जोरदार हंगामे के बीच राज्‍यसभा में कृषि विधेयक पारित

विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के बीच राज्‍यसभा ने कृषि विधेयकों को पारित कर दिया है। रविवार (सितंबर 20, 2020) को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020, कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को उच्च सदन ने ध्वनिमत से पास कर दिया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

नई दिल्ली.

 विपक्ष के हंगामे के बीच रविवार को राज्यसभा से भी किसान बिल पास हो गया है. कृषि संबंधित दोनों बिल ध्वनि मत से पास हुए हैं. उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. इसके बाद विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विपक्ष ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इसके अलावा टीएमसी सांसद आ ब्रायन ने सदन में रूल बुक फाड़ दी. उन्होंने कहा, सदन में सारे नियम तोड़ दिए गए हैं.

उपसभापति को करनी चाहिए लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा, ‘उपसभापति हरिवंश को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रियाओं को नुकसान पहुंचाया है. इसलिए हमने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.’

उप-सभापति का माइक टूटा

कृषि बिल के खिलाफ राज्यसभा में नारेबाजी करते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन उपसभापति की वेल तक आ गए और फिर उपसभापति से बिल छीनने की कोशिश की. इस दौरान मार्शल ने बीच बचाव किया तो उपसभापति के सामने रखा माइक टूट गया. इसके बाद टीएमसी सांसद वहां से नारेबाजी करते हुए पीछे की ओर लौट गए. फिलहाल हंगामा बढ़ता देख उपसभापति ने राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई.

सरकार के मंत्री हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा

जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा में कृषि बिल 2020 लोकसभा और राज्यसभा दोनो से पास हो चुका है. कृषि बिल को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं. अकाली दल की नेता और एनडीए सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने तो इस्तीफा तक दे दिया है. राज्यसभा में केंद्र सरकार के पास बहुमत नहीं है फिर भी जोड़ तोड़ की गणित से बिल पास हो सकता है. किसान बिल को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना. राहुल गांधी ने ट्वीट किया- ‘मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा.’

पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने दिया धरना बरवाला हाईवे पर

देश के इतिहास में पहली बार छुट्टी के दिन राज्यसभा में किसान विरोधी काले क़ानून वासे अध्यादेश का प्रदेश व केन्द्र सरकार को ख़ामियाज़ा भुगतना होगा

पचकुलां  20 सितंबर-

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा कि  केन्द्र सरकार द्वारा कृषि सुधार से सम्बन्धित  दो  अध्यादेशों को राज्य सभा में जिस जल्दबाजी में  पास करके कानून बनाया इससे  देश के इतिहास में एक काला अध्याय जुड़ गया है। इसकी कीमत आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को चुकानी पड़ेगी। यह बिल देश के किसानों के हितों के लिए लिए आत्मघाती सिद्ध होगा‌ और इन के कानून बनने के साथ ही देश के किसानों के लिए काला अध्याय शुरू हो गया है। लोक सभा  पहले ही यह बिल पास हो चुका है और राज्य सभा में यह किसान विरोधी बिल हंगामे के बीच बिना मतदान के पास करवा लिए गए। इससे भाजपा का किसान विरोधी दोहरा चरित्र सामने आ गया है। इन बिलों के पास होने से  किसानों का निवाला छीन जायेगा और उनकी आत्महत्याओ के मामलों में बेहतहासा बढ़ोतरी की आशंका बढ़ जाएगी।                      ‌      

                चन्द्र मोहन ने कहा कि  देश में आजादी के बाद  ऐसी पहली सरकार आई है, जो गरीबों, मजदूरों  और किसानों की विरोधी होने के साथ-साथ  कारपोरेट घरानों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।इन अध्यादेशों के खिलाफ सारे देश में किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए देश के किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।  किसानों के जो छल कपट किया जा रहा है। उसके परिणाम जिस समय सामने आ‌एगें, तब तक धरती पर इन पूंजी पतियों के चंगुल में फंस चुका ‌होगा।  

