आओ हम सब मिलकर बनाए बाल मैत्रिक चंडीगढ़300 बच्चों के लिए दी आर्ट्स आर्ट बाई कृष्णा द्वारा स्ट्रिंग पपेट शो भी आयोजित हुआ
चंडीगढ़ 22 Dec:
आओ हम सब मिलकर बनाए बाल मैत्रिक चंडीगढ़ आज सेंट स्टीफन स्कूल में स्माइल फाउंडेशन ,डॉन बॉस्को नवजीवन सोसायटी, रोटरी क्लब ,मानव विकास समिति, सेंट्रल सोशल वेलफेयर बोर्ड यंग एट रिस्क के सौजन्य से चंडीगढ़ को बाल मैत्रिक चंडीगढ़ बनाने के प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई इस प्रोग्राम का लोगो पहले ही माननीय राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बी पी सिंह बदनोर द्वारा किया जा चुका है। इस सांझा मंच का मकसद है चंडीगढ़ में बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी देना और प्रशासनिक अधिकारियों को इनसे परिचित कराना है ताकि सारे बच्चे अपने अधिकारों को पहचाने और उनको हासिल करें और अपना स्वस्थ जीवन का हक पा सकें गौरतलब है कि भारत की बहुत सारे बच्चे गरीबी रेखा से नीचे जी रहे हैं और स्कूलों में नहीं जा पाते व बेसिक शिक्षा से भी दूर रहते है । इस प्रोजेक्ट का मकसद यह रहेगा कि बच्चों की अपलिफ्टमेंट के लिए काम किया जा सके वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉन बॉस्को के फ़ादर रेजी टॉम बताया कि इन सब संस्थाओं को साथ लेकर जिसमें खास जिक्र के हकदार हैं सेंट स्टीफन स्कूल, स्माइल फाउंडेशन के विनीत मरवाहा, नील रॉबर्ट चंडीगढ़ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पूर्वचेयरमैन, मीनाक्षी रोटरी क्लब, चाइल्ड लाइन की श्रीमती कमलेश तमनजीत कौर कोऑर्डिनेटर। इस प्रोजेक्ट में डान बास्को का साथ देंगे, फादर रजि टोम ने सेंट स्टीफन स्कूल को इस प्रोजेक्ट के लिए स्पेशल भागीदारी का धन्यवाद किया इस मौके पर कमलजीत सिंह प्रेसिडेंट वूमेन एंड चाइल्ड केयर फाउंडेशन स्टेट लीगल एडवाइजर एडवोकेट माथुर जी भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/DSC_3257.jpg40006000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-22 16:35:592018-12-22 16:36:03चंडीगढ़ को बालकों के अनुरूप बनाने की एक खुशनुमा कोशिश
Home Tutorials with a difference. Our faculty understands the student’s potential and apply the strategy accordingly. For Panchkula, Mohali, Chandigarh, Zirakpur. Visit www.imprex.in Phone : 9878274172
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/Demokratic-Front-1.jpg277277Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-22 12:40:592018-12-22 12:47:33Education Classified
विख्यात कलाकार देंगें अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।प्ंचकूला
21 दिसम्बर: जिला प्रशासन द्वारा 23 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के पास राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक गतिविधयों का संचालन भी किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकुल कुमार ने देते हुए बताया कि राहगिरी कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दौड़ भाग की जिन्दगी में व्यस्त रहने से कुछ समय मौज मस्ती के लिए निकाला जाए तो हमें तनाव मुक्त इस राहगिरी कार्यक्रम में वातावरण हासिल होगा। इसके साथ साथ युवाओं को इस कार्यक्रम से भी जोड़ना है ताकि वे किसी भी अन्य असामाजिक गतिविधियों व नशे की लत से भी दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि खाली रहने से युवा किसी न किसी बुराई की ओर चले जाते हैं। इनसे राहत दिलवाने की दिशा में राहगिरी कार्यक्रम एक कड.ी का काम करता है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा िकवे 23 दिसम्बर को प्रात-7 बजे इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह कार्यक्रम लगभग 2 घण्टें संचालित होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/1-5.jpg31314695Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-21 15:04:062018-12-21 15:04:11राहगिरी कार्यक्रम में शामिल होंगी स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां-मुकुल कुमार
Chandigarh Police achieved major
success by arresting accused Paramjit Singh S/o Shri Onkar Singh R/o Village
Seikha Matta, Teh. Mukerian, Distt. Hoshiarpur (Pb) age 50 yrs and Rakesh Bassi
S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02, Mohalla Bassian, Dasuya,
Distt-Hoshiarpur (Pb) in MV theft cases. On 3.11.18 case FIR No. 424 dated
3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh was registered regarding theft of Zen Car
No. PB-65-7117 from the parking of market Sector 40, Chandigarh. Keeping in
view of increasing of theft incidents, a special team comprising under the
close supervision of S.H.O./PS-39, had been constituted. On 17.12.2018 (Evening Time), the team
working on the secret information naka was laid down near 55/56 and during naka
one silver colour City Honda Car No. PB-10AV-7050 was stopped. The driver of the car disclosed his name as
Paramjit Singh s/o Sh. Onkar Singh r/o Village Seikha Matta, Teh. Mukerian,
Distt. Hoshiarpur (Pb) Age 50 yrs. He
was asked to show the document, but he could not produce any document of the
car. On thorough interrogation the said
car driver disclosed that he had stolen this car from Sector-34, Chandigarh and
was driving it with the fake number plate. On verification from PS-34,
Chandigarh it came to notice that case FIR No. 385/2018 u/s 379 IPC has already
been registered in PS-34, Chd and the original number of the car was
CH01BL-6214.
In this regard, case FIR No. 472 dated
18.12.2018 U/S 473, 411 IPC had been registered in PS-39, Chandigarh. During further interrogation the said car
driver disclosed that he had also stolen one Zen car no. PB-65-7117 from
parking of market Sector-40, Chandigarh which he had sold to scrap dealer
namely Rakesh Bassi S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02,
Mohalla Bassian, Dasuya, Distt-Hoshiarpur (Pb).
On 18.12.2018, the accused Paramjit
Singh produced in the Court and 02 days police remand obtained. During remand, he has been taken to
Hoshiarpur (Pb) and stolen cars i.e. Zen car No. PB-65-7117 and Honda City
CH-03BD-3899 has been recovered from Dasuya/ scrap dealer Rakesh Bassi. Accused Rakesh Bassi has been arrested in case
FIR No. 424 dated 3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh. With the arrest of
both accused the following four cases of MV theft of this Police Station as
well as other police station have been solved. The detail of solved case is as
under.
1. FIR
No. 424 dated 3.11.18 u/s 379 IPC PS-39, Chandigarh (Zen Car No. PB-65-7117).
2. FIR No. 472 dated 18.12.2018 U/S 473, 411 IPC PS-39,
Chandigarh (Honda City CH-01BL-6214 (fake number) original number CH01BL-6214
stolen from PS-34, Chandigarh.
4. FIR No. 211 dated 01.11.18 u/s 379 IPC
PS-03, Chandigarh (Honda City Car No. CH 03 BD 3899)
5. One Hero Honda Splendor Motorcycle (without number plate)
u/s 102 Cr. P.C.
Profile and Modes Operandi: Accused
Paramjit Singh S/o Onkar Singh is running Dhaba in the name of Food Corner at
Talwara (Punjab). He had borrowed money
from his friend circle but he could not return the borrowed money and started
stealing the vehicles so that he could refund the borrowed money. He keeps
master key with him and used to steal the old model cars with the help of this
key and after that he put the fake registration numbers on the stolen cars and
further sold the same somewhere else.
Previous
History– Nil
Accused
Rakesh
Bassi S/o late Ayodhaya Parkash Bassi R/o #136, Ward No. 02, Mohalla Bassian,
Dasuya, Distt-Hoshiarpur (Pb) is a scrap dealer and having own shop at G.T.
Road, Dasuya.
