रोबर्ट वाड्रा राजस्थान में ईडी के समक्ष हो सकते हैं पेश

वाड्रा मंगलवार को ईडी के सामने चौथी बार पेश होंगे. पिछले तीन मौकों पर वह ‘‘अवैध’’ तरीके से विदेश में संपत्ति खरीदने में अपनी कथित भूमिका के लिए अपने खिलाफ चल रही धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हुए. राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर वाड्रा और उनकी मां ईडी के समक्ष पेश होने वाले हैं

नई दिल्ली/जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा राजस्थान के बीकानेर में एक कथित जमीन घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. वाड्रा की मां मॉरीन भी मंगलवार को जयपुर के भवानी सिंह रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह 10 बजे पेश हो सकती हैं. वाड्रा और उनकी मां सोमवार की दोपहर जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे.

अगर वाड्रा मंगलवार को ईडी के समक्ष पेश होते हैं तो वह इस जांच एजेंसी के सामने चौथी बार पेश होंगे. पिछले तीन मौकों पर वह ‘‘अवैध’’ तरीके से विदेश में संपत्ति खरीदने में अपनी कथित भूमिका के लिए अपने खिलाफ चल रही धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में दिल्ली में ईडी के समक्ष पेश हुए.

राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर वाड्रा और उनकी मां ईडी के समक्ष पेश होने वाले हैं. न्यायालय ने उस वक्त दोनों को ईडी द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करने को कहा था जब उन्होंने अदालत से ईडी को यह निर्देश देने की मांग की कि वह उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करे. अधिकारियों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी (आईओ) धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत वाड्रा और उनकी मां का बयान दर्ज करेंगे. ईडी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में तीन अलग-अलग दिन कुल मिलाकर करीब 24 घंटे की पूछताछ की.

बीकानेर वाले मामले में ईडी ने वाड्रा को तीन बार तलब किया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए और आखिरकार अदालत की शरण में गए. ईडी ने जमीन सौदे के सिलसिले में 2015 में एक आपराधिक मामला दर्ज किया था. राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकी और दायर किए गए आरोप-पत्रों का संज्ञान लेने के बाद यह केस दर्ज किया गया था.

पुलिस ने यह मामले तब दर्ज किए जब बीकानेर के तहसीलदार ने भारत-पाक सीमा होने के कारण संवेदनशील माने जाने वाले इलाके में जमीन आवंटन में कथित फर्जीवाड़े की शिकायत की. समझा जाता है कि ईडी वाड्रा से कथित तौर पर जुड़ी कंपनी मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कामकाज के बारे में पूछताछ करना चाहती है. इसी कंपनी ने इलाके में जमीन खरीदी थी. जांच एजेंसी वाड्रा से कथित तौर पर जुड़े लोगों के बयानों को लेकर भी उनसे पूछताछ करना चाहती है.

राहुल की रैली में नहीं मिला सम्मान, कांग्रेस के नाराज विधायक बना रहे नई रणनीत‍ि

ब‍िहार में नाराज विधायकों ने सदानंद सिंह के आवास पर बैठक की.  अब व‍िधायक आगे की योजना पर सोच विचार कर रहे हैं.

पटना: राहुल गांधी यूपी में रोड शो के जरिये जनाधार पाने की भले कोशि‍श कर रहे हों, लेकिन बि‍हार में उनकी पार्टी के नेता उनसे ही खुश नहीं हैं. पटना में हुई उनकी रैली ने कांग्रेस के कई विधायकों को नाराज कर दिया है. राहुल गांधी की रैली में सम्मान नहीं मिल पाने से कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं और भविष्य की रणनीति को लेकर फैसला करने में जुट गये हैं.

कांग्रेस 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में हुई जनआकांक्षा रैली को सफल बता रही है. राहुल भले ही बिहार की रैली में लोगों का दिल जीत लेने का दंभ भर रहे हों, लेकिन हकीकत ये है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस रैली के कारण अपने विधायकों का विश्वास खो दिया है. आलम ये है कि रैली की व्यवस्था से नाराज पार्टी के तीन सीनियर विधायकों ने सोमवार को गुप्त बैठक की और आगे की रणनीति तय की. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता  सदानंद सिंह के आवास पर विधायकों की बैठक हुई. बैठक में विधायक अवधेश सिंह, विधायक अजित शर्मा भी मौजूद थे.

