जो बायडेन की मदद से अनुच्छेद-370 को वापस लायेंगे: युवा कॉंग्रेस नेता जहाँ जेब सिरवाल

कॉंग्रेस की सबसे बड़ी परेशानि उन मुद्दों को लेकर है जिन मुद्दों क मोदी सरकार ने सहज ही निपटा दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री नहरु का दिया हुआ काश्मीर विवाद भी उनही में से एक है। कॉंग्रेस को आज भी भारत में काश्मीर को ले कर ‘दो विधान दो निशान दो परधान चाहिए’, वह धारा 370 के हटाये जाने के विरोध में है। इस पार्टी के नये पुराने सभी नेता भारतीय संसद मे पारित हुए मोदी सरकार के किसी भी प्रस्ताव को असंवैधानिक मानती है। धारा 370 पर कॉंग्रेस आज भी यदा कदा बयान देते रहते हैं। ताज़ा मामला जहाँ जेब सिरवाल का है जो युवा कॉंग्रेस नेता हैं ओर उन्हे जो बायडेन से बहुत उम्मीद है। ज़ेब सिरवाल को यकीन है कि नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति काश्मीर में एक बार फिर धारा 370 बहाल करवाने में मदद करेंगे।

जम्मू/ चंडीगढ़:

जम्मू कश्मीर की स्थानीय पार्टियों का भारत-विरोधी रुख तो जगजाहिर है, लेकिन अब कॉन्ग्रेस पार्टी भी फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ़्ती जैसे नेताओं के सुर में सुर मिला रही है। कम से कम जम्मू कश्मीर में कॉन्ग्रेस नेताओं के बयान देख कर तो यही लगता है। ताज़ा मामला है जहाँ जेब सिरवाल का, जो प्रदेश में कॉन्ग्रेस के चर्चित नेताओं में से एक हैं। वो अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बायडेन की मदद से अनुच्छेद-370 को वापस लाने का दावा कर रहे हैं।

अमेरिका में ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के जो बायडेन और ने वहाँ के पदस्थ राष्ट्रपति व ‘रिपब्लिकन पार्टी’ के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को हरा दिया है और कमला हैरिस उनकी डिप्टी के रूप में चुनी गई हैं। कॉन्ग्रेस नेता जहाँजेब सिरवाल ने भी इन दोनों नेताओं को जीत की बधाई दी लेकिन इस दौरान वो अपना भारत-विरोधी रवैया उजागर करना नहीं भूले। कॉन्ग्रेस के युवा नेता ने इसे व्यक्तिगत जीत न होकर एक ‘विचारधारा की जीत’ करार दिया।

उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताते हुए कहा कि जहाँ तक भारत और जम्मू-कश्मीर की बात है, उनकी जीत से यहाँ सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और इतना तो साफ है उनकी जीत से इस्लामोफोबिया में कमी आएगी। बता दें कि ये कट्टरपंथी नेता इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने को भी ‘इस्लामोफोबिया’ कहते हैं। कमोबेश पूरी दुनिया में इस्लामी कट्टरपंथियों का लगभग यही रुख है और वो आतंकवाद की निंदा तक नहीं करते।

इसी तरह कॉन्ग्रेस के युवा नेता जहाँजेब सिरवाल ने कहा कि जो बायडेन के पुराने बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि वो भारत सरकार पर दबाव बनाएँगे और सरकार अनुच्छेद-370 और 35-ए को फिर से वापस लाएगी और इन्हें लागू करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अलोकतांत्रिक तरीके से अनुच्छेद-370 को हटाया था और इसे वापस लाने से ‘इस्लामोफोबिया’ में कमी आएगी।

इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्लाह ने ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कण्ट्रोल (LAC)’ पर चीन के आक्रामक रवैये के लिए भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के फैसले को जिम्मेदार बताया था। ‘नेशनल कॉन्फ्रेंस’ के अध्यक्ष ने कहा था कि चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 को लेकर भारत सरकार के फैसले को स्वीकार नहीं किया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई थी कि चीन की मदद से फिर से अनुच्छेद 370 को वापस लाया जा सकेगा।

उन्हीं के नक्शेकदम और चलते हुए जम्मू कश्मीर की एक अन्य पूर्व-मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि जब तक उनका झंडा (जम्मू कश्मीर का पुराना झंडा) वापस नहीं मिल जाता, तब तक वह दूसरा झंडा (तिरंगा) नहीं उठाएँगी। मुफ्ती ने कहा था कि उनका झंडा ‘डाकुओं’ ने ले लिया है। उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने तक उनका संघर्ष खत्म नहीं होगा और वो कश्मीर को पुराना दर्जा दिलवाने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगी।

ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त रहें सावधान, फर्जी शॉपिंग साइट्स आपको लगा सकती हैं चूना :- पचंकूला पुलिस

पंचकुला, 09 नवंबर

                    त्यौहारो पर ऑनलाइन शॉपिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. आजकल फर्जी शॉपिंग साइस्ट पर बड़े ऑफर्स देकर लोगों को फंसाया जाकर उनसे ऑनलाइन ठगी की जा सकती है ।

                    त्यौहारो के दिनों (दिवाली) पर लोग जमकर शॉपिंग करते हैं लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं  खरीददारी करने के लिए लोग शॉपिंग साइट्स की ऐप डाउनलोड कर रहे हैं. लेकिन किसी भी शॉपिंग ऐप को डाउनलोड करने से पहले आपको सचेत होने की जरूरत है. क्योंकि आजकल साइबर अपराधी लोगों के बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग इंट्रेस्ट का फायदा उठा रहे हैं. साइबर क्राइम में शामिल लोग जनता को इस तरह से चूना लगा रहे हैं अब उनके निशाने पर बड़ी बड़ी नामी ई-कॉमर्स कंपनियां भी है ऐसे अपराधी इन ऐप्स या वेबसाइट का क्लोन बना कर लोगों को चूना लगा रहे हैं  ये वेबसाइट आपको ऑरीजनल वेबसाइट के जैसी ही लगेंगी यहां आपको प्रोडक्ट्स पर भारी ऑफर और डिस्काउंट देकर फंसाया जाएगा. लेकिन जब आप इन वेबसाइट्स या एप्स पर पेमेंट कर देंगे उसके कुछ देर बाद ये लिंक गायब हो जाएगा. आज हम आपको ऐसी ठगी से बचाने के लिए कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जिससे आप किसी  भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकें.

                     दरअसल साइबर अपराधी प्लेस्टोर पर ऐसी फर्जी एप्स को लॉन्च कर देते हैं जो काफी आसान होता है. आपके प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कई फर्जी एप्स मिल जाएंगे. इन एप्स को ब्रांडेड ई-कॉमर्स वेबसाइट्स या एप्स के फर्जी क्लोन के तौर पर बनाया जाता है. उसके बाद शातिर अपराधी अपनी फर्जी वेबसाइट्स पर आपको सामानों पर 60 से 80 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर करते हैं. आपको जब सस्ती चीजें मिल रही होती हैं तो आप तुरंत ऑर्डर कर देते हो. बस इसी सस्ते के झांसे में लोग फंस जाते हैं. आप अपने पसंदीदा  सामान को कम कीमत में देखर तुरंत पेमेंट कर देते हैं. लेकिन आपके सामान की डिलिवरी कभी नहीं आती. जब आप उस लिंक को चेक करते हैं तो वो लिंक भी आपको डिलीट मिलता है.

                      ये अपराधी इतने शातिर होते हैं कि कई बार प्लेस्टोर की जगह जब गूगल में किसी सामान को ऑनलाइन चेक करते हैं तो ये लोग गूगल एडवर्ड्स के जरिए  अपनी फर्जी साइट्स को ट्रेंड करा देते हैं. ऐसे में आप जब सामान खरीदने के लिए उन साइट्स या ऐप्स पर क्लिक करते हैं तो आपको भारी डिस्काउंट दिया जाता है. याद रखें ये ऐप्स आपके ऑर्डर के बाद डिलीट कर दिए जाते हैं. पुलिस का कहना है कि लिंक डिलीट होने की वजह से ऐसे लोगों को ट्रैक करना काफी मुश्किल है.

                    कई कस्टमर्स को ऐसी फर्जी ऐप्स और साइट्स के बारे में तब पता चला जब डिलीवरी नहीं आने पर उन्होंने कंपनी के कस्मर केयर में फोन किया. सही ई-कॉमर्स कंपनी के स्टमर केयर की ओर से बताया गया कि ऐसी उनकी कोई ऐप नहीं है और न ही  कंपनी की ओर से ऐसा कोई ऑफर दिया जा रहा है.

ऑनलाइन फर्जी साइट्स से कैसे बचें :-

1.       आप किसी कंपनी की वेबासइट के बारे में इटरनेट से पता लगा सकते हैं. ऑनलाइन ऐसी कई साइट्स हैं जो कंपनी के रजिस्ट्रेशन से लेकर कंपनी कितनी पुरानी है उसकी लीगलिटी क्या है ऐसी तमाम जानकारी आपको दे देंगी. कोई भी पेमेंट करने से पहले ई-कॉमर्स कंपनी के बारे में जांच लें..

2.       अगर वेबसाइट के आगे https नहीं लगा तो समझो ये फर्जी साइट है.

3.       रजिस्टर्ड वेबसाइट के URL के सामने हमेशा लॉक लगा होता है इसे जरूर चेक कर लें.

4.       वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Contact पर क्लिक करें अगर यहां आपको एड्रेस जैसी जानकारी न मिले तो ऐसी साइट्स से शॉपिंग करने से बचें ।

5.       कृपया ऐसे SMS SBIUPI 2FRs 2FTeI968YACcGQn 2BON96SPid2Nh3y U4dpNIxcTonQ 3D या इसी प्रकार के SMS कभी भी फार्वर्ड न करें । ना ही किसी अन्जान व्यक्ति के द्वारा बतायी गयी कोई एनीडेस्क, टीमव्यूवर आदि ऐप  के इस्तेमाल से बचें । कभी भी ऑनलाइन किसी बैंक या कंपनी का कस्टमर केयर नंबर ना खोजें । यह नंबर साइबर अपराधियों का हो सकता है। जब कभी आप गूगल सर्च पर आप किसी का भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च करते हैं। जैसे की फ्लिपकार्ट या कोई भी ऑनलाइन शापिंग साइट, एसबीआई बैंक, या गैस एजेंसी तो कोई भी नम्बर आपको मिलता है और वो आपकी मदद के लिये एनीडेस्क ऐप या अन्य कोई डाउनलोड करने के लिए बोलता है तो समझ लिए आपने फ्राड आदमी को फोन किया है। ऐसे ऐप से वो आपके मोबाइल की जानकारी बिना बताए आपके मोबाइल से लेता है । ऐसे में कस्टमर केयर से बात करते समय कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड ना करें। उन्होंने बताया कि गूगल सर्च इंजन पर कस्टमर केयर के नाम पर बहुत से फ्राड करने वालों ने अपने फ्राड वाले नम्बर डाल दिए हैं। इन नम्बर पर जब आपके द्वारा फोन किया जाता है तो ये तुरन्त ही आप की गोपनीय जानकारी एकत्रित करना शूरू कर देते हैं जैसे कि आप को लिंक ओपन करने, ऊपर अंकित वाला जैसा मैसेज फॉरवर्ड करने, ओटीपी तथा कार्ड नम्बर पूछना शुरु कर देते हैं। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक को फॉरवर्ड या ओपन न करें। ऑनलाइन शापिंग ऐप के माध्यम से लाटरी या सफारी गाड़ी निकलने के नाम पर पैसे देने से बचें। बैंक से लोन पास करवाने के नाम पर किसी अनजान/अज्ञात व्यक्ति के फोन आने पर किसी भी खाते में पैसे जमा करने से बचें। नौकरी के नाम पर अनजान व्यक्ति के खाते में पैसा जमा न करें। शातिर अपराधी ऑनलाइन परीक्षा, फोन पर इन्टरव्यू कराकर पास करा देते हैं फिर ज्वाइन, खाता खोलने, सिक्यूरिटी मनी, आईडी मनी, कुरियर मनी आदि के नाम पर पैसे लेते हैं। कोई भी जॉब काल आने पर किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसा न डालें। जब भी OTP का मैसेज आए, उसे पूरा पढ़ें,  जो पैसा पेमेंट कर रहा है उतना ही पैसे मैसेज में लिख के आया है चेक कर लें। संक्षेप में OTP न बताएं, मैसेज फॉरवर्ड न करें, लिंक पर क्लिक न करना, अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसे डालना आदि काम भूल से भी ना करें। उक्त सावधानियों को बरतते हुए साइबर अपराध से बचा जा सकता है।

कोरोना से सम्बन्धित सरकारी योजनाओ का आनलाईन लालच देकर धोखाधडी करने के मामलों में

                       इसके अतिरिक्त सरकारी योजनाए आम तौर पर प्रमुख हस्सियों गणमान्य व्यक्तियो आदि के नाम से शुरु की जाती है कुछ धोखेबाज गणमान्य नामो (राष्ट्रपति,प्रधानमन्त्री आदि का ) उपयोग करके नकली वैबसाइट बनाकर कोरोना से प्रभावित लोगो का मदद के लिए सब्सिडी सहायत प्रदान करने का दावा करती है ।

                   इस प्रकार की योजनाए को प्रदान करने वाली किसी भी वैबसाइट की स्थापित करलें व कोविड-19 से सम्बन्धित सहायता मेल या व्हटसअप पर प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें ।

09-11 -20 को माता शाकुंभरी देवी मंदिर सेक्टर 43 A , में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ

चंडीगढ़(ब्यूरो):

भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 09-11 -20 को माता शाकुंभरी देवी मंदिर सेक्टर 43 A , में रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद् से अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ ज़ोन, अशोक गोयल उपाध्यक्ष संपर्क चंडीगढ़ प्रांत व अध्यक्ष वेस्ट जोन , महेश गोयल जी सचिव वेस्ट जोन, मुसाफ़िर पेर्टन वेस्ट 5, पूरी वित्त सचिव वेस्ट 5, श्रीमती दीपा अरोड़ा सचिव वेस्ट 5 , श्रीमती उषा जैन उपाध्यक्ष वेस्ट 5 उपस्थित रहे ।

हिन्दू पर्व महासभा से बी पी अरोड़ा अध्यक्ष , अजय कौशिक लीगल एडवाइजर, राजेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष , व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

माता शाकुंभरी देवी मंदिर से पी एस विशिष्ट अध्यक्ष , चमलाल व अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से चंडीगढ़ महानगर सेवा प्रमुख रवीन्द्र नाथ भी उपस्थिति रहे ।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 09.11.2020

MV Theft

Vijay R/o # 2448, Sector-24, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH01-CA-9847 parked in front of his residence on 02.11.2020. A case FIR No. 133, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01-BA-4952 parked in front of her residence on 07.11.2020. A case FIR No. 220, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 166, U/S 279, 337, 427 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Sr. C. Palwinder Singh, PS-MM, Chandigarh against unknown driver of car who sped away after hitting to Activa Scooter No. CH01-GA-6722 driven by complainant near small chowk, under bridge, Manimajra, Chandigarh on 08.11.2020. Investigation of the case is in progress.

Assault /Rioting

A case FIR No. 208, U/S 147, 148, 149, 323 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Mohd. Rahmatulla R/o # 628, Village Kajheri, Chandigarh who alleged that Mohd. Vakil Udeen, Mohd. Saddam, Mohd. Habib, Mohd. Gafur & others assaulted/attacked complainant with knives and sticks near complainant’s residence on 05.11.2020. Victim got injuries and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

सहारनपुर केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन रजी. द्वारा दवा व्यापारियों को आ रही समस्या से विभागीय मंत्री जी को अवगत कराया

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहरानपुर केमिस्ट एंड डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड)संस्था का प्रतिनिधि मण्डल  आज माननीय मंत्री श्री धर्म सिंह सैनी जी(आयुष मंत्री, खादय एवं औषधि प्रसासन MOS )जी  से मिल कर दीपावली की बधाई दी और संस्था के जिलाध्यक्ष  विजय सैनी, जिला  महामंत्री सुनील राणा कोषाध्यक्ष विवेक चौहान ने  दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः ड्रग विभाग पोर्टल में हो रही समस्या पर मंत्री जी के सामने रखी फिर मंत्री जी ने ड्रग विभाग एवं शासन से इन समस्याओं को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया और उनको संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की और जिलो की संस्था भी आपसे मिलना चाहती है तो उन्होंने दीपावली तक व्यस्थ होने के कारण दीपावली के बाद सभी संस्था के पदाधिकारियों से मिलेंगे इस दौरान संस्था के भावी पदाधिकारी आशीष मित्तल विवेक शर्मा कवलजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे और बाद में मंत्री जी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को दीपावली की बधाई दी

पत्रकार मारपीट मामलें में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

पुलिस ने 3 लोगों को भेजा जेल, पुलिस कार्यवाही से आरोपियों में मचा हड़कम्प।

सहारनपुर 2 नवम्बर 2020 की रात को नगर कोतवाली क्षेत्र नुमाइसकैम्प में कुछ व्यक्तियों द्वारा पत्रकार कपिल धीमान पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें कई लोगो द्वारा जमकर मारपीट का सीसीटीवी भी वायरल हुआ था, उक्त घटना का एसएसपी ने तुरन्त संज्ञान लिया और उक्त मामलें में कार्यवाही के आदेश भी जारी किये थे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोज तनेजा ने भी उच्च अधिकारियों को उक्त घटना से आवगत कराया था, उक्त घटना पर काम कर रहें चौकी नुमाइसकैम्प प्रभारी लोकेंद्र राणा ने आज आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही की है, उक्त मामलें में चौकी प्रभारी ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, सभी के विरूद्ध संगीन धाराओं में कार्यवाही की गई है, पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से आरोपियों में हड़कम्प मच गया है।

संगठन को और अधिक गति देने का किया आह्वान

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का सहारनपुर में आगमन हुआ, यह व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा उनके माला पहना कर व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह हर बाजार में इकाई का गठन करें , इनके कार्ये करने से संगठन को और अधिक ताकत मिलेगी। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को कारोबार में आ रही समस्यायों के बारे में पूछा गया। जिस पर व्यापारी प्रतिनिधियो ने एक स्वर मे बैंक, इनकम टैक्स, मंडी समिति व विद्युत विभाग में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। जिस पर अध्यक्ष द्वारा इन  समस्यायों का अति शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिया गया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत बत्रा, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल, महानगर अध्यक्ष रोहित घई, प्रांतीय संगठन मंत्री मत्तीश्वर चांदना, मंडल अध्यक्ष सुरेंदर सिंह, महामंत्री आशु निरंकारी व सुनील शर्मा, चेयरमैन संजीव गक्खड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर आदि व्यापारी उपस्तिथ रहे।

आज अर्णब तो कल आप हम भी हो सकते हैं

सारिका तिवारी, चंडीगढ़:

महाराष्ट्र पुलिस-प्रशासन ने जिस प्रकार अर्णब गोस्वामी को एक पुराने एवं लगभग बंद पड़े मामले में जिस तरह से गिरफ़्तार किया, जो कि सरासर गैरकानूनी है ऐसा कानूनविद कहते हैं क्योंकि केस फ़ाइल दोबारा खोलने के लिए न्यायालय से अनुमति लेना आवश्यक है आप जानते ही हैं कि जब अप्रैल 2020 मे यह मामला बंद किया गया उसके बाद पीड़ितों के परिवार जनों ने खिन भी इसके विरुद्ध गुहार नहीं लगाई, अतः सरकार की नीयत साफ नहीं यह तो स्पष्ट है ओर उसकी मंशा एवं कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना भी स्वाभाविक है। उससे भी ज्यादा सवाल उन कथित बुद्धिजीवियों पर खड़े हो रहे हैं, जो बात – बात पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ढिंढोरा पीटते रहते हैं, लेकिन अर्णब की गिरफ़्तारी पर मुंह सिले हैं।

पालघर में दो सन्तों की निर्मम हत्या के पश्चात महाराष्ट्र सरकार की सबसे ताकतवर शख्सियत सोनिया गांधी उर्फ अंटोनिओ माइनो से कुछ कड़े प्रश्न पूछने पर महाराष्ट्र सरकार की नज़रों में चढ़े अर्णब गोस्वामी सुशांत राजपूत की अप्राकृतक मृत्यु को ज़ोरशोर से उठाने के कारण सवालों के घेरे में आए मुंबई के आभिजात्य वर्ग की नज़रों में भी चढ़ गए। बार बार चेताने पर भी अर्णब ने मुद्दों को नहीं छोड़ा जिनसे महाराष्ट्र सरकार और उसके कृपापात्रों को निरंतर जांच के घेरे में आने से महाराष्ट्र सरकार तिलमिला उठी और अर्णब के विरोध में अलग अलग तरह से उन्हे प्रताड़ित करती रही।

लोकतंत्र में मीडिया को चौथा स्तंभ माना जाता है। नागरिक अधिकारों की रक्षा करने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करने में विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के साथ-साथ मीडिया की विशेष भूमिका होती है। उसका उत्तरदायित्व निष्पक्षता से सूचना पहुंचाने के साथ-साथ जन सरोकार से जुड़े मुद्दे उठाना, जनजागृति लाना, जनता और सरकार के बीच संवाद का सेतु स्थापित करना और जनमत बनाना भी होता है। सरोकारधर्मिता मीडिया की सबसे बड़ी विशेषता रही है। यह भी सत्य है कि सरोकारधर्मिता की आड़ में कुछ चैनल-पत्रकार अपना एजेंडा भी चलाते रहे हैं। हाल के वर्षों में टीआरपी एवं मुनाफ़े की गलाकाट प्रतिस्पर्द्धा ने मीडिया को अनेक बार कठघरे में खड़ा किया है। उसका स्तर गिराया है। उसकी साख़ एवं विश्वसनीयता को संदिग्ध बनाया है। निःसंदेह कुछ चैनल-पत्रकार पत्रकारिता के उच्च नैतिक मानदंडों एवं मर्यादाओं का उल्लंघन करते रहे हैं। जनसंचार के सबसे सशक्त माध्यम से जुड़े होने के कारण उन्हें जो सेलेब्रिटी हैसियत मिलती है, उसे वे सहेज-संभालकर नहीं रख पाते और कई बार सीमाओं का अतिक्रमण कर जाते हैं।

स्वतंत्रता-पूर्व से लेकर स्वातन्त्रयोत्तर काल तक भारतवर्ष में पत्रकारिता की बड़ी समृद्ध विरासत एवं परंपरा रही है। उच्च नैतिक मर्यादाओं एवं नियम-अनुशासन का पालन करते हुए भी पत्रकारिता जगत ने जब-जब आवश्यकता पड़ी, लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। सत्य पर पहरे बिठाने की निरंकुश सत्ता द्वारा जब-जब कोशिशें हुईं, मीडिया ने उसे नाकाम करने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आपातकाल के काले दौर में तमाम प्रताड़नाएं झेलकर भी उसने अपनी स्वतंत्र एवं निर्भीक आवाज़ को कमज़ोर नहीं पड़ने दिया। लोकतंत्र को बंधक बनाने का वह प्रयास विफल ही मीडिया के सहयोग के बल पर हुआ। पत्रकारिता के गिरते स्तर पर बढ़-चढ़कर बातें करते हुए हमें मीडिया की इन उपलब्धियों और योगदान को कभी नहीं भुलाना चाहिए|

अर्णब का दोष केवल इतना है कि, जो संबंध परदे के पीछे निभाए जाते रहे, उसे अर्णब ने बिना किसी लाग-लपेट के परदे के सामने ला भर दिया। उन्होंने आम लोगों की भाषा में जनभावनाओं को बेबाक़ी से स्वर दे दिया। जिसे समर्थकों ने राष्ट्रीय तो विरोधियों ने एजेंडा आधारित पत्रकारिता का नाम दिया। पर सवाल यह है कि केवल अर्णब ही सत्ता के आसान शिकार और कोपभाजन क्यों ?

महाराष्ट्र पुलिस-प्रशासन ने जिस प्रकार अर्णब गोस्वामी को एक पुराने एवं लगभग बंद पड़े मामले में जिस तरह से आनन-फ़ानन में गिरफ़्तार किया, वह उसकी मंशा एवं कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। पुराने मामले में किसी को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में अर्णब को गिरफ्तार करने की महाराष्ट्र सरकार एवं मुंबई पुलिस की नीयत जनता ख़ूब समझती है।

पुलिस इस केस की क्लोजर रिपोर्ट भी दाख़िल कर चुकी है। अब अचानक पुलिस को ऐसा कौन-सा सबूत मिल गया कि वह अर्णब को गिरफ़्तार करने पहुँच गई। और वह भी इतने बड़े लाव-लश्कर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और हथियारों से लैस! कमाल की बात यह कि उसने कोर्ट से अर्णब को पुलिस रिमांड में रखने की इजाज़त भी मांगी।

ज्ञात हो कि अर्णब गोस्वामी का कोई आपराधिक अतीत नहीं है। न वे कोई सजायाफ्ता मुज़रिम या आतंकी हैं। बल्कि वे मुख्य धारा के बड़े पत्रकार हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अपने चैनल पर विभिन्न मुददृों पर प्रश्न पूछा जाना इन महत्वाकांक्षी, वंशवादी नेताओं को नागवार गुजरा है ? क्या सत्ता के अहंकार के कारण वे अर्णब को घेरने और उनकी आवाज उठाने—दबाने की कोशिश कर रहे हैं ?

यदि अर्णब ने कुछ ग़लत भी किया है तो न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत पारदर्शी तरीके से कार्रवाई होनी चाहिए, न कि जोर-जबरदस्ती से ? यदि निष्पक्षता पत्रकारिता का धर्म है तो कार्यपालिका एवं सरकार का तो यह परम धर्म होना चाहिए। उसे तो अपनी नीतियों एवं निर्णयों के प्रति विशेष सतर्क एवं सजग रहना चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर स्वविवेक का नियंत्रण तो ठीक है, परंतु उस पर सरकारी पहरे बिठाना, उसे डरा-धमकाकर चुप कराना संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का सीधा हनन है। जब देश ने आपातकाल थोपने वालों को जड़-मूल समेत उखाड़ फेंका तो वंशवादी बेलें क्या बला हैं ? जो इस मौके पर चुप हैं, समय उनके भी अपराध लिख रहा है। आज अर्णब की तो कल हमारी या किसी और की बारी है|

राशिफल, 09 नवंबर

Aries
Aries

09 नवम्बर 2020: ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Taurus
Taurus

09 नवम्बर 2020: प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी सारी मांगें होंगी। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

gemini
gemini

09 नवम्बर 2020: अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Cancer
Cancer

09 नवम्बर 2020: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
Leo

09 नवम्बर 2020: जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। कई बार मोबाइल चलाते-चलाते आपको समय का पता ही नहीं चलता और फिर जब आप अपना समय बर्बाद कर चुके होते हैं तो आपको पछतावा होता है. यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Virgo
Virgo

09 नवम्बर 2020: आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
Libra

09 नवम्बर 2020: ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Scorpio
Scorpio

09 नवम्बर 2020: आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कोई ऐसा जिसके साथ आप रहते हैं, आपके लापरवाह और अनिश्चित बर्ताव की वजह से चिढ़ सकता है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

sagittarius
sagittarius

09 नवम्बर 2020: बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। परिवार में किसी बुज़ुर्ग की ख़राब तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Capri
Capri

09 नवम्बर 2020: रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

aquarious
aquarious

09 नवम्बर 2020: पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। बिना किसी की मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरुरत है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Pisces
Pisces

09 नवम्बर 2020: ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। दोस्त और रिश्तेदार साथ में ज़्यादा वक़्त बिताने की मांग करेंगे लेकिन यह सभी दरवाज़े बन्द करके राजसी आनन्द लेने का समय है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang1

पंचांग 09 नवम्बर 2020

आज 9 नवंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः कार्तिक मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 05.28 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा प्रातः 08.42 तक, 

योगः ब्रह्म रात्रि 01.30 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.43, 

सूर्यास्तः 05.28 बजे।

नोटः आज गण्डमूल विचार होगा।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।