Police File

DATED 11.02.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 09 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 09 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 10 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-3 = 3 cases, PS-17= 1 case, PS-I.T Park= 3 cases, PS-MM= 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Damage to property

A case FIR No. 21, U/S 435 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Danish R/o # 2010/B, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh who alleged that unknown person put fire to complainant’s motor cycle No. CH-01BR-8368 while parked near his residence on 10.02.2019. Investigation of the case is in progress.       

Accident

A case FIR No. 44, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh on the statement of Mridu Chatiya R/o SDG, BSF Headquarter Lakhnaur, Distt.-Mohali, Punjab against driver of car No. CH-01BS-1539 who hit and run to complainant’s bus No. PB-08BC-9522 near Press light point, Chandigarh on 10.02.2019. 13 persons got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 22, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of C. Satwinder Singh (Traffic staff) R/o # 30, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh against driver of pulsar motor cycle No. CH-04K-2465 who hit complainant’s near Sector- 14/25 turn, Chandigarh on 10.02.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 40, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the statement of Samwartak Singh R/o # 125, Sector-23, Chandigarh against driver of unknown car who hit to pedestrian complainant’s near SCF No.35, Sector-23, Chandigarh on 10.02.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 47, U/S 332, 353 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of HC. Shashi Bhushan (Traffic Staff) who alleged that driver of car No. PB-10GW-0546 hit to complainant and deterred him while discharging Govt. duty at Sector 44/45/50/51 light point on 10.02.2019. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A person resident of Village-Daria, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 15 years has been abducted/ missing from her residence since 10.02.2019. A case FIR No. 21, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder/Arms Act

Gurdeep Singh R/o # 115/2, Village-Daddu Majra, Chandigarh alleged that 6/7 unknown person occupant of Red Bolero No. PB-30K-8034 beaten complainant and also threatened him by firing near wine shop, Village-Daddu Majra, Chandigarh on 10.02.2019. A case FIR No. 21, U/S 147, 148, 149, 323, 336, 341, 506, 307 IPC & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Akash Chander R/o # 3778, Maloya colony, Chandigarh reported that unknown person stolen away 20 gram gold ornaments, 500 gram silver ornaments, 1 laptop, keyboard, hard disk, Samsung LCD and cash Rs. 45,000/- from complainant’s resident after breaking locks on night intervening 07/08.02.2019. A case FIR No. 20, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

हरियाणा का झज्जर ज़िला पूर्ण रूप से पढ़ने व लिखने में सक्षम हो चुका है।

पंचकूला , 11 फरवरी

मुख्यमंत्री हरियाणा के दिशा निर्देशों पर हरियाणा में नवंबर 2017 से सक्षम घोषणा योजना लागू की गई । जिसके तहत तीसरी, पाँचवी व सातवीं के विद्यार्थियों को पढ़ने व लिखने में सक्षम बनाने के लिये यह योजना आरम्भ की गई है। हरियाणा घोषणा के राउंड 7 को लेकर सभी जिलों में फील्ड अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया ।
हरियाणा में तीसरी व पांचवी के 1लाख 22 हज़ार 958 छात्र-छात्राएं एवं सातवीं के 65 हज़ार 929 छात्र – छात्रयों का मूल्यांकन किया जाएगा।
हरियाणा का झज्जर ज़िला पूर्ण रूप से सक्षम हो चुका है।
इसी संदर्भ में पंचकूला के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सेक्टर -2 में ज़िले के फील्ड इंवेस्टिंगटर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राज्य परियोजना विभाग के समग्र शिक्षा अभियान की कंसलटेंट श्रीमती कल्पना शर्मा, सीएमजीए सरोज, पंचकूला के ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री एच0एस0सैनी , ज़िला परियोजना संयोजक श्रीमती उर्मिला देवी , ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिल बांगड, डाइट प्रिंसिपल श्रीमती सुजाता राणा व खण्ड शिक्षा अधिकारी , सी0एंड वी टीचर्स, वोकेशनल टीचर्स व डाइट के विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कल्पना शर्मा , कंसल्टेंट , समग्र शिक्षा अभियान,राज्य परियोजना विभाग ने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करके विद्यार्थी सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिये सक्षम हो सके , यही हरियाणा सक्षम का उद्देश्य व लक्ष्य है।उन्होंने बताया कि सक्षम हरियाणा के तहत 14 से 18 प्रोजेक्ट चलाये जा रहे हैं। सक्षम घोषणा के तहत प्रत्येक जिले के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, ज़िला शिक्षा अधिकारी व ज़िले के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी खण्ड स्तर पर सभी विद्यालयों के तीसरी, पांचवी व सातवीं के बच्चों को पढ़ने व लिखने में सक्षम करवाना है। राज्य के 119 ब्लॉकों में से 26 ब्लॉक सक्षम हो चुके हैं। झज्जर ज़िले के सभी ब्लॉक सक्षम हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से सक्षम प्लस योजना शुरू की जाएगी जिसमें गणित व हिंदी के अतिरिक्त अन्य विषयों में सक्षम किया जाएगा।
डाइट की प्रिंसिपल श्रीमती सुजाता राणा ने बताया कि ज़िले में दो स्थानों पर फील्ड इंवेस्टिंगटर्स को ट्रेनिंग दी गई हौ।मोरनी ब्लॉक की मोरनी स्थित गैटी में व अन्य ब्लॉक के सभी अध्यापकों की डाइट सेक्टर -2 में ट्रैनिंग दी गयी । ज़िले के 281 फील्ड इंवेस्टिंगटर्स इस मूल्यांकन प्रकिर्या को सुचारू व नकल रहित करने में सहयोग देंगे।

City youth protested as Chandigarh is not smarter and ranked 67

Today Chandigarh Youth Congress protested against BJP who failed to deliver Smart City to Chandigarh which led to Chandigarh being ranked 67th in Smart city rankings which is a big disgrace to the city beautiful. Chandigarh Youth Congress Spokesperson Abhishek Shanky said at the time of Pawan Bansal chandigarh ranked 1st but its a shame how BJP has been bragging about Smart City but failed yet again. Indian Youth Congress incharge Vinit Kamboj was also present during the protest along with Love Kumar , Priti Kesri , Sanjiv Birla , Jaanu Malik , Navdeep Singh , Ashish Gajnavi , Sandeep Singh Honey , Ashwani Bahot , Gaurav Vashisht , Pardeep Kumar , Vinayak Bangia , Dheeraj Gupta , Daman Nagpal , Gurminder Gullu , Ashu Attri , Vivek Sagar , Hardam Uppal , Sandeep Daria and other youth leaders

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता व उपायुक्त मुकुल कुमार ने लिया तैयारियों का जायजा

मनसा देवी काॅम्पलैक्स में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

प्ंाचकूला 11 फरवरी-

     पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकुल कुमार एवं जिला पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने माता मनसा देवी काॅम्पलेैस का दौरा कर तैयारियांे का जायजा लिया। काम्पलेक्स में बनने वाले आयुर्वेद संस्थान की भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 12 फरवरी को प्रातः 11 बजे कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में डिजिटल लिंक से शिलान्यास करेगें।

       विधायक एवं उपायुक्त ने बताया कि इस श्री माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स पंचकुला में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की डिजिटल लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री नीवं रखेंगे। उन्होंने बताया कि मनसा देवी में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लाईव दिखाया जाएगा। इस अवसर पर मनसा देवी काम्पलेक्स में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपेड येसो नाईक, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा तथा एनआईए निदेशक संजीव शर्मा तथा हरियाणा के कई मंत्री एवं विधायक भी शिरकत करेंगें।उन्होंने बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 270.50 करोड़ है। यह संस्थान 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा। संस्थान हर साल 500 से अधिक छात्रों को यूजी, पीजी और पीएच की पेशकश करेगा। सभागार के लिए सुविधाओं के साथ डी डिग्री। छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। लगभग 19.87 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम पंकज सेतिया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दलीप कुमार मिश्रा, श्रीमाता मनसा देवी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी, भाजपा की  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।  

