भूकंप के तेज झटके, काफी देर तक दिखा असर
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट चंडीगढ़ – 21 मार्च :
उत्तर भारत में अचानक भूकंप आया। इसका epic center अफगानिस्तान में है इसकी असर 7.7 बताया जा रहा है।
जारी है
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट चंडीगढ़ – 21 मार्च :
उत्तर भारत में अचानक भूकंप आया। इसका epic center अफगानिस्तान में है इसकी असर 7.7 बताया जा रहा है।
जारी है
1 अगस्त 2023 से दिल्ली संसद भवन से जलियावाला बाग तक खालिस्तानी विरोधी रथयात्रा , यात्रा से पहले बदलेगी फ्रंट की टीम
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 17 फरवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की राष्ट्रीय एव प्रदेश सभी प्रदेश इकाईयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है ये जानकारी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अपने निवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहे।
शांडिल्य ने कहा कि 1 अगस्त 2023 को दिल्ली संसद भवन से जलियांवाला बाग तक खलिस्तान विरोधी रथ यात्रा निकालेंगे ।इस रथ पर शहीद भगत सिंह,राजगुरु सुखदेव, अशफाक उल्ला खान, उधम सिंह , मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस, लाला लाजपत राय , रानी झांसी, वीर हकीकत राय सहित 26/11, कारगिल के शहीदों, संसद भवन के शहीदों , पुलवामा हमले में शहीदों के चित्र होंगे ।
ATFI प्रमुख शांडिल्य ने कहा उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ऐसा आतंकवाद विरोधी संगठन है जो 2002 में भी दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा लेकर जा चुका है । उन्होंने कहा आज फ्रंट की राष्ट्रीय, राज्य व प्रदेश कार्यकारिणी रद्द कर दी है और चार चरणों में प्रदेश अध्यक्षो की घोषणा होगी और उनके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन होगा ।
शांडिल्य ने कहा उससे पहले वह हरियाणा, पंजाब , चंडीगढ़ , हिमाचल , दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों का दौरा करेंगे और उन युवाओं को फ्रंट के साथ जोडेंगे जिनमे क्रांतिकारियों जैसा जज्बा हो और जो देश मे आतंकवाद को खुलेआम चुनौती दे सकें और उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहिम मजबूत करेंगे । उन्होंने कहा फ्रंट से जुड़ने के लिए कोई सदस्यता शुल्क नही है बस राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखने वाले लोग फ्रंट से जोड़े जाएंगे ।
उन्होंने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब में खालिस्तान को पनपने नही देगा । कुछ मुट्ठी भर खालिस्तानी हिन्दू-सिख भाईचारे को कमजोर करने का काम कर रहे है जो मंसूबे फ्रंट कामयाब नहीं होने देगा ।
पादरी बजिंदर का विवादों से पुराना नाता है। आरोपी को एक महिला को विदेश ले जाने के नाम पर दुष्कर्म करने और नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ विदेशों या संस्थाओं से पैसों के लेन-देन की शिकायतें लगातार आ रही थीं। आज पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड:जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, मोहाली में छापामारी; धर्म-परिवर्तन मामलों में पैसों के लेन-देन की जांच पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चर्चों को निशाने पर लिया है।चर्चों के प्रोफेटों (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर टीमें छापामारी कर रही है।
अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31 जनवरी :
पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चर्चों के प्रोफेट (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर छापा मारा है. जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में छापेमारी जारी है। छापामारी के कारण चर्च से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी जगहें पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। किसी को अंदर-बाहर जाने-आने की इजाजत नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के ताजपुर स्थित प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ED द्वारा छापामारी की जा रही है। वहीं मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी चर्च के प्रोफेट के घर पर रेड हुई है। किसी को अंदर-बाहर नहीं आने दिया जा रहा। बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।
जालंधर के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी ED की रेड जारी है। ED की दो गाड़ियां अमृतसर के कोट खालसा में पहुंची। यह घर पादरी अवतार सिंह का है। घर के अंदर इस समय पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनात हैं। किसी को अंदर आने नहीं दिया जा रहा।
पास्टर बजिंदर सिंह के न्यू चंडीगढ़ स्थित घर, जीरकपुर और माजरी के पास पड़ते चर्च पर भी ED की टीमें पहुंची हैं। यहां भी टीमें सुबह से ही ठिकानों में हैं और जांच कर रही हैं। सभी ठिकानों पर पैरामिलिट्री फौर्स तैनात किया गया है।
धर्म परिवर्तन मामले में चल रही जांच
सूचना है कि यह पूरी रेड धर्म परिवर्तन के बढ़ रहे मामलों की जांच को लेकर है। पंजाब में बढ़ रहे मामलों के बाद केंद्र का ध्यान इस पर था। पूरे पंजाब में एक साथ जांच को शुरू किया गया है। जांच की जा रही है कि धर्म परिवर्तन मामलों में कहीं पैसों का लेनदेन तो नहीं है।
विदेशों या अन्य किसी संस्था से पैसों के लेन-देन के कनेक्शन की रिपोर्ट्स ED के पास पहुंची थी। जिसके बाद ED ने कुछ इनपुट्स के बाद पूरे पंजाब में कुछ पादरियों के ठिकानों पर एक साथ रेड की है। आने वाले दिनों में यह रेड कुछ और ठिकानों पर भी हो सकती है।
विदेशी फंडिंग की आशंका
ED जालंधर और कपूरथला के भविष्य वक्ताओं को ठिकानों पर विदेश से धन शोधन मामले को लेकर पहुंची है। पता चला है कि ED के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं कि जो कि यह साबित करते हैं कि पंजाब में धर्म परिवर्तन करवाने से लिए विदेश से दोनों प्रोफेट को फंडिंग हुई है। इसके अलावा भी अन्य मामलों को लेकर दोनों के घरों पर छापेमारी की गई है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 25 जनवरी :
बेतहाशा महंगाई, रिकार्डतोड़ बेरोजगारी और नफरत मिटाने का संकल्प लिये देश भर में क्रांति की अलख जगा रहे राहुल गांधी के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूरी मजबूती से डटे हुए हैं। कश्मीर की बर्फीली ठंड में राहुल गांधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा भी भारत जोड़ो यात्रा में टी-शर्ट में पदयात्रा करते नजर आये। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हिन्द महासागर से लेकर हिमालय तक इस यात्रा ने सारे देश को वैचारिक रूप से मोहब्बत के धागे में पिरोकर एक कर दिया है। हर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिला और देश में नफरत फैलाने वाली शक्तियां कमजोर हुई हैं। ठंड के बावजूद भारत जोड़ो यात्रा को जिस प्रकार से भारी समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि समाज में फैलायी जा रही नफरत के खिलाफ देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिये कन्याकुमारी से यात्रा की जो शुरुआत हुई थी, कश्मीर में भी उसको व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से उठे कदम कश्मीर की ओर बढ़ चले हैं और श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही दम लेंगे।
दीपेंद्र हुड्डा लगातार 2 दिनों से जम्मू और फिर कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा में टीशर्ट पहने पदयात्रा करते नजर आये। कश्मीर की बर्फीली सर्दी और जगह-जगह बारिश, भूस्खलन के कारण यात्रा में बाधा भी आ रही है। कन्याकुमारी से चली भारत जोड़ो यात्रा जिन-जिन राज्यों से होकर गुजरी लगभग हर राज्य में पहुंचकर दीपेंद्र हुड्डा ने पदयात्रा में अपनी भागीदारी की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चाहे बर्फीली सर्दी हो, ओले पड़ें या भूस्खलन हो भारत जोड़ने का हमारा संकल्प अडिग है। इस यात्रा से देश भर में मोहब्बत से रहने का संदेश गया है।
कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जिन्होंने 26/11 को हिंदू आतंकवाद के रूप में गढ़ दिया था। वह, अब सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग रहे हैं। ये अपना मुँह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही खोलते हैं। अब उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँगकर सेना के पराक्रम पर सवाल उठाया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की बात करती है लेकिन अब तक सबूत पेश नहीं किए। वहीं, दिग्विजय के इस बयान के बाद, भाजपा ने कॉन्ग्रेस ने को ‘पाकिस्तान परस्त पार्टी’ करार दिया। भाजपा की सरकार केवल झूठ फैला रही है। हमारे 40 जवान पुलवामा में शहीद हो गए। CRPF के डायरेक्टर ने मांग की थी कि यह संवेदनशील जोन है। जवानों को हवाई जहाज से श्रीनगर भेजा जाए, लेकिन मोदी जी ने मना कर दिया। सरकार ने जानकर ऐसा किया। वहां हर गाड़ी की चेकिंग होती है तो फिर स्कॉर्पियो गाड़ी की जांच क्यों नहीं हुई, जिसके टकराने से ब्लास्ट हुआ।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, जम्मू ब्यूरो – 23 जनवरी :
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंची हैं। सोमवार को यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए, लेकिन प्रमाण कुछ नहीं। केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं। यह देश सबका है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाए जाने के बावजूद आतंकवाद खत्म नहीं होने के बात कही और बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर भी पीएम मोदी का नाम लेकर निशाना साधा है।
उन्होंने यह भी कहा है, “हुकूमत यहाँ (जम्मू कश्मीर) का फैसला नहीं कराना चाहती। यहाँ की समस्या का निदान नहीं करना चाहती। यह समस्या कायम रखना चाहती है, ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें।”
वहीं, दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद जब मीडिया द्वारा उनसे सवाल किया गया तो कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश रिपोर्टर के बीच में आ गए। यही नहीं, उन्होंने रिपोर्टर से दिग्विजय सिंह को डायवर्ट न करने की बात कह दी। इसके बाद, जब रिपोर्टर ने उनसे दोबारा बात करने की कोशिश की तो जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह को रिपोर्टर से दूर ले जाते दिखे।
BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी से नफरत के कारण राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है। जब भी हमारी वीर सेना अपना पराक्रम दिखाती है तो सबसे अधिक दर्द उस देश को होता है जिसको सबक सिखाया जाता है, जो विश्व में अपनी आतंकी गतिविधियों को लेकर जाना जाता है। लेकिन यह दुखद है कि दर्द भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को होता है।
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भाजपा कॉन्ग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा है, “सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर कॉन्ग्रेस ने एक बार फिर पुलवामा को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोली है। दिग्विजय सिंह ने 26/11 के लिए भारत को भी जिम्मेदार ठहराया था। राहुल गाँधी ने कहा था सेना की पिटाई हो गई।यह INC (भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस) नहीं बल्कि PPP – पाक परास्त पार्टी है जो हमारी सेना के मनोबल पर हमला करना पसंद करती है। यह शर्मनाक है।”
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है, “जिस दिन हम पराक्रम दिवस मनाते हैं। नेताजी की विरासत को सलाम करते हैं और हमारे बहादुरों का सम्मान करते हैं। उसी दिन कॉन्ग्रेस हमारी सेना के मनोबल पर हमला करती है। पिटाई हो गई से लेकर खून की दलाली तक, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट पर शक करना और आतंक को क्लीन चिट देने के उद्देश्य से कॉन्ग्रेस पुलवामा के लिए भारत को दोष दे रही है। यह शर्मनाक है।”
वहीं, भाजपा नेता प्रीति गाँधी ने कहा है, “कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जिन्होंने 26/11 को हिंदू आतंकवाद के रूप में गढ़ दिया था। वह, अब सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत माँग रहे हैं। ये अपना मुँह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही खोलते हैं।”
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 23 जनवरी 2023:
23 जनवरी 2023 :
अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
23 जनवरी 2023 :
आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327