थाना जनकपुरी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना जनकपुरी प्रभारी  अभिषेक सिरोही ने पुलिस टीम के साथ जनता रोड चौक पर   रात्रि मैं चलाया चेकिंग अभियान संदिग्ध व्यक्ति की गई चेकिंग क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों की लापरवाही के कारण पुलिस प्रशासन एक बार फिर सख्त हो गया है। जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना जनकपुरी प्रभारी अभिषेक सिरोही  ने पुलिस टीम के साथ   मिलकर जनता रोड चौक के तिराहे पर रात्रि में पैदल गस्त जनता रोड चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की गई जिसमें पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए चल रहे लोगों ने काटे चालान कोविड-19 के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील गई है। चेकिंग के दौरान  जनकपुरी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

मानव जीवन की सुरक्षा करना सभी का दायित्व – मण्डलायुक्त

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर मंडलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने कहा कि मानव जीवन महत्वपूर्ण है। मानव जीवन की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है। हमें सडक सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन स्वयं भी करना चाहिए तथा आने वाली पीढी को भी इस संबंध में जागरूक करना चाहिए। उन्होने कहा यातायात के नियमों के साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का भी सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है। मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि आज जनमंच प्रेक्षागृह में सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में सभी को संबोधित करते हुये सभी स्कूल संचालकों से अनुरोध किया कि एसम्बली के समय बच्चो को यातायात नियमों के बारे में बताया जाये तथा बच्चों द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में भाषण दिलाया जाये। उन्होने ने सभी जनपद वासियों से यातायात नियमों तथा कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी गाईड लाइन्स के अनुपालन की अपील की। सडक सुरक्षा सप्ताह 2020 के अन्तर्गत समापन समारोह का आयोजन जनमंच पे्रक्षागृह में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आयुक्त सहारनपुर मण्डल सहारनपुर श्री ए.वी. राजमौलि, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर रेंज, श्री उपेन्द्र अग्रवाल रहें। कार्यक्रम के अन्तर्गत सडक सुरक्षा से सम्बन्धित भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता एवं सेव लाईफ फाउन्डेशन के सहयोग से जीवन रक्षक माॅड्यूल पर आन लाइन प्रशिक्षण दिया गया।पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा भी समारोह को सम्बोधित करते हुये यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी, जिससे सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होेने कहा कि सडक सुरक्षा सप्ताह के बदले इस सप्ताह का नाम नागरिक सुरक्षा सप्ताह होना चाहिए, क्योंकि सही मायने में यातायात नियमों के पालन से नागरिकों की सडक दुर्घटना से सुरक्षा होती है। इसके अतिरिक्त कार्याशाला में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के0डी0 सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की गयी तथा सडक सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्यों के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया। अन्त में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राधेश्याम द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा सभी वाहन चालकों व उपस्थित छात्रों व उनके परिजनों से यातायात नियमों एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी गाईड लाइन के पालन की अपील की गयी।

सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में अपर जिलाधिकारी प्रशासन  एस.बी.सिंह, एस0पी0 सीटी विनीत भटनागर, संयुक्त निदेशक शिक्षा आर0पी0 शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक  नीरज सक्सेना, जिला विद्यालय निरीक्षक अरूण दुबे, सहायक क्षेत्रिय प्रबन्धक जगदीश प्रसाद, पी0डब्ल्यू0डी0 एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग के  के0डी0 सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आर0पी0मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सतीश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),  खेमानन्द पाण्डेय, यात्री/मालकर अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। निर्णायक मण्डल के रूप में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अमित सैनी एवं राजकीय कन्या, इण्टर कालेज, सहारनपुर की प्राचार्य शोभा चौधरी उपस्थित रहें।

अपात्र अंत्योदय कार्ड धारक तुरंत कार्ड सरेंडर करें वरना होगी वसूली…. डी,एम

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने अंत्योदय कार्ड के लिए पात्रता की सूची जारी करते हुए चेतावनी जारी की है कि, अपात्र कार्डधारक अपने कार्ड समर्पित करके निरस्त करवा लें, अन्यथा जांच में अपात्र पाए जाने पर कार्ड बनने से लेकर अभी तक की सामग्री की पूरी धनराशि वसूली जाएगी।