सिब्बल ने कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को धमकाया

हम ऐसे अधिकारियों पर नजर रखेंगे जो ज्यादा उत्साही हैं और पीएम मोदी के प्रति अपनी वफादारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कह कर कपिल सिब्बल ने अधिकारियों जो की राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं को धमकाया।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आने वाले चुनावों को लेकर अधिकारियों पर निशाना साधा है. सिब्बल ने कहा, ‘अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिए कि चुनाव आते जाते हैं, कभी हम विपक्ष में होते हैं और कभी सत्ता में होते हैं. हम ऐसे अधिकारियों पर नजर रखेंगे जो ज्यादा उत्साही हैं और पीएम मोदी के प्रति अपनी वफादारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.’

वहीं प्रसिद्ध अभिनेता रहे अमोल पालेकर की स्पीच बीच में रोक दिए जाने के मुद्दे पर सिब्बल ने कहा, ‘किसी के खिलाफ देशद्रोह हो जाता है, किसी को बोलने नहीं दिया जाता है. ये तो नया भारत है न. देश बदल रहा है. पीएम मोदी तो यही अच्छे दिन के बारे में बात करते थे.

राफेल डील के मामले पर सिब्बल ने कहा कि राफेल डील वर्तमान सीएजी राजीव महर्षि के वित्त सचिव रहते हुआ. चूंकि यह एक भ्रष्ट सौदा है तो जांच होनी चाहिए. लेकिन, कैग खुद के खिलाफ जांच कैसे करेगा? पहले वह खुद को बचाएंगे, फिर सरकार को. यह हितों का टकराव है.View image on Twitter

ANI@ANI

Kapil Sibal,Congress:Officials should know that elections come&go,sometimes we’re in opposition&sometimes we are the ruling party.We’ll keep an eye on officials who are over enthusiastic&trying to show loyalty to PM.They should remember that Constitution is bigger than anything.1,6275:02 PM – Feb 10, 20191,837 people are talking about thisTwitter Ads info and privacyView image on Twitter

View image on Twitter

Kipal Sibal,Congress on Amol Palekar being asked to cut short his speech at National Gallery of Modern Art, Mumbai:Kisi ke khilaf sedition ho jata hai, kisiko bolne nahi diya jata. Ye to’new India’ hai na. Desh badal raha hai, Modi ji to yehi achhe din ke bare mein baat karte the2215:11 PM – Feb 10, 2019171 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

गौरतलब है कि अमोल पालेकर शनिवार को एक सार्वजनिक मंच से बोल रहे थे. उन्होंने जैसे ही केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के एक फैसले की आलोचना करनी शुरू की, कार्यक्रम की मॉडरेटर ने उन्हें बोलने से ही रोक दिया. उन्हें अपने पूरे भाषण के दौरान कई बार रोका गया और स्पीच को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए भी कहा गया.

अमोल पालेकर नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के जरिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. ये कार्यक्रम मशहूर कलाकार प्रभाकर बर्वे की याद में आयोजित किया गया था. अमोल अपनी स्पीच में बोल रहे थे कि कैसे आर्ट गैलरी ने इन दिनों अपनी स्वतंत्रता खोई है. उन्होंने इसके कामकाज पर भी कई सवाल उठाए.

जब काम करने से नहीं रोक पाई तो भाजपा केजरीवाल पर हमले करवाने लग पड़ी: योगेश्वर शर्मा

file photo of Arvind Kejriwal

दिल्ली पुलिस जानबूझकर केंद्र सरकार के इशारे पर केजरीवाल पर हमले होने दे रही है,क्योंकि भाजपा को अब सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल से ही डर लगता है और शायद इसी लिए वह केजरीवाल को जानबूझकर मरवाने का षडयंत्र कर रही है।

