राशिफल, 21 नवंबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 21 नवंबर 2024

21  नवंबर :

aries
मेष/Aries

बाहर घूमना-फिरना, पार्टी और मौज-मस्ती आपको अच्छे मूड में रखेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

21  नवंबर :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर :

मिथुन/Gemini

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

21  नवंबर :

ध्यान से सुकून मिलेगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

21  नवंबर :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। अगर आप अपनी योजनाओं को सबके सामने खोलने में बिल्कुल नहीं हिचकते, तो आप अपनी परियोजना को ख़राब कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

21  नवंबर :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

21  नवंबर:

जब सेहत से जुड़ा मामला हो तो ख़ुद को अनदेखा नहीं करना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

21  नवंबर :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर:

धनु/Sagittarius

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर :

मकर/Capricorn

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

अपनी सेहत का ख़याल रखें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

21  नवंबर :

मीन/Pisces

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। काम को समय पर निपटाकर जल्दी घर जाना आज आपके लिए अच्छा रहेगा इससे आपके परिवार वालों को भी खुशी मिलेगी और आप भी तरोताजा महसूस करेेंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली में डेंगू पर सत्र आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  20  नवंबर:

इस 
वर्ष के विश्व एएमआर जागरूकता सप्ताह के अवसर पर, टीम एएमएस और मेडिसिन विभाग, फोर्टिस अस्पताल मोहाली ने ‘डेंगू के प्रबंधन में खामियां’ पर एक वैज्ञानिक सत्र आयोजित किया। डेंगू के रोगियों के प्रबंधन में की जाने वाली आम गलतियों पर विशेषज्ञों की चर्चा सुनने के लिए ट्राइसिटी के 65 से अधिक डॉक्टरों ने बैठक में भाग लिया।

विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि डेंगू एक ‘थ्री-इन-वन’ बीमारी है, जिसमें तीन अलग-अलग चरण होते हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी अलग प्रबंधन बारीकियां होती हैं। बुखार का चरण शुरुआती कुछ दिनों तक रहता है, जिसमें उच्च श्रेणी का ‘हड्डी तोड़’ बुखार इसकी विशेषता है। इसके बाद, अक्सर अचानक, गंभीर चरण आता है, जब रक्तचाप गिर सकता है और रक्तस्राव हो सकता है। यह चरण आमतौर पर 24-48 घंटे तक रहता है, जिसके बाद रोगी रिकवरी चरण में चला जाता है। सभी रोगियों में यह गंभीर चरण विकसित नहीं होता है। कुछ सीधे बुखार के चरण से रिकवरी चरण में चले जाते हैं, जब रोगी की हालत धीरे-धीरे बेहतर होने लगती है। डेंगू के प्रबंधन में उजागर की गई सामान्य कमियाँ/त्रुटियाँ ये थीं:

1. डेंगू में बुखार को नियंत्रित करने के लिए दर्द निवारक (एनएसएआईडीएस) लिखना/लेना

2. डेंगू में एंटीबायोटिक्स लिखना/लेना।

3. बीमारी के शुरुआती ज्वर चरण में डेंगू का निदान न करना।

4. शुरुआती बुखार चरण में बेसलाइन हीमोग्लोबिन और हेमेटोक्रिट (पीसीवी) की जाँच न करवाना।

5. बीमारी के शुरुआती बुखार चरण में मुंह से पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ न लेना।

6. बुखार चरण में रोगी को इंटरवेंशन्स तरल पदार्थ देना, जब मौखिक सेवन संभव हो।

7. गंभीर डेंगू के चेतावनी संकेतों को समय पर न पहचानना और उचित कार्रवाई न करना।

8. इंटरवेंशन्स तरल पदार्थों के साथ गंभीर चरण का प्रबंधन न करना।

9. प्रोफाइलेक्टिक प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन

10. डेंगू के ठीक होने के चरण में इंटरवेंशन्स तरल पदार्थ देना जारी रखना।

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम में कम्बल भेंट किए   

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन ने स्थापना दिवस पर वृद्धाश्रम में कम्बल भेंट किए   

वृद्धजनों का कुशलक्षेम जाना और राम धुन एवं भजन सुना कर वातावरण भक्तिमय कर दिया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  20  नवंबर:

राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन, चण्डीगढ़ के आज स्थापना दिवस पर संस्था के पदाधिकारियों ने सेक्टर 30 में स्थित श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र में रह रहे वृद्धजनों का मुँह मीठा करवाया व स्वास्थ्यवर्धक जूस पिलाया। इसके अलावा ठंड के मौसम को देखते हुए उन्हें भेंटस्वरूप कम्बल भी प्रदान किए। कार्यक्रम का आयोजन संस्था की अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज की अगुआई में हुआ।  

इस अवसर पर श्री सत्य साईं वृद्धाश्रम एवं सेवा केंद्र की ओर से ट्रस्टी अजय शर्मा, स्टेट मेडिकल कोऑर्डिनेटर डॉ सोनल चुघ व डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट आनंद यादव आदि तथा राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन की तरफ से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, प्रदेश सचिव धरमवीर, प्रदेश सचिव अनिल, जिलाध्यक्ष सीमा टाक, कार्यकारिणी  सदस्य उषा शर्मा, रमन चतुर्वेदी, बीना, रजनी, सुमित्रा, मीनाक्षी, सन्नी व आरव आदि मौजूद रहे।   

संगठन के पदाधिकारियों ने वहाँ उपस्थित सभी वृद्धजनों से उनकी सेहत एवं दिनचर्या संबंधी वार्तालाप किया उन्होंने सभी उपस्थित वृद्धजनों को राम धुन एवं भजन सुना कर वृद्धाश्रम का वातावरण भक्तिमय कर दिया।

[ 6283 028 596 ] 

श्री गुरु नानक देव जी की नकल करना  सिख मर्यादा के खिलाफ : धामी

  • श्री गुरु नानक देव जी की नकल करना  सिख मर्यादा के खिलाफ  – एडवोकेट धामी
  • वीडियो वायरल होने के बाद प्रचारकों को शिरोमणि कमेटी ने जांच के लिए भेजा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 20       नवंबर :

प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसकी जांच के आदेश जारी किए हैं ।शिरोमणि कमेटी कार्यालय की ओर से जारी बयान में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के शहडोल में सिंधी समुदाय के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सिख धर्म में गुरु साहिबान की नकल करना सख्त मना है और इस वीडियो से सिख भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। एडवोकेट धामी ने कहा कि सिंधी समुदाय श्री गुरु नानक देव जी के प्रति बहुत श्रद्धा रखता है और उनसे जुड़े दिनों को भी मनाता है, लेकिन सिख धर्म की परंपराओं और शिष्टाचार का ध्यान रखना सभी के लिए बहुत जरूरी है। किसी को भी गुरुओं की नकल करने और नैतिकता के विरुद्ध कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।उन्होंने कहा कि इस संबंध में धर्म प्रचार कमेटी के मध्य प्रदेश में चल रहे सिख मिशन ओजैन के प्रचारकों को जांच कर पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है, जो रिपोर्ट मिलने के बाद श्री अकाल तख्त साहिब को भेजी जाएगी।

युवाओं ने किया चण्डीगढ़ यूथ क्लब का गठन

युवाओं ने किया चण्डीगढ़ यूथ क्लब का गठन: राहुल चौधरी बने सर्वसम्मति से अध्यक्ष

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  20  नवंबर:

शहर के विभिन्न संगठनों से संबंधित युवाओं की एक संयुक्त बैठक मनीमाजरा में हुई जिसमें कन्या भ्रूण हत्या, नशा रोकने व महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष की योजना बनाई गई। इसके लिए चण्डीगढ़ यूथ क्लब के नाम से एक युवा क्लब बनाया गया। समाजसेवी राहुल चौधरी को सर्वसम्मति से चंडीगढ़ यूथ क्लब का अध्यक्ष चुना गया। सूरज राठोड़, लक्षदीप राणा सीनियर उपाध्यक्ष और शिवा कठेरिया, समीर, मनोज और विनायक बंगिया को उपाध्यक्ष व निखिल और अंकुश गोयल को महासचिव बनाया गया। इसके अलावा करण धीमान, विमल अवास्टी, अनिल काकू, करण, आकाश अक्की को सचिव, अरुण और अरुण को कैशियर, गोयल और उस्मान को सोशल मीडिया सचिव नियुक्त किया गया।

Police Files, Panchkula – 20 November, 2024

लेन चेंज कर वाहन चलाने वाले 59 चालकों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20      नवंबर :

पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुंजीत कपूर एवं पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) श्री हरदीप सिंह दून के आदेशानुसार व पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के दिशा-निर्देश पर सोमवार को पंचकूला  पुलिस द्वारा गलत लेन ड्राइविंग का स्पेशल अभियान चलाया गया। जिसके तहत  पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग की अवहेलना पर 59 वाहन चालकों के चालान किए गए।

पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य  द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए थे कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना के लिए दृढ़ता से करवाई की जाए। जिसके तहत पंचकूला पुलिस द्वारा सोमवार को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गलत लेन ड्राइविंग करके नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालको के चालान किए गए। पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी थाना प्रबंधक को निर्देश दिए गए थे कि सभी मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक भारी वाहन व गति प्रतिबन्धित वाहन अपनी निर्धारित गति सीमा में बाईं लेन में चले, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरटेक करते समय किसी भी वाहन चालक को कठिनाई का सामना ना करना पड़े और सड़क हादसों से बचा जा सके। यदि कोई भी वाहन चालक मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गलत दिशा व बाईं लेन में ना चलकर नियम की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। थोड़ी सी जल्दी के लिए तेज गति में गाड़ी चलाने, गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण बहुत से सड़क हादसे होते हैं और उनमें काफी लोग अपनी जान गंवा देते हैं। कभी भी गलत दिशा से ओवरटेक नहीं करना चाहिए। जब भी वाहन चालक लेन बदले तो हमेशा टर्न इंडिकेटर का इस्तेमाल करें। बिना संकेत के लेन बदलने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है।

पंचकूला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत 59 वाहनों के चालान किए हैं, पंचकूला पुलिस द्वारा इस प्रकार के अभियान भविष्य में समय-समय पर आगे भी चलाए जाएंगे।

300 teams including 50 girls’ teams are competing in the Cup

4,000 Children from Punjab’s Villages Are Participating in the Roundglass Foundation Football Cup 2024, The Biggest Football Event in Rural Punjab

300 teams including 50 girls’ teams are competing in the Cup

Demokratic Front, Chandigarh – 20       November :

On its mission to develop the youth of Punjab by leveraging sports and technology, the Roundglass Foundation is organizing rural Punjab’s biggest football tournament for children – Roundglass Foundation Football Cup, 2024 (RFFC). 

Currently, 4,000 children are competing in U12 and U16 categories in matches being played in different locations. A total of 300 teams, including 50 girls’ teams, are participating in the tournament, which will have its final match on November 23 at the GMADA Complex, Sector 78, Mohali. The Kavita and Vinod Khanna Foundation is the sponsor of this tournament.

At a press conference organized today at the Chandigarh Press Club by Roundglass Foundation, Mrs Kavita Khanna spoke about the importance of sports like football in the physical, emotional and mental development of children. “The Kavita and Vinod Khanna Foundation is proud to partner with the Roundglass Foundation Football Cup 2024. Promoting sports among children at the grassroots level is vital for their holistic development. Early engagement in sports can foster a sense of community and inclusion, which is especially important during formative years. It also helps identify and nurture talent. Investing in grassroots sports is an investment in the wellbeing and potential of future generations.”

The RFFC is part of Roundglass Foundation’s larger mission to rekindle Punjab’s sporting culture and a reminder of the state’s towering sports legacy. In the past four years, Roundglass Foundation has set up 400 Sports Centres in more than 350 villages in Punjab, which are engaging 11,000+ children in the age group of 5 to 16 years, including girls, to learn and play team sports like football. These Sports Centres are safe spaces to nurture children’s potential for leadership, teamwork, and discipline, and enable them to make positive life choices.

Speaking at the press conference, Mr Vishal ChowlaLeader, Roundglass Foundation, underscored the importance of sports in developing the youth of Punjab. “Our 400 Sports Centres are transforming the lives of children in villages by providing them with opportunities to play and grow through sports. We believe that sports are more than just games—they are powerful tools for instilling leadership, teamwork, discipline, and resilience in young minds. The RFCC is a testament to this vision. This tournament not only gives children a platform to showcase their passion and talent but also helps them reconnect with their roots and celebrate the strength of their village communities.”

Mr Chowla further highlighted the Foundation’s gender-inclusive approach to sports reflected in the participation of 50 girls’ teams. “Of the over 11,000 children engaged in our Sports Centres, 26% are girls. Introducing sports to girls helps them break gender stereotypes, increases their self-confidence and self-esteem, and inspires them to think big in life.”

अप्रवासी पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं

  • पंजाबी अप्रवासी पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं: बेगमपुरा टाईगर फोर्स 
  • प्रवासी मजदूरों द्वारा गरीब परिवार के दो युवकों की चाकू मारकर हत्या करना सरकार को चुनौती देने से कम नहीं: राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 20       नवंबर :

बीते दिनी गांव कुंबड़ा में प्रवासी मजदूरों ने एक गरीब परिवार के दो युवकों की चाकू मारकर हत्या करने की घटना ने पूरे पंजाब को हिला के रख दिया है ।  प्रवासियों द्वारा गांवों और कस्बों में मासूम लड़कियों और बहनों के साथ बलात्कार करने और पंजाबियों के घरों में उनकी हत्या करके धन लूटने के अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं।  ये बातें बेगमपुरा टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही उन्होंने कहा कि  एक गहरी साजिश के तहत पंजाब के पते पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बनाकर उन्हें पंजाब का  निवासी बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि पंजाब की मौजूदा भगवंत मान सरकार को एक बैठक कर पंजाब के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अप्रवासियों द्वारा पंजाब में जमीन खरीदने, आधार कार्ड बनाने, वोटर कार्ड बनाने और राशन कार्ड बनाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए बैठक में जमीन खरीदने पर उसी प्रकार कानून बनाया जाए जिस तरह राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल आदि राज्यों में वहां की सरकारों ने दूसरे राज्यों के निवासियों पर जमीन खरीदने पर पूर्ण कानूनी प्रतिबंध लगा रखा है।   उन्होंने कहा कि अगर केंद्र के सांप्रदायिक शासन की इस सूक्ष्म और गहरी साजिश को नहीं पहचाना गया और सही समय पर इस घटना के खिलाफ सामूहिक रूप से गंभीर कार्रवाई नहीं की गई, तो निकट भविष्य में ये प्रवासी श्रमिक हमारे घरों और संपत्तियों पर कब्जा कर लेंगे।

गुरुकुल शिक्षा भारतीय संस्कृति की संवाहक : सुनीता आर्या

  • गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्य को सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मिला सम्मान
  • 44 गुरुकुलों के हजारों विद्यार्थियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 20       नवंबर :

 महर्षि दयानंद सरस्वती के अमरग्रंथ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ को लेकर सत्यार्थ प्रकाश परीक्षा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रदेश भर की 44 गुरुकुल की 3000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता का आयोजन आचार्य ज्ञानेश्वराचार्य की स्मृति में आर्योदय गुरुकुल सैक्टर 14-15 सोनीपत द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमरग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश के प्रचार प्रसार में अपना अहम योगदान देने वाले प्रदेश के विभिन्न गुरुकुलों के प्राचार्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कन्या गुरुकुल घिराय की प्राचार्या सुनीता आर्या को मुख्य अतिथि राजीव गुलाटी डायरेक्टर, एमडीएच मसाले ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। सुनीता आर्या ने कहा कि गुरुकुल शिक्षा भारतीय संस्कृति की संवाहक है जो हमारी आने वाली पीढिय़ों में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों, मूल्यों व नैतिक गुणों का संवद्र्धन करती है। भौतिकवाद की ओर तेजी से बढ़ रहे हमारे समाज में गुरुकुल मानवीय मूल्यों व संस्कारों को स्थापित कर रही हैं। इसलिए आज के दौर में गुरुकुल शिक्षा समय की जरूरत व आवश्यक है।

इस अवसर पर आचार्य विजयपाल व आचार्या जया का आशीर्वचन रहा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महात्मा जितेंद्र भाटिया उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता देशबंधु आर्य द्वारा की गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन आचार्य धर्मबीर मुमुक्षु, आचार्य संदीप आर्य, आचार्य नंद किशोर, आचार्य चंद्रेश, आचार्य सत्यवान द्वारा किया गया।

बिरसा मुंडा जयंती व जनजातीय गौरव दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल –  20       नवंबर :

आज इतिहास विभाग के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती व जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग व कहानी लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें b a फर्स्ट ईयर बीए सेकंड ईयर के विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा व जनजाति आंदोलन के नायक व नायकों के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं के चित्र बनाएं तथा जनजातीय आंदोलन से संबंधित घटनाओं पर लेख लिखें प्राचार्य 

डॉ. एस. के .गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके इस कार्य के लिए बधाई दी तथा उन्हें बिरसा मुंडा के जीवन के आदर्शों को जीवन में ग्रहण करने की प्रेरणा दी इस अवसर पर डॉ. रघुवीर , डॉ. गुरदीप भोला ,डॉ. कैलाश ,डॉ. सतीश, डॉ. कपिल , लाभ सिंह, डॉ. रिचा , और डॉ. अंजली ,डॉ. सुरेंद्र मलिक ,डॉ.गौरव गोयल, डॉ. राकेश मित्तल विभाग अध्यक्ष इतिहास विभाग ने बच्चों को इस सफल आयोजन पर बधाई दी व चित्र प्रदर्शनी का