हिंदी मासिक महोत्सव हिंदी हमारा गौरव का किया जायेगा आयोजन

मनोज त्यागी,  करनाल – 17 सितम्बर:

जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं जागरूकता हेतु जिला बाल कल्याण परिषद, बाल भवन करनाल द्वारा अनेक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित करवाई जा रही है। नवयुग ईच वन टीच वन फाउंडेशन, दिल्ली के सहयोग से 1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 तक हिंदी मासिक महोत्सव हिंदी हमारा गौरव का आयोजन व्हाट्सअप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। 7 से 12 सितम्बर तक चलने वाले द्वितीय चरण में आयोजित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का समापन किया जा चुका है और साप्ताहिक अंत के कार्यक्रम में प्रत्येक आयु वर्ग में 11-11 सर्वोतम प्रतिभागियों का चयन किया जा चुका हैं। इन प्रतिभागियों की वीडियो बाल भवन करनाल के फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी गयी है।

उन्होंने सभी करनाल वासियों से अनुरोध किया कि हमारे फेसबुक पेज पर ज्यादा से ज्यादा लाइक व शेयर करे। आपके द्वारा लाइक व शेयर के आधार पर ही प्रत्येक आयु वर्ग के ग्यारह – ग्यारह सर्वोतम प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव का तृतीय चरण 14 सितम्बर से शुरु हुआ है जिसमें 14 सितम्बर को ऑनलाइन हिंदी दिवस मनाया गया जिससे कि बच्चें अपनी मात्र भाषा हिंदी के प्रति जागरूक रहें। तृतीय चरण में हिंदी दिवस, वाक्य शोधन, शुद्ध लेखन, व्याकरण कौशल एवं शब्दावली से सम्बंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं 19 सितम्बर तक होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर चार भागों में बाटा गया हैं जिसमें 6 से 9 वर्ष, 10 से 12 वर्ष, 13 से 15 वर्ष व 16 से 18 वर्ष  तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। माननीय उपायुक्त महोदय श्री निशांत कुमार यादव जी का सभी अभिभावकों एवं अध्यापकों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने बच्चो को इन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करे और बाल भवन करनाल की वेबसाइट  www.balbhawankarnal.com     पर ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव के लिंक द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाए। नामांकन के नियम व शर्ते बाल भवन की वेबसाइट पर ऑनलाइन हिंदी मासिक महोत्सव के लिंक पर उपलब्ध हैं। इन गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी कार्यक्रम के समापन के बाद बाल भवन की वेबसाइट से ही अपना प्रतिभागी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। इस कार्यक्रम का चतुर्थ चरण 21 से 26 सितम्बर तक चलेगा। 27 से 30 सितम्बर तक परिणाम निकाले जाएंगे। चौथे चरण में गीत लेखन व गायन, नारा लेखन व गायन, हरियाणा शहीदी दिवस, आपकी प्रिय पुस्तक लेखन व गायन और आपके प्रिय लेखक से सम्बंधित गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। मासिक महोत्सव के प्रत्येक चरण में जो भी बच्चा या प्रतिभागी अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे ‘सर्वश्रेष्ठ कलाकार – हिंदी हमारा गौरवÓ के पुरस्कार से हिंदी मासिक महोत्सव के समापन समारोह में ऑनलाइन सम्मानित किया जायेगा, ताकि प्रत्येक बच्चा या प्रतिभागी हिंदी भाषा के प्रति गौरव महसूस कर सके और हिंदी भाषा को बढ़ावा मिले।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply