दिखने और बिकने की सोच ने ही पत्रकारिता का बेड़ागर्क किया है : अवधेश बच्चन

  • पत्रकार को हड़बड़ी से बचना चाहिए। आज पत्रकार भी संपादक की भूमिका में आ गए हैं।
  • दिखने और बिकने की सोच ने ही पत्रकारिता का बेड़ागर्क किया है। पत्रकारिता जगत की बेहतरी के लिए संपादकों को इस सोच से बाहर आना होगा।
  • उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी संपादकों के आदर्शु होना चाहिए। गांधी जी ने जिस तरह से विभिन्न भूमिकाओं में रहकर अपने समाचार पत्रों को संपादित किया वह आज के संपादकों के लिए आदर्श लकीर की तरह है।
  • देश की आजादी में संपादकों का योगदान स्वतंत्रता सेनानियों जितना ही है.
  • कई बार इतना भी समय नहीं होता की भाषायी अशुद्धता एवं व्याकरण की कमियों को दुरूस्त किया जाए, ऐसे में रिपोर्ट भेजते समय पत्रकार को वर्तनी और व्याकरण की अशुद्धियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए
  • आज संपादक नाम की संस्था ढलान की ओर उन्मुख है। कई समाचार पत्रों में तो संपादकीय कॉलम की खत्म कर दिया गया है।

31 दिसंबर 2020 :

दुनिया का चलन है जो दिखेगा, वो बिकेगा। पत्रकारिता जगत भी इस चलन से अछूता नहीं है। निश्चित ही जो दिखता है, वही बिकता है लेकिन, पत्रकारिता जगत में ये आवश्यक नहीं। दिखने और बिकने की सोच ने ही पत्रकारिता का बेड़ागर्क किया है। पत्रकारिता जगत की बेहतरी के लिए संपादकों को इस सोच से बाहर आना होगा। उक्त विचार उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के रूसा सलाहकार एवं वरिष्ठ संपादक अवधेश बच्चन ने सेक्टर -1 कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में उच्चतर शिक्षा निदेशालय के दिशा – निर्देश में संपादन की बारीकियाँ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला में रखे। उन्होंने कहा कि पाठकों को आकर्षित करने के लिए समाचार शीर्षक का आकर्षक होना आश्यक है। शीर्षक समाचार की आत्मा है, लिहाजा शीर्षक तैयार करते समय अनर्गल शब्दों के उपयोग से बचने के साथ ही बहुअर्थी शब्दों के चयन से बचना चाहिए।

भाषायी पकड़ है जरूरी :

कार्यशाला में विद्यार्थियों को संपादन की बारीकियों से अवगत करते हुए अवधेश बच्चन ने कहा कि अच्छे संपादन कार्य के लिए भाषायी व्याकरण की जानकारी के साथ वर्तनी का ज्ञान होना आवश्यक है। वर्तनी और बिना व्याकरण ज्ञान के संपादन अधूरा है।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना मिश्रा ने वक्ताओं के औपचारिक स्वागत के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला कई मामलों में अभिनव है। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला से हरियाणा के सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त कॉलेज के विद्यार्थी एवं प्राध्यापक लाभान्वित हो रहें हैं। यह दूसरा मौका है जब हरियाणा के सभी राजकीय, अराजकीय कॉलेज समेत सहायता प्राप्त कालेजों के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग एक मंच पर आएं हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी संपादकों के आदर्शु होना चाहिए। गांधी जी ने जिस तरह से विभिन्न भूमिकाओं में रहकर अपने समाचार पत्रों को संपादित किया वह आज के संपादकों के लिए आदर्श लकीर की तरह है।

संपादक नाम की संस्था पर बढ़ा है संकट :

कार्यशाला के पहले दिन के दूसरे सत्र में वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी एवं संस्कृति कर्मी राजीवरंजन में भी विद्यार्थियों को संपादन के गुर सिखाए। उन्होंने कहा की देश की आजादी में संपादकों का योगदान स्वतंत्रता सेनानियों जितना ही है। तत्कालीन संपादकों के संपादन कौशल ने ही समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों में आजादी की ललक पैदा की थी। आज संपादक नाम की संस्था ढलान की ओर उन्मुख है। कई समाचार पत्रों में तो संपादकीय कॉलम की खत्म कर दिया गया है। ऐसे में समाचार पत्रों की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि संपादकीय कॉलम की बहाली के साथ ही संपादकों को मजबूत किया जाए।
कार्यशाला के दोनों सत्रों की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय सेक्टर -14, फरीदाबाद की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. शालिनी खुराना ने की। उन्होंने कहा कि यह समय इन्फोडेमिक का है। ऐसे में प्राप्त समाचार के स्त्रोंतों की पड़ताल करना आवश्यक है। पत्रकार को हड़बड़ी से बचना चाहिए। आज पत्रकार भी संपादक की भूमिका में आ गए हैं। कई बार इतना भी समय नहीं होता की भाषायी अशुद्धता एवं व्याकरण की कमियों को दुरूस्त किया जाए, ऐसे में रिपोर्ट भेजते समय पत्रकार को वर्तनी और व्याकरण की अशुद्धियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

