पीर मुच्छल्ला में नाबालिग ने लगाया फंदा, मौत

फोटो और ख़बर: कपिल नागपाल

जीरकपुर के पीरमुछल्ला में गुरुद्वारे के नजदीक एक नाबालिग लड़की ने अभी कुछ घंटे पहले फाँसी लगाकर अपने किराये के मकान में खुदकुशी कर ली । मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जिला उन्नाव , थाना हसनगंज , गांव पूरा निवासी मृतिका यहाँ अपने भाइयों के साथ रहती थी । इसके पिता गांव में रहते हैं । माँ स्वर्गीय हो चुकी हैं । पुलिस मौके पर पहुँच गई है और आगामी कार्यवाही शुरू है । मौत के पीछे प्रेम – प्रसंग के कारण की प्रबल आशंका जताई जा रही है । मृतका का मोबाइल इसकी गुत्थी को सुलझाने में अहम साबित हो सकता है । बताया जाता है कि मोबाइल कथित उसके प्रेमी ने ही दिया था ।

मृतिका का नाम शांति ,पिता सुरेश , दो भाई दो बहनों में दूसरे नंबर की मृतिका

सांसद रतन लाल कटारिया ने ब्ल्यू बर्ड स्कूल में बच्चों संग मनाया बाल दिवस

फोटो RK

पंचकूला, 14 नवम्बर।
अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने कहा कि बच्चों को अल्पायु में ही सही मार्गदर्शन मिले तो वे देश के होनहार नागरिक बन सकते है इसके साथ साथ समाजसेवा में भी अग्रणीय भूमिका निभा सकते है।
श्री कटारिया सैक्टर 16 स्थित ब्लू बर्ड हाई स्कूल में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि-पत्थर की भी तकदीर बदल सकती है बशर्ते कि उसे सलीके से संवारा जाए। इसलिए बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया करवाकर उन्हें तरासा जाए तो वे वास्तव में विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर बच्चों को सम्मानित करने का उन्हें मौका मिला इस क्षण को वे गौरवान्वित महसूस करते हैं और यह बहुत ही हर्ष का मौका है। पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस के माध्यम से बच्चों का सर्वांगींण एवं चहुंमुखी विकास करने का बाल कल्याण परिषद एक सशक्त माध्यम होता है। परिषद द्वारा 1963 में उन्हें भी इसी तरह तराशा और संवारा गया जिसके कारण उन्हें तीन मूर्ति भवन में भाग लेने का मौका मिला।

फोटो RK

संसद ने कहा कि बाल कल्याण परिषद के तहत उन्हें पानीपत में प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। यह बाल्यकाल की दृढ लग्न एवं निष्ठा के कारण ही सम्भव हो पाया। उन्होंने कहा कि इस  प्रकार छोटी आयु में बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतिस्र्पधाओं में शामिल करने राष्ट्र की नीवं मजबूत होती है और बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान होते है। उन्होंने कहा कि जिस देश में शिक्षा और स्वास्थ्य बेहतर होता है वह राष्ट्र ही तरक्की की ओर अग्रसर होता है। इसलिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों के लिए सार्थक  प्रयास करने चाहिए जिससे उन्हें स्र्पधाओं के माध्यम से अपना हुनर दिखा सकें। उन्होंने बाल कल्याण परिषद को अपने ऐच्छिक कोष से 5 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की।
   पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों में छुपी हुई विलक्षण प्रतिभाओं को उजागर करके उन्हें तराशने का कार्य करती है ताकि वे अपनी जीवन में वंाछित मुकाम को हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि हर बच्चें में कुछ न कुछ टेलेंट छुपा होता है। उसी को ध्यान में रखकर बाल कल्याण  परिषद अलग अलग प्रकार की प्रतिस्र्पधाएं आयोजित करवाता हैै। इन प्रतिस्र्पधाओं को पूरे साल चलाने के लिए सभी का सहयोग अनिवार्य है।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की इन प्रतिस्र्पधाओं को स्पोर्ट प्रदान करने के लिए स्वंय सेवी संस्थाओं को आगे आना चाहिए। इसके साथ साथ व्यक्तिगत स्तर पर समृद्व लोगों को इनमें सहयोग करना चाहिए ताकि विशेषकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले समाज के  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन बच्चों तक भी परिषद की गतिविधियां  पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को अवसर नहीं मिल पाते ऐसे बच्चों के लिए क्षमता के अनुसार कार्य करने से उन्हें आत्म संतुष्टि मिलेगी और ऐसे प्रतिभावान बच्चे भी अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल पर देश का नाम ऊंचा कर सकेंगें। उन्होंने कहा कि इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कवंर पाल द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया जाना था लेकिन वे नहीं आ पाए। अध्यक्ष ंने परिषद की गतिविधियों को बढावा देने के लिए 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।

