राजनाथ सिंह और एनएसए सहित अन्य अधिकारियों की शिखरवार्ता

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते गुरुवार को सीआरपीएफ (CRPF) के कॉन्वॉय पर हुए फिदायीन हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. उनकी इस शहादत से देशभर में गुस्सा फैला हुआ है. हर चरफ यही मांग की जा रही है कि जवानों की शहादत का जल्द से जल्द बदला लिया जाए. वहीं सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार इसके लिए एक्शन में भी नजर आ रही है. सूत्रों के अनुसार मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है. बता दें कि शनिवार को सर्वदलीय बैठक के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर भी एक अहम मीटिंग हुई.

पुलवामा हमले का बदला लेने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (NSA) अजीत डोभाल, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) चीफ अनिल धस्माना और इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के एडिशनल डायरेक्टर इस मीटिंग में मौजूद थे. सूत्रों की मानें तो इस मीटिंग में पुलवामा हमले का बदला लेने और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं. इस अहम मीटिंग से पहले ही महाराष्ट्र के यवतमाल में बीजेपी की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से पुलवामा हमले का जिक्र कर करते हुए देशवासियों को आश्वस्त किया था.

आतंक के सरपरस्तों को कठोर सजा जरूर दी जाएगी

पीएम ने रैली में कहा- ‘मैंने कल यानी बीते शुक्रवार को भी कहा था और आज भी दोहरा रहा हूं कि पुलवामा के शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वह चाहे जितना छिपने की कोशिश करें उन्हें कठोर सजा जरूर दी जाएगी. पीएम का ये बयान आने के कुछ देर बाद ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई गई जिसमें कई तरह के बड़े फैसले लिए गए. वहीं केंद्र सरकार ने आज दिल्ली में हमले की कार्रवाई पर एकराय बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसमें सभी नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा.

भारत की एकता-अखंडता की हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा कि आंतकवाद की लड़ाई में विपक्ष सरकार के साथ खड़ी है. केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी विपक्ष उसका पूरा समर्थन करेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वदलीय बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया- आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन मिलता है लेकिन भारतीय सुरक्षा बल इससे निपटने के लिए दृढ़ निश्चयी हैं. आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई में देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा है. भारत की एकता-अखंडता की हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी. दूसरी तरफ हमले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. महाराष्ट्र के नालासोपारा स्टेशन पर में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी. जम्मू के कई इलाकों में बीते शुक्रवार को कर्फ्यू लगाया गया था. यह शनिवार को भी जारी रहा. वहीं जम्मू-कश्मीर में हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुलवामा पहुंच चुकी है.

नवजोत का पाकिस्तानी राग, कहा ‘आतंक का कोई देश नहीं होता ‘

नई दिल्ली: पुलवामा में हुए आंतकी हमले को लेकर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से पाकिस्तान राग गाया है। सिद्धू ने कहा है कि साथ-साथ बाचचीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गालियां निकालने से इस समस्या का हल नहीं होगा, इसका एक स्थाई हल निकाला जाना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि जहां-जहां जंग चलती है वहां-वहां बातचीत भी साथ चलती है। हालांकि सिद्धू ने यह भी कहा कि लोहा-लोहे को काटता है, आग-आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है उसका एंटी डोज भी सांप का विष ही होता है।

आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और सुरक्षाबलों के साथ खड़े होने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘यह बहुत भयावह त्रासदी है। आतंकवाद का मकसद हमारे देश को तोड़ना और बांटना है लेकिन मैं यह साफ कहना चाहता हूं कि इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती। पूरा विपक्ष अपने सुरक्षा बलों और सरकार के साथ खड़ा है। यह हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है। जिन लोगों ने यह भी किया है उनको यह नहीं लगना चाहिए कि वे इस देश को जरा सा भी चोट पहुंचा सकते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इस तरह के हमले को भूलता नहीं है।’

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 37 जवान शहीद हो गए जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं।

यूरोपीय यूनियन ने पाकिस्तान को डर्टी-मनी ब्लैकलिस्ट नेशंस की सूची में डाला

यूरोपीय यूनियन से पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. सूत्रों के मुताबिक यूरोपियन कमीशन ने सऊदी अरब, पनामा और 4 अमेरिकी टेरिटरी को डर्टी-मनी ब्लैकलिस्ट नेशंस की सूची में डाल दिया है.

