अपनी क्षमताओं को पहचाने बिहार

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

– डॉ. विपिन कुमार

(लेखक वरिष्ठ स्तंभकार हैं)

मैं हाल ही में नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुआ। बिहार के लोकप्रिय साहित्यकार और सांसद शंकर दयाल सिंह जी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सारण के लोकसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जो पूर्व में भारत सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय सचिव सीके मिश्र, भारत सरकार के पूर्व प्रधान आर्थिक सलाहकार आनन्द सिंह भाल जैसे कई गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

यहाँ मैं शंकर स्मृति समारोह का जिक्र इसलिए कर रहा हूँ, क्योंकि इस अवसर पर बिहार को लेकर एक गहरी चर्चा हुई। यहाँ बिहार के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिति को लेकर कई विचारोत्तेजक तथ्य रखे गए। वास्तव में, इस प्रकार के आयोजनों से बिहार विमर्श की प्रासंगिकता को एक नया आयाम हासिल होगा।

ह कोई छिपाने वाली बात नहीं है कि बिहार का प्राचीन काल से ही एक गौरवशाली इतिहास रहा है। बिहार भगवान बुद्ध, महावीर जैन और चाणक्य जैसे महात्माओं और विद्वानों की कर्मभूमि रही है, तो सम्राट अशोक ने यहीं की मिट्टी से पल्लवित होकर पूरे विश्व में धर्म की स्थापना की।

बिहार की मिट्टी ने ही राष्ट्रकवि दिनकर को जन्म दिया, तो हमारे राजेन्द्र बाबू आज़ाद भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में मनोनीत हुए। आपातकाल के दौरान जब सत्ता ने अपनी असीम शक्तियों का इस्तेमाल अपने ही लोगों के खिलाफ करना शुरू कर दिया, तो उस वक्त लोकनायक जयप्रकाश नारायण के ‘सम्पूर्ण क्रांति’ के उद्घोष ने पूरे देश को एकजुट कर दिया और इसकी तपिश इतनी भयानक थी कि सत्ता उसके सामने टिक नहीं सकती थी।

लेकिन आज परिस्थितियां अलग हैं। आज बिहार की गिनती देश के सबसे पिछड़े राज्यों में होती है। आर्थिक हो चाहे सामाजिक – हम जीवन के हर पहलू में विच्छिन्न हो चुके हैं और हमें न खुद पर विश्वास है और न ही अपने राज्य और इसकी महान ऐतिहासिक विरासतों पर।

आज बिहार के समाज में एक विचित्र नीरसता और हतोत्साह ने जन्म ले लिया है और हमें इससे पार पाने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। लेकिन हमें अब सजग होना होगा और एक सक्षम और सुदृढ़ बिहार के निर्माण के लिए अपनी भूमिकाएं निभानी होगी।

इस कार्यक्रम के दौरान, राजीव प्रताप रूडी ने एक बेहद जरूरी मुद्दा उठाया, “आखिर ऐसा क्या है आज बिहारी आगे है और बिहार पीछे? हमने अपने आधारभूत संरचना में काफी सुधार किया है। आज हमारे पास चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध है। सड़कों की स्थिति बेहतर है। लेकिन ऐसा क्या है, जिस वजह से हम इतने पीछे हैं?”

वास्तव में, उनका यह कथन कई मायनों में काफी विचारोत्तेजक है। बीते कुछ वर्षों के दौरान बिहार की सार्वजनिक सुविधाओं में काफी सुधार आया है।

लेकिन ऐसा क्या है कि हम आज भी यहाँ आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं? लोगों को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए बेबशी और लाचारी में दूसरों राज्यों की ओर रुख करना पड़ रहा है।

