जेडीयू -122, भाजपा – 121, HAM – 7 और वीआईपी के सीटों के फार्मूले तय

नीतीश कुमार ने कहा, ‘कोई क्या बोल रहा है, उससे मतलब नहीं है। हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे।’ इससे पहले भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दोहराया कि राजग बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में है।

पटना (ब्यूरो):

बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन की ओर से सीट बँटवारे का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि जेडीयू इस बार 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बीजेपी के खाते में 121 सीटें गई हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 7 सीटें दी गई हैं। वहीं बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को सीट देंगे।

इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टी खास तौर से आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। पटना में बीजेपी-जेडीयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फिर कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “सीटों की सूची भी रिलीज कर दी जाएगी। हम लोग बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बहुत सारे लोगों के द्वारा बेवजह बहुत बातें की जाती हैं मैं उन्हें मैं महत्व नहीं देता हूँ। हमसे पहले भी 15 साल दूसरे लोगों को मौका मिला, कहाँ कोई विकास का काम हुआ, क्या हालत थी बिहार की। हमने हमेशा कहा न्याय के साथ विकास। हमारे मन में कोई गलतफहमी नहीं है। बिहार को आगे बढ़ाना है, यही हमारा लक्ष्य है।”

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा, “जनता मालिक है वो तय करेंगे। हमलोग बीजेपी के साथ हैं। हमलोग मिलकर काम करेंगे। किसी को अगर कुछ कहने से आनंद मिलता है कहें,हमें कोई फर्क नही पड़ता। हमलोगों के मन ने कोई कंफ्यूजन नहीं है। निर्णय लेने में थोड़ा विलम्ब किया, मगर अब सब साफ हो गया है। कुछ लोग होते हैं कुछ बोलेंगे उनका स्वभाव होता है।”

बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बचे हैं। एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी और जेडीयू कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे साफ हो गया है। बीजेपी और जेडीयू के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही रहेंगे और उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी नीतीश कुमार के साथ पूरे बिहार का विकास हुआ है। 15 साल में एनडीए सरकार ने बदहाल बिहार को खुशहाल बिहार बनाया है। जेडीयू से हमारा अटूट बंधन है। लोजपा नेता रामविलास का सम्मान करते हैं। मगर बिहार में NDA के नेता नीतीश कुमार हैं और रहेंगे।

बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर भी चर्चा पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार कैंडिडेट्स की लिस्ट में बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी कर रही है। पार्टी इस बार पाँच से छ: मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है। यही नहीं मौजूदा विधायकों के किसी करीबी और रिश्तेदार को भी टिकट नहीं देने पर विचार भी पार्टी कर रही है।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 06.10.2020

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Brijesh @ Tota R/o # 354, Village-Belhana, Chandigarh (age 21 years) and recovered 12 bottles of country liquor from his possession near Lakkad Ka Aara, Raipur Khurd, UT, Chandigarh on 05.10.2020. A case FIR No. 183, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for gambling 

Chandigarh Police arrested three ladies R/o Sector 56 & BDC, Sector 26, Chandigarh while they were gambling near Govt. School, Sector-56, Chandigarh on 05.10.2020 and recovered cash Rs. 2400/- from their possession. A case FIR No. 305, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 170, U/S 420, 467, 468, 471 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Amitabh Sharma, Area Manager Risk Intelligence and Control, HDFC Bank Ltd., Plot No. 28, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh who alleged that Pardeep Singh Kapoor R/o Flat No. 17, 1st floor, Om Villa Golden Enclave, Logarh Road, Zirakpur (PB) borrowed used car refinance loan of Rs. 16,37,625/- disbursed on 21.07.2015 and also top up loan of Rs. 2,38,615/- disbursed on 21.10.2016 against Vehicle No. CH01BB-0170 from HDFC Bank Ltd. Alleged person transferred the vehicle to a third party on the basis of a fake NOC of HDFC Bank and also availed another auto loan. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

          A case FIR No. 184, U/S 341, 506, 354, 354-D IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of a girl who alleged that a person namely Sonu Kumar R/o # 170/A, Sunder Nagar, Part-2, Mouli Jagran, Chandigarh restrained complainant’s way and eve-teased her near Market, Sunder Nagar, Part-2, Mouli Jagran, Chandigarh on 05.10.2020. Alleged person namely Sonu Kumar R/o # 170/A, Sunder Nagar, Part-2, Mouli Jagran, Chandigarh (age 24 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 190, U/S 279, 338 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Ilyas Khan R/o # 187, Village Kishangarh, Chandigarh against driver of unknown vehicle who sped away after hitting to complainant’s M/Cycle No. CH01BY-6804 near CRPF Campus Hallo Majra, Chandigarh on 04.10.2020. Complainant got injuries and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ankit Kumar R/o # 585, Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Apache M/Cycle No. CH-01CB-5651 from parking of Japanese Garden, Sector-31, Chandigarh on 25.09.2020. A case FIR No. 191, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jaspal Singh R/o Village-Khijrabad, Distt-Mohali (PB) Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Splendor M/Cycle No. PB-65N-3411 parked near FCI Office, Sector-40/B, Chandigarh on 05.10.2020. A case FIR No. 306, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Navjeet Singh Sandhu R/o # 1464/A, Sector-37/B, Chandigarh reported that unknown person stole away his Bicycle parked near his house on 04-10-2020. A case FIR No. 304, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Panchang

पंचांग, 06 अक्टूबर 2020

आज 6 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (अधिक) आश्विनी (मल) मास, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी दोपहर 12.33 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः कृतिका रात्रि 05.54 तक, 

योगः सिद्धि रात्रि 12.54 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।