बैठक को लेकर सदानंद सिंह ने कहा कि पास देने में गडबडी हुई है. यहां तक की प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रखा गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक कांग्रेस विधायकों को राहुल गांधी के आते और जाते उनसे मिलवाया जाना चाहिए था. लेकिन ये व्यवस्था नहीं हो पाई. संगठन स्तर कहीं न कहीं चूक हुई है. बैठक में शामिल पार्टी के सीनियर लीडर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि रैली सफल रही. लोग बड़ी तादाद में राहुल गांधी को सुनने गांधी मैदान पहुंचे थे. लेकिन जो व्यवस्था होनी चाहिए थी वह नहीं हो सकी.

विधायक भी राहुल गांधी से नहीं मिल सके. व्यवस्था में कहीं न कहीं कमी रही. वहीं विधायक अजित शर्मा ने कहा कि रैली में ऐसे लोगो को पास और मंच दिया गया, जिसके पास 1 वोट नही था. एमएलए एमएलसी राहुल गांधी से मिल तक नहीं सके. सारे विधायक रैली को सफल बनाने में जुटे थे, यही वजह रही कि उस वक्त इन मुद्दों को तरजीह नहीं दी गई,  लेकिन मामला बेहद गंभीर है कि आखिर पार्टी के विधायक और एमएलसी को क्यों नजरअंदाज किया गया.

टिवीटर की टीम में शीर्ष नेतृत्व को शामिल होना होगा: जेपीसी

नई दिल्ली: संसदीय समिति ने सोशल मीडिया मंचों पर नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सीईओ और शीर्ष अधिकारियों को संसदीय समिति के समक्ष पेश होने कहा था. इसके बाद ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और शीर्ष अधिकारियों ने कम समय दिए जाने की बात कहकर संसदीय समिति के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था. संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बाद ट्विटर की एक टीम रविवार (11 फरवरी) को संसद पहुंच गई. संसदीय समिति के सामने पेश होने वाली इस टीम में ट्विटर इंडिया के अधिकारी भी शामिल हैं.

Twitter team including Twitter India representatives arrive at Parliament to appear before Parliamentary Committee on Information Technology today. Earlier Twitter had refused to appear citing ‘short notice’ of the hearing. The Committee had called Twitter via a letter on Feb 1.9835:02 PM – Feb 11, 2019516 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

आपको बता दें कि सूचना-प्रौद्योगिकी पर गठित संसदीय समिति ने 1 फरवरी को ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी और शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर 10 दिनों के भीतर पेश होने को कहा था. ट्विटर ने समिति के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने पेश होने के लिये कम समय दिये जाने को इसकी वजह बताया था. 

ANI@ANI

Sources: Parliamentary Committee on Information Technology has passed a resolution unanimously that they will not meet any Twitter officials until senior members or CEO of the Twitter Global team depose before the Committee. 15 days deadline has been given to Twitter.4,3405:20 PM – Feb 11, 2019Twitter Ads info and privacy2,247 people are talking about this

वहीं, समिति के सूत्रों ने बताया कि संसदीय समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है कि वे किसी भी ट्विटर के अधिकारियों से तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक समिति के समक्ष ट्विटर ग्लोबल टीम के सीईओ या वरिष्ठ सदस्य पेश नहीं होते हैं. ट्विटर को इसके लिए 15 दिन की समय सीमा दी गई है.

इससे पहले समिति के सूत्रों ने शनिवार (10 फरवरी) को बताया था कि ट्विटर के अधिकारियों ने 10 दिन का समय दिये जाने के बाद भी कम समय का बहाना किया है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने एक फरवरी को एक आधिकारिक पत्र लिखकर ट्विटर को सम्मन किया था. संसदीय समिति की बैठक पहले सात फरवरी को होनी थी लेकिन ट्विटर के सीईओ और अन्य अधिकारियों को अधिक समय देने के लिए बैठक को 11 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

सूरत के एक एम्ब्रॉयडरी कारखाने के व्यापारी ने मोदी सरकार को फिर जिताने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है

सूरत: लोकसभा चुनाव को अब लगभग ढाई महीने का समय बचा है लेकिन पूरे देश में चुनाव का बुखार शुरू हो चुका है. अभी से ही नेता या तो सोशल मीडिया या किसी और तरीके से अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. बीजेपी ‘इस बार, 400 पार’ का नारा दे रही है. बीजेपी के प्रशंसक अपने ढंग से पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.

सूरत के एक एम्ब्रॉयडरी कारखाने के व्यापारी ने मोदी सरकार को फिर जिताने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. व्यापारी ने अपनी इनवॉइस बिल की बुक में मोदी की तस्वीर के साथ ‘नमो अगेन’ कैंपेन शुरू किया है. लोगों में भी इस कैंपेन को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. इस इनवॉइस को देखने वाला हर आदमी व्यापारी की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है. 

सूरत के कापोद्रा इलाके में रहने वाले भरत भाई रंगोलिया एम्ब्रॉइडरी का कारखाना चलाते हैं. भरत भाई के कारखाने में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से जॉब वर्क काम के लिए कारखाने में माल आता है. भरत भाई ने इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी इनवॉइस बुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो प्रिंट के साथ ‘नमो अगेन’ कैंपेन शुरू किया है. 

GST में काफी बदलाव के बाद व्यापार काफी सरल और अनुकूल हो गया है. अब व्यापार -व्यवसाय करना पहले से काफी आसान हो गया है. व्यापार के रास्ते सुगम हुए है और इसलिए ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ के सत्ता में लाने के लिए कैंपेन कर रहे हैं. भरत भाई के इनवॉइस बिल दिल्ली, चेन्नई, तमिलनाडु, मुंबई सहित कई शहरों में जाते हैं. सभी व्यापारी इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

यह पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के प्रशंसकों ने मोदी सरकार को जिताने के लिए अनोखे ढंग से प्रचार न किया हो. इसी बीच, सूरत में ‘नमो साड़ी’ का एक वीडियो वायरल हुआ है. नमो इनवॉइस, नमो अगेन के टीशर्ट और नमो टॉप्स के बाद अब सूरत में ‘नमो साड़ी’ भी लोगो के आकर्षण केंद्र बन चुकी है.

कला को बढावा देने के लिए सरकार ने चलाई कई योजनाएं -ज्ञानचंद गुप्ता

सात दिवसीय सांग उत्सव का किया शुभारम्भ 

पंचकूला 11 फरवरी।  पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष में सात दिवसीय सांग कार्यक्रम का  दीप प्रज्जवलत कर शुभारम्भ किया। 

इस मौके पर विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में हरियाणवी संस्कृति को बढावा देने के लिए कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग के माध्यम से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवा कर अपनी प्राचीन संस्कृति को सशक्त ही अपितु इसे तरोताजा करने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के  लिए अनेकों स्कीमों के माध्यम से उन्हें लाभान्वित भी किया जा रहा है ताकि वे संस्कृति को सजीव बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में अच्छा संदेश जाता है और युवा पश्चिमी कल्चर की ओर न बढते हुए अपनी संस्कृति को अपनाने की दिशा को परिवर्तन कर सके।

इस अवसर पर निदेशक महेश्वर शर्मा ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को सशक्त एवं तरोताजा करने के उद्वेश्य से विभाग द्वारा सांग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार चलने वाले सांग उत्सव मेें 12 फरवरी को शरीफ काला द्वारा पं0 मांगेराम की प्रणाली पर आधारित चाप सिंह का सांग प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार 13 फरवरी को पं0 रामशरण का सांग सत्यवान सावित्री तथा 14 फरवरी को श्यामलाल द्वारा ज्ञानी चोर एवं 15 फरवरी को बाबू दान सिंह द्वारा अजीत सिंह राजबाला का सांग प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार 16 फरवरी को कुलदीप कलाकार बनदेवी एसं 17 फरवरी को संजय मलिक द्वारा राजा हरिश्चन्द्र सांग की प्रस्तुति दी जाएगी। 

सांग उत्सव के पहले दिन की प्रस्तुति में सतबीर सिंह ने अपने कलाकारों के माध्यम से पिंगला भरथरी का सांग प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने बताया कि पिंगला भरथरी के सांग में सतबीर सिंह ने उज्जैन शहर में राजा गंधर्व सैन राज करते थे। इनके दो लड़के थे। बड़े बेटे का नाम भरथरी तथा छोटे बेटे का नाम विक्रम था। भरथरी शादीशुदा था जिसकी रानी का नाम पिंगला था। पिंगला घुड़शाला के दरौगा से प्यार करती थी। एक दिन भरथरी की गैर हाजिरी में पिंगला दरौगा के साथ चौपड़ सार खेल रही थी। उधर से विक्रम कालेज से छुट्टी करके अपने घर आता है तो उसे इस बात का पता लग जाता है कि रानी दरौगा से चौपड़सार खेलते हुए प्यार का इजहार कर रही है। वह इसकी शिकायत अपने बड़े भाई भरथरी से करता है लेकिन पिंगला के कहने पर राजा भरथरी अपने भाई को जल्लादों से कत्ल करने का आदेश दे देता है। जल्लाद विक्रम पर रहम करते हैं और उसे ंिजंदा छोड़ देते है। जब भरथरी को सच्चाई का पता चलता है तो वह सन्यास लेकर विक्रम को राजा बना देता है। 

कार्यक्रम में समस्त कलाकारों को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांस्कृति एवं कला विभाग इंचार्ज रेणू हुडडा,  सांस्कृतिक अधिकारी तानिया जीएस चौहान, हृदय कौशल, शिव कुमार, राजेश कुमार सहित दर्शक भी मौजूद रहे। 

आमजन की राय पर बनेगा भाजपा का चुनावी घोषणापत्र, संकल्प पेटिका में डाल सकेंगे अपने सुझाव

पंचकूला 11 फ़रवरी2019:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला की दो अति विशेष बैठकें आज जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई।  बैठकों में मुख्य अतिथि के तौर पर अंबाला लोकसभा के प्रभारी जगदीश चोपड़ा ने शिरकत की तथा लोकसभा संयोजक पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं लोकसभा विस्तारक सत्य रावल विशेष तौर पर उपस्थित रहे। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश एवं आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देने हेतु यह बैठके बुलाई गई।

बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की भाजपा का हर कार्यकर्ता आज हमारे संगठन के प्रेरणास्त्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के निर्वाण दिवस से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलने वाले समर्पण कार्यक्रम में  पार्टी कोष  में अपना सहयोग करेंगे।

पार्टी फंड में कार्यकर्ता धनराशि के रूप में अपना समर्पण सहयोग 5 रुपय से एक हज़ार रुपय तक मोदी ऐप द्वारा और अधिक राशि चेक द्वारा कर सकते है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग द्वारा ही अपना कार्य करती है। भाजपा सरकार में रहते हुए अपने कामकाज और नौकरियों में पारदर्शिता तो बरतती ही है साथ ही वह अपने संगठन में भी पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखती है।

आगे जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया की इन लोकसभा चुनावों में संगठन ने यह निश्चय किया है की चुनाव के लिए इस बार जो घोषणा पत्र तैयार हो वह पार्टी द्वारा तैयार किया गया घोषणा पत्र ना होकर आमजन की राय से और उनकी मांगों पर तैयार हो।

लोकसभा चुनावों का घोषणापत्र तैयार करने के लिए जिले में केंद्र द्वारा संकल्प पेटिकायें भेजी जा रही हैं आमजन अपनी राय इन पेटिकायों में लिखित रूप से डाल सकते हैं। जिससे कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आमजन के सुझावों और माँगों पर अपना घोषणापत्र तैयार करे। और साथ ही आने वाले एक या दो दिनों में पार्टी का संकल्प रथ भी जिला में आएगा जो 8 दिन  पूरे जिला में घूमते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों का प्रचार एवं प्रसार करेगा।

आने वाले दिनों में  पार्टी के कार्यक्रमों  की जानकारी देते हुए शर्मा ने बताया  की हर बूथ पर आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से होने वाले कार्यक्रमों में मेरा परिवार भाजपा परिवार, लाभार्थी संपर्क , कमल ज्योति , मेरा बूथ सबसे मजबूत जैसे कार्यक्रम है।  आगामी  16 फरवरी को  भाजपा द्वारा लोकसभा के  जो क्लस्टर बनाए  गए है उनके शक्ति केंद्र प्रमुखों की  एक विशाल बैठक  कुरुक्षेत्र में होने जा रही है तथा 2 मार्च को जिला में बाइक रैली  का आयोजन किया जाएगा।

आज अलग अलग हुई दोनों विधानसभाओं की बैठकों में जिला के पदाधिकारी मुख्य कार्यकर्ता एवं सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे।

Forensic podiatry: a great help in crime scene investigation

Chandigarh February 11, 2019

Forensic podiatry: a great help in crime scene investigation- A research to be presented in American Academy of Forensic Sciences conference, Baltimore, Maryland, USA

            Forensic podiatry is the knowledge of the science of foot, footprints, gait and footwear to be used in crime scene investigation.

            Dr Kewal Krishan, Associate Professor and Chairperson, Department of Anthropology, Panjab University, Chandigarh will present the research in collaboration with Dr John DiMaggio- USA a renowned forensic podiatrist on ‘Forensic podiatry: a great help in crime scene investigation’ in 71st Annual Scientific conference of American Academy of Forensic Sciences (AAFS) to be held in Baltimore, Maryland, USA from 18-23 February, 2019. This is the largest forum of forensic scientists all over the world and more than 5000 forensic scientists attend this conference every year.

            DNA profiling, fingerprints, facial characteristics, hair, lip prints, and other characteristics of the human body have been successfully used by the investigating agencies/police to identify and catch the criminals since decades. Like these features, human foot and footprints are also unique to an individual. The variability of the footprints in individuals is enough to enable individualization in forensic examinations. This has been shown in a series of investigations conducted by Dr Kewal Krishan and his collaborator from USA, Dr John DiMaggio- a renowned forensic podiatrist. This research has been accepted by American Academy of Forensic Sciences (AAFS).

            In the last decade, many methods of identification from foot and footprints have been developed which are successfully used in USA, UK, Australia and many countries of Europe to identify the criminals; however, in India, the footprints science is still considered as a rudimentary science. Its use in the criminal investigation is further restricted due to its less awareness amongst investigation agencies in India. The footprints are available almost at every crime scene in a variety of forms such as bare footprints, socked footprints or footwear prints. However, the police and the investigating agencies should be aware that how to search, secure and lift the footprints from the crime scene.

            Dr Krishan is a renowned forensic anthropologist and published more than 180 papers in reputed journals of forensic sciences and anthropology. He has more than 3000 citations of his research work. He recently contributed invited chapters to the most coveted Encyclopedias of Forensic Sciences, Legal Medicine and ArchaeologicalSciences published by Elsevier and Wiley, USA.

PU Students visit Parliamentarians

Chandigarh February 11, 2019

            A group of students pursuing Masters in Governance and Leadership from Panjab University, Chandigarh visited Parliament House on 08.01.2019 to witness the functioning during session and interaction with various leaders.

            This visit was facilitated by Prof. Pam Rajput, Course Co-ordinator and Fellow, Panjab University, Chandigarh. This group could witness the session for one hour. Students interacted with National leaders like Shri Lal Krishan Advani, Shri Anurag Thakur, Shri Jai Shankar, Shri Rahul Gandhi, Ms.  Kumari Shelja and Smt. Hema Malini.

            Prof. Rajput took the group to Indian International Centre too and brief about its activities. Madam, Rajput is very enthusiast about the success of this Course on Governance and Leadership towards nation building.

Saraswati Pooja and Basanth Panchmi celebrated at Gh-10, PU

            Saraswati Pooja and Basanth Panchmi was celebrated at the
Neerja Bhanot Hall, Girls Hostel No. 10 Panjab University, Chandigarh.
Idol of Goddess Saraswati was unveiled and Sarasvati Vandana was
recited. Wardens from other girl’s hostels, guests and residents
participated in this religious ceremony and took the blessings of the
deity.  Pooja was followed by Basanth Panchmi celebrations which
involved taking swing and kite flying.

Prof. A.K. Bhandari passes away

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University,
Chandigarh expressed  his deep condolences on the demise of Prof. A.K.
Bhandari, Department of  Mathematics, PU. He said that Prof. Bhandari
served the University in various capacities like Dean of University
Instructions, Registrar and Controller of Examination. His
contribution has been immense and his passing away has left a great
void for PU fraternity.

            Condolence meeting was organized by the University to pay
homage to the departed soul.