Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 21.08.2020:

One person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 134, U/S 188 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh against Ravinder Soni R/o # 257, PWT, MM, Chandigarh who was arrested, near Fauji Dhaba, MM, Chandigarh, during lockdown hours on 19.08.2020. He disobeyed orders of the DM, UT, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

 Two persons arrested for gambling satta

Chandigarh Police arrested Sunil Malhotra R/o # 2104, PWT, MM, Chandigarh while he was playing dara/satta near Gate No.3, MHC, Maniamajra, Chandigarh on 20.08.2020 and recovered cash Rs. 5150/-. A case FIR No. 132, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Paramjit Singh R/o # 252, PWT, MM, Chandigarh while he was playing dara/satta near Housing board light point, Chandigarh on 20.08.2020 and recovered cash Rs. 5370/-. A case FIR No. 133, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Two arrested in theft

Adesh Kumar R/o Khuda Ali Sher near School, Chandigarh reported that unknown person stole away complainants bicycle, from parking of Leisure valley, Sector-10, Chandigarh on 20.08.2020. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Later on Accused Kanta R/o Village Kansal, Distt. Mohali arrested in this case.  Investigation of the case is in progress.

Chanpreet Singh R/o # D-1/1101, Kings Bunny Apartments, TDI City, Sonipat, Haryana reported that Sohan Singh R/o # 1, Village Chowki, Sector 32, Panchkula, Haryana, who stole away complainants purse containing Adhaar card, Rs. 500/- and 12 dollars from his car No. HR12V-5098, from Elante Mall parking, Ind Area, Chandigarh on 20.08.2020. Accused caught from the spot. A case FIR No. 167, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-Ind Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

ग्लोबल वार्मिंग से बचने का उपाय है पौधारोपण-संजीव

 मनोज त्यागी करनाल 22 जुलाई:

नव आशा नव प्रभात ऐजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी द्वारा नैशनल अवेयरनैस कैम्पेन के अन्र्तगत प्रेम नगर करनाल के जलघर में नीम, पीपल व तुलसी के पौधो की त्रिवेणी लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संस्था अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्वंय पौधारोपण करते हुए कहा कि नव आशा नव प्रभात सोसायटी द्वारा इस सीजन में 2000 पौधे फलदार तथा छायादार करनाल शहर के शिक्षण संस्थानो व पार्को में लगवाए जायेंगे। उन्होंने पर्यावरण पर बोलते हुए कहा आज सारा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से पीडि़त है जिसके कारण मौसम में असमान रूप से परिवर्तन हो रहे हैं और प्रतिदिन हमें नये-2 प्रकार का संकट झेलना पड़ रहा है इन संकटों से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है वह है पौधारोपण। पेड़-पौधे कार्बनडाईअक्साईड जैसी जहरीली गैस को पीकर अमृतरूपी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए हमें अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना चाहिए।

संस्था सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि प्रति वर्ष संस्थाओं द्वारा लाखो पौधे लगाये जाते हैं लेकिन देखभाल के अभाव में बहुत कम पौधे बचते हैं। उन्होंने कहा संस्था द्वारा रोपित पौधों पर स्वंय सेवकों के नाम की पट्टीका लगाई जाऐगी तथा अगले वर्ष पौधा पूर्ण रूप से विकसित होने पर उन कार्यकर्ताओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सुमित पाल व समाजसेवी जसवीर आर्य ने भी पौधारोपण पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

इस अवसर पर एडवोकेट विकास सुखीजा, राकेश शर्मा, मंजीत सैनी, रामेहर खोखर, रजत गर्ग, रजत शर्मा, अर्शदीप, दीक्षा, सुनैना शर्मा, हरमन शर्मा व जनता की आवाज से समाज सेवी सुमित पाल सिंह सहित शामिल रहे

राजीव गाँधी फाउंडेशन और हुयावै

यूपीए शासनकाल के दौरान चीन सरकार से 1 करोड़ रुपए से अधिक का दान लेने के बाद से ही राजीव गाँधी फाउंडेशन (RGF) विवादों में घिर गया है। इस फाउंडेशन के शीर्ष अधिकारियों में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गाँधी के नाम शामिल हैं। आपको बताते है कि कैसे राजीव गाँधी फाउंडेशन और चीन के बीच इस तरह का संदेहपूर्ण संबंध 2018-2019 तक जारी रहा।

वर्ष 2018-19 की राजीव गाँधी फाउंडेशन की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारती फाउंडेशन उन संगठनों में से एक था, जिसने इसे दान किया था। उस समय भारती फाउंडेशन Huawei के साथ भी पार्टनरशिप में था, जिसके चीन के साथ व्यापक संबंध हैं। वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018-19 में राजीव गाँधी फाउंडेशन में अनुदान और दान से कुल 95,91,766 रुपए की आय हुई थी।

इससे पहले 2020 में, अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने Huawei और उसके आपूर्तिकर्ताओं को अमेरिकी प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर तक पहुँचने से रोक दिया था। अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से व्यापक संबंध होने के कारण Huawei उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इसी तरह के कारणों के लिए, यूनाइटेड किंगडम भी अपने 5G नेटवर्क से Huawei पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है।

Huawei से उत्पन्न होने वाला खतरा काफी समय से स्पष्ट है। मगर फिर भी कॉन्ग्रेस के शीर्ष पदाधिकारी राजीव गाँधी फाउंडेशन के लिए 2018-2019 के अंत कर एक ऐसे NGO से धन लेते रहे, जिसकी Huawei के साथ पार्टनरशिप थी।

भारती फाउंडेशन द्वारा गृह मंत्रालय को प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों से यह भी पता चलता है कि इसे कतर फाउंडेशन एंडोमेंट से वित्त वर्ष 2018-19 में लगभग 14 करोड़ रुपए मिले थे। बता दें कि कतर फाउंडेशन एक प्राइवेट चैरिटी संस्थान है, जो पूर्व अमीर शेख हमद बिन खलीफा अल थानी और उनकी पत्नी शेखा मोझा बिंत नासिर द्वारा स्थापित किया गया था।

हालाँकि यह स्पष्ट नहीं है कि भारती फाउंडेशन ने राजीव गाँधी फाउंडेशन को कितनी राशि दान की थी। यहाँ पर यह भी याद दिला दें कि इस अवधि के दौरान राजीव गाँधी फाउंडेशन, अमन बिरादरी ट्रस्ट के साथ पर्टनरशिप में था, जिसकी स्थापना हर्ष मंदर के द्वारा की गई थी, जो कि ‘एक्टिविस्ट’ है और उस संगठन का सदस्य है, जो इटालियन सीक्रेट सर्विस के साथ काम करता है।

इतनी ही नहीं, कॉन्ग्रेस का यहूदी अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के साथ भी काफी नजदीकी संबंध रहा है। बता दें कि जॉर्ज सोरोस का विदेश के आंतरिक मामलों में दखल देने का इतिहास रहा है। उस पर कई देशों द्वारा उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया है। भारत में, जॉर्ज सोरोस ने कई भारतीय गैर सरकारी संगठनों के अपने धन के माध्यम से कॉन्ग्रेस पार्टी के साथ काफी करीबी संबंध स्थापित किए।

साल 2007-08 के लिए राजीव गाँधी फाउंडेशन की वार्षिक रिपोर्ट में Human Rights Law Network (HRLN) को पार्टनर बताया गया। 2014-15 में विदेशी दान केवल Human Rights Law Network के लिए उपलब्ध हैं, इसलिए, हम यह सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि संगठन को विदेशी धन प्राप्त हो रहा था, हालाँकि यह राजीव गाँधी फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप में था। लेकिन इसकी FCRA सबमिशन बताती है कि इसे जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी संस्थान से बड़ी मात्रा में धनराशि प्राप्त हुई है।

ओपन सोसाइटी इंस्टीट्यूट के अलावा, एचआरएलएन को ईसाई मिशनरी संगठनों और विदेशी सरकारों से भी भारी धनराशि मिली है। HRLN भी नक्सल से जुड़े संगठनों के साथ भारतीय राजद्रोह कानूनों के खिलाफ अभियान चला रहा है और रोहिंग्याओं को भी मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है, जो इस देश में अवैध रूप से रह रहे हैं।

आरजीएफ अपने सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन राजीव गाँधी चैरिटेबल ट्रस्ट (RGCT) के माध्यम से क्लिंटन फाउंडेशन से जुड़ा हुआ है। जबकि सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के अलावा कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता भी RGF में शीर्ष अधिकारी हैं। केवल माँ-बेटे की जोड़ी पार्टी के शीर्ष अधिकारियों में आरजीसीटी में न्यासी बोर्ड में दिखाई देती है।

आरजीसीटी की वेबसाइट के अनुसार, एक अन्य सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन ने रायबरेली और अमेठी जिलों के भीतर 31 ब्लॉकों में डायरिया के प्रबंधन पर समुदाय के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए CHAI के साथ पार्टनरशिप की।

यह स्पष्ट है कि जॉर्ज सोरोस के साथ नेहरू-गाँधी परिवार के व्यापक संबंधों का भारत और भारतीयों के लिए गहरा प्रभाव है। हम अपेक्षाकृत निश्चित हो सकते हैं कि जब तक नेहरू-गाँधी परिवार कॉन्ग्रेस पार्टी पर शासन करना जारी रखेगा, भारतीय राष्ट्रवाद का बचाव करने के लिए उस पर भरोसा नहीं कर सकते। पिछले कुछ वर्षों में, कॉन्ग्रेस के व्यवहार से यह बात सामने आई है कि वह केवल सत्ता की परवाह करती है, उन्हें राष्ट्र की या लोगों की चिंता नहीं है।

प्रवासी मजदूरों को सरकार करवाएगी रोजगार मुहैया

वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के  निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने जिला अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।

मनोज त्यागी, करनाल 26 जून:

कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव विजेन्द्र कुमार व निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रैंसिंग कर प्रदेश के उपायुक्त, आईटीआई प्रिंसिपल, श्रम विभाग तथा जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस के चलते कुछ प्रवासी श्रमिक अपने-अपने घरों को चले गए थे, अब हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें वापिस लाकर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना के अनलॉक पीरियड में राहत मिलने पर अब प्रवासी श्रमिक वापिस हरियाणा प्रदेश लौट रहे हैं। इनमें से अब तक कितने श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है, इसका डाटा तैयार करके सूचना मुख्यालय को भेजें ताकि शेष मजदूरों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था करवाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी औद्योगिक इकाईयों में आईटीआई पास विद्यार्थियों की अप्रैंटिस लगवाना भी सुनिश्चित करें तथा यह भी पता लगाएं कि औद्योगिक इकाईयों में स्किल्ड कर्मियों के कितने पद खाली पड़े हैं, उन्हें भी भरवाएं। वीसी में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को मजदूरी उपलब्ध करवाने तथा परामर्श दिलवाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर पंचायत भवन में स्थित हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय में तथा जिले के सभी खंड विकास एवं पचायत अधिकारियों के कार्यालय में हेल्प डैस्क स्थापित किए गए हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्र में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक को तथा खंड स्तर पर संबंधित बीडीपीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जो श्रमिक अपने गृह प्रदेशों में चले गए थे और वापिस अपने काम पर लौटना चाहते हैं, ऐसे श्रमिको को    Saral haryana.gov.inपोर्टल  पर अपना पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा व अन्य प्रदेशों के कुछ श्रमिक जिले में वापिस आ गए हैं और अब उन्हें काम की जरूरत है तो वे ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक के कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। वीसी के बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवासी मजदूरों को हरसंभव रोजगार दिलाया जाए, इसके लिए वे मजदूरों का डाटा तैयार करें। यह भी सुनिश्चित करें कि अब तक कितने प्रवासी मजदूर जिले में वापिस लौट आए हैं।

डंपिंग ग्राउंड का होगा कायाकल्प, बदबू से मुक्ति जल्द

  • पंचकूला में कचरा प्रबंधन के नए प्रयोग, 15 अगस्त तक दिखने लगेगा परिणाम
  • विधानसभा अध्यक्ष ने अफसरों के साथ बैठक कर लिया प्रगति का ब्योरा

कोरल, पंचकूला –  9 जून:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला वासियों के लिए परेशानी का सबब बने सेक्टर-23 स्थित डंपिंग ग्राउंड का कायाकल्प होने वाला है। इसके साथ ही सेक्टर 14 और 15 की तर्ज पर कूड़ा प्रबंधन के नए प्रयोगों के रास्ते भी तलाशे जा रहे हैं।

            विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को पंचकूला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से   चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  बैठक में गुप्ता ने अधिकारियों को शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर उपस्थित पंचकूला नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा के निस्तारण के लिए मशीनरी पहुंचने वाली है और नया प्रोजेक्ट 15 अगस्त तक पूरी तरह से काम करने लगेगा। यहां प्रतिदिन 2000 टन कचरे का निस्तारण किया जा सकेगा।

            प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहर में स्थित चैकों के सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चैक पर माली की नियुक्ति हो, जिससे कि वहां का सौंदर्यीकरण कार्य नियमित रूप से हो सके। इसके साथ ही उन्होंने शहर के प्रवेश द्वारों पर लंबित कार्यों पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा तय कर उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार काम को अनावश्यक रूप से लटका रहे हैं, उन पर आर्थिक पैनल्टी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही बरतने वाले तथा सरकारी धन को खराब करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने से भी अधिकारी परहेज न करें।

            उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सेक्टर 5 स्थिति इंद्रधनुष के साथ लगती जमीन पर डिजीटल लाइब्रेरी बनाई जा रही है जो 15 अगस्त तक बन कर डिजीटल लाइब्रेरी स्थापित हो जाएगी। इसके अलावा फतेहपुर गांव में भी सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। उन्होंने माता मनसा देवी मंदिर के पास बनने वाले संस्कृत कॉलेज के बारे में अधिकारियों से बात की। उन्होंने जिले के गांवों में हो रहे विकास कार्यों की स्थिति का भी जायजा लिया।
 उन्होंने रामगढ़ में बनी डिस्पेसरी को लेकर भी अधिकारियों से विस्तृत ब्योरा लिया। रामगढ़ में जगह की कमी के चलते इस डिस्पेंशरी को शिफ्ट करना पड़ा, जिस पर श्री गुप्ता ने कहा कि स्थानीय लोगों की आवश्यकता को देखते हुए डिस्पेंसरी रामगढ़ में ही बनाई जानी चाहिए।

            विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 20 स्थित आशियाना फ्लैट में सफाई व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने खटौली में बनाई जा रही व्यायामशाला तथा कोट, कोटली गांवों में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। बैठक में पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश आहुजा, नगर निगम आयुक्त सुमेधा कटारिया समेत अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

शिव कॉलोनी रजवाहा रोड पर सीमेंट कंक्रीट से पक्की सड़क बनाने के कार्य का किया शुभारम्भ

  •  महापौर रेणु बाला गुप्ता ने वर्क मैन शिप व गुणवत्ता पर दिया जोर
  • अमरूत स्कीम के अंतर्गत सड़क पर सीवरेज व बरसाती पानी की पाईप लाईन डालने का कार्य हो चुका मुकम्मल। 

 मनोज  त्यागी, करनाल 2 जून:

   नागरिकों की कठिनाई और मांग को देखते हुए शहर की आंतरिक सड़कों के नवीनीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है, ताकि लोगों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके। इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर करनाल रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर-17 की शिव कॉलोनी में रजवाहा रोड को पक्का करने के कार्य का शुभारम्भ किया। महापौर के साथ वार्ड-17 के पार्षद जोगिन्दर शर्मा भी उपस्थित रहे।   

 महापौर ने बताया कि इस कार्य में पश्चिमी यमुना नहर के समीप स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से रेलवे लाईन अंडर पास तक सीमेंट कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क पर अनुमानित 1 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। सड़क की लम्बाई लगभग 950 मीटर है, जिसे करीब डेढ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क पर डिवाईडर भी बनाया जाएगा, जिस पर सुंदर-सुंदर पौधे लगाए जाएंगे। 

मेयर ने ओर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क बनाने से पहले इस पर अमरूत स्कीम के अंतर्गत सीवरेज तथा बरसाती पानी की पाईप लाईन डालने का कार्य मुकम्मल किया जा चुका है। अब नई सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां के नागरिकों का आवागमन सुगम व सुविधाजनक होगा। महापौर ने मौके पर मौजूद निगम इंजीनियरों व ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण तय समय में पूरा किया जाए। सड़क का लेवल भी ठीक रखा जाए, ताकि बारिश के समय पानी सड़क पर खड़ा ना हो सके। उन्होंने कार्य में वर्क मैन शिप व गुणवत्ता पर भी जोर दिया।  

महापौर ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल का चहुंमुखी विकास हुआ है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में करनाल शहर की सड़कों को सुदृढ़ बनाया जा रहा है, इससे यातायात सुगम होने के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो रही है। उन्होंने कहा कि करनाल में विकास कार्यों की रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।   

इस अवसर पर मौजूद पार्षद जोगिन्द्र शर्मा ने महापौर का उनके वार्ड में पहुंचने पर स्वागत एवं धन्यवाद किया। उन्होंने रजवाहा रोड के नवीनीकरण कार्य की शुरूआत होने पर समस्त वार्ड वासियों को बधाई दी। पार्षद ने बताया कि इस सड़क का निर्माण होने से यहां की शिव कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी व महावीर कॉलोनी की करीब 18 से 20 हजार आबादी के साथ-साथ लाईन पार के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। 

इस मौके पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज, सहायक अभियंता सुनील भल्ला व कनिष्ट अभियंता प्रदीप कुमार के अतिरिक्त मनोज, प्रदीप शर्मा, डॉ. हवा सिंह, रमेश वधावन, सोमदत्त शर्मा, अशोक रोड, आदित्य सारसर व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 02.06.2020

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Rakesh R/o # 1060, Teen Colony, Sector-52, Chandigarh and recovered 12 gm heroin from his possession on 01.06.2020. A case FIR No. 118, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Disobeyed orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 110, U/S 186, 188, 269, 270, 353 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Const. Sachin against Abhilash R/o # 1651/2, Sector-30/B, Chandigarh who disobeyed the lockdown orders issued by district magistrate and also obstructed govt. duty in front of H.No. 1654-1655, Sector-30/B, Chandigarh on 01.06.2020. Investigation of case is in progress.

Theft

A lady resident of Zirakpur, (PB) reported that unknown ladies stole away one gold bangle from complainant’s hand while travelling in shared taxi car near ITBP Complex, Hallo Majra, Chandigarh on 01.06.2020. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Sunil Kumar R/o # 1816/A Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away stepney from his Mahindra Pick-up No. CH01TB8929 while parked at Taxi Stand, Sector-48, Chandigarh between 24.03.2020 to 26.05.2020. A case FIR No. 45, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

फेम इंडिया एशिया पोस्ट लोकप्रिय कलेक्टर 2020 सर्वे मे करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव का नाम शामिल

 करनाल की जनता के लिए गौरव की बात 

मनोज त्यागी, करनाल – 1 जून:

       भारतीय समाज में अक्सर कहा जाता है कि देश में पीएम, राज्य में सीएम और जिले में डीएम के पास ही जनता के लिये कुछ भी बेहतर कर पाने की ताकत होती है। यूं तो देश के विकास में सबकी भूमिका होती है, परन्तु देश व राज्य की पूरी मशीनरी विकास संबंधित योजनाओं का जो खाका तैयार करती है, उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने की मुख्य जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर की ही होती है और तभी बदलाव सही शक्ल भी लेता है। लोकप्रिय और सुघड़ जिलाधिकारी विकास योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले यह सुनिश्चित करते हैं। चूंकि वे अपनी तैनाती के दौरान जिले की प्राकृतिक संपदाओं, कृषि , सड़क, बिजली, वित्त और मानव पूंजी से भली भांति परिचित हो चुके होते हैं, इसलिए समस्याओं का निदान और विकास के नए पायदान गढ़ने के सूत्र उनके पास होते हैं। उन्हें पता होता है कि जिला में कितना संसाधन हैं और किस हिस्से की क्या जरूरत है, उसी के अनुरूप ये जिलाधिकारी योजनाएं बनाते हैं। इससे ही विकास को गति मिलती है। 

      किसी भी योजना की सफलता या असफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह आम लोगों से कितनी और किस तरह जुड़ी है तथा उसका लाभ जनता को किस तरह मिलने वाली है। वैसे तो जिलाधिकारी का विकास में सबसे अहम  योगदान है, परन्तु आजकल ये आम धारणा बना दी गयी है कि ये करते ही क्या हैं? अक्सर इसे नकारात्मक रूप में पेश किया जाता है, जबकि वास्तविकता ये है कि  सर्वांगीन विकास से लेकर किसी भी योजना के क्रियान्वयन तक में इनकी भूमिका सबसे अहम होती है। 

      50 लोकप्रिय कलेक्टर के फेम इंडिया के इस अंक में हम जिलाधिकारियों का विकास और प्रगतिशीलता में दिये गये योगदान को सामने लाने का प्रयत्न कर रहे हैं । एक जिम्मेदार व सकारात्मक मीडिया होने के नाते फेम इंडिया ने इस बार देश निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेटों को श्रेय देने का निर्णय किया है। वर्तमान में देश भर में 724 जिले हैं। फेम इंडिया मैगजीन ने एशिया पोस्ट सर्वे के साथ मिलकर विभिन्न स्रोतों, प्रबुद्ध लोगों की राय और ग्राउंड एवं मीडिया रिपोर्टों के आधार पर लोकप्रिय कलेक्टरों का चयन किया गया जो अपनी उत्कृष्टता के कारण विशिष्ट स्थान रखते हैं। हमने सभी जिलाधिकारियों को स्टेकहोल्ड सर्वे के आधार पर 50 कैटेगरियों में बांटा और हर कैटगरी के प्रमुख लोकप्रिय कलेक्टर को फेम इंडिया के अंक में प्रकाशित किया जा रहा हैं।

      फेम इंडिया और एशिया पोस्ट का यह सर्वे जिलाधिकारियों के शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, गंभीरता, छवि और व्यवहार कुशलता आदि दस मानदंडों पर किया गया ।

कालका से रवाना हुई कटिहार के लिए रेलगाड़ी

  • लगभग 1300 प्रवासी मजदूर हुए सवार
  • एसडीएम राकेश संधु  व तहसीलदार वीरेन्द्र गिल ने दिखाई हरी झण्डी। 

कलका/पंचकूला, 26 मई:

      जिला सेे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक भेजने के लिए रायपुररानी, रामगढ, बरवाला, सैक्टर 15 आदि स्थलों से एकत्र करके 45 बसों मंें कालका रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें कटिहार की रेलगाड़ी में रवाना किया गया। कटिहार रेलगाड़ी में छपरा, मोतीहारी, गोपालगंज, मधुवनी, सुपौल, सिवान, अररिया, पूर्णिया, सहारसा, खगड़िया, दरबंगा, समस्तीपुर, पटना आदि आसपास के रहने वाले लगभग 1300 प्रवासी मजदूरों के परिवारों को भेजा गया है। 

      पंचकूला से कटिहार के लिए चलने वाली रेलगाड़ी में पहले सभी प्रवासी मजदूरों के  रेलवे स्टेशन पर सेनीटाईजर से हाथ धुलवाए और उसके बाद पानी, भूने हुए चने एवं खाना प्रदान किया।इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए फु्रटी की विशेष व्यवस्था की गई। इस दौरान प्रवासी मजदूरों के मन में बड़ी खुशी की लहर थी और वे बार बार जिला प्रशासन एवं हरियाणा सरकार शुक्र्रिया अदा कर रहे थे। अधिकांश मजदूर बार बार चढने से पहले रेलगाड़ी को भी नमन कर रहे थे और कालका की धरती को भी बडे ही भावुक होकर छू रहे थे। इस दौरान    उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक रहे थे।  

       प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रर्याप्त मात्रा में खाने का पं्रबध किया गया। इसके अलावा उनके लिए पानी का भी उचित प्रबंध किया गया। सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों के लिए निशुल्क रेलगाड़ी चलाई गई। पंचकूला के आस पास के प्रवासी मजदूरों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्क्रेेनिंग एवं मेडिकल की गई। इसी प्रकार कालका, पिजौर, सकेतड़ी क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रेनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।  

      उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि रेलगाड़ी में बैठाने से पूर्व उन्हें जिला के विभिन्न शैल्टर होम से बसों में उचित दूरी का पालन करते हुए कालका रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये गये। 

       उपायुक्त ने बताया कि कालका ले जाने से पूर्व बसों को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन्सिडेंट कमांडरों के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को समय पर सूचित कर स्क्रेनिंग एवं मेडिकल जांच करने का कार्य किया गया। 

      एसडीएम कालका राकेश संधु, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल ने रेलगाड़ी को देर रात्रि हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और सभी प्रवासी मजदूरों ने जोरदार तालियों की गडगडाहट के साथ सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। 

इस अवसर पर पुलिस एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, भगत सिंह, विशाल सैनी, एन के पायल, तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा सहित कई इंसीडेंट कमाण्डर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद उत्तर 2 द्वारा वार्ड 1 के कोरोना योद्धाओं में सैनिटरि किट्स बांटीं गईं

अजय, चंडीगढ़ – 15 मई

आज भारत विकास परिषद उत्तर 2 द्वारा वार्ड 1 (सेक्टर 8,9 ,10, 11 ) के कोरोना योद्धाओं (सफाई कर्मचारी) को दस्ताने, मुख कोष (मास्क), सैनिटाइजर, महिला कर्मियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए।

सुभाष अग्रवाल (वरिष्ठ सदस्य भारत विकास परिषद उत्तर 2 ) के दिशा निर्देश में वार्ड 1 से पार्षद श्री महेश इंद्र सिद्धू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ में भारत विकास परिषद उत्तर 2 के अध्यक्ष सुभाष गोयल, बी बी महाजन डॉक्टर अनिल महाजन , के साथ अजय सिंगला सचिव उत्तर क्षेत्र भारत विकास परिषद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

तकरीबन 250 लोगों को सामान वितरित किया गया।