कार्यशाला में सेक्टर -1 कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों समेत 80 से अधिक विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने भागीदारी की। कार्यशाला का संचालन चित्रा तंवर और अनिल पाण्डेय ने किया वहीं आभार श्रेयसी ने जताया। कार्यशाला के आयोजन में डॉ. सज्जन सिंह नैन, नवीन कुमार, कुसुम रानी, गौरव कुमार, अमित दलाल, तकनीकी सहयोगी मनीषा, हिमांशु और दीपक पराशर का विशेष सहयोग रहा।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 31 दिसंबर

पंचकुला – 31.12.2020

लडाई-झगडा करनें के मामलें में आरोपीयों को किया गिरफ्तार

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया पुलिस थाना पिन्जौर की टीम नें लडाई-झगडा करनें के मामलें में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों  की पहचान सुनील कुमार पुत्र मेहर चन्द, सन्जीव कुमार पुत्र धर्मपाल, रवि कुमार पुत्र सुखदेव तथा गुरचरण सिह पुत्र हरिचन्द वासी केदारपुर पिन्जौर में पचंकूला के रुप में हुई ।

                   जानकारी के मुताबिक  दिनांक 14.10.2020 को शिकायतकर्ता व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14.10.2020 को जब शिकायतकर्ता घर पर ही आराम कर रहे थे,  चार पाँच लडकों शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि के साथ लडाई-झगडा किया था । जिस लडाई-झगडे के दौरान शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि को गम्भीर छोटें आई थी । जिस पुलिस ने प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज करके आगामी कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 30.12.2020 को आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत किया गया ।

पचंकूला पुलिस नें महिला के साथ शादी के झांसे से शारीरिक शोषण व गर्भपात के मामलें आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

                     पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया महिला थाना पचंकूला की टीम नें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व गर्भपात करनें तथा जान से मारने  की धमकी देने वालें आरोपी को गिरप्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुश्ताक अहमद वासी उत्तरप्रदेश हाल  कालका, पंचकुला के रुप में हुई ।

                    जानकारी के मुताबिक दिनांक 04.12.2020 को महिला शिकायतकर्ता नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आऱोपी सहित अन्य आरोपी के द्वारा शादी का  झांसा देकर शिकायतकर्ता के साथ शारीरिक शोषण दुष्कर्म करनें उपरान्त गर्भवती हो जाने पर जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया गया । जब महिला ने शादी के बारे बात करती तो वह बात को टाल देते जो आरोपियो नें झुठा वादा करेक फरार हो गये । उपरोक्त आऱोपियो के खिलाफ पुलिस थाना पचंकूला में शिकायत प्राप्त करने पर उपरोक्त आऱोपी के खिलाफ पुलिस थाना पचंकूला में महिला के विरुद अपराध पर जल्द से कार्यवाही करते हुए आऱोपियों के खिलाफ धारा 313, 376, 506 IPC के तहत अभियोग दर्ज करके अभियोग अकिंत करके कल दिनाक 30.12.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

4 से 7 जनवरी तक होगी लड़कियों की क्रिकेट प्रतियोगिता-अध्यक्ष ग्रेकोंब कप लडकियो की ट्रॉफी का अनावरण

पंचकूला 31 दिसंबर:

  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेमस का आयोजन करवाया जाएगा। इन खेलों के आयोजन से जिला में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढेगा और खिलाड़ियों को उसका लाभ मिलेगा।

ज्ञान चंद गुप्ता शहीद भगत हरियाणा स्पोर्टस वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा 4 से 7 जनवरी तक ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित तीसरे सीनियर गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेेंट के लिए ट्राफी का अनावरण करते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। इन खेलों के बाद ओर अधिक गति मिलेगी और जिला के हर घर से युवा खेलों की ओर रूझान होगा। इसके साथ ही पंचकूला से राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने शुरू हो जाएगों।   उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से एसोसिएशन को 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