ईयू एग्जीक्यूटिव का कहना है कि यह फैसला इसलिए किया गया है जिससे मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों की फाइनेंसिंग को रोका जा सके. ईयू के इस फैसले पर कई देशों ने विरोध भी जताया है.

अब इस मामले पर ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा. वहीं पनामा ने कहा कि उसे इस सूची से बाहर किया जाना चाहिए क्योंकि उसने मनी लॉन्ड्रिंग के मसले पर गंभीर कदम उठाए हैं.

ईयू की इस डर्टी लिस्ट में दक्षिण कोरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इथियोपिया, पाकिस्तान, सीरिया, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, यमन और ट्यूनीशिया भी शुमार है. इसके अलावा बोत्सवाना, लीबिया, बहामास और घाना भी इसमें शामिल हैं.

इस लिस्ट में शामिल देशों के लिए यह नियम हैं कि यूरोपीय देश इनके साथ बिजनेस नहीं कर सकते और इन पर सख्त कदम उठाते हैं. ईयू के कदम से पाकिस्तानी नागरिकों को व्यापार में काफी परेशानी होगी. विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तानी व्यापारियों को आसानी से लोन भी नहीं मिलेगा.

हालांकि यह लिस्ट अभी पास नहीं हुई है क्योंकि ईयू कमिश्नर ने इसे अभी प्रस्तावित किया है. यह मेजॉरिटी वोट से रिजेक्ट भी की जा सकती है. इसके लिए उनके पास 2 महीने का समय है. यूएस ट्रेजरी ने इस लिस्ट के प्रोसेस पर नाराजगी जताई है और इसे गलत बताया है.

आज का पांचांग

पंचांग 14 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.55 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः रोहणी रात्रि 10.01 तक, 

योगः ऐन्द्र प्रातः 08.34 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05, 

सूर्यास्तः06.06 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

इब्तेदाए गांधी है रोता है क्या….

कांग्रेस पार्टी की महासचिव का पदभार संभालने से लेकर अपने पति के भ्र्श्तचर में दोषारोपण के पश्चात ईडी द्वारा की जा रही जांच में तथाकथित सहयोग को लेकर चर्चा में आई प्रियंका वाड्रा ने यूपी में एक मेगा रोड शो किया और वहाँ चोरों और जेब कतरों की चांदी हो गयी विपक्ष तो अभी से यह कहने लग गया है की इसी नीति और नियत के साथ यह देश को लूटने का प्रयास करेंगे। जहां जहां गांधी परिवार जाएगा उनके गिरहकट, चोर, लुटेरे दलाल सभी साथ साथ हैं।

जहां आम लोगों के कीमती सामान पर हाथ साफ किए गए वहीं पार्टी नेताओं सहित शहर के अस्सिटेंट मजिट्रेट और कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर के भी फोन इस भीड़ में चोरी कर लिए गए

कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश पूर्व की कमान थमा दी है. लोकसभा चुनावों में उत्तरप्रदेश राजनीतिक तौर पर सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. सोमवार को प्रियंका ने अपने रोड शो के जरिए राज्य में अपनी चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी. इस रोड शो में भले प्रियंका ने कुछ नहीं कहा लेकिन उनके बड़े भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने जरुर घोषणा कर दी कि बीजेपी को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

