रक्तदान शिविर में एकत्रित किया 50 युनिट रक्त

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर यमुनानगर द्वारा फैजपुर गांव में हैवेन होटल पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इंडिया ब्लड हेल्प सेंटर के सागर पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि हैवेन होटल मालिक भूरा फैजपुर के अनुरोध पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि रहे भूरा फैजपुर ने रक्त दाताओं का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया और उनको रक्तदान जैसे नेक कार्य के लिए बधाई दी। मुख्य अतिथि भूरा फैजपुर ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। रक्त एकत्रित करने का रक्तदान के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए सभी युवाओं को समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाकर उनमें रक्तदान करना चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सकता है। जिस व्यक्ति का जीवन रक्त मिलने की वजह से बच जाता है वह रक्तदान करने वाले का पूरी जिंदगी एहसानमंद रहता है। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर तय्यब बागपत, कासिम बागपत, महरूफ ताजेवाला, शमसू,सोहेल,दिन्नु आदि मौजूद रहें।

नी रिप्लेसमेंट या रिसर्फेसिंग सर्जरी में भ्रमित न हों, दोनों समान हैं; एक्सपर्ट

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 3 जून :

“टोटल नी रिप्लेसमेंट (टीकेआर) शब्द वास्तव में एक मिथ्या नाम है और वास्तव में सर्जरी मैटेलिक  इम्प्लांट के साथ हड्डी के क्षतिग्रस्त कार्टिलेज का रिसर्फेसिंग है। घुटने के कार्टिलेज की क्षति की गंभीरता के आधार पर रिसर्फेसिंग टोटल या आंशिक हो सकती है।”

शुक्रवार को शेल्बी अस्पताल, मोहाली में एक स्वास्थ्य वार्ता को संबोधित करते हुए ऑर्थो सर्जन डॉ. गगन दीप गुप्ता ने ने स्पष्ट किया कि वास्तव में, घुटना रिप्लेसमेंट बिल्कुल भी रिप्लेसमेंट नहीं है। यह घुटने के ऊपर और नीचे की हड्डी के घिसे-पिटे रोगग्रस्त कार्टिलेज को हटाना है, और कार्टिलेज की जगह इम्प्लांट के साथ बदलना है।

डॉ. गगन ने आगे कहा कि आम जनता को यह समझना चाहिए कि केवल नी रिप्लेसमेंट शब्द मिथ्या नाम है; हालांकि विशेष रूप से सर्जरी की तकनीक नहीं बदली है। जिसका मतलब है कि मरीज को घुटने की रिसर्फेसिंग सर्जरी चुनने और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी से बचने की सलाह देना पूरी तरह गलत है।

चूंकि दोनों सर्जरी तकनीकी रूप से समान हैं, केवल नाम धीरे-धीरे नी रिप्लेसमेंट से नी रिसर्फेसिंग हो गया है, उन्होंने स्पष्ट किया।

डॉ. गगन ने बताया कि एडवांस  टेक्नोलॉजी के साथ, टोटल नी रिप्लेसमेंट (टीकेआर) सर्जरी अब लगभग दर्द रहित है। स्टिच-लेस प्रक्रिया न केवल एक कॉस्मेटिक उद्देश्य की पूर्ति करती है, बल्कि रोगी को सर्जिकल साइट संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करती है।

कांग्रेस ने किरण खेर द्वारा इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्दों का कड़ा विरोध किया

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट , चंडीगढ़ 3 जून: 

चंडीगढ़ सांसद द्वारा आम आदमी पार्टी के पार्षदों के लिए विवादास्पद शब्दों को जायज़ नही ठहराते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चावला ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण खेर को कहा की वह पहले अपने पार्टी अध्यक्ष अरुण सूद को अपनी पार्टी के मेयर, पार्षदों एवं विरोधी पार्षदों के प्रति सोच समझ के बोलना सिखाती।

चावला ने कहा की मेयर एवं पार्षद होते हुए अरुण सूद ने कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिस कारण उनकी ही पार्टी की मेयर ने हाउस मीटिंग में उन्हें टोका और मज़बूर हो के उनके लिए उपशब्द कहे।

चावला ने कहा जिस प्रकार आम आदमी के पार्षद मेयर चुनाव में मेयर आसन तक पहुंच गए थे और तोड़ फोड़ की उसी प्रकार बीजेपी पार्षद नगर निगम में भी ऐसा तमाशा कर चुके हैं व कई बार बीजेपी पार्षद मेयर आसन तक पहुंचे, माइक तोड़े और महिलओ के साथ धक्का मुक्की तक कर चुके हैं ।

चावला ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को भी आड़े हाथो लेते हुए उनकी घोर निंदा की ।  आम आदमी को सोचना चाहिए क्या यह शब्द जायज़ थे जब उन्होंने पिछली मीटिंग में एक पूर्व मेयर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया व उन्हें कार्टून कहा ।

चावला ने चिंता व्यक्त की कि भले ही चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे द्वारा आम आदमी पार्टी के एक पार्षद के खिलाफ यूटी चंडीगढ़ प्रशासक के कार्यालय में एक वायरल वीडियो के आधार पर, जिसमें उसे कथित तौर पर उसे अपने वार्ड के लोगों से पैसे वसूलते हुए दिखाया गया है, शिकायत दर्ज करा दी गई हो, पर अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह दोनो पार्टियों की मिली भगत दर्शाता है।

भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की आपसी मिलीभगत के कारण चंडीगढ़ नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के बढ़ते स्तर पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे आरोप लगाया कि सदन की बैठकों में चर्चा के लिए निर्धारित एजेंडे को भी पार्षदों के बीच समय पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है। परिणामस्वरूप, शहर के कल्याण और विकास से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडे पर कोई सार्थक चर्चा करना मुश्किल हो जाता है।

चंडीगढ़ कांग्रेस ने चंडीगढ़ मेट्रो को यहां लाने की योजना को डंप करने की भी कड़ी आलोचना की । चावला ने कहा कि मेट्रो शहर में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए एकमात्र व्यवहारिक उपाय है क्यों कि यह साबित हो चुका है कि आज के आधुनिक शहरों में ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए “मास रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम” ही एकमात्र रास्ता है।

चावला ने ट्रिब्यून चौक पर फ्लाई ओवर के निर्माण की वकालत करने के लिए स्थानीय सांसद किरण खेर की आलोचना भी की। इस तरह के फ्लाई ओवर से न केवल  ‘सिटी ब्यूटीफुल’ के मूल चरित्र को नुकसान होगा, बल्कि इसकी ट्रैफिक भीड़ भाड़ की समस्या और भी बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जबकि यूरोप और दक्षिण पूर्व एशिया में घनी आबादी वाले शहर फ्लाई ओवरों को उनके हानिकारक प्रभावों के तहत उनको नष्ट करना शुरू कर रहे हैं, यहाँ की स्थानीय सांसद अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अव्यवहारिक परियोजनाओं की घोषणा कर रहीं हैं।

अन्य राज्यों से चंडीगढ़ में प्रवेश करने वाले वाहनों पर “कंजेशन टैक्स” लगाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए, चावला ने कहा कि यह उपाय चंडीगढ़ के लोगों पर न केवल और अधिक वित्तीय बोझ डालेगा, वरन यातायात की भीड़ को और बढ़ा देगा क्योंकि इसे इकट्ठा करने के लिए टैक्स बैरियरज़ को स्थापित करना पडेगा।

चावला ने कहा कि पार्टी की हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय कार्यशाला में पारित प्रस्तावों को अगले कुछ दिनों में लागू किया जाएगा।

दीपा दुबे, पवन शर्मा वाइस प्रेसिडेंट, अच्छे लाल जनरल सेक्रेट्री और राजीव शर्मा प्रवक्ता चंडीगढ़ कांग्रेस ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

डिफेंडिंग चैम्पियन महाराष्ट्र और मेजबान हरियाणा वर्चस्व की लड़ाई के लिये तैयार

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

खेलो इंडिया यूथ गेम्स शनिवार को पंचकूला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ शुरु होने को तैयार है जिसमें अगले दस दिनों में गत चैंपियन महाराष्ट्र और मेजबान हरियाणा अपनी वर्चस्व कायम करने के लिये भिडेंगें।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति होंगे जबकि लोकप्रिय रैपर रफ्तार लोगों को इस सांस्कृतिक संध्या में लोगों का मनोरंजन करेंगें। इस अवसर पर केंद्रीय गृह, युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह सम्मानित अतिथियों में शामिल होंगें।

