चित्रदुर्ग में Rustom 2 ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर आठ घंटे की उड़ान भरी

वायु सेना के ड्रोन (मानव रहित टोही विमान) रुस्तम-दो की मारक क्षमता अब अचूक हो गई है। रुस्तम न सिर्फ अब दिन और रात में बराबर दुश्मन पर निगाह बनाए रखेगा, बल्कि जरूरत पडऩे पर उस पर अचूक निशाना भी साध सकेगा। यह संभव हो पाया है यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आइआरडीई) के लॉन्ग व मीडियम रेंज इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम की मदद से। 

चित्रदुर्ग:

 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को स्वदेशी प्रोटोटाइप ड्रोन रूस्तम -2 (Rustom 2) की फ्लाइट टेस्टिंग की. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में Rustom 2 ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर आठ घंटे की उड़ान भरी. इस प्रोटोटाइप के साल 2020 तक अंत तक 26000 फीट और 18 घंटे की स्थिरता हासिल करने की उम्मीद है. डीआरडीओ ने इस तरह का ड्रोन सेना की मदद करने के लिए बनाया है. इसका इस्तेमाल दुश्मन की तलाश करने, निगरानी रखने, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने और सिग्नल इंटेलिजेंस में होता है. बता दें कि अमेरिका आतंकियों पर हमला करने के लिए ऐसे ड्रोन का अक्सर इस्तेमाल करता रहता है. इससे पहले साल 2019 के सितंबर में इसका ट्रायल फेल हो गया था. चित्रदुर्ग में ही एक टेस्टिंग के दौरान यह क्रैश हो गया था.

डीआरडीओ ने उम्मीद जाहिर की है कि रुस्तम 2 भारतीय वायु सेना और नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इजरायली हेरॉन अनमैन्ड एरियल व्हीकल वाहन का मुकाबला करेगा. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर 1959 के कार्टोग्राफिक दावे के आधार पर लद्दाख में भारतीय क्षेत्र पर कब्जे की कोशिश के बाद रुस्तम -2 प्रोग्राम को शुरू किया गया. PLA के पास विंग लूंग-II आर्म्ड ड्रोन हैं. चीन ने उनमें से चार को CPEC गलियारे और ग्वादर बंदरगाह की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान को दे दिया है.

हालांकि रुस्तम -2 को भारतीय सेना में शामिल होने से पहले ट्रायस और टेस्टिंग से गुजरना होगा. रक्षा मंत्रालय वर्तमान में इजरायल एयरोस्पेस उद्योग (IAI) के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि न केवल हेरोन ड्रोन के मौजूदा बेड़े को अपग्रेड किया जा सके, बल्कि मिसाइल और लेजर गाइडेड बमों के साथ हवा से सतह पर मार करने के काबिल बनाया जा सके.

हिन्दुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक के अधिकारियों के अनुसार, रक्षा अधिग्रहण समिति (डीएसी) द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद हेरोन ड्रोन का तकनीकी अपग्रेडेशन और आर्मिंग कॉन्ट्रैक्टिंग नेगोशिएटिंग कमिटी लेवल के पास है. परियोजना को सुरक्षा समिति (CCS) की कैबिनेट समिति के स्तर पर मंजूरी दी जाएगी.

रुस्तम का दूसरा नाम है – तापस
इस विमान को तापस बीएच-201 भी कहते हैं. रुस्तम 2 को डीआरडीओ ने पूरी तरह स्वदेशी तौर पर विकसित किया है. ये ऐसा ड्रोन है, जो दुश्मन की निगरानी करने, जासूसी करने, दुश्मन ठिकानों की फोटो खींचने के साथ दुश्मन पर हमला करने में भी सक्षम है. अमेरिका आतंकियों पर हमले के लिए ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल करता रहा है. उसी तर्ज पर डीआरडीओ ने सेना में शामिल करने के लिए ऐसे ड्रोन बनाए हैं.

रुस्तम 2 ने फरवरी 2018, उसके बाद जुलाई में सफल परीक्षण उड़ान भरी थी. डीआरडीओ ने कहा था कि 2020 तक ये ड्रोन सेना में शामिल होने के लिए तैयार होंगे. रुस्तम- 2 अमेरिकी ड्रोन प्रिडेटर जैसा है. प्रिडेटर ड्रोन दुश्मन की निगरानी से लेकर हमला करने में सक्षम है.

उड़ान के दौरान ज्यादा शोर नहीं करता रुस्तम-2 यूएवी 
रुस्तम-2 को डीआरडीओ के एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इसटैब्लिसमेंट (ADE) ने HAL के साथ पार्टनरशिप करके बनाया है. इसका वजन करीब 2 टन का है. विमान की लंबाई 9.5 मीटर की है. रुस्तम-2 के पंखे करीब 21 मीटर लंबे हैं. ये 224 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भर सकता है.

रुस्तम-2 कई तरह के पेलोड्स ले जाने में सक्षम है. इसमें सिंथेटिक अपर्चर राडार, इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सिस्टम और सिचुएशनल अवेयरनेस पेलोड्स शामिल हैं. रुस्तम-2 मे लगे कैमरे 250 किलोमीटर तक की रेंज में तस्वीरें ले सकते हैं. रुस्तम-2 यूएवी उड़ान के दौरान ज्यादा शोर नहीं करता है.

बलात्कार के आरोपी को टीकेट देने की शिकायत करने पर कोंग्रेसियों ने की अपनी ही नेत्री की पिटाई

यूपी के देवरिया जिले में कांग्रेस की महिला नेता के साथ साथ कार्यकर्ताओं की हाथापाई का मामला सामने आया है. हाथापाई तब शुरू हुई जब उत्तर प्रदेश की खाली विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए टिकटों पर मंथन चल रहा था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता तारा यादव ने ‘बलात्कार के आरोपी’ को उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ विरोध जताया और प्रदर्शन किया. इसके बाद हंगामा मच गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिला नेता को जमकर पीटा. 

देवरिया, उप्र(ब्यूरो):  

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अगले माह होने जा रहे उपचुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक के दौरान तब हंगामा हो गया जब पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा से नाराज एक महिला नेत्री ने राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नाइक पर हमला बोल दिया. इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता करने वाले दो नेताओं को तत्‍काल प्रभाव से पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है.

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में अजय कुमार लल्‍लू ने इस घटना को कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश बताया है. अजय कुमार के निर्देश पर इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय जांच समिति का गठन किया गया है. देवरिया के प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश सचिव कौशल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तीन सदस्‍यीय जांच दल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्‍य तलत अजीज, प्रदेश महिला अध्‍यक्ष पूर्वी जोन शहला अहरारी, प्रदेश उपाध्‍यक्ष पूर्वी महिला कांग्रेस चंद्रकला पुष्‍कर को शामिल किया गया है. यह समिति तीन दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्‍यक्ष को सौंपेगी.

वायरल हुआ वीडियो

कौशल त्रिपाठी ने बताया कि अनुशासनहीनता करने वाले दीनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को तत्‍काल प्रभाव से पार्टी से निष्‍कासित किया गया है. उपचुनाव के लिये पार्टी द्वारा मुकुंद भास्कर मणि को प्रत्याशी बनाए जाने से यादव नाखुश थीं. कांग्रेस सचिव सचिन नाइक की मौजदूगी में बैठक में हुई हाथापाई और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टिकट न मिलने से आक्रोशित तारा यादव बैठक में सचिन नाइक से हाथापाई करने लगीं. कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान नाइक पर तारा यादव ने गुलदस्ता भी फेंका. कांग्रेस पार्टी की नेता तारा यादव देवरिया सीट से मुकुंद भास्कर मणि को टिकट दिए जाने से काफी नाराज थीं.

जमकर हुई हाथापाई

यादव का आरोप है कि मुकुंद बलात्कार के एक मामले में आरोपित रहें हैं, इसलिए उनको टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।.जबकि मुकुंद भास्कर मणि का कहना है कि आरोप लगा था लेकिन मामला बहुत पहले ही समाप्त हो चुका है. बताया जाता है कि खुद टिकट की दावेदार रहीं तारा यादव गुलदस्ता लेकर कार्यालय के अंदर पहुंचीं. आरोप है कि तारा यादव ने गुलदस्ता देने के बहाने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के साथ हाथापाई की.

जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सचिन नाइक से हो रही हाथापाई को देखकर पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए. नाराज कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर तारा यादव को पीटा और उनको धक्‍का देकर बैठक से बाहर निकाल दिया. बाद में कांग्रेस की इस महिला नेता ने पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत चार नामजद और अन्य के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया की तहरीर के आधारा पर केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्रियाँ बांटीं गईं

पंचकूला  11 अक्तूबर:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी ओर दूरगामी सोच के धनी है। जो सदियों से नहीं हुआ, उस गरीब व्यक्ति के दुख को समझा और देश के ग्रामीण क्षेत्र मंे रहने वाले व्यक्तियों को मालिकाना हक दिया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला सचिवालय के सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्री बांटने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने गांव खेड़ी के 5 व्यक्तियों को उनकी प्रोपर्टी के कार्ड सौपें। उन्होने कहा कि लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास स्वामित्व का कोई कागज नहीं होता था, उन्हें नई तकनीक ड्रोन मैपिंग से मालिक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से बड़ा लाभ होने वाला है। अब वे आसानी से बैंक से ऋण लेकर कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।

गुप्ता ने कहा कि इस योजना के ग्रामीण लोग पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना किसी भी तरह का रोजगार आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा गांवों में रजिस्ट्री न होने के कारण उनकी भूमि पर अन्य लोग कब्जा कर लेते थे जिसके कारण आपसी झगड़े होते थे। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा और झगडे भी नहीं होगें। इस प्रकार गांव विवादमुक्त बनेंगे  और आपसी प्यार व भाईचार की ओर अधिक मिसाल कायम होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब, मजदूर, कमजोर, पिछड़ेवर्ग के लोगों के लिए एक ओर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वामित्व मिल जाने से उनका आत्मबल बढेगा और लोग आत्मनिर्भर होगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जिससे उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े। इनसे गांवों में नई व्यवस्थाओं का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण लोग विश्वास के साथ अपना जीवन और व्यवसाय शुरू कर सकेगें। इसके अलावा गांवों में विकास से जुड़े हुए सभी कार्य भी आसानी से किए जा सकेंगें।

गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए कारगर कदम उठाए है। पंचायतों का रिकाॅर्ड आॅन लाईन किया जा रहा है। गांवों में शौचालय, स्कूल, पानी का बांध आदि जीयो टैंिगंग से जुड. जाएगें और नगर परिषद एवं नगर निगमों की तहर गांवों का बेहतर मैनेमेंट होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन मैपिंग तकनीक से भूमि का स्टीक रिकाॅर्ड बनेगा ओर कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन पर आंख उठाकर नहीं देख सकेगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामित्व योजना ने वास्तव में गरीब लोगों के हक में बड़ी ताकत सौंपने का कार्य किया है। यह योजना ने ग्रामीणों के अनेक विवादों को खत्म करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि जमीन व घर का मालिकाना हक देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे लोगों की सम्पति व जीवन सुरक्षित और उनके लिए निवेश व आजिविका उपार्जन की योजनाएं शुरू होंगी। उन्होंने खेड़ी के दलबीर, बलबीर, अजय राणा, खरैतीखान, सीताराम को उनकी प्रोपर्टी के कागजात भेंट किए।

इस अवसर पर जिला  परिषद की चेयरमैन रितु सिगल, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

पंचकूला प्रशासन द्वारा धान के अवशेषों को जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

पंचकूला  11 अक्तूबर:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के निर्देशानुसार गठित टीमों ने जिला के कई गांवों का दौरा किया। टीमों ने किसानों द्वारा धान फसल के अवशेष जलाते हुए पाया गया, उन पर मौके पर ही कार्रवाई की गई।

कृषि उपमण्डल अधिकारी सुखदेव सिंह नैन, कृषि खण्ड   अधिकारी, बरवाला श्री दर्षन सिंह व खण्ड कृषि अधिकारी  कृष्ण कुमार, उमेष चहल व सचिन गोयल के साथ पुलिस की टीम ने बरवाला ब्लाॅक के गांव रत्तेवाली, टोका, कनौली, श्यामटू, कोट, खंगेसरा, दबकौरी, बेहड़, बिल्ला, बुंगा, टिब्बी, खेतपुराली, जसवंतगढ गांवों का ओचक निरीक्षण किया। इसके अलावा रायपुर रानी ब्लाॅक के गांव खेडी, बडौना कलां, हरिपुर, टिब्बी माजरा, सरकपुर, हरयोली, मौली, नटवाल, रायपुर रानी, टोड़ा, जासपुर, व ककराली का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 किसानों को फसल  अवशेष जलाते हुए पाया गया है उक्त किसानों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई।  

इसके अतिरिक्त टीम ने निरिक्षण के दौरान धान की कटाई हेतू कम्बाईन मषीनों पर स्ट्रा मैंनेजमैन्ट सिस्टम लगाने बारे भी जांच की।  उन्होंने कम्बाईन मालिको को निर्देष दिए गए कि यदि कोई भी कम्बाईन बिना स्ट्रा मैंनेजमैन्ट सिस्टम के चलती पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही किसानों से अनुरोध किया कि उसी मषीन से धान की फसल की कटाई करवाऐं जिस पर स्ट्रा मैंनेजमैन्ट सिस्टम लगा हो।

पंचकूला में धान फसल की कटाई जोरो पर है। धान की कटाई के बाद किसान बचे हुए अवशेषों को आग लगा देते हैं जिससे वातावरण व मनुष्य के स्वस्थ्य व जमीन की उर्वरा शक्ति को हानि होती है। उच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने फसल अवशेष जलाने पर रोक लगाई गई है व उनके निर्देश अनुसार फसल अवशेष जलाने को रोकने के सम्बन्ध में जिला, खण्ड व गांव स्तर पर उड़न दस्ते गठित किए गए है। जिला स्तर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक व क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड और उपमण्डल स्तर पर उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) व उपमण्डल कृषि अधिकारी व गांव स्तर पर पटवारी, सरपंच व कृषि विकास अधिकारी की टीमें गठित की गई है।

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय मादक पदार्थ उपयोग रोकथाम समिति का गठन : उपायुक्त मुकेष कुमार

पंचकूला 11 अक्तूबर:

उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय मादक पदार्थ उपयोग रोकथाम समिति का गठन किया है ताकि विशेषकर युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उसके दुष्प्रभावों से अवगत करवाया जा सके।

        उपायुक्त ने बताया कि समिति नशा मुक्त भारत के तहत जिलों के अभियान गतिविधियां तैयार करेंगी और जिला अभियानों का सूत्रीकरण एवंक्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। समिति ऐसे अभियानों में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी एवं सहयोग सुनिश्चित करेगी और जिला स्तर एवं खण्ड स्तर पर सेवा प्रदाताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। समिति शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और मादक पदार्थों की उपलब्धता एवं बिक्री की जानकारी हासिल करेगी और ऐसी जानकारी पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करेगी।

       जिला स्तरीय मादक पदार्थ उपयोग रोकथाम समिति के अध्यक्ष उपायुक्त होंगे। पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी, जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, औषध नियंत्रण अधिकारी (एफडीए), तीन गैर सरकारी संगठन, जो मादक पदार्थ रोकथाम के क्षेत्र में कार्य कर रहें और दो सेवानिवृत्त वरिष्ठ सिविल कर्मचारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी इसके सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।

         उपायुक्त ने  बताया कि जिला स्तरीय मादक पदार्थ उपयोग रोकथाम समिति जिलों में अभियान का सूत्रीकरण एवंक्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए जिला के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी और इस संबंध में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए कॉलेजों में विद्यार्थियों के क्लब गठित करेगी। नशे की लत में गिरफ्त लोगों की पहचान करेगी और उन्हें उपचार एवं परामर्श के लिए पुनर्वास केन्द्रों एवं अस्पतालों में ले जाएगी और उन्हें वहां उपलब्ध करवाए जा रहे परामर्श एवं उपचार का निरीक्षण करेगी। समिति शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और मादक पदार्थों की उपलब्धता एवं बिक्री की जानकारी हासिल करेगी और ऐसी जानकारी पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करेगी। सेवाएं प्रदान कर रहे अस्पतालों एवं संस्थानों का दौरा करेगी।

        उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय नशामुक्ति अभियानों में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी एवं सहयोग सुनिश्चित करेगी और जिला एवं खण्ड स्तर से नीचे सेवा प्रदाताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके अतिरिक्त, समिति जिला स्तरीय अभियान एवं क्रियान्वयन के लिए सोशल मीडिया रणनीति तैयार करेगी। राज्य स्तरीय समिति और मंत्रालय को अपने कार्यक्रमों की प्रतिपुष्टि देगी। स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं की पहचान करेगी, उन्हें  पहचान पत्र या बैज देगी और समुदाय में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए उन्हें सामुदायिक सहकर्मी के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

पुलिस फाइलें, पंचकूला – 11 अक्टूबर

पंचकूला, 11 अक्तूबर :

वालीबाल खेलने वालो के साथ लडाई झगडा मारपिटाई करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार   

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु तथा अपराधियो की जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुते दिनाक 10.10.2020 थाना रायपुररानी के टीम ने लडाई झगडा व मारपिटाई करने के आरोप मे आरोपी को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शीशपाल पुत्र राजकुमार वासी रायपुररानी पचंकूला के रुप मे हुई ।

                 प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायकर्ता  गुरमित सिह  पुत्र श्री रणजीत सिह उर्फ जीत वासी गाव मीर पुर थाना रायपुररानी जिला पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गांव मे हम घर के पास ही प्राईमरी स्कुल मे बालीबाल खेलते है । जो दिंनाक 09.09.2020 को समय  8.30 पी एम पर अपने अन्य गाव के दोस्तो अमरीक S/O रमेश ,सजीव कुमार S/O सन्तराम व मेरे भाई राजीव कुमार S/O बलवन्त सिह वगैरा के साथ वालीबाल खेल रहे थे  जो हमने रात के  समय वालीवाल खेलने के लिये बल्फ लगाये हुए है जो उसी समय हमारे गाव के शिश पाल व उसका भाई रिषिपाल पुत्रान राजकुमार व प्रदीप कुमार पुत्र यसवन्त स्कुल मे आ  गए जिन्होने शराब पी हुई थी उसके साथ 2/3 लड़के जिनके मै नाम नही जानता हुं ।मौका पर स्कुल मे आकर मेरे साथ बिना बात के झगड़ने लग गए व  वालीवाल खेलने वाला नेट व पोल तोड़ दिये गाली गलोच करने लग गये इन सभी ने मेरे को थप्पड़ मुक्के मारे । फिर शीष पाल ने मेरी बाजु पकड़ ली व प्रदीप ने अपनी पिछली पैन्ट की जेब से एक तेज धार चाकु निकाल कर मेरे पेट मे दाईने साईड मे मारा । जिस से मे वही गिर गया व मेरे पेट से खुन बहने लगा । फिर मेरे  साथीयो ने मुझे इन सभी से छुड़वाया जो वहा से मुझे आईऩ्दा जान से  मारने की धमकी देकर भाग गए । मुझे मेरे दोस्त एक दम से सरकारी हस्पताल रायपुररानी मे लेकर आये जो रायपुररानी हस्पताल से मेरे को इलाज के लिये सरकारी हस्पताल सैक्टर 06 पचकुला भेज दिया है । जो यह शोर सुनकर हमारे गाव के सरपंच बालक राम भी मोका पर आये जिन्होने उनके  साथ भी गाली गलोच किया व मारपिटाई की । जिस प्राप्त दरखास्त पर कार्यवाही करते हुए थाना रायपुरारानी की टीम ने अभियोग अकित करके अभियोग छानबीन करते हुए कल दिनाक 10.10.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

