सरकार ने 25 जनवरी की शाम को प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न सम्मान से नवाजने की घोषणा की है

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की लिस्ट में तीन नए नाम शामिल हो चुके हैं. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाजसेवी नानाजी देशमुख और संगीतकार/गायक भूपेन हजारिका को भारत रत्न से नवाजने का एलान किया गया. प्रणब मुखर्जी जहां बंगाल से ताल्लुक रखते हैं, वहीं स्वर्गीय भूपेन हजारिका को असम की शान माना जाता है, जबकि स्वर्गीय नानाजी देशमुख की पहचान संघ के बड़े और जमीनी नेता के तौर पर की जाती है.

दरअसल इन तीनों विभूतियों को भारत रत्न देकर मोदी सरकार ने पश्चिम बंगाल और असम के लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भी खुश करने की कोशिश की है. जाहिर है कि बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में बंगाल और असम की जनता के भरपूर समर्थन के साथ संघ के मार्गदर्शन और मदद की सख्त दरकार है, ताकि नतीजों को अपने पक्ष में किया जा सके.

लगभग सभी सरकारें पुरस्कारों के जरिए सियासी समीकरण साधती हैं

वैसे अगर कोई यह सोचता है कि, भारत रत्न और पद्म पुरस्कार केवल योग्यता और उपलब्धियों के आधार पर दिए जाते हैं, तो यकीनन वह शख्स बहुत मासूम है. इतिहास गवाह है कि, लगभग सभी सरकारें पुरस्कारों के जरिए सियासी समीकरण साधती आई हैं. ज्यादातर पुरस्कार कोई न कोई राजनीतिक संकेत दे ही देते हैं. देश को मिले तीन नए भारत रत्न का मामला भी इससे परे नजर नहीं आता है. इस साल अपने तीन पसंदीदा लोगों को भारत रत्न से सम्मानित कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सीधा राजनीतिक संकेत देने की कोशिश की है. हालांकि कई लोग इस बात पर बहस कर सकते हैं कि, भारत रत्न के एलान के पीछे सरकार का कोई वास्तविक राजनीतिक उद्देश्य है भी या नहीं. लेकिन ज्यादातर लोगों को सरकार के इस फैसले में सिर्फ राजनीति ही नजर आ रही है.

संकेतों से पता चलता है कि, धीरे-धीरे लेकिन पक्के तौर पर देश का इतिहास खुद को दोहरा रहा है. अतीत में दबाए-कुचले गए ‘विचार’ अब सामने आ रहे हैं. स्वच्छ, शुद्ध और परिष्कृत भारत का विचार एक विशेष वंश परंपरा या संगठन की ओर से स्थापित करने के प्रयास हो रहे हैं. यह एक धीमा, स्थिर और कभी न पलटने वाला बदलाव है, जो राजनीतिक सत्ता परिवर्तन होने पर भी रुकने वाला नहीं है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक विशुद्ध कांग्रेसी और नेहरूवादी समाजवादी रहे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिए जाने का फैसला, देश की दलगत राजनीति और सियासी छुआछूत की दीवार को गिराता नजर आता है. वहीं यह भी लगता है कि, मोदी सरकार का मकसद कांग्रेस के उन दिग्गज नेताओं की पहचान करना है, जो कभी वंशवाद के पक्ष में नहीं रहे. ऐसे में भारत रत्न के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हा राव एक बेहतर विकल्प हो सकते थे.

प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न प्रदान कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की  

प्रणब मुखर्जी की प्रोफाइल और राजनीतिक रिकॉर्ड बेजोड़ रहे हैं. लेकिन यह भी तथ्य है कि, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हमेशा एक अपरिहार्य असुविधाजनक व्यक्ति माना. लिहाजा मोदी सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न प्रदान कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. पांच दशकों तक कांग्रेस के कर्मठ सिपाही रहे प्रणब मुखर्जी को दो बार प्रधानमंत्री बनते-बनते चूक गए. दोनों बार कांग्रेस की वंशवादी परंपरा ने उन्हें पीएम की कुर्सी पर बैठने से रोक दिया. हालांकि दोनों अवसरों पर वह ही सबसे वरिष्ठ नेता और सबसे योग्य उम्मीदवार थे.

प्रणब बाबू का कांग्रेस और सत्ता के केंद्रों के साथ लंबा जुड़ाव रहा है, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उम्मीद थी कि, वो ही देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. लेकिन तब उनकी जगह राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने और वंशवाद का विरोध करने के चलते प्रणब मुखर्जी को पार्टी छोड़नी पड़ी. जिसके बाद प्रणब दा ने राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस नाम की पार्टी की स्थापना की, जो साल 1989 में राजीव के नेतृत्व वाली कांग्रेस में विलय हो गई. इस विलय के बाद कांग्रेस में प्रणब मुखर्जी की पुरानी हैसियत फिर से बहाल हुई थी.