                 ‌                 उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह किसानों को गुमराह करके अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। किसानों की वेदना और पीड़ा का एहसास उन्हें नहीं है। मैं पूछता हूं कि मुख्यमंत्री ने इन कृषि अध्यादेशों को लागू करने की सिफारिश करने से पहले  अपनी आत्मा की आवाज को सुन लेना चाहिए और अगर उनमें हिम्मत और साहस है तो किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए और उनको  साहूकारों के चंगुल से आजाद करवाने के लिए हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इन अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास करके केन्द्र सरकार को भेजा जाए। ‌  

         ‌                                पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री को किसानों की इतनी चिंता है तो फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की परम्परा को यथावत लागू रखा जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त होने से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिलेगा और वे शोषण का शिकार होंगे उनको कौन बचाएगा ,क्या इसकी गारंटी मुख्यमंत्री  दे सकते हैं।

किसानों ने मुझे बताया कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसको किसानों और श्रमिकों और गरीबों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। केवल सहानूभूति  है तो इनको बर्बाद करने में , जिस प्रकार से मजदूरों को सड़कों और पटरियों पर मरते देखा है। लेकिन केन्द्र  सरकार कितनी असंवेदनशील है कि लोकसभा में ज़बाब में कहा कि श्रमिकों के मरने का कोई रिकॉर्ड उनके पास नहीं है। जबकि सारे देश ने इन श्रर्मिकों की विवशता और लाचारी की दर्द भरी दास्तां को देखा है।

1.  किसान, मजदूर और आढ़ती विरोधी यह तीनों कृषि अध्यादेश तुरंत निरस्त किए जाएं।
2. किसानों की फसल के एक-एक दाने की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी दी जाए ।
3. कुरुक्षेत्र में लाठीचार्ज के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए और घायलों को मुआवजा दिया जाए।
4. सरकार किसानों की सफेद मक्खी या जलभराव से खराब हुई फसल की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दे।
5. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है, इस योजना का लाभ किसानों को दिया जाए।
6. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जिन किसानों को नहीं मिल पा रहा है,  उनको भी लाभ दिया जाए।

           उन्होंने खेद व्यक्त किया कि देश के किसानों को गुलामी की जंजीरों में जकड़ने का दुस्साहस प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है। इसका बदला किसान आने वाले समय में वोट की चोट से लेंगे।  कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के लोकतंत्र की हत्या के विरोध में किसानों के साथ खड़ी हुई है और इस दमन और अत्याचार की कार्रवाई  का विरोध करती रहेगी। इस के लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े कांग्रेस पार्टी उसके लिए सदैव तैयार है।           

हम धक्केशाही बर्दास्त नहीं करेंगे धरना स्थल पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नया गांव, बहादुर सिंह ककराली, नरेश रावल,सन्त राम बतौड़, सुरेंद्र सिंह ठरवा, अमन भरैली, गुरजीत भरैली, तेग राणा नटवाल, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बहबलपुर, रणदीप बरवाला, महेंद्र सिंह बरवाला ,देविंदर , सहित सैकड़ों किसान धरना स्थल पर मौजूद रहे।

Police Files, Chandigarh – 20 September

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 20.09.2020

Deterred public servant from govt. duty

          A case FIR No. 150, U/S 332, 353, 34 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complaint of Balraj Chhikara R/o SDE Building, MC, Sector-17, Chandigarh against Shamsher R/o # 1372, Village-Burail, Chandigarh, Gobind R/o # 1430, Village-Burail, Chandigarh, Sajjan Kumar R/o # 636, Village-Burail, Chandigarh and Ram Niwas R/o # 34, Baltana (PB)  who quarreled with enforcement team and deterred them from discharge of Govt. duty near Booth No. 752, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 19.09.2020. Alleged persons have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 290, U/S 332, 353, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against two ladies R/o Sector 56, Chandigarh who quarreled and deterred lady police officials from discharge of Govt. duty near Govt. Sr. Sec. School, Sector 56, Chandigarh on 19.09.2020. Alleged persons have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Robbery

A case FIR No. 183, U/S 394, 34 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Manoj Kumar R/o # 775/2, Mohalla Shiv Thakur Dwara, Manimajra, Chandigarh who reported that three unknown persons boarded in his cab Swift Dzire car No. PB-01B-4713 near Gate No. 3, Modern Housing Complex, MM, Chandigarh and when they reached the road near Kalagram Light point, Chandigarh towards Kishangarh Chowk  they assaulted the complainant with a hammer and robbed away his car at gunpoint on 19.09.2020. Victim got injured and admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Theft

Deepak Verma, AGS TTL, The statement Building, Plot No. 149, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh reported that unknown persons attempted theft at the ATM machine of Axis Bank, SCO No. 134-36, Sector-34/A, Chandigarh by breaking the ATM Machine on the night intervening 18/19-09-2020. A case FIR No. 188, U/S 380, 427, 511 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Parvej Kumar Garg R/o # 1249, Sector-42B, Chandigarh reported that unknown person stole away Innova car No. CH-01AZ-1480 parked near his residence on the night intervening 10/11-09-2020. A case FIR No. 180, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 141, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Deepak R/o # 4753/2, Sector-38W, Chandigarh against a minor boy, driver of Truck No. PB-11BU-3592 who hit complainant’s brother namely Arjun R/o # 4753/2, Sector-38/West, Chandigarh riding a rehri near Old Gurudwara Turn, DMC, Chandigarh on 19.09.2020. Victim was injured and declared brought dead at GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

rashifal-4

साप्ताहिक राशिफल 21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020

Aries
Aries

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह मेष राशि के लग्नगत स्वग्रही मंगल का गोचर आपको और ऊर्जावान बनाने वाला रहेगा। ऐसे में आप अपने कामों के प्रति और उत्साह से भरे हुये रहेंगे। इस सप्ताह आपको वांछित लाभ प्राप्त करने के लिये एड़ी से चोटी का बल लगाना पडे़गा। क्योंकि स्वग्रही स्थिति होने के बाद भी गोचरीय फल आपको कुछ न कुछ पीड़ायें एवं अनजाने भय को देने वाला रहेगा। चाहे वह तकनीक एवं मशीनरी क्षेत्र हो या फिर चिकित्सा एवं अनुसंधान के क्षेत्र हो आपको अधिक मेहनत की जरूरत रहेगी। हालांकि पूंजी निवेश एवं विदेश के कामों में इस सप्ताह आपको अधिक धन व्यय करना पड़ेगा। साथ ही संबंधित तथ्यों को लेकर आपको भाग दौड़ करने की जरूरत रहेगी। क्योंकि राहू का गोचर आपके लिये ऐसी स्थिति को देने वाला रहेगा। कुटुम्बी जनों के साथ भी आपको और तालमेल बढ़ाना पड़ेगा। पे्रम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह अच्छा रहेगा।

Taurus
Taurus

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस राशि वालों के लग्न भावगत राहू का गोचर आपको कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में अधिक परिश्रम कराने वाला रहेगा। ऐसे परिश्रमों को आप संघर्षों की श्रेणी में रखते रहेंगे। तथा योजनाओं के पूरा न होने के कारण आप कुछ परेशान रहेंगे। हालांकि प्रयासों के बावजूद कुछ न कुछ आंशिक रूपेण ही सही किन्तु सफलता मिलने के आसार रहेंगे। अपने धैर्य एवं विवेक को बनाने में आपको फायदा रहेगा। हालांकि पराक्रम भावगत शुक्र का गोचर आपके लिये शुभ एवं सकारात्मक रहेगा। जिससे अंधेरे में कोई किरण जरूर नज़र आयेगी। यानी आप धन एवं सोहरत कमाने में सक्षम रहेंगे। इस सप्ताह आप अपने कुटुम्बी जनों के साथ भी अधिक मिलेजुले हुये रहेंगे। बहुत सम्भव है कि परोपकार एवं धर्म कामों को पूरा करने में आपको घर एवं परिवार या मित्रों का साथ प्राप्त होता रहेगा। किन्तु भवन एवं वाहन के मामलों में परेशानी रहेगी।

gemini
gemini

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह मिथुन राशि के लिये शुक्र का गोचर धन एवं सम्मान को देने वाला रहेगा। जिससे आप अपने कामों को और सकारात्मक होकर करने में लगे हुये रहेंगे। बहुत सम्भव है कि आपके कई प्रयासों को इस सप्ताह कामयाबी हासिल होती रहेगी। क्योंकि चाहे विदेश एवं पूंजी निवेश की बात हो या फिर उत्पादन एवं सेवाओं को हासिल करने की बातें हो आपको इस सप्ताह निश्चित रूपेण कुछ न कुछ धन लाभ प्राप्त होता रहेगा। इस सप्ताह आप अपने कुटुम्बी जनों से मिलकर खुश रहेंगे। उन्हें कुछ सहयोग देने की बातें जोर पकड़ती हुई रहेगी। हालांकि सूर्य एवं बुध का गोचर आपके लिये कुछ चुनौती पूर्ण रहेगा। ऐसे में आप अपने कामों को पूरा करने में कुछ परेशानी को महशूस करते हुये रहेंगे। चाहे वह पे्रम संबंध हो या फिर भवन एवं भूमि के मामले हो आपको वांछित कामयाबी हेतु और प्रयासों की जरूरत रहेगी।

Cancer
Cancer

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह कर्क राशि के पराक्रम भावगत श्री सूर्य का गोचर आपको सुख एवं सम्पत्ति को देने वाला रहेगा। ऐसे में आपके कार्य एवं व्यापार में वांछित प्रगति और वृद्धि की स्थिति रहेगी। जिससे आप खुश होते रहेंगे। यदि आप खेल एवं फिल्म तथा संगीत की दुनियां से जुड़े हैं या फिर पराक्रम करने वाले सुरक्षा आदि क्षेत्रों से जुड़े है। तो आपको संबंधित क्षेत्रों से बढ़िया लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। बहुत सम्भव है कि किसी पहुंचे हुये व्यक्ति से आपको पुरूस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो यानी आप अंतिम दौर के मुकाबले को फतह करने में सक्षम रहेंगे। इस सप्ताह आप धर्म एवं परोपकार के कामों पूरा करने में अधिक दिलचस्प रहेंगे। इसी प्रकार शुक का लग्नगत गोचर आपके लिये शुभ एवं मंगल को देने वाला तथा रोग एवं पीड़ाओं को समाप्त करने और शत्रुओं पर विजय दिलाने वाला रहेगा। जिससे आपके मन में उत्साह रहेगा।

Leo
Leo

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह सिंह राशि वाले के धन भावगत सूर्य का गोचर आजीविका के क्षेत्रों में भाग-दौड़ देने वाला रहेगा। ऐसे में उत्पादन एवं विक्रय के कामों को पूरा करने में आपको अधिक मेहनत की जरूरत रहेगी। संबंधित क्षेत्रों एवं कैरियर के क्षेत्रों में बढ़त के लिये आपको अपने दिल एवं दिगाम को लगाने के साथ धन व्यय भी करने की जरूरत रहेगी। क्योंकि सूर्य का गोचर आपके लिये व्यय देने वाला रहेगा। कई बार कामों के बिगड़ने या कुटुम्बजी जनों की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। बुध का गोचर भी आपके लिये विपरीत परिणामों को देने वाला रहेगा। ऐसे में आपको अपने स्तर पर पूरी तरह मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। हालांकि गुरू का गोचर आपके कई कामों को संवारने वाला एवं धन तथा सम्मान को दिलाने वाला रहेगा। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से अधिक लगाव रहेगा। यानी संबंध मधुर रहेंगे।

Virgo
Virgo

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह कन्या राशि वालों के लिये सूर्य का गोचर कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में अधिक प्रगति देने वाला रहेगा। हालांकि इस हेतु आपको अधिक भाग-दौड़ एवं कुशल कर्मचारियो की जरूरत रहेगी। चाहे वह उत्पादन के क्षेत्र हो या फिर विक्रय के आपको अपने स्तर पर भाग-दौड़ करने की जरूरत बनी हुई रहेगी। हालांकि सेहत में विकारों की स्थिति हो सकती है। ऐसे में आप कुछ परेशान रहेंगे। इन प्रयासों में आपको अधिक धन व्यय करने की स्थिति रहेगी। हालांकि राशि स्वामी बुध आपके धन एवं बल तथा मान-सम्मान को बढ़ाने के लिये तत्पर रहेंगे। यानी इस सप्ताह धन कमाने की कोशिशों के सफल होने की स्थिति रहेगी। वहीं केतू भी आपके लिये इस सप्ताह उन्नति एवं धन प्रदाता रहेगा। यानी आपको वांछित सफलता मिलने के पूरे आसार रहेंगे। किन्तु पे्रम संबंधों में साथी के साथ कहासुनी हो सकती है।

