Congress in dellima to Spport China or India

Although Media reports confirm that Chinese networking and telecom giant Huawei (Rs 7 crore) has pledged money to the Prime Minister Cares  fund. In the past, multiple different reports have highlighted Huawei’s links to the Chinese state in general and with the People’s Liberation Army in particular. In addition to this, Chinese mobile phone company Xiaomi – which recently went out of its way to highlight the fact that it makes phones in India – said that it had donated Rs 10 crore to the PM CARES Fund and various CM relief funds across the country. Two other Chinese mobile phone brands (Oppo and OnePlus), which have the same parent company, also donated Rs 1 crore each to Modi’s fund; yet BJP still has to decide whether the said donation should be returned to china or not.

The outcome of Indo – Cino tussle at Ladakh and un-earthing of Congress -CCP link is Modi too has recieved money from China. A direct and pretty fatal allegation by Abhishe Manu Singhavi of Congress Party. Congress was supposed to give answers on Funds recieved by RGF from CCP, and the memorandum signed by Rahul Gandhi with CCP in presence of then Prime Minister Manmohan Singh, and moreover why it was kept secret for a long time.

Congress instead of clarifying the mess created by them started playing blame games with Prime Minister Modi. Where as Congress fas supposed to critisize China for their cowardly act at Ladakh border tresspassng and attacking our soldiers instead started condeming Modi alleging him as ‘Surrender Modi’.

It is hard for Congress to accept that China can be defeated by un armed Indian soldiers. Rahul Gandhi staarted asking that why Soldiers were not carrying weapons and if they were then why they were not allowed to use them forgetting the treaty signed by his own party.

Now coming bac to the issue, where RGF is a family foundation PM Cares Fnd is totally a Govt of India’s initiative. Where in RGF escapes from all kind of audits PM Cares Fnd is right under the tight scanner. PMCF is using the amount on Medical fescilities and other relief activities RGF doesn;t even tells where it spends the money.

Now when Singhavi alleged Modi for recieving funds from Chinese companies it is very quizzical to understand that how come in the state of uncertiniy these companies having direct relations with PLA will donate to Indian Relief Funds. as on the one hand they were aware of the strategic moves of their Government.

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 30 जून :

पचंकुला पुलिस द्वारा  माह जून में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर की सख्ताई ।

              मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान जुआ खेलने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के 24 अभियोग दर्ज करके 25 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिनमे से एक मुकदमा मे  अवैध 17 बोतल भी बरामद की गई । इसी के तहत सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जुआ अधिनियम के 6 अभियोग दर्ज करके 6 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो आरोपियान से 10680/- भी बरामद किये । पचकुला पुलिस इस प्रकार व किसी भी प्रकार की क्राईम करने वालो को नही बख्शेगी ।  और इस प्रकार की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी ।

 पचंकुला पुलिस द्वारा  माह जून में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो पर की सख्ताई ।

             मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो व सार्वजनिक स्थान जुआ खेलने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दवारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के 24 अभियोग दर्ज करके 25 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई । जिनमे से एक मुकदमा मे  अवैध 17 बोतल भी बरामद की गई । इसी के तहत सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए । माह जुन 2020 से अब तक जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जुआ अधिनियम के 6 अभियोग दर्ज करके 6 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई व सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो आरोपियान से 10680/- भी बरामद किये । पचकुला पुलिस इस प्रकार व किसी भी प्रकार की क्राईम करने वालो को नही बख्शेगी ।  और इस प्रकार की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाऐगी ।

सेमेस्टर प्रणाली हटाने व परीक्षा शुल्क वापस करने बाबत शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन: एबीवीपी हरियाणा

चंडीगढ़ – 30 जून:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने माननीय शिक्षा मंत्री मान कंवरपाल गुर्जर को 7 सूत्री ज्ञापन सौंप कर शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर अपने सुझाव ज्ञापित किए। ज्ञापन के दौरान विद्यार्थी परिषद हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें प्रांत अध्यक्ष प्रा. राजेंद्र धीमान, प्रांत मंत्री सुमित जागलान, प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुश्री पुरनूर वशिष्ट मौजूद रहे। विद्यार्थी परिषद हरियाणा ने शिक्षा मंत्री को दिये अपने ज्ञापन में स्नातक स्तर पर गैर तकनीकी कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली हटाने, परीक्षा शुल्क वापस करने, रि-अपीयर के विद्यार्थियों को आ रही परेशानी एवं शिक्षा क्षेत्र की ओर समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित कर उनके समाधान की मांग की है।

        एबीवीपी हरियाणा के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की लम्बे समय से एक मांग गैर तकनीकी कोर्सों में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त करने की भी है । वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम की वजह से 2 बार परीक्षा होने के कारण 4 से 5 महीने इन्हीं परीक्षा को कराने में निकल जाते हैं। जिसके कारण विद्यार्थी का काफी वक्त सिर्फ परीक्षाओं में निकल जाता है और विद्यार्थी वर्षभर परीक्षाओं के तनाव में रहता है । परीक्षाओं के अलावा किसी भी पाठ्येतर गतिविधि में विद्यार्थी भाग नहीं ले पाता जिससे उसका सर्वांगीण विकास नहीं हो पाता । इसके अलावा दो बार परीक्षा होने के कारण यूजीसी की गाइडलाइन के तहत 180 क्लास का नियम भी अच्छे से पालन नहीं हो रहा है। छात्रों को अतिरिक्त अध्ययन के लिए समय नहीं मिलता है परिणामस्वरूप उन्हें विषय का सिर्फ मूल ज्ञान होता है। इसके अलावा प्रथम सेमेस्टर का विद्यार्थी जब तक कॉलेज में आकर दो से तीन महीनों में कॉलेज के वातावरण और पढ़ाई के साथ खुद का संतुलन बना पाता है तब तक उसकी परीक्षाएं आ जाती हैं और इस कारण विषय को रटना ही एकमात्र विकल्प बचता है। विद्यार्थी विषय को समझने की बजाय सिर्फ रटना और परीक्षा देना इसी में रह जाते हैं। कभी-कभी, शिक्षक कम समय के कारण विषय का पूरा ज्ञान नहीं दे पाते हैं। इन सब खामियों की वजह से विद्यार्थी परिषद की शुरू से मांग रही है कि तकनीकी कोर्सों को छोड़कर बाकी गैर तकनीकी (B.A., B.SC, B.COM) में सेमेस्टर सिस्टम खत्म होना चाहिए और वार्षिक प्रणाली लागू होनी चाहिए ।

         इसके इलावा विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लिया गया है जबकि परीक्षा नहीं हो रही है तो परीक्षा शुल्क को वापस किया जाए, रिअपीयर के विद्यार्थियों के लिए नोटिफिकेशन में स्थिति स्पष्ठ नहीं की गई है इसलिए इस स्थिति को स्पष्ट किया जाए व इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी विद्यार्थी का 1 वर्ष खराब ना हो, आगामी सत्र के लिये नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया जाए, कोरोना महामारी के कारण आगामी सत्र विलंब से आरंभ होगा इसलिए सिलेबस को आनुपातिक रूप से कम किया जाए, विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्लेसमेंट सेल सक्रिय नही है इसलिए विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्लेसमेंट सेल को टारगेट बेस्ड बनाया जाए। प्लेसमेंट सेल को छात्रों को रोजगार दिलाने के टारगेट दिए जाएं, हरियाणा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाए आदि मांगों/सुझावों को रखा है।

          एबीवीपी हरियाणा के प्रदेश मंत्री सुमित जागलान ने कहा कि, छात्र हितों की इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं, अगर सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती है, प्रदेशभर में विद्यार्थी परिषद एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 30.06.2020

One person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

          A case FIR No. 119, U/S 188 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh against a Narinder Singh R/o # 414, Sector-46, Chandigarh and Ramnik Sharma r/o # 2078, Sector-45, Chandigarh while they were roaming without wearing masks near Booth Market, Sector-46, Chandigarh on 28.06.2020 and disobeying the lockdown orders issued by the district magistrate. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for obstructing public way

A case FIR No. 152, U/S 283 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Sham Bahadur R/o # 1050, NIC, MM, Chandigarh who was arrested near Govt. High School, MM, Chandigarh, while he was obstructing public way with rehri/fari on 29.06.2020. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sunil Kumar Jaiswal R/o # 2238/79, street No. 8/A, Shanti Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Activa No. CH01AP-3890, near his residence. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pardeep Kumar R/o # 237, Village Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s motorcycle No. HP55A-3726, near his residence. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating case

A case FIR No. 127  U/S 420, 471, 420-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against 1) Pritam Singh R/o # 2168, ward No. 42, Hagovidpura Mustakganj, Ludhiana, 2) Arjan singh R/o Navi Abadi, ward No.8, ananpur sahib, Distt. Rupnagar, 3) Gurmeet Singh R/o # 07, st. No. 10, near Lalwalappeer, Sukhram Colony, Patiala and 4) Lakhwinder Singh R/o # 1115, Ward No. 43, Islamganj, Ludhiana, PB, who were arrested near Market, Sector-42-B, Chandigarh on 29.06.2020, while they were collecting donation from the public in lieu of organizing Chhabil/langar and giving them fake/forged cash receipts without serial /book numbers or valid license or permit.  Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 120 U/S 408, 420 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady, HR Manager for Black Box GPS Technology OPC Ltd., SCO No. 96-97, Sector-34-A, Chandigarh against 1) Sanjeet R/o # 568/64, Block-J BRS Nagar, Raj guru Nagar, Ludhiana, 2) Gavish R/o # 12, Near Sai Mandir Nigha green colony, Mulakpur, Ludhiana, 3) Sandeep Tiwari R/o #59, Modern enclave, Baltaana, Mohali, 4) Shanky R/o Village Khalet, Distt. Kangra, HP, they all were company employees of recovery department and accounts department, who were cheated company by taking money in cash or Paytm directly to their own accounts. They have cheated company more than 25 lakh. Investigation of the case is in progress.

एसएचओ मनिमाजरा जस्विन्दर कौर पर 5 लाख की रिश्वत का मामला दर्ज

मनीमाजरा थाने में तैनात एसएचओ जसविंदर कौर के खिलाफ सीबीआई ने पांच लाख रूपये रिश्वत लेने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। रिश्वत की पहली इंस्टालमेंट के रूप में एक लाख रुपए लेते हुए सीबीआइ ने भगवान सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। देर रात हुई सीबीआइ की इस कार्रवाई के बाद सीबीआइ ने एसएचओ जसविंदर कौर के ऑफिस और सेक्टर-22 स्थित घर काे सील कर दिया है। इसके साथ ही मंगलवार दोपहर तीन बजे तक उन्हें सीबीआई कार्यलय में उपस्थित होने के लिए भी कहा है।

कोरल, चंडीगढ़ – 30 जून:

मनीमाजरा थाने की एसएचओ जसविंदर कौर के ख़िलाफ़ सीबीआई ने पांच लाख रूपये रिश्वत लेने के मामले में एफआइआर दर्ज की है। रिश्वत की पहली इंस्टालमेंट के रूप में एक लाख रुपए लेते हुए सीबीआइ ने भगवान सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ़्तार किया है। देर रात हुई सीबीआइ की इस कार्रवाई के बाद सीबीआइ ने मनीमाजारा की एसएचओ जसविंदर कौर के ऑफिस और सेक्टर-22 स्थित घर काे सील कर दिया है। इसके साथ ही दोपहर तीन बजे तक उन्हें सीबीआइ के कार्यलय में उपस्थित होने के लिए भी कहा है।

जसविंदर कौर के खिलाफ पांच लाख रुपये रिश्वत की एक शिकायत मिलने के बाद सोमवार देर रात सीबीआइ ने करीब 11 बजे मनीमाजरा थाने में सर्च शुरू किया। आज सुबह छह बजे सर्च खत्म करने के साथ ही जसविंदर के ऑफिस और घर को सील कर दिया है।

क्या है मामला

बता दें कि मनीमाजरा निवासी गुरदीप सिंह ने सीबीआइ को शिकायत दी थी कि एसएचओ जसविंदर कौर ने उसके खिलाफ आई एक शिकायत से उसे बचाने के लिए पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। जसविंदर ने उसे बताया था कि उसके खिलाफ किसी ने शिकायत दी है कि गुरदीप ने नौकरी लगवान के लिए उससे दस से 15 लाख रुपये मांगे है। गुरदीप ने बताया कि जसविंदर ने उसे केस से बचाने के लिए पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी। दोनों के बीच डील फिक्स हो गई। इसके बाद गुरदीप ने इसकी शिकायत सीबीआइ को दे दी। जब जसविंदर ने किसी तीसरे व्यक्ति भगवान सिंह को रिश्वत की पहली किश्त एक लाख रुपये लेने के लिए भेजा तो सीबीआइ ने उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सनद रहे की जस्विन्दर कौर पर थाना 31 में एसएचओ रहते भी सीबीआई की विशेष अदालत ने मामला दर्ज करने के आदेश दिये थे। पुराने मामले में जसविंदर कौर के खिलाफ पुख्ता सबूत न होने के कारण चार्जशीट नहीं हो पायी थी।

यह है मामला

सेक्टर-31 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर (निलंबित) मोहन सिंह को सीबीआइ ने 24 अक्तूबर 2017 को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। शिकायतकर्ता प्रेम सिंह बिष्ट के अनुसार 17 सितंबर को सेक्टर-31 थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। इसमें उसके तीन कर्मियों समदर्श कुमार उर्फ जोसेफ, दीपक उर्फ दीपा और अनिल का नाम भी था।

इस सिलसिले में पुलिस की टीम लगातार शिकायतकर्ता के आफिस में आ रही थी और उन्हें परेशान कर रही थी। इसके बाद एसआइ मोहन सिंह ने उससे नौ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। एसएचओ ने शिकायतकर्ता से एसआइ मोहन जैसा कहता है वैसा करने को कहा, नहीं तो उसके कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही।

शिकायत के बाद सीबीआइ ने ट्रैप बिछाया और एसआइ मोहन सिंह को उस वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जब वह दो लाख रुपये पहली किश्त के तौर पर लेने के लिए सेक्टर-31 की मार्केट में पहुंचा था। वहीं सेक्टर-31 थाने की तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर जसविंदर कौर की भूमिका संदिग्ध पाने पर डीजीपी ने उन्हें फौरन लाइन हाजिर कर दिया था।

ठोस सबूत न मिलने के बावजूद नहीं दी थी क्लीन चिट

सीबीआइ ने तत्कालीन एसएचओ जसविंदर कौर के खिलाफ जांच से जुड़ी केस की स्टेट्स रिपोर्ट सीबीआइ की विशेष कोर्ट में सौंपी थी। इसमें कहा गया था कि सीबीआइ को इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के खिलाफ जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि उसे क्लीन चिट नहीं दी गई है। जांच एजेंसी ने रिपोर्ट के साथ जांच से जुड़े कुछ सबूत भी अदालत में सौंपे थे।

रिपोर्ट के अनुसार यहीं सबूत पुलिस विभाग को भी सौंपे गए हैं और जसविंदर कौर के खिलाफ जांच कर उसे डिसमिस तक करने की सिफारिश की गई है। उन्हें जांच के दौरान इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के खिलाफ जो सबूत मिले थे, वह इतने पर्याप्त नहीं कि जसविंदर कौर को चार्जशीट किया जा सके। हालांकि उसकी और मोहन सिंह की कॉल रिकॉर्ड से साफ है कि, जसविंदर उसे पैसों को लेकर निर्देश दे रही थी।

ट्रांसफार्मर फटने से 5 घायल, 3 की हालत गंभीर

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर: 30 जून:

सहारनपुर मेन थाना जनकपुरी के सामने जिला हस्पताल के बाहर एक ट्रांसफार्मर फटने से एक बड़ा हादसा हुआ। जिला हस्पताल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के फटने पर उबलते तेल ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। गरम तेल से 5 लोगों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

घायलों को हस्पताल मेन तत्काल हस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया जिनमे से 3 की हालत गंभीर है।

ट्रांसफार्मर के पास खड़े ट्रैक्टर ओर कई वाहनों में आग लग गयी।

खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की दो गाड़ियां को आग बुझाने के प्रयास कर रहीं थीं।

क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद ही तलाश रहे हैं अपना उत्तराधिकारी ?

 जल्द होने जा रही है हरियाणा भाजपा के नए सदर की घोषणा।

धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़:

धर्म पाल वर्मा
(राजनैतिक विश्लेषक)

              राजनीति में  अमूमन कमजोर व्यक्ति को सपोर्ट करने की परंपरा रही है परंतु कोई राजनीतिक दल वह भी राष्ट्रीय,  यदि अध्यक्ष पद के लिए किसी मजबूत व्यक्ति को आगे लेकर आए हैं तो आप यह मानकर  चल सकते हैं कि ऐसा एक बड़ी रणनीति के तहत बड़ी योजना को क्रियान्वित करने के लिए किया जा रहा हैl यह खबर 3 दिन से चल रही है कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अपने मौजूदा अध्यक्ष सुभाष बराला को आगे अध्यक्ष बनाए रखने के पक्ष में नहीं है वह भी तब जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें एक और मौका देने के पक्षधर थे।

 इससे पहले खबर आई थी कि मुख्यमंत्री हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन आर एस एस से जुड़े संस्कारी  नेता पंडित संदीप जोशी को अध्यक्ष पद के रूप में आगे लेकर आ रहे हैं परंतु अचानक केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का नाम आगे आ गया। इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण है।

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल को यह सीधा संदेश दे दिया गया है कि मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें मौजूदा कार्यकाल के बीच में ही यह पद छोड़ना पड़ेगा। मुख्यमंत्री समझते हैं कि यदि उनकी जगह कोई विरोधी इस कुर्सी पर आ गया तो वह शायद ठीक  नहीं रहेगा l ऐसे में पानी आने से पहले बांध बांध लेना जरूरी है के मूल मंत्र को मध्य नजर रखते हुए उन्होंने इस योजना को कार्य योग देने का संकेत दे दिया है कि क्यों न अपने नजदीकी विश्वसनीय मूल रूप से  संघ से जुड़े खुद को साबित कर चुके दक्षिणी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले पिछड़े वर्ग से  संबंधित केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को आगे लेकर चला जाए।

 बताया जा रहा है कि योजना यह है कि कृष्ण पाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे देंगे और एक डेढ़ साल हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के रूप में पार्टी को मजबूत करने के काम में लगेंगे। मुख्यमंत्री उनकी मदद करेंगे और वे मुख्यमंत्री की मदद करेंगे। यह जुगलबंदी हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मजबूती दे सकती है। यदि वास्तव में ऐसा हुआ तो फिर भाजपा को इसका पूरे देश में भी लाभ मिलेगा।

 इस तथाकथित योजना को आसानी से समझा जा सकता है। जैसे कि  एक डेढ़ साल के बाद यदि कृष्ण पाल गुर्जर मुख्यमंत्री बनते हैं तो इसके दो बड़े लाभ  होंगे। एक तो भारतीय जनता पार्टी  राज्य के गैर जाट  मतदाताओं  का ध्रुवीकरण करने में सफल रहेगी दूसरे पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को भाजपा से जोड़ने में और  जीटी रोड बेल्ट के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में बनाए  रखने में मदद मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी हरियाणा की लगभग दो दर्जन सीटों  के मतदाताओं को यह संदेश देने में सफल हो सकती है कि लंबे समय से सत्ता में रही  कांग्रेस पार्टी ने दक्षिणी हरियाणा के किसी नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया और यह काम भारतीय जनता पार्टी करके दिखाएगी। कृष्ण पाल गुर्जर जिस समुदाय से ताल्लुक रखते हैं वह अब पिछड़ा वर्ग मैं आता है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश के पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को प्रभावित करने में सफल हो सकती है। पार्टी ने इसी मकसद से रामचंद्र जांगड़ा को राज्यसभा भेजा था। अब भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग की वर्ग के और भी में भी बैलेंस बनाने में  सफल रहेगी।

 कृष्णपाल एक अनुभवी और निर्विवादित नेता है और राजनीतिक समझ में उनका कोई सानी नहीं है। दक्षिणी हरियाणा के एक बड़े नेता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से उनके  गहरे परिवारिक संबंध है। इससे पार्टी एक नया तालमेल बनाने में भी सफल हो सकती है।

यद्यपि अभी नए अध्यक्ष की घोषणा में एक-दो दिन बाकी है परंतु अभी तक कृष्णपाल गुर्जर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

गुर्जर ने अपना राजनीतिक जीवन फरीदाबाद नगर निगम में निगम पार्षद का चुनाव जीतकर शुरू किया। यह ट्रेनिंग उनके आदमी काम आ रही है। उन्होंने महेंद्र प्रताप जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेता को चुनाव में पटखनी देकर यह सिद्ध किया था कि वे राजनीति के सारे मूल मंत्र जानते हैं। उनकी राजनीतिक परिपक्वता का अनुमान आप इस बात से भी लगाया जा सकता  हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने फरीदाबाद जिले में तिगांव विधानसभा क्षेत्र से अपने बेटे के लिए टिकट मांगी थी परंतु पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया और राजेश  नागर को प्रत्याशी बना दिया। बताते हैं कि बेटे का प्रतिद्वंदी होते हुए भी कृष्ण पाल गुर्जर ने राजेश नागर को चुनाव में व्यावहारिक मदद देकर जिताया। इस बात के लिए पार्टी ने उनकी कमर थपथपाई थी। कृष्ण पाल  मुख्यमंत्री बने तो यही सीट उनके  काम भी आ सकती है।

कृष्ण पाल गुर्जर  ने  फरीदाबाद में लोकसभा के दोनों चुनाव शानदार तरीके से जीते। 2014 में तो वे पूरे देश में सबसे ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीते थे lसंयोग से कृष्ण पाल गुज्जर है और गुर्जर मतदाता उतरी हरियाणा दक्षिण हरियाणा मध्य हरियाणा मैं कई जगह अच्छा दखल रखते हैं। उनके अध्यक्ष बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी को काफी लाभ हो सकता है।

हम पहले ही बता चुके हैं कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कृष्ण पाल गुर्जर से भी एक बंद कमरे में आधा घंटा बात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा  रहे हैं कि मनोहर लाल ने रिप्लेसमेंट के दृष्टिगत उपरोक्त योजना को सिरे चढ़ाने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। उन्हें पता है कि गुर्जर पहले संगठन में काम करते हुए भाजपा को मजबूत करेंगे और फिर उनकी जगह मुख्यमंत्री बने तो उन्हें केंद्र में मंत्री बनने का मौका मिलेगा और कृष्ण पाल गुर्जर के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के मुकाबले अनिल विज जैसे नेता भी पीछे रह जाएंगे l मुख्यमंत्री मनोहर लाल नहीं चाहेंगे कि  वह हटे तो उनका कोई विरोधी मुख्यमंत्री बने  lयह राजनीति भी है और वह  माहौल बनाते नजर आ रहे हैं।  हम कह सकते हैं कि माहौल बनाना ही राजनीति है।

 अभी अध्यक्ष का नाम घोषित होने में एक-दो दिन और लग सकते हैं अधिकांश राजनीतिक विश्लेषक यही मानकर चल रहे हैं कि कृष्ण पाल गुर्जर भारतीय जनता पार्टी के लिए हरियाणा के अध्यक्ष के रूप में उपयुक्त उम्मीदवार हैं लेकिन पाठक यह भी मान कर चलें कि राष्ट्रीय दलों में अंतिम क्षणों में कुछ भी फेरबदल हो जाया करता है। देखते हैं आगे आगे होता है क्या ?

राशिफल 30 जून 2020

Aries

30 जून 2020: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें. हालांकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. सामूहिक आयोजन में कोई आपको मज़ाक का विषय बना सकता है, लेकिन होशियारी दिखाएं और तल्ख़ प्रतिक्रिया न दें, नहीं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं. मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपका दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है. यह दिन वाक़ई थोड़ा मुश्किल है. काम पर जाने से पहले मन पक्का कर लें. अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है. आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही. बाग़बानी करना आपके लिए सुकून भरा हो सकता है. इससे पर्यावरण को भी लाभ पहुंचेगा.

Taurus

30 जून 2020: आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छिपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा. आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें. व्यक्तिगत मामलों को सुलझाते समय उदारता दिखाएं, लेकिन अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें ताकि उन्हें चोट न पहुंचे जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है. नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है. मौज-मस्ती के लिए घूमना- फिरना संतोषजनक रहेगा. आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है.

Gemini

30 जून 2020: सड़क पार करते वक़्त सावधान रहें, ख़ास तौर पर लाल बत्ती पार करते समय. किसी और की लापरावाही का ख़ामियाज़ा आपको भुगताना पड़ सकता है. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें. आपके प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की ज़रूरत है. काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है. आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठीक हो जाएगा. पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें.

Cancer

30 जून 2020: आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं. मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें. कोई ऐसा जिस पर आप यक़ीन करते हैं आपको पूरा सच नहीं बताएगा. सारे तथ्यों को जानने के लिए थोड़ी छानबीन ज़रूरी है, लेकिन अगर आप ग़ुस्से में कोई क़दम उठाएंगे तो उससे आपके संबंध ख़राब हो सकते हैं. आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं. नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियां, लज़ीज़ खाना और पेय. यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. पूरा दिन बैठकर ऊबने की बजाय ब्लॉगिंग करें या कोई रोचक किताब पढ़ें.

Leo

30 जून 2020: माता-पिता का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है. ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी. सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा. आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊंचाइयों को भी छूएगा. दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी. अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी. विवादों की एक लंबी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है. अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा.

Virgo

30 जून 2020: आप जल्द ही लंबे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं, लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है. आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं. बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे. आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी. अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएं और उस पर अमल करना शुरू करें. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है. लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे. अपने प्रियजनों के साथ फ़िल्म देखना बढ़िया और मज़ेदार रहने वाला है.

Libra

30 जून 2020: असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फंस सकते हैं. अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है. आज के दिन अपने प्रिय से कोई तल्ख़ बात न कहें. साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है. मुमकिन है कि आज परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने. इसमें ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है.

Scorpio

30 जून 2020: चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं. ऐसा न होने दें, क्योंकि इनमें अच्छी चीज़ों को ख़त्म करने की और समझदारी में निराशा का ज़हरीला बीज बोने की क्षमता होती है. ख़ुद को हमेशा अच्छा परिणाम पाने के लिए प्रोत्साहित करें और ख़राब हालात में भी कुछ-न-कुछ अच्छा देखने का गुण विकसित करें. आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को कम कर सकती हैं. ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा. रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है. नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है. आज आप फ़ोटोग्राफ़ी करके आने वाले कल के लिए कुछ बेहतरीन यादें संजो सकते हैं; अपने कैमरे का सदुपयोग करना बिलकुल न भूलें.

Sagittarius

30 जून 2020: अपनी क्षमताओं को पहचानें, क्योंकि आपके अंदर ताक़त की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है. जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा. जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे. रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं. आज का दिन थोड़ी दिक़्क़त ला सकता है; लेकिन आप धीरज और शांत मन से हर मुश्किल पर जीत हासिल कर सकते हैं. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गंवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा. स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.

Capricorn

30 जून 2020: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएं, उनपर विचार करें, लेकिन धन तभी लगाएं जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें. जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा. मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है. अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं. अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है. अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. किसी भारी नुक़सान के चलते वैवाहिक जीवन कुछ बाधित हो सकता है. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें.

Aquarius

30 जून 2020: उन लोगों की तरह बर्ताव न करें जो अपने सपनों की ख़ातिर अपने घर और सेहत को क़ुर्बान कर देते हैं और सिर्फ़ अपनी महत्वाकांक्षाओं के पीछे भागते हैं. ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे. अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें. आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर. जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियां पाएंगे. कार्यक्षेत्र में अचानक से आपकी ऊर्जा का स्तर काफ़ी नीचे जा सकता है, जिसके चलते आपको कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे. अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है. किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे.

Pisces

30 जून 2020: आप अपने परिवार के लिए अपनी ख़ुशियां बलिदान करेंगे, लेकिन इसके बदले में आपको कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. अनुमान नुक़सानदेह साबित हो सकता है. इसलिए हर तरह का निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें. आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए. आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा. जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े. जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है. तस्वीरें जीवन का दिलचस्प पहलू होती हैं. अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप पुरानी ख़ुशनुमा यादों में एक बार फिर से खो सकते हैं.

panchang1

पंचांग 30 जून 2020

आज 30 जून को हिंदू पंचांग के अनुसार अषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. आज मंगलवार भी है. सनातन धर्म में, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं. आज विवाह का शुभ मुहूर्त भी है.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः आषाढ़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी सांय 07.50 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः चित्रा प्रातः 05.39 तक, 

योगः शिव दोपहर 02.15 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

टिक टॉक सहित 59 चीनी ऐप बैन

भारत-चीन बॉर्डर टेंशन के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेकर चीन को झटका दिया है। भारत सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार, इन चीनी ऐप से देश की निजता पर खतरा बताया जा रहा है।

  • टिकटॉक के अलावा हैलो, लाइकी और वीचैट पर भी बैन
  • सरकार ने कहा, देश की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं.

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे.

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत इसे लागू करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने (प्रोसिजर एंड सेफगार्ड्स फॉर ब्लॉकिंग ऑफ एक्सेस ऑफ इंफॉरमेशन बाई पब्लिक) नियम 2009 और खतरों की आकस्मिक प्रकृति को देखते हुए 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सरकार के अनुसार इन 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं.

सरकार की ओर से कहा गया कि डेटा सुरक्षा से जुड़े पहलुओं और 130 करोड़ भारतीयों की गोपनीयता की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं. हाल ही में यह ध्यान दिया गया है कि इस तरह की चिंताओं से हमारे देश की संप्रभुता और सुरक्षा को भी खतरा है.

LIST OF CHINESE APPS BANNED BY GOVT
1. TikTok
2. Shareit
3. Kwai
4. UC Browser
5. Baidu map
6. Shein
7. Clash of Kings
8. DU battery saver
9. Helo
10. Likee
11. YouCam makeup
12. Mi Community
13. CM Browers
14. Virus Cleaner
15. APUS Browser
16. ROMWE
17. Club Factory
18. Newsdog
19. Beutry Plus
20. WeChat
21. UC News
22. QQ Mail
23. Weibo
24. Xender
25. QQ Music
26. QQ Newsfeed
27. Bigo Live
28. SelfieCity
29. Mail Master
30. Parallel Space 31. Mi Video Call – Xiaomi
32. WeSync
33. ES File Explorer
34. Viva Video – QU Video Inc
35. Meitu
36. Vigo Video
37. New Video Status
38. DU Recorder
39. Vault- Hide
40. Cache Cleaner DU App studio
41. DU Cleaner
42. DU Browser
43. Hago Play With New Friends
44. Cam Scanner
45. Clean Master – Cheetah Mobile
46. Wonder Camera
47. Photo Wonder
48. QQ Player
49. We Meet
50. Sweet Selfie
51. Baidu Translate
52. Vmate
53. QQ International
54. QQ Security Center
55. QQ Launcher
56. U Video
57. V fly Status Video
58. Mobile Legends