ग्रेकोंब  कप लडकियो सीनियर का लीग कप नाक आउट क्रिकेट 20.20 प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी से  7 जनवरी तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम मे आयोजित किया जाएगा। ट्रॉफी का अनावरण होटल रेड बिशाप, पंचकूला में अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता, पवन गोयल डायरेक्टर आॅफ ग्रेकोब लि. द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जूनियर सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए.,चण्डीगढ़ आर.पी. सिंह, सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए., चण्डीगढ़, रविन्द्र नैन, रविन्द्र चोपड़ा, अनिल आर्य, बलवीर सिंह, अश्विनी कुमार तथा  अमरजीत कुमार भी उपस्थित थे। अमरजीत कुमार ने प्रैस को बताया कि उतर क्षेत्र की चार टीमे चडीगढ क्रिकेट अकादमी, चैपियन क्रिकेट अकादमी खरड़, विक्टोरिया क्रिकेट अकादमी ए पंजाब व रायल क्रिकेट अकादमी चंडीगढ भाग लेगी।

प्रतियोगिता की चैयरपर्सन लातिका शर्मा एवं सचिव अमरजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लडकियो की सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ की भारत सरकार की तर्ज पर बेटी खिलाओ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित किए जाएगे। इस ग्रीकोब कप प्रतियोगिता मे वैमून आफ द मैच ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, सर्वश्रेष्ठ फिल्डर और सर्वश्रेष्ठ आल राउड का पुरस्कार ट्राफियो के अतिरिक्त क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मे सभी मैच कलर ड्रैस व सफेद गेंद से खेले जाएगे। प्रतियोगिता मे सभी टीमे तीन तीन लीग मैच खेलगी व फाइनल मैच 7 जनवरी को खेलेगी। इस लडकियो सीनियर की ग्रीकोब कप प्रतियोगिता के सभी मैच की आनलाइन स्कोरिग क्रिक हीरो वेबसाइट पर और बीसीसीआई के क्वालीफाई एंपायर व स्कोर द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 7 जनवरी को सांय 4.30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला मे आयोजित किया जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड की 4 मई से 10 जून तक होंगी वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे : शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल

CBSE Board Exam 2021 Date: लाखों छात्रों का लंबे समय से बोर्ड परीक्षा की तारीखों का इंतजार अब खत्‍म हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज यानी 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड परीक्षाओं का ऐलान कर द‍िया है. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होंगी. शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था क‍ि मुझे विश्वास है कि सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रविष्ट होने वाले हमारे विद्यार्थी पूर्ण लगन एवं मेहनत से बेहतर तैयारी कर रहे होंगे. आपके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हम आज इन परीक्षाओं की तिथियां सांय 6:00 बजे घोषित करेंगें.

नयी दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं लिखित ही होंगी. इसके अलावा इस बार सीबीएसई ने सिलेबस में भी कटौती की है, जिससे स्टूडेंट्स को लाभ होगा. अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सरकार द्वारा किए गए तमाम प्रयासों के बारे में बताया साथ ही यह भी बताया कि कैसे टीचर्स और छात्रों के सहयोग की वजह से पढ़ाई को जारी रखा जा सका उन्होने जेईई और नीट परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया.
जल्द जारी होगी डेटशीट

कोरोना काल के बीच सीबीएसई (CBSE) के लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म हो चुका है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बोर्ड परीक्षाओं की डेट का ऐलान कर द‍िया है. इसके अनुसार कक्षा 10वीं 12वी की परीक्षाएंं 4 मई से 10 जून तक होंगी. वहीं र‍िजल्‍ट 15 जुलाई तक घोष‍ित क‍िए जाएंगे. केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरी डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी. निशंक ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी और कहा कि वह पूरी ताकत व आत्मबल के साथ परीक्षा की तैयारियां करें, उनके पास परीक्षा की तैयारियों के लिए काफी समय है.

बिना संकोच दें परीक्षा
केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्टूडेंट्स से अपील की कि वह बिना किसी संकोच के परीक्षा दें, उनके साथ पूरा तंत्र जुटा है और सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस भी कम कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हैं. निशंक ने ऑनलाइन पढाई का जिक्र करते हुए कहा कि ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया. ऐसे चुनौती के समय स्टूडेंट्स और टीचर्स डटे हुए हैं.