पंचकूला,10 फरवरी।  आम आदमी पार्टी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी आप कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से इतनी परेशान है कि वह अपने लोगों से उन पर जानबूझकर हमले करवाती है। पार्टी का कहना है कि यह एक मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर किये जाने वाले प्रबंधों पर भी प्रश्र चिन्ह लगाता है  कि एक मुख्यमंत्री के   कार्यक्रम में भाजपा के लोग डंडे लेकर पहुंच जाते हैं। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि पांचवी बार हुआ है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंधमारी कर किसी ने उन पर हमला किया हो। पार्टी का कहना है कि दिल्ली पुलिस जानबूझकर केंद्र सरकार के इशारे पर केजरीवाल पर हमले होने दे रही है,क्योंकि भाजपा को अब सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल से ही डर लगता है और शायद इसी लिए वह केजरीवाल को जानबूझकर मरवाने का षडयंत्र कर रही है। मगर आप इसके कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और गृहमंत्रालय से इसका जबाब मांगेगी।

 आज यहां जारी एक ब्यान में आप के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली के नरेला में भाजपा के लोगों ने भीड़ की शक्ल में हमला करने का प्रयास किया, यह एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है। क्योंकि मुख्यमंत्री के काफिले के रुट की क्लीयरेंस होने के बावजूद अगर भीड़ उन पर हमला करने पहुंच गई तो यह बात साफ है कि उन्हें जानबूझकर जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी आलाकमान से बात कर इस बारे में गृहमंत्रालय को पत्र लिखकर इसका जबाब मंगवायेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी भाजपा के एक कार्याकर्ता द्वारा केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर से सचिववालय में हमला करवाया गया था। उन्होंने कहा कि अब तक तो भाजपा अरविंद केजरीवाल को सिर्फ काम करने से ही रोकती आई है, मगर जब उसे इसमें भी सफलता नहीं मिली और लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता बढऩे लगी तो भाजपा इस तरह के ओछे हथकं डे अपनाने पर उतर गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका परिणाम आने वाले चुनावों में भुगतना ही पड़ेगा, दिल्ली की जनता उन्हें वोट की चोट से जबाब देगी।

Alumni Meet of Zoology Department, PU

Chandigarh, February 10, 2019

          Demokraticfront News : A 95 years old alumna, student of the first batch of Department, Mrs.Satija was the charm of the alumni meet of the Zoology Department Alumni Association, Department of Zoology, Panjab University, Chandigarh, here today.

          About 90 alumni attended the programme. The Alumni members were received by the registration team and welcomed with a Tilak.

          Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU was the chief guest of the Programme. He highlighted the importance of such events to reconnect with the alma mater and to share their achievements with each other.

          The event was inaugurated by the distinguished guests by lamp lighting ceremony. Chairperson of the department, Dr.HarpreetKaur welcomed the gathering. She gave insights on the emotional bonding, alumni have with their alma mater.

          Dean Alumni of Panjab University Prof. Deepti Gupta was also present on this occasion and addressed the alumni. She quoted “Panjab University is like a garland having its alumni members as colorful flowers and all departments are chapters of Panjab University Alumni Association”.

          She honoured the coordinator of the Amritsar Chapter,DrJasmeetNayyar and appreciated the efforts of bringing together Alumini of the State of Punjab on one page and will be soon organising a Gala Alumni meet at Amritsar in near future.

          The inauguration was followed by a lively cultural program which started with a very devotional shabad seeking the blessings of almighty followed by a graceful classical dance, traditional himachalinaati, and a very energetic GiddhaandBhangra performance by the students. Prof. Neelima, Faculty in the Zoology Department, briefed the audience about the history, development, achievements and various projects ongoing in the department recently.

          The eminent alumni members of the Department Prof. G. Satija, Prof. O.P.Mittal, Prof. H.R. Pajni, Prof. A.K. Chawla and Prof. R.C. Sobti were felicitated for their notable contributions to the research and University. A thought provoking quiz about the University was also held. Lastly, to end things on a lighter note, the function was concluded with a stunning and emotive video of old days of department.

          The function was concluded by the Coordinator, Dr.Ravneet Kaur. The alumni members were taken to the University tour to rejuvenate their old memories and to see various Departments, Hostels and South Campus of the University.

Film Appreciation course concludes at PU

Chandigarh, February 10, 2019

          Demokraticfront News: The Film and Television Institute of India (FTII) and Panjab University (PU), Chandigarh, collaboration for a film appreciation course hosted by the Department of English and Cultural Studies, PU concluded, here today with a Valedictory function in which certificate of participation were distributed to over 75 participants from eight states of the country.