प्रियंका के रोड शो में लोगों का हुजूम जमा हो गया. पूरे रास्ते पर लोगों की भीड़ प्रियंका का इंतजार कर रही थी. भीड़ का आलम ये था कि 15 किलोमीटर के सफर के लिए प्रियंका को 6 घंटे का वक्त लगा. रोड शो में प्रियंका के साथ राहुल गांधी और यूपी पश्चिम के जेनरल सेकरेट्री ज्योतिरादित्य सिंघिया भी मौजूद थे. एयरपोर्ट से लेकर राज्य में पार्टी के मुख्यालय तक के 15 किलोमीटर के इस रोड शो में हर तरफ सिर्फ लोग ही लोग थे. और इसी भीड़ का पॉकेटमारों ने खुब फायदा उठाया. प्रियंका के रोड शो में कम से कम 50 मोबाइल फोन चोरी हो गए.

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भीड़ में एक मोबाइल चोर को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पुलिस को बताया कि मेगा रैली में कम से कम 50 लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी हुए हैं. लेकिन पुलिस ने उस संदिग्ध को छोड़ दिया क्योंकि उसके पास से चोरी का एक भी मोबाइल या पर्स बरामद नहीं हुआ. सरोजनी नगर पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करा दी गई है.

पार्टी नेताओं सहित शहर के अस्सिटेंट मजिट्रेट और कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर के भी फोन इस भीड़ में चोरी कर लिए गए. मामले की आधिकारिक शिकायत दर्ज करा ली गई है और साइबर सेल एक्सपर्ट द्वारा जांच जारी है.

राहुल की रैली में नहीं मिला सम्मान, कांग्रेस के नाराज विधायक बना रहे नई रणनीत‍ि

ब‍िहार में नाराज विधायकों ने सदानंद सिंह के आवास पर बैठक की.  अब व‍िधायक आगे की योजना पर सोच विचार कर रहे हैं.

पटना: राहुल गांधी यूपी में रोड शो के जरिये जनाधार पाने की भले कोशि‍श कर रहे हों, लेकिन बि‍हार में उनकी पार्टी के नेता उनसे ही खुश नहीं हैं. पटना में हुई उनकी रैली ने कांग्रेस के कई विधायकों को नाराज कर दिया है. राहुल गांधी की रैली में सम्मान नहीं मिल पाने से कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं और भविष्य की रणनीति को लेकर फैसला करने में जुट गये हैं.

कांग्रेस 3 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में हुई जनआकांक्षा रैली को सफल बता रही है. राहुल भले ही बिहार की रैली में लोगों का दिल जीत लेने का दंभ भर रहे हों, लेकिन हकीकत ये है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस रैली के कारण अपने विधायकों का विश्वास खो दिया है. आलम ये है कि रैली की व्यवस्था से नाराज पार्टी के तीन सीनियर विधायकों ने सोमवार को गुप्त बैठक की और आगे की रणनीति तय की. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता  सदानंद सिंह के आवास पर विधायकों की बैठक हुई. बैठक में विधायक अवधेश सिंह, विधायक अजित शर्मा भी मौजूद थे.

बैठक को लेकर सदानंद सिंह ने कहा कि पास देने में गडबडी हुई है. यहां तक की प्रोटोकॉल का भी ख्याल नहीं रखा गया. प्रोटोकॉल के मुताबिक कांग्रेस विधायकों को राहुल गांधी के आते और जाते उनसे मिलवाया जाना चाहिए था. लेकिन ये व्यवस्था नहीं हो पाई. संगठन स्तर कहीं न कहीं चूक हुई है. बैठक में शामिल पार्टी के सीनियर लीडर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि रैली सफल रही. लोग बड़ी तादाद में राहुल गांधी को सुनने गांधी मैदान पहुंचे थे. लेकिन जो व्यवस्था होनी चाहिए थी वह नहीं हो सकी.

