बढ़ी हुई डीज़ल – पेट्रोल की कीमतों की घोषणा के साथ बाज़ार गिरा

मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट में सरकार ने पेट्रोल, डीजल को लेकर जो ऐलान किए हैं, उसका असर दिखने लगा है। बजट के बाद लोगों को तगड़ा झटका लगा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ गए हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। पेट्रोल 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.30 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।


नई दिल्‍ली:

बजट के बाद शेयर बाजार धड़ाम….

भारतीय शेयर बाजार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट नहीं पसंद आया है। शेयर बाजार की 40 हजार के स्‍तर पर शुरुआत हुई लेकिन बजट के बाद बाजार ने बढ़त गंवा दी और कारोबार के अंत में दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। सेंसेक्स 394.67 अंक की गिरावट के साथ 39513.39 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 135.60 अंक की कमजोरी के साथ 11,811.15 के स्तर पर बंद हुआ।

बजट में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पेट्रोल और डीजल पर स्‍पेशल एडिशनल एक्‍साइज ड्यूटी और रोड एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से एक-एक रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे इनकी कीमत में इजाफा होना तय है।

सरकार के इस ऐलान के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमत को लेकर स्थिति एक बार फिर वही हो गई है, जो अक्‍टूबर 2018 से पहले थी। तब कई राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले तत्‍कालीन वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने ईंधन पर एक्‍साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया था। लेकिन अब मौजूदा वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले बजट में पेट्रोल व डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी (उत्‍पाद शुल्‍क) और सेस (उपकर) एक-एक रुपये बढ़ाने का प्रस्‍ताव किया है, जिससे साफ है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में दो रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

इसे समझने के लिए दिल्‍ली में आज के पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह 70.51 रुपये प्रति लीटर बिक रही है, जिनमें से खरीदार 36.40 रुपये कई तरह के करों और डीलर कमीशन के तौर पर भुगतान करता है। इनमें 17.98 रुपये एक्‍साइज ड्यूटी का होता है तो 3.54 रुपये डीलर कमीशन होता है और 14.98 रुपये वैट होता है। वित्‍त मंत्री के आज के ऐलान के बाद इन करों में दो रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

केंद्रीय वित्‍त मंत्री ने अपने बजट भाषण में साफ कहा कि अतिरिक्‍त संसाधन जुटाने के लिए इसकी आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा, ‘कच्‍चे तेल की कीमत नीचे बनी हुई है। इस स्थिति से मुझे पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी और सेस की समीक्षा का अवसर मिला।’ उन्‍होंने कहा, ‘मैं पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये विशेष अतिरिक्‍त उत्‍पाद शुल्‍क और सड़क एवं आधारभूत संरचना उपकर लगाने का प्रस्‍ताव रखती हूं।’ 

सेक्टर 12 चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में सुधार के लिए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए अधिकारियों को निर्देश

सेक्टर 12 के निवासियों ने चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क की खस्ता हालत को लेकर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के समक्ष अपनी शिकायत रखी थी। उसी को लेकर विधायक जी ने शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सहायक ट्रैफिक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश बिश्नोई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एच.एस.वी.पी  के.एस.अहलावत,  सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर हॉर्टीकल्चर हरदीप मालिक  व् अन्य अधिकारियों के साथ पार्क का दौरा किया। ट्रैफिक पार्क में मौके पर ट्रैफिक लाइट्स बंद मिली,ट्रैफिक संकेत व अन्य चिन्हों के रंग बिल्कुल फीके पड़ चुके थे, शौचालय बंद पड़े थे,  बैठने वाले बेंच टूटे हुए थे । पार्क की सिक्योरिटी के लिए कोई बंदोबस्त नहीं मिला।

विधायक ने दौरे पर साथ आए सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए । विधायक ने अधिकारियों को1 महीने का समय देते हुए कहा कि वह 5 अगस्त को फिर से इस ट्रैफिक पार्क का दौरा करेंगे। 1 महीने के अंदर सभी कमियां ठीक कर ली जाएं ताकि हजारों बच्चे जो कि ट्रैफिक नियम सीखने से वंचित रह जाते हैं वह बच्चे यहां पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी ले सकें । इस मौके पर विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता के साथ शाम लाल सचदेव पूर्व ज़िला अध्यक्ष,  हरिंदर मालिक ज़िला महामंत्री भाजपा, एस. पी. गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा, एडवोकेट बी.एस सिद्धू (स्थानीय निवासी) भी मौजूद रहे ।

Workshop on Regional Workshop on Elimination of Bonded Labour System organised

Korel, Chandigarh, 5th July 2019:  

The Chandigarh Administration today organized a Regional Workshop on Elimination of Bonded Labour System, including Child Labour, Inter-State Migrant Workers and Human trafficking at Chandigarh Judicial Academy, Sector 43, Chandigarh under the aegis of National Human Rights Commission (NHRC), New Delhi.
The workshop was presided over by Justice P.C Pant, Hon’ble Member, National Human Rights Commission (NHRC) and former Judge of the Supreme Court of India. In his Inaugural address, he urged upon the rehabilitation of rescued bonded laborers and showed his concern upon effective implementation of various acts formulated for elimination of bonded labour and prosecution of the offenders.

All the participating speakers were of the view that the bonded labour pre-dominantly in the unorganized sector which employs majority of the labour force in India.  The present form is more common in the field of agricultural, mining, silk production, carpet manufacturing, beedi factories, brick-klins etc all over the country. There are many different reasons for bonded labour in the country. There is lack of basic amenities such as food shelter, medical facilities and sanitation and further more the inequality, gender and caste discrimination and the inadequate education. The problem of bonded labour also gives rise to allied problems such as ill health, sexual assault, abductions, human trafficking and other crimes specially against women and children, which are most vulnerable classes.

The workshop brought forward the practical difficulties being faced by many of the Government agencies and expanded the vision to look after the potentiality of re-assessing and reanalyzing the situations for making procedural and workable improvements for effective implementations by remaining within the jurisdiction of law. It was discussed, that necessary amendment in the Act may be got done for effective implementation of the Act.

The workshop concluded with a vote of thanks ­­­­­­­given by expressing heartiest gratitude to the National Human Rights Commission (NHRC), New Delhi for providing this opportunity to organize this workshop in the Union Territory of Chandigarh.

The workshop was attended by Justice Iqbal Ahmad Ansari, Chairperson, Punjab State Human Rights Commission, Justice S. K. Mittal, Chairperson, Haryana State Human Rights Commission, Jaideep Govind, IAS, Secretary General, National Human Rights Commission (NHRC), Sh. Manoj Parida, IAS, Adviser to the Administrator, UT, Chandigarh, Ajoy Kumar Sinha, Finance Secretary, Chandigarh Administration, Jitender Yadav, Deputy Commissioner, UT, Chandigarh and Dr. Ranjit Singh, Joint Secretary, National Human Rights Commission (NHRC),  the senior representatives of National Human Rights Commission (NHRC) New Delhi, Senior Officers from the States of Haryana, Punjab, Himachal Pradesh, Jammu & Kashmir & Union Territory of Chandigarh along with other representatives of workers unions, NGO’s and other stakeholders.

मारपीट व झपटमारी के आरोपियो को किया गिरफ्तार

पंचकुला, 05 जुलाई :-

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाई गयी अपराध विरोधी मुहिम मे पुलिस चौकी अमरावती की टीम द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हूए बतलाया कि गत कुछ समय से शहर मे बढ़ रही स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी ने जिला पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के दिये हुए निर्देशो के अनुसार इंचार्ज अमरावती श्री जसविन्द्र सिंह के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोगांक संख्या 248 दिनांक 03.07.2019 धारा 323, 379-ए, 384, 506 भा0द0सं0 थाना पिंजौर मे छ: आरोपियों

1. रवि पुत्र कुलदीप वासी गांव नोलटा
2. गौरव उर्फ गोरी पुत्र धर्मपाल वासी गांव खरकाउ
3. रोहित पुत्र हरपाल वासी गांव डेहरा गुरू
4. मूकेश पुत्र प्रकाश वासी गांव नोलटा
5. विक्रम उर्फ विक्की पुत्र विष्णु वासी गांव कजियाणा
6. गौरव ठाकुर पुत्र प्रदीप वासी गांव मल्लाह

को द्वारा विधी पूर्वक गिरफ्तार किया गया है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 03.07.2019 को मंजीत पुत्र प्रेम सिंह वासी सोनीपत द्वारा थाना पिंजौर मे एक अभियोग अंकित करवाया था कि उसकी श्री गणेश रोयल्टी नाम से एक कम्पनी है जिसमे पवन कुमार, जसवंत सिंह व नवीन उसकी कम्पनी मे बतौर मुंशी काम करते है । दिनांक 03.07.2019 को उपरोक्त सभी की ड्यूटी गांव बुर्ज कोटिया मे थी । तभी अचानक उपरोक्त सभी आरोपियान ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया व इनके पास रूपयो से भरा एक बैग छीनकर फरार हो गये जिसमे 150000 रूपये थे व जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गये । इस पर थाना पिंजौर द्वारा अभियोग अंकित करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर लिया गया है । सभी आरोपियान को पेश माननीय न्यायालय किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा सभी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