हरियाणा जिसने कई ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को जन्म दिया है, ने वर्ष 2018 में पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स में पदक तालिका में पहले नंबर का खिताब दर्ज किया था। परन्तु अगले ही वर्ष पुणे महाराष्ट्र ने अपनी घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाते हुये दूसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी बादशाहत कायम की। इन खेलों में महाराष्ट्र ने 85 स्वर्ण पदक जबकि हरियाणा ने 62 स्वर्ण पदक जीते। महाराष्ट्र ने एक बार फिर अपने वर्चस्व को बरकरार रखते हुये वर्ष 2020 में असम स्थित गुवहाटी में आयोजित गेम्स में 78 स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर काबिज हुआ जबकि हरियाणा को 68 स्वर्ण के साथ संतोष करना पड़ा।

अब इस संस्करण में हरियाणा मेजबान के रुप में बदला लेने को तैयार है। हरियाणा एकल स्पर्धाओं जैसे कुश्ती, मुक्केबाजी और एथलेटिक्स में पदकों के लिये जोर अजमाईश करने को तैयार है जबकि महराष्ट्र तैराकी, शूटिंग, जिमनास्टिक्स और वेटलिफटिंग में पदकों की दौड़ में है।

हरियाणा शैफ डी मिशन की वैशाली शर्मा ने बताया कि वे उनका प्रयास ओवरआल चैम्पियन बनने का है जिसके लिये वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगें।

इस बार हरियाणा ने 396 खिलाड़ियों का दल उतारा है जो कि इस गेम्स मे सबसे बड़ा दल है जबकि 318 खिलाडी महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसमें वे 25 में से 23 प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं।
इसी बीच कर्नाटका और दिल्ली तीसरे स्थान के लिये जद्दोजहद करेंगें । दिल्ली 253 खिलाड़ियों के साथ मेडल्स पर अपनी दावेदारी पेश करेगा।

इन गेम्स में समूचे देश से लगभग 4700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 2262 लड़कियां हैं। वे सभी 25 प्रतिस्पर्धाओं में 269 स्वर्ण, 269 रजत और 358 कांस्य के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगें।

विजय कुमार कश्मीर के जिला कुलगाम में इलाका ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक थे, उनकी आतंकवादियो नृशंस हत्या कर दी

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ, बैंकिंग में अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष ट्रेड यूनियन  ने विजय कुमार शाखा प्रबंधक , इलाका ग्रामीण बैंक ,   की नृशंस हत्या पर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है।  

विजय कुमार कश्मीर के जिला कुलगाम में इलाका ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक के रूप मे कार्यरत थे और उनकी आतंकवादियो ने कल बैंक परिसर में हत्या कर दी थी।

 मृतक के परिवार से   एआईबीओसी ने गहरी चिंता व्यक्त की है श्रीनगर के बाहर

 कश्मीर घाटी में दूर-दराज के क्षेत्रों/शाखाओं में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों की सुरक्षा की चिंता जाहिर की है

  संगठन ने इस मुद्दे को विभिन्न स्तरों पर बैंक प्रबंधन से सुरक्षा मुहिया करने की और ध्यान दिलाया है

 विजय कुमार की हत्या से एक साल पहले 2021 में दवा खुदरा व्यापार में काम करने वाले व्यवसायी बिंदरू की हत्या पर उच्च प्रबन्धन का ध्यान कर्मचारियों की सुरक्षा  पर दिलाया था लेकिन   दुर्भाग्य से संबंधित प्रबंधनों ने आज तक हमारे अनुरोधों पर कोई ध्यान नहीं दिया है।  अचानक   पिछले एक सप्ताह में इस तरह की  हत्याओं में तेज वृद्धि और बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हमारा डर और चिंता  कई गुना बढ़ गई है।

 हम एक बार फिर सभी संबंधित बैंकों के प्रबंधन को याद दिलाते हैं कि यह उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है कि  कश्मीर घाटी में कहीं भी काम करने वाले अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दायित्व उनका है

 एआईबीओसी संबंधित प्रबंधनों से निम्नलिखित मांग करता है:

  1. कश्मीर घाटी में संबंधित बैंकों की विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों में तैनात सभी बैंक कर्मचारियों का स्थानांतरण  श्रीनगर शहर में स्थित शाखाएं/कार्यालय में किया जाए
  2. ऐसी सभी शाखाओं/कार्यालयों में पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें।
  3. श्रीनगर शहर में ऐसे सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित पूल आवास प्रदान करें।
  4. ऐसे कर्मचारियों की दैनिक आवाजाही के लिए उनके निवास स्थान से कार्यलय तक उनके पूल के बीच सुरक्षित परिवहन सुविधा प्रदान करना
  5. यदि राज्य सरकार ऊपर वर्णित अनुसार बैंक कर्मियों की आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थ है,  निजी सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था की जाए।

