चंडीगढ़ जाकर ही रुकेगा जनक्रांति यात्रा का पहिया – हुड्डा


हमारा नारा था ‘वायदा कम,काम घणा’ तथा इनेलो-भाजपा का नारा ‘काम थोड़ा, झूठ घणा’ – हुड्डा
झूठ की बादशाह इनेलो है भाजपा प्रेमी, रहें सावधान – हुड्डा
मेवात में खुलेगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, और ट्रांसपोर्ट नगर  


नूंह, 2 जुलाई।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में चल रही जनक्रांति रथ यात्रा का जादू आज नूंह विधानसभा क्षेत्र में सर चढ़ कर बोला। पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में मिले अपार जनसमर्थन के बाद नूंह में आज जिस तरह से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सुनने और देखने के लिये भीड़ उमड़ी उसने जिले के सियासी समीकरणों को हिला कर रख दिया। आज सुबह रथ यात्रा शुरू करने से पहले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अलवर रोड के क्रांति पार्क में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सूरमाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
नूंह विधानसभा क्षेत्र के आकेडा गाँव पहुँचे हुड्डा ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में आपने जो भरपूर जनसमर्थन दिया है वे उनके आभारी हैं और उनसे वायदा करते हैं कि वे उनकी पसीने की एक बूंद को भी जाया नहीं जाने देंगे और भाजपा की  जनविरोधी सरकार से एक-एक बूंद का हिसाब लेकर रहेंगे। आज हमारे तीसरे चरण की जनक्रांति रथ यात्रा का आखरी दिन है जिस तरह से आप लोगों का समर्थन और स्नेह मिला है उससे तय है कि सत्ता की मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं है। हमारी जनक्रांति रथ यात्रा का पहिया अब चंडीगढ़ जाकर ही रुकेगा। उन्होंने पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा कि आफ़ताब जब भी मेरे से मिले, हमेशा उन्होंने आपकी चिंता की और व्यक्तिगत हित छोड़ कर हलके के कामों को तवज्जो दी।
हुड्डा का रथ जहां जहां से गुजरा बिना तय कार्यक्रम के भी लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर उनका रथ रोककर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वादा किया।
आकेडा के बाद मेवली, सुडाका, आलदोका, इंडरी, रोजकामेव पहुँचे हुड्डा ने कहा कि हमारा नारा था ‘वायदा कम और काम घणा’ वहीँ इनेलो और भाजपा का नारा रहा है कि ‘काम थोडा और झूठ घणा’। उन्होंने अपने शासनकाल में किये गये कामों की याद दिलाते हुए कहा कि आप शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, आईएमटी, कोटला झील, 483 गाँव की राजीव गाँधी पेयजल योजना, 11 आईटीआई, अनेकों पॉलिटेक्निक आदि अनेक योजनाओं में लगी किसी भी ईंट को उठा कर देखोगे तो उसपर हमारा नाम मिलेगा। दूसरी तरफ भाजपा और इनेलो के पास गिनाने और दिखाने को कुछ भी नहीं है। लेकिन मुझे अफ़सोस है कि आज मेडिकल कॉलेज में न डॉक्टर है न दवाई है, आईएमटी में कारखाने नहीं हैं, कोटला झील का विस्तार करना तो दूर इस सरकार ने एक ईंट तक नहीं लगाई। एक तरह से भाजपा ने मेवात को प्रदेश का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस सरकार बनने पर ठप्प पड़े कामों को न केवल सुचारू रूप से पूरा करवाएंगे बल्कि जरुरत के मुताबिक उनका विस्तार भी करेंगे।
अपने सम्बोधन में भावनात्मक अपील करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप भाजपा और इनेलो को आने वाले चुनाव में ऐसा सबक सिखाएं कि लोग झूठ बोलकर राज में आने का सपना भी लेना छोड़ दें। कभी ‘न मीटर रहेगा न मीटर रीडर’ का नारा देने वाली इनेलो पार्टी से सावधान रहने की सलाह देते हुए हुड्डा ने कहा कि इनेलो होने वाले चुनाव में ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में उतार सकती है जिससे भाजपा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फायदा हो। आपकी निगाहें सिर्फ कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने पर रहनी चाहिये ताकि आपके पुराने सुनहरे दिन वापिस आ सकें और विकास को गति मिल सके।
हुड्डा ने खनन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज में आने के बाद अवैध माइनिंग पर लगाम लगा कर ऐसी नीति बनाएगी जिससे चंद लोगों को राज की छाया में फायदा पहुँचने की बजाय आम आदमी को भी कानून सम्मत खनन करने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि कोटला झील का बीच में रुका काम पूरा करने के साथ उसका विस्तार भी किया जायेगा। खेत की प्यास बुझाने के लिये मेवात कैनाल का निर्माण किया जायेगा। आईएमटी में नये कारखाने स्थापित किये जाएंगे ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके। उन्होंने नौकरी के लिये आवेदन निःशुल्क करने के साथ कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे मेवात क्षेत्र के लिये स्पेशल भर्ती किये जाने की भी घोषणा की। हुड्डा द्वारा बुजुर्गों के लिये तीन हजार रुपये मासिक पेंशन और किसानों की कर्ज माफी के ऐलान पर उमड़ी भीड़ ने जोरदार नारेबाजी और तालियाँ बजा कर स्वागत किया। नूंह में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाएगी तथा आकेडा में आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के काम को आगे बढ़ाया जायेगा।
भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब हमने 2014 में सत्ता छोड़ी उस वक्त प्रदेश पर साठ हजार करोड़ का कर्ज था जो आज बढ़ कर एक लाख साठ हजार करोड़ हो गया है, भाजपा सरकार अब तक ये बताने में विफल रही है कि एक लाख करोड़ रुपये उसने कहाँ लगाये। इस दौरान न तो कोई केंद्र सरकार की मेट्रो या रेलवे जैसी कोई बड़ी परियोजना आयी जिसमे प्रदेश सरकार को अपना हिस्सा देना पड़ा हो और न ही राज्य सरकार अपने बलबूते पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगा पाई। अगर इसकी जांच हो तो यह बैंकों में हुए एनपीए घोटाले से भी बड़ा और संगीन घोटाला साबित होगा।
यात्रा के दौरान युवाओं में सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। जनक्रांति यात्रा के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, राव धर्मपाल, पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद, विधायक उदयभान, गीता भुक्कल, कर्ण सिंह दलाल, कुलदीप शर्मा, श्रीकृषण हुड्डा, जगबीर मलिक, जयतीर्थ दहिया, ललित नागर, जयवीर बाल्मीकि, शकुंतला खटक, पूर्व सांसद शादीलाल बत्रा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, प्रोफेसर वीरेंद्र, पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह, शारदा राठोड़, अनीता यादव, चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व विधायक बी बी बत्रा, अर्जुन सिंह, जसवंत बावल, सहीदा खान, रामबीर पटौदी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, महताब अहमद, एजाज़ खान,चौ. इसराईल, चौ शौकत अली, खुर्शीद रनियाली, याकूब मुरली, राजकुमार चुटानी, कर्नल रोहित चौधरी, नरेश हसनपुर, कुलदीप वत्स, प्रवीण चौधरी, प्रोफेसर धर्मेन्द्र ढुल, जयदीप धनखड़, संदीप तंवर, धरमवीर गोयत, सचिन कुंडू, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राहुल राव, अनिल धनखड़, प्रदीप पूंडरी, सुरेन्द्र कादयान, छात्र नेता राजेश कैंडल, संजय मक्कड़, मकसूद सिकरावा, मुबीन टेड, शरीफ अड्बर, हमीद अस्लंबा, फारुख केराका, अयूब सेहरावत, अकरम नमक, फजरुद्दीन झाड्पुरी समेत अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हांसी में 1 यातायात पुलिस थाना खुलने से राज्य भर में होंगे 23 यातायात पुलिस थाने: बी.एस.संधू

 

चण्डीगढ़, 2 जुलाई – हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस जिला हांसी में एक नया यातायात पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, राज्य में यातायात पुलिस स्टेशनों की संख्या 23 हो जाएगी।
पुलिस महानिदेशक श्री बी0 एस0 संधू ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हांसी में नए यातायात पुलिस स्टेशन की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि हांसी शहर हिसार और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। षहर में सडक़ों पर तेजी से बढते यातायात के दबाब को ध्यान में रखते हुए यहां एक नया यातायात पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस नए यातायात पुलिस थाने की स्थापना से शहर में तेजी से बढती वाहनों की संख्याा, भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 22 यातायात पुलिस स्टेशन संचालित हैं जिनमें 20 जिलों में एक-एक और गुरुग्राम में दो यातायात पुलिस स्टेशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री द्वारा कुंडली-मानेंसर-पलवल (केएमपी) तथा कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) राजमार्गों पर हरियाणा क्षेत्र में पडने वाले प्रत्येक जिले में एक-एक यातायात पुलिस स्टेषन खोलने की घोषणा की गई हैं। इसके अंतर्गत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल तथा फरीदाबाद में स्वीकृति उपरांत जल्द ही 6 यातायात पुलिस स्टेषन खोले जायेगे।

श्री संधू ने पुलिस कमीश्नरी, फरीदाबाद में हाल ही में सात नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना हेतू स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन पुलिस थानों के खुलने से फरीदाबाद में जनसंख्या और तेजी से शहरीकरण में हो रही वृद्धि के मद्देनजर कानून और व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने में मदद मिलेगी।
उन्होनें कहा कि पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के उद्ेश्य से जून माह के दौरान प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक नियम तोडऩे वालो विशेषकर बिना हेल्मट के दोपहिया वाहन चालकों से सख्ती से निपटा गया।

Degree of Commonwealth Gold Medallist Mandeep Kaur was found to be fake


“Harmanpreet had produced the graduation degree conferred on her purportedly by the Chaudhary Charan Singh University, Meerut.” MK Tiwari, DGP (administration)  


Indian women Twenty 20 Captain and Arjuna awardee, Harmanpreet Kaur is likely to face a difficult situation as her graduation degree has come under suspicion, during the verification process. She has joined as DSP in March 2018 this year after resigning from the western railways.

During the verification process of the certificates of the Harmanpreet Kaur, the graduation degree offered by her is found to be bogus.  She had produced the graduation degree conferred on her purportedly by the Chaudhary Charan Singh University, Meerut.


“I don’t know who has told you this. Waise to Aisa Kuch Hain Nahi (There is nothing like this). I can only talk to you after talking to my department.” Harmanpreet 


A senior official has confirmed that the police department has sent a proposal to the home department with recommendation that Harmanpreet Kaur could not continue as a DSP because of the lack of an authentic graduation degree.

This is the second case where a graduation degree produced by the sportsperson has been found to be bogus. Earlier, the degree of Commonwealth Gold Medallist Mandeep Kaur was found to be fake.

HC directs State & Center to release compensation to Jodhpur detenues

 

 

New Delhi , 2 July :

The central government filed a petition in High Court for challenging an order passed by the Amritsar court wherein directed the state of Punjab and Union government to pay Rs 4 lakh compensation per head to 40 Sikhs who were allegedly detained and kept in illegal custody at temporary prison after their arrest from Golden Temple complex after Operation Blue Star. Victims were allegedly kept in illegal detention initially in Amritsar and then in Jodhpur jail after Operation Blue Star had ended. In its plea, Centre has said that it was not in jurisdiction of Amritsar court to hear the petition.

Today case heard in the court of Justice Sh. Ajay Tiwari, state counsel apprised the court that state has been paid entire amount of its share to all respondents. Sh. Satya Pal Jain Addl. Solicitor of India made statement that union of India is ready to pay its share to award  Compensation amount to responded as per decree of Amritsar court. He also stated that responded shall withdrawn the allegations put against the structure of army force in their civil suit at Amritsar court. Central govt counsel also apprised the court that amount has been sanctioned on June 27.2018. After the hearing court directed to central govt and state govt to be released the entire amount to responded upto July 31, 2018. In respect of this order respondent counsel given undertaking that civil suit filed at Amritsar court shall be withdraw.

IS takes responsibility of Jalalabad suicide bombing


The suicide bombing has created a sense of panic among the local minority groups of Hindus and Sikhs who are thinking of moving to India, after the Sunday bombing killed the Sikh representative Avtar Singh Khalsa.


Islamic State has claimed responsibility for the suicide bombing attack in the eastern province of Afghanistan that killed 19, mostly Hindus and Sikhs on Sunday. The suicide bombing targetted a delegation which was moving towards the residence of the governor for a meeting with President Ashraf Ghani. Ghani was in Jalalabad at the time of the attack.

