व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका अदा करते खेल : प्रो. काम्बोज

  • हकृवि में 50 वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता शुरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आज 50वीं एथलेटिक मीट प्रतियोगिता आरम्भ हुई। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों के करीब 400 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज मुख्यातिथि थे।

                        प्रो. काम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व विकास में खेल अहम भूमिका अदा करता है। खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे उन्हे बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा और भाईचारा, सहनशीलता तथा अनुशासन का विकास होगा।

            विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा इस विश्वविद्यालय में बेहतर कोच और खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने खिलाडिय़ों से प्रतियोगिता में खेल भावना से भाग लेने की अपील की।

            इससे पूर्व कुलपति ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता आरम्भ करने की घोषणा की। मंच का संचालन डॉ. सुशील लेगा ने किया व धन्यवाद सह छात्र कल्याण निदेशक (खेल) डॉ. बलजीत गिरधर ने किया।

ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 7 दिसंबर :  

            ब्रिलियंस वर्ल्ड स्कूल ने वार्षिक खेल दिवस मनाया जिसमें सभी छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।  प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने एथलेटिक्स और स्केटिंग में उत्साहपूर्वक भाग लिया जबकि सीनियर्स ने बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल और रस्साकशी में बड़ी ऊर्जा के साथ भाग लिया। 

            खेल दिवस समारोह से पहले योग सत्र आयोजित किया गया।

जर्मनी के शिष्टमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग के कठोर प्रोटोकॉल और ईवीएम – वीवीपैट की सुरक्षा विशेषताओं का लिया जायजा 

            आयोग के तीनों वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत करते हुये जर्मनी की विदेश मंत्री ने भिन्न-भिन्न भौगोलिक स्थितियों, संस्कृतियों और मतदाताओं वाले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी प्रबंधन का इतना विशाल काम करने पर भारत निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की। विदेश मंत्री को चुनावी प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रौद्योगिकी से अवगत कराया गया।

रघुनंदन पराशर, द्मोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 6 दिसम्बर :

            निर्वाचन आयोग मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जर्मनी की विदेश मंत्री महामहिम सुश्री अन्नालीना बेयरबॉक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने आज नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों श्री अनूप चंद्र पाण्डेय व श्री अरुण गोयल से मुलाकात की। जर्मनी की विदेश मंत्री के साथ जर्मनी की सांसद सुश्री आगनियेश्का ब्रगर, श्री टॉमस अर्नडल, श्री उलरिख लेश्ते, श्री आंद्रियास लारेम, भारत में जर्मनी के राजदूत महामहिम डॉ. फिलिप ऐकरमन और जर्मन विदेश विभाग के अन्य अधिकारी शामिल थे।

            इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की भावना भारत के ऐतिहासिक संदर्भ और परंपराओं में गहराई से बैठी है। भारत में चुनाव के दायरे का अवलोकन करते हुये उन्होंने जर्मन शिष्टमंडल को विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे भारत निर्वाचन आयोग 1.1 मिलियन मतदान केंद्रों पर 950 मिलियन से अधिक मतदाताओं के लिये व्यवस्था करता है, 11 मिलियन मतदान कर्मियों का इंतजाम किया जाता है, ताकि मुक्त, निष्पक्ष, समावेशी, सुगम और भागीदारीपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जा सके। श्री राजीव कुमार ने कहा कि आयोग हर स्तर पर राजनैतिक दलों की भागीदारी और दलों द्वारा पूरी जानकारी दिये जाने को सुनिश्चित करता है।

            उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक की चुनौतियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फर्जी सामग्रियों के गलतफहमी फैलाने वाले असर से भी निपटना पड़ता है, जिनके कारण मुक्त व निष्पक्ष चुनाव में बाधा आ सकती है। ऐसी गतिविधियां लगभग सभी चुनाव प्रबंधन निकायों के लिये चुनौती बन रही हैं।आयोग के तीनों वरिष्ठ पदाधिकारियों से बातचीत करते हुये जर्मनी की विदेश मंत्री ने भिन्न-भिन्न भौगोलिक स्थितियों, संस्कृतियों और मतदाताओं वाले दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी प्रबंधन का इतना विशाल काम करने पर भारत निर्वाचन आयोग की प्रशंसा की। विदेश मंत्री को चुनावी प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली प्रौद्योगिकी से अवगत कराया गया। इस प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी, राजनैतिक दलों/उम्मीदारों और चुनावी प्रक्रिया सम्बंधी लॉजिस्टिक्स के बारे में जानकारी दी गई। ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी देते समय उन्होंने खुद ईवीएम के जरिये मतदान करके देखा। इसकी व्यवस्था शिष्टमंडल के लिये की गई थी। विदेश मंत्री और जर्मनी के सांसदों ने ईवीएम के सुरक्षा मानकों को देखा तथा मशीनों के उपयोग में कठोर प्रशासनिक प्रोटोकॉल, आवागमन, भंडारण, संचालन तथा प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि इस पूरी गतिविधि में हर स्तर पर राजनैतिक दलों को संलग्न किया जाता है।

            भारत और जर्मनी, दोनों इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमॉक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिसटेंस (आईडिया), स्टॉकहोम तथा कम्यूनिटी ऑफ डेमोक्रेसीस, वारसॉ के सदस्य हैं। भारत निर्वाचन आयोग लगातार प्रयासरत है कि विदेश के चुनावी प्राधिकारियों के साथ करीबी चुनावी सहयोग को प्रोत्साहित करे तथा लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने और लोकतंत्र सम्बंधी शिक्षा सहित नागरिक शिक्षा व साक्षरता को प्रोत्साहन देने के मद्देनजर लोकतांत्रिक संस्थानों व प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करे। ‘समिट फॉर डेमोक्रेसी’ के तत्त्वावधान में भारतीय निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के पहले जनवरी 2023 में ‘यूज़ ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इलेक्शंस इंटेग्रिटी’ विषय पर दूसरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा।इस अवसर पर जर्मनी के विदेश विभाग, नई दिल्ली स्थित जर्मनी के दूतावास तथा भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

स्मार्ट फ़ोन क्या आपको सही में स्मार्ट बनाता है जानते है स्मार्ट फ़ोन की लत से कैसे बचे डॉ सुमित्रा अग्रवाल जी से 

सब अपनेपन के लिए तरसते है और फ़ोन से हर समय जूड़े होते है पर अपने प्रियजन से दूर होते है। साथ की खोज में साथी से ही दूर हो जाते है। इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में इसका बड़ा असर होता है।

कैसे अपने स्मार्टफोन की लत को तोड़ें

डॉ सुमित्रा अग्रवाल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कोलकाता – 06 दिसंबर :

            वर्तमान समय में अत्यधिक लोगो के पास स्मार्टफोन है । बड़े हो या छोटे हो सब उम्र के लोग स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल करते है । स्मार्ट एडवांस टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िंदगी बहुत आसान बना दी है । हम कोई भी काम आसानी से घर बैठे  कर सकते है ।ऐसे में स्मार्ट फोन के फायदे भी है और नुकसान भी है ।

स्मार्ट फ़ोन से जुड़ी खट्टी मीठी बातें –

            सब अपनेपन के लिए तरसते है और फ़ोन से हर समय जूड़े होते है पर अपने प्रियजन से दूर होते है।  साथ की खोज में साथी से ही दूर हो जाते है।  इसका अत्यधिक इस्तेमाल किया जाए तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में इसका बड़ा असर होता है ।

कब होती है इस लत की सुरुवात 

            माता पिता छोटे छोटे बच्चो के  हाथो में मोबाइल दे देते है । जिसने अभी चलना सीखा भी नहीं होता है  वो फ़ोन चलना जरूर सिख जाता है। फोन की यही लत खतनाक साबित हो सकती है।  इससे मातापिता को सावधान हो जाना चाहिए क्यों की बच्चो के  हाथो में स्मार्ट फोन पकड़ाना एक कोकीन जैसी नशीली और जहरीली चीज के बराबर है।

            हाल ही में शोध से यह पता चली है की अत्यधिक स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से बच्चे पढ़ने में कमजोर हो रहे है ।बच्चों की प्रतिरोधक  छमता कम होती नजर आ  रही है और बच्चों की एकाग्रहता की शक्ति भी कम होने लगी  है, जिससे बच्चों की रचनात्मक प्रतिभाएं  भी कम  हो रही है  ।

मोबाइल फोन की लत के लक्षण और इससे निपटने के तरीके रुझान और स्वास्थ्य

किन लक्षणों से जाने की स्मार्ट फ़ोन की लत लग गयी है –

इन लक्षणों से करे एडिक्शन की पहचान 

  •  बार बार फोन चेक करने की आदत 
  •    फोन में लंबे व्यक्त तक बाते करना 
  •   बार बार व्हाट्स एप मैसेजेस को चेक करना 
  • पूरी रात फोन में लगे रहना 
  •   रात को मैसेजेस चेक करने की आदत 
  •   कोई दूसरा इंसान आप का फोन मांगे, तो आप को गुस्सा आना 
  • सोते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
  •   पढ़ने के व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
  • • फोन इस्तेमाल की टाइमिंग कंट्रोल ना करना 
  • • गाड़ी चलाते व्यक्त फोन का इस्तेमाल करना 
  • • चालू रास्ते में फोन का इस्तेमाल करना                                                                                                                          

कैसे करे इस लत का समाधान –

ऐसे पाए एडिक्शन से छुटकारा

  • रात को फोन अपने पास ना रखे 
  • • नोटिफिकेशन  और अन्य एप्प को अपने फोन में प्रतिबंध करिये।  
  • • कम से कम एप्प  का इस्तेमाल करे 
  • •  सुबह उठते समय और रात के समय फोन का इस्तेमाल बहुत जरुरी  होने पर ही करे।
  • • अपने आप को व्यस्त रखे 
  • •  क्रिएटिव चीजे करे
  • • नई  प्रतिभा को सीख सकते है ,जिसमें रुचि हो 
  • •  ज्यादातर समय अपने परिजनों के साथ बिताए 
  • •  कम से कम फ़ोन का इस्तेमाल करे 
  • पुराने दोस्तों से मिले 

छोटी पर मोटी बातें 

            आज के दौर में सभी उम्र  के लोग स्मार्ट फोन का हद से ज्यादा इस्तेमाल करते है । स्मार्ट फोन की आदत से छोटे बच्चे को दूर रखे। युवाओ को जागरूक रहना चाहिए।युवाओ को अपना ध्यान अपने करियर में लगाना चाहिए जिससे उसकी जिंदगी निखरे ।स्मार्ट फोन की एडिक्शन से कई बच्चों की जिंदगी खतरे में आती है । माता पिता को जागरूक होना चाहिए , बच्चों को कम से कम फ़ोन देना चाहिए ।

            पुराने मित्र से मिलने की बात ही अलग होती है, पुरानी यादें  ताजा होती है और संबंध भी अच्छे बनते है। स्मार्ट फोन के एडिक्शन से कई लोगो की जिंदगी आसानी से बचाई जा सकती है। बस लोगों के अंदर की  जागरूकता को बढ़ाना होगा ।जब लोग खुद ही समझ जायेंगे की कब फ़ोन का इस्तेमाल करना है और कब नहीं करना है तब कोई भी तकलीफ नहीं रहेगी।

फोन का इस्तेमाल करे , लेकिन एक नियमित समय तक ही करे इससे ज्यादा ना करे।

मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों का विशेष महत्व :  जगजीत सिंह

  • मानसिक तनाव दूर करने के लिए खेलों की विशेष भूमिका : जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 दिसंबर :

            गाँव गधोली मे क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान एक विशेष लेदर की बॉल के साथ क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक आशुतोष ,शक्ति , गौरव, विक्की ,युवराज ,बिट्टू व आदि  साथी रहे।जीतने वाली टीम को 51000 का इनाम दिया गया। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया, फाइनल मैच सपरा11 और आशु11टीम में हुआ।

            मौके पर सरदार जगजीत सिंह ने फाइनल मैच में अपने साथियों के साथ विशेष रुप से उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग कही न कही पथभ्रष्ट होकर नशे के नरक में जा रहा है ऐसे में खेल ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे स्वंम व समाज को स्वस्थ रखा जा सकता है। जगजीत सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को अपने व्यस्तम समय में से कुछ समय खेलों के लिए जरूर निकलना चाहिए क्योंकि खेल जहाँ व्यक्ति को शारिरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं वहीं मानसिक तनाव को भी दूर करने में हमारी सहायता करते हैं।

            उन्होंने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों को भी बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहने की अपेक्षा की। 

            इस मौके पर सरदार जगजीत सिंह के साथ संदीप सिंह, दयाल सिंह, रणवीर सिंह, राजा सिंह, विपुल आदि उपस्थित रहे।

एसबीआई, इंडसइंड बैंक ने टीबीएल के सेमीफाइनल में जगह बनाई 

एस्कॉन प्राइमेरा ट्राइसिटी बैंकर्स लीग (टीबीएल) टूर्नामेंट आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़5 दिसंबर:

            यहां जारी एस्कॉन प्राइमेरा ट्राइसिटी बैंकर्स लीग (टीबीएल) के प्रथम संस्करण के तहत ट्राईसिटी स्पोर्ट्स अकादमी, पीर मुछल्ला में दो मैच आयोजित हुए, जिसके 11वें मैच में इंडसइंड बैंक ने पंजाब स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (पीएससीबी) को 50 रन से पछाड़ कर जीत हासिल की।

            इंडसइंड बैंक ने पीएससीबी किंग्स को 101/8 (20) पर पीछे छोड़ते हुए 151/8 (20) स्कोर बनाया। इंडसइंड बैंक के रोहित खटाना को हरफनमौला प्रदर्शन (37 रन, 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इंडसइंड बैंक के चन्नी (28 गेंद, 32 रन) ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता और पीएससीबी किंग्स के रवि इंदौरा (4 ओवर, 27 रन, 3 विकेट) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला।

            12वां मैच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बनाम बीओआई था, जहां एसबीआई ने 8 विकेट से मैच जीता। बीओआई ने 18.3 ओवर में 134/7 (20) और एसबीआई ने 135/2 का स्कोर बनाया। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एसबीआई के सैम छेत्री (4 ओवर, 20 रन और 3 विकेट) रहे, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे एसबीआई के मनदीप सिंह (48 गेंदों में 57 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज – एसबीआई के कपिल देव (4 ओवर, 23 रन और 2 विकेट) और गेम चेंजर थे बीओआई के जितेंद्र चहल (44 गेंदों में 46 रन)।

            टूर्नामेंट अपडेट: ग्रुप ए – यस बैंक और पीएनबी ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप बी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडसइंड बैंक ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल मैच 10 दिसंबर को होना है और फाइनल मैच 11 दिसंबर को होगा। टीबीएल का आयोजन स्पोर्टसागा और एस्कॉन प्राइमेरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

‘काशी तमिल संगमम्’ में आयोजित 8 दिवसीय खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे खिलाड़ी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 05 दिसंबर :

            केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि परंपरा,संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक तीर्थयात्रा के साथ-साथ खेल एक ऐसा अन्य क्षेत्र है जिसे ‘काशी तमिल संगमम्’ में प्रतिभागियों की समग्र जुड़ाव योजना में शामिल किया गया है।

            भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 8 से 15 दिसम्बर 2022 तक 8 दिवसीय ‘स्पोर्ट्स समिट’ का आयोजन किया गया है।

            खिलाड़ियों को ‘महामना की बगिया’, बी.एच.यू. में आयोजित खेल शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान भव्य ‘काशी तमिल संगमम्’ देखने का अवसर भी मिलेगा। इसमें आयोजन नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार खेल की आठ श्रेणियों का किया जाएगा।पुरुषों और महिलाओं दोनों की टीम, उत्तर और दक्षिण भारत से बनाई गई है जो ‘काशी तमिल संगमम्- खेल शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगी।’काशी तमिल संगमम्’ – खेल शिखर सम्मेलन का कार्यक्रम 8-15 दिसम्बर 2022 तक होगा जिसके अनुसार 

8 दिसम्बर हॉकी मैच

हॉकी स्टेडियम,बी.एच.यू. में होगा जबकि 9 दिसम्बर को फुटबॉल मैच

  • फुटबॉल स्टेडियम, बीएचयू,10 दिसम्बर को 
  • क्रिकेट मैच आईआईटी क्रिकेट स्टेडियम, बीएचयू,11 दिसम्बर को 
  • टेबल टेनिस व बैडमिंटन मैच एमपी हॉल, बीएचयू ,12 दिसम्बर को वॉलीबॉल मैच
  • बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू ,13 दिसम्बर को खो-खो मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू ,
  • 14 दिसम्बर को कबड्डी मैच बीएचयू स्पोर्ट्स ग्राउंड, बीएचयू में होगा।

रवि जाखड़ एनएसएस युवा योद्धा अवार्ड से सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पवन सैनी, हिसार – 26 नवंबर:

                        छाजू राम मैमोरियल जाट कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवक रवि जाखड़ को एनएसएस युवा योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया है। एनएसएस फाउंडेशन डे के अवसर पर मुंबई स्थित कृषा फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय प्रोफेसर मुकेश हरिराम की स्मृति में स्वयंसेवकों से युवा योद्धा अवार्ड के लिए आवेदन मांगे गए थे। यह अवार्ड समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए श्रेणीबद्ध किया गया था।

            जाट कॉलेज के स्वयंसेवक रवि जाखड़ को पौधारोपण, रक्तदान तथा स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए इस अवार्ड से अलंकृत किया गया। गौरतलब है रवि जाखड़ को कोरोना काल में स्वैच्छिक सेवा के कार्यों के लिए तत्कालीन उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी द्वारा भी सम्मानित किया गया था।

            महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नीलम सिंह तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार, डॉ सुमन सैनी तथा डॉ परविन्दर दलाल ने स्वयंसेवक रवि जाखड़ की उपलब्धि पर खुशी जताई।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानु  में अन्‍तर सीमान्‍त खेल कूद  प्रतियोगिताओं के अंतिम दौर में दिखा रही है अपना जौहर 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, भानु, पंचकूला – 25 नवंबर :

            ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, के कुशल मार्गदर्शन में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र में दिनांक’ 21.11.22 से 26.11.22 तक बल स्‍तर की विभिन्‍न प्रकार की 06 प्रतियोगिताएं जैसे मैराथन, एआईपीडीएम शूटिंग, कमाण्‍डों, फायर विद एनवीडी, ऑप्टिकल एवं वेटनरी फस्‍ट एड फोर इक्‍वाईन्‍स एंड केनायन इत्‍यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं में भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के 06 फ्रन्टियरों की टीमें भाग ले रही हैं। 

                भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल की अन्‍तर सीमान्‍त प्रतियोगिताओ में दिनांक  25.11.2022 को होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं में नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) भा0ति0सी0पु0 बल मुख्‍य अतिथि थे। श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा मुख्‍य अतिथि महोदय का स्‍वागत किया गया और महोदय ने कहा कि हम नलनी कान्‍त मिश्रा, उप महानिरीक्षक, (रिटायर्ड) महोदय दो बार इस केन्‍द्र में प्रमुख के रूप में  कार्य चुके हैं तथा इस केन्‍द्र को एक दिशा देने में आपका बडा सहयोग रहा है। इस अवसर पर राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) एवं इस अवसर पर बाहर के एवं स्‍थानीय आमंत्रित गणमान्‍य व्‍यक्ति प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के अधिकारीगण और इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी फ्रंटियरों से आये हुए प्रतिभागी एवं केन्‍द्र के अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

              9 एम.एम.पिस्‍टल 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन, 9एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग 25 यार्ड पोजीशन,9 एम.एम.पिस्‍टल शूटिंग, (40-30 यार्ड पोजीशन) 9 एम.एम. पिस्‍टल 50 यार्ड स्‍नैप, राईफल शूटिंग 300 मीटर-3 पोजीशन, 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग, 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग, 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग, 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग), 7.62 एम.एम.स्‍नाइपर राईफल 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट( लेईग अनसपोटड) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

            9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 15 यार्ड स्‍क्‍वेटिंग पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल कमलेश चन्‍द्र, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 9 एम.एम. पिस्‍टल शूटिंग, 25 यार्ड पोजीशन में श्री अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं श्री टीसेरिंग टासी, द्वितीय कमान प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 40-30 यार्ड पोजीशन में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण,  राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण जोन, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत पदक हासिल किया। 50 यार्ड स्‍नेप में अभिषेक राठौड सहायक सेनानी, प्रशिक्षण जोन, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल विनोद बडोलिया, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल दीपक भान ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 100 मीटर/यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट स्‍टेंडिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल रजत त्रिपाठी, उत्‍तरी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल विक्रम यादव, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राजेश कुमार, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 200 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट नीलिंग पोजीशन में कांस्‍टेबल मोहम्‍मद तोवा, उत्‍तरी पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, हैड कांस्‍टेबल आनन्‍द सिंह, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल नितीश अटारी, पूर्वी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 300 मीटर /यार्ड डिलेबरेट सिंगल शाट लेईग पोजीशन में कांस्‍टेबल रनबीर सिंह, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल फ्रांसेस पी, उत्‍तर फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं हैड कांस्‍टेबल नन्‍दकिशोर, प्रशिक्षण जोन, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 350 मीटर /यार्ड पेट्रोल इंगेजमेंट सिंगल शाट (03 पोजीशन स्‍नेप शूटिंग) में  कांस्‍टेबल धमेन्‍द्र, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल रमेश प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल सुभाष भोई, सेन्‍टर फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। राइफल शूटिंग 300 मीटर में कांस्‍टेबल सचिन कुमार, प्रशिक्षण जोन ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल खुश सुन्‍दर, पूर्वी फ्रंटियर ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल जगन्‍नाथ कोपे, पूर्वी फ्रंटियर ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 7.62 एम.एम.स्‍नापर राईफल में 400 मीटर/यार्ड सिंगल शाट (लेईग अनसपोटड पोजीशन), में कांस्‍टेबल दयानन्‍द प्रसाद, पूर्वी फ्रंटियर, प्रथम स्‍थान हासिल कर स्‍वर्ण, कांस्‍टेबल अश्‍वनी कुमार, उत्‍तर पूर्वी फ्रंटियर, ने द्वितीय स्‍थान हासिल कर रजत एवं कांस्‍टेबल राठौड सागर, उत्‍तरी फ्रंटियर, ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त कर कास्‍य पदक हासिल किया। 

                 इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि महोदय ने दिनांक 25.11.2022 को आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्‍मानित किया। महोदय ने कहा कि मेरे लिए एक गर्व का विषय है कि मुझे मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है उसके लिए में बीटीसी परिवार का धन्‍यवाद करता हूं महोदय ने कहा कि खेल जीवन का एक अभिन्‍न अंग होता है इसे तनाव और कई प्रकार की बीमारियों से छुटकारा मिलता है मुझे यह देखकर बडी खुशी हो रही है कि बीटीसी एक बडी उचाईयों को छूता जा रहा है, और महोदय ने खेलो में प्रतिभाग करने वाले सभी  खिलाडियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।  

मैराथन धावक अनिल कुमार को रोटरी क्लब यमुनानगर ने किया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 24

            रोटरी क्लब यमुनानगर समय समय पर ज़रूरतमंदों की मदद करता है। क्लब के सचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि कुछ महीने पहले धावक अनिल कुमार ने क्लब के सामने मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें स्पोर्ट्स किट व जूतों की आवश्यकता है जिससे उन्हें प्रैक्टिस करने में मदद मिलेगी और वह एशियन गेम्स और ओलंपिक गेम्स की तैयारी कर रहे हैं। क्लब के प्रधान अरुण ओबरॉय ने धावक अनिल को आश्वासन दिया कि क्लब उनकी मदद ज़रूर करेगा।

            इसी के चलते क्लब की ओर से धावक अनिल कुमार को जूते और कुछ ज़रूरी समान दिया गया। सचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि कुछ साल पहले भी रोटरी क्लब यमुनानगर की और से धावक अनिल कुमार को काफ़ी अच्छी मदद की गई थी और तब वह मौरीशियस में हुई वर्ल्ड मैराथन में स्वर्ण पदक जीते थे। और हाल ही में धावक अनिल ने चंडीगढ़ में हुई वर्ल्ड मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है। इसी के चलते बुधवार को रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा धावक अनिल कुमार को स्थानीय होटल में सम्मानित किया गया। 

            सुमीत ने कहा कि क्लब के सदस्यों को पूरी उम्मीद है की धावक अनिल एशियन गेम्स और ओलंपिक गेम्स में भी देश का नाम रोशन करेंगे। प्रधान अरुण ओबराए ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भी क्लब द्वारा धावक अनिल कुमार की ज़रूरत पड़ने पर मदद की जाएगी।  

            मौक़े पर क्लब के प्रधान अरुण ओबराय, सचिव जैदीप सिंह चावला, सचिव सुमीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष विभोर पहुजा, सुमीत छाबड़ा, चिराग़ विनायक, रजनीश अग्रवाल, विशाल गुप्ता, हरविंदर सिंह, शिव गोहरी, कणव गांधी, विकास तलुजा आदि मौजूद थे।