आर्थिक रूप से गरीब परिवारों की 13.30 लाख की मदद

कोरल पंचकूला, 5 जुलाई:

हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा वित वर्ष 2019-20 में जून मास तक 18 गरीब परिवारों को आजीविका के लिये 13.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है।

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा गरीब लोगों को पशु पालन, सूक्ष्म उद्योग, व्यापार व आजीविका के अन्य कार्यों के लिये अनुदान दिया जाता है और बैंकों से ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि जून मास के अंत तक 18 गरीब परिवारों को 13.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इस आर्थिक सहायता में 1.15 लाख रुपये का अनुदान, 43 हजार रुपये की सीमांत राशि तथा 2.72 लाख रुपये का बैंक ऋण शामिल है। 

उन्होंने बताया कि इस अवधि में व्यवसाय आरंभ करने के लिये 14 गरीब परिवारों को 4.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। इसी प्रकार लघु व्यवसाय योजना के तहत चार गरीब परिवारों को 9 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि यह निगम अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग करता है। उन्होंने जिला के गरीब परिवारों से इस निगम की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके, उनका लाभ हासिल करने का अनुरोध किया है। 

550वे प्रकाशोत्सव की तैयारियां गुरुद्वारा मँजी साहिब में

कोरल, पिंजौर, 5 जुलाई:

राज्य सरकार द्वारा गुरु नानक देवी जी के 550वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा। हरियाणा में कई ऐसे स्थान है जहां गुरु नानक देव जी ने धर्म उपदेश के दौरान यात्राऐं की हैं। पंचकूला जिला को भी पिंजौर में भी गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श स्थल का गौरव हासिल है और अब इस स्थान पर गुरुद्वारा मंजी साहिब सुशोभित है।

 सिक्ख इतिहास में उपलब्ध विवरणों के मुताबिक इस स्थान पर गुरु नानक देव जी तीसरी उदासी (तीसरी धार्मिक उपदेश यात्रा) के दौरान 15 आश्विन 1574 में मानवता को ईश्वर भक्ति का संदेश देते हुए पधारे थे। उस समय यह पूरा क्षेत्र घना जंगल था तथा यहां का धारामंडल संतों-महापुरूषों की तपस्थली के रूप में पहचाना जाता है। संत-महापुरूष इस स्थान पर सर्दी, गर्मी और वर्षा जैसी कठिन परिस्थितियों में तपस्या करके अपने शरीर पर कष्ठ झेलते थे ताकि उन्हें ईश्वर प्राप्ति अथवा मौक्ष प्राप्त हो सके।

गुरु नानक देव ने यहां आकर तपस्या कर रहे संतों को उपदेश दिया कि ईश्वर प्राप्ति का यह सही मार्ग नहीं है और शुद्ध विचारों तथा मानव सेवा की भावना से व्यक्ति अपने परिवार में रह कर भी प्रभु के नाम का सिमरण करके मोक्ष प्राप्त कर सकता है। उन्होंने इस स्थान पर संतो के मार्गदर्शन के लिये आसा की वार नामक गुरुबाणी की एक पंक्ति-लिख लिख पढ़िया, तेता कडिया का उच्चारण भी किया था। इसी स्थान पर गुरु नानक जी ने टुंडे असराजे को बाॅउली साहिब के पवित्र जल का आशीर्वाद दिया था और आज भी वह पवित्र बाॅउली गुरुद्वारा मंजी साहिब में स्थित है।

इस गुरुद्वारा सहिब में प्रतिदिन सिक्ख संगते गुरु का दर्शन करते है और गुरुवाणी श्रवण करती है। इस स्थान पर प्रति मास सक्रांति व अमावस के दिन बड़ी संख्या में सभी धर्मों के लोग नतमस्तक होते है। गुरुनानक देव जी के इस स्थान पर आगमन की स्मृति में प्रतिवर्ष 15 आश्विन को वार्षिक जोड़ मेला भी आयोजित किया जाता है। इन दिनों इस पवित्र स्थान का प्रबंध शिरोमणी प्रबंधक कमेटी अमृतसर द्वारा किया जा रहा है। 

मांगो मेला 6 – 7 जुलाई को

कोरल पंचकूला, 5 जुलाई:

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने हरियाणा टूरिज्म एवं उद्यान विभाग द्वारा पिंजौर यादविंद्रा गार्डन में 6 व 7 जुलाई का आयोजित होने वाले 28वें मैंगो मेला को सुचारू रूप  से संपन्न करवाने के लिये एसडीएम कालका को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने नायब तहसीलदार कालका, बरवाला और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को प्रोटोकाॅल अधिकारी नियुक्त किया है। मेले के सफल आयोजन के लिये जारी आदेशों में जिला पुलिस को मेले के दौरान सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, कानून व्यवस्था तथा वहानों की सही पर्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कहा गया है। उन्होंने सिविल सर्जन पंचकूला को मेले क्षेत्र में फोगिंग करवाने के निर्देश दिये है तथा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये दो चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस सहित तैनात करने का कहा गया है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव को स्कूलों बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को लाने व लेजाने के लिये बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज पंचकूला को मेले के दौरान विशेष बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने नगर निगम को फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने, मेला परिसर में स्थाई व्यवस्था बनाये रखने, जिला ग्रामीण विकास अधिकरण को का्रफ्ट बाजार में सैल्फ हैल्प ग्रुप के स्टाल लगाने, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम को निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को पीने के पानी की व्यवस्था, शोचालयों की व्यवस्था करने तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी को वरिष्ठ नगारिकों को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क से मैंगों मेले तक ले जाने की व्यवस्था के निर्देश दिये है। उन्होंने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी व नायब तहसीलदार बरवाला को मेला अवधि के दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किया है। 

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 05.07.2019

84 bottles of liquor seized

          A case FIR No. 158, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against unknown person who left 04 bags containing 84 bottles of liquor near Hallo Majra Light Point towards Poultry farm chowk on 04.07.2019. Bags were taken in possession by PCR vehicle while patrolling. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Rakesh Kumar R/o # 67, Sector- 7/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bicycle while parked in opposite side of PP-Lake, Chandigarh on 04.07.2019. A case FIR No. 186, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          Mukhal Jain R/o SCF No. 16, Sector- 20/D, Chandigarh (Gujran Wala Jewellers) reported that unknown lady stolen away complainant’s 01 gold ring (value approx 8,000/-) from his shop on 29.06.2019. A case FIR No. 87, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dinesh Chander R/o # 3330, Sector- 21/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s friend motor cycle No. HR-14L-0349 while parked near his residence on 28.06.2019. A case FIR No. 88, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Surjit Singh R/o # 6616/C, Sector-56, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BS-6759 from Grain market, Sector- 26 on 17.04.2019. A case FIR No. 145, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Simranjit Singh R/o # 153, village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01BN-7307 while parked near his residence on 12.06.2019. A case FIR No. 114, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 89, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Thomas Randhawa R/o # 11, Ram Vihar, Baltana, Distt.- Mohali, Punjab who alleged that driver of car No. CH-01BC-1693 namely Harsimran Kaur R/o # 1233, Sector- 20, Chandigarh who hit to complainant’s Activa scooter NO. CH-01BF-6750 near # 1424, Sector- 20/B, Chandigarh on 01.07.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 99, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the statement of  Pankaj R/o # A-1 403, Maya Garden City, Zirakpur, Distt.- Mohali, Punjab (age- 25 yrs) who alleged that unknown driver of I-20 car No. PB-70D-4833 sped away after hitting to motor cycle No. HR-22K-4469 near Govt. School, Indira Colony Turn, Chandigarh on 27.06.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 88, U/S 332, 353 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the complaint of C. Deepak 5036/CP, PS- Maloya, Chandigarh who alleged that Manish Kumar R/o # 2203, DMC, Chandigarh (age 40 yrs) deterred complainant while discharging govt. duty at # 2203, DMC, Chandigarh on 04.07.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Indeed a Very Positive Budget, Sets Indian Economy rolling to new heights

Mazboot Budget for Mazboot Nagrik
“यकीन हो तो रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है”

CA. Keshav R Garg

It is indeed a Mazboot Budget for Mazboot Nagrik. The maiden budget by first full time lady finance minister has set the tone for the growth of Indian Economy for next 5 years. It seems that day is not far when India will see its peak growth under the regime of very talented, humble and grounded finance minister. From village to cities, youth to old, MSME to Large Caps everyone has been touched in this well sought budget of newly elected government.

As far as a common man is concerned a number of initiatives have been introduced. We cannot just talk about tax benefits but those benefits as well which make life of common man easy. The government has introduced the concept of NCMC Transport card which will cater for all transport needs all across the country be it metros, buses, toll tax etc. Not only it will help in transportation but in case of emergencies, one can withdraw cash from ATM as well with the help of this card. Additional Tax benefit of Rs. 1.5 lakh each for purchase of electric vehicle and affordable house has also been granted. PAN Card shall no more be required for filing of ITR, it can simply be done with the help of Aadhaar Number. Both can now be used inter-changeably. Also a pre-filled income tax return form shall be made available for the Salaried class.

There had been special focus on start-ups in this budget. The Finance minister assured that the issue of angel investor and its investment shall now be resolved. There shall be no scrutiny on start-ups in respect of their valuation by the income tax department.Exemption from capital gains have been introduced where a persons sells his house and invests that money in a start-ups. Further aTV channel specifically for start-ups is set to be introduced which will help them hand holding in relation to fund raising and initial hiccups.

For bigger corporate house tax rate has been reduced from 28% to 25% where the annual turnover does not exceed Rs. 400 crores. Faceless E-assessment system shall be introduced from 2019 where the cases for scrutiny shall be selected from central repository without providing the details of officer to the taxpayer. This will be huge measure to reduce corruption. For super-rich an additional surcharge of 3% to 7% has been introduced in align with the government to reduce income gaps. Also a TDS of 2% has been introduced if one withdraws cash more than Rs. 1 crore in a financial year. This is in lieu to curb cash transactions.

Apart from above various measures such as Social Stock exchangeloan against Corporate bonds100% FDIs in various sectors,Government investment in banksInsurance Schemes for small traders/business units are all meant to increase the inflow of funds in the Indian economy. The additional resources of funds will certainly boost the business activities being carried out in every nook and corner of the country. FM dint even forget visually impaired, she announced introduction of special Rupee coins for them. Even for students New Education Policy to promote Study in India set to roll out. 

Government has brought huge changes as far as indirect taxes are concerned. A Sabka Vishwas (Legacy Dispute Resolution Scheme, 2019) has been introduced to square off service tax and central excise matters pending as on 30.06.2019. This is to off-load the burden of Pre-GST litigations from the department as well as from taxpayers. The person can pay 70%/50% of the tax dues where the amount is less than 50 lakhs/more than 50 lakhs respectively. No penalty/late fees shall be charged under this scheme. Further to provide relief to taxpayers and to settle ever going debate, CGST Act 2017 has been amended to provide that interest shall be charged on net cash liability instead of Gross Tax liability under GST. Further GST Act has been changed in order to effect the various taxpayer friendly decisions taken by 35th GST Council Meeting.

We at KRG Legal feel that this budget is really positive. It not only sets the tone for future growth of our country but also towards more transparent and compliant nation. With lesser interaction with tax officials, transparency is set to increase in the interest of taxpayers. The Legacy scheme/one-time settlement was a demand pending since long which has now been fulfilled. On the similar lines, states must also come out with such scheme. We also feel that this budget is achievable and has been prepared keeping in view the ground realities. We congratulate our Lady Finance Minister for her masterstroke and look forward to more such constructive work in future as well.

“Yakin ho to raasta nikalta hai, hawa ki aut lekar bhi chirag jalta hai”

निर्मला सीतारामण ने बजट बही खाते में पेश किया

देश की पूर्णकालिक पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के दौरान वर्षों पुरानी परंपरा को बदल दिया।
“यह अब वर्षों पुरानी दास भावना से मुक्ति दर्शाता है” कृष्णमूर्ति सुबरमानियन (CEA)

वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करने के लिए जब अपने मंत्रालय से बाहर आईं तो उनके हाथ में इस मौके पर पहले के वित्त मंत्रियों के हाथ में नजर आने वाला लाल रंग का ब्रीफकेस नहीं बल्कि इसी रंग का अशाेक स्तंभ वाला मखमली कपड़े का एक पैकेट था जिसमें बजट रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें :49 साल बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला : निर्मला सीतारमण

मुख्य आर्थिक सलाहकार के सुब्रमण्यन ने ब्रीफकेस की जगह बजट को लाल रंग के कपड़े में लाने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय परंपरा है और पश्चिमी विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक। यह बजट नहीं बही-खाता है।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश

स्वतंत्र भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर 1947 को तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। उस समय बजट को चमड़े के बैग में रखकर लाया गया था।

यह भी पढ़ें : बजट 2019 मुख्य बातें