9वीं से 12वीं कक्षा के लिए नया ऐडमिक कैलेंडर लांच

जल्द ही एचआरडी मंत्री 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए एकेडमिक कैलेंडर रिलीज कर सकते हैं. ये कैलेंडर दिव्यांग बच्चों सहित हर वर्ग के बच्चों को आवश्यकताओं को ध्यान में रखेगा. कैलेंडर में ऑडियो बुक, रेडियो प्रोग्राम और वीडियो प्रोग्राम के लिंक भी होंगे.

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वैकल्पिक कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. इस कैलेंडर में हफ्तेवार आठ हफ्ते का शेड्यूल दिया गया है. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को 8 हफ्ते का वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर को सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स के लिए एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा बनाया गया है. 

केद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी टीचर्स से अपील की है कि वे घर पर सुरक्षित रहें और अपने छात्रों को घर से सीखने में मदद करें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए वे अपने मोबाइल फोन, एसएमएस, टेलीविजन, रेडियो और तमाम सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल करें. 

एनसीईआरटी का सिलेबस फॉलो करने वाले 9वीं से 12वीं के बीच के सभी छात्रों के लिए ये कैलेंडर लागू होगा. इस कैलेंडर का उद्देश्य घर से पढ़ाई करने वाले छात्रों को टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का प्रयोग करके शिक्षा देना है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से ये अल्टरनेटिव कैलेंडर साझा किया गया है.

एससीओ की बैठा में गलत नक्शा दिखाने पर पाक को रूस की फटकार भारत ने भी जताया एतराज

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने मंगलवार को शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की वर्चुअल बैठक से वॉकआउट किया। डोभाल ने यह कदम पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ओर से गलत नक्शा दिखाए जाने के बाद उठाया। इस्लामाबाद ने भारतीय इलाकों को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाते हुए एक काल्पनिक नक्शा पेश किया था।

नई दिल्ली: 

वैश्विक मंच पर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को मुंह की खानी पड़ी है. दरअसल, पाकिस्तान ने रूस (Russia) में हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल किया. जिसके बाद रूस ने पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली. पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने भी कड़ा ऐतराज जताया है. 

बता दें कि SCO की वर्चुअल मीटिंग में पाकिस्तान ने बैकड्रॉप में भारत का बदला हुआ नक्शा लगाया था. जिसपर रूस ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी है. गौरतलब है कि रूस इस बैठक की अध्यक्षता कर रहा था. 

इस घटना के बाद रूस की तरफ से भारत को भरोसा दिलाया गया है कि वह पाकिस्तान के इस तरह के कृत्य का समर्थन नहीं करता है. रूस ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इससे भारत और रूस के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

मोदी जी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? : राहुल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर मंगलवार को लोकसभा में विस्तार से बयान दिया. उन्होंने सदन को LAC पर चल रही गतिविधियों से अवगत कराया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने एक ओर LAC पर चीन द्वारा की गई हरकतों का ब्यौरा दिया, वहीं दूसरी ओर इस बात को लेकर आश्वस्त किया कि भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं राहुल गांधी ने प्रवास पर रहते हुए भी देश की ताज़ा स्थिति पर तंज़ करते हुए मोदी को ट्वीट के माध्यम से घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि प्रधानमंत्री ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया. हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा, लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के खिलाफ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की जमीन कब वापस लेंगे?

  • LAC पर चीन के साथ मचे बवाल पर सियासत तेज
  • रक्षा मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस पार्टी हमलावर है
  • चीन से हमारे देश की जमीन कब वापस लेंगे?: राहुल

नयी दिल्ली (ब्यूरो):

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी जी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया. हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा. लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के खिलाफ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की जमीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत.

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मा. राजनाथ जी, देश सेना के साथ एकजुट है. पर ये बताएं- चीन ने हमारी सरज़मीं पर कब्जे का दुस्साहस कैसे किया? मोदीजी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने बारे गुमराह क्यों किया? चीन को हमारी सरज़मीं से वापस कब ख़देड़ेंगे? चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे?

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी सेना द्वारा बार-बार घुसपैठ करने की नाकाम कोशिश के बारे में देश को अवगत कराया. साथ ही चीन की चाल से निपटने के लिए भी देश को जानकारी दी. उन्होंने लोकसभा में कहा कि आज इस गरिमामयी सदन में मैं अपने सहयोगी साथियों को लद्दाख की पूर्वी सीमाओं पर हाल में हुई गतिविधियों से अवगत कराने के लिए उपस्थित हुआ हूं.

उन्होंने कहा कि जैसा कि आपको ज्ञात है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लद्दाख का दौरा कर हमारे बहादुर जवानों से मुलाकात की थी एवं उन्हें यह संदेश भी दिया था कि समस्त देशवासी अपने वीर जवानों के साथ खड़े हैं. मैंने भी लद्दाख जाकर अपने शूरवीरों के साथ कुछ समय बिताया है और मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैंने उनके अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को महसूस किया है.

आप जानते हैं कि कर्नल संतोष बाबू और उनके 19 वीर साथियों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. अध्यक्ष महोदय, कल ही इस सदन ने दो मिनट मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

सहारनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भांडा फोड़

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 15 सितंबर

सहारनपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने आज अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड किया आपको बता दें सहारनपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत sp देहात वे थाना फतेहपुर पुलिस के द्वारा आज अवेध हथियार बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मुकबर से सूचना मिली थी की रसूलपुर नवीन मंडी कि दक्षिण पश्चिम दीवार के पास आम के बाग में बने मकान के अंदर अवैध हथियार बनाए जाने का काम किया जा रहा हैं जिस पर कार्यवाई करते हुए धड़ पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस ने छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए व साथ ही हथियार बनाने वाले एक अभियुक्त महमूद को गिरफ्तार किया महमूद का एक साथी मोके का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश पुलिस कर रही है पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण व 4 अवेध तमंचे 315 बोर एक अवेध तमंचा 312 अर्ध बने तमंचे वे कई जिंदा कारतूस कारतूस के खोके मशीन छेनी हथौड़े कई तरह की छोटी वह बड़ी नाले ड्रील मशीन व कई तरह के लोहे के औजार बरामद किए।

गिरफ्तार हुआ अपराधी महमूद है जोकि ग्राम कालेवाला थाना भगवानपुर हरिद्वार का रहने वाला है महमूद ने बताया कि फरार हुए साथी का नाम फैजान है जिसके साथ मिलकर वह इस फैक्ट्री में हत्यार बनाने का काम करता था इन हत्यारो को बेचकर हम अपने परिवार का पालन पोषण करते है पुलिस ने बताया ये एक शातिर किस्म के अपराधी है जिनका पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला – 15 सितंबर

पंचकूला 15 सितम्बर  :  

क्राईम ब्रांच ने नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत 40 किलो ग्राम गांजा दो महिला सहित तीन आरोपियो को काबू किया

                  सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए जिला पंचकुला नशे की रोकथाम व नशे तसकरो को पकडते हुए । क्राईम ब्राचं सैक्टर 19 पचंकुला की टीम ने नशे पर रोकथाम लगाने हेतु कल दिनाक 14.09.2020 को गस्त पडताल के दौरान 40 किलो ग्राम गान्जा सहित दो महिला सहित तीन आरोपीयो को काबू किया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान महिला राजवती, शीला तथा चन्दरु पुत्र धन्ना वासी बगाला बस्तीचमकौर साहिब जिला रुपनगर पजांब के रुप मे हुई ।

               प्राप्त जानकारी के अनुसार दिंनाक 14.09.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचंकुला की टीम ने गस्त पडताल पिन्जौर मे करते हुए रेलवे फाटक नालागढ रोड मौजुद थे । उसी दौरान मुखबर खास ने सूचना दी कि चन्दरु पुत्र धन्ना वासी बगांला बस्ती चमकौर साहिब जिला रुपनगर रोड पजांब जिसके साथ दो महिला भी शामिल है । जो कि टम्पु फोर व्हीलर गान्जा बेचने के लिए मढवाला होते हुए पिन्जौर आयेंगे । जो सूचना प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला की टीम ने लहरोन्डी रोड नजदीक मढावाला चौकं नाकाबन्दी शुरु की गई । जो कुछ देर बाद एक टम्पु फोर व्हीलर आता दिखाई दिया । जिस पर शक की बुनाह पर रोककर चैक किया गया । जिस टैम्पू से एक व्यकित व दो महिलाओ को काबू किया । काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित ने अपना नाम  चन्दरु पुत्र धन्ना वासी बगांला बस्ती चमकौर साहिब जिला रुपनगर रोड पजांब बतलाया व साथ दो महिला जिनके पास से एक एक कटटा प्लास्टिक का पाया गया । जिनको चैक करने पर सुखा पत्ती नुमा फुल बीज सहित पदार्थ पाया जिसको सुँघ कर व अनुभव के आधार पर गान्जा शिनाख्त हुआ । जो आरोपी से 14 किलो व महिलाओ से 13-13 किलो के दो कट्टे पाये  गया । जिनका वजन करने पर कुल 40 किलो ग्राम गान्जा अवैध पाया जाने पर थाना पिन्जौर मे उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभियोग अकिंत करके एक व्यकित व दो महिलाओ को गान्जा सहित गिरफ्तार किया गया ।  

 पचंकुला पुलिस ने फैक्टरी से चोरी करने वालो आरोपीयो को किया काबू ।   

                 सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की को जल्द से जल्द गिरफ्तार करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला की टीम अभियोग मे गहनता से जांच करते हुए कल दिनाक 13.09.2020 को चार आरोपीयो को फैक्टरी मे चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान शिव चरण पुत्र नरेन्द्र , अमित पुत्र रमेश , मनदीप पुत्र तबजा वासीयान बदौंना कलां पंचकुला तथा सन्जीव कुमार पुत्र करनैल सिह वासी डण्डारडु जिला पचकुला के रुप मे हुई ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 14.09.2020 को फैक्टरी के मालिक ओम पाल पुत्र गुरामल सिह वासी मनीमाजरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 13.09.2020 को उसने अपनी फैक्टरी मे जी पी सीट के रोल जो कुछ सामान कम लगा । जिन्होने पुलिस चौकी रामगढ मे शिकायत दर्ज करवाई । जिस शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करके कार्यवाही कि गई । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे गहनता से जाचं करते हुए फैक्टरी मे चोरी करने वाले आरोपियो को काबू कर लिया गया । जो उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदलात किया जाकर कार्यवाही अमल मे लाई गई ।

वालीबाल खेलने वालो के साथ शराब पीकर झगडा करने के आरोप मे किया एक व्यकित को गिरफ्तार ।    

                 सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना रायपुररानी पचंकुला की टीम दिनाक 13.09.2020 को एक आरोपी को वालीबाल खेलने वालो के साथ शराब पीकर लडाई झगडा करने के जुर्म मे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र यशवन्त सिह वासी मीरपुर पचकुला के रुप मे हुई ।

                प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 09.09.2020 को शिकायतकर्ता गुरमीत सिह पुत्र रणजीत सिह वासी मीरपुर पचकुला ने शिकायत दर्ज करवाई की दिनांक 09.09.2020 की रात्रि को वह अपने साथियो के साथ गाँव मे वालीबाल खेल रहे थे । जिन्होने वालीबाल खेलने के लिए बल्ब रोशनी के लिये लगा रखे थे । उसी समय उसी गाँव के शीशपाल, रिषी पाल, प्रदीप  गाँव के स्कूल मे लगे वालीबाल के मैदान मे आ गये । जिन्होने शराब पी रखी थी जो बिना किसी बात के झगडने लग गये । जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ मार पिटाई व चाकु से वार किया व वालीबाल का नैट तोड दिया । जिस प्राप्त शिकायत पर थाना रायपुररानी ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ अभियोग अंकित करके कार्यवाही की गई । जो अनुसधानकर्ता ने अभियोग मे कल दिनाक 14.09.2020 को एक आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

 बाप के साथ मारपिटाई के जुर्म मे बेटो को किया गिरप्ततार ।

                 सौरभ सिह भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड करते हुए । थाना चण्डीमन्दिर पचंकुला की टीम दिनाक 13.09.2020 को दो आरोपीयो को अपने बाप के साथ मारपिटाई करने के जुर्म मे किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपीयो की पहचान बलजीत सिह पुत्र शीशपाल व किशन पुत्र शीशपाल वासी बरवाला पचंकुला के रुप मे हुई ।  

                प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 06.09.2020 को शिकायतकर्ता शीशराम वासी बरवाला पचंकुला ने शिकायत दर्ज करवाई की दिनांक 06.09.2020 को जब वह घर पर मौजुद था तो शिकायतकर्ता ने कहा कि तुम मेरी कोई सेवा नही करते हो तथा बहनो के साथ मारपिटाई करते हो । कहा कि तुमहे घर पर नही रँखुगा जिस बात पर एक लडके ने गाली गलौच करनी शुरु कर दी तथा दुसरे लडके ने पकड लिया तो बडे लडके बलजीत सिह ने डण्डे के साथ सिर मे वार किया । दोनो लडको ने मारना शुरु कर दिया जो पडौसीयो ने बचाकर अस्पताल मे भर्ती करवा दिया । जिस पर प्राप्त ब्यान शिकायतर्ता पर थाना चण्डीमन्दिर ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपीयो के खिलाफ अभियोग दर्ज करके आरोपीयो को गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई

पर्यटन स्थल मोरनी आने वाले सैलानियो के वाहनो पर शनिवार,रविवार व सार्वजनिक अवकाश वाले दिन लगाया प्रतिबंध ।

                 मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से,, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के आदेशानुसार जिला पचंकुला मे मोरनी रोड तथा हिल क्षेत्र में सडक दुर्घंटनाओ की सम्भावना, सडक ट्रैफिक जाम तथा आमजन को होने वाली परेशानी को ध्यान मे रखते हुऐ । आज दिनाक 15.09.2020 से मोरनी की तरफ जाने वाले मोटर वाहनो के प्रवेश पर शनिवार,रविवार, छुट्टी वाले दिन अस्थाई रुप से प्रतिबंध लगा दिया गया है । ताकि मोरनी क्षेत्र मे यातायात की व्यव्स्था सुचारु रहे तथा कोई अप्रिय दुर्घटना ना घट सके ।

               यह आदेश आपातकांलीन वाहनों, फायर ब्रिगेड, रोगी वाहन (एम्बुलैन्स), सैन्य और अर्धसैनिक बल के वाहंनो तथा मोरनी क्षेत्र के निवासीयो पर लागू नंहीं है । इसके लिए उन्हे मोरनी क्षेत्र का निवासी होने का उचित प्रमाण पत्र पुलिस नाके पर दिखाना होगा । इसके अतिरिक्त अपेक्षित होने पर , छुट की विसिष्ट अनुमति प्रक्रिया के अनुसार प्राप्त की जा सकती है । यह आदेश तीन महीने तक अस्थाई रुप से लागू किये गये है ।

                एस0एच0ओ ट्रैफिक सिटी पचंकुला T-Point मोरनी की तरफ से सडक पर जाने वाले वाहनो पर नाका लगाकर निगरानी करेगें , एस0एच0ओ थाना रायपुररानी त्रिलोकपुर सडक से मोरनी की तऱफ जाने वाले सडक पर वाहनो पर निगरानी रखेंगें तथा एस0एच0ओ0 ट्रैफिक सुरजपुर थापली रोड मोरनी के तरफ जाने वाले सडक पर आने जाने वाले वाहनो पर निगरानी रखेंगें । उपरोक्त पुलिस अधिकारी श्री राजकुमार ह0पु0से0 सहायक आयुक्त पचंकुला के प्रयवेक्षण मे इस जिम्मेवारी को निभाएगें ।

लोकसभा में रक्षामंत्री ने चीन को दिया कडा संदेश

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा मैं सदन को अवगत कराना चाहता हूं कि चीन, भारत की लगभग 38,000 स्क्वायर किलोमीटर भूमि का अनधिकृत कब्जा लद्दाख में किए हुए है. इसके अलावा, 1963 में एक तथाकथित बाउंडरी एग्रीमेंट के तहत, पाकिस्तान ने PoK की 5180 स्क्वायर किलोमीटर भारतीय जमीन अवैध रूप से चीन को सौंप दी है. 

  • संसद से चीन को कड़ा संदेश
  • राजनाथ सिंह ने बताए LAC के हालात
  • कहा- हर चुनौती से निपटने के लिए हैं तैयार

नई दिल्ली(ब्यूरो):

 लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सदन में जवाब दिया. राजनाथ सिंह ने कहा एलएसी को लेकर दोनों देशों के बीच में मतभेद है. सीमा विवाद जटिल मामला है लेकिन इसे सुलझाया जा सकता है. राजनाथ सिंह ने कहा भारत और चीन दोनों ही सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सहमत हुए हैं, यह आगे के द्विपक्षीय संबंधों के लिए जरूरी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन सीमा विवाद का कोई हल नहीं निकल सका है. अब तक इसे सुलझाने को लेकर कोई भी संयुक्त सहमति नहीं बन सकी है. चीन सीमा पर असहमति जता रहा है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन सीमा की सांस्कृतिक और प्रथागत मार्गरेखा की पहचान नहीं करता है हम मानते हैं कि यह मार्गरेखा अच्छी तरह से स्थापित भौगोलिक रियासतों पर आधारित है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के पहले भी चीन के साथ विवाद होते रहे हैं, ये विवाद लंबे समय तक चले हैं, हालांकि, इस वर्ष की स्थिति, पहले से बहुत अलग है, फिर भी हम मौजूदा स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं. राजनाथ सिंह ने कहा यह समय है जब यह सदन अपने सशस्त्र सेनाओं के साहस और वीरता पर पूर्ण विश्वास जताते हुए उनको यह संदेश भेजे कि यह सदन और सारा देश सशस्त्र सेनाओं के साथ है जो भारत की संप्रभुता एवं सम्मान की रक्षा में जुटे हुए हैं.

चीन ने किया है भारत की जमीन पर अवैध कब्जा
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सदन अवगत है चीन, लद्दाख में भारत की लगभग 38,000 स्क्वायर किलोमीटर भूमि पर अनधिकृत कब्जा किए हुए है. इसके अलावा, 1963 में एक तथाकथित
बाउंड्री एग्रीमेंट के तहत, पाकिस्तान ने पीओके की 5180 स्क्वायर किलोमीटर भारतीय जमीन अवैध रूप से चीन को सौंप दी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि यह भी बताना चाहता हूं कि अभी तक भारत-चीन के बॉर्डर इलाके में कॉमनली डेलीनिएटिड LAC नहीं है और LAC को लेकर दोनों की धारणा अलग-अलग है.

राजनाथ सिंह ने कहा एक ओर किसी को भी हमारे सीमा की सुरक्षा के प्रति हमारे दृढ़ निश्चय के बारे में संदेह नहीं होना चाहिए, वहीं भारत यह भी मानता है कि पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंधों के लिए आपसी सम्मान और आपसी संवेदनशीलता आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि चूंकि हम मौजूदा स्थिति का वार्ता के जरिए समाधान चाहते हैं,  हमने चीनी हिस्से के साथ कूटनीटिक और सैन्य व्यस्तता को बनाए रखा है।  इन वार्ताओं में तीन प्रमुख सिद्धांत हमारी दृष्टिकोणों को तय करते हैं. i) दोनों पक्षों को LAC का सम्मान और कड़ाई से पालन करना चाहिए; (ii) किसी भी पक्ष को अपनी तरफ से यथास्थिति का उल्लंघन करने का प्रयास नहीं करना चाहिए; और  (iii) दोनों पक्षों के बीच सभी समझौतों और समझ का पूर्णतया पालन होना चाहिए

हर चुनौती का सामना करेंगी देश की सेनाएं
राजनाथ सिंह ने कहा सदन को आश्वस्त रहना चाहिए कि हमारी सैन्य ताकतें इस चुनौती का सफलता से सामना करेंगी, और इसके लिए हमें उनपर गर्व है. अभी जो स्थिति बनी हुई है उसमें सेंसिटिव ऑपरेशनल मामले शामिल हैं. इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा ब्यौरा का खुलासा नहीं करना चाहूंगा.

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लद्दाख का दौरा करने से हमारे जवान आश्वस्त हुए हैं कि देश के 130 करोड़ लोग उनके साथ खड़े हुए हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा सदन सैनिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है और  हर परिस्थिति में उनके ऊपर देश का विश्वास कायम रहेगा.

Police Files, Chandigarh – 15 September

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 15.09.2020

Four arrested for gambling 

Chandigarh Police arrested Harbans, Harjit Singh and Mukesh all resident of Chandigarh while they were gambling near Dharamkanta, Village Dariya, Chandigarh on 14.09.2020 and recovered cash Rs. 2325/- from their possession. A case FIR No. 174, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-I/A, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Chand Mohammad residendt of Churi Wala Mohalla, MM, Chandigarh while he was playing dara/satta near Atta chakki, Gobindpura,  Manimajra, Chandigarh on 14.09.2020 and recovered cash Rs. 1635/- from his possession. A case FIR No. 148, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Arrest in Theft

 Abhishek Parjapati R/o Shop No. 63. Main market, Burail, Chandigarh, reported that unknown person stole away 230 packets of Haldiram Namkin from complainant’s shop on 14.09.2020. A case FIR No. 185, U/S 380 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later on accused namely Sher Khan @ Sheru R/o # 1686, Village Burail, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

 Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Gurrugram, Haryana, harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 68, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

One arrested for using abusive language

A case FIR No. 186, U/S 294 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against Surinder resident of Sector-25, Chandigarh, who was arrested while he  was doing obscene act in public near Govt. Sr. Secondary School, Sector 46, Chandigarh on 14.12.2019. Investigation of case is in progress.