Previous
History-
Nil
Note: Both the accused
Paramjit Singh and Rakesh Bassi will be produced in the court and being sent to
judicial custody.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181220-WA0009.jpg6581280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 16:50:122018-12-20 16:50:15With the arrest of 2, 5 cases of vehicle theft are solved
एनआरएम हाई स्कूल में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे अत्रे,पूर्व चेयरमैन विजय बंसल भी पहुंचे
नारायणगढ़ (20 दिसम्बर 2018)। स्व0 लाला नन्हा राम मेमोरियल, एनआरएम हाई स्कूल ,नारायणगढ़ के 25 वर्ष पूरे होने की खुशी , 25 वी वर्षगांठ सिल्वर जुबली के रूप में धूमधाम व हर्षोल्लास में मनाई गई जिसमें रिटायर्ड आईएएस व प्रेरणादायक वक्ता विवेक अत्रे ने बतौर मुख्यअतिथि व रजनीश बंसल , चेयरमेन हिमालयन ग्रुप ऑफ कॉलेजस ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करी।कार्य्रकम का आयोजन एनआरएम स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजित अग्रवाल ने किया।इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में रहे पूर्व चेयरमैन व प्रदेशउपाध्यक्ष हरियाणा किसान कांग्रेस विजय बंसल ने बतौर विशेष अतिथि पहुंच कर कार्यक्रम की शान बढ़ाई तथा आयोजको की ओर से अत्रे का स्वागत किया।विजय बंसल ने बताया कि स्व0 लाला नन्हा राम ने नारायणगढ के विकास व समाज सेवा में एहम भूमिका निभाई थी व बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उनकी सुपुत्री सिम्मी बन्सल व सुपुत्र अजित अग्रवाल ने उनके नाम से विद्यालय की शुरुआत करी व वह पौधा आज 25 वर्ष का होते हुए पेड़ के रूप में बना है जिसने क्षेत्र को अनेको डॉक्टर,इंजीनियर, टीचर,खिलाड़ी,समाज सेवक दिए है।कार्यक्रम में स्व0 लाला नन्हा राम की धर्मपत्नी व रिटायर्ड हेड मिस्ट्रेस कैलाश देवी ने मुख्यअतिथि,आयोजको व बच्चो को आशीष व आशीर्वाद दिया।
अत्रे ने कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन मे कहा कि बच्चो को इस युवा पीढ़ी में आकर हर चीज को सकारात्मक रूप से देखना चाहिए व अपने भविष्य में अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर सम्भव मेहनत करनी चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने अपना जीवन परिचय देते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए केवल शिक्षा ही एक माध्यम नही है जबकि शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, समाज सेवा , गायकी,लेखन आदि रुचियों की प्रतिभा को भी उजागर करना जरूरी है।अत्रे ने बताया वह आईएएस होने के साथ साथ खिलाड़ी भी है,लेखक भी है,वक्ता भी है जिसके लिए वह अपनी रुचि की प्रतिभा का उपयोग करते है।अत्रे ने बच्चो को प्रेरित करते हुए बताया कि जिंदगी में सफल होने के लिए नकारात्मक चीजो से दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है,ऐसा कहना गलत नही है कि यदि आपको सफल होना है तो आपको अपनी संगत व दोस्ती भी सकारात्मक सोच के लोगो के साथ रखनी पड़ेगी जिससे आपके जीवन पर भी सकारात्मकता का प्रभाव पड़ेगा।कार्यक्रम में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो , पंजाबी डांस,गायन,रोल प्लेस आदि से मन मोहा व अत्रे ने होनहार व स्कूल के एलमनाइस को सम्मानित कर हौसला अफजाई करी।
गौरतलब है कि विवेक अत्रे ने आईटी पार्क चंडीगढ़ के निर्माण में एक एहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री समेत देश के लोगो ने उनकी पीठ ठपठपाई थी व जिला पंचकूला के उपयुक्त रहते हुए भी अनेको जनहित में काम किए।नारायणगढ के भी एसडीएम रहते हुए नारायणगढ की जनता की सेवा निःस्वार्थ करी ,यही वजह है कि अत्रे के नारायणगढ आगमन पर स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर थी।अत्रे ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति,प्राचार्या,स्टाफ के सदस्य व विशेषकर बच्चो को बधाई दी।
इस कार्य्रकम में श्रीमती कैलाश देवी ,सुनीता अग्रवाल , एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर दीपांशु बन्सल, अवनीत अग्रवाल, अमित वालिया, शीशपाल चौहान, सुनीता बीइओ , सतीश अग्रवाल , नरेंद्र ,खुरी , मोहन सैनी समेत क्षेत्र के अनेको मौजिज लोग मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181220-WA0049.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 12:44:072018-12-20 12:44:10नकारात्मक नही,सकारात्मक सोच रखे बच्चे : विवेक अत्रे
Deals In Web Hosting – Web Designing – Domain Registration Visit www.amolcommunication.com Contact: – 91-9988888343
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/08/Demokratic-Front-1.jpg277277Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-20 12:37:382018-12-22 12:48:22Business Classified
नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा संकल्प से सिधि कार्यक्रम का आयोजन टिपस सैटर बरवाला मे किया गया जिसमे 85 युवाओं व युवतीयों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रदीप सिंह उतरों द्वारा सभी का स्वागत करते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन की भूमिका व युवा मंडलो के विकास पर बल दिया। इस कार्यकम का मुख्य बिंदु युवा नेतृत्व विकास , बुनियादी शिक्षा व कौशल विकास, पर्यावरण व जीवन कौशल जैसे मुद्दो पर मंथन करना था। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती को भी सर्मपित है। बाजवा ने बताया संकलप कभी अधूरे नही रहते बर्शत है कि व्यक्ति अपने संक्लप के दृृड संकलप हो।
इस कार्यक्रम में वन विभाग से सेवानिवृत वेदप्रकाश द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित बनाने पर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई जिसमें उपस्थित युवाओं से अनुरोध किया की वे पेडों को अपने मित्र बनाकर उनका पालन, पोषण करें। हिमालयन कौशल विकास प्रशिक्षण सैंटर सै-26 पंचकूला से समन्वयक मनीष कुमार द्वारा कौशल विकास को युवाओं का भविष्य बताया । उन्होने बताया कि अगर आपके पास हुनर है तो आपको रोजगार की चिंता नही करनी चाहिए। उपभोक्ता फोरम पंचकूला से नरेन्द्र द्वारा उपभोक्ता के हितो के लिए विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कुलदीप सिंह द्वारा सूचना के अधिकार पर विस्तृत जानकारी दी। इसी दौरान युवाओ के साथ कौमी एकता पर भी चर्चा की गई व सभी को एकता की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अनिल कुमार बागवाली ने भी सभी को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/1-3.jpg30964128Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-17 16:25:582018-12-17 16:29:31संकलप कभी अधूरे नही रहते बर्शत है कि व्यक्ति अपने संक्लप के दृृड संकलप हो: बाजवा
हरियाणा बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल व एसडीएम श्री पंकज सेतिया ने बच्चों में वितरित किया खाने का सामान
पंचकूला, 10 दिसंबर:
विश्व मानवाधिकार दिवस पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल और एसडीएम पंकज सेतिया ने ओपन शेल्टर होम में बच्चों को खाने का सामान वितरित किया। इस दौरान मानद महासचिव कृष्ण ढुल और एसडीएम पंकज सेतिया ने बच्चों से अपने जीवन के अनुभव सांझा किए व मानवाधिकार से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
कृष्ण ढुल ने कहा कि आज के दिन को उन सभी लोगों की स्मृति के रूप में मनाया जाता है जो किसी इंसान के अधिकारों के लिए खड़े होते हैं। मानवाधिकार से तात्पर्य उन अधिकारों से है, जिसका हर इंसान मालिक है। हम सभी को वोट देने का अधिकार, भाषण के अधिकार, शिक्षा का अधिकार, कमाने का अधिकार और कई दूसरे अधिकार मिले हुए हैं। कई बहसों और मुद्दों के बाद इन अधिकारों को मनुष्यों को आवंटित किया गया है। यह हमारी जिम्मेदारी है और हमारे लिए बनाए गए प्रत्येक अधिकार का लाभ लेने का हमें अधिकार है। श्री कृष्ण ढुल ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि जैसे मनुष्यों के विशेष वर्गों के लिए कई मानवाधिकारों की विशेष रूप से घोषणा की गई है। हम सभी को इन लोगों को अपने अधिकारों का साक्षी करने के लिए समर्थन करना चाहिए ताकि वे उनसे लाभ उठा सकें।
एसडीएम ने कहा कि वर्तमान में लगभग 30 मानवाधिकार हैं। ये अधिकार बहुत ही दृढ़ हैं और मनुष्यों के कल्याण के लिए केंद्र बिंदु हैं। समानता का अधिकार, भेदभाव से स्वतंत्रता, शिक्षा का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, विश्वास और धर्म से स्वतंत्रता आदि। इन सभी को मानवीय अधिकार घोषित किया गया है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि इनको बनाए रखें और लोगों के भलाई और कल्याण के लिए इन अधिकारों का पालन और लाभ उठाने के लिए सभी के बीच जागरूकता पैदा करें। इंसानों के साथ कैसे व्यवहार किया जाए इस वैश्विक समझ के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1948 में इन अधिकारों को घोषित किया गया था। हर साल 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मानव अधिकारों की वैश्विक घोषणा के रूप में स्वीकार किया गया है और सभी देशों के लिए एक सामान्य मानक के रूप में इसके निरंतर अस्तित्व और स्मरण को सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर अडॉप्शन अधिकारी पूनम सूद उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/DSC_6282.jpg32644928Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-12-10 15:27:242018-12-10 15:27:24विश्व मानवाधिकार दिवस पर बच्चों को किया जागरूक
Vice President M Venkaiah Naidu seconded CM Amarinder Singh saying that the government cannot allow terrorism and let innocents die.
