सिद्धू परिवार ने पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर की

नवजोत सिंह सिद्धू पटना साहिब से पार्टी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने मंगलवार को बिहार रवाना हो गए, गोया कि वाणी विराम एक बहाना था। सिद्धू ने अपने कैप्टन रहुल गांधी की पंजाब की 2 रैलियों में शिरकत नहीं की। नवजोत कौर ने कैप्टन और पंजाब प्रभारी आशा कुमारी पर सीधे सीधे आरोप लगाए। असल मामला डॉ॰ नवजोत कौर को टिकट न मिलने का है।

अमृतसर: (पंजाब ब्यूरो) कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने गृह राज्य में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रचार नहीं करने के लिए कहा है. उनकी पत्नी व भाजपा की पूर्व विधायक नवजोत कौर ने मंगलवार को यह बात कही. 

ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिद्धू की सेहत प्रचार करने की इजाजत नहीं दे रही है. लेकिन उनकी पत्नी ने सिद्धू को पंजाब में प्रचार करने की अनुमति नहीं देने के लिए पार्टी की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी को भी जिम्मेदार ठहराया है. 

’राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं‘ 

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘कैप्टन साहब छोटे कैप्टन हैं और राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं और उन्होंने उन्हें (सिद्धू) अन्य राज्यों में जिम्मेदारी दी है और नवजोत (सिद्धू) वहां चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.’

नवजोत कौर ने कहा, ‘जब कैप्टन साहब और आशा कुमारी ने सभी (13) सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ली है, तो फिर पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए नवजोत (सिद्धू) की क्या जरूरत है?’ क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू पटना साहिब से पार्टी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने मंगलवार को बिहार रवाना हो गए. 

‘मुझे टिकट न दिए जाने के लिए अमरिंदर सिंह जिम्मेदार’

कौर ने कहा, ‘मैं अमृतसर (लोकसभा सीट) से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी, लेकिन मुझे टिकट देने से मना कर दिया गया. वास्तव में मुझे टिकट नहीं दिए जाने के लिए अमरिंदर सिंह जिम्मेदार हैं.’ वह चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर के खिलाफ भी चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं. 

भीड़ को आकर्षित करने में माहिर नवजोत सिद्धू सोमवार को पंजाब में राहुल की दो रैलियों से नदारद रहे. सिद्धू के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि लगातार बोलते रहने के कारण उनका गला खराब हो गया है. 

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को मतदान होना है.

देवी बागलमुखी जयंती

देवी बगलामुखी, समुद्र के मध्य में स्थित मणिमय द्वीप में अमूल्य रत्नों से सुसज्जित सिंहासन पर विराजमान हैं। देवी त्रिनेत्रा हैं, मस्तक पर अर्ध चन्द्र धारण करती है, पीले शारीरिक वर्ण युक्त है, देवी ने पीला वस्त्र तथा पीले फूलों की माला धारण की हुई है। देवी के अन्य आभूषण भी पीले रंग के ही हैं तथा अमूल्य रत्नों से जड़ित हैं। देवी, विशेषकर चंपा फूल, हल्दी की गांठ इत्यादि पीले रंग से सम्बंधित तत्वों की माला धारण करती हैं।