 एआईबीओसी ये भी मांग  कि यह बिना किसी देरी के तेज, कुशल और प्रभावी सुरक्षा उपायों को अपनाने का समय है।

 सुरक्षा के सभी उपाय हमेशा के लिए किए जाने चाहिए।  हम बैंक प्रबंधन और नागरिक प्रशासन से आग्रह करते हैं कि  बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की नयुक्ति की जाए।

पंजाब एंड सिंध बैंक को मिले नए एमडी व सी॰ ई॰ ओ॰ स्वरूप कुमार साहा

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

  स्वरूप कुमार साहा ने 03 जून, 2022 को पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले, साहा मार्च 2021 तक  पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक थे।  साहा ने बैंकिंग में अपना कैरियर तत्कालीन ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में वर्ष 1990 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में शुरू किया था। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (CAIIB) के सर्टिफाइड एसोसिएट सदस्य हैं। उन्होंने भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (IIBF) से ट्रेजरी, निवेश और जोखिम प्रबंधन (DTIRM) में डिप्लोमा और CISI, लंदन के सहयोग से IIBF से वित्तीय सेवाओं में जोखिम में प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया है।

Panchkula Police

Police Files. Panchkula – 03 May 2022

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पचंकूला पुलिस ने खेलो इंडिया पर वीवीआईपी द्वारा शुभारंभ को लेकर जारी की ट्रैफिक एडवाईजरी

पंचकूला/ 03 जून :-  

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कल दिनांक 04 जून 2022 को खेलो इंडिया युथ गेम 2021 का वीवीआईपी द्वारा शुभारंभ किया जायेगा ।

जिस कार्यक्रम के मध्यनजर वीवीआईपी कडी सुरक्षा व्यव्स्था को देखते हुए पंचकूला पुलिस नें ट्रैफिक एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि कल दिनांक 04 जून को 

  • रुट:-1  पुराना पंचकूला से लेकर जीरकपुर हाईवे (03 ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 03 की तरफ से जाते हुए) , 
  • रुट:-2 माजरी चौकं से जीरकपुर की तरफ से अन्दरुणी रोड, 
  • रुट:-3 ट्रैफिक लाईट सेक्टर 03 से लेकर ताऊ देवी लाल स्टेडियम की तरफ से होते हुए पुराना डम्पिंग ग्राऊण्ड सेक्टर 23 चौंक की तरफ आते -जाते हुए रास्ते शाम 4 बजे से लेकर रात्रि 9.30 बजे तक व्यस्त रहेगें ।

जिसके मध्यनजर इस कार्यक्रम के तहत पंचकूला पुलिस की आमजन से अपील है कि वे इन रास्तो (रुट) प्रयोग ना करके अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करके पुलिस का सहयोग करें । 

पुलिस नें तीन जुआरियो को किया काबू

पंचकूला/ 03 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत के कल दिनांक 02 जून को तीन आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शीशू पाल पुत्र तकन सिंह वासी वर्मा कालौनी खौखरा पिन्जोर , अवतार सिंह पुत्र देवराज वासी गाँव कन्सल नया गाँव मौहाली तथा राज किशोर पुत्र साहिब सिंह वासी वर्मा कालौनी गाँव मढावाला पिन्जोर के रुप में हुई । जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के पास सें 4260 जुआ राशि बरामद करके तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया ।

क्राईम ब्रांच नें तेज हथियार से जानलेवा हमला करनें वालें, मुख्य आऱोपी को किया काबू

  • आरोपी के खिलाफ लडाई-झगडा एंव जानलेवा हमलें के 4 मामलें दर्ज है
  • आऱोपी को 3 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया

पंचकूला/ 03 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा तेज हथियार से जानलेवा हमला करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अभियास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गुरु नानक कालौनी दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता शीशपाल पुत्र किशन लाल वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.04.2022 को जब वह घर पर मौजूद था तो उसके पडौसी नें उसके घर पर आकर बतलाया कि मुकेश कुमार पुत्र स्व. श्री चन्द  वासी सेक्टर 17 पंचकूला जो बतौर टयूबवैल आप्रेटर गाँव बुढनपुर में डयूटी करता है जिसको अभ्यास उर्फ अविनाश पुत्र अविनाश पुत्र श्रवण वासी गुरुनानक दफरपुर तथा अपनें साथी दिनेश व अन्य साथियो को साथ तेज हथियार, से हमला किया औऱ वह मुकेश टयूबवैल लहूलुहान अवस्था में पडा है जिस बारें प्राप्त सूचना पर घायल व्यकित को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06, भर्ती करवाया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 323/307/34 भा.द.स. थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया ।

क्राईम ब्रांच इन्सपेक्टर निर्मल सिंह द्वारा उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 02 जून को बिहार से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में वर्ष 2021 में घ लडाई- झगडा, मारपिटाई तथा जानलेवा हमला के  पहले 4 मामलें दर्ज है जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

क्राईम ब्रांच चोरी के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार

पंचकूला/ 03 जून :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला, क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम द्वारा एएसी काम्प्रैसर चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी पहचान राकेश कुमार पुत्र मामराज वासी समाधी गेट मनीमाजरा चण्डीगढ के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गुरनाम सिंह वासी सेक्टर 20 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका साई इन्ट्रप्राईजिज सेक्टर 10 ठेका मे अहाता है जो जिसनें बताया कि कुछ दिन पहले उसके अहाता से किसी अन्जान व्यकित द्वारा कॉपर क्वायल तथा पाईप चोरी कर लिया था उसके उपरान्त दोबारा 31 मई 2022 को किसी अन्जान व्यकित द्वारा एयर कडीशनर का काम्प्रैशर चोरी कर लिया है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 नें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

कानपुर में हुआ दंगा, बख्शे नहीं जाएंगे हिंसक: योगी आदित्यनाथ

कानपुर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के तुरंत बाद परेड, नयी सड़क और यतीमखाना समेत कई इलाकों में हिंसा भड़क गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों के सदस्य आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर ईंटों से पथराव किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान गोलीबारी भी हुई। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर दुकानदारों को अपने शटर बंद करने के लिए मजबूर करने वाले लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए, बाद में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।अधिकारी ने कहा बताया कि एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी सहित कुछ स्थानीय नेताओं ने शुक्रवार को दुकानों को बंद करने का आह्वान किया था।

  • कानपुर हिंसा मामले में 18 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • जुमे की नमाज के बाद दुकान बंद कराए जाने पर विवाद हुआ
  • दो पक्षों में जमकर ईंट पथराव और फायरिंग हुई

कानपुर(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :  

यूपी के कानपुर शहर में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में बाजार बंद कराने को लेकर दो पक्षों में बवाल होने की खबर है। इस दौरान पथराव, गोलीबारी और बमबारी की भी सूचना मिली है। यही नहीं, इस बवाल की वजह से कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, तो कई लोग भी घायल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, स्थिति काबू में है। दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

जोहर फैंस एसोसिएशन व अन्य मुस्लिम तंजीमों ने शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय से कारोबार बंद रखने की अपील की थी। इसका व्यापक असर देखने को मिला था। सुबह से ही चमनगंज, बेगनगंज, तलाक महल, कर्नलगंज, हीरामन पुरवा, दलेल पुरवा, मेस्टन रोड, बाबू पुरवा, रावतपुर व जाजमऊ में कहीं आंशिक तो कहीं पूर्ण बंदी दिखाई दी।

सुबह से ही चमनगंज, मेस्टन रोड बाबू पुरवा, दलेल पुरवा, कर्नलगंज हीरामन पुरवा समेत कई इलाकों में पूर्ण या आँशिक बंदी थी। पुलिस ने मुस्लिमों को किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन जुमे की नमाज के दौरान विभिन्न मस्जिदों से एक संदेश दिया गया कि वो पैगंबर मुहम्मद पर किसी भी तरह की टिप्पणियों क बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं नमाज के बाद कट्टरपंथी सड़क पर उतर आए।

