Invitation for GAATHA – JALLIANWALA BAGH

Korel, Chandigarh July 22, 2019

            Panjab University Alumni Association and North Zone
Cultural Centre, Patiala are presenting The Beginning of the End of
the British Empire GAATHA – JALLIANWALA BAGH as per details below:-

Venue:             Law Auditorium

Date:               23.7.2019

Time:               6.30 pm

छोटा त्रिलोपुर में फीचर फिल्म ‘सांवरी’ का मुहूर्त शॉट

फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉर्ट हुआ शूट हरियाणा के छोटा त्रिलोकपुर में हरियाणवी फीचर फिल्म सांवरी का मुहूर्त शॉर्ट लिया गया।

टुंडवाल प्राेडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की कहानी के लोक नृतकी की प्रेम कहानी पर आधारित है। कहानी में कई सामाजिक विषयों को शामिल किया गया है। खेलों को भी इस फिल्म की कहानी का हिस्सा बनाया गया है।

इसके अलावा इसमें सिचुएशनल कॉमेडी भी भरपूर है। आने वाले दिनों में पंचकूला और चंडीगढ़ के अलावा आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके दिसंबर महीने तक रिलीज होने की संभावना है। दिनेश टुंडवाल इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक हैं।

हीरो की भूमिका में नवजीत और हीरोइन की भूमिका में नैंसी नजर आएंगी। मुख्य कलाकारों में लीला सैनी, अनूप लाठर, सुनीता डाबर, प्रशांत शुक्ला, गुलशन वर्मा, मोनिका खटकड़, जोगिंद्र कुंडु व शिव कुमार शामिल हैं। शुक्रवार को फिल्म का मुहूर्त शॉर्ट लीला सैनी, मोनिका खटकड़ व नैंसी पर फिल्माया गया।

राजस्थानी भोजन के शौकिनों के लिए हॉलिडे इन्न में फूड फेस्टिवल

अजय कुमार, पंचकुला, जून 13:

पंचकूला सेक्टर-3 स्थित हॉलिडे इन् में आप राजस्थानी वयंजनों का आनंद उठाएँ 14 जेएन से शूरु होने वाले इस उत्सव में आप 23 जेएन त न एवल राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लेंगे अपितु राजस्थानी कठपुतली के खेल भी देख पाएंगे।

केर सांगरी,लाल मांस,लहसुन की चटनी,दाल बाटी चूरमा ,पापड़ व सभी राजस्थानी व्यंजनों के
साथ स्वीट लस्सी,छाछ,केसरी ठंडाई,व शिकंजी का भी स्वाद ले सकेंगे। इस पूरे उत्सव के लिए राजस्थान से खास तौर पर chef/रसोइये बुलाये गए हैं

जनरल मैनेजर हॉलिडे इन् गायत्री बिष्ट ने बताया कि पहली बार फाइव स्टार होटल हॉलिडे इन मे राजस्थानी फ़ूड का फन के साथ आनंद ले सकेंगे।

Theatre workshop by Sanskar Bharti held

Theatre workshop by Sanskar Bharti, Panchkula in association with Art Fitoor Film & Theater Academy started Theater Workshop from 27th may to 2nd of June 2019 at Bharat Vikas Parishad Bhavan, Sector 12 A. PANCHKULA. Each day new topics and new LEARNING were taught. And last day was Parents Session, in which not only a presentation was shown to them but theater exercises were done with them to decrease the invisible Gap between parents and children which has developed in this mordern era. Basic motive of this workshop was not only to inculcate in student the Theater as an Art Form but also to use Theater as a tool to work on them. As a Theater-in-Education practitioner Process was more important for me than product.

Twenty boys & girls from various tricity school attended this workshop. Workshop was conducted by Malvika Bhaskar, Navpreet Moti (both NSD Alumni) and Mrs. Arpana Gupta (Bhavan Vidyalaya). Mr Satish Awasthi, Secretary & Mr Bal Krishan Kansal, Deputy Secretary of Sanskar Bharti. Panchkula were also present.

राजस्थान में लव जेहादियों के होसले बुलंद

दिनेश पाठक, जयपुर

देश का छदम सेक्युलर समाज लव जिहाद का नाम आते ही मुस्लिमों पर हमला बताकर हिन्दुओ पर बांटने का आरोप लगाता है और लोकतंत्र और संविधान पर खतरा बताकर ऐसे लव जिहाद के समर्थन मे खडा हो जाता है जिससे देश के इस अपराध के अपराधियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है और लव जिहाद की घटनाएं लगातार बढती जा रही है।

सच तो यह है कि ये छदम सेक्युलर लोग लव जिहाद का मतलब भी नही जानते बस ये समझते है कि ये नाम आर एस एस ने दिया तो हमको सिर्फ इसका विरोध करना है जबकि लव जिहाद शब्द ही केरल हाईकोर्ट मे सबसे पहले सामने आया जहां इन सेक्युलर विचारधारा की पर्टियो कि ही सरकार रहती है यह शब्द न्यायलय के संज्ञान लिये जाने के बाद ही आया चूंकि पहले हिन्दु बालिकाओं के साथ ये घटनाएं घटी तब तक सब कुछ सामान्य था लेकिन जैसे ही ईसाई बालिकाओं पर ये होने लगा तो केरल की सरकार और न्यायालय दोनो की निद्रा टूटी और गायब हजारों हिन्दू और ईसाई लड़कियों को खोजने के आदेश न्यायालय ने केरल सरकार को दिये

देश का सबसे ताजातरीन लव जिहाद का वाक्या राजस्थान के सीकर मे सामने आया।
एक मुस्लिम लडका इमरान भाटी जो खुद शादिशुदा था और तीन बच्चो का पिता था सीकर के ब्राहण परिवार से कबीर शर्मा बनकर मिला !
इस ब्राह्मण परिवार की इकलौती लडकी थी जिसके पिता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिसे लडकी के पिता ने स्वीकार कर लिया और कुछ दिन बाद सगाई की रस्म हुयी जिसमे कबीर शर्मा उर्फ इमरान भाटी के नकली माता पिता रिश्तेदार जो कि तिलक लगाये हुये थे शामिल हुये !
आपसी बातचीत मे भी किसी ने शंका नही होने दी यहां तक कि गोत्र भी ब्राह्मण समाज वाले जाहिर किये !

यह कुछ बच्चियों की तस्वीरें हैं जो लव जिहाद का शिकार हुईं और अपने जान से हाथ धो बैठीं

कुछ दिन पश्चात ही इमरान भाटी लडकी के पिता को जयपुर लाकर एक रिसोर्ट शादी के लिये बुक करवा दिया तथा 13 मई को हिन्दु रीति रिवाज से शादी सम्पन्न हुयी जिसमे इमरान भाटी के नकली रिश्तेदार भी ब्राह्मण बनकर तथा तिलक लगाकर शामिल हुये!
लडकी के पिता ने दहेज मे 11 लाख रुपये नकद 5 लाख के गहने और अन्य सामान दिया। शादी सम्पन्न होने के कुछ दिन बाद ही इमरान भाटी ने लडकी को पांच लाख की आवश्यकता बताते हुये अपने पिता से लाने पिता के घर भेज दिया ! पिता के पास नकद होने होने की स्थिति मे ढाई लाख रुपये उधार लाकर रखे जिन्हे लेकर इमरान भाटी उर्फ कबीर शर्मा और लडकी गायब हो गये !
पिता ने जब तलाश की तो ये मामला लव जिहाद का निकला !

सारी कार्यवाही को इमरान भाटी उर्फ कबीर शर्मा ने बडी चालाकी से अंजाम दिया कि फोटोग्राफर और विडियग्राफर भी स्वयं ने किये जिनको कोई नही जानते जिससे लडकी के परिजनो के पास कुछ भी नही था लेकिन एक मोबाइल से शादी के फोटो लिये जिसे कुछ लोगो को दिखाया तो लोगो ने पहचान कर बताया कि कि यह लडका कबीर शर्मा नही बल्कि इमरान भाटी है तथा सीकर का ही रहने वाला है और शादीशुदा एवं तीन बच्चो का पिता है किसी मोटर कम्पनी मे काम करता था।

लडकी के पिता ने पुलिस थाने मे मामला दर्ज कराया है जिस पर विशेष टीम गठित कर आरोपी इमरान भाटी ,लडकी तथा तथाकथित रिश्तेदारो की तलाश कर रही है

लोक सभा ही नहीं राज्य सभा में भी बढ़ेंगी भाजपा की सीटें

अजेय भाजपा के रथ को रोक्न गठबंधन के भी बस का नहीं है, कारण कई सांसदिया क्षेत्रों में विपक्ष के मिल कर भी उतने मत नहीं हैं जो भाजपा को हटा पाते। लेकिन विपक्ष मोदी की प्रचंड जीत के बाद भी अभी बाज नहीं आया है। कांग्रेस को यकीन है की अब वह लोक सभा में मात्र 44 थे तब उन्होने सांसद नहीं चलने दी थी तो अब तो वह फिर 51 हैं, राज्य सभा में भी विपक्ष बहू संख्या में है इसी लिए विपक्ष अपनी मन मर्ज़ी करेगा। लें राज्य सभा में भारी लत फेर के संकेत हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारी सफलता के बाद भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास अगले साल के अंत तक राज्यसभा में बहुमत हो जाएगा और उसके बाद मोदी सरकार के लिए अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने में आसानी हो जाएगी. फिलहाल राजग के पास राज्यसभा में 102 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग के पास 66 और दोनों गठबंनों से बाहर की पार्टियों के पास 66 सदस्य हैं.

राजग के खेमे में अगले साल नवंबर तक लगभग 18 सीटें और जुड़ जाएंगी. राजग को कुछ नामित, निर्दलीय और असंबद्ध सदस्यों का भी समर्थन मिल सकता है. राज्यसभा में आधी संख्या 123 है और ऊपरी सदन के सदस्यों का चुनाव राज्य विधानसभा के सदस्य करते हैं. अगले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश में खाली होने वाली राज्यसभा की 10 में से अधिकांश सीटें भाजपा जीतेगी. इनमें से नौ सीटें विपक्षी दलों के पास हैं. इनमें से छह समाजवादी पार्टी (सपा) के पास, दो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और एक कांग्रेस के पास है.

अगले साल असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश में सीटें मिलेंगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 309 सदस्य हैं. सपा के 48, बसपा के 19 और कांग्रेस के सात सदस्य हैं. अगले साल तक बीजेपी को असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश में सीटें मिलेंगी. भाजपा राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सीटें गंवाएगी. महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के परिणामों का भी राजग की सीट संख्या पर असर होगा. हालांकि असम की दो सीटों के चुनाव की घोषणा हो चुकी है, जबकि तीन अन्य सीटें राज्य में अगले साल तक खाली हो जाएंगी. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के पास राज्य विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है.

एक तिहाई सीटें जून और नवंबर में खाली होंगी
ऊपरी सदन की लगभग एक-तिहाई सीटें इस साल जून और अगले साल नवंबर में खाली हो जाएंगी. दो सीटें अगले महीने असम में खाली हो जाएंगी और छह सीटें इस साल जुलाई में तमिलनाडु में खाली हो जाएंगी. उसके बाद अगले साल अप्रैल में 55 सीटें खाली होंगी, पांच जून में, एक जुलाई में और 11 नवंबर में खाली होंगी.

कई अहम बि‍ल पास करा सकेगी बीजेपी
भाजपा नेतृत्व वाली सरकार का प्रयास अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने का होगा, जो पिछले पांच सालों के दौरान विपक्ष के विरोध के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही थीं. सरकार तीन तलाक विधेयक को पास नहीं करा सकी, जबकि यह विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है. नागरिकता संशोधन विधेयक भी पास नहीं हो पाया है. बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति दोनों ने हालांकि भाजपा और कांग्रेस से समान रूप से दूरी बना रखी है, लेकिन दोनों दलों ने पिछले साल राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए हरिवंश का समर्थन किया था.

कैलाश खेर ने मोदी की प्रचंड जीत पर राष्ट्र को समर्पित किया एक गीत

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी को म‍िली जीत पर बॉलीवुड से भी बधाइयां म‍िल रही हैं. बीजेपी के इस प्रचंड बहुमत पर गायक कैलाश खेर ने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए एक गाना उन्हें समर्पित किया है. कैलाश ने पहले भी मोदी को समर्पित गीत गाये हैं जो बहुत पसंद ईईए गए हैं।

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव 2019 में मि‍ली शानदार जीत पर उन्‍हें हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं. बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं है. सभी बॉलीवुड सितारे उन्‍हें इस जीत पर अपने अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं. बीजेपी के इस प्रचंड बहुमत पर गायक कैलाश खेर ने देशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए एक गाना उन्हें समर्पित किया है. इस गीत को कैलाश खेर ने खास तौर पर ज़ी न्यूज़ के साथ साझा किया है.

कैलाश खेर का मानना है कि देशवासियों ने देश का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्तित्व के हाथों में सौंपा है, जिसके बाद देश उन्नति की तरफ बढ़ेगा. वह कहते हैं कि‍ पीएम मोदी ने भारतवर्ष को एक नई ऊर्जा से भर दिया है. देश प्रेम, राष्ट्रप्रेम का भाव हर जनमानस के मन में है. यही वजह है कि ऐसे महान भारतवर्ष और भारतवासियों का आभार व्यक्त करते हुए मोदी जी के समर्थन में, उनका स्वागत करते हुए कैलाश खेर ने इस गाने को तैयार किया है, जिसके बोल इस प्रकार हैं.

है भारत का त्यौहार, त्यौहार देश का
दिल की गहराई से है, आभार देश का
गुणगान क्या करूँ मैं, जनता विशेष का
धन्यवाद, शुक्रिया, आभार देश का

जनता जनार्दन ने किया क्षीर सागर मंथन
अश्वमेध राजसूय महायज्ञ सम्पन्न
नतमस्तक कोटि कोटि जन जन को नमन
पुनरापी हो रहा है सतयुग का आगमन
मेरे राष्ट्र का उपहार उद्ग़ार देश का

ये ध्यान तप  समाधि का प्रभाव दिख रहा है
शिव स्वरूप साक्षात केदार दिख रहा है
निकला  गुफा से शंभू साकार दिख रहा है
सन्मार्ग प्रशस्त करता अवतार दिख रहा है
भारत का होता अब बेड़ा पार दिख रहा है

कैलाश खेर ने कहा, मैं मोदी जी को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी जी भारत को एक नई ऊंचाइयों तक जरूर पहुंच जाएंगे. 

Science behind Holi, the festival of Colours

Curtsy: Ministry of Culture, Govt. of India

Holi, the festival of Colours is celebrated in different corners of India with pomp and gaiety on full moon day in the month of Phalgun which is the month of March as per the Gregorian calendar. We all are also aware of the Legend of demon King Hiranyakashyap and his son Prahlad and sister HolikaI don’t want to repeat that story. Have you ever thought that there could be any scientific reason behind the festivals we celebrate? Here, I intend to trace the science behind the festival of Holi. Let’s explore-

Holi is played in the Spring Season which is a period between end of winter and advent of summer. We normally go through the transition phase of winter and summer.  The period induces the growth of bacteria in the atmosphere as well as in the body. When Holika is burnt, temperature of the nearby area raises around 50-60 degree Celsius. Following the tradition when people perform Parikrama (go around the bonfire/pyre), the heat coming from the bonfire kills the bacteria in the body and cleanses it.

In some parts of the country, after Holika Dahan (burning of Holika) people put ash on their forehead and also mix Chandan (paste of sandal wood) with the young leaves and flowers of the Mango tree and consume. It is believed to promote good health.

This is the time, when people get the feeling of tardiness. This is quite natural for the body to experiences some tardiness because of change in weather from cold to the hot in the atmosphere. To counter this laziness, people sing Songs (Phag, Jogira etc.) with Dhol, Manjira and other traditional instruments. This helps in rejuvenating the human body. Their physical movement while

playing with colours also helps in the process.

Colours play vital role in fitness of human body. Deficiency of a particular colour could cause an ailment and can be cured when that colour element is supplemented either through diet or medicine. In ancient times, when people started playing Holi, the colours used by them were made from natural sources like turmeric, Neem, Palash (Tesu) etc. The playful pouring and throwing of colour powders made from these natural sources has a healing effect on the human body. It has the effect of strengthening the ions in the body and adds health and beauty to it.

Plant based sources of colours:

Colour Sources

Green : Mehendi and dried leaves of Gulmohur tree, leaves of spring crops and herbs, Spinach leaves, rhododendron leaves and pine needles
Yellow : Turmeric (Haldi) powder, Bael fruit, amaltas, species of chrysanthemums, and species of marigold, dandelions, sunflowers, marigolds, daffodils and dahlias, gram flour
Red  : Rose or the bark of crab apple trees, Red Sandal wood Powder, feels of Red Pomegranate, flowers of Tesu tree (Palash), fragrant red sandal wood, dried hibiscus flowers, madder tree, radish and pomegranate
Saffron : Flowers of Tesu tree (Palash), Mixing lime with turmeric powder creates an alternate source of orange powder, barberry
Blue : Indigo, Indian berries, species of grapes, blue hibiscus and jacaranda flowers
Purple : Beetroot
Brown : Dried Tea leaves, red maple trees, Katha
Black : Some species of grapes, fruit of Gooseberry (Amla)

Now a day, market is mostly flooded with synthetic colours and herbal colours are not available in adequate quantity. Synthetic Colours are also cheap and people feel we have to pour this on others and not on ourselves, hence they opt for it. But they forget one thing that everybody thinks in the same way and others also pour you with same synthetic colours. The synthetic colours available in the market comprises of toxic components such as lead oxide, diesel, chromium iodine and copper sulphate which lead to rashes on the skin, allergies, pigmentation, frizzy hair and eye irritation. In extreme cases, it can cause serious skin diseases and clogging of hair cuticles resulting in severe hair damage. So we should deliberately opt for herbal colours even if it is costly. If demand increases, the cost would naturally come down.

Problems caused by some common Synthetic colours:

Green – It might contain copper sulphate and can cause problems like eye allergy and temporary blindness.

Red – It might contain mercury sulphide, which can lead to skin cancer, mental retardation, paralysis and impaired vision.

Purple – It might contain chromium iodide leading to health problems like bronchial asthma and allergies.

Silver – It might contain aluminum bromide, which is carcinogenic.

Blue – It might contain Prussian blue, which can cause contract dermatitis.

Black – It might contain lead oxide leading to health problems like renal failure and learning disability.

So try to play holi with natural colours. I know it is practically not possible all of a sudden. In the meantime, you can minimize the side effects of synthetic colours by following some simple steps. Here are they-

Tips: Before playing Holi

  • Body: It’s also a good idea to apply a thick layer of moisturizer, petroleum jelly or coconut oil on your face and other exposed parts of the body to prevent colours from coming into direct contact with your skin.
  • Hair: Oil your hair and scalp with olive, coconut or castor oil. Add a few drops of lemon juice to prevent dandruff and infection triggered by the chemical colours.
  • Clothing: What you choose to wear should cover maximum parts of your body. Wear dark colour-full sleeves cotton clothes. Synthetic cloth would be sticky and denims would be heavy once you have a bucket full of colours/water splashed on you.
  • Lips and Eyes: Don’t wear lenses. Mostly people are interested in applying surprise colours on your face and you may get your eyes hurt by the lenses. Use a sun glass to protect your eyes from a misfire of colour filled darts or water jets. Apply a lip balm for your lips.
  • Water: Drink plenty of water before you start playing Holi. This will keep your skin hydrated. Also keep sipping water carefully while playing Holi.
  • Bhang/Alcohol: Don’t consume bhang if you are a heart patient, excessive intake may lead to heart attack/failure.

Tips: After playing Holi

  • Do not scrub the colour off with soap. Soaps contain esters that erode the skin layers and often cause rashes. Use a cream-based cleanser or you can even use oil for removing the colours, and then go for a bath. Apply a lot of moisturising cream to keep the skin hydrated.
  • If the colours are still left on your skin you can apply besan with milk/milk cream on your body for removing colours.
  • Don’t use kerosene, spirit or petrol to clean your face. Try a cream-based cleanser or baby oil.
  • Don’t use hot water, it will stick the colour on your body. Use normal water.
  • Stay away from sunlight till colour is removed.
  • Itching in eye or redness may be normal but if it continues for more than few hours immediately contact with a doctor.

Workshop on “Rass and Bhaav” By Smt. Suchitra Mitra

Story & Photos by Rakesh Shah

A workshop based on an important elements of Theatre & Dance ”Rass & Bhaav” was organized on 27th day under the 14th Winter National TheaterFestival , conducted by well-known dance guru, Mrs SuchitraMitraji.

Suchitraji is proficient in Bharatanatyam, Kathakkali, Manipuri and Assamese dance styles, and the country has given many performances abroad.

 SuchitraMitraji told that the expressions prove very helpful in expressing Navaras and that they have a natural nature, just one person should try to be an artist especially from time to time

To express the feeling within your conscience.

Photos by Rakesh Shah

She defined young actors by defining acting in a more constructive manner that the ‘Abhinaye’ word is made up of two words, in which the definition of ‘Abhi’ is to present the image of any character to the audience and ‘naye’ means Without self-assertiveness

According to Suchitraji Natya Shastra, the four types of acting are considered as sattvik, Aangik, Vaachik, and Aharyik.

Suchitraji also told that a strong actor has the identity that he is associated with the audience through imagination and hypothesis in such a way that the audience feels himself connected with that story.

On Monday, the workshop of Suchitraji will be extended under the second session, in which young artists will get some new nuances related to ”Rass & Bhaavs” .

French singing and cooking competition

Chandigarh February 18, 2019

            The Department of French & Francophone Studies, Panjab
University, Chandigarh is organizing the following competitions as per
programme given below:

French Paper Reading Contest Course wise – 20.2.2019
French Singing Competition-21.2.2019
French Cooking Competition-22.2.2019

Time:   4.00 pm onwards

Venue: Arts Block –V, Top Floor, PU