श्री माता वैष्णो देवी के ट्रस्टी महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी का वीरेश शांडिल्य के निवास पर जोरदार स्वागत

  •  नूँह की घटना चिंता का विषय गृह मंत्री अमित शाह साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो: स्वामी विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज
  •  स्वामी विश्वेश्वरा नंद बोले : वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में विश्व हिन्दू तख्त सनातन को मजबूत व हिंदुओ को संगठित करेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला 03   अगस्त :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के ट्रस्टी श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी केश्री विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज , अध्यक्ष सूरतगिरी बांग्ला हरिद्वार एवं संन्यास आश्रम मुंबई का जोरदार स्वागत किया । वीरेश शांडिल्य ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ विश्वेश्वरानंद गिरी का अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया व उनकी अगुवाई कर दर्जनों गाड़ियों के काफिले में उन्हें अपने निवास सेक्टर-1 लेकर आएँ जहां उनका सेक्टर-1 वासियों व शहर वासियों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। 

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड कटरा के ट्रस्टी श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी केश्री विश्वेश्वरानन्द गिरी जी महाराज ने सबसे पहले वीरेश शांडिल्य द्वारा श्री राम जन्म भूमि में गठित विश्व हिन्दू तख्त के लिए उन्हें मुबारक व साधुवाद दिया।  उन्होंने कहा शांडिल्य जैसे योद्धा जहां वर्षों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं जो बहादुरी का काम है क्योंकि संसार के लोग चाहते हैं भगत सिंह पैदा हो लेकिन हमारे घर नही पड़ोसी के घर पैदा हो लेकिन शांडिल्य व उनका परिवार देशद्रोही ताकतों सहित आतंकवाद के खिलाफ मुखर आवाज उठाए हुए हैं इस पर भी शांडिल्य व उनके परिवार को साधुवाद देते हैं।  महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज ने वीरेश शांडिल्य को दो टूक कहा कि आज   सनातन को मजूबत व हिंदुओं एक झंडे के नीचे आना होगा। तभी हिन्दू समाज सुरक्षित रहेगा । उन्होंने कहा कि शांडिल्य की मुहिम में उनका व संतो का उन्हें हर जगह साथ व संरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2024 में हिंदुओं को एकजुट होकर मोदी के साथ खड़ना होगा मोदी व अमित शाह की जोड़ी ही हिन्दू राष्ट्र बना सकती है। हरिद्वार व मुंबई में विशाल गुरुकुल चला रहे महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी ने कहा कि अपनी सनातन संस्कृति को मजबूत करने के लिए अपने बच्चो को गुरुकुलों में भी शिक्षा दिलवाने का संकल्प लें। 

इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज को दोशाला, पगड़ी, माता की चुनरी भेंट की और श्रीमती पंकज शांडिल्य के नेतृत्व में महिलाओं ने स्मृति चिन्ह भेंट किया व हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने माता वैष्णो देवी का चित्र व वंश ने खाटू श्याम की प्रतिमा भेंट की और बीजेपी नेता पुष्पा ने  महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज को हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर महामण्डलेश्वर गिरी ने श्रद्धालुओं को शांडिल्य निवास पर संबोधन से पूर्व नूँह की घटना की निंदा की और कहा देश को खंडित करने वालों को मुह तोड़ जवाब देना होगा और महामंडलेश्वर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है वो साजिश रचने वालों को सख्त सजा दें और गिरी  ने शहीद  पुलिस कर्मियों व अन्य हुए शहीद लोगो को 2 मिनट का मौन रख श्रद्धाजलि दी ।

महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि हमको माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और माता-पिता की सेवा करने वाले के घर मे भगवान का स्थाई वास होता है। उन्होंने कहा कि शांडिल्य ने कहा कि उनकी मौत आए तो देश के लिए व सनातन की रक्षा के लिए आए उनके भाव का स्वागत करते हैं लेकिन मरना ऐसा हो नीचे जनता रोये । शांडिल्य ने इस मौके पर कहा कि वह सदा महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी के चरणों मे रहकर सेवा करेंगे। और जल्द ही 6 अगस्त 2023 को मुंबई में होने वाले सत्संग में भी शामिल होंगे। इस मौके पर बीजेपी नेता पुष्पा, संजीव शर्मा, साहिल कक्कड़, राजन, पारस, संजीव विक्टर, हरिश अरोड़ा, शिव रंजन शांडिल्य, किरण मित्तल, रीना शर्मा, कनिका, गौरव गोयल, कैप्टन राजेन्द्र शर्मा, नीलम शर्मा, मुकुल, रोबिन गोयल, रमा शर्मा, मेघा मित्तल, तान्या शर्मा, भूषण , डीपी पसरीचा, दीपक नटराज, अशोक कक्कड़, सहित भारी तादाद में विश्व हिन्दू तख्त के सदस्य मौजूद थे ।

हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव, नूंह शहर में पसरा सन्नाटा, इंटरनेट बंद, धारा-144 लागू

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। वहीं पत्थरबाजी में कई घायल हुए हैं। इसके अलावा भीड़ ने पांच गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबर आ रही है। फिलहाल ज्यादातर बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घर जा चुके हैं।

Nuh: Fight between two groups, fierce stone pelting, sticks, poles and  firing, more than a dozen injured | नूंह : दो गुटों के बीच हुआ झगड़ा, जमकर  हुआ पथराव, लाठी, डंडे और फायरिंग, एक दर्जन से अधिक घायल | Hari Bhoomi

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 31  जुलाई :

हरियाणा के नूंह में एक बार फिर भारी हिंसा पनप उठी है। सोमवार को जब यहां से हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकली तो इस दौरान अचानक से बवाल हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। धीरे-धीरे बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि आगजनी भी शुरू हो गई. बवाल में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं हैं। कुछ गाड़ियां आग के हवाले भी की गई हैं। इसके साथ ही पथराव में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया है। हालांकि, पुलिस फोर्स मौके पर तनावपूर्ण हालातों को संभालने में लगी हुई है। वहीं हालातों को देखते हुए मौके पर और पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है। पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के आला अधिकारी भी हालात काबू करने में लगे हैं।

नूंह में तिरंगा पार्क के पास ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव करते लोग।
नूंह में तिरंगा पार्क के पास ब्रजमंडल यात्रा पर पथराव करते लोग।

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया। दो गुटों में हुए टकराव के बाद तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को आग लगा दी गई। पुलिस पर भी पथराव किया गया।

इसमें कई लोग और पुलिसवाले घायल हो गए। दो लोगों की गोली लगने से मौत की भी खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है, साथ ही पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए दो दिन के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया। जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं।

ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी। जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे। आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।

नूंह में अलवर-गुरुग्राम हाईवे पर कार में तोड़फोड़ करती भीड़।

सोमवार दोपहर को सबसे पहले तिरंगा पार्क के पास हिंसा भड़की जिसने देखते ही देखते पूरे नूंह शहर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान पुराना बस स्टैंड, होटल बाइपास, मेन बाजार, अनाज मंडी और गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर एक के बाद एक गाड़ियां फूंक दी गई।

दोपहर तक 40 से ज्यादा वाहनों में आगजनी और तोड़फोड़ हो गई। इनमें कारों के अलावा बसें, बाइक, स्कूटी और दूसरे वाहन शामिल रहे। गाड़ियों में लगाई गई आग की वजह से नूंह शहर के आसमान में धुआं ही धुआं नजर आने लगा।

Haryana: हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, स्थिति तनावपूर्ण
हरियाणा: उपद्रवियों ने कार में लगाई आग

शाम 5 बजे तक नूंह चौक पर सबसे ज्यादा तनाव बना रहा। पलड़ी रोड पर श्मशान घाट के पास काली माता मंदिर में भी तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई।

उधर हिंसा होते ही पूरे नूंह शहर की मार्केट बंद हो गई। सबसे पहले तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुईं। उसके बाद देखते ही देखते नूंह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार, गली बाजार और होडल बाइपास समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए।

जिला प्रशासन ने स्थिति को कंट्रोल करने के लिए साथ लगते पलवल, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिलों से पुलिस की 10 कंपनियां बुला ली हैं।

गोहाना में पुलिस पर पथराव; वाहनों की हवा निकाली, पुलिस कर्मी घायल,  महेंद्रगढ़ में तनाव, जींद-भूना में रोड जाम | Agnipath Protest In Haryana-  Rohtak road at Julana in ...

ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़कते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग युवाओं के ग्रुपों ने नूंह शहर की तरफ कूच कर दिया। हथियारों से लैस इन लोगों ने रास्ते में आने वाले वाहनों में तोड़फोड़ की और लूटपाट मचाई। उपद्रवियों ने कई जगह पुलिस टीमों पर भी हमला किया। इनके उत्पात से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।

नूंह शहर में बवाल के बाद हालात इस कदर खराब हो गए कि व्यापारी भी खौफ में आ गए। नूंह अनाज मंडी में कुछ व्यापारियों से लूटपाट की बात सामने आई। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।

CM मनोहर लाल खट्टर के OSD जवाहर यादव ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। आसपास के जिलों की पुलिस नूंह पहुंच चुकी है। लोगों से अपील है कि वह घरों से बाहर न निकलें ताकि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। आम लोग घर पर रहेंगे तो पुलिस-प्रशासन को दंगाइयों से निपटने में आसानी होगी।

उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा। उनके पथराव में नूंह पुलिस थाने के SHO ओमबीर सिंह भी लहूलुहान हो गए।
उपद्रवियों ने पुलिस को भी नहीं बख्शा। उनके पथराव में नूंह पुलिस थाने के SHO ओमबीर सिंह भी लहूलुहान हो गए।

बता दें कि एक दिन पहले ही गो रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था।

राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची है। भरतपुर के SP मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि की। हंगामा होने तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा था।

हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है।

बता दें कि एक दिन पहले ही गो रक्षक मोनू मानेसर ने इस यात्रा में अपनी टीम के साथ शामिल होने की जानकारी देते हुए वीडियो जारी किया था।

राजस्थान के भरतपुर की पुलिस टीम मोनू को पकड़ने के लिए नूंह पहुंची है। भरतपुर के SP मृदुल कच्छावाह ने इसकी पुष्टि की। हंगामा होने तक मोनू यात्रा में नहीं पहुंचा था।

हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर राजस्थान में भरतपुर के रहने वाले दो युवकों नासिर और जुनैद की हत्या का आरोप है। इन दोनों को भिवानी में उनकी गाड़ी के अंदर जिंदा जला दिया गया था। मोनू इस केस में वांटेड है।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की तरफ से हर साल नूंह इलाके में ब्रजमंडल यात्रा निकाली जाती है। यह यात्रा नूंह से शुरू होती है और इसका समापन फिरोजपुर झिरका के गांव सिगार में होता है।

सोमवार सुबह बजरंग दल और गौरक्षा दल ने हरी झंडी दिखाकर नूंह से यात्रा को रवाना किया।

विपक्षी गठबंधन ने UPA से छुड़ाया पीछा, कोंग्रेस ने 26 दलों के गठबंधन को नाम दिया ‘INDIA’

2024 लोकसभा चुनाव में NDA का मुकाबला विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) से होगा। बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसमें गठबंधन को ये नाम दिया गया। अब सवाल ये उठ रहा है कि इस नाम का सुझाव किस नेता ने दिया था। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के गठबंधन को इंडिया नाम रखने का सुझाव दिया था। राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया के लोग बीजेपी के खिलाफ हैं और वही लोग बीजेपी से लड़ेंगे. इसलिए इंडिया नाम होना चाहिए।

Opposition Meeting: विपक्ष के नए गठबंधन का नाम होगा INDIA, कांग्रेस अध्यक्ष  मल्लिकार्जुन खरगे का ऐलान - opposition parties brainstorm for 2024 india  may be the name of the alliance-mobile
  • यह NDA और INDIA की लड़ाई है- राहुल गांधी
  • भारत की सारी संपत्ति चंद लोगों के हाथ में हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना है : राहुल गाँधी
  • अपने 52 वर्षों के करियर में विपक्ष की आवाज इस तरह से दबाए जाते हुए उन्होंने कभी नहीं देखा, मीडिया पर भि पीएम मोदी का कब्ज़ा है : खड़गे
  • कुनबा बढ़ रहा है, यह अच्छी बात है- अरविंद केजरीवाल
  • विचारधारा अलग लेकिन हम देश के लिए एकजुट हुए- उद्धव ठाकरे

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ बेंगलुरु – 18 जुलाई :

 विपक्षी दलों ने बीजेपी के नेतृ्त्व वाली एनडीए से मुकाबला करने के लिए 26 दलों के अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है। बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाता सम्मेलन में ऐलान किया कि हमारे गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (INDIA)’ होगा।  हालांकि इस बीच खबर है कि यह नाम जेडीयू सुप्रीमो और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पसंद नहीं आया।

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बैठक में तर्क दिया कि इंडिया शब्द एनडीए की तरह ही साउंड करता है, इसलिए कोई दूसरा नाम सोचना चाहिए। हालांकि बाद में जब राहुल गांधी ने उनको इसके पीछे का मतलब समझाया तब सीएम नीतीश ने अनमने ढंग से इस पर हामी भर दी।

खड़गे ने कहा- भाजपा ने लोकतंत्र की सभी एजेंसियों ED, CBI आदि को नष्ट कर दिया है। हमारे बीच राजनीतिक भेद हैं, लेकिन हम देश को बचाने के लिए साथ आए हैं।

इससे पहले हम पटना में मिले थे, जहां 16 पार्टियां मौजूद थीं। आज की बैठक में 26 पार्टियों ने हिस्सा लिया। यह देखकर NDA 36 पार्टियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मुझे नहीं पता वो कौन सी पार्टियां हैं। वे रजिस्टर्ड भी हैं या नहीं?

सारी मीडिया पर मोदी का कब्जा। ऐसा पहले कभी नहीं देखा था कि मीडिया हमारे खिलाफ इतनी शत्रुतापूर्ण है।

आज हम यहां अपने हित के लिए नहीं बल्कि देश को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम सरकार की नाकामियों को उजाकर करेंगे। मैं खुश हूं कि राहुल, ममता सब सहमत हैं। 2024 में साथ लड़ेंगे और ग्रेट रिजल्ट लाएंगे।

गठबंधन को लीड कौन करेगा, फेस कौन होगा। इस सवाल के जवाब में खड़गे बोले- हम कोऑर्डिनेशन कमेटी बना रहे हैं। मुंबई की बैठक में ये 11 नाम तय होंगे। आगे की जानकारी तभी मिलेगी।

वहीं आआपा(आम आदमी पार्टी) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि युवा, किसान, कारोबारी और उद्योगपति – सभी NDA सरकार से परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा की सरकार ने सभी सभी क्षेत्रों को बर्बाद कर दिया है, सब कुछ सबसे ऊँची बोली लगाने वालों को बेच दिया गया है। वहीं राहुल गाँधी ने कहा कि भारत की सारी संपत्ति चंद लोगों के हाथ में हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुना है। खड़गे ने मीडिया पर पीएम मोदी का कब्ज़ा होने का दावा करते हुए कहा कि अपने 52 वर्षों के करियर में विपक्ष की आवाज इस तरह से दबाए जाते हुए उन्होंने कभी नहीं देखा।

एच एस लक्की और आसिफ चौधरी की अध्यक्षाता  में आज मनीमाजरा चंडीगढ़ में माइनोरिटी की बड़ी मीटिंग आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 06      जून   :

आसिफ चौधरी की अध्यक्षाता  में आज मनीमाजरा चंडीगढ़ में माइनोरिटी की बड़ी मीटिंग हुई I
जिसमे मनीमाजरा से सभी मुस्लिम बिरादरी के जिम्मेदारी ने हिस्सा लिया और सभी मुस्लिम भाइयों बुजुर्गो ने आसिफ चौधरी को पूरा खुल कर समर्थन दिया । 
 इस मीटिंग में चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री एच एस लक्की जी उपस्थित रहे और सभी मुस्लिम भाईचारा का बढ़ चढ़ कर साथ देना का वादा किया I
मनी माजरा से अहम सदस्य मोहम्मद शमीम,मोहम्मद दिलशाद, एडवोकेट जीशान, इस्तयाक अंसारी ,मोहम्मद कासिम,मोहम्मद जावेद,इमरान मलिक ने अपना पूरा सहयोग दिया I
मीटिंग में मौजूद मुस्लिम भाइयों मैं मनीमाजरा से आर के टेलर, मोहम्मद निजामुद्दीन,शमशु अंसारी,आफताब , आरिफ मुबारिक,नसीर अंसारी, मुहम्मद आरिफ,अरशद घोसी,मोहम्मद शोएब और भी बढ़ी संख्या में मुस्लिम भाईचारा जुड़ता नज़र आया । मीटिंग का हिस्सा बने और मीटिंग को कामयाब किया I 
आसिफ चौधरी ने सभी मुस्लिम भाईचारा का दिल खोल कर समर्थन लिया और सबका धन्यवाद किया I

प्रधानमंत्री ने जम्‍मू-कश्‍मीर में बस दुर्घटना में मृतक आश्रितों को 2 -2 लाख व घायलों को 50-50 हजार देने का एलान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 01   जून :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 

पी.एम.एन.आर.एफ.की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 – 50000रुपए दिए जाएंगे।”