Captain also said,”As a Sikh, I wanted to attend the Pakistan ceremony. But I am also the CM of Punjab.”
Vice President M Venkaiah Naidu and Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Monday laid the foundation stone for the Kartarpur Sahib corridor, which will facilitate easy passage to Sikh pilgrims to the historic Gurdwara Darbar Sahib in Pakistan.
While addressing the gathering, CM Amarinder Singh warned Pakistan Army Chief Qamar Bajwa and said that his government will not allow anyone to enter Punjab and vitiate the atmosphere.
“I am warning you( Pakistan Army Chief Qamar Bajwa), we are also Punjabis, you will not be allowed to enter here and vitiate the atmosphere. We Punjabis know how to give a befitting reply to such forces,” Singh said.
He further questioned Bajwa that “which army teaches to violate ceasefire and kill jawans on the other side”.
“Which army teaches to send people to attack Pathankot and Amritsar? This is cowardness,” Singh added.
Continuing his tirade against the Pakistan army chief, Singh said, “It is my duty to maintain peace in Punjab. But, there are people like Bajwa who want to create disturbances. I will not allow such conspiracies. Bajwa should wake up. Only the Army runs the government in Pakistan.
“The Pakistan PM should control the Army and ISI. We have a bigger army than Pakistan. There is a limit of tolerance. People are telling me on Facebook to go to Pakistan. But I can’t go until there is peace,” he added.
Singh also added that he will not attend the inauguration ceremony of the Kartarpur corridor in Pakistan.
“Stop the attacks on Indian soil. This is why I am not going on to Pakistan despite an invitation from them. As a Sikh, I wanted to attend the Pakistan ceremony. But I am also the CM of Punjab,” he said.
Vice President M Venkaiah Naidu seconded Singh saying that the government cannot allow terrorism and let innocents die.
The decision to build the passage — from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to the International Border — was taken by the Union Cabinet on November 22.
Kartarpur is located in Shakargarh in Narowal district of Pakistan’s Punjab. Guru Nanak Dev, the founder of Sikhism, had spent more than 18 years of his life there.
The Kartarpur Sahib Gurdwara is located on the banks of the Ravi river, about three-four km from the border in Pakistan.
Three people were killed and 20 injured when two motorcycle-borne men threw a grenade at the Nirankari Bhawan in Adliwal village in Rajasansi area, about 15 km from Amritsar, on November 18.
Amarinder Singh had accused the Pakistani Intelligence Agency ISI for the attack on Nirankari Bhawan in Amritsar saying the incident was a “pure case of terrorism”.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/11/kartarpur.jpg6691200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-11-27 01:07:562018-11-27 01:08:19We know how to give a befitting reply: Punjab CM warns Pak army chief over terror attacks
चंडीगढ़ में आज वितीय कमेटी ने 99 पार्क् बच्चों के खेलने के लिए अनुबंधित किये हैं लेकिन इन पार्क को चुनते वक्त न तो एरिया के रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन या पार्षदों से भी सलाह नहीं ली गयी और अधिकतर ऐसे पार्क चुने गए हैं जो सेक्टर के कोनों में अपेक्षित पड़े थे । हितेश पूरी चेयरमैन करॉफेड ने बताया कि जबकि होना ये चाहिए कि छोटे बच्चों के लिए घरों के आसपास सभी पार्को में खेलने की इजाजत होनी चाहिए और बड़े बच्चों केलिए स्कूलों के पार्क उपलब्ध होने चाहिए। यदि घर के पास के पार्क न मिले तो छोटे बच्चों के लिए मुसीबत हो जाएगी ,दूर के पार्क में न ही माता पिता बच्चों का ध्यान रख पाएंगे तो ऐसे में बच्चों को घर में ही टी वी या मोबाइल गेम्स का ही सहारा लेना पड़ेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.png00Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2018-11-23 17:14:482018-11-23 17:14:48बच्चों के खेल मैदान की पॉलिसी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के या करॉफेड के पदाधिकारी भी हों शामिल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.