देवी, एक युवती के जैसी शारीरिक गठन वाली हैं, देखने में मनोहर तथा मंद मुस्कान वाली हैं। देवी ने अपने बाएं हाथ से शत्रु या दैत्य की जिह्वा को पकड़ कर खींच रखा है तथा दाएं हाथ से गदा उठाए हुए हैं, जिससे शत्रु अत्यंत भयभीत हो रहा हैं। देवी के इस जिव्हा पकड़ने का तात्पर्य यह है कि देवी वाक् शक्ति देने और लेने के लिए पूजी जाती हैं। वे चाहें तो शत्रु की जिव्हा ले सकती हैं और भक्तों की वाणी को दिव्यता का आशीष दे सकती हैं। देवी वचन या बोल-चाल से गलतियों तथा अशुद्धियों को निकाल कर सही करती हैं। कई स्थानों में देवी ने मृत शरीर या शव को अपना आसन बना रखा हैं तथा शव पर ही आरूढ़ हैं तथा दैत्य या शत्रु की जिह्वा को पकड़ रखा हैं।
कुब्जिका तंत्र के अनुसार, बगला नाम तीन अक्षरों से निर्मित है व, ग, ला; ‘व’ अक्षर वारुणी, ‘ग’ अक्षर सिद्धिदा तथा ‘ला’ अक्षर पृथ्वी को सम्बोधित करता हैं। देवी का प्रादुर्भाव भगवान विष्णु से सम्बंधित हैं परिणामस्वरूप देवी सत्व गुण सम्पन्न तथा वैष्णव संप्रदाय से सम्बंधित हैं, इनकी साधन में पवित्रता-शुद्धता का विशेष महत्व हैं। परन्तु, कुछ अन्य परिस्थितियों में देवी तामसी गुण से सम्बंधित है, आकर्षण, मारण तथा स्तंभन कर्म तामसी प्रवृति से सम्बंधित हैं क्योंकि इस तरह के कार्य दूसरों को हानि पहुंचाने हेतु ही किए जाते हैं।

सर्वप्रथम देवी की आराधना ब्रह्मा जी ने की थी, तदनंतर उन्होंने बगला साधना का उपदेश सनकादिक मुनियों को किया, कुमारों से प्रेरित हो देवर्षि नारद ने भी देवी की साधना की। देवी के दूसरे उपासक स्वयं जगत पालन कर्ता भगवान विष्णु हुए तथा तीसरे भगवान परशुराम।शांति कर्म में, धन-धान्य के लिए, पौष्टिक कर्म में, वाद-विवाद में विजय प्राप्त करने हेतु तथा शत्रु नाश के लिए देवी उपासना व देवी की शक्तियों का प्रयोग किया जाता हैं। देवी का साधक भोग और मोक्ष दोनों ही प्राप्त कर लेते हैं।

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार व्रती को साधना अकेले मंदिर में अथवा किसी सिद्ध पुरुष के साथ बैठकर माता बगलामुखी की पूजा करनी चाहिए।

  1. पूजा की दिशा पूर्व में होना चाहिए।
  2. पूर्व दिशा में उस स्थान को जहां पर पूजा करना है। उसे सर्वप्रथम गंगाजल से पवित्र कर लें।
  3. तत्पश्चात उस स्थान पर एक चौकी रख उस पर माता बगलामुखी की प्रतिमूर्ति को स्थापित करें।
  4. तत्पश्चात आचमन कर हाथ धोएं, आसन पवित्र करें। माता बगलामुखी व्रत का संकल्प हाथ में पीले चावल, हरिद्रा, पीले फूल तथा दक्षिणा लेकर करें।
  5. माता की पूजा : धूप, दीप, अगरबत्ती, पीले फल, पीले फूल, पीले लड्डू का प्रसाद चढ़ा कर करना चाहिए।
  6. व्रत के दिन व्रती को निराहार रहना चाहिए।
  7. रात्रि में फलाहार कर सकते हैं। अगले दिन पूजा करने के पश्चात भोजन ग्रहण करें।

मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शकील अहमद कांग्रेस से निष्कासित

माधबनी से निरदलीय चुनाव लड़ रहे शकील अहमद के लिए बुरी खबर है, उनके लाख कहने के बाद भी कांग्रेस ने उनकी एक नहीं सुनी। शकील ने कहा था की वह मधुबनी सीट जीत कर आंग्रेस ई झोली में डाल देंगे। पर गठबंधन के धर्म से बंधी कांग्रेस लालू परिवार को नाराज़ करने का जोखिम नहीं उठा सकती।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पार्टी के नेता शकील अहमद को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ-साथ कांग्रेस ने शकील अहमद का समर्थन कर रही विधायक भावना झा को भी पार्टी से सस्पेंड कर गया दिया है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता शकील अहमद पार्टी से गुस्सा होकर बिहार के मधुबनी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन पार्टी शकील अहमद के इस काम से काफी नाराज थी. माना जा रहा था कि कांग्रेस जल्द ही शकील अहमद पर कार्रवाई कर सकती है. जिसके तहत पार्टी ने अब कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

Bihar: Former MP Shakeel Ahmad, has been suspended from Congress with immediate effect for contesting as an independent from Madhubani LS constituency. Congress MLA from Benipatti, Bhavana Jha has also been suspended for anti-party activities in regard with ongoing elections. pic.twitter.com/lDu9UawAQo1877:10 PM – May 5, 2019Twitter Ads info and privacy79 people are talking about this

कांग्रेस ने रविवार (5 मई) को एक लेटर जारी करते हुए लिखा कि पार्टी ने पूर्व सांसद शकील अहमद को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है. पार्टी ने सस्पेंड करने का कारण भी बताया है. जिसमें कहा गया है कि मधुबनी लोकसभा सीट से पार्टी के फैसले के विरूद्ध वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.

वहीं, कांग्रेस पार्टी से बेनीपट्टी की विधायक भावना झा को भी सस्पेंड कर दिया गया है. कहा गया है कि चुनाव में पार्टी के विरूद्ध काम करने की वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.

Congress Suspend shakeel ahmed and MLA Bhavana Jha form party

आपको बता दें कि मधुबनी सीट महागठबंधन के सहयोगी दल वीआईपी पार्टी के खाते में गई थी. लेकिन शकील अहमद ने इसका विरोध किया था. इसके बाद शकील अहमद ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. हालांकि शकील अहमद कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहते थे. वहीं, नामांकन करने के बाद भी वह कांग्रेस को सपोर्ट करने की बात कर रहे थे, लेकिन वह अपना नामांकन वापस लेने से इनकार किया था. मधुबनी सीट पर मतदान सोमवार (6 मई) को होगा.


ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन अमरीका ने चीन को झुकाया

नई दिल्ली: मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने के अंतरराष्ट्रीय दबाव के मद्देनजर फ्रांस और ब्रिटेन के समर्थन से अमेरिकाने सीधे सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया था. दरअसल, चीन पर इसके लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव था और खास तौर पर अमेरिका भी दबाव डाल रहा था. संयुक्त राष्ट्र की प्रधान इकाई में राजनयिकों ने यह चेतावनी थी कि यदि चीन ने अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने में अड़ंगा डालना जारी रखा तो सुरक्षा परिषद के जिम्मेदार सदस्य देश अन्य कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे.

बीजिंग का इस प्रस्ताव पर से अपनी रोक हटाना भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब उसकी संपत्ति जब्त हो सकेगी और उस पर यात्रा प्रतिबंध तथा हथियार संबंधी प्रतिबंध लग सकेगा. चीन ने उस प्रस्ताव पर से अपनी रोक हटा ली है जिसे फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा संरा सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में फरवरी में लाया गया था.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर 14 फरवरी को पाक के आतंकी संगठन जैश के आतंकी हमला करने के कुछ ही दिनों बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया था.

इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो की शक्ति रखने वाले देशों में शामिल चीन अजहर को इस सूची में डाले जाने की कोशिशों में ‘तकनीकी रोक’ डाल रहा था और प्रस्ताव पर विचार करने के लिए और अधिक वक्त मांग रहा था. 

हाल के दिनों में ये संकेत मिल रहे थे कि चीन के अपना रूख बदलने और अजहर पर प्रस्ताव पर अपनी रोक हटाने की संभावना है. चीन ने मंगलवार को कहा था कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को वैश्विक अतंकवादी घोषित करने का यह विवादित मुद्दा ‘अच्छी तरह सुलझ’ जाएगा.

Police File

Purnoor, Chandigarh 01.05.2019:

Four persons arrested while consuming liquor at public place

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03 = 1 case, PS-49 = 1 case & PS-39 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Cheating

A case FIR No. 142, U/S 419, 420 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Sh. Chaudhary Vikas Malik, Vice President, Bar Association PB & HR, High Court, Chandigarh who alleged that Kamini Sharma R/o # 49-B, Sec-44/A, Chandigarh misrepresenting herself as an advocate without having any law degree, authority and enrollment  as an advocate with Bar Council at High Court. Alleged has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Manoj Kumar R/o # 1158, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away  2 gold mangal sutra, one gold ear ring, one pair silver anklet, and one mobile phone from complainant’s residence after breaking locks of main door on intervening night 29/30-04-2019. A case FIR No. 59, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

