भाजपा महिला मोर्चा ने विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर

21 सितंबर को होगा पंचकूला विधानसभा व कालका विधानसभा में महिला सम्मलेन

पंचकूला 16 सितंबर:

विधानसभा चुनाव में महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने महिला मोर्चा को चुनावी रन में उतार दिया है। इसी संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा ज़िला पंचकूला की विशेष बैठक मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती परमजीत कौर की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। आज की बैठक विशेष तौर पर 21 सितंबर को ज़िला पंचकूला की दोनों विधानसभा में होने वाले महिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर तथा मोर्चे में हुई नई नियुक्तियों की घोषणा को लेकर बुलाई गई थी।
महिला मोर्चा अध्यक्ष परमजीत कौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा 21 सितंबर को ज़िला पंचकूला की दोनों विधानसभा में महिला सम्मेलन करने का कार्यक्रम मिला है। दोनों सम्मलेन को हमने जी-जान से मेहनत कर कर सफल बनाना है। आप सभी ने जिले की हर उस  लाभार्थी से संपर्क करना है जिन्हें मोदी सरकार की उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिले हैं,आयुष योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा पाने वाले तथा शौचालय पाने वालों से संपर्क कर उन्हें सम्मेलन में आने का निमंत्रण देना है। इसके साथ ही जल्द से जल्द हमारे संगठनात्मक ढांचे में मंडल, शक्तिकेंद्र एवं बूथ स्तर पर कहीं कोई नियुक्ति की आवश्यकता है तो उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें।मोर्चा अध्यक्ष परमजीत कौर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि  जिला महिला मोर्चा टीम में भाजपा जिलाध्यक्ष से विचार विमर्श कर कुछ नई युवतियां की गई है। जिनमें श्रीमती परमजीत कौर ढिल्लो को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है तथा चंचल सब्बरवाल एवं कैलाशो देवी को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। अपनी मेहनत पर विश्वास करके अपने नेतृत्व को  निखारना है।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे सभी अभियानों के तहत आपने जिले की हर महिला मतदाता तक अपनी पहुंच निश्चित करनी है।हमने जिले की हर उस महिला मतदाता तक पहुंचना है जिने सीधे या उनके परिवार के किसी सदस्य को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है।बैठक में सभी ज़िला स्तरीय पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व महामंत्री के साथ अन्य विशिष्ट महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

“Narwana Gang War” busted by the Crime Branch, Chd.

16.09.2019

          “Narwana Gang War” has been busted by the Crime Branch, Chandigarh. Narwana Gang War started in Narwana and continued and specified in Chandigarh resulting in the brutal murder of Tejinder Singh at Sector-17, Chandigarh.         

          A team of Crime Branch of Chandigarh Police led by SI Satwinder Singh under the supervision of Inspector Sher Singh, I/C Crime Branch and close guidance of Sh. Rajeev Kumar Ambasta, DANIPS, DSP Crime got a major success in recent brutal murder case of Police Station, Sector-17, Chandigarh in which a young boy namely Tejinder Singh was killed and Sandeep was grievously injured by gangsters of Boxer Gang in parking, District Court, Sector-17, Chandigarh, due to old enmity. The team succeeded in arresting three accused persons with main gangster Vikas @ Boxer in this case. The detail of same are as:-

1.       Vikas @ Boxer

2.       Gurmert Singh @ Dhakalia

3.       Amit @ Amit Growar  

Brief fact of the case are as under:-

                   This case was registered on the statement of Sh. Rohit Kumar s/o Sh. Surta Ram r/o H.No.76, New Sunny Enclave, Sector-124, Mohali, Punjab. He stated that he is an Editor of Insaaf Express and The Mid land News. On 04.09.2019, he came to Sector-17, Chandigarh at about 3.00 PM, when he reached near parking District Court, Sector-17, Chandigarh by his car No.PB65-AP-7678. He heard sound of gun shots and he de-boarded from his car and saw that 3/4 boys coming towards him. He tried to catch one of them but the said boy take him on gun point and they all fled away from there in an auto rickshaw towards Bus Stand Chowk, Sector-17. He has also tried to follow them by his car but in the meantime, some unknown person told him to take the injured boy to hospital, when he reached near injured boy, PCR vehicle came there and shifted the injured to hospital. Meanwhile, other police officers also reached there and he came to know that one more boy also got injured during gun shots. He later came to know that the name of deceased is Tejinder Singh and the name of injured boy is Sandeep who is undergoing treatment in Trauma Centre, PGI, Chandigarh. In the matter, a case FIR No. 272 dated 04.09.2019 u/s 307, 304, 34 added 302 IPC & 27 of Arms Act, 1959, was registered in Police Station, Sector-17, Chandigarh.

Apprehension of accused:-

                   In this matter, senior officers of Crime Branch constituted a team  of SI Satvinder Singh under the supervision of Inspector Sher Singh for cracking the case and arresting the fled gangsters as soon as possible. SI Satvinder Singh was informed on initial information, multiple raids were carried out in Haryana,  Rajasthan and Delhi by the team . Some vital information about movement of accused persons was generated through these raids and it came to the notice of the Crime Branch team that  Vikas Boxer is roaming with his accomplices Gurmeet Dhakal and Amit Grover in the near by areas of Panchkula and Chandigarh. They shall come in Mani Majra area for meeting some friends and for collecting money, if a naka is laid, near Shivalik Garden, Mani Majra, Chandigarh, they can be apprehended. On this secret information, a trap was laid by SI Satwinder Singh, Crime Branch alongwith his team’s officials and above said accused persons nabbed near Shivalik Garden, Mani Majra, Chandigarh and later-on arrested in the case FIR No. 272 dated 04.09.2019 u/s 307, 304, 34 added 302 IPC & 27 of Arms Act, 1959, PS-17, Chandigarh.

During the apprehension, a .32 Bore Pistol also got recovered from the possession of accused Vikas Boxer which was used in the murder of deceased Tejinder Singh. Further, interrogation is on.

Profile of accused persons:- 

1.       Vikas @ Boxer s/o Sh. Manjit Singh r/o Mohalla Badsi Patti (Mor     Patti), Ward No. 3, Narwana, PS-City Narwana, District-Jind, Haryana, age-20 yrs is a college dropout and also previously involved in criminal activities and also made a gang by name of Boxer especially in the area of Narwana, Jind, Haryana. The detail of criminal cases stands registered against him is as:-

1. Case FIR No.199 dated 14.08.2019 u/s 302, 379, 120-B IPC & 25-54-59 Arms Act, PS-Sadar Narwana, District-Jind, Haryana (No arrest).  
2. Case FIR No.88 dated 07.04.2017 u/s 307, 34 IPC, PS-City Narwana, District-Jind, Haryana (arrested and case is under trial).  
3. Case FIR No.243 dated 11.09.2017 u/s 25-54-59 Arms Act, PS-City Narwana, Jind, Haryana (arrested and case is under trial).   HE IS WANTED IN A MURDER CASE BY HARYANA POLICE.

Profile of accused persons:- 

2.       Gurmert Singh @ Dhakalia s/o Randhir r/o Village-Dhakal, PS-Sadar    Narwana, District-Jind, Haryana, age-19 yrs is a college dropout from B.Com 2nd year and  is an active member of Boxer Gang. The detail of criminal cases stands registered against him is as:-

1. Case FIR No.117 dated 31.05.2019 u/s 147, 149, 323, 341, 506 IPC, PS-Sadar Narwana, District-Jind, Haryana (arrest and under trial).  
2. Case FIR No.114 dated 08.08.2019 u/s 147, 149, 324, 307, 506 IPC, PS-Gadi, District-Jind, Haryana (no arrest).   HE IS WANTED IN AN ATTEMPT FOR MURDER & RIOTING CASE BY HARYANA POLICE.

Profile of accused persons:- 

3.       Amit @ Amit Growar s/o Ramniwas r/o Gali No.4, Bhagat Singh    Colony Canal Road, near SD School, Narwana, PS-City Narwana, District-Jind, Haryana, age-18 ½ yrs is also an active member of Boxer Gang and he circulated the videos of this gang in order to take fame. The detail of criminal cases stands registered against him is as:-

1. Case FIR No.117 dated 31.05.2019 u/s 147, 149, 323, 341, 506 IPC, PS-Sadar Narwana, District-Jind, Haryana (arrest and under trial).   HE IS ON BAIL IN A ROITING CASE.  

Reason of enmity:

                   Complainant party as well as accused party both are involved in student politics and involved in verbal spat many times, which dragged them at the stage of killing each other. In the month of April, 2019, Mohit Mor, the brother of accused Vikas Boxer was brutally murdered by Dumerkha Group, which is associated with deceased Tejinder Singh who was one of the leaders of this group. After the death of his brother Mohit Mor, Vikas Boxer and his gang members took an oath for revenge and following this rivalry, two boys were also murdered in Narwana by Boxer gang on 14th August, 2019 and leading this, Vikas Boxer and his gang members meticulously planned and executed the murder of Tejinder Singh @ Malli for fulfil their revenge.

Sequence of events revealed during the interrogation.

                   From their sources, the Boxer gang, came to know that Tejinder Singh @ Malli was living in Chandigarh whom they consider one of the accused of murder of Mohit Mor. For this, one of their friend Upkar collected information about the deceased and surveillanced him. On 04.09.2019, as the deceased was going to meet someone, the accused party intercepted him killed him and escaped from the spot.  

                   The accused shall be produced in the court tomorrow. The investigation of this case is being carried out.           

PU Results

Chandigarh September 16, 2019
              It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1.      M.Sc (H.S) Geology-2nd Semester,May-19
2.      MBBS-2nd Prof.,June-19
3.      BE(Mechanical)-6th Semester,May-19
4.      BE (Electrical & Electronics Engg.,)-6th Semester,May-19
5.      Master of Computer Applications-2nd Semester,May-19
6.      Master of Arts (Geography)-2nd Semester,May-19
7.      Post Graduate Diploma in Advertising and Public Relations-2nd Semester, May-19

        The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

PU Professor Invited to Conduct Medical Statistics Workshop in Greece

Chandigarh September 16, 2019
             
Professor Suresh Sharma from the Department of Statistics, Panjab University, Chandigarh has been invited to conduct a special workshop on ‘Medical Statistics’ by International Medical Olympiad Association, Greece during the 5th International Medical Olympiad Conference to be held at Thessaloniki, Greece from October 3-6, 2019. He was inducted as Statistical Advisor by the association in 2017. His recent book on “Medical Statistics”, will also be released by International Medical Olympiad.
      During this workshop, he will focus on Sample size calculations in Medical Research, Nuclear Counting Statistics, Randomization Techniques, Predictive modelling, and Advanced Statistical Methods in Gnetic studies.  His team has also developed two websites (i) CancerPDF, and (ii) Dis-Face. CancerPDF is a database of Cancer-associated peptides found in different human body fluids (e.g., serum, urine, plasma and saliva) and it covers 30 different types of human cancers. One of the major application of this
database is to identify peptide-based Cancer Biomarkers. Dis-Face is a Database of Human Facial Disorders and is concerned with how to develop full face from half face, using bioinformatics approach. Besides this, he is also working on 6 other projects in collaboration with PGIMER and GMCH, Chandigarh.
      Prof. Sharma is a renowned Biostatistician with more than 100 research publications in National/International journals of repute. He has many awards to his credit, Best Research Award (AIIMS, New Delhi), Jacob Wolfowitz Award 2003, USA, S.G. Gaur Award etc. Recently, Professor Sharma has been appointed as member of the Board of Directors of London School of Management education (LSME), UK.

मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे है

पंचकूला, 16 अगस्त:

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि मनोहर ज्योति योजना के तहत सोलर होम सिस्टम अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे है। यह सिस्टम लेने के इच्छुक योग्य लाभपात्र हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। यह सोलर होम सिस्टम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला की बिजली रहित ढाणियों, अनुसूचित जाति के लोगों, गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के साथ साथ जिन लोगों के मकान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनाये गये है, वे इस सोलर के पात्र होंगे। शहरी क्षेत्र में झुग्गियों में रहने वाले लोग, जिनके पास बिजली कनैक्शन नहीं है, महिला प्रधान घर और ग्रामीण घरों की, जो लड़कियां स्कूलों में पढ़ती है, उन्हें भी इस तरह के सिस्टम दिये जायेंगे। उपरोक्त वर्गों में यह सिस्टम वितरित करने के बाद यदि जिला का निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं होता तो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी यह सिस्टम दिये जा सकते है।

  श्रीमती मलिक ने बताया कि सोलर होम सिस्टम के तहत 150 वाट का सोलर पैनल, 12.8 वाॅट और 80 एएच की लिथियन टाईप बैटरी, 6 वाॅट के दो एलईडी बल्ब, 150 वाॅट का सोलर पैनल, 9 वाॅट की एक एलईडी ट्यूबलाईट और 25 वाॅट का एक छत का डीसी सोलर पंखा दिया जायेगा। इस होम सिस्टम की कुल कीमत 22500 रुपये है और यह सिस्टम केवल 7500 रुपये में उपलब्ध करवाया जायेगा। इस सिस्टम पर सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी को 15 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा।

Police Files, Chandigarh

Korel. CHANDIGARH – 16.09.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Shah Nawaj R/o Ali Ki Chungi, Sawarika Ka Bagh, PS- Mandi, Distt. Saharanpur (UP) near Slip Road, Poultry Farm Chowk, Chandigarh on 15.09.2019 and recovered total 2200 capsules of Tramadol Hydrochloride drugs from his possession. A case FIR No. 246, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband and others resident of Naya Gaon, Mohali, (PB) harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 116, U/S 323, 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

MV Theft

 Rajinder Singh R/o # 855, Housing Board Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away Complainant’s Activa Scooter No. CH-01Z-4110 parked near his house on the night intervening 07/08-09-2019. A case FIR No. 130, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deepak R/o # 3099, Sector 45-D, Chandigarh reported that unknown person stolen complainant’s motorcycle No.CH03R-4813 near H.No. 2549, Sector-38-C, Chandigarh on 14.09.2019. A case FIR No. 309, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

Jeevan R/o # 2046, DMC, Chandigarh alleged that Babrik R/o # 1260 DMC, Chandigarh and Shyam R/o DMC, Chandigarh attacked on complainant with sharp weapon near Govt. School, DMC, Chandigarh on 15-09-2019. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. A case FIR No. 150, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Babrik R/o # 1260, DMC, Chandigarh alleged that Jeevan R/o # 2046, DMC, Chandigarh, Gogu and Denny R/o DMC, Chandigarh attacked on complainant with brick near Govt. School, DMC, Chandigarh on 15-09-2019. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh.A case FIR No. 151, U/S 324, 34 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Chandigarh reported that his daughter age about 17 years has been missing near H.No. 1002, Sector-37-B, Chandigarh since 14-09-2019. A case FIR No. 308, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

16 सितंबर 2019: आज आप आलस और थकान भी महसूस कर सकते हैं. विपरीत लिंग के कुछ लोगों से बहस हो सकती है. मतभेद के भी योग हैं. काम को लेकर किसी तरह का डर मन में न रखें. आज आप पुराने कामों का फॉलोअप जरूर लें. अपने प्रेजेंटेशन या प्लान एक बार चेक करें. किसी खास व्यक्ति के बारे में आपको नई बात पता चल सकती है. जरूरत के मुताबिक पैसों की व्यवस्था हो सकती है. साथी का रवैया आपको परेशान कर सकता है, लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए दिन अच्छा है.

Taurus

16 सितंबर 2019: नया ऑफिस या दुकान खरीदने का मन बन सकता है. कारोबार के लिए यात्रा होगी. प्रॉपर्टी खरीदने की प्लानिंग हो सकती है. नौकरीपेशा और बिजनेस वाले लोग सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए किसी अनुभवी की सलाह लें तो ही अच्छा है. बिजनेस या नौकरी के किसी काम सेयात्रा हो सकती है. कामकाज में सुधार होगा. जीवनसाथी या लवर आपको कोई गिफ्ट दे सकता है. आपके प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे. आप किसी भी मामले में भावुक न हों.

Gemini

16 सितंबर 2019: आज रोजमर्रा के कामों में मन नहीं लगेगा. मन में आती कुछ बातें आपको दुखी कर सकती हैं. भावनाओं और गुस्से पर कंट्रोल करें. आप अति उत्साह और जल्दबाजी में कोई काम बिगाड़ भी सकते हैं. ऑफिस में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. भोजन के मामले में आप थोड़े लापरवाह हो सकते हैं. आगे बढ़ने के लिए लगातार कोशिश करते रहें. आप किसी काम को पूरा करने के लिए जितनी कोशिशें करेंगे उतने ही सफल हो सकते हैं. प्रेमियों के लिए दिन अच्छा है.

Cancer

16 सितंबर 2019: बिजनेस में दोस्तों से मदद मिल सकती है. रोजमर्रा के मामलों में दिन बहुत अच्छा हो सकता है. अपने पेशे में पूरी तरह सफल हो सकते हैं. अधूरे काम निपट सकते हैं. पुरानी चीजों में सुधार या बदलाव की संभावना है. संपत्ति के कामों में रुचि बढ़ने के योग हैं. फायदा हो सकता है. अविवाहित प्रेमियों के लिए दिन अच्छा हो सकता है, लेकिन कुछ पुरानी बातों को भूलना होगा तो सब ठीक हो जाएगा. छोटी-सी बात पर गुस्सा कर के आप अपनी बनी-बनाई बात बिगाड़ भी सकते हैं.

Leo

16 सितंबर 2019: नौकरी में बेकार के कामों में आप उलझ सकते हैं. अच्छे नतीजों के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. नौकरी बदलने का मूड है तो संभलकर रहें. आज ऐसी कोशिश न करें. छोटी-मोटी बहस से मूड खराब होने के योग हैं. अपने मन की बात किसी से शेयर नकरें. आज आप जरूरी कामों पर ध्यान दें. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधों में सफलता के योग हैं. सरदर्द और कफ रोग की संभावना है. आज अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Virgo

16 सितंबर 2019: आप ऑफिस के फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करें. अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग मिल सकता है. पैसों से जुड़े कुछ वादे या बड़े प्लान आप बना सकते हैं. कामकाज या बिजनेस के सिलसिले में किसी यात्रा का कार्यक्रम बनसकता है. बिजनेस में फायदेमंद सौदे होने की संभावना है. आपको कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान दें. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. नए प्लान बन सकते हैं.

Libra

16 सितंबर 2019: मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. कामकाज का टेंशन भी बढ़ सकता है. पुराने मुद्दे न उठाएं. प्रेम जताने में संकोच न करें. वाहन चलाते वक्त सावधानी जरूरी है. नौकरी और बिजनेस के मामले में तनाव और फालतू खर्चे के योग हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपके काम को नोटिसकरेंगे. करियर में गंभीरता से विचार करें. आपके कामकाज में बदलाव हो सकता है. नए काम की प्लानिंग आपके दिमाग में चलती रहेगी. पार्टनर आपकी भावनाओं का सम्मान करेगा.

Scorpio

16 सितंबर 2019: बिजनेस में फायदे के योग हैं. कार्यस्थल पर वातावरण भी आपके फेवर में हो सकता है. ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन दिन भी अच्छा रहेगा. आप दूसरों की जितनी मदद करेंगे, खुद भी उतने ही फायदे में हो सकते हैं. नई योजनाएं आज बन सकती हैं. कामकाज मेंसुधार होने के योग हैं. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. लवर की किसी बात से आप दुखी हो सकते हैं. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी की मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में लापरवाही न करें.

Sagittarius

16 सितंबर 2019: आज आपका कारोबार बढ़ सकता है. जूनियर भी आपकी मदद करेंगे. कोई टेंशन भी आज खत्म हो सकती है.  समझदारी से काम लें. मकान की समस्या सुलझ जाएगी. बिजनेस में कोई फायदेमंद एग्रीमेंट होने के योग बन रहे हैं. पैसों की स्थिति में सुधार के लिए आप पूरीकोशिश करेंगे. कोई पार्टटाइम काम भी शुरू कर सकते हैं. व्यस्तता के कारण थकान हो सकती है. पूरा आराम भी जरूर करें.

Capricorn

16 सितंबर 2019: दिनभर व्यस्त हो सकते हैं. अधिकारी आपकी बातों को महत्व देंगे. कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. ज्यादा मेहनत करने से ही सफलता मिल पाएगी. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. बिजनेस अच्छा चलेगा. इनकम बढ़ने के योग हैं. आज महत्वपूर्ण लोगों से कॉन्टैक्ट के योग बन रहे हैं.आपकी कार्यक्षमता बढ़ सकती है. आपकी सेहत में भी सुधार होने के योग हैं. पति-पत्नी की लव लाइफ अच्छी हो सकती है.

Aquarius

16 सितंबर 2019: बिजनेस में फायदा कुछ कम होगा. ट्रांसफर की स्थिति बन सकती है या ऐसी कोई खबर भी आपको मिल सकती है. नौकरी और कारोबार में पैसों का मामला उलझ सकता है. टेंशन बना रह सकता है. कोई खास काम निपटाना भी भूल सकते हैं. पुराने दोस्त अचानक सामने आसकते हैं और उनसे मदद मिल सकती है. जहां जरूरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहें.

Pisces

16 सितंबर 2019: समय आपके फेवर में रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग बन रहे हैं. नौकरी के इंटरव्यू आपके फेवर में होने की संभावना बन रही है. जॉब या बिजनेस में आगे बढ़ने के अच्छे ऑफर्स मिल सकते है. अधिकारियों से संबंध सुधरेंगे. नौकरी-धंधे में फायदा देने वाले एग्रीमेंट हो सकते हैं.  नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. आपसे कुछ लोग इम्प्रेस भी हो सकते हैं. उन पर आपका पॉजिटिव असर पड़ेगा. आज आप लोगों से अपनी बातें मनवाने में भी सफल हो सकते हैं.

आज का पंचांग

पंचांग 16 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया दोपहर 02.36 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः रेवती रात्रि 04.22 तक है, 

योगः वृद्धि रात्रि 10.53 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.10, 

सूर्यास्तः 06.21 बजे।

नोटः आज रात्रि 4.22 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।