फोटो RK

समारोह में परिषद द्वारा जिला स्तर पर आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इसके साथ साथ राष्ट्रीाय पैंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने डांस, सोलो डांस, देशभक्ति सॉंग, सोलो सॉंग, फैन्सी ड्रैस, ड्रामेबाज, रंगोली, कार्ड मेंकिंग, फेस पेंटिंग, मोमबती बनाना, थाली  पूजन, कलश सजावट, भाषण, वाद विवाद, प्रश्नौतरी, फन गेम, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, स्कैचिंग आदि प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को सम्मानित किया।

पोस्को एक्ट एवं बाल अधिकारों पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया

पंचकूला, 14 नवंबर:
जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला ने बाल दिवस के उलक्ष्य पर नवोदय विद्यालय मौली में लेगिंक अपराधों पर बने कानून पोस्को एक्ट एवं बाल अधिकारों पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया।
जिला बाल संरक्षण इकाई पंचकूला से रोबिन सैनी एवं आशीष अहलावत ने बताया कि कई बार बच्चें खुद के साथ हुए अपराध के बारे में किसी को बता नहीं पाते और मानसिक रोग के शिकार हो जाते है। बच्चों को अपने माता पिता को सारी बाते बतानी चाहिए और दिनभर की अपनी कार्यशैली के बारे में बताना चाहिए। उन्हें किसी अनजान पर तुरंत विश्वास नहीं करना चाहिए और अपने माता पिता से पूछे व बताये बिना कहीं नहीं जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पोस्को एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हैल्प लाईन नंबर 1098 के बारे में भी बताया कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आने पर वे इस नंबर पर संपर्क कर सकते है।

नेहरू युवा केंद्र संगठन का 46वां स्थापना दिवस मनाया गया

पंचकूला, 14 नवंबर:

नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा आज गांव- बरवाला पंचकूला में नेहरू युवा केन्द्र संगठन का 46वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें विभिन्न गांव के युवा मण्डल के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। इस कार्यक्रम में डा.जी.एस.बाजवा जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेहरू युवा केन्द्र पिछले 46 साल से युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रहा है। आज नेहरू युवा केन्द्र देश के 623 जिलों में युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधि जैसे कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहसिक कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण, खेलकूद प्रतियोगिता , कौशल विकास प्रशिक्षण जैसे आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होने यह भी कहा की सभी युवाओं को अपने गांव में युवा मंडल की स्थापना अवश्य करनी चाहिए। इस दौरान श्री कुलदीप सिंह जी ने युवाओं को सूचना के अधिकार के बारें में जानकारी दी । उन्होने कहा कि युवा इस अधिकार का प्रयोग करके किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त कर सकते है। इस दौरान श्री नरेन्द्र सिंह ने युवाओं को पर्यावरण के बारे में बताया। उन्होने कहा कि आज हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है जो कि बहुत ही घातक है। हमें अपने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है और उन्होने युवाओं को उपभोक्ता के अधिकार के बारे में भी जानकारी दी। अंत में सभी युवाओं ने युवा शपथ भी ली एवं राष्ट्रगान गाया।

मुख्यमंत्री 15 को कालका में करेंगे रोड शो

बरवाला, 14 नवंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री  मनोहरलाल के कालका में 15 नवंबर को सांय 3 बजे होने वाले रोड शो को लेकर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला खंड में पार्टी कार्यकर्ताओं की बरवाला में स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक कर उन्हें इस रोड शो में बढ़चढकर भाग लेने की अपील की। उन्होंने रोड शो के संबंध में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से संपर्क कर इस शो में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से हजारों की तादाब में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य लोग रेलवे रोड ग्राउंड कालका में रोड शो में शामिल होंगे। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों की ओर से विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है और क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। इस रोड शो को लेकर लोगों के खुशी की लहर है। मुख्यमंत्री प्रदेश में रोड शो के माध्यम से लोगों से रू-ब-रू होकर बातचीत कर रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक के उद्देश्य से प्रदेश में सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने 90 विधानसभा क्षेत्रों में चाहें वहां पर किसी भी पार्टी का नेता क्यों न हो वहां पर समान रूप से विकास कार्य करवा रहे है। उन्होंने कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लोगों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे 15 नवंबर को सायं 3 बजे रेलवे रोड ग्राउंड से शुरू होने वाले रोड शो में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करें।
इस अवसर पर बैठक में  भाजपा मंडलाध्यक्ष बरवाला सुशील सिंगला, महामंत्री बलबीर व अमरीक सिंह, जिला युवा मोर्चा प्रधान योगिंद्र शर्मा, मार्केंट कमेटी बरवाला के चेयरमेन बलसिंह राणा, बरवाला सरंपच बिजेंद्र गोयल, बरेली के सरपंच गुरूचरण सिंह, रत्तेवाली के सरंपच रानकी, श्यामटू के सरपंच संजीव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

40 से अधिक नारी उत्पीड़न की शिकायतों पर शिघ्रातिशीघ्र कारवाई के आदेश

पंचकूला, 14 नवंबर:
हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला सचिवालय के सभागार में आयोग को महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर जिला स्तरीय दो दिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 40 से अधिक महिलाओं से संबंधित प्राप्त शिकायातों पर संज्ञान लेते हुए आयोग की चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाही करने के निर्देश दिये।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन ने कहा कि इस कार्यक्रम में आयोग को जिलाभर से घरेलू हिंसा, पुलिस द्वारा परेशान करना, यौन उत्पीडऩ, कार्यस्थल पर उत्पीडऩ, दहेज की मांग के अतिरिक्त आत्महत्या से संबंधित शिकायतों का निपटान करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने अधिकारियों को उनके विभागों से संबंधित शिकायतों का निपटान करने के निर्देश दिये।
आशा रानी की शिकायत थी कि जिन लोगों ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिये उकसाया है, उन पर कड़ी कार्रवाही की जाये। इस पर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सभी तरह की जांच पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट निर्धारत समयावधि में भिजवाये ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने शिकायतों का समाधान करते हुए कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है। इन उतार चढ़ावों का सामना करना चाहिए न कि अपना घर बार छोड़ देना चाहिए और मिलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए एक दूसरे पर विश्वास करना चाहिए और अपने जीवन को सही ढंग से जीना चाहिए।
इस अवसर पर आयोग की उपाध्यक्ष प्रिति भारद्वाज ने कहा कि आयोग द्वारा अब तक 13 जिलों में संयुक्त बैंच लगाकर आयोग को प्राप्त शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया गया है और इसी कड़ी में पंचकूला में दो दिवसीय जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं पर भी नाबालिग लड़कियों पर कोई अत्याचार की घटना होती है तो उस जगह पर जाकर आयोग द्वारा सख्त कार्रवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये जाते है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा भविष्य में प्रदेशभर में सैमिनार आयोजित किये जायेंगे, जिसमें महिलाओं को उनके अधिकारों व कत्र्तव्यों के बारे में जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर एसीपी नुपूर बिश्रोई, रेलवे पुलिस हैडक्वाटर अंबाला के डीएसपी शीतल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जोगेन्द्र कौर, जिला सरंक्षण अधिकारी सोनिया सभ्रवाल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिवक्ता मनबीर राठी सहित  पुलिस जांच अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री कालका में 15 नवंबर को सेब मंडी की आधारशिला रखेंगे