        Rupinder Singh R/o # 180, Sector-41/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No. CH-01BN-1848 parked at open space near Store No. 178/2, Sec-41 Chandigarh on intervening night 20/21-04-2019. A case FIR No. 116, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Village Daddu Majra, Chandigarh reported that unknown person occupant of black color M/Cycle sped away after snatching complainant’s mobile Phone near light point, Sector 38/40, Chandigarh on 30.04.2019. A case FIR No. 115, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

01 मई 2019: आज आप नौकरी पेशा के क्षेत्रों मे पहले से अधिक तेजी से तत्पर होगे। जिससे आने वाले समय में लाभ की स्थिति बनी होगी। हालांकि इस दौरान आपके स्वास्थ्य में पीड़ाएं होगी। जिससे आपको कुछ दवा खाना पड़ सकता है। निजी संबंधों मे साथी की बातों से आप कुछ परेशान से होगे। आप उन्हें मनाने के लिए तैयार होगे।

Taurus

01 मई 2019: आज अपने आमदनी को और अच्छा करने के लिए पहले से ही उत्साहित होगे। जिससे आपको अच्छे लाभ की स्थिति बनी होगी। आज आपके खान-पान की स्थिति अच्छी होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप अपने निजी संबंधों में साथी को कुछ उनके पसंद की वस्तुओं देने के विचार में होगे। किन्तु लेन-देन के मामलों मे चिंता होगी।

Gemini

01 मई 2019: आज का दिन नौकरी पेशा के क्षेत्रों में आपको ख्याति देने वाला होगा। आज संस्था की तरफ से आपको पदोन्नति देने का प्रस्ताव होगा। आप आज कुछ कठिन कामों को बड़े ही धैर्य के साथ करते हुए लोगों को प्रेरित करने में लगे होगे। जिससे कामों की गति तेज होगी। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा होगा। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से तनाव होगा।

Cancer

01 मई 2019: आज आप अपने शारीरिक बल को बढ़ाने में सक्षम होगे। परिणामतः आपको आजीविका के कामों में बढ़त की स्थिति होगी। आपका भाग्य प्रबल होगा। आप किसी धर्म व परोपकार के कामों को करने में संलग्न होगे। किन्तु पिता के स्वास्थ्य में पीड़ाएं होने से आपको उन्हें जांच हेतु किसी अस्पताल तक ले जाना होगा।

Leo

01 मई 2019: आज आप किसी भूमि विवाद में अपने हस्ताक्षेप को बढ़ाते हुए उसे सुलझाने के प्रयास में होगे। हालांकि कुछ लोगों के कपट के कारण आपके यह प्रयास कमजोर होगे। जिसे आप अपनी निजी प्रतिष्ठा का विषय मानकर मानसिक व शारीरिक पीड़ाओं से परेशान होगे। प्रेम संबंधों में साथी के साथ मध्यम वार्ताएं होगी।

Virgo

01 मई 2019: आज आपका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा बना होगा। आज कुछ खास निर्णय लेकर कामों को पूरा करने में संलग्न होगे। आज व्यवसायिक क्षेत्रों मे अच्छे लाभ की स्थिति बनी होगी। नौकरी के क्षेत्रों मे पदोन्नति की स्थिति होगी। पत्नी व बच्चों के साथ मधुरता होगी। किन्तु भूमि के हक को प्राप्त करने के लिए समय देना होगा।

Libra

01 मई 2019: आज का दिन बाहरी क्षेत्रों मे सम्पर्क बनाने के लिहाज से अनुकूल होगा। जिससे आप विक्रय व उत्पादन के लक्ष्यों को भेदने मे लगे होगे। हालांकि आपको कठिन परिश्रम करना होगा। किन्तु इस भाग-दौड़ के चलते जहाँ स्वास्थ्य प्रभावित होगा। वहीं अपने लागो से तनाव बढ़ने से आप परेशान होगे। आवेश में उन्हें कुछ न कहें।