जिलाधिकारी ने जारी आदेश में 10 बिंदुओं के अन्तर्गत पात्रता घोषित करते हुए बताया कि, अपनी ज़मीन, पक्का मकान, गैस, बैल, ट्रैक्टर, ट्रॉली, निश्चित व्यवसाय, मुर्गी पालन/गौ पालन, शासन से वित्तीय सहायता प्राप्त व्यवसाय, विद्युत कनेक्शन नहीं होना चाहिए, वहीं एकल महिला/विधवा महिला/60 वर्ष से अधिक आयु की बीमार महिलाएं, जिनका जीविका का कोई साधन न हो एवं आनुपातिक व्यवस्था के अनुसार आदिवासी जनजाति के लोग ही अंत्योदय कार्ड के पात्र हैं, जिनका जनपद का लक्ष्य एवं कोटा 54618 था जो पूरा होने के बावजूद अभी भी काफी संख्या में ऐसे प्रार्थना पत्र आ रहे हैं जो इस योजना के पात्र हैं। 

कॉन्ग्रेस पार्टी की जमीन पर संगठन के तौर पर मौजूदगी ही नहीं है : चिदंबरम

चिदंबरम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी को बिहार में इतनी ज्यादा सीटों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था. कांग्रेस के पास गिरती अर्थव्यवस्था और कोरोनावायरस संकट के मुद्दे थे, लेकिन पार्टी उसपर भी कैंपेनिंग करके अच्छी मौजूदगी नहीं जता पाई, इस पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘मुझे गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के उपचुनावों की चिंता ज्यादा है. यह नतीजे दिखाते हैं कि या तो पार्टी की जमीन पर संगठन के तौर पर मौजूदगी ही नहीं है, या फिर बहुत ज्यादा कम हुई है।’ उन्होंने कहा, ‘बिहार में, आरजेडी-कांग्रेस के पास जीतने का मौका था। जीत के इतने करीब होने के बावजूद हम क्यों हारे, इस पर बहुत ही गहराई से विचार करने की जरूरत है। याद कीजिए, कांग्रेस को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड जीते हुए बहुत ज्यादा वक्त नहीं हुआ है।’

चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों और कई राज्यों के उपचुनावों में लचर प्रदर्शन के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी को अपने ही दिग्गज नेताओं से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस कड़ी में कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के बाद अब यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने बयान दिया है। उन्होंने कॉन्ग्रेस के नीतिगत ढाँचे की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी के प्रदर्शन में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट ही आई है। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस को इतना साहसी बनना होगा कि गिरावट के उन कारणों को पहचाने और उन पर काम करे। 

कॉन्ग्रेस नेता पी चिदंबरम की तरफ से यह प्रतिक्रिया बिहार विधानसभा और मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश उपचुनाव में दयनीय प्रदर्शन के बाद सामने आई है। चिदंबरम ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने अपनी संगठनात्मक क्षमता से ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा। एक दैनिक को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कॉन्ग्रेस के प्रदर्शन पर खुल कर आलोचना की। चिदंबरम ने कहा कि उपचुनाव इस बात प्रमाण हैं कि कॉन्ग्रेस की संगठनात्मक दृष्टिकोण से कोई पकड़ नहीं रह गई है। इतना ही नहीं जिन राज्यों में उपचुनाव हुए हैं उनमें कॉन्ग्रेस कमज़ोर ही हुई है। 

सनद रहे :

महागठबंधन की हार अपना नज़रिया रखते हुए कॉन्ग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन के जीतने की उम्मीदें थीं फिर भी हम जीतते जीतते हार गए। इन तमाम आलोचनात्मक दलीलों के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी के लिए आशावादी नज़र आते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ही समय पहले कॉन्ग्रेस ने हिन्दी बेल्ट 3 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनावों में जीत हासिल की थी। 

इसके बाद एआईएमआईएम और सीपीआई (एमएल) का उल्लेख करते हुए चिदंबरम ने कहा कि छोटे दल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि इनकी ज़मीनी स्तर पर पकड़ बेहद मजबूत है। कॉन्ग्रेस, राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हुई है। पार्टी को तमाम तरह के बदलावों की ज़रूरत है और ऐसे बदलाव नहीं होने की सूरत में राजनीतिक नुकसान बढ़ता ही जाएगा। 

पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक निजी चैनल से बातचीत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के हाल के विवादित बयान पर नाराज़गी जताते हुए कहा ”जिन नेताओं को लगता है की कांग्रेस उनके लिए सही पार्टी नहीं है वे नई पार्टी बना सकते हैं. अगर वे चाहें तो किसी दूसरी पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं. कांग्रेस में रहकर इस तरह की लज्जाजनक बयानबाज़ी से पार्टी की विश्वसनीयता कमज़ोर होती है.” अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा “कपिल सिब्बल पार्टी की स्थिति से नाखुश हैं. क्या वे बिहार या उत्तर प्रदेश गए थे चुनाव अभियान में? बिना ज़मीन पर पार्टी के लिए काम किए बगैर इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है.”  

अंत में कॉन्ग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी ने अपनी संगठनात्मक क्षमता से ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा। यह एक बड़ा कारण था कि कॉन्ग्रेस इतनी कम सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि भाजपा और उसके सहयोगी दल पिछले 20 वर्षों से चुनाव जीत रहे हैं। पार्टी को सिर्फ 45 उम्मीदवार उतारने चाहिए थे, शायद तब बेहतर नतीजे हासिल होते। इसके ठीक पहले कॉन्ग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर कई सवाल खड़े किए थे। 

उनका कहना था कि हार दर हार के बाद पार्टी के नेतृत्व ने इस प्रक्रिया को अपनी नियति मान कर स्वीकार कर लिया। कपिल सिब्बल के इस बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सलमान खुर्शीद ने आलोचना की थी। इन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि पार्टी के भीतर रह कर पार्टी को नुकसान पहुँचाने वाले नेता खुद बाहर चले जाएं। इसके अलावा लोकसभा में कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन ने भी कपिल सिब्बल के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि कपिल सिब्बल को पार्टी छोड़ ही देनी चाहिए।     

स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली बहुत बड़ी कामयाबी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर थाना जनकपुरी राकेश केमिकल चौकी पुलिस टीम की मदद से स्वास्थ्य-विभाग की टीम ने सीएमओ ऑफिस से सूचना के आधार पर राकेश केमिकल चौकी क्षेत्र में छापा मारा जहां कुछ लोग आयुष्मान योजना के फर्जी गोल्डन कार्ड उत्तराखंड की आईडी पर  यहां के लोगों के (1000) से लेकर (2000) के बीच पैसे लेकर बना रहे थे जिसको स्वास्थ्य विभाग  की टीम ने राकेश केमिकल चौकी पुलिस टीम की सहायता से नकली आयुष्मान कार्ड बनाने वालों को क्षेत्र से धर दबोचा और सभी को थाने लेकर चले गए डॉ सुशील कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया यह लोग फर्जी तरीके से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना रहे थे जिसको स्वास्थ्य-विभाग वह जनकपुरी पुलिस टीम ने धर दबोचा है जिसमें गोपाल अरे, गोपाल स्न ऑफ प्यारेलाल मोहल्ला गोपाल नगर, मोहित न्यू गोपाल नगर, और इनके अलावा तीन साथी और भी थे सभी पांचों लोगों को जनकपुरी थाने मैं दे दिया गया है और तहरीर भी दे दी गई है इनके पास से (45-फर्जी) आयुष्मान कार्ड  लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं आगे की कार्रवाई थाने से की जा रही है स्वास्थ्य-विभाग की टीम में मुख्य रूप से डॉक्टर सुशील, को गुप्ता हिमांशु, निशांत शर्मा मैनेजर, आयुष्मान भारत प्रदीप मित्तल, टीम मैं मौजूद रहे।

देवबंद पुलिस ने पकड़े तीन स्मैक तस्कर, 3 करोड़ से अधिक की स्मैक हुई बरामद।

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

सहारनपुर कोतवाली देवबंद के खानकाह चौकी इंचार्ज असगर अली की टीम के एसआई शशांक गिरी, एचसी भूषण, कांस्टेबल सुरेंद्र व एसओजी टीम ने मुखबिर की स्टीक सूचना पर उत्तराखंड के 3 शातिर स्मैक तस्करो कों गिरफ्तार कर जेल भेजा है पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए कथित तस्कर जब्बार पुत्र विरासत निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, रिहान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, इनाम पुत्र इलियास निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को काफी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है, इनके पास से पुलिस ने 1 किलो स्मैक (मादक पदार्थ) बरामद की है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत करीब 3 करोड रुपए के आसपास आंकी जा रही है, पकड़े गए तीनों स्मैक तस्कर उत्तराखंड के भगवानपुर के रहने वाले हैं, जो स्मैक को बेचने के लिए यमुनानगर जा रहे थे यह मामला थाना देवबंद क्षेत्र के जामिया तिब्बिया कॉलेज के पास का बताया जा रहा है।

सहारनपुर केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन रजी. द्वारा दवा व्यापारियों को आ रही समस्या से विभागीय मंत्री जी को अवगत कराया

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:


सहरानपुर केमिस्ट एंड डिस्टिब्यूटर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड)संस्था का प्रतिनिधि मण्डल  आज माननीय मंत्री श्री धर्म सिंह सैनी जी(आयुष मंत्री, खादय एवं औषधि प्रसासन MOS )जी  से मिल कर दीपावली की बधाई दी और संस्था के जिलाध्यक्ष  विजय सैनी, जिला  महामंत्री सुनील राणा कोषाध्यक्ष विवेक चौहान ने  दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः ड्रग विभाग पोर्टल में हो रही समस्या पर मंत्री जी के सामने रखी फिर मंत्री जी ने ड्रग विभाग एवं शासन से इन समस्याओं को जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया और उनको संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की और जिलो की संस्था भी आपसे मिलना चाहती है तो उन्होंने दीपावली तक व्यस्थ होने के कारण दीपावली के बाद सभी संस्था के पदाधिकारियों से मिलेंगे इस दौरान संस्था के भावी पदाधिकारी आशीष मित्तल विवेक शर्मा कवलजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे और बाद में मंत्री जी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को दीपावली की बधाई दी

पत्रकार मारपीट मामलें में पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

पुलिस ने 3 लोगों को भेजा जेल, पुलिस कार्यवाही से आरोपियों में मचा हड़कम्प।

सहारनपुर 2 नवम्बर 2020 की रात को नगर कोतवाली क्षेत्र नुमाइसकैम्प में कुछ व्यक्तियों द्वारा पत्रकार कपिल धीमान पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें कई लोगो द्वारा जमकर मारपीट का सीसीटीवी भी वायरल हुआ था, उक्त घटना का एसएसपी ने तुरन्त संज्ञान लिया और उक्त मामलें में कार्यवाही के आदेश भी जारी किये थे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आलोज तनेजा ने भी उच्च अधिकारियों को उक्त घटना से आवगत कराया था, उक्त घटना पर काम कर रहें चौकी नुमाइसकैम्प प्रभारी लोकेंद्र राणा ने आज आरोपियों पर बड़ी कार्यवाही की है, उक्त मामलें में चौकी प्रभारी ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, सभी के विरूद्ध संगीन धाराओं में कार्यवाही की गई है, पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से आरोपियों में हड़कम्प मच गया है।

संगठन को और अधिक गति देने का किया आह्वान

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का सहारनपुर में आगमन हुआ, यह व्यापार मंडल के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा उनके माला पहना कर व अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह हर बाजार में इकाई का गठन करें , इनके कार्ये करने से संगठन को और अधिक ताकत मिलेगी। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों को कारोबार में आ रही समस्यायों के बारे में पूछा गया। जिस पर व्यापारी प्रतिनिधियो ने एक स्वर मे बैंक, इनकम टैक्स, मंडी समिति व विद्युत विभाग में आ रही दिक्कतों के बारे में अवगत करवाया। जिस पर अध्यक्ष द्वारा इन  समस्यायों का अति शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिया गया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष जसवंत बत्रा, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंघल, महानगर अध्यक्ष रोहित घई, प्रांतीय संगठन मंत्री मत्तीश्वर चांदना, मंडल अध्यक्ष सुरेंदर सिंह, महामंत्री आशु निरंकारी व सुनील शर्मा, चेयरमैन संजीव गक्खड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर आदि व्यापारी उपस्तिथ रहे।

साबान मलिक ने किसान यूनियन(तोमर ग्रुप) का बढ़ाया कुनबा

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर :

साबान मलिक ने किसान यूनियन(तोमर ग्रुप) का बढ़ाया कुनबा…उस्मान मलिक को सौपी युवा महानगर उपाध्यक्ष की कमान सहारनपुर साबान मलिक ने किसान यूनियन(तोमर ग्रुप) के युवा महानगर अध्यक्ष पहुचे सड़क दुधली, युवा महानगर अध्यक्ष  साबान मलिक ने उस्मान मलिक को युवा महानगर उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र जारी कर उस्मान पर जताया भरोसा।

कार्यक्रम का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष शाहनवाज खान ने किया। आपकों बतादें महानगर अध्यक्ष शाहनवाज खान शुरू से ही किसानों की समस्याओं पर लगातार सक्रिय रहते हैं और संगठन के लिए दिन रात मेहनत करते है, किसानों की पीड़ा अपने परिवार से ज़्यादा महसूस करते है इस लिये आज उनकी समाज व किसानों में एक अलग ही पहचान है।

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि 19 नवम्बर 2020 को उत्तराखंड में किसानों को लेकर महापंचायत की जा रही है जिसमें किसानों के उत्पीड़न को लेकर जिम्मेदारी मिली है, उसी को देखते हुए जनपद सहारनपुर से किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल 19 नवम्बर 2020 को उत्तराखंड कूच करेगा, उन्होंने कहा भारत मे किसानों का उत्पीड़न कही भी बर्दास्त नही किया जाएगा, उन्होंने उस्मान मलिक को किसान संगठन को मजबूत करने के दिये निर्देश।

इस दौरान चांद खान महानगर उपाध्यक्ष, रईस मालिक ज़िला उपाध्यक्ष, आरिफ मलिक मीडिया प्रभारी, मोनू, सलमान, सूफ़ी रफीक अहमद, मेहर अहमद, हुसैन, नसीम अहमद, अनीश अहमद सहित काफी संख्या में मौजूद रहें।