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा था कि वह गुरूवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर सकते हैं.

बता दें सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं होने से अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में अभिभावकों और स्टूडेंट्स से बातचीत की थी जिसके बाद यह तय किया गया था कि 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा होगी.

हरियाणा निकाय चुनावों के नतीजे आते ही हिंसक हुआ किसान आंदोलन

जब कृषि सुधार क़ानूनों को लेकर आंदोलन कारी किसानों के साथ सरकार की वार्ता सार्थक मोड़ की ओर बढ़ रही है तब अचानक ही किसान आंदोलन उग्र हो उठा है। याकीनन यह वही लोग हैं जिनहे आंदोलन के खत्म होने या वार्ताओं के सफल होने की खबरें रास नहीं आ रहीं. आज वामपंथी/राजनैतिक अजेंडा एक बार फिर वार्ताओं पर हावी होते जान पड़ते हैं. इस हिंसात्मक कार्यवाई के पीछे एक तर्क हरियाणा मे निकाय चुनावों में भाजपा का कमजोर होना भी कहा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो कॉंग्रेस, वामपंथी और आआपा नहीं चाहते की किसान आंदोलन किसी भी हिंसक झड़प के बिना शांत हो, ऐसा होने पर हरियाणा पंजाब उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भाजपा कमजोर होगी साथ ही मोदी की छवि एक बार फिर दंगाप्रेमी नेता की गढ़ी जा सकेगी. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच राजस्थान के किसानों के ग्रुप ने राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर शाहजहांपुर में जबरन घुसने की कोशिश की. करीब एक दर्जन टैक्टरों ने हरियाणा पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ते हुए हरियाणा में जबरन प्रवेश कर लिया. इस दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

  • किसानों के ट्रैक्टर बैरिकेडिंग को तोड़ दिल्ली की ओर रवाना
  • एक दर्जन ट्रैक्टरों ने हरियाणा पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ी
  • संघर्ष के दैरान पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े

अलवर/नयी दिल्ली:  

राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर पर जिले के शाहजहांपुर में जारी किसान आंदोलन आज हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. किसान आंदोलन में शामिल श्रीगंगानगर से आये युवाओं ने हरियाणा पुलिस की ओर से बॉर्डर पर लगाए गए बेरिकेट्स तोड़ दिए और जबरदस्ती सैकड़ों ट्रेक्टर ट्रॉलियों को हरियाणा सीमा में ले गए. इससे हरियाणा पुलिस प्रशासन और किसान आंदोलनकारियों में झड़प हो गई. उसके बाद हुई हरियाणा की पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे कई किसान घायल हो गये. पुलिस ने करीब तीन दर्जन से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया है.

राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर शाहजहांपुर में किसानों के चल रहे आंदोलन के दौरान करीब एक दर्जन ट्रैक्टरों ने हरियाणा पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए हरियाणा में प्रवेश कर लिया. दर्जन भर से ज्यादा किसानों के ट्रैक्टर बैरिकेडिंग को तोड़कर दिल्ली की तरफ रवाना हो गए. किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष के दौरान किसानों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार की गई. हालांकि किसानों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और आंदोलनकारी नहीं रुके.

जानकारी के अनुसार किसानों के शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन के दौरान आज कुछ युवाओं ने एकजुट होकर रणनीति बनाई गई. तय योजना के अनुसार उन्होंने हरियाणा की सीमा पर लगे बैरिकेट्स को तोड़कर में जबरन दर्जनों ट्रैक्टरों को एक साथ हरियाणा के बॉर्डर में प्रवेश करा दिया. इसके बाद हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई और ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई. बाद में पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया जिससे माहौल गरमा गया. कुछ ही देर में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर अफरातफरी का माहौल हो गया.

30-40 किसानों को लिया हिरासत में

राजस्थान और हरियाणा पुलिस-प्रशासन ने समझाइस कर मामला शांत करवाया है. बाद में किसान नेताओं ने भी माइक से शांति बनाये रखने की अपील की. फिलहाल बातचीत का दौर चल रहा है. हरियाणा पुलिस ने 30-40 किसानों को बेरिकेट्स तोड़ने ओर राजकीय संपति को नुकसान पहुचाने के आरोप में हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है की जिस किसान ने पुलिस के पीछे ट्रैक्टर दौड़ाया उसे पीटा गया.

