“मेवात विकास प्राधिकरण क्या मुस्लिम विकास प्राधिकरण है : विनोद बंसल

  • मेवात में अल्पसंख्यकों के साथ नया भेदभाव
  • मेवात में अल्पसंख्यक हिन्दू आबादी के साथ खट्टर सरकार का भेदभाव

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

हरियाणा के मेवात में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सिर्फ़ वहाँ की बहुसंख्यक आबादी का नहीं है बल्कि प्रशासन भी उन्हें उनका हक देने में और उनके साथ सौतेला व्यवहार कर उन्हें पीछे ढकेले जा रहा है। ऐसे ही एक ताजा मामला एक विज्ञापन से उजागर हुआ है। ये विज्ञापन D.ed यानी ‘डिप्लोपा इन एजुकेशन’ कोर्स में एडमिशन हेतु मेवात विकास अभिकरण द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से निकाला गया है।

यह भी पढ़ें: मेवात में किसी खास ढ़ोल नगाड़े के बाद ही जागेगी खट्टर सरकार

यह विज्ञापन विवादस्पद इस कारण है कि इसमें 50 सीटों के लिए आवेदन माँगे गए हैं। इनमें 25, यानी कुल सीटों का 50% प्रतिशत मेव मुस्लिम महिलाओं/लड़कियों के लिए आरक्षित है। बाकी बची 25 सीटों को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि उन पर आरक्षण हिदायतानुसार होगा और अभ्यर्थी का चयन का आधार मेरिट होगा।

क्या यह विज्ञापन असंवैधानिक, अनैतिक और हिंदू विरोधी नहीं- VHP

इस विज्ञापन को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इस विज्ञापन पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा, “मेवात में D.Ed प्रवेश में 50% सीटें ‘मुस्लिम अल्पसंख्यक’ के लिए आरक्षित? माननीय मनोहर लाल खट्टर जी, हद हो गई! बहुसंख्यक भी अल्पसंख्यक होते हैं? हिन्दू उत्पीड़कों को धर्माधारित आरक्षण और वह भी भाजपा के शासन काल में।”

यह भी पढ़ें : मेवात से हिंदुओं का पलायन, गहरी नींद में खट्टर

वह नूँह के डिप्टी कमीशनर से पूछते हैं, “मेवात विकास प्राधिकरण क्या मुस्लिम विकास प्राधिकरण है @Districtnuh जी। सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों का विकास? क्या यह विज्ञापन असंवैधानिक, अनैतिक और हिंदूद्रोही नहीं लगता आपको? जिले में पहले से ही पीड़ित हिंदू समाज पर क्या यह एक सरकारी हमला नहीं?

विनोद बंसल ने खट्टर को भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें : निकिता के परिजनो को मिले एक करोड का मुआवजा -विहिप

हरियाणा का मेवात एक मिनी पाकिस्तान के रूप में उभर रहा है। मुसलमानों क दबंगई के चलते वहाँ के 105 गांवों से हिन्दू समुदाय पलायन कर चुका है। मेवात की यह स्थिति कोई एक दो साल में नहीं हुई इस के लिए हरियाणा की पूर्ववर्ती कॉंग्रेस सरकार की मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति बहुत हद तक जिम्मेदार है। अब भाजपा की खट्टर सरकार भी मुस्लिम तुष्टीकरण के मार्ग पर दौड़ती नज़र आ रही है। अभी हाल ही में वहाँ कॉंग्रेस के पूर्व विधायक के परिवार के लड़के ने एक राजपूत लड़की की दिन दिहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी,घटना की वीडियो एक सीसीटीवी केमरा में कैद हो गयी, जिसमें उस लड़की को क़तल होते साफ देखा जा सकता है। खट्टर सरकार ने एक एसआईटी बना जांच शुरू कर दी और सूत्रों की मानें तो गुपचुप चार्जशीट दाखिल भी कर दी है।

यह भी पढ़ें : मेवात में सरेआम लड़की के हत्या के आरोपी तौफीक ने पहले भी किया था इसी लड़की का अपहरण

Police Files, Chandigarh

‘Purnoor’ Korel, CHANDIGARH – 12.11.2020

Burglary

          A lady resident of Sector 21/D, Chandigarh reported that unknown person committed theft at her house and stole away gold chain, ear ring, silver utensils, watches, 25/30 pairs of shoes, imported cosmetic items, perfume, kit clothes, 2 TV, some sari and suit and cash Rs. 40/50 thousand from her house after breaking the lock of house between 31-10-2020 to 11-11-2020. A case FIR No. 84, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के अन्वय नायक की पत्नी के साथ थे व्यापारिक संबंध : किरीट सोमैया

रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, महाराष्ट्र भाजपा के तेज-तर्रार नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार का स्वर्गीय अन्वय नाइक के परिवार के साथ जमीन की लेनदेन का मामला था। भाजपा नेता सोमैया ने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं, जो ठाकरे और नाइक परिवार के बीच हुए जमीन के सौदे को साबित करते हैं। उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने मनीषा रविंद्र वायकर के साथ मिलकर दिवंगत अन्वय नाइक और अक्षिता नाइक से 2.20 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी। क्या यह अर्णब गोस्वामी को फँसाने की वजह हो सकती है?”

मुंबई/ नयी दिल्ली:

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र सरकार और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी के विवाद के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल भाजपा नेता ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार का स्वर्गीय अन्वय नाइक के परिवार के साथ भूमि के लेनदेन का मामला था। सोमैया ने कहा कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं, जो ठाकरे और नाइक परिवार के बीच हुए जमीन के सौदे को साबित करते हैं।

सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की वेबसाइट में मौजूद मुरुद रायगढ़ के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार उद्धव ठाकरे की पत्नी का स्वर्गीय अन्वय नाइक के परिवार के साथ भूमि का लेनदेन हुआ था। इस मामले में उन्होंने संबंधित दस्तावेज एसपी और कलेक्टर को भेज दिए हैं।

भाजपा नेता व सांसद किरीट सोमैया ने यह सारी जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है। उन्होंने लिखा कि उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने मनीषा रविंद्र वायकर के साथ मिलकर दिवंगत अन्वय नाइक और अक्षिता नाइक से मार्च 2014 में 2.20 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थीं। बता दें कि अक्षिता नाइक स्वर्गीय अन्वय नाइक की पत्नी हैं।

यही नहीं, किरीट सोमैया ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए यह भी पूछा कि क्या यह रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को फँसाने की वजह भी हो सकती है? साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कुछ दस्तावेज शेयर करते हुए उन्हें जमीन सौदे से संबंधित बताया।

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, “मैंने इन सभी दस्तावेजों की जाँच पड़ताल कर इसे कलेक्टर और एसपी को भेज दिया है।” उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें महाराष्ट्र सरकार की भूमि रिकॉर्ड के जरिए मिली है।

बहरहाल, बीजेपी नेता द्वारा किए गए इस खुलासे को उस संदर्भ को फिर से देखना अनिवार्य है, जिसके आधार पर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया था।

अर्णब की गिरफ्तारी

गौरतलब है कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को चार नवंबर की सुबह उनके घर से पुलिस ने बिना किसी सूचना के गिरफ्तार कर लिया था। अर्णब को दो साल पुराने केस में गिरफ्तार किया गया, जो पहले ही बंद हो गया था। गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस ने अर्णब के अलावा उसके परिजनों से भी बद्तमीजी की थी।

गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को अलीबाग कोर्ट में पेश किया गया था, जहाँ पर पुलिस कस्टडी की माँग की गई थी, हालाँकि कोर्ट ने पुलिस कस्टडी देने से इनकार कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि यह मामला एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की मृत्यु से संबंधित है, जिन्होंने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया था। जिसमें आरोप लगाया गया कि अर्णब गोस्वामी ने उनको 83 लाख का बकाया राशि नहीं दिया था।

अन्वय नाइक और उनकी माँ कुमुद अपने अलीबाग फार्महाउस में मृत पाए गए। सुसाइड नोट में दो अन्य लोगों के नाम भी थे, जिनका नाम फ़िरोज़ शेख और नितेश सारदा था। इन पर भी 4 करोड़ और 55 लाख नहीं देने का आरोप था। वहीं अप्रैल 2019 में मामला बंद कर दिया गया था लेकिन राज्य सरकार के कथित प्रतिशोध की भावना के चलते इसे दोबारा से खोला गया है।

एक दैनिक समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस समय अन्वय नाइक आत्महत्या मामले की जाँच कर रहे अधिकारियों को रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी, नितेश सारदा और फ़िरोज़ शेख के बीच कोई संबंध नहीं मिला था। हत्या के लिए उकसाने वाला मामले में पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से पुलिस ने इसे खारिज कर दिया था। साथ ही मामले की जाँच कर रही रायगढ़ पुलिस ने अप्रैल 2019 में मजिस्ट्रेट के सामने अपनी क्लोजर रिपोर्ट भी दायर की थी।

10वीं और 12वीं परीक्षा की 2021 की देट शीट दिसंबर 2020 में

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा 2021 (सिद्धांत) के लिए दिसंबर, 2020 के महीने में तारीख पत्र जारी कर सकता है। लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए, समय सारणी नवंबर, 2020 में जारी की जाएगी। कक्षा 10 वीं के लिए तारीख शीट सीबीएसई बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट – www.cbse.nic.in पर पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाएगी। CBSE 10 वीं की परीक्षा फरवरी या मार्च 2021 के महीने में आयोजित की जाएगी।

नयी दिल्ली/ चंडीगढ़:

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में मार्किंग स्कीम के साथ लेटेस्ट सैंपल पेपर (Latest sample papers) जारी किए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड समय पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. बोर्ड ने ये पेपर्स सीबीएसई के सिलेबस के अनुसार तैयार किए हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कुछ दिनों में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड एग्जाम डेटशीट 2021 जारी कर सकता है. बोर्ड तीनों स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के लिए 12वीं डेटशीट 2021 जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं के लिए पहले प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम (टाइम टेबल) जारी करेगा और इसके बाद 12वीं कक्षा डेटशीट 2021 की घोषणा की जाएगी.

लगभग 12 लाख छात्रों को शैक्षणिक सत्र (Academic session) 2020-21 के लिए कक्षा 12 की डेटशीट का इंतजार है. ये स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड डेटशीट 2021 के जरिए अलग-अलग विषयों के अनुसार, परीक्षा की तारीख और समय की जानकारी लेने के साथ अलग-अलग विषयों की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए जरूरी निर्देश भी देख पाएंगे.

CBSE ने किए सैंपल पेपर जारी

सीबीएसई ने हाल ही में मार्किंग स्कीम के साथ लेटेस्ट सैंपल पेपर जारी किए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बोर्ड समय पर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. बोर्ड ने ये पेपर्स सीबीएसई के सिलेबस के अनुसार तैयार किए हैं. ये सैंपल पेपर्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को प्रश्नों को समझने में उनकी काफी मदद कर सकते हैं.

CBSE हर साल मार्च के महीने में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं और जनवरी या फरवरी में प्रैक्टिकल एग्जाम्स आयोजित करता है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी (Corona Pandemic) के चलते इन कार्यक्रमों में देरी हुई है.

CBSE कक्षा 12 डेटशीट 2021 को डाउनलोड करने के लिए क्या करें-

इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाकर होम पेज पर 12वीं क्लास 2021 की डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर सीबीएसई 12वीं क्लास की डेट शीट 2021 की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

उल्फा (आई) के शीर्ष कमांडर दृष्टि राजखोवा ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया

12 नवंबर:

भारतीय सेना की खुफिया एजेंसियों द्वारा मेघालय-असम-बांग्लादेश सीमा पर चलाए जा रहे तीव्र और सुनियोजित एक ऑपरेशन के दौरान ख़तरनाक कट्टर उल्फा (आई) कमांडर एस एस कर्नल दृष्टि राजखोवा ने अपने चार साथियों के साथ सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। उसके चारों साथी एस एस कॉर्पोरल वेदांता, यासीन असोम, रूपज्योति असोम और मिथुन असोम हैं। इन सभी के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।

यह ऑपरेशन एजेंसियों को प्राप्त पुष्ट जानकारियों पर आधारित था, जो पिछले नौ महीनों की अथक खोज और प्रयासों का परिणाम है।

दृष्टि राजखोवा लंबे समय तक उल्फा विद्रोहियों की वांछित सूची में रहा है और वह असम के निचले हिस्सों में उल्फा गतिविधियों में संलिप्त था। उसका आत्मसमर्पण करना अब इस भूमिगत संगठन के लिए एक बड़ा झटका है और इससे क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में एक नई शुरुआत हुई है। इस सफल ऑपरेशन के द्वारा भारतीय सेना ने फिर से पुष्टि की है कि, वह हर समय इन इलाकों में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली बहुत बड़ी कामयाबी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना जनकपुरी राकेश केमिकल चौकी पुलिस टीम की मदद से स्वास्थ्य-विभाग की टीम ने सीएमओ ऑफिस से सूचना के आधार पर राकेश केमिकल चौकी क्षेत्र में छापा मारा जहां कुछ लोग आयुष्मान योजना के फर्जी गोल्डन कार्ड उत्तराखंड की आईडी पर  यहां के लोगों के (1000) से लेकर (2000) के बीच पैसे लेकर बना रहे थे जिसको स्वास्थ्य विभाग  की टीम ने राकेश केमिकल चौकी पुलिस टीम की सहायता से नकली आयुष्मान कार्ड बनाने वालों को क्षेत्र से धर दबोचा और सभी को थाने लेकर चले गए डॉ सुशील कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया यह लोग फर्जी तरीके से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना रहे थे जिसको स्वास्थ्य-विभाग वह जनकपुरी पुलिस टीम ने धर दबोचा है जिसमें गोपाल अरे, गोपाल स्न ऑफ प्यारेलाल मोहल्ला गोपाल नगर, मोहित न्यू गोपाल नगर, और इनके अलावा तीन साथी और भी थे सभी पांचों लोगों को जनकपुरी थाने मैं दे दिया गया है और तहरीर भी दे दी गई है इनके पास से (45-फर्जी) आयुष्मान कार्ड  लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं आगे की कार्रवाई थाने से की जा रही है स्वास्थ्य-विभाग की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुशील, को गुप्ता हिमांशु, निशांत शर्मा मैनेजर, आयुष्मान भारत प्रदीप मित्तल, टीम मैं मौजूद रहे।

देवबंद पुलिस ने पकड़े तीन स्मैक तस्कर, 3 करोड़ से अधिक की स्मैक हुई बरामद।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर कोतवाली देवबंद के खानकाह चौकी इंचार्ज असगर अली की टीम के एसआई शशांक गिरी, एचसी भूषण, कांस्टेबल सुरेंद्र व एसओजी टीम ने मुखबिर की स्टीक सूचना पर उत्तराखंड के 3 शातिर स्मैक तस्करो कों गिरफ्तार कर जेल भेजा है पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए कथित तस्कर जब्बार पुत्र विरासत निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, रिहान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, इनाम पुत्र इलियास निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को काफी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने 1 किलो स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद की है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 3 करोड रुपए के आसपास आंकी जा रही है, पकड़े गए तीनों स्मैक तस्कर उत्तराखंड के भगवानपुर के रहने वाले हैं, जो स्मैक को बेचने के लिए यमुनानगर जा रहे थे यह मामला थाना देवबंद क्षेत्र के जामिया तिब्बिया कॉलेज के पास का बताया जा रहा है।

एकता कपूर पर चलेगा मुक़द्दमा, प्राथमिकी निरस्त करने की याचिका खारिज

“उच्च न्यायालय ने कहा, “शारीरिक अंतरंगता और अश्लीलता के प्रदर्शन की स्वीकार्य सीमाएं हैं,” के बीच हमेशा एक पतली रेखा होती है।

इंदौर. 

फिल्म निर्माता निर्देशक एकता कपूर के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में मुकदमा चलेगा. हाई कोर्ट ने एकता कपूर को राहत देने वाली याचिका खारिज कर दी है. अश्लील वेब सीरीज चलाने व भारतीय सेना के अपमान को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. इस एफआईआर में धार्मिक भावनाएं भड़काने और राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान की धाराएं भी लगाई गईं थीं. इंदौर के अन्नापूर्णा पुलिस थाने में एकता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ से एकता कपूर को राहत नहीं मिली है. हाई कोर्ट ने इंदौर के अन्नापूर्णा पुलिस थाने में दर्ज एफआइआर निरस्त करने से इन्कार कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने मामूली राहत देते हुए एफआइआर में से धार्मिक भावना भड़काने और राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान की धाराओं को कम करने को कहा है. इंदौर निवासी वाल्मीकि शकरगाए ने 5 जून 2020 को अन्नापूर्णा पुलिस थाने में एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

इसलिए कराई एफआईआर

एफआईआर में कहा गया था कि एकता कपूर निर्माता-निर्देशक हैं. उनकी कंपनी आल्ट बालाजी सोशल मीडिया पर ट्रिपल एक्स वेब सीरीज चलाती है. इस कंपनी की वेब सीरीज में अश्लीलता परोसी जा रही है और सेना का अपमान किया जा रहा है. एक एपीसोड में दिखाया गया कि पुरुष किरदार भारतीय सेना जैसी वर्दी पहने था और एक महिला पात्र उसकी वर्दी फाड़ रही है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एकता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, जिसमें पुलिस ने अश्लीलता परोसने, धार्मिक भावनाएं भड़काने और राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान की धाराएं लगाईं थीं.

एकता की ओर से लगाई गई थी याचिका

इस एफआईआर को निरस्त करने के लिए एकता कपूर ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. उनकी तरफ से कहा गया था कि वेब सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. जांच और पक्ष सुने बगैर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसे निरस्त किया जाना चाहिए. जिस वेब सीरीज में अश्लीलता दिखाने का आरोप है, वे उसकी निर्माता-निर्देशक नहीं हैं. उन्होंने निर्माता को सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया था. शिकायतकर्ता और पुलिस की ओर से कहा गया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री भी बगैर संपादित पेश की जा रही है. इसलिए निर्माता निदेशकों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है.

कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला

हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद करीब महीने भर पहले फैसला सुरक्षित रख लिया था और बुधवार को जस्टिस सतीशचंद्र शर्मा, जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की खंडपीठ ने विस्तृत फैसला सुनाया और एकता की याचिका खारिज कर दी. पुलिस की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने पैरवी की. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने एकता को मामूली राहत देते हुए एफआईआर में से धार्मिक भावना भड़काने और राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान की धाराएं कम करने को कहा है.

झुग्गीबस्ती के बच्चों के साथ मनाई खुशियों की दीवाली

झुग्गीबस्ती के बच्चों के साथ मनाई खुशियों की दीवाली (मास्क, दीपक, नोटबुक, मिठाई, कपडे, फल व नास्ता आदि गिफ्ट पाकर बच्चों के चहरे खिलखिला उठे)

11 नवंबर जयपुर:

निर्धन, धूमंतु व बेधर बच्चों की शिक्षा, अधिकार, फूड रिलीफ एवं नशामुक्ति के लिए कार्यकरने वाली प्रमुख समाजिक संस्था ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन जयपुर से जुडे प्रतापगनर के निर्धन घूमंतु बच्चों के लिए कोविड महामारी अभिषाप बनकर आयी है। क्योंकि महामारी में उनके माता-पिता को काम नहीं मिल पा रहा। ऐसे में परिवार में उत्पन्न आर्थिकतंगी के कारण दीवाली पर बच्चों को खशीदेने वाली कुछ भी चीज नहीं मिली- ना मिठाई, ना कपडे, ना पटाखे, ना फुलजडियाँ। इसलिए इसबार ज्यादातर बच्चों के चेहरों पर नीरसता है।

किन्तु समाज में बहुत से भले व संवेदनशील लोग हैं जो ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन से जुडे इन अभावग्रस्त अबोध बच्चों की त्यौहारी खुशियों की भी चिंता करते हैं और इनकी मदद करके अपनी त्यौहारी खुशियों को दोगुनी करने का प्रयास करते हैं। इस दीवाली पर इन 80 बच्चों की मदद करने के लिए फिट योग संस्था आगे आयी है। आज श्री अरविन्द सजवान के नेत्रृत्व में फिटयोग के करीब 10 कार्यकर्ताओं ने सभी 80 बच्चों को सबसे पहले मास्क वितरति किये और फिर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दीवाली गिफ्ट बांटे। मिठाई का डब्बा, कपडे, दीपक, फल, नास्ता जैसे अनेक गिफ्ट पाकर बच्चों के चहरे खिल खिला उठे। मनीष मीडिया की ओर से बच्चों को नोटबुक एवं स्टेशनरी भी बांटी गई।

कार्यक्रम के अवसर पर ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के फाऊण्डर हेमराज चतुर्वेदी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि फिटयोग संस्था के सदस्यों ने आज खुषियां बांटकर मानवता की मिसाल पेष की है। फिटयोग संस्था योग के क्षेत्र में कार्यकरती है और समय-समय गरीब बच्चों की मदद का कार्य भी करती रहती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षित एवं संस्कारवान बनने पर ही लक्ष्मीजी घर में आती है। ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन अब तक झुग्गीबस्तियों में रहने वाले करीब 1000 से अधिक बच्चों के जीवन में ज्ञान की रोशनी कर चुकी है और सैकडों गरीब बच्चों की नषा से मुक्ति करवाकर उनकी जान बचा चुकी है। इस मौके पर मनीष कुमावत, सुषमा रावत, सुधीर कुमावत व जयप्रकाश सहित कई वोलेन्टीयर्स उपस्थित रहे।