पुंछ में ग्रेनेड अटैक से लगी थी सेना के ट्रक में आग, हमले में 5 जवान हुए शहीद

नॉर्दर्न कमांड हेडक्वार्टर की ओर से जारी बयान में बताया गया कि जवानों को लेकर ट्रक भिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था। बारिश हो रही थी। विजिबिलिटी भी काफी कम थी। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया। हमले में एक जवान गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। उसे राजौरी में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान में यह भी बताया गया कि शहीद हुए जवान राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के थे। उन्हें इस इलाके में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशंस में लगाया गया था। इससे पहले सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि जवानों की मौत ट्रक में आग लगने की वजह से हुई। शक यह भी जताया जा रहा था कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लगी।

हमलावरों ने फायरिंग की, ग्रेनेड अटैक का भी शक; झुलसकर जवानों की मौत |  Indian Army Truck Fire Accident Video Update | Jammu Kashmir - Dainik  Bhaskar
आतंकी हमला भट्टा डूरियन जंगल में हुआ। यह इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, काश्मीर/पुंछ – 20 अप्रैल :

जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को भारतीय सेना के ट्रक में लगी आग की घटना आतंकी हमला थी. भारतीय सेना ने खुद इसकी पुष्टि की है। इस हमले में अब तक 5 सैनिकों के शहीद होने की खबर है। भारतीय सेना की ओर से इस हमले को लेकर बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के इस्तेमाल के चलते सेना के ट्रक में आग लगने की घटना हुई। आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की जान चली गई, जबकि एक घायल अस्पताल में भर्ती है, जहां उनका उचित इलाज किया जा रहा है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि “आज, लगभग 1500 बजे, राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई।”

उधर, इस आतंकी हमले की ज‍िम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट पीएएफएफ (PAFF) ने ली है। पीएएफएफ पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही बदला हुआ रूप है। जो क‍ि पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर तीन बजे के करीब पुंछ जिले के भाटादूरिया इलाके में सेना के एक वाहन को आग लग गई थी। इसमें पांच जवान शहीद हुए और एक घायल हुआ था। उसके बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च आपॅरेशन चलाया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। सेना और पुलिस की टीमों की तरफ से पूरे इलाके को घेर कर सर्च अभ‍ियान चलाया गया। उसके बाद शाम को सेना की तरफ से बयान दिया गया है।

इसमें सेना के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया कि सेना की आरआर का वाहन बिंबर गली से पुंछ की तरफ जा रहा था। तीन बजे के करीब इलाके में उस पर आतंकी हमला हुआ। तेज बारिश का फायदा उठाकर आतंकियों ने इस वाहन पर फायरिंग की। उसके बाद ग्रेनेड भी फेंके गए। इससे जवानों को संभालने का मौका नहीं मिला। इससे वाहन में आग लग गई और वाहन में मौजूद छह जवान चपेट में आ गए। इसमें पांच मौके पर ही शहीद हो गए। एक घायल को इलाज के लिए राजौरी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया गया कि यह वाहन इलाके में गश्त के लिए लगाया गया था। इस हमले के बाद पुलिस की तरफ से इस रूट को बंद करवा दिया गया है। लोगों को दूसरे रूट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। पूरे इलाके में टीमों को सर्च आपॅरेशन में चलाया गया है।

दरअसल इस इलाके में पहले भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आतंकियों का कोई ग्रुप इस इलाके में सक्रिय है। जिन्होंने गुरुवार को बारिश का फायदा उठाकर सेना के वाहन पर हमला किया है।

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ से ही जीवन सार्थक होता है  : आचार्य मदन शास्त्री 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

सैक्टर 18 जगाधरी में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन गत 16 अप्रैल से 23 अप्रैल  तक प्रतिदिन अपराहन 3.30 बजे से सांय 7.30 बजे तक किया जा रहा है। जिसमे कथा का अमृत पान परमपूज्य आचार्य श्री मदन शास्त्री जी महाराज बद्रीनाथ धाम वाले कर रहें है। भजन रसिका अनुप्रिया बडोनी कार्यक्रम में भजन-कीर्तन द्वारा गुणगान कर रही हैं।

आयोजक विजय कक्कड़ व विख्यात शिक्षाविद डा. एम. के. सहगल ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अप्रैल को कलश यात्रा, नवग्रह पूजन, व्यास पूजन, श्रीमद् भागवत महात्म्यव गोकर्ण आख्यान के द्वारा किया गया व प्रारंभ में नारद व्यास संवाद एवं शुकदेव जी के आगमन की प्रस्तुति की गयी। उसके बाद परीक्षित जन्मोत्सव एवं पांडव स्वर्ग रोहण की प्रस्तुति  की गयी। सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन समुद्र मंथन एवं कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग मनाया गया ।

आचार्य मदन शास्त्री  ने कृष्ण जन्म का वर्णन कर श्रोताओं को भक्ति रस से भर दिया। कथा में समुद्र मंथन, वामन, नरसिंह, अंबरीष चरित्र, रामावतार और नंद महोत्सव का वर्णन किया गया। कथा प्रसंग में श्री राम अवतार का  वर्णन करते हुए कहा गया कि भगवान कभी जन्म नहीं लेते, अवतार धारण करते हैं, प्रकट होते हैं और प्रकट वहीं होते हैं जो पहले से विद्यमान हो। उन्होंने बताया कि विश्वास से कथा सुनने से और सीख को धारण करने से  जीवन का सुधार संभव है व कथा श्रवण करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं।

उन्होंने  कहा कि आज के समय की यह विशेष आवश्यकता है कि हर घर में मर्यादा पुरुषोत्तम राम व श्री कृष्ण अवतरित हों। उनके नैतिक मूल्यों की स्थापना हो। समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाते हुए कहा गया  कि सात्विक वृत्ति से ही अमृत प्राप्त किया जा सकता है, क्षीर सागर सात्विकता का प्रतिक है। अनुप्रिया बडोनी द्वारा कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किये गए। पांडाल में मौजूद श्रद्धालु कृष्ण जन्म पर झूम उठे और हर कोई भक्ति में लीन दिखाई दिए। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

 बहुत बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक सतप्रकाश कक्कड़, विजय कक्कड़, अंजू कक्कड़, प्रत्यूष कक्कड, भावुक कक्कड़, विकास कक्कड़ व समाज के  गणमान्य व्यक्ति विशेष रुप से उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी ने दी कश्मीर के उप राज्यपाल की शिकायत  ??

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24  मार्च :

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की चण्डीगढ़ शाखा के अध्यक्ष नसीब जाखड़ ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक और तिरस्कार पूर्ण टिप्पणी करने के लिए  जम्मू – कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ आज एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में दाखिल इस शिकायत में कहा गया कि कल शहीदी दिवस के अवसर पर आईटीएम विश्वविद्यालय ग्वालियर के परिसर में  बोलते हुए सिन्हा ने राष्ट्रपिता का मख़ौल उड़ाते उनकी शैक्षिक योग्यता पर संदेह जताया और कहा कि महात्मा के पास केवल एक हाई स्कूल डिप्लोमा था और उन्होंने कभी कोई डिग्री नहीं पास की,

जाखड़ ने आरोप लगाया कि उन्हें और देश भर में महात्मा गांधी के अनुयायियों को आरोपी की इस अपमानजनक टिप्पणी से गहरा दुख हुआ है और उन्होंने कानून के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है, इस बीच, चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने उम्मीद जताई कि चंडीगढ़ पुलिस जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पर लगे आरोपों की फ़ौरी और निष्पक्ष जांच करेगी और  भाजपा और केंद्र में उसकी सरकार के दबाव में आकर मामले को दबाने का प्रयास नहीं करेगी।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म, मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में 2 साल की सजा के बाद एक और झटका

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया। लोकसभा सचिवालय की तरफ से इस बारे में सात पंक्तियों की एक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत की तरफ से दोषी करार दिए जाने के बाद केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किया जाता है। यह अयोग्यता उन पर दोष साबित होने के दिन यानी 23 मार्च 2023 से लागू रहेगी। यह निर्णय संविधान के अनुच्छेद 102 (1) (e) के प्रावधानों और जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा आठ के तहत लिया गया है।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म,
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म
  1. लीगल एक्सपर्ट के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड को खाली घोषित कर दिया है। इलेक्शन कमीशन अब इस सीट पर इलेक्शन का ऐलान कर सकता है। दिल्ली में राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने को भी कहा जा सकता है।
  2. अगर राहुल गांधी की सजा का फैसला ऊंची अदालतें भी बरकरार रखती हैं तो वे अगले 8 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे। 2 साल की सजा पूरी करने के बाद वह छह साल के लिए अयोग्य रहेंगे।
  3. राहुल गांधी अब सूरत कोर्ट के फैसले को अदालत में चुनौती दे सकते हैं। कांग्रेस ने एक्शन की वैधानिकता पर भी सवाल उठाया है कि राष्ट्रपति ही चुनाव आयोग के साथ विमर्श कर किसी सांसद को अयोग्य घोषित कर सकते हैं।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया है।  लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक, सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल के वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य पाए जाते हैं।

दरअसल, सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद से ही राहुल गांधी पर लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने का खतरा मंडराने लगा था।

इस संबंध में लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा पत्र जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सूरत के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी को संसद की सदस्यता के अयोग्य ठहराया जा रहा है।

इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह दोषी ठहराए जाने की तिथि 23 मार्च 2023 से लागू होता है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 8 के अनुसार यह कार्रवाई की गई है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

23 मार्च 2023 को सूरत की जिला अदालत ने काॅन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी को मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद उन्हें जमानत भी दे दी गई। उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिनों का समय दिया है। इस दौरान उन पर सजा लागू नहीं होगी।

दरअसल, राहुल गाँधी ने कर्नाटक की एक रैली में 13 अप्रैल 2019 को था, “नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी इन सभी के नाम में मोदी लगा हुआ है। सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है।” इसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।

भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ सूरत में मामला दर्ज कराया था। राहुल गाँधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज करवाया था, जो आपराधिक मानहानि से संबंधित है। 4 साल के बाद अदालत ने मामले में राहुल गाँधी को दोषी पाते हुए सजा सुना दी।

इस केस के सिलसिले में राहुल गाँधी कई बार सूरत पहुँचे। जून 2021 में राहुल गाँधी ने पेशी के दौरान अपना बयान दर्ज कराया था। कॉन्ग्रेस नेता ने अदालत को बताया था कि उन्होंने चुनाव के दौरान राजनीतिक कटाक्ष किया था। उन्होंने यह बात किसी समाज के लिए नहीं कही थी। साथ ही कहा कि इस मामले में अब उन्हें ज्यादा कुछ याद नहीं है।

सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गाँधी की सांसदी छिने जाने के कयास लगाए जा रहे थे। दरअसल, जनप्रतिनिधि कानून की धारा 8(3) के तहत यदि किसी सांसद को दोषी ठहराया जाता है और 2 साल या उससे अधिक की सजा होती है तो उसकी सदस्यता रद्द हो जाएगी। इतना ही नहीं सजा पूरी होने के बाद 6 साल तक वह व्यक्ति चुनाव भी नहीं लड़ सकता।

साल 2013 से पहले जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 8(4) के अनुसार कोई भी सांसद या विधायक दोषी करार दिए जाने के तीन महीने के भीतर फैसले के खिलाफ अपील या रिव्यू पिटीशन दायर कर अपने पद पर बना रह सकता था। 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने धारा 8(4) को रद्द कर दिया। अदालत के 2013 में दिए गए फैसले के अनुसार अपील के बाद दोषी करार दिए गए सांसद को अदालत से सजा पर स्टे लेना होगा। स्टे मिल जाने के बाद ही उसकी सदस्यता बच सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 8(4) को रद्द करने के फैसले के खिलाफ 2013 में केंद्र की तात्कालिक यूपीए-2 सरकार ने सदन में एक बिल पेश किया था। कोर्ट के फैसले के बाद उस वक्त कानून मंत्री रहे कॉन्ग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने जनप्रतिनिधि एक्ट में बदलाव के लिए विधेयक पेश किया था। सितंबर 2013 में सरकार ने इसे अध्यादेश के तौर पर लागू करने की कोशिश की। इसके तहत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विपरीत दोषी एमपी या एमएलए की सदस्यता फौरन रद्द नहीं हो सकती थी।

इसके तहत अपील के बाद अदालत के फैसले तक आरोपित सदस्य सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते थे। उनकी सदस्यता बनी रहती, लेकिन वे वेतन प्राप्त करने और वोट देने के अधिकारी नहीं होते। 27 सितंबर 2013 को इसी अध्यादेश के प्रारंभिक ड्राफ्ट को राहुल गाँधी ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नॉनसेंस बताते हुए फाड़ दिया था। तब राहुल ने कहा था, “इस कानून को और मजबूत किए जाने की जरूरत है।” बाद में इस अध्यादेश को वापस ले लिया गया था। अब लोगों का कहना है कि यदि राहुल उस बिल को पास हो जाने देते तो आज उनकी संसद सदस्यता पर खतरा नहीं पैदा होता।

कुपवाड़ा के टीटवाल में नवनिर्मित पंचलोहा शारदा मंदिर में आज प्रतिष्ठापित होगी मूर्ति

कहा जाता है कि सागर मंथन के समय  बांदीपोरा के कालूसा और कुपवाड़ा के गगलूसा में अमृत की दो बूंदें छलक गईं, जिससे प्राकृतिक शिला बन गई।  जानकारी के मुताबिक  लंबी तपस्या के बाद, ऋषि शांडिल्य को शारदा पीठ के आसपास के तेजुवन गांव के पास शारदा माई के दर्शन हुए थी, लेकिन विभाजन और आदिवासी छापे के बाद दिसंबर 1948 में शारदा मंदिर को जला दिया गया था। इसके बाद आदिवासी आक्रमणों की वजह से पवित्र तीर्थ यात्रा को छोड़ दिया गया था। इस मंदिर के बगल में एक गुरुद्वारा था, उसे भी नष्ट कर दिया गया था।  स्थानीय लोगों ने इस भूखंड में बारे में बताया और 14 सितंबर 2021 को तीतवाल में एलओसी के वार्षिक शारदा यात्रा के अवसर पर रविंदर पंडिता की अध्यक्षता में शारदा समिति कश्मीर को बचाने के लिए सौंप दिया गया।

कश्मीर में LoC के पास शारदा मंदिर का निर्माण शुरू, PoK स्थित पीठ की Details  | Construction of Sharda Temple started near LoC in Kashmir details of  Sharda Peeth located in Pok -
टीटवाल में पंचलोहा शारदा मंदिर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट संवाददाता, काश्मीर – 22 मार्च :  

उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में एलओसी के टीटवाल गांव में सेव शारदा समिति कश्मीर के ओर से नवनिर्मित शारदा मंदिर और गुरुद्वारा साहिब का बुधवार को शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान मंदिर में मूर्ति प्रतिष्ठापित की जाएगी। इसका शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रविंदर पंडिता, ऐजाज़ खान, जोगिंदर सिंह और कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग और स्थानीय लोग उपस्थित रहेंगे।


जानकारी के अनुसार सेव शारदा समिति कश्मीर ने 24 जनवरी को मां शारदा की मूर्ति को कर्नाटक के श्रृंगेरी से उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब स्थित टीटवाल तक ले जाने के लिए राष्ट्र यात्रा शुरू की। यात्रा बंगलुरु, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, गुड़गांव और जम्मू आदि स्थानों से होते हुए सोमवार को टीटवाल पहुंची। इससे पहले श्रृंगेरी दक्षिणायम शारदा मठ के निमंत्रण पर समिति ने एलओसी टीटवाल में नवनिर्मित शारदा मंदिर के लिए पंचलोहा (5 धातु) मां शारदा की मूर्ति प्राप्त कर नए वाहन से लाया गया।

कश्मीर में भाईचारे की मिसाल! 75 साल बाद मुसलमानों ने कश्मीरी पंडितों को  सौंपी शारदा पीठ की जमीन; मंदिर निर्माण शुरू
75 साल बाद मुसलमानों ने कश्मीरी पंडितों को सौंपी शारदा पीठ की जमीन; मंदिर निर्माण शुरू

खान ने बताया कि जिस जगह मंदिर और गुरुद्वारा था उसी स्थान पर इनका फिर से निर्माण किया जा रहा है। दो दिसंबर 2021 को इसके निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। इस बीच तंगधार निवासी और समिति के सदस्य जोगिंदर सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर 2022 को गुरुद्वारे को टेक ओवर किया। अब रोज़ाना यहां पाठ और शबद कीर्तन किया जाएगा। इसकी गूंज एलओसी के पार चिलियाना गांव तक गूंजेगी।

समिति के अध्यक्ष रविंदर पंडिता ने बताया कि पंचलोहा शारदा मूर्ति को चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नवरेह (प्रथम नवरात्र) को टीटवाल मंदिर में 22 मार्च को स्थापित किया जाएगा। समिति के स्थानीय सदस्य एजाज खान ने बताया कि 1947 से पहले यहां पर एमएमजी (मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा) हुआ करता था। इसके बाद बाद हुए कबायली हमले में इस टीटवाल गांव को जला दिया था। हमने सोचा कि एक बार फिर से मज़हब से ऊपर उठकर इंसानियत का एक नया मज़हब बनाया जाए। इसलिए यह शुरुआत की और यह संदेश विश्व में देना चाहते हैं। हमने इन सभी धर्म स्थलों को दोबारा से बनाने की शुरुआत की, ताकि एक बार फिर से मंदिर से पूजा, मस्जिद से अज़ान और गुरुद्वारे से शबद-कीर्तन की आवाजें एक बार फिर से गूंजें।