“Competition is normal, but contest must not turn into conflict.”: Nirmala Sitharaman


India and China should respect each other and resolve issues through dialogues and join hands together for peace and prosperity.


Defence Minister Nirmala Sitharaman on Sunday pitched for dialogues between India and China on various issues, saying differences between the two nations should not be allowed to become disputes.

Both India and China should respect each other and resolve issues through dialogues and join hands together for peace and prosperity, Ms. Sitharaman said.

There are various issues such as defence, border disputes, border trades and presence of Indian and Chinese defence forces in the Indian Ocean which can be resolved through continuous dialogues, the minister said.

“Competition is normal, but contest must not turn into conflict. Differences should not be allowed to become disputes, she said in Itanagar.

“Solution lies in dialogue, solution lies in peaceful engagement. But for this, mutual trust should be there.” However, she added, mutual recognition of sensitivity in each country should be respected and resolved through dialogues.

Ms. Sitharaman was delivering the seventh memorial lecture of former RSS activist from Arunachal Pradesh, Rutum Kamgo, on the theme: ‘Towards Bridging the Indo-China Relationship for an Emerging Asia’

On a proposal of Chief Minister Pema Khandu for opening up border trade with China through Bum La Pass, Ms. Sitharaman said trade was possible with the border villages of both the countries, like the current border haats at Nathu La in Sikkim and Moreh in Manipur.

However, she added, the balance of trade between the countries was in favour of China. “Trade between India and China is done in large scale amounting to USD 80-90 billion. But, sadly, we are purchasing from them in huge quantities. But, for our products, their market is not open.”

“We have several products like telecommunication, vegetables, tea, soya, raw sugar, pharmaceuticals etc in which China evinces keen interest,” the Defence Minister said, adding that there were certain areas where both the nations could cooperate, especially in containing terrorism and promoting sustainable development.

The minister termed India and China the growth engines for the entire world, saying that emergence of both the countries would pave the way for an emerging Asia. “Peace, security and development in Asia are possible when India and China are developed. Development of both the nations is possible only when there is mutual respect and understanding among the two countries.”

She quoted Prime Minister Narendra Modi as saying that both the countries should follow the mantra of samman (respect), sambad (dialogue), sahyog(cooperation), shanti (peace) and samriddhi (prosperity) for development.

“There are many multi-lateral institutions in the world like (the) UN, IMF, World Bank etc where representations from country like us with more population and demands are negligible. India and China should raise the issue jointly for mutual benefits,” she added

The Indian Air Force is “very much alive”: Air Chief Marshal B.S. Dhanoa


“The IAF is prepared 24×7 for any threat and is ready for a befitting response to any contingency with all our available assets.”


The Indian Air Force is “very much alive” to emerging threats that could arise in the Indo Pacific region, Air Chief Marshal B.S. Dhanoa said Sunday, and asserted that his force was prepared to deal with any challenge to protect India’s national interests.

He also said there is cause for concern over the rate of modernisation and induction of new equipment in India’s neighbourhood, even as India faces challenges emanating from “unresolved territorial disputes” and “sponsored” non-state and transnational actors. But the IAF is capable of, and is moving ahead, for countering them effectively, he told media persons in an interview.

Asked whether the IAF can play a role in smashing terrorist training camps across the Line of Control in Jammu and Kashmir, he did not rule out such a possibility.

“The IAF is well equipped to take on threats which occur from across the border, be it in the realm of sub conventional or other domains,” the Air Chief Marshal said.

India’s immediate security challenges

Referring to India’s immediate security challenges, without naming China and Pakistan, he said, “The current challenges emanate from unresolved territorial issues, sponsored non-state actors and transnational actors who act against national interests through the global commons.”

“The IAF is prepared 24×7 for any threat and is ready for a befitting response to any contingency with all our available assets,” he told media persons.

Air Chief Marshal Dhanoa also made an indirect reference to China’s rapid modernisation of its air force and also about the infrastructure development Beijing has carried out in the Tibet Autonomous Region (TAR) bordering India.

“The IAF is well equipped to take on challenges across the entire range of threats that could emanate across our borders. While there is a cause for concern as regards to the rate of modernisation and induction of new equipment in our neighbourhood, the IAF is nevertheless, moving ahead with appropriate measures to cater to these new developments,” he said.

Geo-political influence

Asked whether the IAF was capable of playing a role to expand India’s geo-political influence in the Indo-Pacific region, he replied in the affirmative and talked about IAF’s capabilities including having the second largest fleet of C-17s.

“We have the second largest fleet of C-17s in the world. Therefore, India will pull its heft in helping out friendly nations in times of human distress and humanitarian relief. In addition, the IAF is very much alive to the emerging threats that could arise in the Indo Pacific region,” he said.

At present, the IAF has a fleet of ten C-17 Globemasters, used for strategic airlift missions, transporting troops and cargo for long-range missions.

The US has been pushing for a greater role for India in the Indo-Pacific which is seen by many countries as an effort to contain China’s growing clout in the region.

In November last year, India, the US, Australia and Japan gave shape to the long-pending “Quad” Coalition to develop a new strategy to keep the critical sea routes in the Indo-Pacific free of any influence.

Holistic approach

Air Chief Marshal Dhanoa said the IAF was adopting a holistic approach in harnessing all available resources at its disposal to deal with various security challenges in a collaborative and cohesive manner.

“The gradual shift in the centre of gravity of global financial power from the West to the East has brought many challenges to the fabric of existential peace in the Asia-Pacific,” he said.

“Security is no longer confined to the preservation of territorial integrity alone. It also encompasses a comprehensive concept including all elements of national power,” he added.

On IAF’s ambitious modernisation plan, the Chief of Air Staff said augmenting the fighter squadron strength was his top priority.

“To achieve this, the IAF is looking at new inductions and midlife upgrades. Towards this, MiG-29, Jaguar and Mirage-2000 aircraft are being upgraded in a phased manner in order to equip them with contemporary capabilities,” he said.

Induction of Tejas

He also mentioned the planned induction of 83 Tejas light combat aircraft and 36 Rafale jets.

“Further, case for 114 fighter aircraft is being processed under the Strategic Partnership model of DPP (Defence Procurement Procedure)-16. Other options are also being explored to build up to authorised strength at the earliest,” he added.

The IAF has already started the process to procure a batch of 114 fighter jets.

At present, the IAF has a total of 32 squadrons of fighter jets much below the authorised strength of 42 squadrons.

“The IAF is adopting a holistic approach in harnessing all available resources at its disposal to tackle emerging challenges in a collaborative and cohesive manner,” said the IAF chief.

Chandigarh-Police

Police File

DATED

11.11.2018

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-3, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested 1) Harjinder Singh R/o # 285, Village-Dhanas, Chandigarh 2) Binder R/o # 1375/7, Phase-11, Mohali, Punjab 3) Ravi R/o # 6, Mahavir Market, Village- Dhanas, Chandigarh 4) Satpal R/o # 2895, DMC, Chandigarh while they were gambling near tubewell, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh on 10.11.2018. Total cash Rs. 37,500/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 285, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

One arrested for MV theft

Sh. Mohit Singh R/o # 3237/1, Sector-45/D, Chandigarh alleged that unknown person stolen away Complainant’s M/Cycle No. HR-05AG-1883 while parked near his residence on 03.10.2018. Later one person namely Soman Chouhan R/o Sekho Nursing Home, Sector-33, Chandigarh has been arrested in this case. A case FIR No. 401, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Sector-21/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa No. HR-06T-4760 while parked near French Department, Punjab University, Sector-14, Chandigarh on 02.11.2018. A case FIR No. 330, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

Sh. Bittu R/o # 831/A, Small Flats, Village-Dhanas, Chandigarh alleged that Sandeep R/o # 485/B, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh and 7/8 unknown persons beaten/threatened complainant near # 831, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh. A case FIR No. 286, U/S 147, 148, 149, 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Alleged person namely Sandeep R/o # 485/B, EWS Colony, Village-Dhanas, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A lady resident of Sector-20, Chandigarh alleged that Rajdeep Singh, Khushdeep Singh and Pavneet all resident of Sector-32, Chandigarh quarreled and outraged modesty, threatened and attacked complainant at her residence on 07.11.2018. A case FIR No. 314, U/S 323, 354, 452, 506, 34 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Rajesh Khurana R/o # 725, Sector-41/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away Battery from complainant’s Maruti 800 car No. CH-03L-2374 while parked near his house on night intervening 09/10-11-2018. A case FIR No. 433, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पुलिस कार्यवाही से लाखों की नकली सिगरेट पकड़ी गयी

आपने “सिगरेट पीना स्वास्थय के लिए हानिकारक है” हमेशा कहीं न कहीं तो पढ़ा होगा, परंतु जब सिगरेट ही नकली हो तब तो मामला और भी संगीन हो जाता है।

कुरुक्षेत्र व पिपली पुलिस ने थाना सिटी व पिपली के अंतर्गत COPTA के अंतर्गत कार्यवाई करते हुए कई दुकानदारों पर नकली सिगरेट्स व उन सिगरेट्स को ज़ब्त किया जिन पर खतरे के निशान नहीं दर्शाये गए थे ।ऐसी सिगरेट्स भी ज़ब्त की गईं जिन पर बनाने वाले का पूरा विवरण COPTA कानून के अंतर्गत नहीं दिया गया था ।इस कार्यवाही में लाखों की कीमत की नकली व विदेशी सिगरेट्स पकड़ी गयीं जिन पर कर चोरी भी की जाती थी जिससे सरकार को सलाना करोड़ों का घाटा हो रहा था। उक्त कार्यवाई दिल्ली की NGO उत्प्रेरित consumer foundation के द्वारा दर्ज शिकायत के माध्यम से की गई।

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी प्रकार के वाहनों पर हाइ सेक्यूरिटी नंबर प्लेट लगवाना हुआ अनिवार्य

 

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत हर प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य हो गया है। अब इसका पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। जिसके तहत अब लगातार नेशनल हाई-वे 344 पर ट्रैफिक पुलिस पैनी नजर जमाए बैठी हैै। इस कड़ी में शुक्रवार व शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 50 वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक पुलिस एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी तरह के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का प्रावधान किया गया है। इस प्रावधान के मुताबिक पुलिस ने खूब प्रचार प्रसार भी किया। इसके बाद भी लोग नियम के पालन के लिए गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शनिवार को धीन गांव के पास इसी कड़ी में 15 चालान किए गए हैं। जिनमें 8 चालान बगैर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व 7 चालान ओवरस्पीड के काटे गए हैं। इसी तरह शुक्रवार को भी मनका गांव के पास चालान किए गए थे । जिसमें 16 चालान बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व 7 चालान ओवरस्पीड वाहनों के काटे गए थे। उन्होंने सभी वाहन चालकों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हैलमेट का प्रयोग करना चाहिए।

अब प्रश्न यह उठता है की आखिर यह हाइ सेक्यूरिटी नुंबर प्लेट है क्या?

आपको इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि यह नया नंबर प्‍लेट पहले के मुकाबले बेहतर और सु‍रक्षित होगा। आपको बता दें कि, हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट एल्‍यूमिनीयम का बना हुआ एक प्‍लेट होगा। इस नंबर प्‍लेट पर एक होलोग्राम लगा होगा जिसपर एक चक्र बना होगा। यह होलोग्राम एक ऐसा स्टीकर होगा जिसपर वाहन के इंजन और चेसिस नंबर इंगित होगा। सबसे खास बात यह है कि यह होलोग्राम जल्‍द नष्‍ट होने वाली नहीं होगा।

इसके अलावा हर प्‍लेट पर 7 अंकों का एक यूनीक लेजर कोड होगा जो कि हर वाहन के नंबर प्‍लेट पर अलग-अलग होगा। इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍टेशन नंबर होगा वो सबसे खास होगा। जिसे हटाने या फिर मिटाने में पसीने छूट जायेंगे। इस नंबर प्‍लेट पर आपके वाहन का जो रजिस्‍ट्रेशन नंबर लिखा गया होगा वो किसी पेंट या फिर स्‍टीकर आदि से नहीं लिखा होगा।

नंबर को आपके प्‍लेट पर प्रेसर मशीन से लिखा गया होगा जो कि प्‍लेट पर उभरा हुआ दिखेगा। यह कार्य आरटीओ द्वारा किया जायेगा इस वजह से जो अंक और अक्षर उभरेगा उस पर भी आईएनडी दिखेगा। इस कार्य में कोई जालसाजी नहीं हो सकती है क्‍योंकि कोई भी व्‍यक्ति अपने मन से न तो इन नंबरों में कोई फेर बदल कर सकता है और न ही उन्‍हे मिटा सकता है।

इस हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को अपने वाहन पर लगाने के लिए आपको अपने जेब से कितना पैसा खर्च करना होगा? आइयें हम आपको बतातें है। यदि आपके पास चार पहिया वाहन है तो इसके लिए आपको महज 334 रूपये और यदि दोपहिया वाहन है तो महज 111 रूपये देनें होंगे।

इसके अलावा यदि आप कोई व्‍यवसायीक वाहन के लिए हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट प्राप्‍त करना चाहतें है। इसके लिए 134 रूपये और यदि आपका वाहन हैवी व्‍यवसायीक वाहन की श्रेणी में आता है तो इसके लिए आपको 258 रूपये देनें होंगे। आपको बता दें कि हर हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट के वैधता समय भी होगा एक प्‍लेट जारी किये गये तारिख से 5 वर्षो तक के लिए वैध माना जायेगा। स्‍नैप लॉक देगा मजबूती: यह एक तरह का पिन होगा जो कि आपके हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को आपके वाहन से जोड़ेगा। इसे विभाग द्वारा ही लगाया जायेगा। सबसे खास बात यह कि यह किसी स्‍क्रू या फिर नट-बोल्‍ट की तरह नहीं होगा जिसे आप स्‍क्रू ड्राइवर या फिर पाने से खोल सकेंगे यह पिन एक बार आपके वाहन से प्‍लेट को पकड़ लेगा तो य‍ह दोनों ही तरफ से लॉक होगा। जो कि किसी भी द्वारा खोला नहीं जा सकेगा।

आखिर इस नंबर प्‍लेट की आवयश्‍क्‍ता क्‍या है। आपको बता दें कि यह नंबर प्‍लेट न केवल आपको सुविधा प्रदान करेगा बल्कि अपराधियों पर भी पूरी नकेल कसेगा। आइयें बतातें है कैसे? इस नंबर प्‍लेट में प्रयोग किये गये स्‍नैप लॉक सिस्‍टम के कारण कोई भी आपके वाहन के रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट को हटा नहीं सकेगा जिससे वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देनें वालों की खैर नहीं होगी।

इसके अलावा ऐसा कई बार देखा गया है कि किसी हादसे या फिर दुर्धटना आदि के दौरान वाहन जल जातें है। इस दौरान सबसे बड़ी समस्‍या यही होती है कि वाहन के नंबर प्‍लेट भी इस कदर जल जातें है कि उन पर लिखे नंबर गायब तक हो जातें है। लेकिन इस हाई सिक्‍यूरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट के साथ ऐसा नहीं होगा। वाहन कितनी भी बुरी तरह जल जाये लेकिन इस प्‍लेट पर उभरे हुए अंकों और अक्षरों को छू कर अंदाजा लगाया जा सकेगा कि वाहन का रजिस्‍ट्रेशन नंबर क्‍या है

ओवर स्पीड से हो रहे हादसे, ट्रैफिक पुलिस लगाएगा लगाम…………

ट्रैफिक पुलिस एएसआई विरेन्द्र सिंह ने बताया कि नेशनल हाइवे 344 बनने के बाद वाहनों की स्पीड़ बढ़ गई है । लोग ओवर स्पीड ड्राईव करते है, जिससे लगातार हादसे घटित हो रहे है । जिसमें कुछ जाने भी जा चुकी है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ओवर स्पीड वाहनों के चालान काट कर उन्हें निर्धारित स्पीड में वाहन चलाने की नसीहत भी देती है । उन्होंने कहा कि यह अभियान नेशनल हाईवे 344 पर लगातार जारी रहेगा ताकि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें व हादसों के बढ़ते ग्राफ में कमी आए । उन्होंने कहा यातायात के नियम तोडऩे वाले किसी भी वाहन चालक को नहीं बक्शा जाएगा।

300 मीटर ऊंचे सौर ऊर्जा से चलायमन टावर एयर प्यूरिफाइर आज की आवश्यकता


दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए आईआईटी से पढे लिखे मुख्य मंत्री की नहीं अपितु नीति ओर नियत की आवश्यकता है। 


जब दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने की बात आती है तो विकल्पों पर नहीं राजनीति पर अधिक ध्यान दिया जाता है। हमारे आईआईटी से पढे हुए ओर आईआरएस की नौकरी छोड़ चुके मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के पास समस्याओं के लिए कोई समाधान नहीं होने पर दोषारोपण की राजनीति करते हैं। जब उससे भी बात नहीं बनती तो गुपचुप विदेश भ्रमण पर निकाल जाते हैं।

आज जब दिल्ली और एनसीआर जब वायु प्रदूषण की भीषण समस्या से फिर जूझ रहे हैं तो हमें चीन के उस एयर प्यूरीफायर के बारे में जानना चाहिए, जो दुनिया का सबसे बड़ा प्यूरीफायर भी है.

ये प्यूरीफायर चीन के शांक्शी प्रांत के झियान शहर में एक टॉवर पर लगाया गया है. ये 330 फीट ऊंचा एअर-प्यूरीफायर है. दुनिया में इतना बड़ा प्यूरीफायर और कहीं नहीं है. इसे चीन के दिमाग की उपज भी कह सकते हैं.

पूरे शहर की हवा साफ रखने की क्षमता
लगाया गया. ये पूरे शहर की हवा को साफ करने की क्षमता रखता है. ये रोज एक करोड़ घनमीटर हवा को साफ करता है. इसके लगने के बाद शहर की साफ हवा की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. इस शहर की स्थिति इस एयर प्यूरीफायर लगने से पहले ये थी कि शहर का शख्स हवा में 21 सिगरेट के बराबर विषैले तत्व हवा के साथ पी रहा था.

वैज्ञानिक इसका पूरा काम देखते हैं. ये जब से लगाया गया है तब से दस किलोमीटर के रेंज की हवा को साफ रखता है. केवल यही नहीं ये प्यूरीफायर टॉवर हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ-साथ स्मॉग को भी 15 से 20 प्रतिशत तक कम करता है.

सारी प्रणाली सौर ऊर्जा से नियंत्रित
टॉवर की सारी कार्य प्रणाली सौर ऊर्जा से नियंत्रित है. इसलिए इसको बाहर से कोई बिजली नहीं दी जाती. ये सूरज से मिलने वाली ऊर्जा से खुद ब खुद काम करता है. जो खबरें हैं, उसके अनुसार इसके रिजल्ट्स को लेकर चीन की साइंस एकेडमी के वैज्ञानिक संतुष्ट हैं.

वैज्ञानिक कहते हैं कि अभी तो ये शुरुआत है. इस टॉवर से आने वाले समय में और बेहतर रिजल्ट मिलने लगेंगे. वैज्ञानिक आने वाले समय इसकी क्षमता और ऊंचाई दोनों बढाएंगे ताकि ये 30 किलोमीटर रेंज की हवा को साफ रख सके. यानि अगर ऐसा प्यूरीफायर किसी छोटे शहर में लगा दिया जाए तो आराम से पूरे शहर को हेल्दी हवा देता रहेगा.

दो साल में बना प्रोजेक्ट

कभी ये हाल था कि इस शहर में सर्दियों के दौरान इतना ज्यादा प्रदूषण होता था कि लोगों का सांस लेना दुश्वार हो चुका था. मुख्य तौर पर इस शहर का हीटिंग सिस्टम कोयला आधारित था. इस प्रोजेक्ट को 2015 में शुरू किया गया और दो साल के भीतर इसे पूरा कर लिया गया.

वैसे बीजिंग में भी चीन ने इसी तरह का एक विशाल स्मॉग टॉवर बनवाया है. ये केवल बिजली से चलता है हालांकि इसकी क्षमता उतनी नहीं है, जितनी शांक्शी प्रांत के इस झियान शहर के टॉवर की.


झियान शहर के लोग महसूस करने लगे हैं कि अब जाड़े के दौरान जिस हवा में वो सांस ले रहे हैं, वो बेहतर है और इससे वो खुद में अच्छा फील कर रहे हैं.

 

BJP releases manifesto, lauds Raman Singh govt for curbing Naxalism

Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh and BJP President Amit Shah.


The first phase of polls in Chhattisgarh will be held on November 12 covering 18 constituencies while the remaining 72 constituencies will go to polls on November 20.


The Bharatiya Janata Party on Saturday released the manifesto for Chhattisgarh Assembly elections. The manifesto was jointly released by BJP chief Amit Shah and Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh.

Lauding the ruling government in the state, Amit Shah said the Raman Singh-led BJP government has changed the state in the past 15 years and has been successful in containing Naxalism. He said the chief minister had made a successful attempt to transform the state.

He further said the BJP government has ensured the prosperity of farmers in the state by introducing e-procurement of food grains and digitisation of Public Distribution System.

Notably, Chhattisgarh is among many states in the country with a completely decentralised system for procurement of paddy and wheat under Centre’s ‘Decentralised Procurement Scheme (DCP)’.

The BJP president further noted that Chhattisgarh was the first state to provide short-term interest-free agriculture loan under the BJP rule.

He said the state was the among the first to bring out an ordinance for skill development, through which the BJP government had done a better job of employing the poor.

Exuding confidence in his party, Amit Shah said the BJP will form the government in Chhattisgarh for the fourth consecutive time.

Laying out a slew of projects, Shah said, extending 24-hour electricity, pure water, road construction, education, health, and transport facilities to the remote areas were the major achievements of the BJP government led by Chief Minister Raman Singh.

Meanwhile, Amit Shah accused the Congress of supporting and terming the Naxals as “revolutionaries” in the state.

He said a party which terms Naxals as revolutionaries cannot bring development in the state.

Earlier on Friday, while addressing a rally in Chhattisgarh’s Jagdalpur, Prime Minister Narendra Modi lashed out the opposition Congress accusing the party of “supporting urban Maoists” in the poll-bound state.

The PM had urged the people of Bastar to “teach the Congress leaders a fitting lesson who on one hand try to shield the urban Maoists and on the other, speak about freeing Chhattisgarh from Maoists”.

Rahul Gandhi who also addressed a rally in Chhattisgarh’s Kanker attacked the BJP government over alleged inaction against insolvent businessmen who have “fled the country”.

Gandhi is slated to be on a two-day tour of the state.

The Congress is hoping to leverage anti-incumbency sentiments and the rising agrarian crisis in the state in its bid to oust the 15-year-old Raman Singh-led government.

The campaigning for the first phase will end on Saturday.

The first phase of polls will be held on November 12 covering 18 constituencies across eight Naxal-affected districts namely Bastar, Kanker Sukma, Bijapur, Dantewada, Narayanpur, Kondagaon and Rajnandgaon. The remaining 72 constituencies will go to polls on November 20.

The counting of votes will be taken up on December 11.

जो पार्टी राम की नहीं वो हमारे किसी काम की नहीं: योगी


योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलने का भी आरोप लगाया


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे राम मंदिर निर्माण की मुख्य बाधा करार दिया. योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोग अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं. हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की परिधि में रहकर जो कुछ भी किया जा सकता है वो किया जा रहा है.

यूपी सीएम ने आगे कहा कि अयोध्या की राम जन्मभूमि होने के कारण एक वैदिक महत्तता है और वहां होने वाले विकासकार्यों को इस बात को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. योगी शनिवार को छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के ऐलान के मौके पर पहुंचे थे.

ऐसे में उन्होंने राज्य में नक्सलवाद के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्वार्थी कारणों के चलते राज्य में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया था. योगी के मुताबिक बीजेपी सरकार नक्सलवाद से निपटने के लिए सख्त कदम उठा रही है. उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खेलने का भी आरोप लगाया था.

जो पार्टी राम की नहीं वो हमारे किसी काम की नहीं: योगी

शनिवार को ही योगी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को राम निर्माण में प्रमुख बाधा बताया. योगी ने कहा, ‘कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना नहीं चाहती. और जो पार्टी भगवान राम के लिए नहीं है वह हमारे लिए भी किसी काम की नहीं है.’

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी कि इस मामले पर साल 2019 के बाद सुनवाई हो. लोगों को कांग्रेस से सवाल करना चाहिए कि भारत का संबंध भगवान राम से है या बाहरी बाबर से.

दिल्ली को धुएँ में खाँसता छोड़ केजरीवाल दुबई में


केजरीवाल की दुबई यात्रा को लेकर जब आम आदमी पार्टी के एक नेता से पूछा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि केजरीवाल दिल्ली में नहीं थे


दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कई जगह बेहद खराब स्तर पर है. राजधानी में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सरकार कई फैसले ले रही है. राजधानी में निर्माण कार्यों और भारी वाहनों की एंट्री पर 12 नवंबर तक रोक लगा दी गई है, लेकिन इस बीच शनिवार को राजनीतिक गलियारों में तब शोर मच गया जब खबर आई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फैमिली ट्रिप पर दुबई चले गए हैं.

न्यूज़18 की खबर के मुताबिक, खबर आते ही दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इसको लेकर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि केजरीवाल दुबई पहुंच गए हैं. उन्हें जनता माफ नहीं करेगी.

मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘मैं बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है. अरविंद केजरीवाल जी यह सही नहीं है. दिल्ली आंखों से बिलख रही है, सांसे थमीं पड़ी हैं, पर आप सपरिवार दुबई उड़ लिए. चंदे के नाम पर काले को सफेद करने की सिग्नेचर डील चल रही है. जनता माफ नहीं करेगी.’


Manoj Tiwari

@ManojTiwariMP

मैं बोलूंगा तो बोलोगे कि बोलता है ..
मालिक @ArvindKejriwal इ सही नाहीं हौ !!
दिल्ली आँखों से बिलख रही है
साँसे थमी पड़ीं हैं, पर आप उड़ लिए सपरिवार दुबई ..
चंदे के नाम पे black को white करने की signature डील चल रही है ..!!
जनता माफ़ नहीं करेगी…


इस बात को लेकर जब आम आदमी पार्टी के एक नेता से संपर्क किया गया तो उसने नाम न बताने की शर्त पर बस इतना कहा कि केजरीवाल दिल्ली में नहीं थे. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि वह दुबई में हैं या नहीं. वहीं पार्टी के प्रवक्ता ने भी कोई जवाब नहीं दिया.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता से पीटीआई ने जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा केजरीवाल अचानक 8 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना हुए और 11 नवंबर को वापस आएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी विजिट की सारी जानकारी छुपाई गई इसमें कुछ गलत है.

राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वालिटी अभी भी ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणियों के बीच है इसलिए अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध 12 नवंबर तक जारी रहेंगे. मिरर नाउ की खबर के मुताबिक पर्यावरण मंत्रालय और ईपीसीए (पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण प्राधिकरण) एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी के साथ अधिकारियों ने नवंबर 12 तक दिल्ली में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य और भारी वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी है.

प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली की शनिवार सुबह विजिब्लिटी 700 मीटर रह गई. दिल्ली में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक रहा जिसकी वजह से शनिवार की सुबह फॉग छाया रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम, 12 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहा.

Insp. Amanjot won silver in below 100 kg Commonwealth Judo championship

Inspector Amanjot Singh of Chandigarh Police put in another gem in the field of sports and also brought laurels to the country and to Chandigarh Police by winning silver medal in common wealth judo championship being held at Jaipur, Rajasthan India, from 6th to 10th November. Amanjot Singh represented India in below 100 kg category and won silver medal, in the final bout he lost to Varinder Yadav another contender from India.

This is not first time that Amanjot Singh represented the country in such events, but this silver medal won by him actually an achievement for the country and motivation to the youth and the other police officials working in Chandigarh Police. In this competition almost 15 countries participated i.e. England, South Africa, Jamaica, Mauritius, Mozambique, New Zealand, Sri Lanka, Kenya, Bangladesh, Nigeria, Malta, Pakistan, Singapore and Botswana. Now, Amanjot Singh is preparing for world Police & Fire games which are going to held in China in August 2019.