कालका/पिंजौर, 14 नवंबर:
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल कालका में 15 नवंबर को सेब मंडी की आधारशिला रखेंगे और इस मंडी के शुरू होने से कालका व आसपास के क्षेत्रों के दस हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
यह जानकारी कालका की विधायक लतिका शर्मा ने कालका में स्थित निजी होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस मंडी के निर्माण को लेकर कालका व पिंजौरवासियों में खुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कालकावासियों को इस मंडी के लिए 100 करोड़ रुपये की सौगात दी है। यह मंडी एसएमटी पिंजौर की 350 एकड़ खराब भूमि पर विकसित की जाएगी, जहां पर सेब, फल व सब्जियां होगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कालका विधानसभा क्षेत्र में 700 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्य करवाये है। कालका विधानसभा क्षेत्र भौगोलिक दृष्टि से भी अलग है और काली माता के आशीर्वाद से यहां पर चहुमुखी विकास हरियाणा सरकार ने करवाया है और प्रदेश की नंबर एक कालका विधानसभा है। मुख्यमंत्री ने गत मास पंचकूला में आयोजित जनसभा में कालका में सेब मंडी की घोषणा की थी और कल मुख्यमंत्री काली माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे और बाद में रोड शो का शुभारंभ करेंगे। यह रोड शो साढे तीन किलोमीटर लंबा होगा। इस शोभा यात्रा के लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है। विभिन्न स्थानों पर 25 गेटों की व्यवस्था की गई है और बड़े साज बाज के साथ यह भव्य रोड शो होगा। इससे पूर्व किसी भी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार का रोड शो इस क्षेत्र में नहीं किया। श्री मनोहरलाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री है जो रोड शो के माध्यम से लोगों से रू-ब-रू होंगे।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने हाल ही के दौरे के दौरान बिना मांगे, कालका के शहरी क्षेत्रों के लिए 20 करोड़ व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 21 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीने के पानी, पुलों व सडक़ों के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है और इस क्षेत्र में चहुमुखी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में 12 करोड़ 28 लाख रुपये की राशि से पिंजौर मल्लाह सडक़ पर नंदपुर नदी, खुदा बक्श नदी तथा पिंजौर से कालका सडक़ पर सुखना नदी पर एचएल पुल का निर्माण करवाया। इसके साथ साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा 38 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से कालका विधानसभा क्षेत्र के लिंग रोडो की मरम्मत का कार्य करवाया गया। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा क्षेत्र में 22 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि से कार्य करवाये गये। उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने कालका में सेबमंडी के निर्माण का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर कालकावासियों में खुशी की लहर है।
इस अवसर पर स्टेट महामंत्री श्री वेदपाल ने  बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश में 12 से 13 रोड शो अब तक कर चुके है और मुख्यमंत्री इस जनदर्शन कार्यक्रम से सीधे तौर पर रू-ब-रू होकर जनता से संवाद करते है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में विश्वास जन रैलियां भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम की दिशा में प्रदेश में विशेष कदम उठाये है। प्रदेश खुले में शौचमुक्त हुआ है और इस दिशा में उन्हें प्रथम पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस रोड शो में शामिल होने का आग्रह भी किया।
इससे पूर्व हरियाणा शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य व जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य श्यामलाल बंसल ने कहा कि कालका वासियों को ऐसी विधायिका मिली है जो लोगों के दुख सुख में हमेशा शामिल होती है। इसके साथ साथ उन्होंने विधायिका होने के नाते मुख्यमंत्री से मिलकर कालका विधानसभा क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाया है और वे लोगों के साथ जुड़ी रहती है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा कालका क्षेत्र में करवाये गये विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, कालका व पिंजौर वासियों को 15 नवंबर को 3 बजे रेलवे रोड ग्राउंड में इस रोड़ शो में शामिल होने की अपील की।
इस अवसर पर जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, पिंजौर कालका की मंडलाध्यक्ष संजीव कौशल सहित काफी संख्या में विभिन्न एसोसियशनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Chandigarh-Police

Police File

DATED

14.11.2018

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested for Burglary

A case FIR No. 332, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Soma Gill (tenant) R/o # 460/1, Sector-15/A, Chandigarh who alleged that Charanjit Singh R/o Vill-Malerkotla Distt- Khanna (PB) along with his relatives stolen away 2 gold bangles, one gold set, one kitty set, one diamond ring, cash Rs 50000/-, wrist watch, one laptop and other house hold items from said house. Later two persons namely Heera Lal and Baljit Singh have been arrested and U/S 411 IPC has been added in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Gauravdeep Singh R/o # 643 Sec-16/D reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-42(T)-9235 from Emergency Parking, GH-16, Chandigarh on 12.11.2018. A case FIR No. 349, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Raj Kumar R/o # 2900/A, Sector-20/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01AY-1608 while parked near his house on night intervening 12/13.11.2018. A case FIR No. 316, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Neeraj Jassal R/o # 3331, Sector-40/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No CH-01AK-5925 while parked near Market, Sector 41-D, Chandigarh. A case FIR No. 434, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 287, U/S 279, 337, 338 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint ofRattan Lal R/o # 3275, H.B Colony, Dhanas, Chandigarh who alleged that driver of Ford Figo car No PB-27D-0282 namely Randeep Singh R/o Vill- Syunk Distt- Mohali (PB) had hit to complainant driving Activa Scooter No. CH-03K-4415 near EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 21.10.2018. Complainant was admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/abducted

A case FIR No. 423, U/S 363 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Ramdarbar, Chandigarh who reported that her daughter age about 15 years has been missing from her house since 12.11.2018. Investigation of the case is in progress.

Administrator Flags Off Run for Run for Child Friendly Chandigarh

 

Chandigarh, 14th November 2018, On the occasion of Children’s Day, Chandigarh Commission for the Protection of Child Rights (CCPCR) in collaboration with State Legal Services Authority (SLSA) U.T. Chandigarh organized Run for Child Friendly Chandigarh from Punjab Raj Bhawan, Chandigarh to Open Hand Monument Capitol Complex, Chandigarh.

The event was flagged-off by the Sh. V.P. Singh Bandnore, Hon’ble Governor of Punjab & Administrator U.T. Chandigarh in the presence of Dr. Ajay Kumar Singla, IAS, Secretary Social Welfare, Sh. Mandeep Singh Brar, Deputy Commissioner Chandigarh Administration, Sh. Davesh Moudgil, Mayor, Chandigarh Municipal Corporation, Sh. Arjun Sharma (E), SDM, Sh. Mahavir Singh, Member Secretary, SLSA, Ms. Navjot Kaur, Director Social Welfare, Smt. Harjinder Kaur, Chairperson CCPCR, Prof. Nishtha Jaswal and Dr. Monika M Singh, Members of CCPCR.

While speaking on the occasion, Sh. V.P. Singh Bandnore said, “I would like to congratulate and applaud the efforts of CCPCR and Ms. Harjinder Kaur Chairperson, CCPCR for taking this initiative. Children Rights should be at forefront of the helms of affairs for the country and initiatives like these bring back the focus of the civil society in working towards building a better future for the children. I believe, we as natives of Chandigarh, have the capacity to show and guide the nation of how to create child friendly cities . I would like to wish everyone a very Happy Children’s week”.

Sh. Davesh Moudgil, Mayor, Chandigarh Municipal Corporation also waved off the children’s during run of Child Friendly Chandigarh at Sukhana Lake, Chandigarh. Approximately 700+ students from Government and Private Schools of Chandigarh participated in 4 Km run and showcased banners and slogans on child friendly Chandigarh. The Chief Guest for the concluding program was Hon’ble Mr. Justice Mahesh Grover, Judge, Punjab & Haryana High Court, Chandigarh –cum- Executive Chairman State Legal Services Authority, Chandigarh. On the occasion, schools who have pioneered in innovative program for the holistic development and welfare of the children were recognized for their program as twinning of schools, Safety pandits (POCSO Training), Self Defence Training Program, Power of Rs 1, Peer learning etc in various schools.