नगर निगम पंचकूला रेहड़ी फड़ी वालों को प्राथमिकता के आधार पर शहर के विभिन्न सैक्टरों में स्थाई स्थान उपलब्ध करवाएगा : आयुक्त, आर.के. सिंह

  पंचकूला, 31 दिसम्बर:

 नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर0के0 सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ सैक्टर 19 का दौरा किया और वंहा पर रेहड़ी फड़ी वालों के पुनर्वास के लिए स्थान उपलब्ध करवाये जाने वाली साईट का निरीक्षण किया । इस  मोके पर उनके साथ उप निगम आयुक्त दीपक सूरा भी मौजद रहे |

आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा शहर के प्रत्येक सैक्टर में रेहड़ी – फड़ी वालों को एक ही जगह पर स्थान उपलब्ध करवाने के लिये युद्ध स्तर पर कारवाई की जा रही है। उन्होनें बताया कि निगम द्वारा वैन्डरों को निगम की और से इन स्थानों पर हर सम्भव मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगीं । वैन्डरों को एक स्थान उपलब्ध होने से नागरिकों को भी खरीद फरोक्त करने की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी ।  उन्होनें शहर के सौन्दर्यकरण को लेकर नव निर्मित बस स्टापों का जायजा भी लिया ।  इसके साथ – साथ शहर की साफ सफाई को लेकर भी सैक्टर – 16 व सैक्टर 17 के पार्को, की साफ सफाई की दिशा में भी जायजा लिया ।  उन्होनें कालका में स्थित निगम के कार्यालयों का दौरा कर निरिक्षण किया ।  

आयुक्त ने सैक्टर – 14 स्थित निगम कार्यालय के प्रागंन में साफ सफाई करने वाली मशीन को स्वंय चला कर टैस्ट किया ।  उन्होनें शहरवासियों से विशेष तौर पर आग्रह करते हुये कहा कि वे स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2021 के स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ कर भाग लें ताकिं पूरे शहर को साफ सफाई की दिशा में नम्बर 1 लाया जा सके । उन्होनें यह भी अपील की कि निगम द्वारा विभिन्न सैक्टरों में चलाये जा रहे परिवार पहचान पत्र अभियान में भी शामिल हों और जिन्होनें अभी तक अपने परिवार का परिवार पहचान पत्र  नहीं बनवाया है वे भी निधार्रित केन्दों पर जाकर अवश्य बनवायें ।

Result May /September-2020

Chandigarh December 31, 2020

This is to inform that the result / evaluation sheet of examination May /September, 2020 of the following courses have been declared/made public today.

1.      Master of Arts(Sociology)-2nd Semester,May-2020
2.      Master of Arts(English)-2nd Semester,May-2020
3.      Master of Arts(Political Science)-2nd Semester,May-2020
4.      B.Sc-Nursing(4Year Annual System)-3rd Year,October-2020

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

Police Files, Chandigarh – 31 December

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 31.12.2020

One arrested for consuming liquor

Chandigarh Police arrested Prem Kumar Singh resident of Sector 22C, Chandigarh while consuming liquor near SCO No. 2924, Sector-22C, Chandigarh on 30.12.2020. A case FIR No. 211, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Mohammad Rashis and Manoj Kumar both resident of Burail, Chandigarh while gambling near Ram Leela Ground, Burail, Chandigarh on 30.12.2020. Total cash Rs. 7300/- were recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 246, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later they were bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against obstruction in public way

A case FIR No. 210, U/S 283 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against Santosh Kumar R/o # 1644, Village Burail, Chandigarh who installed rehri/fari near Booth No. 94, Shastri market, Sector-22, Chandigarh on 30.12.2020. Investigation of the case is in progress.

Theft

Jasdeep Singh R/o # 5535, Sector-38 W, Chandigarh reported that unknown person stolen complainant’s cheque of HDFC bank and presented it in bank for 4.52 crore clearance. A case FIR No. 181, U/S 380 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 226, U/S 420, 467, 468 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Ph-10, Mohali (PB) who reported that a lady resident of Ph-11, Mohali (PB) made forged and fake documents for rent agreement of SCF No. 41, Sector 29D, Chandigarh in which complainant having 75 % share. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Amit Kumar R/o # 1600, Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AK8647 near Sadar Market, Sector-19, Chandigarh on 22.11.2020. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 141, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Surinder Kumar R/o # 199, Milk colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that unknown driver of  Splendor motorcycle No. HR99T-4587 hit to complainant near Garg Marble Market, Dhanas, Chandigarh on 27.12.2020. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