According to AP, in a statement, terror organisation IS claimed responsibility saying it had targetted the group of “polytheists.”

The suicide bombing has created a sense of panic among the local minority groups of Hindus and Sikhs who are thinking of moving to India after the Sunday bombing killed the Sikh representative Avtar Singh Khalsa. Khalsa was the only Sikh candidate in the parliamentary elections of the Afghan nation.

“I am clear that we cannot live here anymore,” Tejvir Singh, 35, whose uncle was killed in the blast told Reuters. “Our religious practices will not be tolerated by the Islamic terrorists. We are Afghans. The government recognises us, but terrorists target us because we are not Muslims,” added Singh, the secretary of a national panel of Hindus and Sikhs.

The country which once had a strong population of 250,000 Sikhs has now been reduced to just 300 families after the civil war began in the early 1990s. The minority groups face intense discrimination and prejudice despite official political and state recognition. “We are left with two choices: to leave for India or to convert to Islam,” Baldev Singh, who owns a book- and textile shop in Jalalabad told Reuters.

Meanwhile, the Indian administration has indicated a willingness to accept these minority groups in the country, “They can all live in India without any limitation,” Vinay Kumar, India’s ambassador to Afghanistan told Reuters. “The final call has to be taken by them. We are here to assist them,” Kumar added.

The Indian government had assured help to the Afghan government after the attack with Prime Minister Narendra Modi tweeting, “We strongly condemn the terror attacks in Afghanistan yesterday. They are an attack on Afghanistan’s multicultural fabric. My thoughts are with the bereaved families. I pray that the injured recover soon. India stands ready to assist the Afghanistan government in this sad hour.”

External Affairs Minister Sushma Swaraj also met with the relatives of those who died in the Jalalabad bombings on Sunday and said “My heartfelt condolences to the families of the victims of the terror attack in Jalalabad city of Afghanistan. We are with them in this hour of tragedy.”

No body wants to visit a house frequently raided by CBI, IT & ED: Neeraj Kumar

RJD leader Tej Pratap Yadav has said he intended to put up a “no entry” board at his mother’s house in Patna for Bihar Chief Minister Nitish Kumar, in line with his party’s stand that the door is closed for return of JD(U) president to the Grand Alliance, which also comprises Congress.

Reacting to the maverick Yadav’s deriding remark, JD(U) spokesman and MLC Neeraj Kumar on Monday said their house is frequently raided by CBI, Income Tax Department and the Enforcement Directorate. Who would like to enter it in the first place?

I wish to put up a board proclaiming No Entry for uncle Nitish Kumar here, at this bungalow, Tej Pratap Yadav, elder son of Lalu Prasad, had told reporters on Sunday, outside the 10, Circular Road residence allotted to his mother and former Chief Minister Rabri Devi, a stones throw from the Chief Minister’s official residence 1, Anney Marg.

Yadav was replying to queries about the statement made last week by his younger brother Tejashwi Yadav, whom the party has named its Chief Ministerial candidate for the next assembly polls, that the door is closed for Nitish Kumar who is said to be growing uncomfortable in the BJP-led NDA.

Tejashwi Yadav, who is also the leader of the opposition in the state assembly, had made the statement in the backdrop of reports that Congress, was willing to take Kumar back in the alliance upon his breaking ties with the BJP.

Tej Pratap Yadav, whose family has been targeted many times by Sushil Kumar Modi over alleged irregular land transactions, said the Bihar Deputy Chief Minister should sit at home and drink tea, the people are going to give him a befitting reply in the next elections.

Replying to a query, the former health minister made it clear I am not going to contest the Lok Sabha polls as I have no desire to move out of Bihar. I will contest the next assembly polls.

When asked about Tej Pratap Yadavs remarks, JD(U) spokesman told PTI the language used by the RJD leader reflects the values he has grown up with. He also seems to be frustrated over having to play second fiddle to his younger brother.

Notably, the Grand Alliance had come into being after Nitish Kumar and his arch-rival RJD supremo Lalu Prasad sank their differences and joined hands, in the wake of the drubbing received by them in the 2014 Lok Sabha polls.

The three-party alliance swept the assembly elections held a year later, causing the biggest setback to the BJP-led NDA’s winning spree. Tejashwi, then just 26 years old, was made the Deputy CM. However, after money laundering cases were lodged against him last year, relations began to sour between the RJD and Nitish Kumar.

The Chief Minister finally walked out of the alliance in July last year, formed a new government with the BJP and returned to the NDA, which he had quit in 2013 following differences over projection of Narendra Modi, then the Gujarat Chief Minister, as the Prime Ministerial candidate.

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को डीडीसीए के अध्यक्ष चुने गये

 

नई दिल्ली।

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) का अध्यक्ष चुन लिया गया है। रजत शर्मा को 54.40 प्रतिशत वोट मिले। उन्हें कुल 1521 वोट मिले। इसके अलावा, राकेश कुमार बंसल को डीडीसीए का नया उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। राकेश को डीडीसीए के चुनाव में कुल 1364 यानी 48.87 प्रतिशत वोट मिले। रजत शर्मा ने अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को हराया। मदन लाल को कुल 1004 वोट मिले। सचिव पद के लिए मंजीत सिंह ने विनोद कुमार तिहारा को अच्छी टक्कर दी। मंजीत को कुल 998 वोट मिले जबकि तिहारा को 1374 मत मिले।

डीडीसीए कार्यकारिणी के लिए 30 जून को चुनाव हुए थे। राजन मनचंदा संयुक्त सचिव चुने गए हैं। उन्हें कुल 1402 (50.23 प्रतिशत) वोट मिले। डीडीसीए के कोषाध्यक्ष के रूप में ओ.पी. शर्मा का चयन किया गया है। शर्मा को कुल 1365 (48.91 प्रतिशत) वोट मिले।

1241 वोटों के साथ संजय भारद्वाज को डीडीसीए के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निदेशक चुना गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना को इस पद के चुनाव में 479 वोट मिले। उनसे अधिक वोट इस पद के लिए अंजली शर्मा को मिले। अंजली को 891 वोट मिले। ऐसे में सबसे अधिक वोटों के साथ भारद्वाज ने इस पद को हासिल किया।

डीडीसीए की महिला निदेशक के रूप में रेनू खन्ना का चयन हुआ है। उन्होंने इस पद पर 1342 वोटों के साथ जीत हासिल की है। एसोसिएशन के पांच निदेशकों के रूप में आलोक मित्तल, अपूर्व जैन, नितिन गुप्ता, शिव नंदन शर्मा और सुधीर कुमार अग्रवाल को निर्वाचित किया गया। आलोक को 1325, अपूर्व को 1286, नितिन को 1291, शिव को 972 और सुधीर को 1095 वोट मिले। डीडीसीए चुनाव पांच साल बाद आयोजित हुए। इससे पहले, साल 2013 में डीडीसीए के चुनाव हुए थे।

HMT Bachao Sangharsh Samiti to hold Dharna Tomorrow

 

Panchkula, july 2
“HMT Bachao Sangharsh Samiti will hold Dharna tomorrow at HMT gate to oppose the policies on closure of Public Sector Units in Nov 2016,” stated the Convenor of Samiti and Former chairman of Govt. Of Haryana, Vijay Bansal.
Bansal told that local residents, retired staff, congress and other parties also likely to join the protest.
He further told that BJP led government is mocking its own make in India campaign by introducing the closure policy .
Refering to the closure orders of Aurangabad Unit of HMT during Vajpayee government told the media persons that the then Industry Minister from Shiv Sena stood against the closure and consequently the unit is still working in profits.

HMT employees union leaders who initiated the plea in Punjab and Haryana High court Mr Rambir, and Samay Singh also apprehended the closure of HMT machine tools Pinjore.
Mr Naresh Maan a local Congress leader and former councilor calls this policy a black blot on the Bjp.

Vijay Bansal alleged the management for discriminating the units in North India.The head office of HMT is in the southand the management disburse all the funds to them neglecting the Pinjore unit.
Bansal informed that in 1962, the United Punjab State Government had acquired 4062 bigha for HMT, 18 Biswas,20 lakhs 33 thousand 422 rupees, but provided free donations to the HMT company whose gift deed was taken on August 25, 1962 which clearly states that company cannot sell or donate land to anyone without the permission of state government, it cannot transfer to anyone .
The real owner of the land is state government.
Bansal demands that the apple market should not be shifted to Pinjore from Panchkula as it will be of no use to youth or local residents. Haryana will not be benefitted from this market as there is no market fee on apple .
He advised the present government to act wisely and not to ignore welfare of people.

वर्णिका कुंडू का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया


चंडीगढ़ प्रशासन ने इस बारे में सख्त निर्देश देते हुए इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है


पिछले साल हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे पर छेड़खानी का आरोप लगाकर सुर्खियों में आईं वर्णिका कुंडू का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया है. दरअसल वर्णिका कुंडू पर तेज रफ्तार में गांड़ी चलाने का आरोप है. ऐसे में वर्णिका के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने तीन महीने के लिए उनका लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है.

चंडीगढ़ पुलिस ने पंचकूला आरटीओ को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में बताया गया है कि वर्णिका का लाइसेंस जब्त कर लिया गया है. इसी के साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से उनका लाइसेंस कम से कम तीन महीने के लिए रद्द करने को कहा गया है.

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि 21 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर 42/53 के डिवाइडिंग रोड पर वर्णिका तेज रफ्तार से गाड़ी चला रही थी. इस दौरान वर्णिका को रोका गया और उनका लाइसेंस जब्त कर लिया गया. उनके खिलाफ मोटर व्हिकल एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया है, जिसमें उनका लाइसेंस कम से कम 3 महीने के लिए रद्द किया जाएगा.

चंडीगढ़ प्रशासन ने इस बारे में सख्त निर्देश देते हुए इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है.

बता दें कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू पेशे से डीजे हैं. उन्होंने पिछले साल हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर पीछा और अपहरण करने की कोशिश का आरोप लगाया था. यह मामला तब काफी सुर्खियों में रहा था.

11 शव : हत्या या आत्महत्या

 

नई दिल्ली।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार के 11 लोग मृत पाए गए हैं। बुराड़ी क्षेत्र के संत नगर में दो मंजिला घर में मिले शवों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। पुलिस अब इस मामले में हत्या की साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने कहा, इनमें से कुछ फंदे से लटके मिले जबकि कुछ के शव जमीन पर पड़े हुए थे, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे।

अधिकारी ने कहा, प्रथम दृष्ट्या हमें लगा कि इन्होंने आत्महत्या की है लेकिन हम हत्या के अन्य संभावित कोण से भी जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। खुराना ने कहा, तीन किशोरों सहित सात महिलाओं और चार पुरुषों के शव पाए गए हैं। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हमने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मृतकों में से दो भाई भूपिंदर और ललित सिंह हैं, जिनमें से भूपिंदर किराने की दुकान चलाते थे, जबकि ललित सिंह बढ़ई की दुकान चलाते थे। दोनों घर से ही व्यवसाय करते थे।

पुलिस के सामने इस घटना को लेकर कुछ अहम सवाल हैं, जो इस प्रकार है-

1. बुजुर्ग महिला का कत्ल किसने किया और क्यों किया?
2. घर का मुख्य दरवाजा कैसे खुला था या किसने खोला?
3. घर में कोई लूटपाट नहीं हुई तो फिर क्या बुजुर्ग महिला को किसी घर के जानकर या कऱीबी ने मारा?
4. अगर बाकी 10 लोगों ने आत्महत्या की तो किस वजह से?
5. इतने लोगों के आत्महत्या की तो घर से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला।
6. घर के हालत और गले में लटकी चुन्नी इशारा कर रही है ये परिवार धार्मिक प्रवृति की थी।
7. अगर घर में एक कत्ल हुआ या कोई बाहरी आया तो फिर कुत्ता क्यों नहीं भौंका?
8. कुत्ता छत पर ठीक उसी जगह जंजीर से बंधा था जहां जाले से लटके हुए शव मिले हैं।
9. घर में काफी कैश रखा था पर उसको किसी ने नहीं चुराया।
10. 10 शव के हाथ पैर मुंह क्यों बंधे है?
11. कुछ बच्चो के पैर जमीन से टच भी हो रहे है तो क्या उनको भी मार कर लटकाया गया ताकि वो भी आत्महत्या लगे?
12. सभी लोगों ने एक जगह आसपास लटक कर ही खुदकुशी की, मतलब किसी को पहले वाले को मरता देख बिल्कुल डर नहीं लगा?
13. खास बात यह है की सब एक दूसरे के सामने लटक रहे हैं। मतलब क्या सबने एक दूसरे को देखते हुए आत्महत्या की?