Additionally, Children from Aashiana and Snehlalaya who have won accolades for sports were awarded by Hon’ble Mr. Justice Mahesh Grover, Judge, Punjab & Haryana High Court, Chandigarh –cum- Executive Chairman State Legal Services Authority, Chandigarh. While speaking on the occasion, Hon’ble Mr. Justice Mahesh Grover said, “Growing impatience within our society is detrimental for the wellbeing of the Country. Towards our children, we lay responsibility of creating safe and secure societies where we can give all of children holistic opportunities of growth and development. We all should be committed in ensuring every child has a right to a safe, healthy, peaceful childhood and to develop to their full potential”.

Ms. Harjinder Kaur, Chairperson, CCPCR said, “We stay firm on our commitment to our Children for providing child friendly environment for their growth and development.” This week, CCPCR is also organizing Slogan writing competition, Wall painting competition, and Quiz Competition on child rights. The Children’s Week Celebration will be concluded with a Cultural Function on 20th November 2018 at Bal Bhavan, Sector 23, Chandigarh. Also present on the occasion were Sh. Kartar Singh, Law Officer, Sh. Chanchal Singh and Ms. Niti, Consultants, CCPCR, Sh. Arvind K Dhawan, PA to Chairperson along with teams from District Child Protection Unit (DCPU), Chandigarh and Women and Child Helpline.

कलाग्राम में बिखरते भारत के सांस्कृतिक रंग

आर्ट एंड क्राफ्ट मेला., फोटो फीचर : पुरनूर, चंडीगढ़

 

 

कलाग्राम में 18 नवम्बर तक चलने वाले आर्ट एंड क्राफ्ट मेले में खूब रौनक है. और इसकी वजह है भारत के भिन्न भिन्न क्षेत्र से आये कलाकार, कारीगर, व्यापारी व् खिलाड़ी. यहाँ पर आये सभी कलाकारों ने अपने नृत्य,अपने संगीत व् अपने आत्मविश्वास के साथ मेले का आकर्षण बने हुए हैं.

 

भारत के भिन्न भिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों में शामिल हैं राजस्थान के ‘ब्न्वालाल जाट’ का कच्ची घोड़ी डांस ग्रुप जिसमें ब्न्वालाल जी के साथ साथ 7 और लोग भी हैं . कच्ची घोड़ी ग्रुप में संगीत के   लिए ढोलकी, करताल व् अल्गोज़ा जैसे संगीत वादयन्त्रों का इस्तेमाल किया जाता है. ब्न्वालाल कहतें हैं कि ग्रुप उनके लिए उनका परिवार है. इस ग्रुप में हर एक सदस्य के पास अपना एक हुनर है जैसे ढोलक वादक विनोद, अल्होजा वादक शिवजी राव व् झांज पर इनका साथ देते हुए शिवजी राव, राम दयाल जाट और जगदीश जाट यहाँ पर इनके साथ गंगाधरी जो कि इस ग्रुप के नृतक हैं व् साथ ही कच्ची घोड़ी नृतक सीता राम भी हैं.

कच्ची घोड़ी डांस ग्रुप के अलावा यहाँ मध्य परदेश से रामसहाय पांडे अपने बधाई डांस ग्रुप के साथ आये हुए हैं. उनके ग्रुप ने यहाँ पुरे उत्साह के साथ बधाई नृत्य पेश किया.

सिक्किम से घातु डांस ग्रुप व् बठिंडा से आये वकील सिंह की नटों कि टोली जो कि हवा में ऊँची छलांग लगाने के साथ साथ अपने गले से दम लगाकर लोहे का सख्त से सख्त सरिया भी मोड़ देती है, वकील सिंह का कहना है कि वह यह काम पीढ़ियों से करते आ रहे हैं व यह उनकी बरसों कि मेहनत है जो कि आज उन्हें और उनके पूरे ग्रुप को बिना किसी डर के यह खतरनाक करतब करने में मदद करती है.