पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया सतनाम संधू ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

विरासत-ए-पंजाब आर्ट एंड कल्चर क्लब और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा हूक विरसे दी प्रोग्राम के तहत टैगोर थियेटर में नाटक जंजाल का मंचन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति और चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सरदार सतनाम सिंह संधू तथा गेस्ट ऑफ ऑनर सरदार धर्मेंद्र सिंह सैनी  मनोनीत पार्षद, चंडीगढ़ नगर निगम ने नाटक के सभी कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और नशे से दूर रहने एवं अपनी पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने नाटक के डायरेक्टर मलकीत सिंह मलंगा के प्रयास की भी सराहना की।  

पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया सतनाम संधू ने

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 21  अप्रैल :

विरासत-ए-पंजाब आर्ट एंड कल्चर क्लब और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी द्वारा हूक विरसे दी प्रोग्राम के तहत टैगोर थियेटर में नाटक जंजाल का मंचन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति और चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सरदार सतनाम सिंह संधू तथा गेस्ट ऑफ ऑनर सरदार धर्मेंद्र सिंह सैनी  मनोनीत पार्षद, चंडीगढ़ नगर निगम ने नाटक के सभी कलाकारों का हौंसला बढ़ाया और नशे से दूर रहने एवं अपनी पंजाबी विरासत के साथ जुड़कर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नाटक के डायरेक्टर मलकीत सिंह मलंगा के प्रयास की भी सराहना की।  

चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहने और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता बैनर के साथ आगे आए

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

श्री कमलजीत सिंह पंछी अध्यक्ष और सदस्य चंडीगढ़ ट्रेडर्स एसोसिएशन सेक्टर-17 ने आज आनंद कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-17 में नगर निगम चंडीगढ़ के निरीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, इसके बाद दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक को न कहने और पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता बैनर के साथ आगे आए। श्री पंछी ने चंडीगढ़ के लोगों से अपील की कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें और न ही जलाएं, यहां तक ​​कि चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ, हरा-भरा वातावरण बनाने के लिए जागरूकता फैलाएं और आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है।

इस अवसर पर कमलजीत सिंह पंछी,एलसी अरोड़ा और सदस्यों ने शहर के सभी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन से अपील की कि वे ग्राहकों को अपना कैरी बैग लाने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल करें। सदस्यों ने चंडीगढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया और आने वाले दिवाली त्योहार पर एक दूसरे को कपड़े के थैले उपहार में देने का सुझाव दिया और चंडीगढ़ के लोगों से शहर को साफ रखने का अनुरोध किया क्योंकि स्वच्छ रैंकिंग में सुधार के लिए नागरिकों की भागीदारी एक प्रमुख भूमिका निभाती है।

युवा सेवा समिति ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 में संशोधन हेतु मांग पत्र सौंपा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  05 अप्रैल :

युवा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा गया। यह मांग पत्र जिला अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा को दिया गया।

इस माँग पत्र के माध्यम से समिति के सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के से माँग की है कि OTT और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेंसर बोर्ड का गठन तुरंत किया जाए ताकि युवा पीढ़ी के बर्बाद होते भविष्य को बचाया जा सके। समिति का कहना है कि आज इन वेब सीरीज के लिए OTT प्लेटफॉर्स जैसे कि मैक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स,एमेजॉन प्राइम, एवं हॉट स्टार आदि प्रचलन में है। मोबाईलों के माध्यम से इनकी पहुँच हर घर और व्यक्ति तक हो चुकी है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई सेंसर बोर्ड न होने के कारण इन पर बेहद अश्लील, हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाले कंटेट को परोसा जा रहा है, जिसका सीधा प्रभाव भारतीय संस्कृति, सभ्यता और मूल्यों पर पड़ रहा है।

समिति ने कहा कि देश के जिम्मेदार युवा होने के नाते हम यह मांग करते हैं कि देश के नौजवानों के मन में जहर भरने वाले ऐसे अश्लील और हिंसक कंटेंट पर रोक लगाई जाए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन का आह्वान करते हुए कहा कि इन प्लेटफॉम्र्स पर परोसे जाने वाले अश्लील कटेंट के कारण समाज में बलात्कार जैसी घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। छोटी छोटी बच्चियों भी इनके द्वारा भड़काई हुई वासना का शिकार हो रही है वहीं गुंडागर्दी का इन प्लेटफॉर्म्स पर इस कदर महिमामण्डन किया जा रहा है जिससे प्रेरित होकर नौजवान पथ से भटक रहे हैं।

समिति ने मांग करते हुए कहा कि ऐसे अश्लील, हिंसक व नशे को प्रमोट करने वाले कटेंट पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा जल्द से जल्द सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 में संशोधन कर एक नया सेंसर बोर्ड बनाया जाए जो कि इंटरनेट या मोबाईलों पर परोसे जाने वाली फिल्मों, गानों और वेब सीरीज़ो पर भी लागू हो जिससे अश्लीलता, गुडागर्दी और नशे जैसी समस्याओं को समाज में पनपने से रोका जा सके।

मौके पर पवन कुमार,गुरमेल सिंह, गौरव शर्मा,अमन मल्होत्रा,संदीप कुमार,प्रिंस,सुमित,राजेश, अनिल मौजूद रहे।

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री गहलोत और पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित

                         अप्रैल शुरू होते ही देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में हर दिन संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। साथ ही संक्रमण दर में भी इजाफा हो रहा है. अब राजस्थान के सीएम और पूर्व सीएम भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। दोनों फिलहाल आइसोलेशन में हैं।  उन्होंने दूसरे लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

coronavirus spreading in rajasthan cm ashok gehlot vasundhara raje positive  - गहलोत को हुआ कोरोना, एक दिन पहले ही राहुल गांधी का किया था स्वागत; वसुंधरा  राजे भी संक्रमित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, राजस्थान ब्यूरो – 04 अप्रैल :

                         पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित हो गई हैं, उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वसुंधरा ने ट्वीट किया, ‘ कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से पृथक-वास में हूं।

                         राजे के अनुसार, ‘जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवायें और सावधानी बरतें।’ राज्‍य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और कल शाम तक 189 संक्रमित उपचाराधीन थे। 

                         राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी पुष्टि उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीटर से की। उन्‍होंने लिखा कि- पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

                         बतादें कि सीएम अशोक गहलोत की तबीयत सुबह से ही खराब थी, जिसके बाद उन्होंने अमृतसर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। आने वाले कुछ दिन तक सीएम अपने निवास से ही सरकारी काम काज करेंगे और वीडियो कांफ्रेस के जरिए विभागी बैठकों में शामिल होंगे। 


                         सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कोरोना पॉजिटिव होने से सियासी गलियारों में चिताएं बढ़ गई हैं। दोनों के समर्थक और शुभचिंतक जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। गहलोत और राजे दोनों राजनेता और पब्लिक फिगर हैं। सैकड़ों लोगों ने इनका रोजाना मिलना होता है। ऐसे में इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना भी बहुत चुनौतीपूर्ण है।

                         राजे दो दिन पहले रविवार को ही प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुई थीं। राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने के दौरान राजे मंच पर ही मौजूद थीं। वसुंधरा राजे ने राठौड़ और पूनिया को बधाई और गुलदस्ता भी दिया था। साथ ही प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओमप्रकाश माथुर, प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर समेत कई सांसद, विधायकों से राजे की मुलाकात हुई थी। विधायक दल की बैठक में बीजेपी के तमाम विधायक मौजूद रहे। इसी तरह कोर कमेटी की बैठक में भी ज्यादातर सीनियर नेता मौजूद थे। 

                         वसुंधरा राजे पॉलिटिकल लीडर और पब्लिक फिगर हैं। सैकड़ों की तादाद में रोजाना लोगों का उनसे कार्यक्रमों में मिलना होता है। ऐसे में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर पाना भी बहुत चुनौतीपूर्ण है।  राजे के कोविड पॉजिटिव होने के बाद माना जा रहा है उनके निवास पर रहने और निकट सम्पर्क में रहने वाले स्टाफ के सदस्य, साथ ही वसुंधरा राजे का हाल ही में जिन लोगों से सम्पर्क हुआ है, वह भी अपनी जांच करवाएंगे। राजे ने खुद अपनी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपने सम्पर्क में रहे लोगों को अपनी जांच करवाने और सावधानी बरतने की अपील सोशल मीडिया ट्वीटर के माध्यम से की है। जो राजे की गम्भीरता को दिखाता है। वह चाहती हैं कि यह संक्रमण और लोगों में न फैले।

                         राजस्थान में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 189 हो गई है। सोमवार को 17 कोविड पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि रविवार को 42 कोविड संक्रमित केस सामने आए थे। लगातार कोविड के केस सामने आने से मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट भी सतर्क हो गया है। 
 
                         केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रण के चलते 9 लोगों की देश में मौत हुई है। इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में 2-2 लोगों ने जानें गवाई हैं। जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड में 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा है। देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। ये आंकड़े डराने वाले हैं। क्योंकि लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर 3 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को कुल 1 लाख 64 हजार 740 लोगों की जांच हुई। इनमें 3,038 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार से ज्यादा हो गई। मतलब अब देश में 21,179 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

                         शनिवार को उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र की निचली सुबरी निवासी 62 साल के बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। शनिवार शाम को ही कोरोना संक्रमित 37 साल के एक और शख्स ने दम तोड़ दिया था। युवक जुनावास मावली का निवासी और घुमंतु जाति का था। जो डबोक के बामनिया खेत में हमाली का काम कर रहा था। महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर में हुई जांच में उसमें टि्पिकल निमोनिया के लक्षण मिले थे। फिर आरटी-पीसीआर जांच में वह कोरोना पोजिटिव पाया गया। शनिवार शाम करीब 6 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

गाने से पहले ग़ज़ल और नज़्म के भाव समझें फिर ही गाएँ : रणबीर कुमार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रटिक फ्रंट – चंडीगढ़ – 01 अप्रैल :

ग़ज़ल गायकी को रणबीर कुमार ने अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा मान लिया है ।

स्वभाव से बहुत ही विनम्र रणबीर कुमार की गायिकी सुनकर ऐसा महसूस होता है कि मानो गजल सम्राट जगजीत सिंह उनके कंठ में अवतरित हो गए हैं । इस युवा गायक की आवाज़ और शैली बिल्कुल जगजीत सिंह से मिलती है। रणबीर कुमार का कहना है बचपन से ही वह जगजीत सिंह से प्रभावित रहे हैं उनकी शैली कब उनके गायन का हिस्सा बन गई उन्हें पता ही नहीं चला । रणवीर ने बताया कि कई बार लोग यह मानने को तैयार ही नहीं होते की एल्बम में आवाज उन्हीं की है । ऐसा उनके साथ कई बार हो चुका है।

रणबीर कुमार की आवाज़ गजल के लिए बनी है या कि यूं कहें कि उनकी आवाज गजल की सी ही हसीन है।

बचपन से ही संगीत के माहौल में पले बढे रणबीर ने मिर्जा गालिब की कई गज़लें गाई।गालिब के अलावा उन्होंने राजेंद्र नाथ रहबर, मोहसिन अली आरज़ू जैसे बड़े शायरों की रचनाओं को संगीतबद्ध किया । सारेगामा के लिए मोहसिन अली आरज़ू की ग़ज़ल,” राज़ ए उल्फत तेरे होंठों में दबा है कि नहीं” गाई और संगीतबद्ध की जोकि बहुत ही लोकप्रिय है।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मशहूर शायर निदा फ़ाज़ली की ग़ज़लों को संगीत बद्ध करने के लिए इन्हें एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा क्योंकि शुरुआत में निदा फ़ाज़ली रणबीर को मिलने का ही समय नहीं दे रहे थे । उन्होंने बताया की उर्दू के जानेमाने साहित्यकार शम्स तबरेजी की सिफारिश से निदा फ़ाज़ली मिलने के लिए राज़ी हुए फिर उन्होंने रणबीर को अपना दीवान ही दे दिया और कहा इसमें से जो ग़ज़ल चाहिए ले लेना।

इसके बाद रणबीर की संगीतबद्ध की हुई घटनाएं अनुराधा पौडवाल और कमाल अहमद ने गायीं। निदा फ़ाज़ली ने उनकी तारीफ करते हुए कहा “जगजीत सिंह के बाद तुमने मेरी गजलों के साथ इंसाफ किया” । उनकी यह तारीफ रणबीर के लिए किसी अवार्ड से कम नहीं।

इस युवा गजल गायक के लिए संगीत साधना है जो कि जीवन के पर्याय बदल देती है। उन्होंने कहा की कोशिश करके हर व्यक्ति को संगीत से जुड़ना चाहिए किसी कारण से गा ना सके तो कम से कम संगीत सुनना अवश्य चाहिए।

संगीत में गाने के साथ साथ होने वाले प्रयोग कई बार भाव को अनदेखा कर देते हैं। तकनीक के प्रयोग से गीत की आत्मा कहीं ना कहीं आहत होती है ।
इस क्षेत्र में आने वाले नए गायकों को प्रेरणा देते हुए रणबीर कहते हैं कि पहले गजल , नज़्म और और गीत के भावों को समझना चाहिए उसके बाद ही गाना चाहिए, इससे गाने और सुनने दोनों में आनंद मिलता है ।

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में फिल्माया गया  है

तसवीर 11 दिनों में 14 लाख लोगों ने दिया प्यार केक काटकर हुई सेलेब्रेशन 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 23 मार्च :

इजीवे एंटरटेनमेंट के गुरतेज संधू ने कहा कि सालों से पंजाब के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेज रहे हैं तो उन्हें कहीं न कहीं ऐसा महसूस होता था कि पंजाब के स्टूडेंट बाहर जाकर अपने कल्चर से दूर हो रहे हैं इसलिए उन्होंने इजीवे एंटरटेनमेंट बैनर के तले यह दूसरा गीत सिंगर बॉबी बाजवा की आवाज़ में मॉडल गीत व मनिंदर गिल को फीचर कर फिल्माया है ।  11 दिनों में 14 लाख व्यूज  ने सिद्ध किया है कि साफ सुथरे खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गीत सदाबहार रहेंगे ।

सिंगर बॉबी बाजवा ने कहा की साफ-सुथरे रोमांटिक गीत सदा से ही हिट रहे हैं। 900 से अधिक गानों की विडियो को डायरेक्शन दे चुके बॉबी बाजवा अब तक पंजाब की इंडस्ट्री के लगभग हर बड़े कलाकार के साथ काम कर चुके हैं चाहे वह सुरेंद्र शिंदा हो या फिर लेजेंड हंस राज हंस जिनके साथ उनका गाना बहुत जल्द आ रहा है।

फ्रैंकोफ़ोनी वीक को चिह्नित करेगी फिल्म – स्क्रीनिंग, आर्ट वर्क डिस्प्ले

25 तारीख को सात फ्रेंच भाषी देश फूड स्टॉल लगाएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17मार्च :

एलायंस फ्रांसेस, सेक्टर 36 और कैनेडियन कॉन्सुलेट की सहभागिता से 18 से 25 मार्च तक फ्रैंकोफोनी सप्ताह के 2023 संस्करण के आयोजन की घोषणा की है। “फ्रैंकोफोनी वीक” फ्रेंच भाषा और संस्कृतियों का त्योहार है, जो दुनिया भर में फ्रेंच भाषी देशों में मार्च के मध्य में मनाया जाता है।

सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों में 18 तारीख को एलायंस फ्रांसेस पार्किंग में एक पहतांक मैच शामिल होगा, जबकि उसी दिन एक कलात्मक गतिविधि होगी और सप्ताह के बीच में लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सबसे प्रतीक्षित गतिविधि 25 मार्च को होगी जब सेंटर में सात फ्रेंच भाषी देशों के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे।

एलायंस फ्रांसेस चंडीगढ़ के डायरेक्टर ओफेली बेलिन ने जानकारी देते हुए कहा, “डिस्कवरी ऑफ ए कंट्री गतिविधि में इन देशों के विशेष पकवान भी शामिल हैं। यही कारण है कि हमने सात फ्रांसीसी-भाषी देशों, लेबनान, ताहिती, ट्यूनीशिया, कनाडा, फ्रांस, मॉरीशस और बुरुंडी के सात मूल निवासियों को जनता के साथ अपनी कुछ विशिष्टताओं को साझा करने के लिए आमंत्रित किया है। इन विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त दर्शक उठा पाएंगे।

पहतांक एक फ्रांसीसी खेल है, जिसका जन्म फ्रांस के दक्षिण में मार्सिले में हुआ था। यह दो के विरुद्ध दो की टीमों में खेला जाने वाला खेल है, जिसमें अक्सर प्रत्येक में 3 गेंदें होती हैं और एक छोटी गेंद “कोचोननेट” होती है। ओफेली ने बताया कि इसका उद्देश्य गेंद के संबंध में अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में अपनी गेंदों को लक्ष्य के करीब रखकर अंक हासिल करना है।

“एक कैनवास पर, हमने एफिल टॉवर, हिबिस्कस, मेपल का पत्ता, चीज़ जैसे फ्रांसीसी-भाषी देशों के प्रतीकात्मक तत्वों को चित्रित किया है। जनता को इन तत्वों को रंगने और उपलब्ध स्थान में अपनी रचनात्मकता जोड़ने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि”एक महिला होने का मतलब बाधाओं का सामना करना है और, इस कार्यक्रम में, बहुत सारे व्यक्तित्व हैं जो हमें दिखाते हैं कि कभी-कभी जटिल परिस्थितियों से कैसे उबरें और अपनी स्वतंत्रता पर जोर दें। मिलिए इन अफ़्रैंचाइज़ से, जो दिखाते हैं बोल्डनेस और आज़ादी! ये 6 लघु फिल्में (3 फिक्शन, 2 एनिमेशन और 1 डॉक्यूमेंट्री) सभी महिलाओं द्वारा बनाई गई हैं। इनका समय 91 मिनट होगा”।

‘गुडबाय हैप्पीनेस’ की एक विशेष फिल्म स्क्रीनिंग होगी, जिसे कैनेडियन कॉन्सुलेट द्वारा प्रोग्राम किया गया है। फिल्म एक कैनेडियन कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे केन स्कॉट द्वारा निर्देशित किया गया है और 2022 में रिलीज़ किया गया है। फिल्म चार भाइयों पर केंद्रित है, जो साथ नहीं मिलते हैं, लेकिन अपने पिता के अंतिम संस्कार में अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास कर रहे होते हैं।

कॉन फिल्म फेस्टिवल में जाएगी ए साइलेंट एस्केप

  • चंडीगढ़ और पंजाब में शूट की गई है यह खास फिल्मचाइल्ड ट्रैफिकिंग के संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है 
  • फिल्म में बच्चों की खरीद-फरोख्त करके फिर जबरन उनसे भीख मांगने के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 13 मार्च :

चंडीगढ़ में बनी फिल्म ए साइलेंट एस्केप कॉन फिल्म फेस्टिवल में जाएगी। यह खास फिल्म है जिसकी थीम चाइल्ड ट्रैफिकिंग है। इस फिल्म का पोस्टर चंडीगढ़ प्रेस क्लब में जारी किया गया। 76 वें कॉन फ़िल्म फेस्टिवल  2023 फ्रांस में जाने वाली इस फिल्म को प्रोड्य़ूस किया है प्रोड्यूसर और डायरेक्टर  योगी देवगन ने। जिनकी कई फिल्में पहले ही मेलबोर्न लिफ्ट-ऑफ फेस्टिवल 2022, और फोर्थ डायमेंशन इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल 2022 इंडोनेशिया में प्रदर्शित हो चुकी हैं। इसके साथ ही उनकी फिल्में पाइनवुड स्टूडियो के लंदन के लिए भी चुनी जा चुकी हैं। 

योगी देवगन ने बताया कि फिल्म ए साइलेंट एस्केप एक शार्ट फिल्म है। जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाती है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म हार्पर व उसके बेटे  की कहानी है। इसकी शूटिंग अलग-अलग लोकेशन पर की गई है। फ़िल्म की कहानी अभिनेत्री हार्पर के आसपास घूमती है। वह अपनी शादी टूटने के 15 वर्ष बाद भारत आती है। इसकी है कि उसने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की और पिता व खुद को भी परेशानी में डाल दिया। हार्पर जब पंजाब आती है और अपनी असफल शादी के फैसले पर  पश्चाताप करना चाहती है। यहां सबकुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है। उसका बेटे को किडनैप कर लिया जाता है और उसका रेप हो जाता है। सारी फ़िल्म में इसी घटनाक्रम के इर्दगिर्द है। फिल्म में लीड रोल निभा रही है सरदारनी प्रीत। सरदारनी प्रीत का प्रसिद्ध गीत ढोली टी वी सीरियल में काफी पापुलर हुआ है। सरदारनी प्रीत ने बताया कि फिल्म में बच्चों की खरीद-फरोख्त करके फिर जबरन उनसे भीख मांगने के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है। फ़िल्म की स्टार कास्ट में   चाइल्ड आर्टिस्ट रूडी देवगन , किरन कौर व अरविंद कुमार की भी मुख्य भूमिका है।

सतीश कौशिक के निधन से शोक में बॉलीवुड

ब़ॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई। महज 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक का निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, वो गुरुग्राम में किसी से मिलने जा रहे थे। गुरुग्राम के फोर्टिस में उनका शव है, पोस्टमार्टम के बाद शव को मुंबई लाया जाएगा। उनके निधन से फैंस भी दुख में हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही सतीश कौशिक ने होली मनाई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सतीश कौशिक निधन: किसी के थे दोस्त तो किसी के चीयरलीडर, सतीश कौशिक को ऐसे  याद कर रहा है बॉलीवुड

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मुंबई – 09 मार्च :

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशक का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। सतीश कौशिक के जिगरी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी फैंस को दी और इस खबर के बाद अभिनेता के फैंस और सेलेब्स शोक में डूब गए हैं। जानकारी मिलने के बाद कई सेलेब्स ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। कई ने सोशल मीडिया पर भी अभिनेता को याद किया और उनके यूं अचानक इस दुनिया से चले जाने पर शोक व्यक्त किया। अनुपम खेर से लेकर कंगना रनौत तक ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर, शबाना आजमी, महिमा चौधरी और ऋचा चड्ढा, अली फजल के साथ होली मनाई थी और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। तस्वीरें शेयर करते हुए सतीश कौशिक ने लिखाक था- कलरफुल होली और फन होली पार्टी।

वहीं रितेश देशमुख ने लिखा, विश्वास नहीं होता कि आप चले गए। आपकी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है। एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद। आपको हमेशा याद किया जाएगा, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी।