राहुल गांधी ‘राजनैतिक अपरिपक्वता’ का परिचय देते हैं: सत्यापल मलिक

सत्यपाल मलिक बोले – जनता धारा 370 का समर्थन करने के लिए कॉन्ग्रेस को माफ नहीं करेगी। जिस वक्त देश में चुनाव आएगा, विरोधियों को कुछ कहने की जरूरत नहीं होगी। वे सिर्फ कह देंगे कि ये 370 के हिमायती हैं तो लोग जूतों से मारेंगे।

कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी कश्मीर मसले पर लगातार घिरते ही जा रहे हैं। हालाँकि एक ट्वीट में कश्मीर को भारत का अंदरूनी मामला बताकर अपने बिखेरे हुए रायते को उन्होंने समेटने की कोशिश की थी। लेकिन, इससे उनके बयान पर विवाद थमता नहीं दिख रहा। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ‘पॉलिटिकल जुवेनाइल’ जैसा बर्ताव कर रहे हैं और आर्टिकल 370 का समर्थन करने के कारण चुनाव के वक्त लोग उन्हें जूते मारेंगे।

मलिक ने कहा कि राहुल गाँधी ने कश्मीर पर बचकाना बयान दिया है। राजनीतिक रूप से राहुल गाँधी अभी बच्चे हैं और एक ‘पॉलिटिकल जुवेनाइल’ की तरह बर्ताव कर रहे हैं। साथ ही कहा कि कॉन्ग्रेस ने आज तक जम्मू-कश्मीर पर अपना रुख साफ नहीं किया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलिक ने कहा “राहुल गाँधी एक परिपक्व नेता की तरह व्यवहार नहीं कर रहे हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि जब उनके नेता संसद में कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बता रहे थे, तब राहुल को जिम्मेदार नेता की तरह उन्हें रोकना चाहिए था और खुद खड़े होकर बोलना चाहिए था कि कश्मीर पर कॉन्ग्रेस की राय वही है जो पूरे देश की है। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए।”

29 अगस्त को ‘फिट इंडिया मूमेंट’ का आगाज

पंचकूला, 28 अगस्त (कोरल)

29 अगस्त को फिट इंडिया मूवमैंट कार्यक्रम के तहत जिला पंचकूला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस दिन प्रातः 8.15 बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए पंचकूला से मैराथन आरंभ होगी और मैराथन के उपरांत सभी प्रतिभागी सामुदायिक केंद्र के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 10 से 12 बजे तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सीधे प्रसारण के माध्यम से देशवासियों को इस मूवमैंट का संदेश भी देंगे।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में फिट इंडिया मूवमैंट के तहत विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधयों के समन्वय के लिये अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दिन जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह जिला सचिवालय के बैठक हाल में आयोलजित किया जायेगा। इसके अलावा सभी राजकीय और प्राईवेट शिक्षण संस्थानों, आईटीआई, स्कूल व काॅलेज में भी फिट इंडिया मूवमैंट की शपथ ली जायेगी। 

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र तक इस मूवमैंट में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तथा पंचायती राज संस्थाओं, सभी राजकीय अस्पातलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुर्वेंदि डिस्पेंसरियों, नगर निगम द्वारा निर्धारित सार्वजनिक स्थानों पर फिट इंडिया मूवमैंट की शपथ ली जायेगी। इसके अलवा खिलाड़ियों और पुलिस कर्मियों की प्रतिभागिता के साथ फिट इंडिया मैराथन का कार्यक्रम तय करने के निर्देश भी दिये गये है। 

मल्टीलेवल मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट में नामचीन कलाकारों को नोटिस, 70 गिरफ्तार

हैदराबाद: बहुस्तरीय (मल्टीलेवल) मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट के संबंध में साइबराबाद पुलिस ने 38 मामले दर्ज करते हुए कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सजनार ने मंगलवार को बताया कि ये मामले ग्रेटर हैदराबाद को कवर करने वाले तीन पुलिस आयुक्तों में से एक साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड (क्यूनेट) और इसके प्रमोटरों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज किए गए थे.

अनिल कपूर, बोमन ईरानी सहित शाहरुख खानसमेत कई एक्टरों को नोटिस

पुलिस ने कंपनी के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अभिनेता अनिल कपूर, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवेक ओबेरॉय, पूजा हेगड़े और अल्लू सिरीश को भी नोटिस दिया है. अनिल कपूर, शाहरुख खान और बोमन ईरानी ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से नोटिस का जवाब दिया है. वहीं अन्य बॉलीवुड हस्तियों से जवाब का इंतजार किया जा रहा है. सजनार के कहा कि तीनों बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है. पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘इस योजना के शीर्ष 500 प्रमोटरों को भी नोटिस दिए गए हैं और उनके जवाबों का इंतजार है.’

उन्होंने कहा कि यह भारत के क्यूआई समूह की एक फ्रेंचाइजी विहान की ओर से धोखाधड़ी का मामला है, जो क्यूनेट के नाम से मार्केटिंग करती है. पुलिस के अनुसार, विहान को पहले गोल्ड क्वेस्ट एंड क्वेस्ट नेट के नाम से जाना जाता था. यह क्यूआई समूह के स्वामित्व वाली हांगकांग स्थित एक प्रत्यक्ष बिक्री या बहु-स्तरीय विपणन (मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी है. पुलिस के अनुसार, वे सॉफ्टवेयर कर्मचारियों, बेरोजगार युवाओं और गृहणियों को निशाना बना रहे थे.

विहान को बंद करने की प्रक्रिया शुरू

कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने कहा कि विहान को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं सजनार ने लोगों से अपील की है कि वे क्यूनेट में शामिल न हों और विहान को कोई भुगतान न करें.

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) बेंगलुरु ने विहान को बंद करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु बेंच में याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा कि आरओसी ने कंपनी अधिनियम-2013 के विभिन्न उल्लंघनों के लिए विहान के खिलाफ अभियोग चलाया था. कंपनी से जुड़े 12 लोगों के खिलाफ निदेशक और प्रमोटर के रूप में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.

ई-कॉमर्स की आड़ में भारत के बाहर भेजे कए करोड़ों रुपए

फाइनेंशियल फ्रॉड्स विक्टिम्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दावा किया कि डायरेक्ट सेलिंग और ई-कॉमर्स की आड़ में कंपनी ने 20 हजार करोड़ रुपये भारत से बाहर भेजे हैं.

इस बीच क्यूनेट ने आरोपों से इनकार किया है. उसने रिपोर्ट को आधारहीन के साथ तथ्यों व व्यापार की समझ के बिना तैयार किया गया बताया. क्यूनेट ने कहा कि उन्होंने न्यायिक फोरम में इस रिपोर्ट को चुनौती दी है.

क्यूनेट एक ई-कॉमर्स आधारित प्रमुख एशियाई डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो होम केयर, पर्सनल केयर, स्किन केयर, हेल्थ फूड सप्लीमेंट्स, घड़ियां और हॉलिडे पैकेज की श्रेणियों में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मार्केटिंग करती है. क्यूनेट भारत में अपने सब फ्रेंचाइजी के माध्यम से काम करती है.

‘अब हम 1962 की सेना नहीं हैं’: चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने

भारतीय सेना ने यह भी कहा है कि वह 1962 की जंग को काले निशान (ब्लैक मार्क) के तौर पर नहीं देखते हैं. सेना ने कहा कि 1962 में चीन की सभी यूनिट ने अच्छे से लड़ाई लड़ी है.

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने चीन को जवाब देते हुए कहा है कि भारत की सेना अब 1962 की सेना नहीं रही है. बता दें चीन ने कहा था कि भारत को इतिहास नहीं भूलना चाहिए. 

भारतीय सेना ने यह भी कहा है कि वह 1962 की जंग को काले निशान (ब्लैक मार्क) के तौर पर नहीं देखते हैं. सेना ने कहा कि 1962 में चीन की सभी यूनिट ने अच्छे से लड़ाई लड़ी है.

ईस्टर्न आर्मी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने ने कहा, ‘अब हम 1962 की सेना नहीं हैं. अगर चीन कहता है कि ‘इतिहास मत भूलो’, तो हम उन्हें भी यही बात कहेंगे। मैं 1962 को सेना पर ब्लैक मार्क के रूप में नहीं देखता हूं। सेना की सभी यूनिट ने अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी और अपने निर्धारित कामों को पूरा किया।

curtsy ANI

एमएम नरावने ने कहा कि यह चीन था जो डोकलाम संकट के दौरान बिना तैयारी के फंस गया था. उन्होंने सोचा कि भारत को डरा धमकाकर वह आसानी से बच निकल जाएंगे लेकिन हम इस धमकी के सामने खड़े हुए. इससे यही साबित होता है कि हम किसी भी खतरे का मुकाबला कर सकते हैं. 

Student’s Election Schedule Announced

Korel,Chandigarh August 27, 2019

            Dr. Jagat Bhushan, Dean Student Welfare, Panjab University, Chandigarh announced the schedule for the forthcoming Student Council Elections of PU campus as well as Affiliated Colleges of PU on 6th September 2019 for the Academic Session 2019-20. DSW informed that the Lyngdoh Commission Guidelines will be applicable from today onwards.

The detailed schedule is as under:

30.8.2019 9.30 a.m. to 10.30 a.m. Filing of nominations
30.8.2019 10.35 a.m. Scrutiny
30.8.2019 12.00 Noon Display of list  of candidates on Notice Board of the concerned Department
30.8.2019 12.30 p.m. to 1.30 p.m. Filing of objections
30.8.2019 Latest by 2.30 p.m. Sending provisional list of candidates and objections, if any to the DSW Office
31.8.2019 10.00 a.m. Display of the list of approved candidates
31.8.2019 10.30 a.m. to 12.00 Noon Withdrawals
31.8.2019 12.30 p.m. Sending final list to DSW Office
31.8.2019 2.30 p.m. Display of the final list of candidates
6.9.2019 9.30 a.m. onwards ELECTIONS

Application form for admission to the Ph.D program at UBS

Korel, Chandigarh August 27, 2019

          All those who have qualified the Panjab University Ph.D Entrance Test 2019 (for admission to the Ph.D program in Management at the University Business School, Panjab University, Chandigarh) for academic session 2019-2020 are required to fill an Application form available at the link given below, and submit the hard copy of the same in the office of University Business School latest by 11.09.2019 at 4:30 P.M.

http://ubs.puchd.ac.in/includes/noticeboard/2019/20190826102148-admissionformnew2019-20forphdentranceexam.pdf?201910082222

Counselling for Admission in M.Ed. (General)

Korel, Chandigarh August 27, 2019

On the spot counselling for Admission to Eight (8) Seats in M.Ed. (General) Semester-1st Session 2019-20 will be held on  28th August, 2019 from 10.00 am to 2.00 pm  in the Library, Department of Education, Ground Floor, Arts Block-II, Panjab University, Chandigarh. 

ELIGIBILITY : Candidates seeking admission to the M.Ed. (General) should have obtained at least 50% marks or an equivalent grade in the following qualifying degree:

 i)B. Ed.

ii)B.A. B.Ed., B.Sc. B.Ed.

iii)B.El.Ed.

iv)D.El. Ed with an undergraduate degree (with 50%marks in each) as per NCTE regulations

All interested candidates are required to appear in person along with all original documents and a set of photocopy of certificates listed below:

  1. Matric/High School Certificate with Date of Birth (DOB)
  2. B.Ed. Mark sheets of all semesters
  3. Character Certificate from Institution last attended.
  4. Weightages claim certificate (if any)
  5. Gap year affidavit (in case of gap)  OR If no gap then bring proof of doing/done but done any other course (for example, appeared for Post Graduate course, bring DMC/Roll no./ Character Certificate).

Important : Admission to the course will be based on Merit only.

राहुल को देश हित में पीओके जाना चाहिए: इकबाल अंसारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने सवाल उठाया है. राहुल गांधी जिनहे आज तक काश्मीरी विस्थापितों से मिलने का समय नहीं मिला, दिल्ली में तंबुओं में अपना जीवन व्यतीत करने वाले पंडितों के दर्द को सांझा करने का समय नहीं मिला वह काश्मीर में अलगाववाद फैलाने वाले लोगों से मिलने के बहुत इच्छुक हैं। उनके इस राष्ट्र विरोधी कृत्य को देखते हुए अंसारी का बयान सटीक है की यदि आप भारत हित में कोई कदम उठाना चाहते हैं तो पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर में जा कर अलख जगाएँ जबकि सुनने में आया है की पीओके भारत में विलय का इच्छुक है।

अयोध्या: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने सवाल उठाया है. इकबाल अंसारी ने राहुल गांधी और कोंग्रेस से पूछा है कि देश मे कई जगह मसले हैं वहां आपके नेता कभी क्यों नहीं जाते हैं. उन्होंने दो टूक पूछा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, वहां जाकर राजनीति क्यों नहीं करते हैं. कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 लागू किया था. इस पार्टी के नेता 70 साल तक राजनीति कर अपना लाभ लेते रहे हैं.

इकबाल अंसारी ने कहा कि जनता का बुरा हाल रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर देश में एक कानून का राज स्थापित किया है. धारा 370 के खत्म होने से कश्मीर के लोगों का भला हुआ है. राहुल और कांग्रेस को देश की चिंता है तो पाकिस्तान जाकर मसला को हल करें. अन्य जगहों पर जाकर मसले को हल करें राजनीति करें.

यह भी पढ़ें: अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है: सत्यपाल मलिक

उन्होंने कहा कि कश्मीर पर कोंग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने भरतीय मुसलमानों को वीर अब्दुल हमीद से तुलना किया है. देश के मुसलमान देश के लिए पाकिस्तान से लड़ने को तैयार हैं. पाकिस्तान हमेशा भारत से मुंह की खाता रहा है. वहीं कांग्रेस कश्मीर पर राजनीति कर रही है. देश के हिन्दू-मुसलमान सिख व ईसाई अमन चाहते हैं. कांग्रेस ने कश्मीर पर अपना फायदा उठाया है. कांग्रेस की राजनीति अब खत्म होने वाली है.

श्रीनगर एयरपोर्ट से लौटाए गए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल अनुच्छेद 370 हटने के मद्देनजर शनिवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने पहुंचे. हालांकि सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से लौटा दिया गया. प्रशासन ने उन्हें यह कहते हुए लौटा दिया कि जम्मू कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. उनके दौरे से स्थित बिगड़ सकती है.

इससके पहले जम्मू-कश्मीर सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ऐसे समय में जब सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को सीमा पार आतंवाद और आतंकियों व अलगाववादियों के हमले से बचाने की कोशिश कर रही है और बदमाशों व उपद्रवी तत्वों को नियंत्रित कर धीरे-धीरे सार्वजनिक व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश कर रही है, इस स्थिति में वरिष्ठ राजनेताओं के द्वारा सामान्य होते हालात को छेड़ने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए.’

इसमें आगे यह भी कहा गया, ‘नेताओं से सहयोग करने और श्रीनगर न आने का अनुरोध किया जा रहा है क्योंकि ऐसा करने से अन्य लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है.’

प्रशासन ने ट्वीट कर यह भी कहा था, ‘वे (नेता) उन प्रतिबंधों का भी उल्लंघन कर रहे होंगे जो अभी भी कुछ क्षेत्रों में लगे हैं. वरिष्ठ नेताओं को यह समझना चाहिए कि मानव जीवन में शांति व्यवस्था को बनाए रखने और नुकसान रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.

अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है: सत्यपाल मलिक

सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को सद्भावना से आमंत्रित किया था लेकिन, उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया. सनद रहे कि अलगाववाद को काँग्रेस का साथ हमेशा मिलता रहा है, फिर kचाहे वह मणि शंकर अइय्यर शक्ल में हो या अधीर रंजन चौधरी कि, दोनों ने अपने बयानों से राष्ट्र कि आत्मा को आहात किया है। राहुल गांधी से पहले वामपंथी नेता भी काश्मीर में धारा 370 हटने के बाद राजनैतिक रोटियाँ सेंकने गए थे, पहले कभी किसी भी भारत विरोधी आक्रमणों के पश्चात यही लोग काश्मीर में कभी नागरिकों के हाल पूछने नहीं पहुंचे, कश्मीर जाना तो

श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 11 अन्‍य विपक्षी दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कश्मीर पहुंचा था. हालांकि, इन सभी को श्रीनगर हवाई अड्डे से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया. वहीं, इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है. उनकी जरूरत यहां तब थी, जब उनके सहयोगी संसद में बोल रहे थे. अगर वह स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं और यहां आकर दिल्ली में उनके द्वारा बताए गए झूठ को दोहराना चाहते हैं, तो यह अच्छा नहीं है. 

सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को सद्भावना से आमंत्रित किया था लेकिन, उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया. सत्यपाल मिल्क ने कहा कि यह इन लोगों द्वारा राजनीतिक कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं था. राजनीतिक पार्टियों को इस समय में राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखना चाहिए. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को निष्प्रभावी कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने का निर्णय लिया था.  

यह भी पढ़ें: राहुल को देश हित में पीओके जाना चाहिए: इकबाल अंसारी

कांग्रेस नेताओं की इस यात्रा पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सभी नेताओं से निवेदन है कि वह अभी श्रीनगर के दौरे से बचें. उनके कारण यहां पर लोगों को भी दिक्कतें हो सकती हैं. अभी भी कई क्षेत्रों में कुछ पाबंदियां हैं. वहीं, बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पॉलिटिकल पर्यटन बंद करना चाहिए. जम्‍मू और कश्‍मीर के लोग विश्वास के साथ बढ़ रहे हैं. आप अलगाववादियों को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. पॉलिटिकल पर्यटन से कोई फायदा नहीं होगा.

23 और 24 अगस्त को दो दिन मनाई जाएगी ‘जन्माष्टमी’

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी में इस बार 23 और 24 अगस्त को दो दिन मनाई जाएगी। जन्माष्टमी का पर्व हिन्दु पंचाग के अनुसार, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है। इस बार यह अष्टमी 23 और 24 तारीख दो दिन है। विशेष उपासक 23 को जन्माष्टमी मनाएंगे जबिक आम लोग 24 अगस्त को जन्माष्टमी मना सकते हैं। क्योंकि उदया तिथि अष्टमी की बात करें तो यह 24 अगस्त को है। हालांकि भगवान कृष्ण के जन्म के वक्त आधी रात को अष्टमी तिथि को देखें तो 23 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। भाद्रपद मास में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना शुभ माना गया है। रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी तिथि के साथ सूर्य और चन्द्रमा ग्रह भी उच्च राशि में है। रोहिणी नक्षत्र, अष्टमी के साथ सूर्य और चंद्रमा उच्च भाव में होगा। द्वापर काल के अद्भुत संयोग में इस बार कान्हा जन्म लेंगे। घर-घर उत्सव होगा। लड्डू गोपाल की छठी तक धूम रहेगी। इस योग पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 


अष्टमी तिथि : 
अष्टमी 23 अगस्त 2019 शुक्रवार को सुबह 8:09 बजे लगेगी।

अगस्त 24, 2019 को 08:32 बजे अष्टमी समाप्त होगी। जन्मोत्सव तीसरे दिन तक मनाया जाएगा।

रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त 2019 को दोपहर  12:55 बजे लगेगा। 
रोहिणी नक्षत्र 25 अगस्त 2019 को रात 12:17 बजे तक रहेगा।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महत्व –
मान्यता है कि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है। क्योंकि भगवान कृष्ण को भगवान विष्णु के ही अवतार हैं। इसके अलावा भगवान कृष्ण का ध्यान, व्रत और पूजा  करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा प्राप्ति होती है। भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम या बलदाऊ जी का पालन पोषण भी नंदबाबा के घर में हुआ। वासुदेव जी की एक पत्नी थीं रोहिणी जिनके पुत्र बलदाऊ जी महाराज थे। कंस ने देवकी को वासुदेव के साथ जेल में डाला तो रोहिणी को नंद बाबा के यहां भेज दिया गया। वैष्णव पंथ को मानने वाले हिन्दु धर्म के उपासक भगवान कृष्ण को अपना आराध्य मानते हैं ऐसे में आराध्य को याद करने लिए भी प्रित वर्ष लोग उनका जन्मोत्सव मनाते हैं।

भोग में चढ़ाएं दूध-धी और मेवा-
त्व देवां वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पयेति!! मंत्र के साथ भगवान कृष्ण का भोग लगाना चाहिए। भोग के लिए माखन मिश्री, दूध, घी, दही और मेवा काफी महत्व पूर्ण माना गया है। पूजा में पांच फलों का भी भोग लगा सकते हैं। चूंकि भगवान कृष्ण को दूध-दही बहुत पसंद था ऐसे में उनके भोग में दूध, दही और माखन जरूर सम्मिलित करना चाहिए।

पूजन विधान-
जन्माष्टमी के दिन व्रती सुबह में स्नानादि कर ब्रह्मा आदि पंच देवों को नमस्कार करके पूर्व या उत्तर मुख होकर आसन ग्रहण करें। हाथ में जल, गंध, पुष्प लेकर व्रत का संकल्प इस मंत्र का उच्चारण करते हुए लें- ‘मम अखिल पापप्रशमनपूर्वक सर्वाभीष्ट सिद्धये श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत करिष्ये।’ इसके बाद बाल रूप श्रीकृष्ण की पूजा करें। गृहस्थों को श्रीकृष्ण का शृंगार कर विधिवत पूजा करनी चाहिए। बाल गोपाल को झूले में झुलाएं। प्रात: पूजन के बाद दोपहर को राहु, केतु, क्रूर ग्रहों की शांति के लिए काले तिल मिश्रित जल से स्नान करें। इससे उनका कुप्रभाव कम होता है।

इस मंत्र का करें जाप-
सायंकाल भगवान को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें-
‘धर्माय धर्मपतये धर्मेश्वराय धर्मसम्भवाय श्री गोविन्दाय नमो नम:।’
इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर दूध मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का उच्चारण करें- ‘ज्योत्सनापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिषामपते:! नमस्ते रोहिणिकांतं अघ्र्यं मे प्रतिग्रह्यताम!’ रात्रि में कृष्ण जन्म से पूर्व कृष्ण स्तोत्र, भजन, मंत्र- ‘ऊं क्रीं कृष्णाय नम:’ का जप आदि कर प्रसन्नतापूर्वक आरती करें।