मजीठिया के साथ मंच सांझा करने वाले सिद्धू कि प्रशांत किशोर के साथ गलबहियां, क्या माजरा है???

नयी दिल्ली में जहां चुनावों के पश्चात आआपा के हौसले बुलंद हैं और वह अब अपने प्रसार कि सोच रहे हैं. निकटवर्ती चुनाव पंजाब, बिहार और बंगाल के हैं. बिहार में वह चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि सर जी लालू यादव के साथ कई बार मंच सांझा कर चुके हैं बंगाल में ममता दीदी के खिलाफ वह नहीं जा सकते ममता दीदी ने आआपा को प्रशांत किशोर बतौर तोहफे में भेजा जिसकी रणनीति के कारण दिल्ली में आआपा को बम्पर जीत मिली. तो विकल्प बचता है पंजाब. पर पंजाब में पार्टी का एकमात्र चेहरा भगवंत मान है जो खुद प्रत्यक्ष विवादों में घिरा है. पंजाब में आआपा कि एक मात्र उम्मीद अब नवजोत सिंह सिद्धू ही है. प्रशांत किशोर आआपा और सिद्धू के बीच एक सूत्र हैं और शायद तभी स्टार प्रचारक होने के बावजूद सिद्धू ने दिल्ली में आआपा के खिलाफ कोई रैली नहीं की. लेकिन इधर सिद्धू ने शायद अपना दम ख़म दिखने के लिए अमृतसर में हुए एक धार्मिक कार्यक्रम में शिरोमणि अकाली दल के मजीठिया के साथ मंच सांझा किया जिससे आआपा को सन्देश जाए कि वह राजनीति में वही पुराना दमखम रखते हैं.

चंडीगढ़:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 नतीजों के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल शुरू हो गए हैं. लंबे समय से खामोश बैठे हुए नवजोत सिंह सिद्धू और आप के बीच संपर्क होने की चर्चाएं कांग्रेस में हो रही है. 

सूत्रों का कहना है कि सिद्धू ने दोबारा अमरिंदर सरकार में आने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है और आप अब उन्हें दोबारा अपने पाले में लाने की कोशिश में लग गई है. पार्टी के स्टार प्रचारक होने के बाद भी सिद्धू दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस के लिए प्रचार करने नहीं गए थे.

सूत्रों का कहना है कि अगर सिद्धू दिल्ली में प्रचार करने जाते तो उन्हें आप सरकार के खिलाफ बोलना पड़ता और कांग्रेस में अलग-थलग पड़े सिद्धू ऐसा नहीं करना चाहते थे. गौरतलब है कि बीजेपी छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी ने उनसे संपर्क साधा लेकिन तब बात बन नहीं सकी थी लेकिन अब हालात काफी बदल चुके हैं. 

दिल्ली में एतिहासिक कामयाबी के बाद आप अब पंजाब में फिर सक्रिय होना चाहती है. हालांकि  पंजाब में आप काफी परेशानियों का सामना कर रही है. पार्टी के अंदर कई धड़े सक्रिय हैं और भगवंत मान को छोड़ उनके पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है. आप चाहती है कि जैसे दिल्ली में उसके पास केजरीवाल जैसा बड़ा चेहरा था ऐसा ही बड़ा नाम उसके पास पंजाब में भी हो. पार्टी लंबे समय से किसी बड़े जाट चेहरे की तलाश में है और सिद्धू के साथ उसकी यह तलाश पूरी हो सकती है. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में आप की चुनावी रणनीति बना रहे प्रशांत किशोर सिद्धू और आप के बीच एक पुल का काम कर रहे हैं.

उद्धव का NPR लागू करने का बयान क्या जुमला ही रह जाएगा?

महाराष्ट्र में NPR लागू होगा कह कर उद्धव ठाकरे फंस गए लगता है. कांग्रेस आवर एनसीपी कि बैसाखियों पर टिकी उद्धव ठाकरे कि सरकार कि दुविधा है कि जब तक कांग्रेस आलाकमान कि मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक उद्धव का हर बयान जुमला ही रहेगा. वैसे भी भीमा कोरेगांव कि जांच को लेकर एनसीपी उनसे नाराज़ है आवर अब वह NPR लागू करवा कर कांग्रेस कि नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेंगे. उद्धव ने सिर्फ बयान दिया था कोई अधिसूचना जारी नहीं कि थी जो शायद अब हो भी न.

उद्धव ठाकरे का कहना है कि एनपीआर अगर आमतौर पर हर दस साल में हो तो यह जनगणना जैसा ही है. इसे प्रदेश में लागू करने में हर्ज नहीं है. हालांकि एनपीआर के संबंध में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की है. वहीं मुंबई स्थित केंद्रीय जनगणना कार्यालय एनपीआर लागू करने की पूरी तैयारी कर चुका है. इस मामले में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी संसद और संसद के बाहर सीएए का विरोध कर चुकी है और हमारी भूमिका कायम है.  

चंडीगढ़: 

महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनसंख्या सूची यानी एनपीआर (NPR) लागू करने की सरकारी अमले की तैयारियों पर ब्रेक लग सकता है. इसको लेकर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में सहयोगी दलों के बीच तनातनी बढ़ने के बाद मामला ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है.

एनपीआर लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार मुश्किल में फंस गई है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा सीएए और एनपीआर पर विरोध जताने के बाद अब प्रदेश सरकार NPR लागू करने को लेकर दुविधा में है, कि आखिर वो क्या करे. सीएम उद्धव ठाकरे एनपीआर और सीएए के हक में हैं. लेकिन गठबंधन वाली राज्य सरकार इसे लागू करने पर आखिरी फैसला अभी तक नहीं ले पाई है. 

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1 मई से 15 जून तक सूचनाएं इकट्ठा करने की अधिसूचना जारी की है और महाराष्ट्र के सरकारी अफसरों ने सूबे में इसकी तैयारी भी कर ली है. हालांकि सीएम उद्धव ठाकरे की हरी झंडी मिलनी अभी बाकी है.  

इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख का कहना है कि महाराष्ट्र में एनपीआर लागू नहीं होगा. कांग्रेस का कहना है कि एनपीआर के प्रावधानों पर उसका विरोध है और इस संबंध में उसके सभी मंत्री ठाकरे सरकार से बात करेंगे और इसे लागू नहीं होने देंगे. अब इस मामले में गठबंधन सरकार में तनातनी मच गई है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में एक मई से NPR लागू हो जाएगा

उद्धव ठाकरे का कहना है कि एनपीआर अगर आमतौर पर हर दस साल में हो तो यह जनगणना जैसा ही है. इसे प्रदेश में लागू करने में हर्ज नहीं है. हालांकि एनपीआर के संबंध में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की है. वहीं मुंबई स्थित केंद्रीय जनगणना कार्यालय एनपीआर लागू करने की पूरी तैयारी कर चुका है. इस मामले में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि हमारी पार्टी संसद और संसद के बाहर सीएए का विरोध कर चुकी है और हमारी भूमिका कायम है.  

बता दें कि सूबे में एनपीआर लागू करने की तैयारी में मुंबई में प्रधान जनगणना अधिकारी के कार्यालय में बीती 6 फरवरी को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों के कलेक्टर भी शामिल हुए थे. 

महाराष्ट्र सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की प्रधान सचिव और केंद्र व राज्य कार्यालय की समन्वयक वल्सा नायर और जनगणना कार्यवाही संचालनालय की संचालक रश्मि झगडे भी इस बैठक में मौजूद रहीं. अफसरों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी और अफसर घर-घर जाकर पहली मई से 15 जून के बीच एनपीआर के लिए जानकारी इकट्ठा करेंगे. और अगले साल 9 फरवरी से 28 फरवरी के बीच देशभर में जनगणना होनी है.
 
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत रजिस्ट्रार जनरल ऐंड सेंसस कमिश्नर ने देशभर में अप्रैल से सितंबर तक जनसंख्या सूची को अपडेट करने के लिए एनपीआर लागू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 7 जनवरी को अधिसूचना जारी की थी. वहीं अब महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम का कहना है कि अगर ठाकरे सीएए और एनपीआर के खिलाफ नहीं है तो इसे लागू करें और यू टर्न ना लें. 
  
वहीं एनपीआर लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के बड़े नेताओं ने सीधा बयान नहीं जारी किया है. लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के मंत्रियों द्वारा पूछे जाने पर उनसे ये कहा गया है कि एनपीआर लागू करने को लेकर अभी फैसला नहीं किया है. अब इस मुद्दे पर सहयोगी दल ठाकरे सरकार ने नाराज दिख रहे हैं.

यह बभी पढ़ें: एल्गार परिषद् कि जांच NIA को सोंपोए जाने पर शरद पवार नाराज़

इससे पहले पुणे के भीमाकोरेगांव मामले की जांच केंद्र की जांच एजेंसी एनआईए को सौंपने के सीएम उद्धव ठाकरे के फैसले पर शरद पवार नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अब एनपीआर पर भी ठाकरे सरकार मुश्किल में है. 

आज का राशिफल

Aries

17 फरवरी 2020: आज आपको कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. आगे बढ़ने के अच्छे मौके भी मिल सकते हैं. लव पार्टनर से सहयोग और प्रेम मिलेगा. आपका मूड अच्छा हो जाएगा. आज किया गया निवेश आने वाले दिनों में आपको फायदा दे सकता है. किस्मत का साथ मिल सकता है.मेहनत से पैसे कमाने का दिन है. तनाव में कमी आ सकती है. सुखद और फायदेमंद यात्रा के योग बन रहे हैं. फैसले लेने की क्षमता बढ़ सकती है. नए लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकता है.

Taurus

17 फरवरी 2020: ऑफिस या फील्ड में संभल कर काम करें. पैसों का ध्यान रखें और विवाद से भी बचें. धन लाभ और किए गए कामों का फायदा भी कुछ कम होगा. आज होने वाला खर्च आपके जरूरी कामों का बजट भी बिगाड़ सकता है. आज आप पैसों से जुड़ा कोई जोखिम न लें. दिन भरव्यस्त हो सकते हैं. कोई न कोई काम लगातार रहेगा. अपने आक्रामक रवैये को छोड़ कर हर काम में दिमाग लगाएंगे और खुद को नियंत्रण में रखेंगे. आपकी सेहत में भी उतार-चढ़ाव आ सकते हैं.

Gemini

17 फरवरी 2020: ऑफिस में कामकाज ज्यादा रहेगा. ऑफिस या फिल्ड में एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है. भय और असुरक्षा की भावनाएं भी आप पर हावी हो सकती है. खुद का ध्यान रखें. लोगों से होने वाली ज्यादातर बातचीत का मतलब समझना आपके लिए कठिन हो सकता है. पैसाकमाने और पैसा बचाने के लिए शॉर्टकट यूज न करें. दिन का ज्यादातर समय दूसरों के काम में खर्च हो सकता है. पुराने रोगों को लेकर लापरवाही भी हो सकती है. सावधान रहें.

Cancer

17 फरवरी 2020: प्रोफेशनल लाइफ के नजरिये से देखा जाए तो दिन अच्छा है. नया काम मिलेगा. पुराने काम निपट जाएंगे. मेहनत का फल आपके फेवर में आएगा. ऐसा कोई काम करेंगे जिससे पार्टनर के दिल में आपकी इज्जत बढ़ सकती है. पार्टनर की भावनाओं को समझेंगे तो आपकारिश्ता और मजबूत हो सकता है. आपको किस्मत का साथ मिल सकता है. अपने संबंधों से आप अपने काम पूरे करवा लेंगे. कार्यक्षेत्र में किस्मत का साथ मिल सकता है.

Leo

17 फरवरी 2020: नौकरीपेशा लोग और बिजनेस वालों के लिए दिन शुभ है. दोस्तों की मदद से आपको धन लाभ हो सकता है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. दिन भी अच्छा रहेगा. जीवनसाथी या पार्टनर से आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं. दूरियां भी खत्म हो सकती हैं. करियर में प्रगति के मौकेमिल सकते हैं. सोचा हुआ काम समय से पूरा हो सकता है. कारोबार और नौकरी में सोचे हुए काम हो जाएंगे.आपका व्यवहार लोगों पर असर छोड़ने में कारगर साबित हो सकता है. दाम्पत्य जीवन में सुख मिल सकता है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Virgo

17 फरवरी 2020: कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. कोई ऑफर छिपे ढंग से सामने आ सकता है. अचानक धन हानि के योग बन सकते हैं. आपको हर काम सावधानी से तो करना चाहिए. पूरा दिन सावधानी से निकाल दें तो आपके लिए अच्छा है. रोजमर्रा के कामों में रुकावटेंतो आएंगी साथ ही आपको होने वाले फायदे में भी कमी आने के योग बन रहे हैं. नौकरी या बिजनेस का कोई राज उजागर हो सकता है.

Libra

17 फरवरी 2020: बिजनेस में अचानक फायदा हो सकता है. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. अपना दायरा बढ़ाने के बारे में विचार करें. बिजनेस और नौकरी में आप अच्छा काम कर सकते हैं. अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामले भी निपट जाएंगे. सफलता भी मिलेगी.प्रेम-संबंधों में अच्छा-खासा सुधार लाने का मौका भी मिल सकता है. नजदीकी संबंधों में गहराई बढ़ेगी. आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे जो आप चाहते हैं.

Scorpio

17 फरवरी 2020: कामकाज में मेहनत से फायदा होगा. लंबे समय तक चलने वाली योजना बन सकती है. पैसों और नौकरी के सवालों पर आपको उपयोगी और महत्वपूर्ण सलाह मिल सकती है. कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं. आने वाले दिनों में पैसों की स्थिति में सुधार होगा. नौकरीऔर बिजनेस में पूरी तरह सेफ गेम खेलें तो ही आपके लिए अच्छा रहेगा. धीरे-धीरे संबंध अच्छे हो जाएंगे. सेहत के मामलों में दिन आपके फेवर में नहीं होगा.

Sagittarius

17 फरवरी 2020: बिजनेस में सावधानी से काम करें. कामकाज ज्यादा होने से नौकरीपेशा लोग परेशान हो सकते हैं. बिना सोचे समझे कोई कुछ कहे, उस पर भरोसा न करें. चंद्रमा आपसे दिन भर तैशपूर्ण काम करवा सकता है. ऐसे में आपने सावधानी न रखी तो आपको थोड़ा नुकसान भी होसकता है. नींद की कमी से भी परेशान हो सकते हैं. मनचाहे काम पूरे होने में समय लगेगा. किसी काम के लिए अपनी ओर से पहल करने में संकोच न करें.

Capricorn

17 फरवरी 2020: कामकाज में तनाव बढ़ सकता है. कारोबार के किसी फैसले के कारण आप टेंशन में रहेंगे. जोखिमपूर्ण कामों में भी नुकसान हो सकता है. फालतू खर्चा बढ़ सकता है. कामकाज में देरी से परेशान हो सकते हैं. आज आप जोश में आकर कोई गलत काम भी कर सकते हैं.सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. किसी पुरानी बात पर अपने ही लोगों के कारण दुखी भी हो सकते हैं.

Aquarius

17 फरवरी 2020: रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. अपने मन पर भरोसा रखें. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. परिवार के लोग या रिश्तेदारों के काम आपकी मदद से पूरे होंगे. आप सकारात्मक और खुश भी रहेंगे. आपको रोमांस के मौके मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. लवलाइफ में संबंध मधुर बनाने की कोशिश करें. सफलता मिलेगी. घुटने और जोड़ों के दर्द में थोड़ी राहत मिल सकती है.

Pisces

17 फरवरी 2020: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में फायदा हो सकता है. आप योजनाबद्ध तरीके से चलेंगे, तो आपके लिए दिन शुभ रहेगा. नए रूप में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. पैसों का कोई बड़ा सौदा भी आज निपट सकता है. वाणी के प्रयोग से आपके काम पूरे हो जाएंगे. धन लाभ भी होने केयोग बन रहे हैं. आप पर और आपकी बातों पर आज लोगों का ध्यान रहेगा. जिन कामों को लेकर आप परेशान रहेंगे वो अचानक किसी की मदद से भी पूरे हो सकते हैं. मीठा बोलने से आपके संबंध सुधर जाएंगे.

आज-का-पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.36 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा अरूणोदयकाल 05.14 तक, 

योगः व्यातिपात प्रातः 10.01 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.02, 

सूर्यास्तः 06.08 बजे।

नोट: आज श्री रामदास नवमी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।