Scorpio

01 मई 2019: आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप तकनीक ज्ञान को और अच्छा बनाने में लगे होगे। हालांकि आपके कई प्रयास धीरे-धीरे सफलता की स्थिति को देने वाले होगे। प्रेम संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए तैयार होगे। किन्तु ऋणों के भुगतान में संबंधित पक्ष दबाव बढ़ा देगा।

Sagittarius

01 मई 2019: आज आप कार्मिक जीवन में अच्छी स्थिति प्राप्त करने की तरफ होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। आप कुछ तथ्य परक बातों को मानने के लिए तैयार होगे। आज आपके आस-पास अच्छा वातावरण बना हुआ होगा। स्वास्थ्य अच्छा होगा। हालांकि आपको पुत्र/पुत्री को लेकर कुछ चिंताएं होगी।

Capricorn

01 मई 2019: आज आप अपने इच्छा के अनुसार किसी प्रसिद्ध स्थान में घूमने के लिए तैयार होगे। हालांकि इस काम में आपके परिवार के लागों का साथ होगा। आप पहले से अधिक सक्रिय ढंग से काम करने के लिए तैयार होगे। धन निवेश में लाभ होगा। किन्तु सेहत में जुकाम, बुखार व सांस के विकार होगे जिससे परेशान होगे।

Aquarius

01 मई 2019: आज आप अपने कानूनी कामों को और तेजी देने के लिए तैयार होगे। हालांकि पहले कुछ बढ़त की स्थिति होगी। आप कुछ प्रभावशाली लोगों के मध्य सम्पर्क बनाने में लगे होगे। हालांकि इस दौरान आपकी सेहत ज्यादा अच्छी नहीं होगी। जिससे आपको दवा खानी होगी। निजी संबंधों में साथी से तनाव होगे।

Pisces

01 मई 2019: आज आपका दाम्पत्य जीवन अधिक सुखद व समृद्ध होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप पत्नी व बच्चों के अनुकूल कुछ वस्तुओं को जुटाने में लगे होगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन अधिक अच्छा होगा। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में बढ़त का सिलसिला होगा। किन्तु पैतृक सम्पत्ति में चिंताएं होगी। जिससे आप परेशान होगे।

रहस्यमय येती के सबूत

All About Yeti:  इंडियन फोर्स ने दावा किया है कि एक अभियान दल ने हिमालय के मकालू कैंप (Makalu Base Camp)  के पास मायावी हिममानव ‘येति‘ (Yeti) के पैरों के निखान देखा है। मकालू वरुन राष्ट्रीय उद्यान नेपाल (Nepal) के लिंबुवान हिमालय क्षेत्र में स्थित है। यह जगह दुनिया का एक मात्र ऐसा संरक्षित क्षेत्र है जहां पर 26,000 फुट से अधिक उष्णकटिबंधीय वन के साथ-साथ बर्फ से ढकी चोटियां हैं। जानें हिममानव येति के बारें में सबकुछ।  

भारतीय सेना की ओर से किए गए एक ट्वीट में कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं और दावा किया गया है कि इसमें दिख रहे पैर के निशाने हिममानव येति के हैं। इसमें पैरों की नाप 32X15 इंच है। भारतीय सेना ने दावा किया है यह पैर के निशाने भारतीय सेना  को नेपाल के मकालू बेस कैंप के पास मिले हैं। सेना के अतिरिक्त सूचना महानिदेशालय ने  ट्वीट करके बताया, ‘पहली बार, भारतीय सेना (Indian Army) के पर्वतारोहण अभियान दल ने मकालू बेस कैंप के करीब हिममानव ‘येति’ (Yeti) के रहस्यमयी पैरों के निशान देखे हैं।” आगे उन्होंने बताया, ‘इस मायावी हिममानव (Him Manav Yeti) को इससे पहले सिर्फ मकालू-बरुन नेशनल पार्क में देखा गया है। जो कि एक आश्चर्य की बात है।

‘येति’ एक नाम अनेक

हिमालय में रहने वाले येति को कई नामों से बुलाया जाता है। इसे तिब्बत में ‘मिचे’ यानी की इंसानी भालू। इसके अलावा मिगोई, मिरका, कांग आदमी और बन मांची जैसे नामों से जाना जाता है।
 
