मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 05     मई  :

मलिक पंकज आनंद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का तेजली स्टेडियम में आयोजन हुआ।

टूर्नामेंट का शुभारंभ एम.पी.ए.एम ट्रस्ट की ट्रस्टी व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद व यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुड्डा द्वारा किया गया। राहुल हुड्डा ने सभी बच्चों को खेलों में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया व ट्रस्ट के द्वारा की गतिविधियों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मलिक रोज़ी आनंद ने बताया कि आज के दिन चार मैच खेले गए।

इन मैच में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा , मेयर मदन चौहान , डिप्टी मेयर रानी कालरा , गाबा अस्पताल के एम डी डॉक्टर बी एस गाबा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पुनीत बिंदल, समाज सेवी सुंदर नारंग , उद्योगपति सिकंदर मल्होत्रा ,भाजपा के मंडल अध्यक्ष विभौर पहुजा , नीरज गुप्ता , अनिल बलाचोर उद्योगपति पलविंदर, समाजसेवी संजीव, सरस्वती स्कूल के एम डी सूबे सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया।

आज  12 – 12 ओवर के मैच खेले गए जिसके परिणाम पहला मैच एस डी पब्लिक का मुकाबला न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल से हुआ पहले न्यू हैप्पी पब्लिक ने पहले बले बाजी करते हुए 68 रन बनाए तो वही एस डी स्कूल ने बहुत अच्छा मुकाबला किया ये मुकाबला टाई हुआ। सुपर ओवर हुआ सुपर ओवर में न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल ने बाजी मार ली इसमें न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के रोहन मैन ऑफ दी मैच रहे दूसरे मुकाबले में हरी ओम शिव ओम पब्लिक स्कूल ने 84 रन बनाए तो वहीं सैंट लॉरेंस पब्लिक की टीम 62 रन पर ही आल आउट हो गई इस मैच में हरी ओम शिव ओम के भारत कम्बोज मैन ऑफ़ दी मैच रहे तीसरे मैच में स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल ने 70 रन बनाए और दूसरी तरफ संत निशचल पब्लिक स्कूल की टीम अच्छा मुकाबला करते हुए 69 रन तक ही पहुंच पाई इस मैच में स्प्रिंगडेल्स के धैर्य मैन ऑफ दी मैच रहे चौथा और दिन का आखिरी मैच डी पी एस और जानकी जी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमे डी पी एस ने पहले बलेबाजी करते हुए 98 रन का टारगेट दिया जानकी जी स्कूल ने डी पी एस द्वारा दिए टारगेट का पीछा करते हुए 80 रन ही बना पाए इस मैच में डी पी एस के ईशान मैन ऑफ दी मैच रहे ये मैच भी बहुत ही रोमांचक रहा इस तरह पहले दिन के मैचों का नीतीजा रहा और यह मैच नॉक आउट प्रक्रिया के तहत खेले जा रहे है ।

उन्होंने कहा की आज के मुक़ाबले बहुत ही रोमांचक रहे और एक बात बहुत ही सराहनीय रही की सभी बच्चों ने बहुत ही अच्छी खेल भावना से इस खेल प्रतियोगिता को खेला उन्होंने बताया की यह टूर्नामेंट मलिक साहब की याद में करवाया जाता है और इन टूर्नामेंट का एक एक ही उद्देश्य होता है की बच्चो के मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो सके क्यूंकि आज बच्चे मोबाइल गेम्स में बहुत ज्यादा रूचि दिखा रहे है जिससे की उनका शारीरिक विकास तो रुक ही रहा है उससे उनके मानसिक विकास पर भी गहरा आघात हो रहा है और आज कल कुछ युवा नशे की चपेट  में बहुत तेजी से आ रहे है उसी की रोक थाम के लिए हम ये टूर्नामेंट्स करवाते है की हमारे बच्चे गलत दिशा में ना जाकर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले जिससे वे अपनी दिनचर्या को अच्छी दिशा में ले जा सके मेरा और मलिक साहब का हमेशा से यही मानना था की हमारे देश के युवा की अगर दशा और दिशा ठीक रहेगी तभी हमारा देश विश्व गुरु बन पाएगा ।

उन्होंने कहा की हमारी एक सोच ये भी है हमारी हरियाणा सरकार हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया के माध्यम से आज युवाओं को सही दिशा देने के प्रयास में लगी हुई है हमारे कर्मशील मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का एक ही सपना है की हरियाणा के बच्चे हर बुलंदी को छुए तो इन बातों को भी ध्यान में रखते हुए हम ये सब प्रतियोगिताएं करवाते है इन सब प्रतियोगिताओं में जो बच्चे उभर कर आते है हम उन बच्चों को आगे बढ़ाने में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाते है उन्होंने ये भी कहा की आज पुरे समाज को अपनी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए लगना चाहिए आप अगर थोड़ा या ज्यादा कुछ भी कर सके वो हमें जरूर करना चाहिए।

इस बैठक में हरितम शर्मा, गौरव दत्त, रचित शर्मा, प्रिंस, शक्ति अरोड़ा, अनिल ठकराल, नवीन गुलाटी, जगदीश बब्बर, दीपाल सरकार, सतीश दुबे, नीरज शर्मा, नरिंन्द्र यादव, गीता कपूर, सावित्री छेत्रि, रीतू कश्यप, दिव्या सिंघल, नम्रता नागी आदि मौजूद रहे।