सरकार की एसआईटी पर नहीं किया जा सकता भरोसा, किसी मामले की जांच नहीं चढ़ी सिरे –  हुड्डा

  •         हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को मिला जबरदस्त जन समर्थन- हुड्डा
  •         किसान, मजदूर, कर्मचारी, पूर्व सैनिक, युवा, सफाईकर्मी, चौकीदार और सरपंचों समेत कई वर्गों से मिले राहुल गांधी- हुड्डा
  •         हरियाणा में डबल इंजन कि नहीं बल्कि दो-मूंही सरकार चल रही है- हुड्डा
  •         सरकार ने बढ़ाई 3 गुना महंगाई, 4 गुना कर्जा, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार- हुड्डा
  •         नकारात्मक पैमानों में अव्वल लेकिन रोजगार सृजन और विकास में सरकार की उपलब्धि जीरो- हुड्डा
  •         नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें खेलमंत्री, तभी हो पाएगी निष्पक्ष जांच- हुड्डा
  •         बढ़ते कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार, जनता को बताए सच- हुड्डा
  •         सरपंचों को दरकिनार कर चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान कर रही है सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  12 जनवरी : 

                        पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में डबल इंजन की नहीं बल्कि दो-मूंही सरकार चल रही है। इस सरकार ने हरियाणा में 3 गुना महंगाई, 4 गुना कर्ज, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया है। जबकि रोजगारी देने और विकास के मामले में सरकार की उपलब्धि जीरो रही। हुड्डा चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह सफल रही। इसमें लोगों की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। दोनों ही चरणों में हर जगह लाखों की तादाद में लोग यात्रा का हिस्सा बने।

                        राहुल गांधी ने हरियाणा के तमाम वर्गों से बातचीत की। पहला चरण नूंह से शुरु हुआ, जहां लोगों ने सड़क, बिजली और पानी का समस्याएं रखी। यात्रा के दौरान नूंह से लेकर अंबाला तक देखा गया कि प्रदेश में सड़कों की हालत बेहद खराब है। नेशनल हाईवे को छोड़कर बाकी तमाम सड़कों में सिर्फ गड्ढ़े ही गड्ढे हैं। सड़कों से लेकर कांग्रेस कार्यकाल में बनी में बनी आईएमटी के हालात आज खराब हैं। इतना ही हनीं कांग्रेस द्वारा बनाए गए स्कूल, कॉलेज, ITI और अस्पतालों को भी सरकार संभाल नहीं पा रही।

                        हुड्डा ने बताया कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों और बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों से मुलाकात की। सरकार ने छात्रों पर दबाव डालकर उनका आंदोलन खत्म करवाया है। कांग्रेस की मांग है कि मेडिकल छात्रों पर थोपी गई बॉन्ड पॉलिसी वापिस होनी चाहिए। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मिलकर OPS का मुद्दा रखा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल की तरह हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा।

                        दूसरे चरण में भी राहुल गांधी ने किसान, किसान नेता, मजदूर, आढ़ती, कर्मचारी, पूर्व सैनिक, पूर्व वाइस चांसलर्स व्यापारी, एमएसएमई संचालकों, चौकीदार, सरपंच, सफाई कर्मी, मनरेगा मजदूरों समेत कई सामाजिक व नागरिक संगठनों से मुलाकात की। राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह समेत तमाम किसान नेताओं ने MSP की गारंटी समेत किसानों की कई समस्याओं को रखा। प्रदेश में गन्ने के दामों को लेकर भी किसानों ने राहुल गांधी से बात की। 

                        करनाल में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने ओबीसी समाज और घुमंतू समाज के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी समस्याओँ को सुना। करनाल में ही उन्होंने हरियाणा के भीम अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी, खिलाड़ियों से मुलाकात की। सरकारी स्कूलों को बंद करने और स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र और छात्राओं ने राहुल गांधी से बात की। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और भर्तियों में भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी के सामने रखा। युवाओं और पूर्व सैनिकों ने अग्विवीर योजना के खिलाफ अपने विचार खे।

                        हुड्डा ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों ने परिवार पहचान पत्रा (PPP) का मुद्दा भी उठाया। लोगों ने इसे परमानेंट परेशानी पत्र नाम दिया है। क्योंकि इसके चलिए सरकार ने 10 लाख परिवारों के राशन कार्ड काट दिए। परिवार की आय को 8 से 10 गुणा बढ़ाकर दिखाया गया है। यहां तक 4 से 5 साल की उम्र के बच्चों की इनकम को 15 से 20 हजार रुपए दिखाकर उनके परिवार के राशन कार्ड काट दिए गए।

                        पीपीपी का नाम लेकर अब तक सरकार लगभग 5 लाख बुजुर्गों, बेसहारा बच्चों और विधवाओं का सम्मान भत्ता या पेंशन काट चुकी है। गरीबों परिवारों की अनाप-सनाप आय दिखाकर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।

                        बढ़ते कर्ज का आंकड़ा पेश करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस वक्त हरियाणा पर 3 लाख 25 हजार करोड़ का कर्जा है और 1 लाख 22 हजार करोड़ की देनदारी है। अगर सरकार को लगता है कि यह आंकड़ा सही नहीं है तो उसे तुरंत श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

                        हुड्डा ने कहा कि CMIE की रिपोर्ट के अनुसार आज हरियाणा 37.4% बेरोजगारी दर के साथ देश में सबसे ऊपर है। यह पूरे देश से साढ़े 4 गुणा ज्यादा बेरोजगारी दर है। ऐसे में सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिए युवाओँ के साथ खिलवाड़ कर रही है। पक्की नौकरियां देने की बजाए ठेका प्रथा को बढावा दिया जा रहा है।

                        खेल मंत्री पर लगे आरोपों पर बोलते हुए हुड्डा ने दोहराया कि उन्हें बिना देरी के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। बिना उनके इस्तीफे के मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी पर भरोसा नहीं किया जा सकता। क्योंकि इससे पहले खनन घोटाले से लेकर डीएसपी की हत्या तक के मामले में हरियाणा ने देखा है कि किस तरह से एसआईटी के नाम पर मामलों को दबाने का काम किया गया। नूंह में डीएसपी की हत्या के मामले में लीपापोती करते हुए एसआईटी ने पूरी जांच एक ड्राइवर तक सीमित कर दी। किसी भी बड़े मगरमच्छ पर कार्रवाई नहीं हुई। इस सरकार में एसआईटी का मतलब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम नहीं बल्कि सप्रेस दी इंटरनल ट्रुथ हो गया है। भ्रष्टाचार और अपराध के मामले में सरकार हमेशा सच को दबाने का काम करती है।

                        सरपंचों की पावर खत्म करके सब कुछ ई-टेंडरिंग के हवाले करने के फैसले को भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकतंत्र विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को चुने हुए सरपंचों पर भरोसा नहीं है। जबकि उसे ऐसे पोर्टल पर भरोसा है जिसमें पहले ही हजारों खामियां देखने को मिली। सरपंचों को दरकिनार करके सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों का अपमान कर रही है।

chandramohan

उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ, बिजली बिल में जुड़कर आएगा नॉन एनर्जी चार्ज – चन्द्रमोहन

            उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ : बिजली बिल में जुड़कर आएगा नॉन एनर्जी चार्ज, एसीडी के नाम से हरीयाणा के लगभग 71 लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से अधिक लोगों से वसूली जाएगी सिक्योरिटी राशि- चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 12 जनवरी :

             पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन न कहा है की हरीयाणा के लगभग 71  लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा इस माह से आ रहे नए बिजली बिलों के साथ एडवांस कंजप्शन डिपॉजिट (एसीडी, अग्रिम सुरक्षा राशि) जोड़कर भेजी जा रही है।

वो भी  किसी को बिना बताए बिजली के बिल में लगा कर



            भाई चन्द्रमोहन ने कहा है की मंहगाई,बेरोजगारी व आर्थिक संकट ने जनता की कमर तोड़ रखी है, वहीं गरीब से गरीब आदमी का बिजली बिल 2000 रुपये से कम नहीं आ रहा है, उसके बाद भी राज्य सरकार व बिजली निगम ने एकतरफा तौर पर मनमर्जी से नान अनर्जी चार्ज डालकर पहले से आर्थिक रूप से त्रस्त जनता पर और बोझ डाल दिया है, जो अवहनीय होगा। परिणामस्वरूप सरकार के इस एकतरफा निर्णय की जनता में भारी नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली निगमों में भारी अनियमितता के चलते भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है, सरकार इसको काबू करने की बजाए इसका खामियाजा जनता को ही भुगतने पर मजबूर किया जा रहा है