        Prof Deepti Gupta, Chairperson of the department, who had initiated this collaboration declared it a successful attempt on part of the department to engage with other institutions for teaching and learning.

        Dr SurbhiGoel shared her views as to how education and instruction of subjects like Cinema and Audio-visual were more about curating the optimal content and creating insightful conversation and discussion rather than an informational flow alone. The participants were exposed to cinematic history, cinematic elements of appreciation and important films drawn from world Cinema.

        Instructors of the course, ShriPankajSaxena and ShriMunishBhardwaj also screened films which they have participated in the making of to elicit discussions and responses. Ms.Vijaya Singh’s films UNSCHEDULED ARRIVALS was also screened followed by  a Q and A session with her. The course drew enthusiasm from the participants and it was an attempt to turn them from being a mere spectator to rasik of cinema.

Technical session on the fifth and the final day of the course began with a discussion of the film Pyaasa which had been screened the previous day. The discussion was presided over by Mr.MunishBharadwaj and included observations on the form of the film, the music and lyrics of songs.

        This was followed by a script writing session conducted by Mr.Bharadwaj. The session gave participants an insight into what goes into writing a script for a film. Different scripts required for various films were discussed. Additionally, the structure of the conventional script and the job of a script writer were debated. The session also included stages of script writing and character development.

        Issues discussed in the script writing session were further elucidated through the screening of Moh Maya Money (2016), a film directed by Mr.Bhardwaj. The screening was followed by a question-answer session wherein Mr.Bhardwaj answered queries of participants pertaining to their observations of the film.

        Thus, the course came to an end. The valedictory session began with an introduction by Junior Research Fellow, Shubham. Mr.Saxena and Mr.Bhardwaj were invited on the stage to share their experiences and observations about this course. This was followed by Dr.SurbhiGoel outlining the benefits of the coming together of art practitioners and critics in her speech.

        Participation certificates were distributed by Prof. Deepti Gupta, Prof. Akshaya Kumar, Mr.Bharadwaj, and Mr.Saxena. Then, two documentaries made by participants of the course were screened. The first was shot by GaganpreetWalia and her team of two and lasted for seven minutes. The second one titled University Appreciation Course lasted two minutes and was made by Puneet Raj Singh. After this, another documentary by the department of Communication Studies depicting Panjab University was shown. The facilitators were then presented with a token of appreciation. The participants and dignitaries then broke for a delicious lunch.

प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को देगें आयुष संस्थान की सौगात: ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला एमडीसी में बनेगा 270.50 करोड़ की लागत से आयुष संस्थान

पंचकूला।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में श्री माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स पंचकूला में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद की डिजिटल लिंक के माध्यम से आधारशिला रखेंगे। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 270.50 करोड़ है। यह संस्थान 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक राष्टÑीय स्तर का संस्थान होगा। संस्थान हर साल 500 से अधिक छात्रों को यूजी, पीजी और पीएच की पेशकश करेगा। सभागार के लिए सुविधाओं के साथ डी डिग्री। छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के साथ-साथ श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने आयुष मंत्रालय को पट्टे पर पंचकूला में श्री माता मनसा देवी तीर्थस्थल की 19.87 एकड़ जमीन प्रदान की है। इसके लिए स्थलाकृति और भू-तकनीकी जांच पूरी हो गई है। अवधारणा योजना, मास्टर प्लान और वास्तु चित्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की मदद से पंचकूला में स्थापित किए जा रहे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यह संस्थान भारत के आयुर्वेद शिक्षा और उपचार को बढ़ावा देने के नवीनतम युग में प्रवेश करेगा और इसका प्रदेशवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया कि इस संस्थान डिजिटल शिलान्यास समारोह श्री माता मनसा देवी कॉम्लेक्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपेड येसो नाईक, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा तथा एनआईए निदेशक संजीव शर्मा भी अपने विचार रखेगें।

