गिरफ्तारी की तलवार लटकने के बाद भी कानूनी दांव पेंच चलाती रही रिया

NCB ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. रिया पहले कहती आ रही थीं कि वो सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदती थीं लेकिन खुद इस्तेमाल नहीं करती थीं पर अब उन्होंने कबूल कर लिया है कि वो ड्रग्स का सेवन करती थीं. रिया ने मान लिया है कि उन्होंने ड्रग्स लिया था और इसके लिए सुशांत सिंह राजपूत ने मजबूर किया था, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है. अब वो गिरफ्तार की जा चुकी हैं, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

चंडीगढ़:

सुशांत की मौत के मामले में जब देश की तीन बड़ी एजेंसियों ने हर तरफ से रिया चक्रवर्ती को घेरना शुरू कर दिया है. एनसीबी ने मंगलवार को तीसरे दौर की पूछताछ के बाद रिया को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन इससे पहले ही रिया ने कानूनी दांवपेच खेलना शुरू कर दिया. सुशांत को दी गई बहन की दवाओं वाली सलाह को आधार बनाकर रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा दिया. रिया का सीधा इल्जाम है कि बहन प्रियंका ने सुशांत को जो दवाएं लेने को कहा उनका लिंक उसकी खुदकुशी है. 

ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार हो चुकी रिया ने सोमवार को नया दांव चल दिया. रिया ने हमलावर रुख अपनाते हुए सुशांत की बहनों को ही आरोपी बना दिया. सोमवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद रिया एनसीबी दफ्तर से निकली और सीधे बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच गई थी. रिया करीब 6 घंटे पुलिस स्टेशन में रही और वहां सुशांत की दो बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. 

अपनी शिकायत में रिया ने सुशांत की बहनों पर गलत दवाइयां देने का आरोप लगाया. उसने अपनी एफआईआर में प्रियंका और मीतू समेत तीन लोगों का नाम लिया. इस एफआईआर के बाद सुशांत के परिवार भी खुल कर सामने आ गया. सुशांत की बहन श्वेता ने कहा कि इस फर्जी एफआईआर से हम टूटने वाले नहीं हैं. वहीं परिवार के वकील ने इसे जांच भटकाने की कोशिश बताया.

ओह कुड़ी जिहदा नाँ मुहब्बत गुम हो गयी….

अनसूया सिंह, गुरबख्श सिंह प्रीतलारी की सबसे छोटी बेटी अनुसूया सिंह का आज सुबह वेनेजुएला के मेरिडा में निधन हो गया। वह 84 वर्ष की थीं। सुनीत आनंद उनके भतीजे ने उनकी मृत्यु की खबर की पुष्टि की।

कोरल ‘पुरनूर’ चंडीगढ़:

गुरबख्श सिंह प्रीतलड़ी

अनुसूया, गुरबख्श सिंह प्रीतलड़ि की बेटी थीं। गुरबख्शसिंह जिसने पंजाब के पढ़े-लिखे नौजवानों को गोरों की तर्ज पर प्यार करना सीखने का बिड़ा उठाया, और पंजाबी यवाओं को अंग्रेजी का जीवन और ईसाई तर्कसंगत सोच अपनाने की शिक्षा दी। प्रीतलड़ि का प्रेम पाठ पहली बार घर पर उनकी बेटी अनुसुइया द्वारा सीखा गया था। अनुसूया को शिव कुमार बटालवी से प्यार हो गया। जब गुरबख्श प्रीतलड़ि को इस बारे में पता चला, तो जो व्यक्ति बसंत को दूसरे लोगों के घर में बुलाता था, वह उसे बर्दाश्त नहीं कर पाया था और प्रीत का रक्षक प्रीत का दुश्मन बन गया था। ऐसा कहा जाता है कि प्रगतिशील विचारक गुरबख्श प्रीतलड़ि एक शहरी अमीर व्यक्ति थे, जिन्होंने विदेश में पढ़ाई की थी, जबकि शिव कुमार एक ग्रामीण युवा थे, जो जीविका के liye नौकरी कर रहे थे ने इस तरह अपना प्यार खो दिया।