कुछ समय पहले नीति आयोग द्वारा बिहार के सामाजिक सूचकों के संदर्भ में एक रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में बिहार में सर्वाधिक बहुआयामी गरीबी की बात कही गई। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार की कुल आबादी का करीब 52 प्रतिशत हिस्सा गरीबी रेखा से नीचे अपना गुजर-बसर करता है। जबकि, यहाँ कुपोषण की दर भी करीब 52 प्रतिशत है। कुपोषण की इस समस्या के कारण 4.5 प्रतिशत बच्चे और किशोर अकाल मौत के मुँह में समां जाते हैं। दूसरी ओर, राज्य मातृ स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में भी पिछड़ा हुआ है और यहाँ करीब 46 प्रतिशत महिलाओं को प्रसव के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

आज शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं की बात हो, चाहे उद्यमिता, पर्यावरण और स्वच्छता जैसे घटक, बिहार हर मामले में सबसे निचले पायदान पर है।

तो, आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इसके लिए जिम्मेदार है हमारी राजनैतिक व्यवस्था। बिहार को पिछलग्गू बनाने के लिए जिम्मेदार है, हमारी जातिवादी मानसिकता। आज बिहार की जो हालत है, वह 30 वर्ष नहीं बल्कि बीते दशकों की नाकामयाबी का नतीजा है।

यहाँ की राजनैतिक दलों ने अपना वोट बैंक बनाने के लिए, लोगों को जाति के आधार पर बाँट कर रहा है। यहाँ लोगों जाति के नाम पर इतने मतांध हो चुके हैं कि उनका ‘बिहारी’ पहचान तभी जाग्रत होता है, जब वे बिहार से बाहर होते हैं।

यहाँ के नेताओं ने खुद को सत्ता में बनाए रखने के लिए आरंभ से ‘आरक्षण’ को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया। कभी अनुसूचित जाति और जनजाति के नाम पर, तो कभी पिछड़ा और अति-पिछड़ा के नाम पर। इन्होंने अपनी रोटियां सेंकने के लिए राज्य को भौगोलिक रूप से भी बाँटना नहीं छोड़ा। यही वजह है कि नेता तो जीत गए, लेकिन बिहार हर दिन हार रहा है।

आज बिहार के करीब 4 करोड़ लोग अपने जीवनयापन के लिए पलायन कर चुके हैं। यह एक ऐसी आबादी है कि जो अपने खून-पसीने से भारत निर्माण कर रहे हैं। हम अपनी विलक्षण प्रतिभा के कारण पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। फिर भी, सवाल बना रहता है कि जब बिहार पिछड़ा है, तो हम आगे कैसे हो सकते हैं?

इसलिए अब वक्त आ चुका है कि हम अपने जन-प्रतिनिधियों से तीखे सवाल पूछें। उन्हें सिर्फ चुनावी वादों के लिए नहीं, बल्कि योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए बाध्य करें। हम अपनी जातिगत पहचान को धूमिल करें और अपनी क्षमताओं को जगाएं। इसके लिए हमारे युवाओं को सामने आना होगा। तभी एक बेहतर और आत्मनिर्भर बिहार का सपना साकार हो पाएगा।

सुसाइड नहीं हत्या थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत? मॉर्चरी सर्वेंट ने किया हैरान करने वाला

            सुशांत के शव का पोस्टमार्टम करने वाले रूपकुमार शाह ने दावा किया है कि एक्टर का मर्डर हुआ था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सुशांत का शव देखा तो उन्हें ये आत्महत्या का मामला नहीं लगा।

सुशांत सिंह राजपूत

कोरल’पुरनूर’ डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई/चंडीगढ़ :

            सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में कूपर अस्पताल के एक कर्मचारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कर्मचारी का दावा है कि वो सुशांत के पोस्टमार्टम के समय उसी जगह मौजूद था और जैसा कि उसने देखा उससे पता चल रहा था कि वो आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

            टीवी  को दिए इंटरव्यू में कूपर अस्पताल के कर्मचारी रूपकुमार शाह ने कहा, “हत्या और आत्महत्या में बहुत फर्क होता है। शव देखने के तुरंत बाद पता चल जाता है वो हत्या है या आत्महत्या है। सुशांत के गले में निशान थे। वह बिलकुल हत्या जैसा लग रहा था। बॉडी को मुक्के मारे गए थे, उस पर चोट के निशान थे। जो आदमी आत्महत्या करता है उसे चहरे पर पंच के निशान नहीं होते जैसे कि सुशांत के चेहरे पर थे।”

            एक्टर की मौत के करीब ढाई साल बाद रूपकुमार शाह नाम के शख्स की टिप्पणी ने सबको हैरान कर दिया है। रूपकुमार शाह का दावा है कि जब सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ तो वह वहीं मौजूद थे। न्यूज एजेंसी एनएनआई से रूपकुमार शाह ने कहा कि वह इस बारे में पहले भी दो चैनलों से बात कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि, मैं इसलिए यह बोल रहा हूं क्योंकि मैं 14 और 15 जून को ड्यूटी पर था। काम कर रहा था। उसी दौरान एक वीआईपी बॉडी आई। वीआईपी बॉडी थी इसलिए ज्यादा लोग आए। हमने अपना काम चालू रखा। रात को करीब 11-12 बजे के आसपास सुशांत की बॉडी के पोस्टमार्टम का नंबर आया।“”

            शाह ने आगे, शव देखने के बाद पता चला कि यह तो सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी है। हमने देखा कि उनका शव अलग दिखा। उनका शव सुसाइड जैसा नहीं था। मैं तुरंत अपने सीनियर से बात करने गया और कहा कि सर ये अलग केस दिख रहा है। क्योंकि मुझे 28 साल का तजुर्बा है।साहब ने कहा, ‘हम इस पर बाद में बात करेंगे।

            शाह ने आगे कहा कि “मैंने देखा कि सुसाइड के शव में फांसी के बाद जो गले पर निशान होता है, जिसे हैंगिंग मार्क बोलते हैं वह सुसाइड जैसा नहीं था। वह कुछ अलग-सा था। इसके अलावा पैर और हाथ पर भी अलग-अलग तरह के निशान थे। वह बिल्कुल अलग थे। मैं अभी बता नहीं सकता।” बता दें कि एक्टर                   सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया था। इस मामले में अब तक जांच जारी है।

सुशांत सिंह राजपूत

            सीबीआई ने इसकी जांच खत्म कर अभी तक क्लोजर रिपोर्ट नहीं सौंपी है। मगर अब ये चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। सुशांत के फैन्स पहले भी इसे खुदकुशी नहीं मानते थे और अब उन्हें इसे खुदकुशी न मानने की एक और वजह मिल गई है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 08 December 2022

अफीम तस्करी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी के मामलों में गहनता से छानबीन करते हुए  3 किलो 564 ग्राम अफीम के मामलें में सलिप्त आरोपी को मौहाली से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन उर्फ दर्वेश उर्फ मोटू पुत्र शेर सिंह वासी गाँव खटेटा जिला औला उतर प्रदेश हाल नया गाँव मौहाली पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 08.06.2022 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने नशीला पदार्थ अफीम सहित निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर जिला पंचकूला को उसके घर से नशीला पदार्थ 3 किलो 564 अफीम ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में मुख्य तस्कर अशोक कुमार उर्फ बबलू पुत्र प्रयाग डांगरी वासी गांव गिडोर पाण्डे जिला छतरा झारखण्ड को उसके घर से 6 दिसम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई ।  जो पुछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपी पवन कुमार उर्फ दर्वेश की सलिप्ता पाई जानें पर उपरोक्त आरोपी को गिऱफ्तार करके आरोपियान को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें अवैध शराब के मामलें में 1 को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 07 दिसम्बर 2022 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम द्वारा अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र श्र चरण सिंह वासी गाँव सकेतडी मन्सा देवी पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध देसी शराब के 100 पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मौका से आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव सकेतडी के पास मौजूद थी तभी एक व्यकित अचानक दिखाई दिया जिसके हाथ में एक कट्टा मिली जो पुलिस की गाडी को देखकर मानव कालौनी में झुग्गियो में छिपनें की कोशिश करने लगा । जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें  काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नामपता उपरोक्त बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से 100 देसी पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना मन्सा देवी हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 16917 वाहनों कटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत उल्लंघनकारियो पर जुर्माना किया जा रहा है जो पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए माह नवम्बर में 1346 वाहन चालको के चालान काटे गये है और इस वर्ष माह नवम्बर तक 16917 वाहनों के चालान किए गये है । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर निगरानी के साथ-2 ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है इस सन्दर्भ में आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि आज हर व्यकित के पास वाहन है चाहे दो पहिया या चार पहिया है परन्तु वाहनों का प्रयोग करते समय ट्रैफिक नियमों की पालना करना भी उतना ही आवश्यक है ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से आप जुर्माना के साथ -2 अपनी जिन्दगी को भी सुरक्षित रखे सकते है क्योकि आपकी एक छोटी सी गल्ती एक या एक से ज्यादा परिवार को बर्बाद कर सकती है इसलिए ऐसी लापरवाही कभी ना करें जिससे आपको खुद को और दुसरो को नुक्सान पहुंचे । ट्रैफिक मे रोड साईन को ध्यान से देखे उनका पालना करे और निर्धारित गति में वाहन प्रयोग करें । वाहन का प्रयोग करते मोबाइल का प्रयोग करनें सें बचे औऱ ड्राईविक करते समय किसी भी प्रकार के नशे का इस्तेमाल ना करें जरुरत पडने पर ही हार्न का इस्तेमाल करें ।

एसीपी ट्रैफिक नें आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में यातायात के नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान सीधा घर पर फोटो के साथ पहुंचेगा अगर वाहन मालिक द्वारा चालान की राशि अदा नही की गई तो वह अपनें वाहन सबंधी सेवाएं जैसे गाडी का नवीकरण या दुसरे व्यकित के नाम रजिस्ट्रेशन इत्यादि नही करवा सकता जब तक कि आप ऑनलाइन चालान की राशि अदा नही करते हो । इसके साथ ही बताया कि अगर कोई व्यकित अपनें वाहन के चालान बारे जानना चाहता है कि उसके वाहन का चालान कटा है या नही तो वह परिवहन की वेबसाइट पर जाकर https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan चालान चेक कर सकता है अगर चालान हुआ होगा तो डिटेल दिखा देगा ।

पुलिस नें बीते दिन अलग-2 स्थानों से 10 जुआरियो को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग -2 टीमों द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले 10 जुआरियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान दीपक कुमार पुत्र मगंल राम वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ, लखबीर पुत्र जगल वासी इन्द्रिरा कौलाना मनीमाजरा चण्डीगढ, संजीव पुत्र राजकुमार वासी इन्द्रिरा कालौनी मनीमाजरा चण्डीगढ, जितेन्द्र पुत्र रघुनदंन वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, राहूल पुत्र राजू वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17, दीपक पुत्र राम सेवक वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, अब्दूल पुत्र मैहताब वासी मेन बाजार पिन्जोर, नूर ऑलम पुत्र कलमूदीन वासी प्रीतम कालौनी पिन्जोर, अमरजीत सिंह पुत्र गुराम सिंह वासी गांव खोल अलबेला पिन्जोर तथा रामकिशन पुत्र राजपाल वासी गाँव खोखरा पिन्जोर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 14950/- रुपये की कुल राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ सबंधित थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस द्वारा पब्लिक प्लेस पर इस वर्ष अब तक 610 जुआरियो को गिरफ्तार किया जा चुका है और  इस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है

आप्रेशन क्लीनअप अभियान के तहत 23 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंचकूला – 08 दिसम्बर :

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में जुआरियो, नशा नस्करो तथा शराब की अवैध बिक्री करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु दिनांक 04 दिसम्बर से 07 दिसम्बर तक स्पेशल अभियान चलाया गया था । जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमों द्वारा अलग-2 स्थानों से कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ 9 मामले दर्ज करके 18 आरोपियो को गिरफ्तार करके आरोपियान के पास से 24240/- जुआ राशि बरामद की गई, इसके साथ ही अवैध शराब तथा नशीला पदार्थ की तस्करी में 1-1 आरोपियान तथा 3 पीओ बेल जम्पर को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें कहा पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें,शराब पीनें हुडंदगबाजी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।

आयकर विभाग का बिहार में तलाशी के दौरान 100 करोड़ रुपए के बेहिसाब का चला पता और 14 बैंक लाकर सीज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 नवम्बर  :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आयकर विभाग ने सोने और हीरे के आभूषणों और रियल एस्टेट के कारोबार में लगे कुछ समूहों के ठिकानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। इन समूहों के पटना, भागलपुर, डेहरी-ऑन-सोन, लखनऊ और दिल्ली में फैले 30 से अधिक परिसरों पर यह तलाशी अभियान चलाया गया।

            तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं, जो आय चोरी को दर्शाते हैं। इन सभी साक्ष्यों को जब्त कर लिया गया है।

            सोने और हीरे के आभूषणों के कारोबार में लगे एक समूह से जब्त किए गए साक्ष्यों के विश्लेषण से पता चला है कि इस समूह ने अपनी बेहिसाब आय का आभूषणों की नकद खरीद, दुकानों के नवीनीकरण और अचल संपत्तियों में निवेश किया है। इस समूह को ग्राहकों से अग्रिम राशि की आड़ में अपनी लेखा बहियों में 12 करोड़ से अधिक की बेहिसाब धनराशि शामिल करने का भी पता चला है। इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान  स्टॉक के भौतिक सत्यापन पर 12 करोड़ रुपए से अधिक का बेहिसाब स्टॉक भी मिला है।रियल स्टेट व्यापार में लगे एक अन्य समूह के मामले में भूमि की खरीद, भवनों के निर्माण और अपार्टमेंट की बिक्री में बेहिसाब नकद लेन-देन करने के भी सबूत मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया है। एक जाने-माने भूमि दलाल के मामले में उपरोक्त बेहिसाब लेनदेन की पुष्टि हुई है। इस तरह के बेहिसाब नकद लेनदेन की मात्रा 80 करोड़ रुप‌ए से अधिक है। समूह के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा इस प्रकार अर्जित की गई अघोषित आय का बड़े भूमि खंडों सहित कई अचल संपत्तियों की खरीददारी में निवेश किया गया है।

            तलाशी अभियान के दौरान 5 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की बेहिसाब नकदी और जेवरात भी जब्त किए गए हैं। कुल 14 बैंक लॉकरों को सीज किया गया है। अभी तक की गई तलाशी कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब लेनदेन का पता चला है। आगे की जांच चल रही है।

ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार ने किया शशि शंकर तिवारी को सम्मानित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  चण्डीगढ़ : 

            ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार द्वारा शशि शंकर तिवारी के भाजपा में शामिल होने के खुशी में विकास नगर में स्वागत समारोह रखा गया। इसमें ब्राह्मण उत्थान समिति के प्रधान पंडित श्रीनिवास पांडेय, उपप्रधान पंडित, श्याम विहारी मिश्रा, राज मनि तिवारी, शिव मणि तिवारी, जवाहर लाल शुक्ला, राम महेश्वर तिवारी, राजेश तिवारी, हरिशंकर मिश्रा, चेयरमैन पवन कुमार शर्मा, भूपेंद्र दुबे, रमेश शर्मा, अरविंद सिंह, विजय पाल तिवारी, नारायण दत्त शर्मा  इत्यादि प्रमुख व्यक्तियों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए शशि शंकर तिवारी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

            इस मौके पर शशि शंकर तिवारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा धर्म सेवा के लिये भारतीय जनता पार्टी ही सर्वोपरि   है। उन्होंने कहा कि मैंने दल बदला है दिल नहीं। मैं पहले भी राष्ट्रवादी था और अब भी हूँ। इस बात को लेकर कांग्रेस में मेरा विरोध भी होता था।   

            उन्होंने सभी से मिलजुल कर ब्राह्मण उत्थान समिति परिवार को मज़बूत करने की अपील की।

टीचर ने खाने में छिपकली को बताया बैंगन, पीट-पीटकर खिलाया खाना, 200 से ज्यादा बच्चे बीमार

            आरोप है कि बच्चों ने जब खाना खाने से इनकार कर दिया तो उन्हें टीचर ने पीटा और जबरदस्ती खाना खिलाया। जैसे ही बच्चों ने खाना खाया उन्हें उलटियां होना शुरू हो गईं और थोड़ी देर के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। बीमार पड़ने के तुरंत ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीचर ने खाने में छिपकली को बताया बैंगन, पीट-पीटकर खिलाया खाना, 200 से ज्यादा बच्चे बीमार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बिहार :

            नवगछिया प्रखंड में मदत्तपुर गांव के विद्यालय के छात्रों ने बताया कि गुरुवार को मिड-डे-मील परोसा गया था। आयुष नाम के एक छात्र की थाली से छिपकली मिली। वह जोर से चिल्लाया तो सभी बच्चे खाना छोड़ खड़े हो गए। इसकी जानकारी टीचर चितरंजन को मिली तो वह पहुंचे और थाली देखकर कहने लगे कि छिपकली नहीं बैंगन है। टीचर ने थाली से छिपकली निकाल दी और बोले- चुपचाप खाना है तो खाओ नहीं तो घर जाकर खाओ।

            स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद कई बच्चों की तबियत खराब हो गई। इसकी वजह उन्हें छिपकली वाला खाना खिलाना था। पूरा मामला बिहार भागलपुर के एक स्कूल का है जहां मिड-डे मील खाने के बाद 200 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों ने खाने में छिपकली होने की शिकायत की तो टीचर खाना फेंकवाने के बजाय बच्चों से यह कह दिया कि छिपकली नहीं बैंगन है। जब बच्चों ने खाने से मना किया तो टीचर ने पीट-पीटकर उन्हें खाना खिलाया।

            मामला नवगछिया प्रखंड में मदत्तपुर गांव के मध्य विद्यालय का है। क्लास 6 की छात्रा शिवानी कुमारी ने बताया कि गुरुवार को मिड-डे-मील परोसा गया। आयुष नाम के एक छात्र की थाली से छिपकली मिली। वह जोर से चिल्लाया तो सभी बच्चे खाना छोड़ खड़े हो गए। इसकी जानकारी टीचर चितरंजन को मिली तो वह पहुंचे और थाली देखकर कहने लगे कि छिपकली नहीं बैंगन है। टीचर ने थाली से छिपकली निकाल दी और बोले- चुपचाप खाना है तो खाओ नहीं तो घर जाकर खाओ।

            इसके बाद भी जब बच्चे नहीं खा रहे थे तो उन्होंने पीट-पीटकर खाना खिलाया। इसके बाद सभी को उल्टियां होने लगीं। करीब 200 बच्चे बीमार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद धीरे-धीरे परिजन स्कूल पहुंचने लगे। सभी बच्चों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

            जैसी ही बच्चों को उल्टियां होनीं शुरू हुईं तो स्कूल में मौजूद स्टाफ के हाथ-पैर फूल गए। बच्चों को इलाज के लिए ले जाने की जगह स्टाफ ने आनन-फानन में खाना फेंक दिया। खाना स्कूल के पास ही फेंका गया। ग्रामीण संजय कुमार के साथ BDO गोपाल कृष्ण जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने खाना फेंके जाने वाली जगह का मुआयना किया तो वहां मरी हुई छिपकली भी मिली।

बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए। इलाज के बाद अब सब खतरे से बाहर हैं।

            स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि खाने में छिपकली नहीं थी। मेन्यू में चावल, दाल, आलू-बैंगन की सब्जी थी। खाने में बैंगन का डंठल मिला था, छिपकली नहीं थी। घटना की सूचना पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में SDO, SDPO, BDO समेत कई अधिकारी पहुंचे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिली है। किस कारण से बच्चे बीमार पड़े, इसकी जांच होगी। इसके बाद जो जवाबदेह होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस         घटना के बाद ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ ग्रामीण कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इधर, ग्रामीणों की मांग पर नवगछिया BEO विजय कुमार झा ने रसोइए को बर्खास्त और प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। स्कूल के सभी शिक्षकों का तबादला दूसरे स्कूल में किया जा रहा है।

            भोजपुर में मिड डे मिल का भोजन करने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय (हरिजन टोली) में 50 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों ने सोमवार को स्कूल में खाना खाया था। इसके बाद रात होते ही एक दो बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। मंगलवार की सुबह से ही एक के बाद एक 50 बच्चे बीमार पड़ गए । सभी को इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। मामला पीरो प्रखंड के हसन बाजार ओपी अंतर्गत हरनाम टोला गांव का है।

उत्तराखंड जन कल्याण समिति के प्रथम रक्तदान शिविर में 96 यूनिट रक्त एकत्र 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली  :

            उत्तराखंड जन कल्याण समिति, मोहाली द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 96 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ भी ग्रहण की। सभा के प्रधान दीपक सिंह परिहार ने बताया कि उनकी संस्था समय-समय पर धार्मिक एवं जन कल्याण के लिए अनेकों कार्य करती रहती है।

            इस अवसर पर पंजाब भाजपा की कार्यकारिणी के सदस्य संजीव वशिष्ट, मोहाली भाजपा के उपाध्यक्ष उमाकांत तिवारी, चण्डीगढ़ की पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हीरा नेगी, जसविंदर सिंह, अनिल कुमार,  मंडल  प्रधान मोहाली, बी वी बहुगुणा, कुंदन लाल उनियाल, बचन सिंह नगरकोटी, मनोज रावत,  पूरन सिंह रावत, दलीप सिंह रावत एवं ट्राइसिटी में उत्तराखंड की अनेक सभाओं एवं उत्तराखंड कीर्तन मंडली, मोहाली के पदाधिकारी शामिल हुए।  

अमृत लाल मीणा ने कोयला मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाला

रघुनंदन पराशर , डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 1 नवम्बर :

            कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमृत लाल मीणा ने आज कोयला मंत्रालय में सचिव का पदभार संभाल लिया। 1989 बिहार कैडर के आई.ए.एस.अधिकारी अमृत लाल मीणा मौजूदा पदभार ग्रहण करने से पहले वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्‍स) पद का दायित्‍व संभाल रहे थे।

            अमृत लाल मीणा ने कल ही कोयला सचिव के रूप में सेवानिवृत्‍त हुए डॉ. अनिल कुमार जैन का स्थान लिया है।

पूर्वांचल सांस्कृतिक महासंघ ने मनाया विश्वकर्मा दिवस

एच एस लक्की ने शिरकत

विनोद कुमार /सरोज बाला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 अक्तूबर :

            चंडीगढ़ कांग्रेस के कॉलोनी सेल और पूर्वांचल सांस्कृतिक महासंघ ने आज विकास नगर मौली जागरां में बड़ी धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई, जिसमें हजारों  स्थानीय लोगों ने भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठानों के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लकी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष बंसल सम्मानित अतिथि के रुप में शामिल हुए.  पवन कुमार बंसल, जो इस समारोह भाग लेने के लिए आने वाले थे, कल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे  के कार्यभार सम्भालने के उपलक्ष्य में की जा रही तैयारियों में व्यस्त रहने के कारण नहीं आ सके

            ,इस अवसर पर बोलते हुए, चंडीगढ़ कांग्रेस के कॉलोनी सेल के अध्यक्ष मुकेश राय ने कहा कि आज सारे देश का मजदूर और कामगर वर्ग भारी संकट के दौर से गुजर रहा है और उन्हें भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद की सख्त जरूरत है. भगवान विश्वकर्मा को दिव्य वास्तुकार बताते हुए उन्होंने कहा, जिन्होंने उन्होंने ही सारे ब्रम्हांड का निर्माण किया है. उन्होंने मोदी सरकार पर देश के कुछ अमीर कारोबारी परिवारों को चलाने के लिए मजदूर वर्ग के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए लोगों को आगाह किया कि अगर पिछले कुछ सालों से जारी आर्थिक गिरावट का दौर जल्दी ही नहीं बदला गया तो भारत को श्रीलंका जैसे हालात  का सामना करना पड़ सकता है 

            एच.एस. लकी ने भगवान विश्वकर्मा को माथा टेकते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निजी क्षेत्रों के साथ एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए सार्वजनिक क्षेत्र को हमेशा मजबूत किया, जिससे मजदूर वर्ग को आगे बढ़ने और प्रगति करने में मदद मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि अतीत में कांग्रेस के शासन के दौरान हासिल की गई देश की आर्थिक प्रगति को वर्तमान सरकार की विभाजनकारी और जनविरोधी नीतियों के कारण खत्म किया जा रहा है,

            पूर्वांचल सांस्कृतिक संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने भगवान विश्वकर्मा की शिक्षाओं को याद किया और कामकाजी समुदायों और कारीगरों से अपने हितों की रक्षा के लिए एक साथ आने का आग्रह किया.  उन्होनें आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार द्वारा उनका और उनकी आने वाली सन्तानों का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है,इस अवसर पर बोलने वाले अन्य लोगों में जगदीश चौधरी, परमानंद, कैलाश पाल, देव कुमार, राकेश राय, प्रेम सिंह, शिव पाल, शुभम चौधरी और प्रमोद सिंह शामिल थे।

आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र रेलवे द्वारा त्यौहार स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  12 अक्तूबर :

            रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर  रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु  त्यौहार स्पैशल ट्रेनें  चलाने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04678/04677 फिरोजपुर कैंट- पटना –फिरोजपुर कैंट आरक्षित त्यौहार स्पैशल (02 ट्रिप), ट्रेन  04678 फिरोजपुर कैंट से पटना के लिए  25 अक्तूबर तथा 28 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पैशल रेलगाड़ी 04678 फिरोजपुर कैंट से दोपहर 01:25 बजे प्रस्थापन करके अगले दिन शाम 05.00 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04677 पटना से फिरोजपुर कैंट के लिए  26 अक्टूबर तथा 29 अकै (दो ट्रिप) को चलेगी। यह स्पैशल ट्रेन 04677 पटना से शाम 07:00 बजे प्रस्था2न करके अगले दिन रात्रि 10.15 बजे फिरोजपुर कैंट पहुँचेगी। मार्ग में यह त्यौहार स्पैशल ट्रेन कोटकपूरा, बठिंडा, रामपुरफूल, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

            ट्रेन संख्या 04680/04679 अमृतसर-कटिहार-अमृतसर आरक्षित त्यौहार स्पैशल (02 ट्रिप)

04680 अमृतसर से कटिहार के लिए  22  तथा 27 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह त्यौहार स्पैशल ट्रेन 04680 अमृतसर से सुबह 08:10 बजे प्रस्थाान करके अगले दिन शाम 04.30 बजे कटिहार पहुँचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन 04679 कटिहार से अमृतसर के लिए  23 तथा 28 अक्तूबर (दो ट्रिप) को चलेगी। यह स्पैशल ट्रेन 04679 कटिहार से रात्रि 08:00 बजे प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 04.30 बजे अमृतसर  पहुँचेगी।

मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन  जलंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, सरहिंद, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर,  मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, बरौनी, खगरिया, मानसी तथा नौगछिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।