महानगर में जलाये जा रहे 170 स्थानों पर अलाव

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • महानगर में जलाये जा रहे 170 स्थानों पर अलाव।
  • भीषण सर्दी को देखते हुए निगम ने अलाव में की बढ़ोत्तरी।
  • नगरायुक्त ने की अधिकारियों के साथ अलाव व्यवस्था की समीक्षा।

सहारनपुर हड्डियों को जमा देने वाली शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए नगर निगम ने महानगर में जलाये जाने वाले अलावों की संख्या बढ़ा दी है। महानगर में निगम द्वारा 170 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे है। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रमुख चैराहों पर अवश्य अलाव जलाये जाएं, गरीबों के लिए भीषण ठंड में अलाव एक बड़ा सहारा होते है।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बुधवार को निगम में अधिकारियों से महानगर में जलाये जाने वाले अलाव के संबंध में जानकारी ली। सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने नगरायुक्त को बताया कि आवश्यकता के अनुसार महानगर में लगातार अलाव की संख्या बढ़ाई जाती रही है।

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से महानगर में दस स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरु हुई थी। दस दिसंबर से 25 स्थानों पर, 18 दिसंबर को 50 तथा 19 दिसंबर से डेढ़ सौ से ज्यादा स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही थी। वर्तमान में यह अलाव व्यवस्था करीब 170 स्थानों पर कर दी गयी है।

सहायक नगरायुक्त ने बताया कि चार-पांच वाहनों से महानगर में अलाव के लिए लकड़िया भिजवायी जा रही है। शहर के प्रमुख चैराहों भारत माता चैक, अग्रसेन चैक, घंटाघर, श्रीराम चैक, जेल चुंगी, पुल जोगियान, नवाबगंज चैक, भगतसिंह चैक,रायवाला चैक, बाजदारान चैक, अरबी मदरसा चैक, पिलखनतला चैक, रानीबाजार चैक, देहरादून चैक, हकीकत नगर बड़ा चैक, दीवानी तिराहा, कलक्ट्रेट तिराहा के अलावा आवास विकास, गांधी पार्क, रोडवेज बस स्टैंड, सौ फुटा रोड, नवीन नगर-शारदा नगर, इंद्रा काॅलोनी, पंत विहार, गऊशाला नवादा रोड, चिलकाना अड्डा, धोबीघाट, पुल दालमंडी, शकलापुरी मंदिर के सामने, खात्ताखेड़ी, पुराना चिलकाना अड्डा, गुरुद्वारा रोड, आली की चुंगी, गोलकोठी, रांघड़ों का पुल, प्रतापनगर व पुराना घास कांटा सहित 170 स्थानों पर अलाव के लिए लकड़िया भिजवायी जा रही हैं।

नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने अलाव व्यवस्था पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रमुख चैराहों पर अवश्य अलाव जलाये जाएं। चूंकि भीषण सर्दी और शीतलहर में गरीबों के लिए में अलाव एक बड़ा सहारा होते हैं। निगम का दायित्व है कि शहर के लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने रैन बसेरे के संबंध में जानकारी ली और सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विशाल विहार व नवीन नगर में चली निगम की जेसीबी और हथौड़ा दो दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण के मामलों में की गई कार्रवाई

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर नगर निगम द्वारा बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। विशाल विहार में 22 घरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घर के बाहर बनाये गए रैम्प व दीवारें आदि तोड़ी गयी और भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

तहसील दिवस में कुछ लोगों द्वारा विशाल विहार में सड़कों पर रैंप तथा दीवार बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत की गयी थी। इस पर बुधवार को सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में प्रवर्तनदल ने जेसीबी के साथ विशाल विहार पहुंचकर अतिक्रमण हटाना शुरु किया तो क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी ने बताया कि अनेक लोगों ने सड़कों पर अपने सीवर टैंक बना रखे थे और उन्हें ढंकने के लिए उनके ऊपर रैंप बना लिए थे या उन्हें चारदीवारी से कवर कर अतिक्रमण कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि ऐसे 22 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया गया है और चेतावनी दी गयी है कि यदि उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तनदल के हेमराज, शिवकुमार, प्रवीण, सिपाही लोकेश पंवार व धीरज आदि मौजूद रहे।

इससे पहले जोशी वाली गली नवीन नगर में भी निगम द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। गली बहुत छोटी होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं पहुंच सकी तो हथौड़ों से तोड़फोड़ की गयी।यहां के अतिक्रमण की शिकायत भी आईजीआरएस पोर्टल पर की गयी थी।