            चन्द्रमोहन ने कहा है जनता पर नान अनर्जी चार्ज डालने का कोई औचित्य नहीं है और यह मनमाना शुल्क तुरन्त सरकार व विभाग को वापिस लेना चाहिए, क्योंकि गरीब आदमी इसको सहन नहीं कर पाएगा। जबरदस्ती ऐसा करना जनता का अपमान है।

            बिजली बिलों में नॉन एनर्जी चार्ज का कालम बनाकर उसे जोड़कर भेजा जा रहा है। इसके तहत पुरे हरीयाणा के लगभग 71 लाख उपभोक्ता व पचकुलां के 3 लाख से ज़्यादा अधिक उपभोक्ताओं को एक तरह से सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। यह सिक्योरिटी राशि पूरे साल के बिलों का औसतन निकालकर तय की जा रही है जो की यह लोग के साथ सरासर अन्याय है

            अक्टूबर के अंतिम सप्ताह व नवंबर में आने वाले सभी बिलों में यह नॉन एनर्जी चार्ज जोड़कर भेजे जा रहै है । इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। यानी उनको बिल के साथ-साथ नॉन एनर्जी चार्ज भी नए बिल की अंतिम तारीख तक भरना पड़ेगा। इस नियम के तहत बिजली निगम की ओर से एक उपभोक्ता के पूरे साल पूरे बिल राशि को जोड़कर महीने भर की उसकी एवरेज निकाल ली जाती है सरकार को यह सरकुलर को तुरंत वापस लेना चाहिए

            उसके बाद उसके दो बिलों जितनी राशि को सिक्योरिटी के तौर पर रखा जाता है। एचईआरसी (हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन) के निर्देशानुसार सभी सक्रिय बिजली उपभोक्ताओं को वित्तीय वर्ष में दो औसत बिलिंग के बराबर अग्रिम सुरक्षा राशि (एसीडी) रखना अनिवार्य किया गया है। जो कि सरासर लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है

            हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की अग्रिम खपत जमा की समीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब इसे दोबारा शुरू किया गया है। यह अग्रिम सुरक्षा राशि सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के बिलों के साथ जोड़कर भेजी जा रही है


            उपभोक्ता ने कितने किलो वाट का कनेक्शन लिया है। इससे अब निगम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उपभोक्ता द्वारा बिजली कितनी प्रयोग की जा रही है, बिजली निगम द्वारा केवल यह देखा जा रहा है  इसी के आधार पर अब नए नियम के अनुसार हर साल सिक्योरिटी यानी अग्रिम सुरक्षा राशि उपभोक्ता के बिल के हिसाब से तय की जा रही है

            पहले यह एक मुश्त ली जाती थी, मगर अब एक साल में आपके जितने बिल की राशि होगी, उनकी औसत के हिसाब से यह सिक्योरिटी राशि बढ़ाई जाएगी और उपभोक्ता के बिल में जुड़कर आएगी।जो लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा  है


पहले मीटर लगने के दौरान ही सिक्योरिटी राशि जमा करवाई जाती थी।

निगम की तरफ से सर्कुलर जारी​​​​​​​
निगम की तरफ से सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें एसीडी की राशि जमा करवाई जा रही है।

बहन-बेटियों की रक्षा और सम्मान का प्रतीक है लोहड़ी : प्रेमलता

  • आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर-35 में अपने वार्ड के लोगों के साथ धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

             वार्ड नंबर-23 से आम आदमी पार्टी (आप) की पार्षद प्रेमलता ने आज सेक्टर-35 में वार्डवासियों के साथ लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान पार्षद प्रेमलता ने सभी लोगों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए हर त्योहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने लोहड़ी से जुड़े लोकगीतों का गायन कर गिद्धा भी डाला। कार्यक्रम में वार्ड-23 के कई गणमान्य पुरुषों व महिलाओं ने शिरकत की।

            इस मौके पर पार्षद प्रेमलता ने लोगों को संबोधित करते हुए लोहड़ी के महत्व तथा इससे जुड़ी मान्यताओं से भी लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुगल राजा अकबर के काल में दुल्ला भट्टी नामक एक लुटेरा पंजाब में रहता था, जो न केवल धनी लोगों को लूटता था, बल्कि बाजार में बेची जाने वाली गरीब लड़कियों को बचाने के साथ ही उनकी शादी भी करवाता था। लोहड़ी के त्यौहार को दूल्ला भट्टी से जोड़ा जाता है। लोहड़ी के कई गीतों में भी इनके नाम का जिक्र होता है। इसके अलावा एक अन्य कथा के अनुसार मकर संक्रांति के दिन कंस ने भगवान श्री कृष्ण को मारने के लिए लोहिता नामक राक्षसी को गोकुल भेजा था, जिसे भगवान श्री कृष्ण ने खेल-खेल में ही मार डाला था। उसी घटना के फलस्वरूप लोहड़ी पर्व मनाया जाता है।

            पार्षद प्रेमलता ने कहा कि एक अन्य पौराणिक कथा के मुताबिक राजा दक्ष की पुत्री सती ने अपने पति भगवान शंकर के अपमान से दुखी होकर खुद को अग्नि के हवाले कर दिया था। इसकी याद में भी यह अग्नि जलाई जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों के लिए लोहड़ी उत्सव खास महत्व रखता है। जिस घर में नई शादी हुई हो या बच्चे का जन्म हुआ हो, उन्हें विशेष तौर पर लोहड़ी की बधाई दी जाती है। घर में नव वधू या बच्चे की पहली लोहड़ी का काफी महत्व होता है। इस दिन विवाहित बहन और बेटियों को घर बुलाया जाता है। ये त्योहार बहन और बेटियों की रक्षा और सम्मान के लिए भी मनाया जाता है। इस मौके पर लोगों के बीच रेवड़ी, गजक, मूंगफली और पॉपकॉर्न का वितरण भी किया गया।

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार के नवनिर्वाचित प्रधान जीबीएस ढिल्लों को बधाई देने पहुंचे एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य

  • युवा वकीलों को हाईकोर्ट में सीट अलॉट करने की शांडिल्य ने की मांग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

             पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान एडवोकेट जीबीएस ढिल्लों को आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शाडिंल्य मिले और उन्हें हाईकोर्ट बार का प्रधान बनने की बधाई दी। वहीं वासु रंजन शांडिल्य का अपने कार्यालय आगमन पर बधाई देने पर जीबीएस ढिल्लों ने आभार व्यक्त किया। वहीं एडवोकेट वासु रंजन शाडिंल्य ने हाईकोर्ट में लगे पानी के आरओ फिल्टर का हर महीने सर्विस करवाने के लिए आग्रह किया जिस पर हाईकोर्ट के नवनिर्वाचित प्रधान जीबीएस ढिल्लों ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

            एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने हाईकोर्ट में कार्यरत युवा वकीलों को तुरंत सीट अलॉट करने की मांग नवनिर्वाचित प्रधान जीबीएस ढिल्लों से की। जिस पर जीबीएस ढिल्लों ने एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य को आश्वासन दिया कि वह युवा वकीलों को सीट अलॉट करने को लेकर गंभीरता से कदम उठाएंगे। वहीं जेबीएस ढिल्लों ने भी यंग एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य की ऊर्जा को देखते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य के साथ उनके कई साथी भी जीबीएस ढिल्लों को बधाई देने पहुंचे थे।

            एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हाईकोर्ट बार के प्रधान वकीलों को पूरा सम्मान दे रहे हैं और जो आज उन्होंने यंग वकीलों को जल्द  सीट अलॉट करने का आश्वासन दिया, उस पर वह आभार व्यक्त करते हैं । इस मौके पर हाईकोर्ट में एडवोकेट सागर शर्मा, ईशान भारद्वाज,निखिल वत्स, रजत श्योकंद,सौरभ श्योराण,किंशुक नंदा,मुकुल आहूजा, भी मौजूद रहे ।

भारत छोड़ो यात्रा से भाजपा में बौखलाहट : एडवोकेट खोवाल


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 जनवरी :


            हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने मुख्यमंत्री  द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर की गई  टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भारत जोड़ो यात्रा से लौटे डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि  भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे  जनसमर्थन से भाजपा में बौखलाहट पैदा हो गई है।


            एडवोकेट खोवाल ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को समर्थन मिला, उससे राहुल गांधी के प्रति बीजेपी द्वारा फैलाए गए भ्रम के चक्रव्युह को तोड़ने में सफलता मिली है। इस यात्रा से साफ है कि लोगों में बीजेपी की नफरत की नीति के प्रति भयंकर आक्रोश है तथा यह यात्रा बीजेपी के कुचक्र को तोड़ने का काम कर रही है।

            एडवोकेट खोवाल ने  कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के लोगों के समक्ष अपना विजन पेश किया है, जिसे भरपूर समर्थन मिला। लोगों से मिल रहे इस समर्थन से पूरी बीजेपी में हड़कंप की स्थिति है और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व की बौखलाहट इसी का नतीजा है। भारत जोड़ो यात्रा से लौट कर हिसार पहुंचे एडवोकेट खोवाल ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और देश व प्रदेश के लोग बीजेपी की इन नीतियों का वोट के माध्यम से चोट देने का काम करेंगे।

            विदित रहे कि खोवाल कन्याकुमारी से शुरू हो कर कुमारी सैलजा के साथ कई राज्यों में जाकर यात्रा में शामिल हो चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी में हैं महिलाओं के हित सुरक्षित : भारद्वाज

  • प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी का जताया आभार


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 11 जनवरी : 

            हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में ही महिलाओं के हित सुरक्षित हैं। राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा से प्रदेश में जहां कांग्रेस को मजबूती मिली है वहीं भारी संख्या में महिलाएं कांग्रेस के साथ जुडऩे को आगे आ रही हैं।


      सुधा भारद्वाज ने राहुल गांधी की हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने से पहले उनके साथ मुलाकात की और प्रदेश में हो रही महिला उत्पीडऩ की घटनाओं के बारे में जानकारी दी। सुधा भारद्वाज ने राहुल गांधी को बताया गया कि हरियाणा में पिछले आठ वर्षों से महिला उत्पीडऩ की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।


            महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान जहां प्रदेश कांग्रेस की हजारों महिलाओं ने भाग लिया वहीं इस यात्रा से प्रभावित होकर भारी संख्या में महिलाएं कांग्रेस के साथ जुडऩे को तैयार हो गई है।


            सुधा भारद्वाज ने कहा कि वह बहुत जल्द प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करके न केवल अधिक से अधिक महिलाओं को कांग्रेस के साथ जोड़ेंगी बल्कि प्रदेश की महिलाओं को मौजूदा सरकार के खिलाफ लामबंद भी करेंगी।

किसानों की मांगों को अनदेखा करना अलोकतांत्रिक, गन्ने की दरों में बढ़ोतरी करे सरकार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 11 जनवरी :

            आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज हर वर्ग त्रस्त है और यदि किसानों की ओर ध्यान दिया जाए तो इस सरकार में जितना शोषण किसानों का हुआ है इतिहास में कभी नहीं हुआ।बुटर ने बताया कि पिछले लंबे समय से गन्ने की दरों में वृद्धि की मांग को लेकर किसानों द्वारा आंदोलन व धरने दिए जा रहे हैं,देश का किसान सड़कों पर है परंतु मौजूदा सरकार न तो कोई संतोषजनक जवाब दे रही है और न ही किसानों की इस जायज मांग को पूरा किया जा रहा है।

            कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन में आज देश का हर वर्ग किसी न किसी समस्या से ग्रसित है, जिनमें विशेष रूप से महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा की दृष्टि से बनाई गई गलत नीतियाँ और भृष्टाचार शामिल हैं। किसानों के साथ सरकार की तानाशाही अलोकतांत्रिक है, बुटर ने कहा कि देश पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है। बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के चलते देश का अन्नदाता अपने अधिकार के लिए लड़ रहा है लेकिन सरकार का तानाशाही रैवया जस का तस बना हुआ है।

            बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में पूर्ण बहुमत से है और यदि विकास की दृष्टि से इन दोनों प्रदेशों को देखा जाए तो यहाँ हर वर्ग का चहुमुखी विकास हो रहा है। कर्मवीर सिंह ने मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि किसानों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भविष्य में आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता किसानों के इस संघर्ष में साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए तैयार है।  

इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के लिए पंजाब सरकार ने विज्ञान मंत्रालय के साथ की साझेदारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 11 जनवरी : 

            पंजाब सरकार ने द इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ) के लिए विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के साथ भागीदारी की है, जो विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक वार्षिक फेस्टिवल है। यह 2015 के बाद से हर साल विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्य संबंधित केंद्र सरकार के मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष, साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में देश की ताकत और उपलब्धियों का जश्न मनाने और प्रदर्शित करने के लिए 21 से 24 जनवरी, 2023 तक भोपाल में आईआईएसएफ का आयोजन किया जा रहा है।

            विज्ञान प्रसार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार ने पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया। डॉ जतिंदर कौर अरोड़ा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पंजाब स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने साझा किया कि आईआईएसएफ एक मंच है जो शोधकर्ताओं, छात्रों, इन्नोवटर्स और आर्टिस्ट्स को एक साथ लाने और उन्हें अनुभव कराने और विज्ञान को बढ़ावा देने के बनाया गया है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों के जीवन को बेहतर और स्वस्थ बनाने के लिए आम भाषा में वैज्ञानिक विचारों और प्रक्रियाओं के संचार को बढ़ावा देना है।

            विज्ञान प्रसार के डायरेक्टर डॉ. नकुल पराशर ने बताया कि फेस्टिवल का विषय ‘विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के साथ अमृत काल की ओर अग्रसर’ है। उन्होंने आगे कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन की भारत की अध्यक्षता के दौरान आईआईएसएफ का फेस्टिवल वैश्विक स्तर पर भारतीय वैज्ञानिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक अतिरिक्त बढ़त देता है। फेस्टिवल के दौरान होने वाली गतिविधियां जी20 के वैश्विक विषय-‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ को बढ़ावा देंगी।

            डॉ. मनीष कुमार, आईएफएस, डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज ने कहा कि जनता के बीच वैज्ञानिक सोच का समावेश राष्ट्र और राज्यों के सतत विकास में जीवन के सभी क्षेत्रों से लोगों की पूरे दिल से भागीदारी सुनिश्चित करता है। इसलिए, समाज के सभी वर्गों से बड़े पैमाने पर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आईआईएसएफ के विभिन्न सत्रों की सुनियोजित योजना बनाई गई है।

            डॉ. बी.के. त्यागी, सीनियर साइंटिस्ट, विज्ञान प्रसार, डीएसटी, भारत सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष, आईआईएसएफ में मेगा साइंस एग्जीबिशन, इंटरनेशनल साइंस फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, वैज्ञानिकों के साथ आमने-सामने, न्यू एज टेक्नोलॉजी शो, स्टार्ट अप कॉन्क्लेव, स्टेट साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल्स कॉन्क्लेव, स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल, साइंस लिटरेचर फेस्टिवल, यंग साइंटिस्ट्स कांफ्रेंस आदि 15 प्रोग्राम/इवेंट होंगे। इनमें पंजाब और विदेशों सहित देश भर से बड़ी संख्या में छात्र, इनोवेटर्स, क्राफ्टमैन, साइंटिस्ट्स और टेक्नोलॉजिस्ट ज्ञान और विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए भाग लेंगे।

राहुल गाँधी का नया झूठ- संघ वाले नहीं बोलते ‘हर हर महादेव’

  • पहले पुजारियों पर उगला जहर, अब RSS को बता दिया 21वीं सदी का कौरव

            राहुल गांधी ने कहा कि भारत ‘तपस्वियों’ का देश है न कि ‘पुजारियों’ का। युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के उज्ज्वल पंडित ने आरोप लगाया कि गांधी ने भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपराओं का अपमान किया है जिसमें पुजारियों ने केंद्रीय भूमिका निभाई है। उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया है कि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता दिखावे के लिए ‘जनेऊ’ पहनते हैं और अपने सिर पर तिलक लगाते हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) लोगों को उनकी पूजा करने के लिए मजबूर करते हैं।

Rahul Gandhi: राहुल के इस बयान से भड़का संत समान, कांग्रेस नेता को दी ये  कड़ी हिदायत , This statement of Rahul got provoked like a saint
राहुल गांधी के इस बयान से भड़का संत समाज

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09 जनवरी :

            हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज करनाल के बाद अब कुरुक्षेत्र के पुराना बस स्टैंड पर समाप्त हो चुकी है। कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी के करीब जाने को लेकर कांग्रेसी वर्करों और पुलिस के बीच हलकी झड़प हुई। पुलिस ने धक्का देकर कांग्रेसी समर्थकों को वहां से दूर खदेड़ा। वहीं पानीपत में पुलिस कर्मी ने भारत जोड़ो यात्रा की गाड़ी तोड़ दी। वहां यात्रा की पिकअप गाड़ी पर VVIP पास लगा हुआ था। जिसकी वजह से जाम लगा हुआ था।

            इससे पहले राहुल गांधी ने बहु समाना में प्रेस कान्फ्रेंस की। यहां राहुल ने कहा कि कांग्रेस तपस्वियों का संगठन है। वहीं RSS और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबरन पूजा करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह देश तपस्वियों का है, पुजारियों का नहीं।

            इससे पहले दोपहर में करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तपस्या का संगठन है। भाजपा पूजा का संगठन है। पूजा 2 तरीके की होती है। नॉर्मली पूजा भगवान के पास जाकर होती है। RSS की पूजा अलग है।

            वह चाहता है कि जबरन उनकी पूजा हो। मोदी जी चाहते हैं कि जबरन उनकी पूजा हो। देश में सब लोग उनकी पूजा करें। उसका रिस्पॉन्स तपस्या ही हो सकती है। कांग्रेस की तपस्या में कमी हो गई थी, यात्रा से उसे पूरा कर रहे हैं।

            हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक बार फिर बोलते हुए राहुल गाँधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को कौरव बता दिया। उन्होंने कहा कि महाभारत काल में कौरव हुए थे। वही कौरव इन दिनों RSS के रूप में मौजूद है। उन्होंने कहा कि पांडवों ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी।

            स्वामी दीपांकर ने कहा कि राहुल गाँधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ के रूप में वर्णित किया था, लेकिन अब ‘नफरत’ की बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस नेता को बोलने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने पूछा, “तो क्या पुजारियों को समुद्र में फेंक देना चाहिए?”

            युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के उज्ज्वल पंडित ने आरोप लगाया कि राहुल गाँधी ने भारत की उन परंपराओं का अपमान किया है, जिसमें पुजारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस नेता अपने शो के लिए सिर पर ‘जनेउ’ पहनते थे और तिलक लगाते थे। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी की टिप्पणी ब्राह्मणों के खिलाफ है।

            विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि राहुल गाँधी के बयान के कॉन्ग्रेस का  हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है और इसके लिए उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 70 वर्षों में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने, मुस्लिम तुष्टीकरण करने और ईसाई मिशनरियों को बढ़ावा देने और अब हिंदू राष्ट्र के मद्देनजर अवसरवादी बनने के लिए कॉन्ग्रेस जिम्मेदार है।

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मारने की धमकी

            हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी मिली है। खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पत्र जारी कर धमकी दी है।

भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया तो कर देंगे हत्या... खालिस्तानी आतंकी पन्नू  ने हिमाचल के CM सुक्खू को दी धमकी - khalistani terrorist gurpatwant singh  pannun threatens ...
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मारने की धमकी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/शिमला :

                        खालिस्तान के मुद्दे पर सिख फ़ार जस्टिस संस्था के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को धमकी दी है। जारी किए गए वीडियो मैसेज में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस ने इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध किया था और पंजाब को खालीस्तान में बदलने का दावा किया था। इसके बावजूद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी रही।

letter

            गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक लेटर जारी करके यह धमकी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को दी है। ये लेटर पन्नू ने हिमाचल के पत्रकारों को ईमेल के जरिये भेजा है । इस लेटर में पन्नू ने ये भी लिखा है कि 1984 में जी सिख नरसंहार हुआ था उनके अपराधियों को बचाने की कोशिश राहुल गांधी कर रहे हैं। इस नरसंहार के अपराधी कमलनाथ और जगदीश टाइटलर को संरक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को यात्रा का समर्थन ना करने और इस यात्रा से दूर रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

                        इसके अलावा इस खत में ये भी लिखा है कि हिमाचल में खालिस्तान के बैनर पर बैन लगाने की वजह से तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इससे सीएम सूक्खू को सीख लेने की जरूरत है। पत्र के अनुसार हिमाचल पंजाब का हिस्सा रहा है ऐसे में शिमला ही खालिस्तान की राजधानी होगी।

            10 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पहुंचने वाली है, इसलिए अपनी एहमियत दिखाने के लिए पन्नू ऐसी हरकतें कर रहा है। इससे पहले भी पन्नू ने 2022 में हिमाचल में स्वतंत्रता दिवस के दिन खालिस्तान का झंडा फहराने के लिए एक लाख डॉलर के इनाम की बात कही थी। हालांकि यह सब जानते हैं कि पन्नू केवल विदेश में बैठकर बस कोरी धमकियां ही दे सकता है ताकि उसकी मौजूदगी लोगों को पता चल सके।