Libra
Libra

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह तुला राशि के लग्न भावगत बुध का गोचर यद्यपि आपको कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में अधिक दौड़ाने वाला रहेगा। ऐसे में आपकी कार्मिक एवं व्यवसायिक व्यस्तता अधिक रहेगी। उत्पादन एवं विक्रय के क्षेत्रों में आपको इस सप्ताह अधिक मेहनत की जरूरत रहेगी। हालांकि केतू का सम्पत्ति भाव में गोचर आपके भूमि एवं भवन के मामलों में दौड़ाने वाला रहेगा। ऐसे में आप अपने कामों को और सक्रिय होकर करने के प्रयास में रहेंगे। हालांकि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य में भी कुछ पीड़ाओं की स्थिति रहेगी। ऐसे में आपको पूरी तरह सावधानी बनाने की जरूरत रहेगी। हालांकि गुरू एवं शनि का गोचर भी आपको भूमि एवं घर आदि के मामलों में परेशान करने वाला रहेगा। किन्तु कर्म भावगत शुक्र का गोचर आपका मंगल एवं कल्याण करने वाला तथा धन प्रदाता बना हुआ रहेगा। जिससे कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों उन्नति रहेगी। सेहत अच्छी रहेगी।

Scorpio
Scorpio

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह़ वृश्चिक राशि के धन भावगत गुरू का गोचर भूमि एवं भवन के मामलों में वृद्धि एवं लाभ को देने वाला रहेगा। ऐसे में आप और उत्साहित होते रहेंगे। बहुत सम्भव है कि किसी वाहन की खरीद को अंतिम रूप देने की बात इस सप्ताह बनने वाली रहेगी। राजनैतिक जीवन एवं पूंजी निवेश में भी आपको इस सप्ताह लाभ मिलने के आसार बने हुये रहेंगे। इस सप्ताह आप अपने घर एवं परिवार के साथ घुलेमिले हुये रहेगे। यदि परिवार में कोई तनाव एवं अनबन की स्थिति हैं, तो उसके दूर होने के पूरे आसार रहेंगे। किन्तु पराक्रम भाव के शनि आपके लिये सुख एवं ऐश्वर्य को देने वाले रहेंगे। हालांकि सेहत के लिये केतू का गोचर कुछ न कुछ हानिप्रद बना हुआ रहेगा। पे्रम संबंधों के लिये भी यह सप्ताह उपयोगी रहेगा। ऐसे में साथी के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ी हुई रहेगी। संतान पक्ष के लिये भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा।

sagittarius
sagittarius

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह इस राशि के लग्न भावगत स्वग्रही गुरू का गोचर संबंधित प्रबंधन, नेतृत्व, राजनैतिक एवं आर्थिक क्षेत्रों में आपको अधिक मेहनत को करवाने वाले रहेंगे। हालांकि आपको लगातार अपने सेवाओं एवं व्यापार के क्षेत्रों में मुस्तैद होने की जरूरत रहेगी। अन्यथा गुरू का यह गोचर आपको भय एवं पीड़ाओं को देने वाला रहेगा। हालांकि इस गोचर के कारण आपको सेहत में भी पीड़ाओं की स्थिति रहेगी। वहीं शनि का गोचर आपके लिये नकारात्मक एवं पीड़ाकारी रहेगी। ऐसे में आपको किसी कानूनी मामलें एवं पूंजी निवेश या फिर अन्य संबंधित क्षेत्रों में परेशानियों की स्थिति रहेगी। अतः आपको पूरी सावधानी से चलने की जरूरत रहेगी। पे्रम संबंधों में इस सप्ताह अचानक ही झगड़े एवं झंझट की स्थिति रहेगी। या फिर संवादों का क्रम का अचानक ही अवरूद्ध रहेगा। हालांकि राहू का गोचर आपके लिये धन एवं सम्मान को देने वाला रहेगा।

Capri
Capri

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह मकर राशि में स्वग्रही शनि का गोचर कार्मिक एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में बढ़त को देने वाला रहेगा। ऐसे में आपको अपने कामों के प्रति और सतर्क होने की जरूरत बनी हुई रहेगी। इस सप्ताह आपको अपने वैवाहिक जीवन में भी समांजस्य बनाने की चुनौती रहेगी। यानी घर में परस्पर सहयोग एवं सद्भावना का आभाव उभरने के आसार रहेंगे। अतः अपने विवेक का प्रयोग करते हुये ऐसी किसी भी स्थिति से बचने में ही फायदा रहेगा। इस सप्ताह आपको कमीशन यानी दलाली आदि तथा कानून के कामों में अच्छा लाभ होने के आसार रहेंगे। मंगल का गोचर आपको वाहन एवं भवन तथा कार्यो में भी पीड़ा देने वाला रहेगा। अतः अपने स्तर पर आपको सावधानी से चलना रहेगा। कार्य क्षेत्र में अपने हितों का ध्यान रखकर ही कोई कदम उठायें अन्यथा हानि की स्थिति रहेगी। कुल मिलाकर आपको मिश्रित परिणाम रहेंगे।

aquarious
aquarious

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह कुम्भ राशि के पराक्रम भावगत मंगल का गोचर आपको न केवल कार्य एवं व्यापार के क्षेत्रों में प्रगति के अवसरों को देने वाला रहेगा। बल्कि धर्म लाभ के साथ समाज एवं परोपकार के कामों को भी करने में आप संलग्न रहेंगे। इस हेतु मंगल का गोचर आपके लिये अनुकूलता लिये रहेगा। जिससे संबंधित क्षेत्रों में आपको मान एवं बड़ाई प्राप्त होने की स्थिति रहेगी। हालांकि राहू का गोचर आपको कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्रों में अचानक ही पीड़ाओं को देने वाला रहेगा। इस सप्ताह आपको संबंधित लोगों के साथ तनाव एवं झगड़े की स्थिति से गुजरना पड़ेगा। यानी आपको कार्य एवं व्यवसाय के हितों को प्राथमिकता देने की जरूरत रहेगी। शुक्र का गोचर आपको संबंधित क्षेत्रों में भय एवं पीड़ाओं को देने वाला रहेगा। अतः अपने सूझबूझ के क्रम को बनाये रखने में ही आपको फायदा रहेगा। पे्रम संबंध सामान्य रहेंगे।

Pisces
Pisces

21 सितंबर 2020 से 27 सितंबर 2020: इस सप्ताह मीन राशि के धन भावगत मंगल का गोचर आपको भूमि एवं भवन के मामलों में दस्तावेजों के सुधार या फिर हक एवं अधिकारों को पाने के लिये अधिक दौड़ाने वाला रहेगा। ऐसे प्रयासों में आपको अधिक धन व्यय करना पड़ेगा। तथा अपने हक को लेकर भी आप परेशान रहेंगे। स्वजनों के साथ भी तनाव की स्थिति उभरने के आसार रहेंगे। ऐसे में आपको अधिक धन व्यय करने की स्थिति रहेगी। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से असहमति आपके लिये झगड़े का कारण रहेगी। अतः अपने स्तर पर किसी को अप्रिय न कहे अन्यथा हानि की स्थिति रहेगी। वहीं राहू का गोचर आपके लिये सुख एवं धन प्रदाता रहेगा। साथ ही घर एवं परिवार को जोड़ने की मुहिम भी इस सप्ताह तेजी पकड़ने वाली रहेगी। यदि आप संबंधित क्षेत्रों में सफलता को चाहते हैं, तो प्रयासों को कमजोर न होने दे, तो इस सप्ताह आप सफल रहेंगे। हालांकि कुछ मामलों में ग्रहीय गोचर के कारण आपको परेशानियां रहेगी।

panchang-2-3

पंचांग 20 सितम्बर 2020

आज 20 सितंबर को हिंदू पंचांग के अनुसार रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. रविवार सूर्य देवता की पूजा का वार है. जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपत्ति और शत्रुओं से सुरक्षा के लिए रविवार का व्रत सर्वश्रेष्ठ है. रविवार का व्रत करने व कथा सुनने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आश्विनी़, अधिक (मल) मास प्रारम्भ, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 02.28 तक है, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः स्वाती रात्रि 10.52 तक, 

योगः ऐन्द्र प्रातः 11.37 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.12, 

सूर्यास्तः 06.16 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।