Sunday, July 6

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

आसिफ चौधरी की अध्यक्षाता  में आज मनीमाजरा चंडीगढ़ में माइनोरिटी की बड़ी मीटिंग हुई I
जिसमे मनीमाजरा से सभी मुस्लिम बिरादरी के जिम्मेदारी ने हिस्सा लिया और सभी मुस्लिम भाइयों बुजुर्गो ने आसिफ चौधरी को पूरा खुल कर समर्थन दिया । 
 इस मीटिंग में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री एच एस लक्की जी उपस्थित रहे और सभी मुस्लिम भाईचारा का बढ़ चढ़ कर साथ देना का वादा किया I
मनी माजरा से अहम सदस्य मोहम्मद शमीम,मोहम्मद दिलशाद, एडवोकेट जीशान, इस्तयाक अंसारी ,मोहम्मद कासिम,मोहम्मद जावेद,इमरान मलिक ने अपना पूरा सहयोग दिया I
मीटिंग में मौजूद मुस्लिम भाइयों मैं मनीमाजरा से आर के टेलर, मोहम्मद निजामुद्दीन,शमशु अंसारी,आफताब , आरिफ मुबारिक,नसीर अंसारी, मुहम्मद आरिफ,अरशद घोसी,मोहम्मद शोएब और भी बढ़ी संख्या में मुस्लिम भाईचारा जुड़ता नज़र आया । मीटिंग का हिस्सा बने और मीटिंग को कामयाब किया I 
आसिफ चौधरी ने सभी मुस्लिम भाईचारा का दिल खोल कर समर्थन लिया और सबका धन्यवाद किया I