बहरहाल कानपुर के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि अब हालात सामान्य हो गए हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। हालात को कंट्रोल में करने के बाद अब पुलिस ये पता लगाने में जुट गई है कि पत्थरबाजी में कौन लोग शामिल थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर के दौरे पर हैं। इनके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी हैं। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद के गाँव परौंख भी गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दंगा कराकर राजनीति करना चाहते हैं। अब ऐसा नहीं होने पाएगा। प्रदेश में कोई भी दंगा फैलाने की सोचेगा तो उसे कड़ी कीमत चुकानी होगी। कहा कि अब पूरी तरह कानून का राज चलेगा। वे सीएसए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है तो दंगा क्यों बर्दाश्त किया जाए। भाजपा की चार महीने की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। आगे भी ऐसा ही रहेगा। हर कोई कानून के दायरे में होगा। दंगा भड़काने वालों के लिए सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, ऐसे लोगों को ढूंढकर सबक सिखाया जाएगा। किसी भी वर्ग, समुदाय के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक की प्रदेश की सरकारों के एजेंडे में गरीब बिल्कुल था नहीं। यही वजह है कि जो भी योजनाएं शुरू की गई वे सिर्फ शिलान्यास तक ही सीमित रह गईं। उन्होेंने कहा कि नरेंद्र से नरेंद्र (स्वामी विवेकानंद) का युग शुरू हुआ है। पूरा देश रामराज्य की परिकल्पना के नए रूप में तैयार हो रहा है। इसमें जनता जनार्दन का सहयोग जरूरी है।  बीते दिनों फैक्ट चेक के नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने बीजेपी नेता का एक ट्विस्टेड स्पीच ट्वीट कर ट्रोल्स को उकसाया था। जिसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों ने नूपुर शर्मा को गला काटने की भी धमकी दी थी। हालाँकि, ये मामला यहीं नहीं थमा, इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बीजेपी प्रवक्ता की हत्या करने पर ईनाम रखने लगे। AIMIM (इंकलाब) ने भाजपा नेता नूपुर शर्मा की हत्या पर ₹1 Cr इनाम घोषित कर दिया।

नूपुर शर्मा पर तमाम तरह की हिंसक वारदातों में आरोपित रज़ा एकेडमी ने पहली FIR मुंबई में दर्ज करवाई थी। इसके बाद एक मदरसे के मौलवी ने दूसरा केस मुंबई के ही मुम्ब्रा थाने में दर्ज करवाया था। नूपुर पर तीसरी FIR हैदराबाद के साइबर क्राइम थाने में 31 मई 2022 दर्ज हुई थी। इसके बाद पुणे के कोंढवा थाने में भी उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई। इस्लामिक कट्टरपंथियों को भड़काने का काम मोहम्मद जुबैर ने किया था।

सीएम के दौरे से पहले पंजाब पुलिस ने मूसा गाँव को किले में तब्दील किया : मूसा गाँव के लोग

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आने पर गाँव वालों और रिश्तेदारों ने इसका जमकर विरोध किया। सीएम भगवंत मान के पहुँचने से पहले गाँव में सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए। गाँव वालों ने आरोप लगाया कि सीएम के दौरे से पहले पंजाब पुलिस ने मूसा गाँव को किले में तब्दील कर दिया था। इसकी वजह से ग्रामीणों को भी सिद्धू के घर में जाने से रोक दिया गया। इससे पहले मूसा गांव पहुंचे आआपा (आम आदमी पार्टी) विधायक गुरप्रीत सिंह बणावाली काे लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के प्रारम्भ में VIPs की सुरक्षा पर जो रुकावट लगाई उसका पहला असर पंजाब के सबसे युवा गायक सिद्धू मूसेवल पर हुआ। सुरक्षा घटने के तुरंत पश्चात ही सिद्धू की हत्या हो गयी। पंजाब के मुख्य मंत्री पर उठाते प्रश्नों से वह बचते रहे। मूसा गांव पहुंचे आआपा (आम आदमी पार्टी) विधायक गुरप्रीत सिंह बणावाली काे लोगों का विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया। भगवंत मान ने अपनी उपस्थिती वहीं लगाने से पहले वहाँ पंजाब पुलिस को भेजा। सीएम के दौरे से पहले पंजाब पुलिस ने मूसा गाँव को किले में तब्दील कर दिया था। गाँव वाले यह आरोप लगाते मिले, कारण उसी गाँव में मुख्य मंत्री के वहाँ से जाने से पहले किसी पत्रकार तक को वहाँ पहुँचने नहीं दिया।

बता दें कि सीएम भगवंत मान के दौरे को लेकर सुबह ही बवाल खड़ा हो गया था। भगवंत मान को आज सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने आना था, जिसके चलते गांव के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। इस दौरान रूट डायवर्ट किया गया था और लोगों को सिद्धू मूसेवाला के घर जाने से रोका जा रहा था। इसके अलावा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित हो रही थी. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल लोगों ने पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों का सुबह ही विरोध करना शुरू कर दिया. इस बीच मानसा के डीसी और एसपी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा है।