प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद राजीव गांधी की जीवनी लिखने वाले मशहूर लेखक मिन्हाज मर्चेंट ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या की खबर सुनने के बाद प्रणब मुखर्जी 31 अक्टूबर, 1984 को कलकत्ता-दिल्ली की विशेष फ्लाइट पर सवार हुए. उनके सहयात्री कौन थे? राजीव गांधी और अन्य कांग्रेस नेता. पूरी उड़ान के दौरान प्रणब दा अकेले बैठे रहे, बतौर वरिष्ठतम कांग्रेसी नेता उम्मीद थी कि पीएम के पद पर उन्हें ही नियुक्त किया जाएगा. आगे का सब इतिहास है.’

Minhaz Merchant✔@MinhazMerchant

Pranab Mukherjee boarded special Calcutta-Delhi flight on Oct 31, 1984 after hearing about Mrs Gandhi’s assassination. Co-passengers? Rajiv Gandhi & other Cong leaders. Throughout flight Pranabda sat alone, expecting as seniormost Cong leader to be appointed PM. Rest is history.2,66410:28 PM – Jan 25, 2019

मनमोहन सिंह पर भरोसा कर प्रणब मुखर्जी को दरकिनार कर दिया

प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनने का दूसरा मौका साल 2004 में मिला था. उस समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराकर सत्ता में आया था. लेकिन तब सोनिया गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह जैसे एक टेक्नोक्रेट पर भरोसा कर के मुखर्जी को दरकिनार कर दिया था. मनमोहन सिंह अनुभव और वरिष्ठता के मामले में प्रणब मुखर्जी से काफी पीछे थे. साल 1982 में महज 47 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी भारत के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे. बाद में उन्होंने वित्त मंत्रालय को एक बार और संभाला. इसके अलावा वो देश के रक्षा और विदेश मंत्री भी रह चुके हैं.

हालांकि वक्त के साथ प्रणब मुखर्जी गांधी परिवार के काफी करीबी भी बने, लेकिन दोनों पक्षों के बीच विश्वास की कमी हमेशा महसूस की गई. ऐसा कहा जाता है कि, प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए भी सोनिया गांधी की पहली पसंद नहीं थे. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया तब स्पष्ट रूप से हामिद अंसारी को राष्ट्रपति बनाए जाने के पक्ष में थीं, लेकिन अंतत: परिस्थितियों के दबाव में उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा था.

प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित कर के मोदी सरकार ने एक साथ कई संदेश दिए हैं. पहला यह कि, प्रणब जैसे कांग्रेसी नेता को भारत रत्न देकर बीजेपी ने अपनी निष्पक्षता को दर्शाने की कोशिश की है. बीजेपी ने यह जताने का प्रयास किया है कि, कांग्रेस ने भले ही अटल बिहारी वाजपेयी जैसे विपक्षी नेता को वह सम्मान न दिया हो, जिसके वो हकदार थे, लेकिन बीजेपी देश के लिए योगदान देने वाले सभी नेताओं को बराबरी की नजर से देखती है.

मोदी सरकार ने अपने फैसले के बहाने कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी और पार्टी में गांधी परिवार के दबदबे को भी उजागर करने की कोशिश की है. इंदिरा गांधी की हत्या के साथ बाद गांधी परिवार से संबंध बिगाड़ने वाले नेता को पुरस्कार देकर मोदी सरकार ने कांग्रेस में बागी सुर रखने वालों को सब्जबाग भी दिखाने की कोशिश की है. मोदी सरकार अपने फैसले से यह भी साबित करना चाहती है कि, कांग्रेस में योग्यता का नहीं बल्कि वंश विशेष का बोलबाला है, वहीं बीजेपी में किसी व्यक्ति को पद और सम्मान उसकी काबिलियत और योगदान के आधार पर दिए जाते हैं.

प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने के पीछे RSS मुख्यालय का दौरा हो सकता है

पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने की एक वजह उनका वर्ष 2018 में आरएसएस मुख्यालय का किया गया दौरा भी हो सकता है. दरअसल आरएसएस के एक कार्यक्रम में व्याख्यान देने के लिए प्रणब नागपुर गए थे, जिसके चलते उन्हें कांग्रेस नेतृत्व की तगड़ी नाराजगी झेलना पड़ी थी. लेकिन प्रणब बाबू को मिले भारत रत्न का महत्व बीजेपी-कांग्रेस की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से कहीं ज्यादा है. लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है. ऐसे में बीजेपी हर हाल में पूर्वी भारत में भारी बढ़त हासिल करना चाहती है, ताकि हिंदी भाषी क्षेत्र (उत्तर भारत) में होने वाले अपेक्षित नुकसान की भरपाई कर सके. लिहाजा बीरभूम के रहने वाले बंगाली भद्रलोक (बंगाली सज्जन) को पुरस्कार थमाकर मोदी सरकार ने बंगाली समुदाय को लुभाने का प्रयास किया है. बीजेपी को उम्मीद है कि, आने वाले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन में प्रणब दा का पुरस्कार कारगार साबित हो सकता है. इसके अलावा बीजेपी ने अपनी चाल के जरिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी घेरने की कोशिश की है.

दिलचस्प बात यह है कि, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने अभी तक भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बधाई नहीं दी है. हालांकि इसे सभी बंगालियों के लिए गर्व का पल माना जा रहा है. ममता ने हाल ही में क्षेत्रीय गौरव और बंगाल की सांस्कृतिक पहचान पर जोर देना शुरू किया है. ममता ने संभवत: यह रणनीति बीजेपी की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए बनाई है, क्योंकि बंगाल में बीजेपी को ‘उत्तर भारतीय पार्टी’ के रूप में देखा जाता है. लगता है कि, ममता की इसी रणनीति की काट के लिए बीजेपी ने प्रणब दा को भारत रत्न से नवाजा है. लिहाजा बंगाली कौमपरस्ती और संस्कृति की झंडाबरदार बनीं ममता ने ‘भद्रलोक’ के प्रतीक कहे जाने वाले प्रणब दा को पुरस्कार मिलने पर बधाई देने के बजाए अब तक अपनी जुबान बंद रखी है. दरअसल ममता बनर्जी अपने किसी बयान से यह जाहिर नहीं करना चाहती हैं कि, उन्हें इस वक्त किन राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

भूपेन हजारिका के बहाने असम की जनता को साधने की कोशिश की है 

भारत रत्न पुरस्कार के एलान में निहित मोदी सरकार का यह संकेत दो अन्य पुरस्कार विजेताओं के मामले में भी देखा जा सकता है. गायक भूपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न देकर सरकार ने न सिर्फ उनकी प्रतिभा और योगदान को सराहा है, बल्कि असम की जनता को भी साधने की कोशिश की है. दरअसल नागरिकता संशोधन विधेयक (एनआरसी बिल) को लेकर असम की जनता सरकार से खासी नाराज है. लिहाजा भूपेन हजारिका को भारत रत्न देकर केंद्र सरकार ने असम के लोगों की नाराजगी को कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया है. इसी तरह, नानाजी देशमुख को मरणोपरांत भरत रत्न से सम्मानित कर के मोदी सरकार ने आरएसएस के कोर बेस को खुश करने की कोशिश की है. दरअसल संघ समर्थकों के बीच नानाजी देशमुख बेहद लोकप्रिय हैं. ज्यादातर संघ कार्यकर्ता नानाजी को अपना आदर्श मानते हैं. यह भी तथ्य है कि, सामाजिक कार्यों, ग्रामीण विकास और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए स्वर्गीय नानाजी देशमुख को अबतक वह उचित सम्मान नहीं मिला था जिसके वह हकदार थे.

नानाजी देशमुख को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ग्रामीण विकास के लिए नानाजी देशमुख के महत्वपूर्ण योगदान ने गांवों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने की कोशिशों को सही दिशा दिखाकर नया प्रतिमान (मिसाल) स्थापित किया. उन्होंने दलितों के प्रति हमेशा विनम्रता, करुणा और सेवा का परिचय दिया. वह सच्चे अर्थों में भारत रत्न हैं!’

Narendra Modi✔@narendramodi Nanaji Deshmukh’s stellar contribution towards rural development showed the way for a new paradigm of empowering those living in our villages.
He personifies humility, compassion and service to the downtrodden. He is a Bharat Ratna in the truest sense!22.9K8:32 PM – Jan 25, 2019

शिक्षाविद् क्रिस्टोफ जेफरलोट ने अपनी किताब ‘रेलीजन, कास्ट एंड पॉलिटिक्स ऑफ इंडिया’ में नानाजी देशमुख को ‘असाधारण तौर पर गतिशील प्रचारक’ कहा है, जिन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों के माध्यम से ग्रामीण भारत में शैक्षिक आंदोलन शुरू किया था.

यकीनन पुरस्कार कई मायने में बहुत राजनीतिक महत्व रखते हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि, क्या भारत रत्न के लिए तीन नई विभूतियों के नाम का एलान बीजेपी के लिए लाभकारी साबित होगा. यहां तक कि, सबसे अच्छे चुनाव विश्लेषक (सैफोलॉजिस्ट) या राजनीतिक वैज्ञानिक भी पक्के तौर पर यह नहीं बता सकते हैं कि, देश की जनता क्षेत्रीय गर्व और अस्मिता जैसे रोजमर्रा के साधारण आवेगों और अमूर्त विचारों के आधार पर वोट देती है या नहीं.

Delhi resident arrested for burglary

27.1.19

          Keeping in view the increasing of burglary incidents in PS area, a special team was constituted for prevention and detection of crime specially burglary, snatching & robbery incidents. On 26.1.19 the Special team did commendable job by arresting one accused namely Pawan Hooda (32 yrs) S/o Lt. Ramesh Kumar Hooda R/o # 1564, Lodhi Road Complex, New Delhi.

With the arrest of the accused one case vide FIR no. 23 dated 17.1.19 u/s 454, 380  IPC, PS-36, Chandigarh has been w/out and stolen property recovered from his possession.

Modus Oprandi:-

During the interrogation of accused it has been revealed that the accused used to come from New Delhi to appear in Distt. Court Sector 43, Chandigarh in his previous cases by Skoda Car No. CH01-AW-7056. He used to stay in Rain Basera, ISBT-43 and Hotel Grand Inn, Dariya Chandigarh. After his appearance in the court, he used to search the easy targets i.e. locked houses by wandering in the residential area of various sectors of Chandigarh in the said Skoda Car. He used to keep a close watch on residential area that which family had checked out of their houses and after that he ensured by ringing the door bell that there is no body in the house and after confirmation he burgled the house and stolen the cash & jewellery. 

  • The accused was thoroughly interrogated and he confessed that he had committed theft in Sector 27 D, Sector 32 of Chandigarh. In this regard the following cases have already been registered :-
  • FIR No. 104/18 of PS-34,
  • FIR No. 332/18 of PS -26
  • FIR No. 16/19 of PS -26

Previous criminal record –

As per record of accused Pawan Hooda it has been revealed that he is already facing the trial in the following cases:-

  1. FIR No. 214. Dt. 6.6.16 u/s 457,380,411 IPC PS 34 Chandigarh
  2. FIR No 372 dt. 24.12.16 u/s 380,411 PS 39
  3. FIR No. 35 dt. 9.3.17 u/s 454,380,411 IPC PS Ind. Area Chandigarh
  4. Case FIR No. 96 dt. 11.4.17 u/s 380,457,411 IPC PS 34 Chandigarh
  5. FIR No. 102 dt. 13.4.17 u/s 380,457,411 IPC PS 34 Chandigarh
  6. One case of PS Phase-11, Mohali, Pb in which he sabotaged the ATM of SBI PH-11 Mohali,

Further interrogation is in progress and more recoveries of Gold jewellery & Cash in Lakhs can be affected from his possession. Today the accused is being produced in the court to obtain his police remand.

बेहतर भारत के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प : दीपांशु बंसल

कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई की आरटीआई कार्यशाला आयोजित 
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेहतर भारत केम्पेन से युवाओ व छात्रो को जोड़ा

नारायणगढ:

70 वे गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय संयोजक आरटीआई सेल दीपांशु बंसल का नारायणगढ में सेकड़ो युवाओ ने छात्र नेता हेमंत कपूर के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया।दीपांशु बंसल, नारायणगढ के युवाओ व छात्रो को एनएसयूआई के राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे बेहतर भारत केम्पेन से जोड़ने आए थे जहाँ एक निजी कार्यालय पर आरटीआई कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें हेमंत कपूर,अमन , रोहित वालिया,अंकित, बलकार,सहदेव,आजाद ,सौरव ,सलीम,मोनू ,शुभम,प्रिंस,निपुण,विक्की,जॉनी,गोलू,अर्पण,लक्ष्य,सागर,अभय,अभिषेक,कृष्णम समेत क्षेत्र के सेकड़ो युवाओ व छात्रो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बंसल ने कार्यशाला को सम्भोधित करते हुए कहा कि बेहतर भारत केम्पेन में युवा और छात्र देश के राष्ट्र निर्माता है व युवा-छात्र ही राष्ट्रीय एजेंडे को तय करेंगे।बेहतर भारत केम्पेन देश के हर जिले में चलाई जा रही है जिसमें युवा सोच को आगे लाया जा रहा है।स्वागत व सहयोग के लिए बंसल ने हेमंत समेत युवाओ व छात्रो का धन्यवाद किया।

इस दौरान बेहतर भारत का पोस्टर भी लांच किया गया जिसमें चार मुख्य बिंदुओं का संदेश दिया गया जिसमे पहला उद्देश्य है कि न्याय संगत व्यवहार जिसमे भ्रष्टाचार मुक्त दाखिला व नियुक्ति, ग्रामीण व अंग्रेजी न बोल पाने वालों के बीच अंतर का व पिछडो के साथ भेदभाव को अंत करना तथा जो पीछे छूट गए उनके लिए मदद , मार्गदर्शन और ध्यान देना।दूसरा- शिक्षा का समान अवसर जिसमे शिक्षा के अधिकार से कोई वंचित न रहे व कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे।तीसरा – मार्गदर्शन और ध्यान ,ग्रामीण व पहली पीढ़ी के छात्रो परामर्श और मार्गदर्शन।चौथा-खुद की पहचान व उद्ष्टि जिसमे अवसर और रोजगार की ओर ले जाने वाली शिक्षा तथा राष्ट्र निर्माण में युवा पीढ़ी की एहम भूमिका व जिम्मेवारी। इन मुद्दों को लेकर छात्रो व युवाओ को बेहतर भारत केम्पेन का हिस्सा बनाकर 2019 लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

इस मौके पर दीपांशु के साथ युवा नेता नीरज कश्यप,एनएसयूआई सोशल मीडिया संयोजक शुभम व प्रदेश सदस्य एसएसओ विषभ आदि भी पहुंचे।

PU celebrated the Republic Day with patriotic fervour and enthusiasm

 Panjab University, Chandigarh celebrated the Republic Day with patriotic fervour and enthusiasm at the University Campus. PU Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar was the Chief Guest of the function and Smt Kusum Singh was the Guest of Honour. He unfurled the national flag at the Parade Ground. It was followed by the inspection of the Guard of Honour comprising the contingents of PU Security Staff, PU NCC boys & Girls cadets, Ankur School and Guru Gobind Singh Vidya Mandir(GGSVM)Senior Secondary School, Ratwara Sahib. While felicitating the gathering, Prof. Kumar in his key note address, urged all to take pride in part of the great Institute like PU and contribute in maintaining the respect and honour that this University has achieved over decades. He referred to various recent initiatives and achievements of the University and informed about continuously striving for improvement of services in order to make it one of the most beautiful campus of the Country. He further added that Panjab University has always been known for contributing immensely to research and in order to work in this area and consolidate our position further not only at the national but also at the international level, work in this direction has already been initiated and are in the process of signing agreements with many Universities abroad. Panjab University has a very strong alumni base. Lot of our alumni have reached the summit in their fields and have held the highest positions in their respective areas. Ha said that steps are being taken to ensure that PU alumni work hand in hand to take the University to greater heights.

        PU VC informed that alreadt steps have been taken to implement the decision of the Central Government regarding reservation to the economically weaker  section of the General Category in the University. Also, requested the Central Govt. to provide PU with the necessary financial assistance for its implementation.

        He further informed that a scheme for construction of 50 new A-Type residences for Non-teaching employees has been planned and in this regard, he met Hon’ble Minister, Shri Hardeep Singh Puri ji,
Ministry of Housing and Urban Affairs. MHRD has also sanctioned a grant of Rs.6.63 Crore to the PU for setting up a Centre for Academic Leadership and Educational Management.

        The Ministry of Youth Affairs and Sports under its Khelo India Talent Development Programme has recognized the University for swimming and affiliated Dashmesh College for Shooting. From this college, PU alumni Ms. Avneet Kaur Sidhu has been awarded Arjun Award.

        Earlier, Prof Karamjit Singh, Registrar, PU in his welcome adress, appreciated the able leadership and never-say-die attitude of Prof Kumar, VC,PU which helped PU to emerge from financial instabilities..He urged all to rededicate to their duties and responsibilities to take PU to greater heights. PU with its multi-faceted fraternity, epitomizes that is best in India today.

        On this occasion, PU employees namely Mr. Harbans Lal, ASO Ms.Meenu Malhotra, Sr. Assistant, Mr. Rishikant, Sr. Assistant and Ms.Mukta Sharma, Clerk were felicitated with cash award, commendation
certificate and memento in recognition of their distinguished services.

        Colourful cultural programme enthralled the audience. It started with a patriotic song titled ‘Anekta Mein Ekta’ by the students of PU Music Department followed by a colourful dance by Ankur School Students.

Students of PU Department of Music presented item titled VAAR-depictiing warriors of Punjab with the help of singing and poetry. It was followed by patriotic Medley by students of GCG, Sector 42, Chandigarh. Students of GSVM Sr. Sec.School, Ratwara Sahib performed Bhangra, which was followed by presentation of awards to
various winners.

                        All senior officials of PU, Senate and Syndicate members, Deans, PUTA President, faculty, students and their families were present on the occasion.

52वां मन की बात

29 जनवरी को परीक्षा की चर्चा करेंगे मोदी

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 जनवरी) देशवासियों से अपने रेडियो कार्यक्रम के जरिये 2019 की पहली ‘मन की बात’ की. कार्यक्रम के 52वेें संस्‍करण की शुरुआत में पीएम मोदी ने डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्‍वामी जी का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा ‘बीती 21 तारीख को एक शोक का समाचार मिला. कर्नाटक में टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के डॉक्टर श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी हमारे बीच नहीं रहे. स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित किया था.’  LIVE TV

परीक्षा पे चर्चा करेंगे PM मोदी
पीएम मोदी ने परीक्षार्थियों के संबंध में भी बात की. उन्‍होंने कहा कि परीक्षाओं के दिन आने वाले हैं. मैं सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को शुभकामनाएं देता हूं. आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं दो दिन बाद ही 29 जनवरी को सवेरे 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने वाला हूं. इस बार छात्रों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इस महान धरती ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है. ऐसे महापुरुषों में से एक थे-नेताजी सुभाष चन्द्र बोस. 23 जनवरी को पूरे देश ने एक अलग अंदाज में उनकी जन्म जयन्ती मनाई. लाल किले में नेताजी के परिवार के सदस्यों ने एक बहुत ही खास टोपी मुझे भेंट की. कभी नेताजी उसी टोपी को पहना करते थे. मैंने संग्रहालय में ही, उस टोपी को रखवा दिया, जिससे वहां आने वाले लोग भी उस टोपी को देखें और उससे देशभक्ति की प्रेरणा लें.

उन्‍होंने कहा कि 30 दिसंबर को मैं अंडमान और निकोबार द्वीप गया था. एक कार्यक्रम में ठीक उसी स्थान पर तिरंगा फहराया गया, जहां नेताजी सुभाष बोस ने 75 साल पहले तिरंगा फहराया था. कई वर्षों तक यह मांग रही कि नेता जी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया जाए और मुझे इस बात की खुशी है, यह काम वर्तमान सरकार ही कर पाई है.

‘लाल किले के संग्रहालय जाएं’
पीएम मोदी ने कहा ‘लाल किले में एक दृश्यकला संग्रहालय भी बनाया गया है. संग्रहालय में 4 ऐतिहासिक प्रदर्शनियां हैं, वहां तीन सदियों पुरानी 450 से अधिक पेंटिंग और कलाकृतियां मौजूद हैं. आप वहां जाएं और गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के कार्यों को अवश्य देखें.’ गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर को सभी लेखक और संगीतकार के रूप में जानते हैं. उन्होंने कई विषयों पर पेंटिंग्स भी बनाईं, खास बात ये है कि उन्होंने अपने अधिकांश कार्यों को कोई नाम ही नहीं दिया. उनका मानना था कि उनकी पेंटिंग देखने वाला खुद ही उस पेंटिंग को समझे.

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धि की सराहना
पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के द्वारा अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों की सराहना की. उन्‍होंने कहा कि देश आजाद होने से लेकर 2014 तक जितने अंतरिक्ष अभियान हुए हैं, लगभग उतने ही अंतरिक्ष अभियान की शुरुआत बीते चार वर्षों में हुई है. हमने एक ही अंतरिक्ष यान से एक साथ 104 उपग्रह लॉन्च करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है.

उन्‍होंने कहा कि हम जल्द ही चंद्रयान-2 अभियान के माध्यम से चांद पर भारत की मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं. हमारा देश, स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग जानमाल की रक्षा में भी बखूबी कर रहा है. हमारे मछुआरे भाइयों के बीच NAVIC उपकरण बांटे गए हैं, जो उनकी सुरक्षा के साथ-साथ आर्थिक तरक्की में भी सहायक है.

‘जरूर वोट डालें’
पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनावों के संबंध में देशवासियों से वोट डालने की अपील की. उन्‍होंने देश के युवा मतदाओं से अपील की कि वे खुद को मतदाता के रूप में जरूर पंजीकृत कराएं और वोट डालें. पीएम मोदी ने कहा ‘इस साल देश में लोकसभा के चुनाव होंगे. यह पहला अवसर होगा जब 21वीं सदी में जन्मे युवा लोकसभा चुनावों में अपने मत का इस्‍तेमाल करेंगे.’ उन्‍होंने चुनाव आयोग की सराहना करते हुए कहा ‘मैं, आज भारत के चुनाव आयोग के बारे में बात करना चाहता हूं जो हमारे देश की बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है, जो हमारे गणतंत्र से भी पुरानी है. 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस था, जिसे ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

संत रविदास को याद किया
पीएम मोदी ने कहा ’19 फरवरी को रविदास जयंती है. संत रविदास जी के दोहे बहुत प्रसिद्ध हैं. गुरु रविदास जी का जन्म वाराणसी में हुआ था. संत रविदास जी ने अपने संदेशों के माध्यम से अपने पूरे जीवनकाल में श्रम और श्रमिक की अहमियत को समझाने का प्रयास किया.’ संत रविदास कहते थे कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’. मतलब अगर आपका मन और ह्रदय पवित्र है तो साक्षात ईश्वर आपके ह्रदय में निवास करते हैं.

उन्होंने कहा ’30 जनवरी पूज्य बापू की पुण्यतिथि है. हम भी जहां हों, वहां दो मिनट जरूर श्रद्धांजलि दें. पूज्य बापू का पुण्य स्मरण करें. नए भारत का निर्माण और नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के संकल्प के साथ, आगे बढें.’

‘देश खुले में शौच से मुक्‍त हो रहा है’
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि क्या आपने टॉयलेट चमकाने के कॉन्टेस्ट के बारे में सुना है? इस अनोखी प्रतियोगिता का नाम है ‘स्वच्छ सुन्दर शौचालय’. आपको कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक की “स्वच्छ सुन्दर शौचालय” की ढेर सारी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाएंगी. 2 अक्टूबर, 2014 को हमने अपने देश को स्वच्छ बनाने और खुले में शौच से मुक्त करने के लिए एक साथ मिलकर एक यात्रा शुरू की थी. भारत के जन-जन के सहयोग से आज भारत 2 अक्टूबर, 2019 से काफी पहले ही खुले में शौच मुक्त होने की ओर अग्रसर है.

Police File

DATED : 26.01.2019

One arrested for consuming liquor at public place

       One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 25.01.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Sagar R/o # 953, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh from near Airforce Boundary wall at market, Phase-2, Ramdar, Chandigarh while illegally possessing 24 quarters of country made liquor from his possession on 25.01.2019. A case FIR No. 35, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Anil R/o # 988, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh from Booth market, Phase-2, Ramdar, Chandigarh while illegally possessing 20 quarters of English wine from his possession on 25.01.2019. A case FIR No. 36, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 21, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Ram Dheeraj R/o # 2143, NIC, Manimajra, Chandigarh who did not gave tenant information to local police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 23, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Chattar Sain R/o # 105, NIC, Manimajra, Chandigarh who did not gave tenant information to local police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 24, U/S 188 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh against Bhullan Ram R/o # 2236, NIC, Manimajra, Chandigarh who did not gave tenant information to local police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

Dowry

A lady resident of Sector-38, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt.-Shamli, Uttar Pradesh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 29, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-56, Chandigarh alleged that her husband & others all resident of Distt.-Pratapgarh, Uttar Pradesh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 30, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-37, Chandigarh alleged that her husband & Others resident of Sector-39/B, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 31, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash 01 gold chain, 03 gold rings, 01 mangal sutra, 01 tikka, 01 pair tops, 03 pairs of silver anklets, 01 silver Kamar Bandh, 01 pair of bangles from complainant’s house on 25.01.2019. A case FIR No. 34, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Distt.-Mohali, Punjab reported that his daughter age about 14 years has been missing/abducted from KVS School, Sector-47, Chandigarh on 25.01.2019. A case FIR No. 33, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh.    

Accident

A case FIR No. 14, U/S 279, 337, 427 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Parveen Mandal R/o # 131/1, Village-Khuda Lahora, Chandigarh who alleged that driver of jeep No. PB-61A-0100 namely Bhupinder Singh R/o # 72, Sector-42/B, Chandigarh hit to Maruti Swift car No. CH-01GA-3870 while parked near Admin block, Punjab University, Chandigarh on 25.01.2019. 02 persons got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 32, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against driver of Swaraj Majda Canter No. HR-37C-4727 namely Subhash Chand R/o Village- Jalandhar PS-Lahar, Distt.-Kangra, Himachal Pradesh who hit to activa scooter No. CH-01BK-7916 near Poultry Farm Chowk, Chandigarh on 25.01.2019. Driver of activa scooter namely Man Mohan Singh R/o # 1814, Deep Complex, Village- Hallomajra, Chandigarh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where doctor declared him brought dead. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Prevention of Immoral Trafficking

Chandigarh Police arrested Mohammed Kalam R/o # 636, Village-Burail, Chandigarh and Mohammed Mushifique Alam R/o # 104, Village-Burail, Chandigarh from Hotel Neelam Palace, Village Burail, Chandigarh along with 2 girls on 25.01.2019. A case FIR No. 29, U/S 3, 4, 5, 6 Prevention of Immoral Trafficking Act 1956 has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Republic Day celebrated at PGGC – 11

Rakesh Shah 26-01-2019,
Chandigarh:

The staff and students of Post Graduate Government College for Girls, Sector-11, Chandigarh celebrated Republic Day with gaiety and fervour today. Mr. Kanwar Iqbal Singh, Dean and Prof. Nirupma Luthra, Vice-Principal of the college unfurled the national flag.

Photo by Rakesh Shah

Students while honouring the date on which the Constitution of India came into effect on 26 January 1950, expressed their views on the significance of freedom in the contemporary context and the progress of India in last seven decades. This year also marks the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi and special tributes were paid to the father of nation.

Group and solo songs by the students of Music Department made the atmosphere nationalistic. Group dance by the students of Dance Department stirred a spirit of patriotism.

Addressing the students on this occasion Dr. Madhu Gupta, from the Department of Political Science emphasised that the Indian constitution is a living document and adapts to the changing needs of the hour. She stressed that the feeling of nationalism and patriotism should not merely be ornamental, rather they should be understood in their true spirit. She urged the students to be innovative, original and dream big to help India soar new heights.

आज का पांचांग

पंचांग 27 जनवरी 2019

विक्रमी संवत्ः2075, 

शक संवत्ः1940,

मासः माघ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी अपराहन् 03.03 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रःचित्रा, दोपहर 02.25 तक, 

योगः धृति प्रातः 09.28 तक, 

करणःबव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः07.16, 

सूर्यास्तः05.52 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

27 जनवरी 2019:  आज आप नौकरी के क्षेत्रों में सामान्य तरीके से काम तो करते होगे। किन्तु व्यवसाय के क्षेत्रों में विशेष लाभ की स्थिति होगी। जिससे आप अपने उपयोगी उपकरणों की खरीद के लिए तैयार होगे। आज निजी संबंध बेहतर होगे। साथी को कुछ वक्त देकर उनकी बातें सुन लेगे। किन्तु मामा के प्रति आपको चिंता होगी।

Taurus

27 जनवरी 2019:  आज आप अपने स्वास्थ्य को जहाँ बेहतर बनाने के लिए कदम-कदम पर बढ़ते होगे। वहीं आरोग्यता के पथ पर भी चलते होगे। व्यवसाय के मामलों में कुछ तकनीक स्तर की बढ़त अर्जित कर लेंगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। संतान पक्ष को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए आप कुछ अधिक सक्रिय होगे।

Gemini

27 जनवरी 2019:  आज आपकी ग्रहीय स्थिति परिवार के लिए सहयोगी हो चली है। जिससे आप अपने परिजनों के साथ समांजस्य स्थापित करने में लगे होगे। किन्तु घर के निर्माण व उसके सौंदर्य को लेकर आपको कुछ अनुभवी लोगों से चर्चाएं तेज करना होगा। आज प्रेम संबंधों मे मधुरता की स्थिति होगी। माता के प्रति चिंता होगी।

Cancer

27 जनवरी 2019: आज आप अपने काम-काज को बढ़ाने के लिए कुछ लोगों से सम्पर्क बढ़ाने में लगे होगे। जिसका फायदा आपको आने वाले समय में प्राप्त होगा। भले ही आपको आज कठिन परिश्रम करना हो। पूंजी निवेश में लाभ प्रयासों के बाद होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। जिससे आपको दवा खानी होगी।

Leo

27 जनवरी 2019: आप आज विक्रय व व्यवसाय में तेजी देने के लिए और सक्रिय होगे। इस सक्रियता का आज अच्छा खासा लाभ होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप आने वाले दिनों को और लाभकारी बनाने में जुटे होगे। स्वास्थ्य ठीक होगा। प्रेम संबंधों में आज खुशी की स्थिति हेागी। किन्तु इतना सब कुछ होते हुए भाई से समांजस्य नहीं होगा।

Virgo

27 जनवरी 2019: आज के ग्रह आपके लिए शुभ व सकारात्मक स्थिति दे रहे है। जिससे आप कुछ संसाधनों को जुटाने व तकनीक उपकरणो की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे होगे। प्रेम संबंधों में आज पहले के मुकाबले अधिक खुशी की स्थिति होगी। जिससे आपके संबंध अच्छे होगे। आज धन लाभ होगा। दूर के कामों में चिंता होगी। 

Libra

27 जनवरी 2019: आज के ग्रह आपके लिए शुभ व सकारात्मक स्थिति दे रहे है। जिससे आप कुछ संसाधनों को जुटाने व तकनीक उपकरणो की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे होगे। प्रेम संबंधों में आज पहले के मुकाबले अधिक खुशी की स्थिति होगी। जिससे आपके संबंध अच्छे होगे। आज धन लाभ होगा। दूर के कामों में चिंता होगी।

Scorpio

27 जनवरी 2019:  आज आप जहाँ अपने कामों को समय से करने पर जोर देगे। वहीं उनकी गुणवत्ता को भी बढ़ाना चाहेंगे। हालांकि पहले तो आपको कुछ मुश्किल होगी। किन्तु बाद में सब कुछ सामान्य होगा। जिससे आपके हौसले बढ़े होगे। आप प्रेम संबंधों में उपहारों को देगे और प्राप्त करेंगे। किन्तु धन मामलों में परेशान होगे। 

Sagittarius

27 जनवरी 2019: आज आप अपने बल व पराक्रम को भली प्रकार बढ़ाने के अवसरों को विकसित करने में लगे होगे। जिससे में कुछ हद तक तो कामयाबी होगी। किन्तु पूर्ण रूप से सफलता हेतु आज आपको और सतर्क रहते हुए मेहनत करनी होगी। स्वास्थ्य कुछ मध्यम होगा। जिससे आपको कुछ उपचार हेतु अस्पताल तक जाना पड़ सकता है।

Capricorn

27  जनवरी 2019:  आज आप अपने परिजनों के साथ तालमेल को स्थापित करने में ध्यान देगे। जिससे परिवार में अच्छा सहयोग का माहौल होगा। यद्यपि कुछ बातों के मतभेद आज भी बने होगे। जिससे आप परेशान होगे। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से आज का दिन सिर, कंधे के दर्द देने वाला होगा। जिससे आपको परेशानी हो सकती है। 

Aquarius

27 जनवरी 2019:  आज के दिन को आप जहाँ यादगार बनाने में लगे होगे। वहीं कुछ कामों को भी निपटाने में पूरा ध्यान देने की तत्परता होगी। हालांकि सेहत में आज सामान्य स्थिति होगी। आपको कोई दवा नहीं खानी होगी। आप अपने पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर चलने के लिए तैयार होगे। किन्तु भूमि मामलों में धन व समय दोनो ही खर्च होगे। 

Pisces

27 जनवरी 2019:  आज का दिन हालांकि कुछ आपके खर्च को बढ़ाने वाला होगा। किन्तु आप इसे फिजूल खर्च के रूप में नहीं पाएंगे। आज कुछ लंबी दूरी की फायदे वाली यात्रा में होगे। धन निवेश के मामलों में आज वांछित तरक्की होगी। प्रेम संबंधों में आज संवाद की गति धीमी होगी। जिससे आप कुछ पेरशान से होगे।