पचंकूला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करने वालो को किया 9 आरोपियो को किया गिरप्ततार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व हगांमा करने के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए चलाये गये अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए । पचंकूला पुलिस अभियान के तीसरे दिन भी 09 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हंगामा हल्ला गुल करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान 1. असगर पुत्र रतन वासी चण्डीमन्दिर, 2. रविन्द्र सिह पुत्र स्व. हरभजन वासी भानु, 3. अमित पुत्र काली प्रशाद वासी सैक्टर 26 चण्डीगढ, 4. राजीव कुमार पुत्र इन्द्र सैण वासी शिव नगर कालका, 5. विक्की पुत्र राम पाल वासी राजीव कालौनी सैक्टर 17 पचंकूला, 6. विकाश पुत्र सुरेश पाल वासी इन्द्र कालौनी पचंकूला, 7. शशी कुमार पुत्र गुलाब प्रशाद वासी राजीव कालौनी, 8. रोहित पुत्र पपु मालिक वासी राजीव कालौनी पचंकूला, 9. कुलदीप पुत्र प्रकाश चन्द वासी इन्द्र कालौनी पचंकूला के रुप मे हुई ।

                 पुलिस उपायुक्त पचकूला ने सभी थाना प्रबंधक तथा सभी चौकी इन्चार्जो को आदेश दिये गये कि अपने अपने क्षेत्र अपराधो पर नियत्रण लगाने के लिए अपने इलाको मे चैकिंग व गस्त पडताल की जाये ताकि पचंकूला मे किसी भी प्रकार के अपराध पर काबू किया जा सके  तथा पचंकूला मे विशषकर शहरी क्षेत्र मे गाडी मे बैठकर शराबी पीने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये गये है । जिसके तहत पचंकूला पुलिस ने दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए कल दिनाक 09.10.2020 को सार्वजनिक स्थान पर हल्ला गुल हगामां व सार्वजनिक स्थान पर शातिं व्यस्था को भगं करने के जुर्म मे 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमे से 05 आरोपीयो के खिलाफ थाना सैक्टर 14 पचंकूला मे अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया तथा 04 आरोपीयो के खिलाफ  पुलिस थाना सैक्टर 05  की टीम ने अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को मौका से गिरफ्तार किये गये । ताकि पचंकूला क्षेत्र मे शाति व्यवस्था बनी रही व किसी भी प्रकार होने वाले अपराधो पर लगाम दिया जा सके । 

इसी के तहत पचकुला पुलिस  की टीम थाना सेैक्टर 14 पचकुला पडने वाले क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान से पर जूआ खेलने के आरोप मे 2500 रुपये सहित गिरप्ततार किया गया जो गिरफ्तार किेये गये आरोपी कि पहचान महेश पुत्र रमेश वासी इन्द्रा कालौनी के रुप मे हुई  

महिला पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

मोहित हाण्डा, भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये हुऐ निर्देशानुसार जिला पचंकूला मे रोकथाम लगाते हुए तथा अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए कल दिनाक 10.10.2020 को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महिला थाना पचंकूला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरविन्द्र सिह वासी एस.ए.एस नगर मौहाली के रुप मे हुई ।                

                  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 10.08.2020 को एक पीडीता लडकी ने महिला थाना पचंकूला मे दरखास्त दी की उपरोक्त आरोपी ने लडकी के साथ शादी का झांसा देकर काफी बार दुष्कर्म किये है जो एक दिन पीडीता ने शादी के बारे बातचीत की जिस पर कहा कि कर लेगे । जो आरोपी करीव 3 साल से शादी के झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा है जब पीडीता ने जब भी आरोपी के घर वालो व आरोपी से शादी करने की बात करती तो आरोपी पीडीता को जान से मारने की धमकी भी देता । जिस बारे महिला थाना पचंकूला मे सूचना व शिकायत प्राप्त होने पर ततपर्ता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के खिलाफ अभियोग अकिंत किया गया । जो महिला थाना पचंकूला की टीम ने अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए दिनांक 10.10.2020 को उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई ।

International Girl Child Day celebrated by NSS UILS Panjab University

Chandigarh October 11, 2020:

NSS team and Legal Aid Society of University Institute Of Legal Studies organized a Webinar on ‘Let us Value Girl Child” today on account of International Girl Child Day.         

International girl child day is celebrated /observed every year on 11th October. The event commenced with the Welcome address given by Director of UILS, Prof. (Dr) Rajinder Kaur welcoming over 60 attendees and the speaker of the event Prof. Jyoti Seth, Professor of Sociology, Post Graduate Government College of Girls, Sector 42, Chandigarh

She highlighted that the theme of this year’s International Girl Child Day is “My voice, our equal future”. The theme focuses on how girls globally are leading the way. This year, Day of the Girl Child is also significant as the ‘Generation Equality’ campaign has been launched. It is a “multi-year, multi-partner campaign and movement for bold action on gender equality”. She also told that International Day of Girl Child, 2020 marks 25 years of the Beijing Declaration and Platform for Action for working towards empowering girls and their rights globally. The Beijing Declaration is one of the first “most comprehensive international agreements on women’s rights and gender equality”. She explained how the problems and situations faced by women and girls are different worldwide and how is it important to address both separately and how clear agenda and multi-pronged approach is essential to look after the needs and opportunities of adolescent girls. She even showed various power point presentation and short films about how is it important for girls to voice their opinions and shun patriarchal thoughts.

The event culminated with queries to the speaker and gave their insights on the topic. Programme Officers of NSS Unit of Panjab University also attended the webinar. The event was a huge success due to the efforts of the teacher coordinators Dr Amita Verma, Dr Karan Jawanda and Dr Anupam Bahri .

Webinar on “Women Scientists into the Center-Stage through NEP 2020: Saluting their pivotal Contributions”

Chandigarh October 11, 2020:

Dr. SSB UICET jointly with Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh organized a Webinar on Women Scientists into the Center-Stage through NEP 2020: Saluting their pivotal Contribution under the Technical Education Quality Improvement Programme (TEQIP-III) on 10th October 2020.

 Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University; Prof. K. N. Ganesh and Dr. Sanjay Mishra ) graced the occasion.

Prof. K. N. Ganesh, Director, IISER Tirupati  inaugurated the webinar and shared his valuable thoughts in this topic with the audience. He expressed that there is a need to boost female participation and acknowledge their pivotal contributions as role models. He named various role models in the field of science and technology and emphasized that highlighting and saluting successful female leaders within S&T and making them ambassadors of change will motivate bright young girls to pursue careers in science and engineering. 

The inaugural address was followed by presidential address by Vice Chancellor, Panjab University, Prof. Raj Kumar who underlined that women have rendered a significant contribution in the sharing of information, technology transfer, organizational development, financial assistance and policy development in our country through their pivotal contributions. Progression of the fields of science and technology are regarded as indispensable for the development of the country and so is the role of women. NEP 2020 is precisely what India needs to dominate in the future decades of growth, and drive the education requirements of our young population. 

Dr. Sanjay Mishra, Head and Scientist G, KIRAN-MANAK, DST, New Delhi ,the keynote speaker for the webinar delivered a very exhaustive and animated presentation covering wide aspects of related to  Role of Women scientists in S&T and how NEP 2020 can catalyze the participation of women scientists further. He presented very exciting figures regarding enrollment of women in higher education and reason for their dropout. 

Earlier, Prof. Anupama Sharma, Coordinator, TEQIP-III gave a brief introduction regarding the webinar. She expressed that this is the third webinar in the series of 6 webinars planed under TEQIP-III on various aspects of NEP-2020. Prof. K. N. Singh, Chairperson, Department of Chemistry welcomed the guests, speakers and all the attendees. It was followed by brief about TEQIP-III by Prof. Amrit Toor, Chairperson, Dr. SSBUICET and Project Head, TEQIP-III.  

 The webinar was a lively and interactive session. More than 120 participants attended the webinar. Finally, Prof. Sonal Singhal acknowledged all the organizers, chief guest, speaker and attendees. Motivating and praising comments were shared by the audience.

Police Files, Chandigarh – 11 October

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 11.10.2020

MV Theft

A lady resident of Sector-22, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s grey colour Activa Scooter No. CH03Y-8943 parked near her house. A case FIR No. 174, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mohamad Iqbal R/o # 23/2, Village Buterla, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s red colour TVS M/Cycle No. CH01AR-2512 parked near her house on the night intervening 08/09-10-2020. A case FIR No. 312, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Sector 56, Chandigarh reported that his son aged about 15 years has been missing from his house since 10.10.2020. A case FIR No. 313, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.