सेक्टर -1 कॉलेज ने मनाया मातृभाषा दिवस

पंचकूला, 20 फरवरी:

  गवर्नमेंट पीजी कॉलेज सेक्टर -1 के लिटरेरी सोसायटी ने आज मातृभाषा दिवस मनाया। इस अवसर पर पैनल डिस्कशन और वाद विवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उप प्राचार्या, डॉ रीटा गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मातृभाषा हमें जड़ों और संस्कृति से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा ही वह जरिया है जिससे हम अपनी भावनाएं बेहतरी से व्यक्त कर सकते है।

अंग्रेजी विभाग से डॉ विनीता, हिंदी विभाग से डॉ कमलेश कुमारी, पत्रकारिता विभाग से अद्वितीय खुराना और पंजाबी विभाग से सतबीर कौर, संस्कृत विभाग से डॉ जितेन्द्र ने भी मातृभाषा के महत्व के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। विभिन्न संकायओं से संबंधित 80 छात्रों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

सेक्टर 1 कॉलेज में एक भारत- श्रेष्ठ भारत की सभा का आयोजन किया गया

पंचकूला, 20 फरवरी:

गवर्मेंट  पीजी कॉलेज, सेक्टर -1 में आज एक भारत- श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा नियमित सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को इबीएसबी क्लब के महत्व और क्लस्टर पार्टनर तेलंगाना की जानकारी दी गई।  प्राचार्या, डॉ अर्चना मिश्रा ने सभा में सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को क्लब द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। इस सभा में ईबीएसबी क्लब के सदस्यों अमित, अमृत, सपरा, डॉ पूनम, डॉ मंजू सांगवान, डॉ प्रियंका, परवेश और गुरप्रीत कौर ने भाग लिया । सभा के दौरान पांच विभिन्न समूह कल्पना, नारी शक्ति, यूनिक, अमानक और ईबीएसबी नाम से निर्मित किए गए ताकि क्लब की विभिन्न गतिविधियां सुचारू रूप से चलाई जा सकें।फोटो- 5 

नागरिकों के लिए जनहित में शुरू की पेड पार्किंग- ज्ञानचंद गुप्ता

ट्राईसिटी में सबसे कम पैसों में उपलब्ध पंचकूला

20 फरवरी:

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने आम नागरिको के लिए सैक्टर-9 में बनाई गई पेड पार्किंग का निरीक्षण किया और नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से विस्तार से बातचीत की और उनसे सुझाव भी सांझा किए। 

उन्होंने कहा कि सैक्टर- 8, 9 व 10 में सात जगहों पर निगम की ओर से पार्किंग की व्यवस्था करवाई गई है। इसमें प्रातः 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक दुकानदारों एवं मार्केटिंग करने वाले नागरिकों को ट्राईसिटी में सबसे कम दामो पर सुरक्षित पार्किंग की सुविधा मिलेगी। पेड पार्किंग होने से लोगों को जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इन सातो जगहों पर 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएगें और ई-टिकटिंग से वाहन मालिक पे कर सकेगें।

  विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि स्कूटर, मोटरसाईकल के केवल 5 रूपये तथा गाडियों के 10 रूपये लिए जाएगें। इसके लिए कई कर्मचारियों की डयूटी लगाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने स्कूटर, मोटरसाईकल और गाडियों के लिए अलग-अलग लाईनिंग करने और जनसुविधाएं मुहिया करवाने के निर्देश दिए । इन पार्किंग से लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी और बेहतर व्यवस्था को लेकर सभी दुकानदारों ने प्रसन्नता जाहिर की है।

  दुकानदारों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने मासिक पास के साथ-साथ प्रतिदिन पास की सुविधा भी मुहेया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग करने वाले दो पहिया और गाडियों के मालिकों को केवल 20 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से पास बनाए जाएगंे।  जबकि मासिक पास की सुविधा केवल 100 रूपये में मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेडक्रास व जिला बाल कल्याण परिषद संयुक्त रूप से इन पेड पार्किंग की नियमित रूप से निगरानी करेगें। लाईफ अचिवमैंट दुकान के मालिक विकास के साथ अन्य मार्केट के दुकानदारों ने कोटक महेन्द्रा के सामने सड़क पर अलग से कट लगाकर वाहनों का आवागमन करने का अनुरोध किया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि इस समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए। यदि संभव हो तो सड़क पर कट लगाकर आवागमन की सुविधा चुस्त-दरूस्त बनाए।

  इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्रीमती सुमेधा कटारिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, सचिव रेडक्रास स्वेता अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

जनगणना को लेकर दूसरे दिन भी कार्यशाला आयोजित

पंचकूला, 20 फरवरी:

2021 की जनगणना का कार्य सुचारू रूप से करने के लिए लघु सचिवालय स्थित सभागार में चार्ज अधिकारियों की दूसरे दिन की कार्यशाला में जनगणना निदेशालय से आए श्रीमती रूचि गुप्ता एवं श्रीमती रमा ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

   उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में चल रहे इस प्रशिक्षण में उन्होंने ने बताया कि इससे पूर्व राज्य स्तर पर प्रधान सचिव, हरियाणा की अध्यक्षता में 14 फरवरी को सभी प्रधान जनगणना आयुक्तों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया था कि जिले में मार्च 2020 के दौरान 21 फील्ड टेªनर्स  को जिला पंचकूला में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो कि अप्रैल माह में लगभग 1747 प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को जनगणना 2021 के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं कार्य प्रणाली के संबंध मे विस्तार से अवगत करवाया । जिला अधिकारियों को सीएमएमएस पोर्टल पर जनगणना कर्मियों का पंजीकरण प्रशिक्षण बैचों का सृजन, मोबाईल मोड में आंकडे़ एकत्रीकरण करने का प्रशिक्षण दिया गया है। यह भी बताया गया है कि मानदेय आदि सभी भुगतान सीएमएमएस पोर्टल के माध्यम से पीएफएमएस की सहायता से किए जाएंगे।

हरियाणा राज्य में जनगणना 2021 के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य 1 मई, 2020 से 15 जून, 2020 के दौरान किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर भी अद्यतन किया जाएगा। द्वितीय चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 व रीविजनल राउण्उ 1 से 5 मार्च,2021 के दौरान किया जाएगा।

  पहली बार जनगणना डिजिटल-मोड पर करवाई जा रही है जहां प्रगणकों द्वारा विशेष रूप से डिजाईन किए गए मोबाईल ऐप पर आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। मोबाईल ऐप पर आंकड़े इकठ्ठे होने पर जनगणना आंकडे़ समय पर जारी किए जा सकेंगे। जनगणना की सभी गतिविधियों और प्रगति को सीएमएमएस पोर्टल, जो कि इसी कार्य के लिए विकसित और डिजाईन किया गया है, पर पर्यवेक्षित किया जा सकेगा। जनगणना 2021 की गतिविधियों के क्रियान्वयन एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन की प्रक्रिया एवं अनुवीक्षण में सीएमएमएस पोर्टल मुख्य भूमिका निभाने जा रहा है। 

27 से 28 फरवरी को जिला कुश्ती अखाडा कुमार व केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

पंचकूला, 20 फरवरी:

 हरियाणा के खेल विभाग द्वारा पंचकूला में 27 से 28 फरवरी को जिला कुश्ती अखाडा कुमार व केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एन. संत्यन ने बताया कि जिला पंचकूला के पपलोहा स्थित राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष खिलाड़ी भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में वहीं खिलाड़ी भाग लेंगे जो पंचकूला जिले के खण्ड निवासी होेंगे व रजिस्टर अखाडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होंगे। उन्होंने यह बताया कि जो भी अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग लेगा चाहते है, वह अपने साथ अपना आधार कार्ड, रिहायशी प्रमाण तथा आयु प्रमाण पत्र साथ लेकर आयेगें।

  उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एन्ट्री देने के लिए कनि0 कुश्ती प्रशिक्षक, अश्वनी कुमार पंचकूला के मोबाईल नम्बर- 9991883374 पर सम्ंपर्क कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता पुरूषों व महिलाओं के तीन-तीन वर्गो में करवाई जाएगी। इसमें अण्डर 17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों में 32 से 65 किलो ग्राम भार तक के खिलाडी भाग ले सकते है । इसी प्रकार महिला वर्ग में 32 से 61 किलो ग्राम की महिला खिलाडी अण्डर 17 आयु वर्ग के प्रतिभागी बन सकते है। जूनियर वर्ग में अण्डर 21 पुरूष एवं महिला तथा सिनियर वर्ग में 65 से 86 किलोग्राम तक के खिलाडी भाग ले सकते है।

उन्होंने बताया कि जिला केसरी पुरूष प्रतियोगिता में 74 किलोग्राम से ऊपर के पहलवान तथा जिला कुमार ने 62 से 74 किलोग्राम के खिलाडी भाग ले सकते हैं। इसी प्रकार जिला केसरी महिला प्रतियोगिता में 62 किलोग्राम वजन के ऊपर के पहलवान तथा जिला कुमारी मे 55 से 62 किलोग्राम के खिलाडी भाग ले सकते है। 

‘New Norm of Governance in the States in India’

Korel, Chandigarh February 20, 2020

Department of Political Science, Panjab University organized Professor JC Anand memorial lecture.  The lecture was delivered by Professor Harihar Bhattacharya of Burdwan University. Speaking on the theme “New Norm of Governance in the States in India “.

For long the States in Indian federation were neglected in the study of Indian politics. After the relative loss of ground by Congress in the fourth general elections in India in 1967 at the hands of state based and regional parties, the States became the subject of some academic attention. But with the national emergency during 1975-77 and return of late Indira Gandhi to power in 1980 and putting in place an authoritarian regime, the importance of the States paled into insignificance once again.  There were struggles though for more powers and autonomy in various States run by non-Congress parties. The emergence of middle peasant castes led to the rise of these state level parties and many of them succeeded to share power at the federal level as the Congress declined in terms of its social coalitional support. 

The situation took a radical turn since 1991 when India embraced neo-liberal reforms. There was some initial reluctance on the part of the Centre to involve the States in the reforms but by the mid-1990s it was clear that the States were strategically very important in carrying out reforms. The Constitution of India assigned the tasks to the States. There are four ways in which the importance of the States has been recognized post-1991. First, the States are the real agents of neo-liberal reforms. Second, the States have come to play important instrumental role in decision making at the Centre in the age of coalition governments. Third, the States are allowed more freedom of action in matters of ‘development’ and governance—-measured by the quantum of private investment, foreign and nation, and by infrastructural development plus the delivery of goods and services (welfare and empowerment) to the socially and economically needy. Fourth, the States have innovated public policies which have been borrowed by the Centre for other States to follow. In the above respect, there is a remarkable continuity across regimes from the UPA (1 & 2) and the NDA since 2014.

Two critical issues that remain of concern are:

First, not all States have been able to reap the benefits of reforms due to different environmental factors. Earler there was talk of uneven regional disparities but now rich state- poor state syndrome has become the stark reality threatening the federal fabric of India. This disparity in development has been related to the different levels of effectiveness of governance at state level. Now the challenge of governance has shifted from stability and curbing violence to bring about investment.

Second, development has not mitigated social discontent due to growing inequality in income across the social scale.

Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instruction presided over the lecture.

Ms Urvashi Gulati, former Chief Secretary and former Chief State Information Commissioner in her address shared that her father, Prof. Anand besides being an excellent teacher and researcher, had a multifaceted personality. 

He had an uncanny ability to excel even in the fields which were once alien to him. He had the capacity to convert challenges into opportunities. He had remarkable insight and invested his time in developing Human Resource and is fondly remembered by his students who too have contributed to the welfare of society.

Ms. Meenakshi Chaudhary, former Chief Secretary, Haryana and Ms. Keshni Anand Arora, Chief Secretary, Government of Haryana were present on the occasion.  The lecture was attended by PU Fellows, Prof. Pam Rajput, Professor Ronki Ram, Professor Ranbir Chaudhary, Professor Bhupinder S. Brar, Prof. Ramanjit Johal, Prof. Balram Gupta, faulty, researchers and students.

“19th International Melow Conference”

Korel, Chandigarh February 20, 2020

The 19th International Melow Conference will be held at the Department of English and Cultural Studies, Panjab University, Chandigarh from the 21st – 23rd February, 2020 by MELOW, The Society for the Study of the Multi-Ethnic Literatures of the World. Founded in 1998, under the name MELUS-India, MELOW endeavours to set up a global network of scholars working on World Literatures. The 19th International Conference of The Society for the Study of the Multi-Ethnic Literatures of the World touches on subjects like Connections in World Literature, Traditions and Counter Traditions.

A wonderful opportunity has been provided to the scholars of Panjab University and other literary aspirants by MELOW under the presidency of Prof. Manju Jaidka in collaboration with the Dept. of English and Cultural Studies chaired by Prof. Deepti Gupta, with Dr. Meenu Gupta as the convenor.

The conference will begin with an Inaugural Session on the 21st of February at  9.30 AM. Prof. Mukesh Williams from Soka University, Tokya, Japan, will give the keynote address. A special invited Isaac Memorial Lecture will be delivered by Prof Senath Walter Perera from Srilanka. The conference will be spread across three days. There will be a total of 34 sessions across three days, some plenary and the rest parallel. There will over 150 registered delegates of which approximately 30 hail from overseas: from Japan, Poland, US, Nepal, Bangladesh, etc.

 The three-day conference will be brought to a close with a valedictory session on the 23rd February.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.02.2020

Three arrested for consuming liquor at public place

Three cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-26 & PS-49 Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 19.02.2020. Later they were released on bail.

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Malkit Singh, Wasim, Bankey Dass and Mohd. Afjal all resident of Manimajra, Chandigarh, while they were gambling, near Community Center, Manimajra, Chandigarh 19.02.2020. Total cash Rs. 13,800/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 28, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Pawan Kumar R/o # 1326/A, Sector-47, Chandigarh working in Air Force Wing has reported that someone has stole away two Indane gas cylinders and one VIVO mobile phone from his residence after broken the locks on 17.02.2020. A case FIR No. 28, U/S 454, 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 40/B, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s bangles from Entry Gate ISBT, Sector-43, Chandigarh, while she was traveling in local bus on 18.02.2020. A case FIR No. 38, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stole away bicycle from near her residence. A case FIR No. 58, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pawan Kumar Singla R/o # 211/2, Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stole away bicycle from near his residence. A case FIR No. 59, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Amit Kumar R/o # 3104/1, Sector-41/D, Chandigarh reported that unknown person stole away bicycle from near his residence. A case FIR No. 60, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ajit Pal Singh R/o # 1562/A, Sector-41, Chandigarh reported that unknown person stole away bicycle from near his residence. A case FIR No. 61, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Avnish R/o # 521/2, Sector-38, Chandigarh reported that unknown person stole away bicycle from near his residence. A case FIR No. 62, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A girl resident of Sector-38, Chandigarh reported that unknown person stole away bicycle from near his residence. A case FIR No. 63, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 22, U/S 66C, 66D IT Act & 420, 120-B IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Oma Kant Tewari R/o # 502, Phase-6, Mohali (PB) reported that unknown person called on complainant mobile phone posed as he was speaking from State Bank of India, Sector-09, Branch, Chandigarh and he sought certain details of complainant’s ATM card to activate new debit card and fraudulently withdrawal cash Rs.74508/-  from complainant’s saving account. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 36, U/S 419, 420, 120-B IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Aruna Diwan R/o # 811, Sector 43/A, Chandigarh who reported that she received a call from unknown person who told to update KYC of complainant’s PAYTM wallet. She was asked to add Rs. 1 to PAYTM wallet as soon as she had added Rs.1 to PAYTM wallet the total of amount Rs. 74980/- was withdrawn from her PAYTM account in different transactions. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 24, U/S 420, 120-B IPC 66C, 66D IT Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of Jyoti R/o # 5927, Maloya Colony, Chandigarh who reported that unknown person called on complainant’s mobile phone and told himself from customer care center Delhi, Noida. Further he asked complainant’s bank details like Aadhar number, ATM card number, OTP etc. Later fraud transactions of Rs. 2,29,000/- were done from complainant’s PNB account. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 29, U/S 379A, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Bhuj Katch, Gujrat, pursuing private Study who reported that unknown person on motorcycle sped away after snatching complainant’s purse containing Aadhar card, pan card, HDFC ATM card, one gold ring and cash Rs. 10,000/- near H.No. 3738, Sector 46, Chandigarh on 19.02.2020. Investigation of case is in progress.

MV Theft

Anil Kumar R/o # 30, Village Buterla, Sector-41, Chandigarh reported that someone has stole away his motorcycle No. CH04L-6315 from Parking of Lake, Sector-42, Chandigarh. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

20 फरवरी 2020: कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने की कोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

20 फरवरी 2020: आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्री होकर काम करें . भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

20 फरवरी 2020: आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगा और पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

20 फरवरी 2020: लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुत कुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

20 फरवरी 2020: अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर कॉन्टैक्ट रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योग हैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

20 फरवरी 2020: आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपको किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है.

Libra

20 फरवरी 2020: किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानीसे समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

20 फरवरी 2020:  कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Sagittarius

20 फरवरी 2020: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

20 फरवरी 2020: मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

20 फरवरी 2020: कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. दोस्तों के साथ कामकाज के लिए प्लानिंग बन सकती है. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्रा करनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं.

Pisces

20 फरवरी 2020: अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई काम करें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 04.00 तक है, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा प्रातः 07.28 तक, 

योगः सिद्धि प्रातः 07.19 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.59, 

सूर्यास्तः 06.11 बजे।

नोट: आज श्री प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।