स्वाईन फलू के कहर बढने पर कंज्यूमर्स एसोसिएशन ने जताई चिंता

डेमोक्रेटिकफ्रंट न्यूज़, पंचकूला।

हरियाणा के चारों ओर सभी प्रांतों व केन्द्रीय शासित प्रदेशों में जैसे कि पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, चण्डीगढ़, दिल्ली में स्वाईन फलू का कहर बड़े जोरो पर फैला जा रहा है। राजस्थान व पंजाब सबसे अधिक प्रभावित प्रांत हैं जिनमें लगभग 6-7 रोगी प्रतिदिन इस जानलेवा बिमारी से मृत्यु हो रही है। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में भी इसका कहर बहुत जोरो पर है। अब इसका प्रभाव हरियाणा में पड़ना शुरू हो गया है क्योंकि हरियाणा के करना के निकटवर्ती जिलों में इस बिमारी का असर काफी जोरों पर है और इसका प्रभाव पंचकूला पर भी पड़ रहा है क्योंकि इसमें भी स्वाईन फलू से प्रभावित केस जनरल अस्पताल सैक्टर-6 में भी आने शुरू हो गये हैं। सभी प्रदेश व यूटी ने दवाईयों का पयाप्त स्टॉक की उपलब्धि कर ली है व सभी सम्बन्धित कर्मचारियों को तुरन्त कार्यवाही करने के लिए हिदायते जारी कर दी हैं। पंजाब और राजस्थान में तो भारत सरकार ने इस जानलेवा बिमारी की गंभीरता को मुख्य रखते हुए एक्सपर्ट कर्मचारियों की टीमें में भेज दी है।
पंचकूला के निवासियों की जागरूकता के लिए कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकूला इस सम्बन्धी आपातकालीन बैठक बुलाकर आवश्यक कदम उठाने सम्बन्धी गंभीरता से विचार किया। कंज्यूमर्स एसोसिएशन के प्रधान एनसी राणा ने इस बिमारी के लक्ष्णों के बारे में पूर्ण जानकारी दी कि तेज बुखार, खांसी, गला दुखना, नाक बहना, सिर दर्द, बदन दर्द, थकान, सांस ेने में कठिनाई, दस्त तथा उल्टियां से मरीज प्रभावित हो तो स्वाईन फलू का वायरल हो चुका है। उन्होंने इस बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया कि इस जानेवा बिमारी से बचने के एि पूरी सावधानिया रखने की अति आवश्यता है जैसे कि खांसते अथवा छींकते समय मुंह एवं नाक को रूमा से ढके व नाक, आंख एव मुंह को छूने से पहे और पश्चात अपने हाथ साबुन व सैनेटाईजर से धोएं। स्वच्छ तथा अधिक मात्रा में पानी पीए तथा पोषण युक्त भोजन का सेवन करने के इलावा फलू से प्रभावित व्यक्तियों से कम से कम तीन फुट की दूरी बनाएं रखें।
कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकूला के महासचिव वीके शर्मा ने इस बात का विशेष वर्णन किया कि इस सम्बन्ध में पहे कई बार सेहत व दूसरे सभी सम्बन्धित विभागों को लिखा है कि तत्का दवाईयां उपलब्ध करने के लिए जरूरी कदम उठाये जायें और कमेटियों का गठन करने के उपरान्त सभी जिलों में रोगों को जागरूक करने के लिए भेजा जाये। कंज्यूमर्स एसोसिएशन ने आस-पास गांवों में विशेषकर खेड़ावाली में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालें लोगों को इस जानेवा बिमारी के बारे में जागरूक किया।
कंज्यूमर्स एसोसिएशन पंचकूला के महवपूर्ण सदस्य जैसे कि केसी जिंदल, कर्नल पीएस गोपाल, अनिल कुमार शर्मा, रोशन लला खंडूजा, एसएस सैणी, कपिल चढ्डा, केके वर्मा, जगदीश चढ्डा और सतीष शर्मा ने बढ़चढ़ हिस्सा लेते हुए इस गंभीर बिमारी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि स्वस्थ संस्थाओं व विभागों को जरूरत अनुसार व योग्य अधिकारियों की उपलब्धी का यकीन कराया जाये जिससे कि हरियाणा में स्वाईन फलू से निबटने के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए।