आगर लव जेहादी सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है : योगी आदित्यनाथ

जौनपुर के मल्हनी विधान सभा सीट पर उपचुनाव का चुनावी शोर शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लव जिहाद के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि बहनों की इज्जत के साथ खेलने वालों का राम नाम सत्य हो जाएगा। शनिवार को जौनपुर में सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि शादी-विवाह के लिए धर्म परिवर्तन जरूरी नहीं है’

बिहार/नयी दिल्ली:

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने धर्म परिवर्तन को लेकर कल ही एक बड़ा आदेश जारी किया था। न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि केवल विवाह के लिए धर्म परिवर्तन स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा कि धर्म परिवर्तन का उद्देश्य अलग है, उसका विवाह से कोई सरोकार नहीं है।

अब न्यायालय के इस आदेश पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सरकार भी ‘लव जिहाद’ के मामलों पर रोक लगाने के लिए क़ानून लेकर आएगी। इसके बाद उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों के लिए चेतावनी है, जो अपनी पहचान छिपा कर हमारी बहनों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करते हैं।” 

जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने जो कहा था, वह करके दिखाया है। साथ ही यह भी कहने के लिए आए हैं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश दिया है शादी ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए और न ही इसे मान्यता मिलनी चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को सख्ती से रोकने का प्रयास करेंगे।” 

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा:

“हम लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए एक प्रभावशाली क़ानून बनाएँगे। छद्म वेश में, चोरी-छिपे नाम बदल कर जो लोग बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनके लिए पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वह सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है। हम लोग मिशन शक्ति के कार्यक्रम को इसलिए आगे बढ़ा रहे हैं। मिशन शक्ति के कार्यक्रम का मतलब है कि हम हर बेटी को, हर बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। इन सारी बातों के बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो उनके लिए ऑपरेशन शक्ति अब तैयार है। इसका उद्देश्य यही है कि हम हर हाल में लड़कियों की सुरक्षा करेंगे और उनके सम्मान की सुरक्षा करेंगे। इसके अलावा न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन-बेटियों का सम्मान सुनिश्चित होगा।”

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने धर्म परिवर्तन और विवाह को लेकर जो अहम फैसला सुनाया था, उसके अनुसार विवाह से धर्म परिवर्तन का कोई सरोकार नहीं है। धर्म परिवर्तन करने के बाद विवाह करने वाले एक जोड़े ने संरक्षण के लिए माँग करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इस याचिका को खारिज करते हुए न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने यह आदेश सुनाया था। 

न्यायालय ने 2014 के नूर जहां बेगम मामले के आदेश का हवाला देते हुए आदेश सुनाया और कहा कि ऐसे मामलों में न्यायालय पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ‘विवाह के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं हो सकता है।’

नूर जहां बेगम मामले में दायर की गई अनेक याचिकाओं में एक ही प्रश्न था, “क्या सिर्फ विवाह के लिए धर्म परिवर्तन मान्य हो सकता है?” जबकि धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति को न तो उस धर्म के बारे में कोई जानकारी होती है और न आस्था/विश्वास। तमाम याचिकाओं में एक ही प्रश्न था कि लड़कियों ने मुस्लिम लड़कों के कहने पर इस्लाम धर्म कबूल किया। जबकि उन लड़कियों को न तो इस धर्म के बारे में मूलभूत जानकारी थी और न ही आस्था।

भारत विकास परिषद् व हिन्दू पर्व महासभा के सामूहिक प्रयास से चंडीगढ़ में रुद्राक्ष के पोधो का विधि विधान से रोपण किया जा रहा है

चंडीगढ़:

इस कार्यक्रम में 31-10-20 को विशेष कार्यक्रम में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि मंदिर सेक्टर 24-c में भी (3) रुद्राक्ष का रोपण सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर वाल्मीकि मंदिर के महंत, संघ के वरिष्ठ प्रचारक माननीय किशोर कांत, संघ के महानगर सेवा प्रमुख रवीन्द्र नाथ, सेवा भारती के संगठन मंत्री प्रदीप गोयल, धर्माचार्य प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् के गिरवर शर्मा, भारत विकास परिषद् के अजय सिंगला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व सचिव नॉर्थ जोन , शाखा सचिव नॉर्थ 4 जे पी गोयल, महिला प्रमुख नॉर्थ जोन श्रीमती विजय सिंगला, संघ सेप्रमोद छाबड़ा उपस्थित रहे ।

हिन्दू पर्व महासभा से अध्यक्ष श्री बी पी अरोड़ा जी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरना, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष एल सी बजाज, लीगल एडवाइजर अजय कौशिक व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् ( हरियावल पंजाब ) द्वारा हवन का भी आयोजन किया गया ।

पुलिस फाइलें, पंचकुला – 31 अक्टूबर

31, अक्टूबर 2020

शहीदो की शहादत पर पुलिस झंडा दिवस के आज ग्यारवें दिन पुलिस लाईन पचंकूला में खेल प्रतियोगिता तथा सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

                       हर वर्ष 21 अक्तूबर पुलिस स्मृति दिवस हमारे वीर पुलिसकर्मियो के प्रति आभार व्यक्त करने का दिन होता है  । जिन्होने अपना कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिये थे । जो पुलिस शहीदो की शहादत के लिए पुलिस स्मृति दिवस पर गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर पुलिस झंडा दिवस 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक शहीदो की शहादत पर अलग अलग  कार्यक्रम आयोजित किये गये । जो आज सौरभ सिह भा.पु.से पुलिस आयुक्त पचंकूला के नेंतृत्व में खेल प्रतियोगिता व सास्कृतिक कार्यक्रंम आयोजित किये गये । खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, वालीबाल व रस्सा कस्सी खेल, करवाये गये । जिनमें पी.एस.आई आशिष, सिपाही रोहित ,महिला सिपाही नेहा रेस में प्रथम स्थान पर रहे है । रस्सा कस्सी खेल मे श्री सतीश कुमार सहायक पुलिस आयुक्त पचंकूला की टीम विजयी रही । वालिबल खेल प्रतियोगिता में खेलने वाली एच.ए.पी पुलिस की टीम प्रथम रही है । इसके अलावा सास्कृंतिक कार्यक्रंमो मे पुलिस कर्मचारी व पुलिस डी.ए.वी स्कूल के बच्चो ने हिस्सा लिया व अपनी कला व देशभक्ति का प्रदर्शन किया । जिस सास्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस डी.ए.वी स्कूल कक्षा 10TH की छात्रा अनामिक व हिमानगीं शर्मा कक्षा 9TH ने देश भक्ति कविता सुनाई गयी तथा अन्य पुलिस डी.ए.स्कूल के बच्चो ने अल्ग अल्ग कार्यक्रम आयोजित किये गये । इस क्रायक्रम के दौरान श्री राजकुमार ह.पु.से पुलिस सहायक आयुक्त पचंकूला , निरिक्षक कर्मबीर सिह व सी.डी.आई अजब सिह व लाईन आफिसर बिजेन्द्र सिह तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रही ।

सैकडो अकलमंद मिलते है, काम के लोग

चंद मिलते है जब मुसीबत आती है  ।

तब पुलिस के सिवाय सबके दरवाजे बंद मिलते है ।

क्राईम ब्रांच पचंकला ने जुआ खेलनें वालें दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

                      पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार पचंकूला में त्यौहारो के दिनो अपराधो पर रोकथाम लगानें के लिए चलायें गये अभियान के तहत क्राईम ब्रांच पचंकूला पुलिस की टीम ने कल दिनाक 30 अक्तूबर 2020 को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के जुर्म में गिरफ्तार किया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिव शन्कर पुत्र राम नाथ वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला तथा दीपक पुत्र राजेश वासी चौना चौकं पिन्जौर के रुप मे हुई ।

                           प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 30 अक्तूबर 2020 को नाईट डोमिनेशन अभियान के तहत क्राईम ब्रांच पचंकूला सैक्टर 19 टीम की पिन्जौर क्षेत्र में गस्त पडताल करते हुए HMT गेट पिंजोंर के पास मौजुद थी जो क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकूला की टीम को मुखबर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई  कि आरोपी शिव शंकर पुत्र राम नाथ वासी राजीव कालोनी सै017 पंचकुला सटटा खाईवाली का काम करता है जो आज रामपुर सियुडी सुरजपुर मे बाला जी मन्दिर के पास स्ट्रीट लाईट की रोशनी में सट्टा खाई वाला का काम कर रहा है जिस पर क्राईम ब्राचं की टीम ने मौका पर पहुँच कर आरोपी को 1820 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया  तथा दूसरे आरोपी दीपक पुत्र राजेश वासी चौणा चौक पिन्जौर वर्मा कलोनी झीडा मे गली सरेआम मे झुग्गी के पास सट्टा खाईवाली का काम करते हुए 1570 रुपये सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपियो के खिलाफ 13A-3-67 Gambling Act के तहत पुलिस थाना पिन्जौर में अभियोग दर्ज किये गये ।

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 37 नाकें व ड्रंकन ड्राईविंग के नाके लगाकर , 1509 वाहन जांचे तथा 04 आरोपीयो गिरफ्तार किया ।

    माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग ।

    जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक दिनांक (30/10/2020 व 31/10/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री  सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 37 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 03 अलग-अलग मामलों में 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

                जिला पचंकूला में पुलिस नें नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1509 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 386 टूव्हीलर, 705 फोरव्हीलर, 224 एल0सी0वी0तथा 194 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 50 वाहनों का चालान किया गया , 04 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 13 चालान किये गये ।

        जिला पचंकूला में पुलिस नें  नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 02 आरोपीयो को आबकारी अधिनियम के तहत अवैध 30 बोतल विस्की सहित गिरफ्तार किया गया ।

       जिला पचंकूला में पुलिस ने नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 02 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने जुआ अधिनियम के तहत 3390 रुपये सहित काबू किया गया ।

पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 21 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 11641 लोगो पर मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।

    पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान ग्रामीण इलाकों में लगाये गये ठीकरी पहरो पर निगरानी व चैकिगं की गई ।

आईसीसीसी परियोजना का दीप प्रज्ज्वलन कर स्मार्ट सिटी कमांड कन्ट्रोल सेंटर का हुआ शुभारम्भ

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

  • कमिश्नर ने एनईसी से कहा कमांड कंट्रोल सेंटर का कार्य आठ माह में पूरा करें
  • दीप प्रज्ज्वलन कर किया कार्य का शुभारंभ,
  • पांच साल तक रखरखाव भी करेगी एनईसी

स्मार्ट सिटी के लिए एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं में से एक महत्वपूर्ण परियोजना इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर(आईसीसीसी) के कार्य का शुभारंभ स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त संजय कुमार, मेयर संजीव वालिया, स्मार्ट सिटी के सीईओ/नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी कंट्रोल सेंटर से शहर के ट्रैफिक, सफाई, सीवरेज सहित अनेक व्यवस्थाओं का संचालन किया जायेगा। परियोजना की कार्यदायी संस्था एनईसी पंाच साल तक आईसीसीसी सिस्टम के परिचालन और रखरखाव का प्रबंधन करेगी।

आईसीसीसी के क्रियान्वयन के लिए मास्टर सिस्टम इंटीग्रटर के रुप में एनईसी इंडिया को चुना गया है। एनईसी ने ब्रहस्पतिवार को निगम परिसर स्थित आईसीसीसी भवन में आज कार्य की शुरुआत के साथ ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को स्थापित किये जाने वाले सिस्टम का एक डेमो भी दिया। एनईसी के सीओओ पीयूष सिंहा, महाप्रबंधक प्रदीप कुशवाह व प्रोग्रोम मैनेजर विजय विशाल ने डेमो देते हुए बताया कि उनकी कंपनी कम से कम समय में अधिक से अधिक सुविधाएं देने का प्रयास करेगी। इस परियोजना में शहर के स्मार्ट समाधानों का डिजाइन, आपूर्ति, इंस्टालेशन, टेस्टिंग, परिचालन और प्रबंधन शामिल है। सिंहा ने बताया कि एनईसी समान कार्यो के लिए एक सिटी मोबाइल एप्लीकेशन भी प्रदान करेगा, जिससे परियोजना के संचालन में मदद मिलेगी।

स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त संजय कुमार ने कहा कि आज स्मार्ट सिटी के एकाग्र बिंदू की नींव रखी गयी है। कोरोना के कारण यह तीन महीने विलंब से शुरु हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस कमांड कंट्रोल संेटर से एक ही छत के नीचे बैठकर यातायात आवागमन व यातायात नियमों की अनदेखी, सफाई, मकानों की टैक्स व्यवस्था, प्रदूषण व पथ प्रकाश आदि व्यवस्थाओं की निगरानी की जा सकेगी। करीब सौ करोड़ रुपये की उक्त परियोजना को आठ महीने में पूरा करने की आशा व्यक्त करते हुए कंपनी अधिकारियों से कहा कि वे तीन माह में परियोजना को इस मुकाम तक ले आएं कि हम कैमरों के साथ शहर की कुछ व्यवस्थाओं को लाइव देख सकें, और मार्च से पहले-पहले हम इस स्थिति में पहुंच जाएं कि एक हजार कैमरों के साथ शहर को लाइव देख सकें। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार करोड़ रुपये के टेंडर आगामी तीन माह में फाइनल कर दिए जायेंगे और शहर में लोगों को परिवर्तन दिखायी देने लगेगा।

लोग अपना सपना साकार होते देखेंगे: कमिश्नर

स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त संजय कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर की योजनाएं छह माह में धरातल पर उतरनी शुरु हो जायेगी और शहर के लोग सहारनपुर का नागरिक होने पर फख्र महसूस करेंगे। उन्होंनंे अपने जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी वह सपना उन्हें साकार होता दिखायी देगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की परियाजनाओं के तहत शहर के लोगों को जागरुक भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दो सौ करोड़ रुपये की लागत से 23 किमी लंबी स्मार्ट रोड बनाने का काम किया जायेगा। शहर की पांवधोई और ढमोला नदियों का स्वरुप बदलने का हमने निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बाईपास चालू हो जाने से शहर को प्रदूषण से काफी राहत मिली है। करीब 25 हजार गाड़िया हर रोज उस हाईवे से गुजर रही हैं। उन्होंने शहर के लोगों से भी अपनी सोच में परिवर्तन लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद किसी ने मास्क लगाया या नही, तीन सवारी क्यों बैठी है, हैलमेट क्यांे नहीं लगाया ,यह कोई नहीं पूछेगा। नियम तोड़ने वालों के घर स्वयं चालान  चला जायेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद आदि मे ये शुरु हो गया है।

मेयर संजीव वालिया ने कहा कि शहर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी बेहतर सुविधाएं मिल सके, इसके लिए स्मार्ट सिटी एनईसी जैसी वैश्विक कंपनी की टेक्नालाॅजी और क्षमता का पूर्ण उपयोग कर हम सहारनपुर को एक स्थायी और स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करना चाहते हैं। स्मार्ट सिटी के सीईओ/नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर सामाजिक, आर्थिक, संस्थागत व भौतिक संरचनाएं विकसित कर शहर के लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। हम सहारनपुर को आधुनिक सुविधाओं वाला एक शीर्ष स्तर का शहर बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिल्कुल सही रास्ते पर हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी, पूर्व विधायक राजीव गंुबर व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने सहारनपुर का स्मार्ट सिटी में चयन कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि सरकार के भरोसे ही सब कुछ नहीं हो सकता, शहर के लोगों को भी अपनी सोच को बदलना होगा और व्यवस्थाओं से समन्वय बनाकर चलना होगा तभी सहारनपुर स्मार्ट बन सकेगा। स्मार्ट सिटी के निदेशक सुशील पुंडीर ने कहा कि आईसीसीसी परियोजना स्मार्ट सिटी की नींव है, शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हमें भी स्मार्ट बनना होगा। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी की सीएस पूजा वर्मा, मुख्य वित्त अधिकारी राजीव कुशवाह, एमएनएलपी बालेन्दु मिश्रा व मीडिया प्रभारी डाॅ. वीरेन्द्र आज़म आदि मौजूद रहे।

सोमनाथ मंदिर ने ही राम मंदिर की राह खोली: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस परेड़ में देश की सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान शामिल है। परेड से पहले पीएम मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के संस्मरणों को याद करते हुए प्रधान मंत्री ने नहरु – कॉंग्रेस के हिन्दू विरोधी चेहरे को उजागर किया, उन्होने बताया की उन दिनों नहरु ने पत्र-त्रिकाओं साथ सरदार पटेल तो थे, लेकिन नेहरू ने इसे व्यक्तिगत आस्था की बात बताते हुए फंड्स देने से ही इनकार कर दिया था। जब उन्हें कहीं से सूचना मिली कि सौराष्ट्र सरकार इसके लिए वित्त की व्यवस्था कर रही है, तो उन्होने पत्र लिख नाराजगी जताई। नेहरू ने तो कैबिनेट बैठक तक बुला कर डॉ प्रसाद को इसमें शामिल न होने को कहा था।

गुजरात/दिल्ली :

भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को पूरा देश ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (अक्टूबर 31, 2020) को इस अवसर पर गुजरात के केवडिया में स्थित ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के एकीकरण में उनके योगदानों को याद करते हुए पीएम मोदी ने याद दिलाया कि कैसे उन्होंने सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया था।

पीएम मोदी ने कहा कि सोमनाथ के पुनर्निर्माण से सरदार पटेल ने भारत के सांस्कृतिक गौरव को लौटाने का जो यज्ञ शुरू किया था, उसका विस्तार देश ने अयोध्या में भी देखा है। साथ ही उन्होंने इसे वर्तमान से जोड़ते हुए कहा कि आज देश राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का साक्षी बना है और भव्य राम मंदिर को बनते भी देख रहा है। गुजरात के सौराष्ट्र में पश्चिमी समुद्र तट पर स्थित सोमनाथ को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सरयू किनारे स्थित अयोध्या से जोड़ा।

ये इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका जिक्र कर के पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में ये भी बता दिया कि इस्लामी आक्रांताओं द्वारा ध्वस्त किए गए मंदिरों के जीर्णोद्धार को लेकर दशकों से कॉन्ग्रेस का रुख समान ही रहा है। गुजरात के स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और बाद में केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा बनने वाले कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी ने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए दिन-रात एक कर दिया था।

जब सरदार पटेल के प्रयासों के बाद मंदिर का निर्माण शुरू हुआ तो भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को इसके उद्घाटन के लिए निमंत्रण भेजा गया, जिस पर नेहरू बिफर गए। उन्होंने डॉक्टर प्रसाद को पत्र लिख कर कहा कि वो किसी ‘संप्रदाय को बढ़ावा देने’ वाले कार्यक्रम में शामिल न हों। हालाँकि, डॉ प्रसाद ने इसे पश्चिमी भारत की सभ्यता का प्रतीक बताया और कार्यक्रम का हिस्सा बने, पर इस कार्यक्रम को सेंसर कर दिया गया।

पत्र-पत्रिकाओं में इससे जुड़ी खबरें छपने ही नहीं दी गईं। केएम मुंशी के साथ सरदार पटेल तो थे, लेकिन नेहरू ने इसे व्यक्तिगत आस्था की बात बताते हुए फंड्स देने से ही इनकार कर दिया था। जब उन्हें कहीं से सूचना मिली कि सौराष्ट्र सरकार इसके लिए वित्त की व्यवस्था कर रही है, तो उन्होने पत्र लिख नाराजगी जताई। नेहरू ने तो कैबिनेट बैठक तक बुला कर डॉ प्रसाद को इसमें शामिल न होने को कहा था।

आज राम मंदिर को लेकर भी कमोबेश कॉन्ग्रेस का यही रुख है। रामसेतु को लेकर तो पार्टी की सरकार ने कोर्ट में ये तक कह दिया था कि राम का कोई अस्तित्व ही नहीं है। वहीं जब मंदिर का शिलान्यास हो गया तो प्रियंका गाँधी बधाई देते हुए राम-राम की रट लगाने लगीं। सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने याद दिलाने की कोशिश की है कि कैसे कॉन्ग्रेस आज़ादी के बाद से ही हिन्दुओं की आस्था के बीच में रोड़ा बन कर खड़ी है

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की भूमि पर नज़र गड़ाने वालों को मुँहतोड़ जवाब मिल रहा है। आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर देश ही अपनी प्रगति के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी आश्वस्त रह सकता है। इसलिए, आज देश रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है और इतना ही नहीं, सीमाओं पर भी भारत की नज़र और नज़रिया अब बदल गया है।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान संसद के वायरल वीडियो पर कहा कि पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आई हैं, जिस प्रकार वहाँ की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है। पीएम मोदी ने आगे कहा:

“आज यहाँ जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी। ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की। देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे। देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए। देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी। मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूँगा कि, देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएँगे और न ही अपने दल का।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है। जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी भी प्रगति होगी, उन्नति होगी। उन्होंने याद दिलाया कि आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता।

इसी क्रम में हाल ही में ये भी खबर आई थी कि मध्य प्रदेश के रायसेन में बेतवा नदी के किनारे भोजपुर गाँव में स्थित शिव मंदिर (उत्तर का सोमनाथ) का पुराना वैभव फिर से लौट कर आने वाला है क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके बचे हुए निर्माण-कार्य को पूरा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजा भोज ने इस्लामी आक्रांता महमूद गजनवी से बदला लेने के बाद इस मंदिर का निर्माण कराया था। विजय के बाद इस मंदिर का निर्माण हुआ। भोपाल से भोजपुर की दूरी 32 किलोमीटर है।

एकता दिवस राष्ट्रपति से लेकर स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ

प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शहर के कलेक्टोरेट में सुबह 10ः30 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से शाम के समय मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी आदि को आमंत्रित किया गया। हालांकि विद्यालय अभी पूरी तरह खुले नहीं हैं लेकिन चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने भी अपने अपने घरों में ऑन लाइन अपने अध्यापकों के साथ शपथ ली।

निकिता के परिजनो को मिले एक करोड का मुआवजा -विहिप

मेवात क्षेत्र मे हिन्दु बहन बेटिया कब तक जिहादी मानसिकता की शिकार होती रहेंगी ? हालांकि हरियाणा सरकार ने फास्ट ट्रेक कोर्ट, 30 दिन मे दोषियो के खिलाफ चालान पेशकर प्रतिदिन सुनवाई कराकर त्वरित न्याय दिलाने की बात कही है जिसपर विहिप नजर रखेगी कि न्याय मे देरी न हो, लेकिन पिडिता के परिजनो को एक करोड की मुआवजा राशि की तुरंत घोषणा की मांग सरकार से की साथ ही लव जिहाद रोकने एवं जबरन और छल से धर्मान्तरण के विरुद्ध कठोर कानून बनाये जाने की वकालत की जिससे मेवात क्षेत्र मे बढ रही ऐसी घटनाओ पर अंकुश लग सके।

मेवात/चंडीगढ़:

विश्व हिन्दु परिषद ने हरियाणा के बल्लभगढ मे लवजिहाद से लडते हुये अपनी जान गवांने वाली वीरांगना निकिता तोमर के परिजनो को सरकार से तुरंत एक करोड रुपये की राशि का मुआवजा, त्वरित न्याय, एवं लव जिहाद व धर्मांतरण रोकने हेतु कठोर कानून बनाने की मांग की है।

विश्व हिन्दु परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने निकिता तोमर के परिवार जनो से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दी तथा कहा कि एक होनहार प्रतिभाशाली आसमान को छूने की उमंग रखने वाली बच्ची इस्लामिक जिहादियो के हाथों मार दी गयी ।

विश्व हिन्दु परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने पत्रकारो से बात करते हुये कहा कि इस्लामी फासिस्ट जिहादियो की कार्यवाहियो से विश्वभर मे अभिव्यक्ति की आजादी,मानव गरिमा और जीवन संकट मे आ रहा है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना होगा उन्होने मेवात क्षेत्र मे लगातार बढ रही लवजिहाद, धर्मानतरण, हिन्दुओ के उत्पीड़न पर चिंता जताते हुये कहा कि आखिर मेवात क्षेत्र मे हिन्दु बहन बेटिया कब तक जिहादी मानसिकता की शिकार होती रहेंगी ? हालांकि हरियाणा सरकार ने फास्ट ट्रेक कोर्ट, 30 दिन मे दोषियो के खिलाफ चालान पेशकर प्रतिदिन सुनवाई कराकर त्वरित न्याय दिलाने की बात कही है जिसपर विहिप नजर रखेगी कि न्याय मे देरी न हो, लेकिन पिडिता के परिजनो को एक करोड की मुआवजा राशि की तुरंत घोषणा की मांग सरकार से की साथ ही लव जिहाद रोकने एवं जबरन और छल से धर्मान्तरण के विरुद्ध कठोर कानून बनाये जाने की वकालत की जिससे मेवात क्षेत्र मे बढ रही ऐसी घटनाओ पर अंकुश लग सके।

उन्होने मुख्यमंत्री द्वारा कुछ माह पूर्व नुंह मे की गयी घोषणा की याद दिलाते हुये कहा कि उन घोषणाओ को अमल‌मे लाने का वक्त आ गया है
जिससे मेवात क्षेत्र मे रह रहे हिन्दु परिवारो मे विश्वास कायम हो सके।

Panchang

पंचांग 31 अक्टूबर 2020

आज 31 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव का खास तरह से पूजा करने पर व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है. वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है वह भी खत्म हो जाती है. माना जाता है कि शनिदोष से मुक्ति के लिए मूल नक्षत्रयुक्त शनिवार से आरंभ करके सात शनिवार तक शनिदेव की पूजा करने के साथ साथ व्रत रखना चाहिए. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रि 08.19 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः अश्विनी सांय 05.58 तक, 

योगः सिद्धि रात्रि 04.26 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.36, 

सूर्यास्तः 05.33 बजे।

नोटः आज आश्विनी पूर्णिमा, महर्षि श्रीवाल्मीकि जयन्ती, श्री सत्यनारायण व्रत एवं श्री शुक्र हस्त नक्षत्र में कार्तिक स्नान-नियम प्रारम्भ, वक्री बुध पूर्व में उदय होगा। तथा गण्डमूल सांय 5.58 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।