विधायक भी राहुल गांधी से नहीं मिल सके. व्यवस्था में कहीं न कहीं कमी रही. वहीं विधायक अजित शर्मा ने कहा कि रैली में ऐसे लोगो को पास और मंच दिया गया, जिसके पास 1 वोट नही था. एमएलए एमएलसी राहुल गांधी से मिल तक नहीं सके. सारे विधायक रैली को सफल बनाने में जुटे थे, यही वजह रही कि उस वक्त इन मुद्दों को तरजीह नहीं दी गई,  लेकिन मामला बेहद गंभीर है कि आखिर पार्टी के विधायक और एमएलसी को क्यों नजरअंदाज किया गया.

प्रधानमंत्री प्रदेशवासियों को देगें आयुष संस्थान की सौगात: ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला एमडीसी में बनेगा 270.50 करोड़ की लागत से आयुष संस्थान

पंचकूला।

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे कुरूक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में श्री माता मनसा देवी कॉम्प्लेक्स पंचकूला में बनने वाले प्रदेश के एकमात्र नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ आयुर्वेद की डिजिटल लिंक के माध्यम से आधारशिला रखेंगे। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 270.50 करोड़ है। यह संस्थान 250 बेड के आईपीडी अस्पताल के साथ आयुर्वेद उपचार, शिक्षा और अनुसंधान के लिए एक राष्टÑीय स्तर का संस्थान होगा। संस्थान हर साल 500 से अधिक छात्रों को यूजी, पीजी और पीएच की पेशकश करेगा। सभागार के लिए सुविधाओं के साथ डी डिग्री। छात्रावास, स्टाफ क्वार्टर और गेस्ट हाउस आदि का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के साथ-साथ श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने आयुष मंत्रालय को पट्टे पर पंचकूला में श्री माता मनसा देवी तीर्थस्थल की 19.87 एकड़ जमीन प्रदान की है। इसके लिए स्थलाकृति और भू-तकनीकी जांच पूरी हो गई है। अवधारणा योजना, मास्टर प्लान और वास्तु चित्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भवन का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की मदद से पंचकूला में स्थापित किए जा रहे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। यह संस्थान भारत के आयुर्वेद शिक्षा और उपचार को बढ़ावा देने के नवीनतम युग में प्रवेश करेगा और इसका प्रदेशवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया कि इस संस्थान डिजिटल शिलान्यास समारोह श्री माता मनसा देवी कॉम्लेक्स पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपेड येसो नाईक, अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा तथा एनआईए निदेशक संजीव शर्मा भी अपने विचार रखेगें।

श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को ब्रह्म मुहूर्त में प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए जाएंगे

इस वर्ष भगवान श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को ब्रह्म मुहूर्त में प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। रविवार को वंसत पंचमी पर नरेंद्रनगर राजदरबार में कुल पुरोहितों ने महाराज मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर मंदिर के कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला। भगवान बद्री विशाल के महाभिषेक के लिए तिलों का तेल 24 अप्रैल को पिरोया जाएगा।

राजदरबार में आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल और संपूर्णानंद जोशी ने गणेश, पंचांग और चौकी पूजन के बाद महाराजा मनुज्येंद्र शाह का वर्षफल और ग्रह नक्षत्रों की दशा देखकर भगवान श्री बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोलने की तिथि घोषित की। भगवान बद्रीविशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 24 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी। उसके पश्चात गाड़ू-घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस बीच यात्रा ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिमर गांव और पांडुकेश्वर आदि स्थानों पर प्रवास करने के बाद नौ मई को बद्री विशाल के मंदिर में पहुंचेगी। 10 मई को तिलों के तेल से भगवान बद्रीविशाल के महाभिषेक के बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। महाराजा मनुज्येंद्र शाह का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनकी पुत्री राजकुमारी श्रृजा ने बतौर महाराजा के प्रतिनिधि के रूप में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर महारानी व टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, डिमरी धार्मिक पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, राकेश डिमरी, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि उपस्थित थे।

सलीम हरियाणवी के गानों पर जमकर झूमे लोग

ख़बर और फोटो: राज कुमार

पंचकूला।

सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में चल रहे चार दिवसीय शहरी समृद्धि उत्सव के दूसरे दिन भी लोग मेले का मजा उठाने के लिए पहुंचे। लोगों का मेले के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। शनिवार को सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होने के चलते लोग दिन में भी मेले का मजा उठाने के लिए पहुंचे। शाम ढलते-ढलते लोगों का उत्साह बढ़ता गया और वह रंगारंग कार्यक्रम मजा लेने के साथ-साथ खरीददारी करते नजर आये। सलीम हरियाणवी एंड पार्टी ने हरियाणवी नृत्य धमाल का खूब धमाल मचाया। दोपहर को फूड सेफ्टी संगठन की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स को बताया गया कि वह किस तरह से हाइजिनिक व्यंजन बना सकते हैं। उन्हें खाने बनाने के लिए हाथों में पहनने के दस्ताने, एैप्रेन, टोपी भी दी गई। स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पादों की बिक्री को लेकर उत्साहित हैं। उनको उम्मीद है कि रविवार को आज के मुकाबले दुगुने लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचेंगे। नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि पहली बार नगर निगम की ओर से शहरी समृद्धि मेले, फूड फेस्टीवल एवं स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना था, ताकि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खाने पीने एवं खरीददारी का मजा ले सकें।
शाम ढलते ही जब सलीम हरियाणवी एंड पार्टी ने हरियाणवी नृत्य धमाल का खूब धमाल मचाया, तो पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। सलीम ने विभिन्न गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सलीम हरियाणवी एवं समूह के कलाकारों ने लोकसंगीत नृत्य की प्रस्तुति से की, जिसमें प्राचीन बम लहरी गायन शैली में शिव पार्वती विवाह प्रसंग को नृत्य के माध्यम से दिखाया। इस दौरान कलाकारों ने भांग रगड़ के पिया करूं मैंज्, गीत पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी। सलीम ने कला प्रेमियों को इस शैली और गीतों से संबंधित जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने कुएं पर पनिहारी के लिए जाने वाली महिलाओं पर केंद्रित गीत पर नृत्य किया। सलीम ने बताया कि उन्हें पगड़ी म्हारी आन से बाई पगड़ी मारी शानज्, गीत पर परफॉर्मेंस दी। नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने सलीम हरियाणवी की जमकर सराहना की। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने आये हुये मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन जयभगवान कंबोज ने किया।

प्रियंका के राजनीति में आते ही पूछताछ राजनाइटिक विद्वेष हुई

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने पिछले तीन दिनों में करीब 24 घंटे पूछताछ की है

कांग्रेस पार्टी की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से शनिवार को भी ईडी ने पूछताछ की. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब साढ़े आठ घंटे की पूछताछ के बाद शाम साढ़े आठ बजे वह ईडी के दफ्तर से निकले.

रॉबर्ट वाड्रा शनिवार सुबह लगभग दस बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के ईडी दफ्तर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि वाड्रा से भारत में उनकी संपत्तियों के बारे में सवाल पूछे गए. गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने पिछले तीन दिनों में करीब 24 घंटे पूछताछ की है.

विदेशों में वाड्रा ने कथित तौर पर अवैध रूप से संपत्ति खरीदने के लिए मनी लॉन्ड्रिंग की थी. इसी के चलते ईडी ने उन्हें करीब 15 घंटों की पूछताछ के बाद तीसरे दिन भी बुलाया. सूत्रों के मुताबिक तीसरे दिन उनसे ब्रिटेन में अचल संपत्तियां खरीदने के संबंध में कई सवाल पूछे गए.

लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर

वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है

यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से जुड़ा है. यह संपत्ति रॉबर्ट वाड्रा की है. जांच एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन की कई नई संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की हैं. उनमें 50 और 40 लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं. हालांकि वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक हित साधने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.