शिव कुमार बटाल्वी

अनुसूया शादीशुदा थी जो टूटी नहीं। अपने पति की अत्महत्या के कुछ समय बाद प्रीतलड़ि ने उन्हें सोवियत रूस में अध्ययन करने के लिए भेजा। जहां अनुसूया ने वेनेजुएला के एक युवक के साथ रहना शुरू कर दिया। इस बीच, शिव को वही दर्द लील गया। गुरबख्श प्रितलड़ि का यह पाखंड उनके महान व्यक्तित्व के पीछे छिपा रहा। अनुसुइया के जाने के साथ, एक तिहाई सदी पहले की कहानी समाप्त हो गई।

उद्धव सरकार ने हलफनामा देकर सीबीआई जांच की मांग न केवल ठुकराई अपितु शिकायतकर्ता पर जुर्माना लगाने की भी वकालत कर डाली

पालघर साधु हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का महाराष्ट्र सरकार ने विरोध किया है. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में कहा, ”CID ने 2 चार्जशीट दाखिल की है. विभागीय जांच भी हुई है. एक इंस्पेक्टर को बर्खास्त किया गया. एक SI और एक हेड कांस्टेबल को जबरन रिटायर किया गया. 15 और पुलिसवालों को न्यूनतम वेतन की सज़ा दी गई है.”

महाराष्ट्र(ब्यूरो):

पालघर में 2 साधुओं की लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इस हलफनामे में महाराष्ट्र पुलिस ने मामले के मद्देनजर CBI जाँच की माँग का विरोध किया है।

पुलिस ने कहा है कि याचिका खारिज करने के साथ याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए। राज्य CID गहन जाँच के बाद पहले ही 126 आरोपितों के ख़िलाफ़ दो चार्जशीटें दायर कर चुकी है इन चार्जशीटों को भी कोर्ट में दाखिल किया गया है।

हलफनामे में उन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का विवरण है, जिन्होंने अपराध को रोकने या अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरती। पुलिस के इस हलफनामे के अनुसार, उन्होंने उन सभी पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच की और जाँच के बाद जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, उन्हें बर्खास्त किया गया या फिर उन्हें न्यूनतन आय की श्रेणी में डाल दिया गया।

इसमें बताया गया कि विभागीय जाँच में दोषी पाए गए अस्सिटेंट पुलिस इस्पेक्टर (ASI) आनंदराव शिवाजी काले को सर्विस से बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा असिस्टेंट पुलिस सब इस्पेक्टर रविंद्र दिनकर सालुंखे और हेडकांस्टेबल नरेश ढोंडी को कंपल्सरी रिटायरमेंट दिया गया है। वहीं लापरवाही के दोषी पाए गए 15 दूसरे पुलिस कर्मियों को 2-3 साल के लिए न्यूनतम आय दिए जाने का दंड दिया गया है।

गौरतलब है कि इस मामले में पिछली सुनवाई 6 अगस्त को हुई थी। उस सुनवाई में कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से इस मामले में दायर चार्जशीट माँगी थी। साथ ही इस मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की ब्यौरा भी माँगा था।

इसके बाद राज्य पुलिस की ओर से दाखिल हलफनामे में बताया गया कि लापरवाही बरतने वाले 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अलग-अलग तरह की कार्रवाई की गई है। इनमें से कुछ को नौकरी से बर्खास्त भी किया गया है और कुछ को समय से पहले रिटायर दिया गया है।

बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय इस केस में वकील शशांक शेखर झा, साधुओं के रिश्तेदार के अलावा पीठ श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा व कुछ अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इन याचिकाओं में मामले की CBI और NIA से जाँच की माँग की गई है।

पालघर मामले में NCP नेता की मौजूदगी

यह भी पढ़ें: पालघर साधुओं कि हत्या : फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कई चौंकाने वाले दावे किए

उल्लेखनीय है कि एक ओर जहाँ 16 अप्रैल की घटना पर महाराष्ट्र पुलिस ने सीबीआई जाँच का विरोध किया है। वहीं, एक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने कुछ दिन पहले ही इस केस की पड़ताल में एनसीपी के कनेक्शन को उजागर किया है और दावा किया है कि घटना के समय भीड़ के बीच एनसीपी नेता काशीनाथ चौधरी मौजूद थे। उनके अलावा साधुओं की लिंचिंग कर उनकी निर्मम हत्या करने वाली भीड़ में वामपंथी पार्टी सीपीएम के पंचायत सदस्य व उसके साथ विष्णु पातरा, सुभाष भावर और धर्मा भावर भी शामिल थे।

Operation Cell arrested thief stealing from IAS Officer’s house

08.09.2020

                In a major breakthrough, Operation Cell of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Ranjeet Singh, I/C Operations Cell and the close guidance of Smt. Rashmi Sharma Yadav, DANIPS, DSP Operations and overall supervision of Sh. Vineet Kumar, IPS, SP/Operations & City, succeeded in arresting one thief within 24 hours of house theft incident who stolen, valuable items from house of IAS Officer namely Dr. G. Vajralingam and in the matter of case FIR No.142 dated 07.09.2020 u/s 380, 454 IPC, stands registered in PS-Manimajra, Chandigarh. The detail of accused persons is as under:-

  • Vikram @ Vicky @ Cheppu (Age 25yr) S/o Sh. Shiv Paswan, R/o # 4483, Maulijagran Complex, Chandigarh,

The facts of the case as:-

        The above said case was registered on the complaint of    Dr. G. Vajralingam, IAS, R/o # 5630, Modern Housing Complex, Manimajra, U.T. Chandigarh, in which he stated that he is serving as Member Secretary Finance Commission, Govt. of Punjab and on 07.09.2020, while he was in office Sector-26, he received a call from neighbours about suspected person at home. When he reached home around 05:40 PM, he found main door locks of house broken and saw all the Almirah and other things ransacked and the person fled away after stolen few items from his house.

        On 08.09.2020, a secret information was received that a person, who stolen the items yesterday from IAS house, Modern Housing Complex is roaming in the area of Maulijgaran, Chandigarh. After receiving this information, within no time, SI Jagtar Singh alongwith other officials, laid a secret naka on railway track near nursery, Maulijagran, Chandigarh to apprehend the said accused. At about 03.30 PM, on the tips of secret informer, police party apprehended one pedestrian person, who disclosed his name & address Vikram @ Vicky @ Cheppu S/o Sh. Shiv Paswan, R/o # 4483, Maulijagran Complex, Chandigarh, Age 25years.

During interrogation accused Vikram @ Vicky @ Cheppu disclosed that on dated 07.09.2020, at about 03:00 PM he broken the locks with rod and entered at H.No. 5630, Modern Housing Complex, Manimajra, U.T. Chandigarh for stealing the valuable items. He collected all the valuable items in a suitcase to take with him but, in the mean time the neighbours were gathered there and he ran from the spot with few items.

                Tomorrow, i.e. on 09.09.2020, accused Vikram @ Vicky @ Cheppu is being produced in the Learned Hon’ble Court and his police remand will be obtained to recover the stolen items and used rod in the crime and to know his involvement in other cases. The further investigation of the case is in progress.

Previous record:-

                After going through the criminal record of accused Vikram @ Vicky, total 02 criminal cases are found registered against him in the Police Station, Manimajra & Maulijagran, Chandigarh. The detail is as under:-

Sr. No.FIR No.DateUnder SectionPSCategory
1.35516.09.2012380, 411 IPCMMVehicle theft
2.19010.10.2017379, 411 IPCMaulijagranHouse theft

Profile of accused:-

NameVikram @ Vicky @ Cheppu
Father NameSh. Shiv Paswan
Permanent addressR/o # 4483, Maulijagran Complex, Chandigarh, Age 25years.
Present addressVaishali Enclave, Near Public School, Baltana, Distt. Mohali, Pb
Age25 years
Qualification9th pass
OccupationPeon in bank

केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारित अध्यादेश किसान विरोधी उन्हे वापिस लिया जाये : चंद्रमोहन

पंचकूला 8 सितंबर

  हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री चंद्रमोहन ने  केन्द्र सरकार से मांग की है कि  देश के किसानों के हितों पर कुठाराघात  करने वाले , केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किसानो के हितों के विरुद्ध  पास किए गए ‌ तीन काले ,कृषि अध्यादेश  वापिस लिए जांए ताकि देश के अन्नदाता को बड़ी कम्पनियों के शिकंजे  में फसने से बचाया जा सके।                  

 चन्द्र मोहन ने  याद दिलाया कि  किसान नेता चौधरी छोटूराम ने  किसानों को साहूकारों के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया और किसानों को उनका हक दिलवाया और  देश की आजादी के  बाद कांग्रेस पार्टी ने  किसानों को बेहतर सिंचाई, खाद और कीटनाशक दवाएं उपलब्ध करवाई जिससे देश  खाद्यान्न उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बन सका । किसानों को उनकी उपज के  उचित दाम मिले यह सुनिश्चित करने के लिए देश में फसलों के लिए  न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किए गए  ताकि भोले -भाले किसानों को  साहूकारों के चंगुल से बचाया जा सके।                    

उन्होंने कहा कि सारा देश आज  कोरोना की विभीषिका से लड़ रहा है, इसकी आढ में भारतीय जनता पार्टी ने एक कुत्सित प्रयास करके देश के किसानों की आवाज को दबाने के लिए एक  षड्यंत्र किया है ताकि किसान इन काले अध्यादेशों  के विरुद्ध प्रर्दशन और रोष व्यक्त नहीं कर सकें और इन काले अध्यादेशों  के द्वारा बड़ी-बड़ी कम्पनियों को फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन  कृषि संबंधी अध्यादेशों के लागू होने से देश के 80 प्रतिशत छोटे किसानों की आजीविका पर संकट के बादल मंडराने लगेंगे।                       ‌        

चन्द्र मोहन ने कहा कि देश की आजादी के इतिहास में किसानों को बर्बाद करने वाला, इससे बड़ा कोई दुर्दान्त और काला कानून नहीं हो सकता है। इन तीनों कृषि अध्यादेशों  के माध्यम से किसानों को लम्बे-चौडे सब्जबाग दिखालाए‌ गए हैं।इन के लागू होने से फसलों की खरीद पर  सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहेगा, बड़ी-बडी कम्पनियां किसानों की मजबूरी का लाभ उठाकर  फसलों के दाम तय करेगी और एक तरह से किसानों का शोषण करेंगीं। देश के किसानों की यह त्रासदी रही है कि  उनको भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने पिछले 6 वर्षों के दौरान केवल आश्वासन ही ‌मिला है।     ‌                    ‌      

     उन्होंने याद दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2014 के लोक सभा के चुनाव से पहले किसानों के हितों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का झांसा दिया गया था।  जिस का परिणाम आज देश के सामने है, किसानों को अपनी फैसले औने-पौने दामों पर बेचने पर विवश होना पड़ा है। कोरोना की आढ में प्रदेश में किसानों के गेहूं की लूट की गई। अब किसानों को सपना दिखाया गया है कि वह अपनी फसल दूसरे प्रदेशों में भी बेच सकते हैं। यह सपना  देखने में कितना हसीन लगता है।

        चन्द्र मोहन ने तंज कसते हुए कहा कि क्या  एक 2 एकड़ जमीन का मालिक किसान अपनी फसल को बेचने के लिए दूसरे राज्यों में ले जा कर बेच सकता है।  देश में 12 करोड़ किसानों में से  80 प्रतिशत  किसान  5 एकड़ से कम जमीन के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के नाम पर भी किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया है।

             पिछले 6 वर्षों के दौरान गेहूं का औसतन समर्थन मूल्य हर साल 4 प्रतिशत,धान का 5 प्रतिशत और गन्ने का भाव 1प्रतिशत बढा है।  उन्होंने याद दिलाया कि  इस वर्ष के लिए  केन्द्र सरकार ने गन्ने के मूल्य में 10 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है जबकि  डीजल के दामों में पिछले दो महीने में 11 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।        

 चन्द्र मोहन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि  किसानों की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित  करने  का बिल ‌पास किया जाए और आढ़तियों की  आजिविका और मण्डियो को चौपट करने वाले काले कानूनों को वापस लिया जाए ताकि देश के किसान की दूर्दशा होने से उसे बचाया जा सके। कांग्रेस पार्टी सदैव ही किसानों के साथ खड़ी रही है और उन्होंने ‌भरोसा दिलाया कि  भविष्य में भी अगर किसानो के साथ अन्याय हुआ तो कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हूं कर अन्याय का विरोध करेगी।

1955 मैं जो कानुन लागू था कोई भी व्यापारी या फ़र्म ऐक सिमीत आँकड़े तक खदान ख़रीद सकते थे जिससे जमा खोरी की गुंजाइश कम होती थी लेकिन यह नये अध्यादेश आने से पुराना कानुन ख़त्म कर दिया 

A National Webinar on “Prospects of National Education Policy-2020 in Higher Education” Organized by Department of Zoology, Panjab University

Chandigarh – 08 Sept.

Department of Zoology, Panjab University organized a national webinar on “Prospects of National Education Policy-2020 in higher education”which was presided by Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar , today.He emphasized the need to incorporate basic sciences like Zoology with the industry and enhance the employability of the students.

 Dr Leena Chandran Wadia, senior fellow at Observer Research Foundation, Mumbai was the speaker of the event and she spoke on the topic “NEP-2020: A New Dawn for Higher Education in India?” She started her talk by stating the aim of NEP to build character, make productive, contributable citizens for making an equitable society.  She pointed out the main features of NEP 2020 like the need of liberal education, vocational education and multidisciplinary approach as the pillars of this policy. She reflected that providing autonomy and institutional governance to higher educational institutions would drive the education system. Further, she said that empowering the faculty would play an important role in the success of NEP in higher education.

In the end she clarified the doubts of the participants and emphasized that these reforms would help in fulfilling the aim of education.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 08.09.2020

Two persons arrested for MV Theft

Man Bahadur R/o Shop No. 23, Peer Baba Road, Baltana, (PB) reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01-AW-4105 from the parking of Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh on 04.09.2020. Later two persons namely Vishal R/o # 264, Village Rally, Sector-12A, Distt-Panchkula, HR and Chirag R/o # 120, Village Rally, Sector-12A, Distt-Panchkula, HR, have been arrested in this case. A case FIR No. 141, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

Virender Singh R/o # 269, Burail, UT, Chandigarh alleged that driver of car No. HR03U-0979 namely Sanjay Vishkarma R/o # 319, top floor, Sector-9, Panchkula (HR) hit complainant’s motorcycle No. CH03S-6570 near # 734, Sector-8, Chandigarh on 06.09.2020. Complainant got injured and admitted in PGI, Chandigarh. A case FIR No. 80, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Publishing/transmitting of sexually explicit material depicting children

A case FIR No. 158, U/S 67 (B) IT ACT 2000 has been registered in PS-17, Chandigarh against unknown person who uploaded / transmitted child pornography content on web. The case has been registered on receiving information from C.P/R.G.R portal of NCRB. Investigation of the case is in progress.

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 113, U/S 341, 323 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Dheeraj R/o # 1820/A, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that Amit, Jaggi, Vikas & Shubham assaulted complainant with rod, knife, beer bottles & helmet near Community Center, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh on 06.09.2020. Complainant got injuries and got admitted in GMSH-16, Chandigarh. Alleged persons namely Amit R/o # 822, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh, Jagmohan Singh R/o # 53, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh, Vikas Bhatt R/o # 60, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh and Shubham R/o # 613, Milk Colony, Dhanas, Chandigarh have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. 

          A case FIR No. 182, U/S 323, 341, 506, 34 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh on the complaint of Suraj R/o # 178, NIC, Manimajra, Chandigarh who alleged that Aakash, Abhimanue, Abhishek and Arun R/o # 564, NIC, Manimajra, Chandigarh assaulted complainant with sticks, Sword and baseball bat near Valmiki Mandir, Manimajra, Chandigarh on 05-09-2020. Complainant got injuries and got admitted in Civil Hospital, Manimajra, Chandigarh. Alleged persons have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress. 

A case FIR No. 173, U/S 341, 324, 506, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Amit R/o # 2353, Sector-52, Chandigarh who alleged that Monu @ Shetty, Vikas @ Golu and Hobo all R/o Sector-52, Chandigarh assaulted complainant with knife near Gate No. 2, Sector-52, Chandigarh on 06-09-2020. Complainant got injuries and got admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Burglary

DR. G. Vajralingam R/o # 5630, Modern Complex, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person committed theft by breaking the main door locks of his house on 07.09.2020. Stolen property yet not estimated by complainant. A case FIR No. 142, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Sandeep R/o # 1636/1, Sector-30B, Chandigarh reported that unknown person cheated Rs. 11,050/- from complainant on pretext of selling digital camera Nikon D7500 which was posted on facebook by alleged persons. A case FIR No. 173, U/S 120B, 420 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Atul Rai R/o Flat No. 1221, GMCH residential Complex, Sector-32B, Chandigarh reported that unknown person sent google pay link on his mobile number for sending payment against purchasing sanitizer on 19.06.2020. But when the complainant clicked on said link the amount of Rs. 10,000/- & 4995/- debited from his SBI account. A case FIR No. 181, U/S 120B, 419, 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vivek R/o # 5170/A, Sector-38W, Chandigarh reported that he was searching for job/work during the lockdown period on online website QUIKR. Later he received a call from data fortune solutions and they cheated Rs. 4000/- as service charge for providing an online job. A case FIR No. 132, U/S 120B, 420 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

शिवानी चमन प्रकरण: कहीं फाइलों ही में न दम तोड़ दे एक और महिला की शिकायत

महिला थाने के कार्यालय सूत्रों के अनुसार चमन लाल को पिछले हफ्ते के बुद्धवार थाने में ब्यान के लिए बुलाया गया था परंतु  बीमारी के चलते वह पींजोर के एक निजी अस्पताल में दाखिल होने की वजह से थाने नहीं आया। कल 7 सितंबर 2020 दोपहर 2 बजे फिर से आने का समय दिया परंतु फिर भी नहीं पहुंचा। इस पर थाना प्रभारी वहीदा हामिद से डबल्यूडबल्यूडबल्यू॰डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम रिपोर्टर ने पूछा तो उन्होने कहा कि मामले में जांच चल रही है और इस पर जल्द ही कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें : शिकायत मिलने के महीनेभर बाद भी बयान नहीं दर्ज कर सकी पुलिस, कहीं राजनीतिक प्रभाव तो आड़े नहीं आ रहा?

सूत्रों के हवाले से चमन लाल इस मामले को निबटाने के लिए हर प्रकार के दांव पेच खेल रहा है और इस शिकायत को धाराशाही करने के जुगत बैठा रहा है।

जानें क्या है पूरा मामला : पार्षद सुरजीत के पति के विरुद्ध मामला महिला थाने में

एलएसी पर भारत ने चीनी गोलाबारी का यथेष्ट जवाब दिया

  • 45 साल पहले हुई भारत-चीन के बीच आखिरी फायरिंग
  • 1975 में चीन ने धोखे से अरुणाचल में किया था हमला
  • चीन की फायरिंग में असम राइफल्स के 4 जवान शहीद हुए थे और अब
  • भारत-चीन के बीच सीमा पर फायरिंग
  • पैंगोंग इलाके के पास वॉर्निंग शॉट फायर

जे&के(ब्यूरो):

भारत और चीन की सीमा पर मई से जारी तनाव एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गया है. सोमवार की रात को लद्दाख सीमा पर वो हुआ जो पिछले चार दशक में नहीं हुआ था. LAC पर बीती रात गोलीबारी की घटना हुई, जहां दोनों ओर से फायरिंग की गई. हालांकि, इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया. ऐसे में जहां दोनों देश बातचीत से मसला सुलझाने की बात कर रहे हैं, तब LAC पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.

क्या हुआ बीती रात को?

लद्दाख सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. काला टॉप और हेल्मेट टॉप समेत पैंगोंग इलाके के कई हिस्सों में भारतीय सेना का कब्जा है, जो रणनीतिक तौर पर काफी अहम है. यही कारण है कि चीन की सेना बौखला गई है. इसी बौखलाहट में चीनी सेना सोमवार की रात को बॉर्डर पर आगे बढ़ने लगी. इसी दौरान भारतीय सेना की ओर से वार्निंग शॉट (चेतावनी के लिए हवा में फायरिंग) दागे गए, जिसके बाद चीनी सेना के जवान पीछे हट गए.

यहां चीनी सेना की ओर से भी गोलीबारी की गई, जिसका फिर भारतीय सेना ने जवाब दिया. हालांकि, कुछ देर की फायरिंग के बाद हालात काबू में हैं.

हाल ही दिनों में देखें तो इससे पहले 31 अगस्त की रात को भी फायरिंग की बात सामने आई थी. तब चीनी सेना ने पैंगोंग इलाके के पास से भारतीय सेना को हटाने के लिए फायरिंग की थी, हालांकि वो किसी तरह की आक्रामक फायरिंग नहीं थी.

आपको बता दें कि 1975 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब चीन और भारत की सीमा पर गोली चली हो. इससे पहले दोनों देशों ने गोली ना चलाने और किसी की जान ना गंवाने को लेकर समझौता किया था. लेकिन बीते 15 जून को भारत के 20 जवान शहीद हुए और अब गोली चल गई.

20 अक्टूबर 1975 को चीन की धोखेबाजी
भारत का कहना है कि 20 अक्टूबर 1975 को चीनी सैनिक घुसपैठ कर दक्षिण तुलुंग ला में भारतीय सीमा में आ गए थे, यहां से उन्होंने असम राइफल्स के जवानों पर घात लगाकर हमला किया. चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर गोलियां चलाईं. 

इस बाबत एक भारतीय अधिकारी ने तब द न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया था कि चीन ने घात लगाकर ये हमला भारतीय सीमा में घुसकर किया था. इस इलाके में भारतीय सेना कई सालों से पैट्रोलिंग करती थी. इस घटना पर भारतीय सेना ने चीन के सामने कड़ी प्रतक्रिया जताई थी. चीन ने इस घटना को लेकर पहले तो इनकार किया लेकिन 3 नवंबर 1975 को चीन ने इस घटना को स्वीकार किया लेकिन फ्रांस के अखबार La Monde के मुताबिक चीन ने बड़ी बेशर्मी से इस घटना की जिम्मेदारी भारत पर डाल दी. चीन ने कहा कि उसके सैनिकों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई थीं. 

चीन की ओर से क्या कहा गया?

बीती रात को हुई इस घटना पर चीन ने एक बार फिर भारत पर ही आरोप लगा दिया है. चीनी सेना की ओर से बयान में कहा गया कि भारतीय सेना ने अवैध तरीके से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को पार किया गया. इसी दौरान भारत ने चीनी सैनिकों पर वार्निंग शॉट फायर किया, ऐसे में चीनी सेना को इसका जवाब देना पड़ा.

इससे पहले भी चीनी सेना की ओर से 29-30 अगस्त की रात, 31 और 1 तारीख को घुसपैठ की कोशिश की गई थी. हालांकि, हर बार ये कोशिश सफल नहीं हो पाई, उल्टा भारतीय सेना ने पैंगोंग इलाके के पास अहम जगहों पर अपना कब्जा कर लिया.

2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग वसु सेना की मदद से पाया काबू

वायुसेना की दो समेत 20 दमकलों ने छह घंटे बाद रात नौ बजे तक 90 फीसदी हिस्से में आग बुझा दी। छह घंटे तक हाईवे पर ट्रैफिक रेंगकर चला। फैक्टरी कर्मचारियों का कहना था कि वे रसायनों को आपस में मिला रहे थे, तभी आग लग गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि वजह जांच के बाद ही पता चलेगी।  

  • आगरा के सिकंदरा इलाके में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
  • इलाके में दमकल के कई वाहन मौजूद, पुलिस ने रोकी वाहनों की आवाजाही
  • सिकंदरा में नैशनल हाइवे 2 पर स्थित है केमिकल फैक्ट्री, आग बुझाने का काम जारी

आगरा, डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम

 सिकंदरा क्षेत्र में हाईवे स्थित केमिकल और सोल बनाने वाली दो फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। एक साथ दो फैक्ट्री में आग की लपटों के साथ काला धुआं उठने लगा। फैक्ट्री के आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे घरों से बाहर निकल आए और सामान भी बाहर निकाल लिया। दर्जनभर दमकल भी आग को काबू में करने में नाकाम साबित हो रही हैं। अब सेना से मदद मांगी गई है।

हाईवे पर सब्जी मंडी के पास शाहगंज के चारबाग निवासी दीपक मनचंदा की जूते के सोल बनाने की फैक्ट्री है। इसके पास ही राजेंद्र शर्मा की आगरा केमिकल्स नाम से केमिकल फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर दीपक मनचंदा की सोल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जब तक दमकल मौके पर पहुंचीं, आग ने विकराल रूप ले लिया। पास की केमिकल फैक्ट्री में पहुंचते ही आग और बढ़ गई। आग की लपटों के साथ आसमान की ओर काला धुुंआ उठ रहा था। यह काफी दूर से दिखाई दे रहा था। हाईवे पर ट्रैफिक रुक गया। आसपास स्थित घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। एहतियातन पुलिस ने हाईवे पर मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को बेस्ट प्राइज कट से पहले ही रोक दिया। अब पुलिस प्रशासन ने आसपास के जिलों के साथ ही सेना से भी आग बुझाने काे मदद मांगी है।

 कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग का अंदर का दृश्य कर किसी को डरा रहा है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी करीब दो घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। 

कैमिकल फैक्ट्र की आग की लपटें एवं धुंए का गुबार आगरा मथुरा हाइवे पर दूर से ही दिखाइ्र दे रहा है। रोड को एक तरफ से बंद कर दिया है। जबकि दूसरी तरफ जाम के हालात बन गए हैं। लोग अपने वाहनों को रोक कर आग के फोटो कैमरे में कैद कर रहे हैं।