आखिर क्या है येति (Yeti)?
येति एक ऐसे वानर प्राणी का नाम है। जो कि एक इंसान से भी लंबा और बड़ा होने के साथ-साथ पूरा शरीर मोटे-मोटे बालों से ढका होता है। येती दुनिया के सबसे रहस्यमयी प्राणियों में से एक है, जिसकी कहानियां करीब 100 साल पुरानी है. लद्दाख के कुछ बौद्ध मठों ने दावा किया था कि हिममानव ‘येती’ उन्होंने देखे हैं. इन दावों को लेकर वैज्ञानिक एकमत नहीं हैं. शोधकर्ताओं ने येती को मनुष्य नहीं बल्कि ध्रुवीय और भूरे भालू की क्रॉस ब्रीड यानी संकर नस्ल बताया है. कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि येती एक विशालकाय जीव हैं, जिसकी शक्लोसूरत तो बंदरों जैसी होती है, लेकिन वह इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है. माना जाता है इसके अस्तित्व का कोई सबूत नहीं है लेकिन इसे लोग ‘घिनौना स्नोमैन’ नाम से भी पुकारते है।

येति इन जगहों पर रहता है
येति के रहने को लेकर मान्यता है कि यह  हिमालय, साइबेरिया, मध्य और पूर्वी एशिया में रहता है।

ऐसे करता है खुद की सुरक्षा
येति को लेकर की किस्सें प्रचलित है। माना जाता है कि ह ऐसे इलाकों में रहते है। जहां पर इंसानों का पहुचंना मुश्किल है। यह अपने बचाव के लिए पत्थर के औजार का इस्तेमाल करते है। इसके अलावा इसकी आवाज बहुत ही अजीब मानी जाती है। 

साध्वी प्रज्ञा को मसूद को भी श्राप देना चाहिए: दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने साध्वी के करकरे को दिये श्राप वाले बयान पर तंज़ कसा है। तो ऐसे में वह श्राप को ले कर भी असमंजस में हैं। वह किसी की पीड़ा में भी आनंद लेते हैं। मान भी लेते हैं की श्राप होते हैं और लगते भी हैं तो वह यह क्यों भूलते हैं की राजा दशरथ को पुत्र वियोग का श्राप कब फलीभूत हुआ था।

नई दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है. शनिवार को दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा कि अगर साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को श्राप दे देतीं तो पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक की जरूरत नहीं पड़ती.

कांग्रेस प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल में चुनावी रैली के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर उन पर हमला बोला. दरअसल साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने पिछले दिनों विवादित बयान दिया था कि उन्होंने महाराष्‍ट्र एटीएस चीफ शहीद हेमंत करकरे को श्राप दिया था. हेमंत करकरे 2008 के मंबई आतंकी हमले में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे.

उन्‍होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब भाई हैं. आजकल ऐसी चर्चाएं फैलाई जा रही हैं कि हिंदुओं को एकजुट हो जाना चाहिए. क्‍योंकि वे खतरे में हैं. मैं ऐसी चर्चाएं करने वाले लोगों से कहना चाहता हूं कि इस देश पर मुस्लिमों ने करीब 500 साल राज किया है. उस दौरान किसी भी तरह की हानि नहीं हुई. लोगों को धर्म बेचने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

अतीक अहमद पर पार्टी की सफाई

कई मामलों में आरोपी बाहुबली अतीक अहमद चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर अभी असमंजस की स्थिति है

मामलों में आरोपी बाहुबली अतीक अहमद चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर अभी असमंजस की स्थिति है

  • अतीक अहमद ने पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोंकने के लिए मांगी कोर्ट से इजाजत
  • बाहुबली अतीक अहमद ने कहा- नैनी जेल में रहकर प्रचार में होगी समस्या
  • एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट 29 अप्रैल को करेगी ऐप्लीकेशन पर सुनवाई
  • अतीक के खिलाफ 26 विचाराधीन मामलों पर इसी कोर्ट में हो रही है सुनवाई

लखनऊ: बाहुबली अतीक अहमद के नामांकन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में असमंजस की स्थिति में है. पहले पार्टी के प्रदेश महासचिव लल्लन राय ने अतीक के वाराणसी से नामांकन कराए जाने का दावा किया गया था. लल्लन राय ने कहा था, “निश्चित रूप से अतीक अहमद वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं…नॉमिनेशन फार्म बनारस से इश्यू करा लिया है…प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.” लेकिन PSPL के प्रदेश मीडिया प्रभाग ने इस बात का खंडन कर दिया. देर रात लल्लन राय अपने दिए बयान से पलटे. उन्होंने कहा, “अतीक अहमद के आवेदन करने के बाद विचार किया जाएगा.” 

उधर, बाहुबली अतीक अहमद ने आज़ स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में अपने लिए पेरोल की अर्जी दाख़िल की है. बता दें कि हाल ही में अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने नैनी जेल से गुजरात की किसी जेल में रखने के लिए कहा था. साथ ही लखनऊ के कारोबारी मोहित जयसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में हुई पिटाई के मामले को सीबीआई को सुपुर्द कर अतीक अहमद से जुड़े मुकदमों की जानकारी मांगी है. 

अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से 2019 के दौरान 102 मामले दर्ज हुए. इनमें हत्या के 17, उप्र गैंगस्टर कानून के तहत 12, शस्त्र अधिनियम के तहत आठ और उप्र गुण्डा कानून के तहत चार मामले भी शामिल हैं. पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे अतीक अहमद 11 फरवरी, 2017 से जेल में बंद है.

वाराणसी से नामांकन दायर कर सकते हैं तेलंगाना के किसान

तेलंगाना में निजामाबाद के करीब 50 किसान अपनी समस्याओं को उजागर करने के एक प्रयास के तहत वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दायर कर सकते हैं. किसानों की योजना हल्दी की लाभकारी कीमत और एक हल्दी बोर्ड के गठन की मांग पर दबाव बनाने के लिए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की है. किसानों के समूह के एक नेता गंगा रेड्डी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होगा. 

LOC के जरिये POK के साथ व्यापार अगले आदेश तक बंद

एनआईए द्वारा कुछ मामलों की चल रही जांच के दौरान, यह सामने आया है कि एलओसी व्यापार में महत्वपूर्ण व्यापारिक चिंताएं आतंकवाद या अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा संचालित की जा रही हैं। जांच में पता चला है कि कुछ व्यक्ति, जो पाकिस्तान के पार हो गए हैं, और आतंकवादी संगठनों में शामिल हो गए हैं, ने पाकिस्तान में व्यापारिक फर्में खोली हैं। ये ट्रेडिंग फर्म कथित रूप से आतंकवादी संगठनों के नियंत्रण में हैं और एलओसी व्यापार में लगे हुए हैं।

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जरिए व्यापार को स्थगित कर दिया है. गुरुवार को एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि जांच एजेंसियों को पता चला था कि पड़ोसी देश के तत्वों द्वारा अवैध हथियार, मादक पदार्थों और नकली मुद्रा की तस्करी के लिए इस मार्ग का दुरुपयोग किया जा रहा है. इसके बाद यह कदम उठाया गया.

बयान में कहा गया है कि एक सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र तैयार किया जा रहा है और उसके लागू होने के बाद व्यापार मार्गों को फिर से खोलने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा.

क्या कहा गृह मंत्रालय ने?
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर के चकन-दा-बाग और सलामाबाद में एलओसी व्यापार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

इसमें कहा गया है कि यह कार्रवाई उन रिपोर्टों के आधार पर की गई है कि पाकिस्तान स्थित तत्वों द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और नकली नोटों को फैलाने के लिए व्यापार मार्गों का दुरुपयोग किया जा रहा है. 

सप्ताह में चार दिन होता है व्यापार 
एलओसी व्यापार अभी बारामूला जिले के उरी के सलामाबाद में और पुंछ जिले के चकन-दा-बाग में दो व्यापार केंद्रों से संचालित होता है. यह व्यापार सप्ताह में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली और शुल्क मुक्त पर आधारित होता है.

सरकार ने बयान में कहा कि एक सख्त विनियामक और प्रवर्तन तंत्र पर काम किया जा रहा है और इसे विभिन्न एजेंसियों के परामर्श से लागू किया जाएगा.