सीएम मान कोसिद्धू मूसेवालाके मानसा स्थित पैतृक गांव में शोक व्यक्त करने के लिए जाना था, जिसके चलते गांव में उनकी हवेली के आसपास पुलिस ने सुबह ही सुरक्षा कड़ी कर दी थी। इस दौरान गांव के लोग जब अपनी दिनचर्या के लिए निकले तो रूट डायवर्ट किए जाने के कारण उन्हें दूसरी ओर से जाने का कहा गया। इस बीच कई ग्रामीणों की पुलिस के साथ बहस हो गई। मामला देखते ही देखते बढ़ गया. ग्रामीणों ने इस बीच सीएम मान का भी विरोध करना शुरू कर दिया। हालात देखते हुए पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा।

शुक्रवार सुबह से ही भगवंत मान के गाँव पहुँचने से पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आने पर गाँव वालों और रिश्तेदारों ने इसका जमकर विरोध किया। सीएम भगवंत मान के पहुँचने से पहले गाँव में सुरक्षा के बेहद कड़े प्रबंध किए गए। गाँव वालों ने आरोप लगाया कि सीएम के दौरे से पहले पंजाब पुलिस ने मूसा गाँव को किले में तब्दील कर दिया था। इसकी वजह से ग्रामीणों को भी सिद्धू के घर में जाने से रोक दिया गया। इससे ग्रामीण नाराज हो गए और उन्होंने पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री मान के खिलाफ नारे लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया।

इससे पहले ही मूसा गाँव में AAP विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। लगातार विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया। उन्होंने विधायक को माफी माँगने और वापस लौटने के लिए मजबूर कर दिया। ग्रामीणों ने स्थानीय AAP विधायक बनावली को गाँव में प्रवेश करने से मना कर दिया। एक ग्रामीण ने विधायक से कहा, “मैं आपका सम्मान करता हूँ लेकिन आपको आज वापस जाना होगा।” इसके बाद बनावली ने असुविधा के लिए ग्रामीणों से माफी माँगी। गाँव से लौटने से पहले उन्होंने कहा, “मैं प्रशासन की गलतियों के लिए माफी माँगता हूँ।” इतना कहने के बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर वापस चले गए। गुरप्रीत सरदुलगढ़ में मानसा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

बता दें कि भगवंत मान की सरकार ने पिछले दिनों सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी में कमी की थी। पंजाब सरकार के ऐसा करने के एक दिन बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई। गौरतलब है कि रविवार (29 मई 2022) को पंजाब के मानसा गाँव में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर ताबड़तोड़ 30 गोलियाँ चलाई गई थीं।

एक्टर की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर गोल्डी बराड़ ने ली थी, जो कि कनाडा में रहता है। सिद्धू की माँ चरणजीत कौर ने इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, “ऐसी निकम्मी सरकार आई है, जिसने सबकुछ खत्म कर दिया है। अब मुझे भी गोली मार दें।”

पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरूष, बिश्नोई रत्न स्व. चौ. भजनलाल जी की  11वी  पुण्यतिथि

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

स्वर्गीय भजन लाल जी

स्वर्गीय भजन लाल जी की 11 वि  पुण्यतिथि पर बिशनोई भवन सेक्टर 15 पचकुलां में पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्रमोहन जी ने वटसऐप काल पर श्रद्धा सुमन अर्पेन कर भावभीनी श्रद्धांजली दि गई ईस अवसर पर कोवीड-19 को धयान मै रखते हुए काफी संख्या मैं लोग शामिल हुए उन सब ने चोधरी साहब को श्रद्धांजलि दी ईस अवसर पर भाई चन्द्रमोहन जी ने कहा बेशक वो मेरे पिता थे लेकिन समस्त हरीयाणा उनके परिवार जेसा था वह जननायक थे हरीयाणा के रहनेवाले सभी 36 बिरादरीआ उन्हें अपना मानतीं थी आज भी समस्त हरियाणा के सभी बिरादरीओ के लोग उनकी कमी को महसुस करते है उन्होंने आगे कि हरीयाणा विशेष कर पचकुलां ज़िले का विकास उन्हीं के सोच के अनुसार हुआ वह पचकुलां को पेरिस के समान विकसित करना चाहते थे इस के लिये उन्होंने विशेष योजना बनाकर हरियाणा राज्य के सभी विभागों के मुख्यालय पचकुलां मै स्थापित किये ताकी पचकुलां हरीयाणा अघोषित राजधानी के रुप मै जाना जाये चोधरी भजन लाल की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बिशनोई भवन धुद की छबील लगाई।

पूर्व मन्त्री लहरी सिंह जी ने कहा 1970 में जब चौ. भजनलाल कृषि मंत्री बने तो इस दौरान वे लुधियाना के कृषि विश्वविद्यालय में एक बैठक में भाग लेने के लिएगए और वहीं उन्होंने निश्चय कर लिया कि हरियाणा में भी ऐसा ही कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की मांग करेंगे और इसमांग पर फूल चढ़ाते हुए चौधरी चरण सिंह के नाम से हिसार में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई जो आज पूरे एशिया में ख्यातिप्राप्त है।

शशि शर्मा ने कहा कि भजनलाल जी ने हमेशा युवाओ व पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीति में आगे आने का मौका दिया।पंचकूला को विकास की राह पर लाकर अनेको सुविधाए उपलब्ध करवाने का काम किया है।इतना ही नही,सभी की समस्याओं को सुनकर हल करने का काम प्रमुख रूप से करते थे और धरातल से जुड़े रहने वाले नेता थे।

नगर परिषद के पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल ने कहा स्वर्गीय चौधरी भजनलाल जी के जो शब्द होते थे वो भगवान के शब्द होते थे जो दाता मुख्यमंत्री हुए जिनका हाथ देने में रहा किसी छोटे से छोटे गरीब व्यक्ति ने भी प्लाट माँग लिया उस को भी दिया आज   जितनी भी जाती के भवन बन रहे है वो सब चौधरी भजन लाल की देन है

हरीयाणा पंजाबी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त किगरं ने कहा है। कि चोधरी भजन लाल जी पंजाबी होते हुए 36 बिरादरी के नेता रहै है चोधरी भजन लाल जी पाकिस्तान के बहावलपुर से आये थे।

पंजाबी समुदाय मैं दिलों पर राज करते चोधरी भजन लाल जी व उनका परिवार कांग्रेस पार्टी  व स्वर्गीय प्रधानमंत्री  श्री राजीव गांधी जी ने ख़ास तोर पंजाबी के शहर फ़रीदाबाद से चुनाव लड़वाया था बहुत बड़े मार्जिन से जित हासिल की थी तब राजीव गांधी जी ने चोधरी भजन लाल जी को केंद्र मै मन्त्री बनाया था जहाँ तक बिशनोई समाज की बात है वो आप ओर मैं कोई भी बन सकता है ( बिशनोई दो शब्दों से बना है बीस+नो जो 29 नियमों का पालन करता है उसको बिशनोई बनाया जाता है।

ईस अवसर पर पूर्व मन्त्री लेहरी सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व नगर परिषद प्रधान रवीन्द्र रावल,आर के कक्कड़ पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस ,हेमंत किंगर,राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा ,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता,व समाजसेवी विजय धीर , ऐल आर गोदारा प्रधान बिशनोई सभा पचकुलां,पूर्व पार्षद व समाजसेवी व सेक्टर 4 वेलफ़ेयर एसोसिएशन के चेयरमैन जे एस संगारी, युथ नेता बहादुर राणा ककराली,पूर्व चेयरमैन सोहन लाल,प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) का महिला विंग का  प्रदेश अध्यक्ष व  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) ज़िला प्रधान व कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार का ओम शुक्ला , कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै  योगेंद्र क्वात्रा, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रशाद, वरिष्ठ कांग्रेस  नेता कुलवंत गिल ,युवा कांग्रेस नेता रितेश कक्कड़, ज़िला महिला कांग्रेस उप प्रधान गिता कागडा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद नासिर, जि सी पुडींर पूर्व महासचिव ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी, ईश्वर चंद अतरी रेली, संदीप नम्बरदार जलौली , बोबी ,विक्रम बिशनोई, प्रथवी सिंह बिशनोई,ख़ुशवंत सिंह, दलीप सिह, विनोद गोदारा,दलीप जिउनी,इंस्पेक्टर दलीप सिहं , युथ नेता सुनील सरोहा , युथ नेता राजीव बुकल, युथ नेता भिम यादव,विजय मास्टर,चरणजीत ,रमेश  कुमार,wpo)राम मुरती गाँव सदालपुर हिसार,रजत राणा बागवाली,राज कुमार,कर्मवीर खतोली,युथ कांग्रेस नेता राजु धिमान,करन,संदीप सिंह जलोली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर राम प्रसाद, राकेश गोधारा,प्रदीप बिशनोई,अंकुर बिशनोई,व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे