आज का पांचांग

पंचांग 06 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940,

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (तिथि की वृद्धि है जो वृहस्पतिवार को प्रातः 07.53 तक है), 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा, प्रातः 09.08 तक, 

योगः वरीयान प्रातः 09.54 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, 

सूर्यास्तः 06.00 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

Basant Panchami Celebrated at PU

Chandigarh February 5, 2019

            Students of Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh celebrated Basant Mela, here today in the front lawn of Emerging Areas Building. Prof Karamjeet Singh, Registrar, inaugurated the same.

            A fund raising event was also organised by various NGOs. NGOs like Chhoti si Asha and Prabh Asra set up the stalls and sold the hand-made materials by the organisation. Parshada and Peedus people set up an awareness stall where they spread the information about adopting street dogs and organic food respectively.

            A photo booth was also set up by putting up a swing to mark the celebration. Alongwith this kite flying competition was organised where students from the University participated enthusiastically.

            First prize was given to Faiz Ahmed from Department of Economics, second prize was given to Ratandeep from Women Studies Department and third prize was bagged by Amrinder Singh from Defence Studies Department.

            Further, the students of the centre put up food stall including Gol Gappe and Sweet Rice stalls. The event was a huge success with students and faculty from various departments of the University participating enthusiastically. 

आज का राशिफल

Aries

05 फरवरी 2019: आज के दिन को आप अधिक सार्थक बनाने में लगे होगे। आपके बहुत ऐसे प्रयास होगे। जिन्हें आज आर्थिक कामयाबी प्राप्त होगी। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से आज का दिन अनुकूल होगा। आप अपने भौतिक सुख के साधनों को विस्तारित करने में लगे होगे। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु विदेश मामलों में चिंता होगी।

Taurus

05 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल होगा। जिससे आप अधिक क्षमता के साथ अपने कामों को करने में लगे होगे। आज आप कुछ ऐसे कामों को प्राथमिकता के तौर पर करना चाहेंगे। जिससे आने वाले समय में व्यवसाय में बढ़त अर्जित की जा सके है। हालांकि धन के मामलों में आपको चिंताएं होगी।

Gemini

05 फरवरी 2019:  आज आप काम के मामलों में बढ़त प्राप्त करने के लिए कुछ साहसिक व जरूरी निर्णयो को लेने में तत्पर होगे। जिससे पिछड़ रही योजनाओं को तय समय में सम्पन्न किया जा सके। हालांकि आपके नेतृत्व व प्रबंधन की सराहना उच्च स्तर पर होने की स्थिति होगी। निजी रिश्ते में संवादों का क्रम तेज होगा। 

Cancer

05 फरवरी 2019:  आज का दिन जहाँ आपको काम-काजी जीवन में बढ़त देने वाला होगा। वहीं कुछ लोगों से सम्पर्क बनाने के लिए मद्दगार होगा। हालांकि आपको पहले कुछ परेशान होना पड़ सकता है। बाद में आपकी स्थिति में सुधार होगा। आज आपको कई स्थानों में अधिक धन व्यय करना होगा। निजी रिश्तों में अनबन होगी।

Leo

05 फरवरी 2019:  आज आप अपने सेहत के प्रति सजग होगे। खान-पान को जहाँ तय समय में करने में लगे होगे। वहीं आजीविका के पहलुओं को और विस्तारित करने की मंशा होगी। आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा को विस्तारित करने वाला होगा। निजी संबंधों में मधुरता होगी। किन्तु परिवार के साथ विवादों की स्थिति होगी।

Virgo

05 फरवरी 2019: आज आप एक के बाद एक कामों को पूरा करने के लिए लगे होगे। आज आपको कुछ कार्यालय संबंधी बाहर के कामों को पूरा करने के लिए जाना होगा। आप देखेंगे कुछ लोगों से बात करने का समय नहीं मिल पा रहा है। जिससे आप आज कुछ परेशान होगे। आज का दिन सेहत के लिए प्रतिकूल होगा। 

05 फरवरी 2019: आज आप अपनी आय को और विस्तारित करने के लिए तत्पर होगे। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। आप देखेंगे कि आज निजी संबंधों में लगातार मधुर संवादों की स्थिति बन रही है। जिससे आप कुछ प्रसन्न होगे। तकनीक व खेल के मामलों में बढ़त हेतु आपको जी जान से मेहनत करनी होगी।

Scorpio

05 फरवरी 2019:  आज का दिन आपके सेहत के लिए जहाँ अनुकूल होगा। वहीं काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि सेहत आज अधिक अनुकूल व सुखद बनी हुई है, जिससे आप कामों को करने में पूरी रूचि प्रकट कर रहे हैं। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति हेतु आप सोचेंगे। 

Sagittarius

05 फरवरी 2019: आज आप पिछड़ रहे कामों को पूरा करने में अधिक दिलचस्प होगे। जिससे आपको अधिक तेजी से बढ़त अर्जित होगी। हालांकि आपको कुछ और कामों को पूरा करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से सांस, खांसी, ज्वर से परेशानी होगी। जिससे आपको कुछ समय तक दवा खानी होगी।

Capricorn

05 फरवरी 2019:  आज आप बढ़ रहे अपने खर्च को कुछ नियंत्रित करने के मूड़ होगे। आप जहाँ परिवार के लोगों को कम खर्च करने की सलाह देगे। वहीं अपने स्तर पर भी ऐसे उपाय करेंगे जिससे कि धन की बचत हो। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होगा। किसी बात में आज सगे भाई से तनाव होगे।

Aquarius

05 फरवरी 2019:  आज आप अपने चेहरे की रौकनता को बढ़ाने में तत्पर होगे। जिससे बीमारियों से बचने में मद्द प्राप्त होगी। हालांकि आपको व्यवसायिक गतिविधियों को और अधिक उच्च करने के लिए कुछ बड़े निर्णय लेने होगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। आज निजी संबंधों में मधुरता होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। 

Pisces

05 फरवरी 2019: आज आप अपने कई कामों को तय समय में करने का लक्ष्य रख लेगे। जिन्हें पूरा करने के लिए आपको अधिक धन व श्रम लगाना होगा। हालांकि आप काम के साथ आराम को भी महत्वपूर्ण मानते हुए सेहत का ध्यान देगे। आज धन निवेश व विदेश में लाभ की स्थिति होगी। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 05 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा प्रातः 05.16 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा ( की वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः 09.08 तक है,) 

योगः व्यातिपात प्रातः 08.56 तक, 

करणः किस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, 

सूर्यास्तः 05.59 बजे।

नोटः आज सांय 07.35 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

” उन लोगो के साथ रहिए जो आप कि अभिलाषा को सतरंगे आसमान में उड़ने भेज दें “

फोटो और ख़बर : राकेश शाह

” उन लोगो के साथ रहिए जो आप कि अभिलाषा को सतरंगे आसमान में उड़ने भेज दें ” ,

रोत्रैक्ट क्लब हिमालयन , चंडीगढ़ आयोजित करते है एक प्रभावशाली सम्मेलन ।

इस सम्मेलन का विषय है

” Lesson on Possible Steps Towards Impossible Dreams ” जिससे नेतृव करहे है हमारे  अंतर्राष्ट्रीय  वक्ता और कॉरपोरेट कोआच , श्री साहिल सहारे  और हमारे उभरते सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर , श्री अर्चित गुप्ता।

इस आयोजित कार्यक्रम की कार्यपुस्तिका सभी जनो में वितरित की गई है ।

“Ek Tha Gadha” on 5th and 6th Feb

“Live performances are an integral and exciting part of our department’s academic  curriculum. Student Productions are the outlet for the creation of new innovations in  the department’ said Dr. Navdeep Kaur, Chairperson, Department of Indian Theatre, Panjab University, Chandigarh. 

            She further added that students are able to apply knowledge and techniques learned in the classroom to rehearsal and play production. Students are encouraged to express  themselves through directing, acting, design and production in a collective experimental  atmosphere. Through these productions students are given the opportunity to think imaginatively in order to achieve their vision for the creative journey from the text to 
performance. They also learn various life skills. Our goal is to provide more  opportunities for students as these productions are designed to be the practical extension of our students work in the classroom and we are reliant on the talents and energies of our students to be involved in almost every aspect of the productions, she added. 
            This year Department of Indian Theatre is going to open its third student production “Ek Tha Gadha…” on 05-02-2019 and 06-02-2019 at 7:00 p.m. The student production is directed by Nitin, student of M.A. II (4th Semester). The duration of play is one hour and twenty five minutes. All the students of M.A.-I and M.A.II are participating in this annual production of the department. 

‘‘ जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी. ‘: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मेरी 15 वर्षीय बेटी अपने 10वीं के बोर्ड (इम्तिहान) और मेरा बेटा जो 12वीं में है अपने बोर्ड की तैयारी कर रहा है. मेरा मतलब है कि 2019 हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं है’

पुणे: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी. हालांकि, स्मृति ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे.

उन्होंने ‘वर्ड्स काउंट महोत्सव’ में एक परिचर्चा के दौरान यह कहा. जब एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह कब ‘प्रधान सेवक’ बनेंगी. दरअसल, इस शब्द का इस्तेमाल मोदी खुद के लिए करते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने इस पर जवाब दिया, ‘‘ कभी नहीं. मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं.’

उन्होंने कहा, ‘‘ जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी. ‘

कहा था आसान नहीं रहने वाला ये साल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक कार्यक्रम में कुछ दिनों पहले कहा था कि  2019 कोई आसान साल नहीं होगा. हालांकि‍ अपनी बात को स्‍पष्‍ट करते हुए उन्‍होंने कहा था कि, वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि 2021 में वह भारतीय महिला विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन में हिस्सा ले पायेंगी. ‘भारतीय महिला विज्ञान कांग्रेस 2021’ के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए स्मृति ईरानी को आमंत्रित किया गया है.  

स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मेरी 15 वर्षीय बेटी अपने 10वीं के बोर्ड (इम्तिहान) और मेरा बेटा जो 12वीं में है अपने बोर्ड की तैयारी कर रहा है. मेरा मतलब है कि 2019 हम में से किसी के लिए भी आसान नहीं है’

स्मृति ईरानी ने कहा कि 2020-21 के लिए भारतीय महिला विज्ञान कांग्रेस की नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय लक्ष्मी सक्सेना ने 2021 के सत्र के लिए उन्हें आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं नहीं जानती कि 2021 में मेरे होने की वैज्ञानिक संभावनाएं क्या हैं, इसके बावजूद मैं पूरे सम्मान और विनम्रता से उनके आमंत्रण को स्वीकार करती हूं.

आज का राशिफल

04 फरवरी 2019: आज का दिन आपको उम्मीदों से कहीं अधिक कामयाबी देने वाला होगा। जरूरत है तो आपके सक्रिय होने की। आप आज अपने धन लाभ की स्थिति को समृद्ध करने में संलग्न होगे। आज का दिन निजी संबंधों को और गति देने वाला होगा। किन्तु बाहर के कामों में आज कहीं अधिक ऊर्जा लगानी होगी।

Taurus

04 फरवरी 2019:  आज का दिन जहाँ आपके स्वास्थ्य के सुधारने वाला होगा। वहीं आपको सर्विस/पेशा के मामलों में बढ़त देने वाला होगा। बढ़ते हुए कामों को दबाव की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। आज प्रेम संबंधों में आप कुछ उपहारों को देगे और प्राप्त भी कर लेगे। आज आमदनी को लेकर परेशानी होगी।

Gemini

04 फरवरी 2019:  आज आपको घर परिवार की तरफ से सहयोग प्राप्त होगा। जिससे आप अपने समाजिक जीवन में प्रसन्न होगे। आपके कुछ रूके हुए कामों को आज गति प्राप्त होगी। यदि आप नौकरी करने वाले है। तो आज आपकी परेशानी बढ़ सकती है, कुछ लोग आपको बिना बात के परेशान करने की साजिश कर सकते हैं। 

Cancer

04 फरवरी 2019:  आप आज अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में अधिक समय देना चाहेंगे। वैसे आजीविका के संदर्भों में आपको कहीं दूर प्रदेश की यात्रा में जाना पड़ सकता है। आज आप किसी भूमि की खरीदने की बात को तेजी से बढ़ाने में लगे होगे। हालांकि आपको इसके कई पहलुओं का ध्यान देना होगा। 

Leo

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने नौकरी पेशा के मामलों में पहले से अधिक बढ़त बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज कई कामों को निपटाने मे प्रगति होगी। आज का दिन आपके सेहत के लिहाज से अनुकूल होगा। वहीं आप निजी संबंधों में साथी के प्रति और उदार होगे। जिससे संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।

Virgo

04 फरवरी 2019: आज आप अपने धन निवेश व बाहर के कामों में बढ़त की ओर होगे। हालांकि आपको आज धन अधिक व्यय करना होगा। आज आप अपनो से किसी बात में नाराज होगे। हालांकि आपके लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। इन बातों को आप अपनी निजी चिंता का विषय मान कर मानसिक पीड़ा से युक्त होगे। 

04 फरवरी 2019: आज आप जहाँ धन लाभ को और उच्च करने में संलग्न होगे। वहीं प्रेम संबंधों में मधुरता को बढ़ाने में लगे होगे। यदि आप शिक्षार्थी हैं, तो आपको बढ़त प्राप्त होनी तय है। आज आप खेल व प्रतियोगी क्षेत्रों में बढ़त की स्थिति को बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Scorpio

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने भौतिक सुखों को विस्तारित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपके कई प्रयास आज कामयाबी की राह पर है। जिससे आपके उत्साह में अधिक वृद्धि की स्थिति होगी। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु बच्चों को आगे बढ़ाने की चिंताएं होगी। 

Sagittarius

04 फरवरी 2019: आज आप अपने घर परिवार की स्थिति को और समृद्ध करने में लगे होगे। आज आप किसी धर्म लाभ के कामों को अंतिम रूप देने में संलग्न होगे। आज का दिन काम-काज की दृष्टि से भाग-दौड़ देने वाला होगा। जिससे आपको परेशानी हो सकती है। कार्य क्षेत्र में आज आपको कुछ प्रतिकूल स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है।

Capricorn

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में लगे होगे। किन्तु बढ़ते हुए खर्च की वजह से आपको कुछ वस्तुओं की खरीद को टालना पड़ सकता है। आज आपका स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ दवाइओं का सेवन करना पड़ सकता है। किन्तु बाहर के कामों में बढ़त होगी।

Aquarius

04 फरवरी 2019:  आज आप अपने दाम्पत्य जीवन में मधुरता की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज पत्नी व बच्चों के साथ आज समांजस्य स्थापित किए हुए है। जिससे आपको प्रसन्नता होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। जिससे आप अधिक ऊर्जावान बने होगे। 

Pisces

04 फरवरी 2019: आज आप अपने लोगों से कुछ बातों में सहमत होगे। जिससे कुछ परिवार के मामलों को हल करने में प्रगति होगी। आज का दिन आपके व्यय भार को और बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि आज आपको कई कामों में इधर-उधर भागना पड़ेगा। जिससे स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा। आपको उपचार लेना होगा। 

आज का पांचांग

पंचांग 04 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 02.34 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः श्रवण, सायं 06.01 तक, 

योगः सिद्धि (की वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः 07.58 तक है), 

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिःमकर, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.58 बजे।

नोटः आज सोमवती अमावस पर्व व मेला अर्द्धकुम्भी प्रयागराज में है। अतः पुण्य व धर्म लाभ हेतु स्नान दान व व्रत करना चाहिये।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

‘सा रे गा मा’ के विजेता रिंकू कालिया के गीतों ने बांधा समां

पंचकूला, 3 फरवरी ( ): जी टीवी के रियालिटी शो ‘सा रे गा मा’ के विजेता मशहूर गायक रिंकू कालिया ने हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित लाइव कॉन्सर्ट में अपने परफॉर्मेंस से लोगों पर जादू सा कर दिया। इस लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन हरियाणा सरकार के सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से सरकारी कालेज पंचकूला में किया था।लाइव शो की शुरुआत में गायक रिंकू  कालिया ने ‘ये नहीं थी मेरी किस्मत’ जैसे गालिब के क्लासिक से सभी मौजूद श्रोताओं का दिल अपने पहले ही परफॉर्मेंस से जीत लिया।

इसके बाद उन्होंने, ‘आज जाने की जिद न करो’, ‘दिल-ए-नादान’, ‘ये कागज की कश्ती’, ‘प्यार का पहला खत’ जैसे गानों से श्रोताओं को कुर्सी से बांध सा दिया।लाइव कॉन्सर्ट के दौरान रिंकू कालिया ने अपनी सुरीली आवाज से ‘रंजिश ही सही’, ‘आज जाने की जि़द’ और ‘कल चौदहवीं की रात थी’ जैसी गजलों के बाद लोकगीत’ ‘टप्पे’, ‘सुन चरखे दी’ और ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर भी बेहतरीन समां बांधा। इस आयोजन के गेस्ट ऑफ ऑनर थे और हरियाणा पुलिस के ए.डी.जी.पी. आर.सी. मिश्रा।