सेक्टर 12 चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में सुधार के लिए विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने दिए अधिकारियों को निर्देश

सेक्टर 12 के निवासियों ने चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क की खस्ता हालत को लेकर विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के समक्ष अपनी शिकायत रखी थी। उसी को लेकर विधायक जी ने शुक्रवार सुबह 7:30 बजे सहायक ट्रैफिक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश बिश्नोई, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एच.एस.वी.पी  के.एस.अहलावत,  सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर हॉर्टीकल्चर हरदीप मालिक  व् अन्य अधिकारियों के साथ पार्क का दौरा किया। ट्रैफिक पार्क में मौके पर ट्रैफिक लाइट्स बंद मिली,ट्रैफिक संकेत व अन्य चिन्हों के रंग बिल्कुल फीके पड़ चुके थे, शौचालय बंद पड़े थे,  बैठने वाले बेंच टूटे हुए थे । पार्क की सिक्योरिटी के लिए कोई बंदोबस्त नहीं मिला।

विधायक ने दौरे पर साथ आए सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग से जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए । विधायक ने अधिकारियों को1 महीने का समय देते हुए कहा कि वह 5 अगस्त को फिर से इस ट्रैफिक पार्क का दौरा करेंगे। 1 महीने के अंदर सभी कमियां ठीक कर ली जाएं ताकि हजारों बच्चे जो कि ट्रैफिक नियम सीखने से वंचित रह जाते हैं वह बच्चे यहां पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी ले सकें । इस मौके पर विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता के साथ शाम लाल सचदेव पूर्व ज़िला अध्यक्ष,  हरिंदर मालिक ज़िला महामंत्री भाजपा, एस. पी. गुप्ता मंडल अध्यक्ष भाजपा, एडवोकेट बी.एस सिद्धू (स्थानीय निवासी) भी मौजूद रहे ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply