ज्ञान चंद गुप्ता के कई गढ़ों पर काँग्रेस का परचम लहरा रहे चंद्रमोहन

चंद्र मोहन के प्रचार के लिए चंडीगढ़ पंजाब के कढ़े हुए कांग्रेस नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री की अहमियत को समझते हुए उनके प्रचार के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं

सारिका तिवारी, 15 अक्टूबर – पंचकुला :

पूर्व मंत्री और चंडीगढ़ के सांसद रहे पवन कुमार बंसल, युवा कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ के पूर्व मेयर हरमोहिंदर सिंह लक्की, दविंदर सिंह बबला, पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपिन्दर ढिल्लों उनके लिए वोट मांग रहे हैं यह एक बड़ी बात है। इस नेता की राजनैतिक पृष्ठभूमि की वजह से भी पंचकूला वासी इससे जुड़े हैं।


पार्टी छोड़ के जा चुके कुछ कांग्रेसी भले ही स्पष्ट पर कुछ ना कहें लेकिन उनके साथी दबी जबान में यह बता रहे हैं कि अब कहीं ना कहीं उनके मन में है कि काश वह भी अनमने ही सही कम से कम उन्हें टिकट मिलने पर बधाई देने तो पहुंचे होते । वैसे भी भाजपा कितने नवागंतुकों को सम्मानित ढंग से स्वम में सम्माहित कर पायेगी। इनको नाराज़ कांग्रेसियों को सुबह के भूलों की तरह देर सवेर शाम को घर लौटना ही पड़ेगा।

अब आते हैं पंचकूला विधान सभा चुनाव पर, चंद्रमोहन का प्रचार ऐसा है की ज्ञान चंद गुप्ता जोकि पहले यह समझ बैठे थे कि पंचकूला सीट उन्हें थाली में परोस कर मिल रही है लेकिन अब यह सीट उनके खून पसीने की सीट होगी कांग्रेस उम्मीदवार उन्हें कड़ा मुकाबला दे रहे हैं। शहर में भले ही काँग्रेस अभी कमज़ोर है लेकिन गांव और कॉलोनियों में चन्दरमोहन को समर्थन मिल रहा है।

चंद्रमोहन विधायक के तौर पर पंचकूला की सीट निकाल पाएँ या नहीं लेकिन उनके समर्थकों और पुराने साथियों उनके परिवार की कड़ी मेहनत देखते हुए और विशेषज्ञों की भविष्यवाणी से स्पष्ट है कि सिद्धार्थ बिश्नोई इस क्षेत्र से भावी सांसद होंगे। समर्थन में जुटे आसपास के क्षेत्रों के प्रभावी कांग्रेसी अपने अनुभव से अंदाज़ा लगा चुके हैं कि चंद्रमोहन को कम आंकना गलत होगा। उम्र में चाहे अभी छोटे हैं लेकिन सिद्धार्थ के हाव भाव और जनसंपर्क ने प्रभावी हैं कि हर मिलने वाले व्यक्ति को वह अपने लगने लगते हैं। कांग्रेस ने भले ही चंद्रमोहन को उम्मीदवार बनाकर एक प्रयोग किया हो लेकिन अनजाने में ही सही सिद्धार्थ के लिए यह विधानसभा प्रशिक्षण स्थली बन गई है।(सारिका तिवारी)

जो काँग्रेस राहुल की नहीं सुनती भला वो जनता की क्या सुनेगी

सरिका तिवारी, 15 अक्टूबर – पंचकुला :

भाजपा पर कटाक्ष करते अवतरित हुए राहुल गांधी ने सत्ता आसीन भाजपा को निष्क्रिय बताते हुए कहां की जनसाधारण कर अदा करते करते कर्जदार हो गया है। कड़ी भर्त्सना झेलने के बाद चुनाव पटल से ओझल हुए राहुल यकायक महाराष्ट्र में आरोप प्रत्यारोप लेकर आ धमके। महाराष्ट्र में हालांकि कांग्रेस न तो अपने आपको टीका पा रही है और ना ही फडणवीस का कोई विकल्प है फिर भी विपक्ष खिसियानी बिल्ली की तरह खंबा नोच रहा है या यूं कहा जाए कि अपना ही सर नोच रहा है।

अब तो महाराष्ट्र पहुंच ही गए हैं तो एक आध दिन में हरियाणा में भी चरण पड़ेंगे बेड़ा तो खैर क्या ही पार आएंगे या फिर रही सही साख का भी बंटाधार करेंगे।

युवराज अपने चहेते रणदीप सुरजेवाला के चुनाव क्षेत्र में तो जरूर ही पहुंचेंगे जबकि पहले ही अमित शाह वहां अपना सिक्का उछाल चुके हैं अब जानना यह है युवराज के मार्गदर्शक रहे रणदीप क्या यह चाहेंगे कि कि उनके चुनाव में उनके बगल में प्रचार के लिए राहुल खड़े हो ?
यकीनन संदीप सुरजेवाला यह सीट जीतना चाहते हैं और अपनी तमाम मेहनत राहुल गांधी के बयानों को स्पष्ट करने में नहीं लगाना चाहेंगे ।

दोनों राज्यों में विपक्ष मूर्छित है ही है लेकिन ऐसा नहीं के स्कोर जीवंत नहीं किया जा सकता था। कांग्रेसी दिग्गजों से नाराज राहुल विदेश यात्रा पर चले गए थे ए एन जी ,डीएलएफ जैसे घोटालों में संलिप्त दिग्गज दामाद जी को बचाने में लगे हैं और राहुल की एक भी नहीं सुन जा रही । जो काँग्रेस राहुल की नहीं सुन रही भला वो जनता की क्या सुनेगी अब फैसला जनता के हाथ।

काँग्रेस से 3 बार सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह ने थामा कमल

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा। प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह बीजेपी का दामन थामाँ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आज ही रत्ना सिंह प्रतापगढ़ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से तीन बार कांग्रेस की सांसद रह चुकीं राजकुमारी रत्ना सिंह मंगलवार को राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं हैं। इस दौरान राजकुमारी के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ के गड़वारा बाजार में सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजकुमार पाल के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे हैं।

लखनऊ: 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राजकुमारी रत्ना सिंह आज (15 अक्टूबर) को  भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

दरअसल, प्रतापगढ़ के गड़वारा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा में ये सार्वजनिक घोषणा हुई। पहले राजकुमारी रत्ना के भाजपा में शामिल होने का कार्यक्रम लखनऊ में था, लेकिन इस बीच विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ने से इसमें बदलाव किया गया।

आपको बता दें कि राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय राजा दिनेश सिंह की बेटी हैं। राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी पुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार 1996, 1999 और 2009 में सांसद रह चुकी हैं। रत्ना सिंह का परिवार शुरू से ही कांग्रेसी रहा है। इनके परिवार में रामपाल सिंह कांग्रेस के संस्थापक सदस्य थे।

पिता राजा दिनेश सिंह कांग्रेस की सरकार में विदेश मंत्री रहे. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के बहुत करीबी थे. इसके चलते नेहरू-गांधी परिवार उनको बहुत महत्व देता था. बिना सांसद रहे भी उन्हें मंत्री बनाया गया था. अचानक राजकुमारी रत्ना के कांग्रेस से नाता तोड़ने के फैसले पर प्रदेश कांग्रेस हतप्रभ है।

FLYOVER TO BE BUILT BETWEEN SECTOR 20 AND 12A- CHANDER MOHAN

-INDEPENDENT CANDIDATE GURTEJ SINGH SUPPORTED CHANDER MOHAN
-FORMER INLD COUNCILLOR AMARJIT SINGH JOIN CONGRESS
– FORMER MINISTER DHARAMPAL MALIK AND FORMER HIMACHAL
-MINISTER RAM LAL THAKUR CAMPAIGNED FOR CHANDER
– CHANDER MOHAN PROMISES HIMACHAL BHAWAN AND UTTARAKHAND BHAWAN FOR  PANCHKULA

Panchkula 15 October.

Congress candidate from Panchkula assembly constituency Chander Mohan got a major breakthrough when Independent candidate Gurtej Singh announced to withdraw in favour of Chander Mohan. Gurtej Singh said that people are continuously raising voice against the BJP candidate Gian Chand Gupta and due to anti Public policies of the BJP, he is supporting Chander Mohan. Gurtej Singh has joined the Chander Mohan camp along with hundreds of his staunch supporters who have all vowed to help Chander Mohan win this contest handsomely. 

It was a day of double delight for team Chander Mohan as former INLD Councillor Amarjeet Singh also joined his camp along with his supporters and workers. Amarjit Singh has a strong hold in ward number 19 and his joining Congress has given   a shot in the arm for  the Congress. Chander Mohan thanked both the leaders for their support and said that they will be given full respect in the party.

On Tuesday, Chander Mohan visited Sector 20 and appealed to the people to Vote and Support him, whole heartedly. People of the area apprised him of their perpetual problem of facing a huge traffic jam everyday thanks to the inter-section of Sector 20 & 12A, which has to deal with a National Highway in between. Chander Mohan said that BJP MLA Gian Chand Gupta has failed to solve the problems of the people. That is why I promise to the people of Sector 20 that after becoming MLA, a flyover between Sector 12A and 20 will be constructed so that people do not have to get stuck in the jam and to avoid any unsavoury incident on while crossing through the Highway.

Chander Mohan’s election campaign got a booster shot today as leaders from neighbouring State of Himachal and Punjab and Congress Stalwarts from Haryana sought votes for him. Former Himachal minister Ram Lal Thakur, Former Haryana Minister Dharampal Malik and Mohali District Congress President Deependra Singh Dhillon reached Panchkula. Ram Lal Thakur and Deepender Dhillon visited various places and appealed for votes in favour of Chander Mohan.

Ram Lal Thakur also apprised  Chander Mohan of a long standing  demand from the people of Himachal Pradesh that they need a place to stay while visiting Panchkula and just like in Chandigarh, in Panchkula too a Himachal Bhawan, should be there. Chander Mohan was prompt to express his deep love and respect for the people of Himachal who have lots of relatives and associates living in Panchkula and promised that he would get a site allotted for the Himachal Bhawan on priority basis and help get it constructed. He also mentioned that a similar request has been there for long from the people of Uttarakhand and they too shall have their Bhawan, when the Congress comes to power.

Former Panchkula Mayor Upinder Kaur Ahluwalia and Senior Congress leader Dhanendra Ahluwalia also campaigned in favour of Chander Mohan at Village Kundi. The two really bolstered his election campaign in an emphatic manner.  Chander Mohan  said that as Mayor of Panchkula Municipal Corporation, Upinder Kaur Ahluwalia took a direct fight with the government for the city’s development. After the formation of the BJP government, BJP conspired against Upendra Kaur Ahluwalia so that she could be removed, but she remained firmly in control. Chander Mohan said that while Upinder Kaur Ahluwalia was the mayor, she did not get a single stain and she waged a campaign against the corrupt. Panchkula is in great need of such an impeccable leaders. Speaking in public meeting in favour of Chander Mohan, Upinder Kaur Ahluwalia and Dhanendra Ahluwalia attacked the BJP candidate and the government fiercely and appealed to the people to vote for Chander Mohan.

Bittu, Kaka Lamberdar, Raghuveer Singh, Inderjit Singh also joined the Congress band wagon.People of Rally Panchayat also announced their support to Chander Mohan and promised to ensure his victory in the elections.Former councillor Pawan Mittal, Jalmegha Dahiya were also present on the occasion.

जिला पुलिस व त्रिपुरा पुलिस के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

पंचकूला, 15.10.19:-

हरियाणा विधानसभा चुनाव को जिला मे शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र व भय मुक्त माहौल मे संपन्न करवाने व कानून एवं व्यवस्था को लेकर पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रो मे जिला पुलिस व त्रिपुरा पुलिस के जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना पिंजौर, पुलिस चौकी अमरावती तथा थाना क्षेत्र सैक्टर-5 पंचकुला के थाना क्षेत्रो मे निकाला गया ।

जिला मे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त माहोल मे संपन्न करवाने के लिए तथा आमजन को निर्भिक होकर मतदान करवाने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल के कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस व त्रिपुरा पुलिस की एक कम्पनी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान जनसाधारण को बताया गया की किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दे।  शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

कांग्रेस को झटका: डिस्ट्रिक्ट यूथ कांग्रेस के वाइस प्रेसिंडेंट परमिंदर कुमार अपने समर्थकों संग भाजपा में शामिल

गांव कुंडी में कांग्रेस के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह तिवाना भाजपा में शामिल
इनेलो के यूथ प्रेसिडेंट विजेन्द्र गुप्ता समर्थकों सहित भाजपा से जुड़े


पंचकूला 15 अक्टूबर 2019: 

भाजपा की विकासकारी नीतियों व जनसेवा को समर्पित भावना से प्रेरित होकर आज कांग्रेस व इनेलो के कई सक्रिय कार्यकत्र्ता भाजपा में शामिल हो गये। इनका भाजपा चुनाव कार्यालय, सेक्टर 8 में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने पटका पहनाकर स्वागत किया और सभी का मान सम्मान करने की बात कहते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कांगे्रस व इनेलों के विभिन्न प्रकोष्ठों में रहे सक्रिय कार्यकत्र्ताओं के भाजपा में शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी।

कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकत्र्ताओं में डिस्ट्रिक्ट यूथ कांग्रेस,पंचकूला  के वाइस प्रेसिंडेंट तथा कांग्रेस कॉलोनी सेल के प्रेसिडेंट रहे परमिंदर कुमार, हरियाणा प्रदेश के आरटीआई सेल के महासचिव रहे महेन्द्र शास्त्री, गांधी कॉलोनी सेल के प्रेसिडेंट रहे अशोक कु मार, कांग्रेस कॉलोनी सेल के वाईस प्रसिडेंट रहे भूरे सिंह, कांग्रेस लीगल सेल के प्रेसिडेंट रहे राजन शर्मा तथा गिरीवेंस सेल के महासचिव रहे हरी कृष्ण के नाम शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर, इनेलो के यूथ प्रेसिडेंट रहे विजेन्द्र गुप्ता ने यहां भाजपा के पंचकूला में हुए विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा का दामन अपने अनेक सर्मथकों के साथ थामा। इस मौके पर ज्ञानचंद गुप्ता ने उनका स्वागत कर उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया। इनेलों से भाजपा में शामिल होने वालों में अतुल गुप्ता, चंदन ढीग़रा, राजीव उप्पल, गितेश भाटिया, डॉ विनोद गुप्ता, संजीव चौधरी, रोहित मलिक, अनमोल, पियूष, सतपाल मेहता, अशोक शर्मा, रमेश गर्ग, सैम, लक्की, साहिल, राजेश गोयल, शुभम गुप्ता, मोहित, अमित, ऋषभ, अक्षित, हर्षदीप, रवि, पारस, जस्सी व अन्य थे।

इस मौके पर आयोजित एक प्रैस वार्ता में ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने विकास के कार्यो में एक पारदर्शिता लाई है जिससे पंचकूला के निवासी भली भांति परिचित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदैव गरीब व किसानों का शोषण किया और उनकी भावनाओंं से खिलवाड़़ किया है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने किसानों को उनकी विभिन्न समस्याओं से उभारा है और उनके लिए कार्य बेहतर कार्य किए है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 2022 तक हर गरीब वर्ग को छत मुहैया करवायेगी।

गांव कुंडी में कांग्रेस के कार्यकत्र्ता कुलदीप सिंह तिवाना भाजपा में शामिल

गांव कुंडी में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता कुलदीप सिंह तिवाना ने अपने समर्थकों के साथ एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा में शामिल हुए। उनका पार्टी में शामिल होने पर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता ने पटका पहनाकर स्वागत किया और कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।  

Colonies and sectors speak the Swaraj language on Madhu Anand’s visit

Swaraj India’s MadhuAnand witnesses strong support from the colonies

DATE: 15/10/2019

MadhuAnand, the Panchkula candidate of Swaraj India, visited society 27 and 104 in sector-20 along with Madrasi colony and its nearby households in sector-21 on Tuesday afternoon. She was accompanied by Christina Samy, National Vice President and Presidium member of Swaraj India, and MeenakshiVengadesan, Joint secretary of Swaraj India in Tamil Nadu. The trio witnessed a strong wave of support and cheers for Swaraj India and Anand’s candidature.

Continuing her door-to-door campaign run, MadhuAnand talked to the people of these colonies and reassured them of proper solutions to their concerns regarding potholes, strays, sewage system, traffic, and road management.

Anand said, “All your issues will receive proper attention followed by adequate action, only if you don’t let money buy your freedom. Voting is everyone’s right and you must ignite the flame of change in Panchkula.” Her words received immense support and appreciation from the public.

On her visit to the Madrasi colony, Samy expressed that it is painful to realize that these people have been living in such a congested space with constantly degrading hygiene for almost 30-40 years. It needs to be managed better on the highest priority and Swaraj India will try to do so, provided it wins.

A significant number of ladies recognized MadhuAnand and her whistle symbol from a distance and cheered for her. In conversation with her, one of them even said that “It is good to see Anand represent the real issues that impact the lives of common people. We are proud that someone is standing up for issues like women safety and trying to make a difference in the current political scenario.”

Anand thanked them for their support and promised that if she wins, their grievances would be duly addressed – highlighting the installation of a garbage disposal system, police patrolling, and Pucca colonies.

Two days Training Programme for Panel Advocates of District Legal Services Authority

A two days Training Programme for Panel Advocates of District Legal Services Authority, Panchkula and Sub-Divisional Legal Services Authority, Kalka was held at the Administrative Building of Haryana State Legal Services Authority, Panchkula.

In the inaugural session of the training programme, Vivek Goyal, Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula exhorted the participants that a Lawyer holds a very respectable position in the society and he must carry himself in the Court as well as in the public as a responsible person. He further apprised the panel lawyers about the professional ethics for lawyers and their duties towards their clients as well as the Court. He further asked the panel lawyers to put their 100 per cent while conducting case of the litigant whom they represent and efforts be made to provide them quality legal aid.

The Master Trainers namely Manbir Rathi and Arvind Khurania provided training to the Panel lawyers using the presentation and by showing documentaries on the projectors screen. Practical problems were given to the groups formed amongst the trainees and they were encouraged to discuss the various aspects of a particular problem. Under this Training Programme, various provisions of laws relating to Hindu Marriage Act, Law of Marriage and Divorce amongst Muslims, Christians, Parsis, Jews and under Special Marriage Act, 1954, Law of Maintenance to Wife, Law of Property, Consumer Protection Act, 1986, Property Rights of Women under Hindu and Muslim Laws, and Scheduled Castes and Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989 were covered.

In the valedictory session, Subhas Mehla, learned District & Sessions Judge-cum-Chairman, District Legal Services Authority, Panchkula graced the occasion. He exhorted the lawyers to work for the cause of down-trodden and deprived section of the society and to ensure that the benefit of Legal Services Authority reaches till the last person. The learned District & Sessions Judge-cum-Chairman, District Legal Services Authority, Panchkula also presented certificates to the participating advocates.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 15.10.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 14.10.2019. Later he was released on bail.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Dharminder @ Kalia R/o Jhuggi No.332, near Masjid NIC, Manimajra, Chandigarh, while he was illegally possessing 32 quarters  of country made liquor near Masjid, NIC, Manimajra, Chandigarh, on 14.10.2019. A case FIR No. 223, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Distt. Kangra, Himachal Pradesh, harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 134, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband resident of Zirakpur (PB), harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 135, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Accident

A case FIR No. 239, U/S 279, 337 added 304-A IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Neeraj R/o # 2476, Maulijagran, Chandigarh against unknown driver of car number not confirm hit to motorcycle No. HR01AB-2814 near Sukhna Bridge, Sector -26, Chandigarh, on 13.10.2019 and sped away. Motorcyclist namely Ajay resident not known was admitted in PGI, Chandigarh, where he succumbed to his injuries. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 210, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Joginder Singh R/o # 32, Block-2002, Sector-32-A, Chandigarh against unknown driver of car No. PB65AT-5867 who was sped away after hitting to a cyclist near Ganda Nala bridge, tin colony, Sector-52, Chandigarh on 12.10.2019.  Cyclist namely Amit @ Amritpal R/o Village Philpur, Distt. Kangra, HP, got injured and was admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to Snatch

A case FIR No. 168, U/S 379, 356, 511 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the complainant of a lady resident of Manimajra, Chandigarh reported that 3 unknown person on motorcycle number not known, who sped after tried to snatch her bag from near Gate No.3, MHC, Manimajra, on 14.10.2019.  Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Gurja Shankar R/o # Village Dadumajra, Chandigarh  reported that unknown person stole away complainant’s Activa Scooter No. CH01BM 8048, near Nehru park, Sec-22, Chandigarh on 01.10.2019. A case FIR No. 321, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Other cases

A case FIR No. 211, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Balram Singh R/o # Bansakpur, Distt. Partapgarh (UP), who was declared Proclaimed Offender on 21.02.2019 and not appeared in the Hon’ble court.  Investigation of case is in progress.

A case FIR No. 212, U/S 174A IPC has been registered in PS-36, Chandigarh against Suraj R/o # 58, Deha Colony, Ambala Cant., who was declared Proclaimed Offender on 07.07.2018 and not appeared in the Hon’ble court.  Investigation of case is in progress.

मलेशिया के साथ व्यापारिक सम्बन्धों पर विराम: सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन

कश्मीर मामले पर मलेशिया ने भारत से ली टक्कर, भारतीय व्यापारियों ने बंद कर दी बोलती
कश्मीर मसले पर भारत विरोधी बयान को लेकर देश के तेल कारोबारी मलेशिया से नाराज हैं.

नई दिल्ली। 

कश्मीर मसले को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोम्मद द्वारा भारत की आलोचना से नाराज भारतीय कारोबारियों ने मलेशिया से पाम तेल आयात के नए सौदे करना बंद कर दिया है। हालांकि भारत सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है, लेकिन घरेलू खाद्य तेल उद्योग ने मलेशिया को कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। खाद्य तेल उद्योग संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि देश पहले आता है और कारोबारी संबंध बाद में। कश्मीर मसले पर भारत विरोधी बयान को लेकर देश के तेल कारोबारी मलेशिया से नाराज हैं, इसलिए उन्होंने अगले महीने के लिए होने वाले पाम तेल आयात के सौदों को रोक दिया है।

सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डॉ. बी.वी मेहता ने कहा कि हमारे देश देश पहले आता है और कारोबारी संबंध बाद में। मलेशिया से पाम तेल आयात करना हमारी मजबूरी भी नहीं है, क्योंकि मलेशिया की जगह इंडोनेशिया से पाम तेल आयात के हमारे विकल्प खुले हुए हैं। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मसला उठाते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर मसले पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाए जाने के बावजूद भारत ने उस पर आक्रमण कर उसे अपने कब्जे में कर लिया। उन्होंने कहा, भारत की इस कार्रवाई की भले ही कोई वजह रही हो लेकिन यह गलत है।

भारत को पाकिस्तान के साथ मिलकर समस्या का समाधान करना चाहिए। डॉ. मेहता ने कहा कि भारत मलेशिया के पाम तेल का सबसे बड़ा खरीदार है और हम सालाना 30 लाख टन से ज्यादा पाम मलेशिया से आयात करते हैं, लेकिन मलेशिया से आयात रुकने से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि हम इसके बदले इंडोनेशिया से पाम आयात कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि संभव है कि सरकार भी इस दिशा में कदम उठाए और आयात शुल्क बढ़ाकर या कोटा निार्धारित करके मलेशिया से पाम तेल आयात पर प्रतिबंध लगाए, लेकिन सरकार को यह देखना होगा कि फैसले से विश्व व्यापार संगठन द्वारा तय नियमों का उल्लंघन न हो। खाद्य तेल बाजार विशेषज्ञ मुंबई के सलील जैन ने बताया कि बाजार में इस बात पर पहले से ही चर्चा चल रही है कि सरकार मलेशिया से तेल आयात पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम उठा सकती है।