दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों को छड़ी, बैसाखी, वॉकर एवं व्हीलचेयर का वितरण किया

सुखी बराड़ ने अपने प्रसिद्ध गीत राम नाम से सारा आलम झूम रहा है गाकर दिव्यांगों का मन मोह लिया   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 12 अप्रैल  :

विश्व प्रसिद्ध पंजाबी गायिका डॉ. सुखमिंदर कौर बराड़ (सुखी बराड़) ने संस्था भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान, चण्डीगढ़ द्वारा सूद भवन, सेक्टर 44 में आयोजित दिव्यांग व जरूरतमंद लोगों के लिए  छड़ी, बैसाखी, वॉकर एवं व्हीलचेयर का वितरण किया गया। सुखी बराड़ ने इस अवसर पर कहा कि संस्था के संस्थापक एवं संयोजक अनूप सरीन व विजय की तरफ से समाज में दिव्यांगों तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए एक भागीरथ प्रयास किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर अपना प्रसिद्ध गीत राम नाम से सारा आलम झूम रहा है गाकर सभी से प्रभु श्री राम जी का गुणगान करवाया व दिव्यांगों ने भी इस भजन का खूब आनंद लिया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब प्रांत के सामाजिक समरसता के संयोजक नरेश कुमार शर्मा ने भारतीय नव वर्ष की बधाई दी एवं विक्रम संवत का महत्व बताया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विजय जिंदल ने भी भजन गायन करके मधुर वातावरण बना दिया। इस मौके पर 9 कन्याओं का पूजन करके तिलक लगाकर और मौली बांधकर सुंदर लाल चुन्नी पहनाई तथा श्रद्धापू्र्वक भोजन कराकर दक्षिणा भेंट की गई। विजय शर्मा तथा श्रीमती सुधा द्वारा मंच का बखूबी संचालन किया गया। इस अवसर पर सुभाष शास्त्री जी व्यास पीठ, अमन मुखी, पवन कुमार गर्ग, अमन तैवान, रामकुमार, सुशील भाटिया, हरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, महेंद्र पाण्डेय, वर्धन सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Police Files, Panchkula – 12 April, 2024

22 लाख रुपये की ठगी करनें वालें 2 साइबर अपराधी गिरप्तार

  • 8.90 लाख रुपये की राशि बरामद
  • साइबर अपराधियो से 83 बैंक एटीएम, 23 चेक बुक, 8 पासबुक
  • साइबर सबंधी घटना घटनें पर तुरन्त 1930 पर काल करें, ताकि आपके पैसे को बचाया जा सके

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी राकेश कुमार के अगुवाई में उसकी टीम सदस्य उप.नि. मुकेश कुमार व सुनील कुमार नें 22 लाख रुपये की धोखाधडी में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित कुमार पुत्र मेजर सिह वासी खरखौदा सोनीपत तथा टीलू राम पुत्र बलराज वासी भिवानी के रुप मे हुई ।

एएसपी मनप्रीत नें बताया कि साइबर हेल्प लाईन कम्पलेंट पोर्टल पर 12.02.2024 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिस शिकायत में पीडित व्यक्ति जो कि हरियाणा डायरी विभाग से रिटायर्ड है जिसके पास एक अन्जान व्यक्ति नें काल करके कहा कि मै उसकी सहायता करना चाहता है और वह उसको उसके खाते में 4 लाख 50 हजार रुपये भेज रहा है और वह 3 लाख रुपये उसके जानकारी किसी आकाश कुमार के खातें मे ट्रांसफर कर देना जिसका खाता नम्बर वह भेजा रहा है और 1 लाख रुपये अपनें पास रख लेना । उसके बाद फिर साइबर अपराधी नें काल करके कहा उसका दोस्त यूएसए में रहता है उसकी माता का इलाज दिल्ली से चल रहा है इसके लिए उसको 7 लाख रुपये जमा करवानें है तभी पीडीत नें 2.25 लाख रुपये, 2.50 लाख रुपये, उसके द्वारा बताये गये खातें में जमा करवा दिए फिर उसनें कहा कि आपके दोस्त अरोडा की वीजा में दिक्कत आ गई है जिससे उसके कुछ पैसे जमा करवानें है उसके बाद पीडित नें पिर 2.70 लाख, 1.30 लाख रुपये उसके द्वारा बताये गये खाते में पैसे जमा करवा दिए ऐसे करते करते पीडित से साइबर अपराधियो नें करीब 22 लाख रुपये की ठगी को अन्जाम दे दिया । उसके उपरातं पीडित नें साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए भा.द.स. की धारा 46/420/120 बी के तहत थाना साइबर में मामला दर्ज किया गया ।

एएसपी नें बताया कि उपरोक्त मामलें की जांच उप.नि. मुकेश व सिपाही सुनील कुमार के द्वारा छानबीन करते हुए बताया कि इस मामलें में काल रिकार्ड, बैंक इत्यादि खातो की जानकारी से पाया कि उपरोक्त करीब 22 लाख रुपये की ठगी राशि को साइबर अपराधियो नें लेयर-1, लेयर -2 में जुडे काफी खातो में जमा करवाये गे है । जिसकी एक 50 हजार रुपये की ट्रांसजेक्शन से पता चला कि एक खाता एक खाते भिवानी का पाया गया जिस खाते के मालिक से जाकर पुछताछ की जिसनें बताया कि उसनें यह खाता 2000/- रुपये में टीलू राम व्यक्ति को बेचा हआ है उसके उपरांत पुलिस नें आरोपी टीलू राम को काबू करके पुछताछ की गई जिसनें बताया कि टीलू राम नें करीब 10 से 15 खाते वह एक अन्य व्यक्ति अमीत कुमार वासी खखौदा सोनीपत को गिऱफ्तार किया गया । जिसकी व्यक्ति को गाडी सहित काबू करके उसकी गाडी से करीब 8 लाख 90 हजारु रुपये की राशि बरामद की गई और 23 चेक बूक, 08 बैंक पासबुक, 83 एटीएम कार्ड बरामद किए गये । इसके अलावा आरोपी अमित कुमार से एक फर्जी पुलिस का आई कार्ड बरामद किया गया है जिस कार्ड पर उसनें अपनी फोटो लगाई हुई थी । इसके अलावा बताया कि दोनो साइबर अपराधी जो टेक्निकल बैंकग्रांउड के है जिनमें से एक व्यक्ति अमित कुमार का अपना सीएससी सेन्टर भी है और वह फोटोशोप से गल्त कार्य का अन्जाम देते है जो दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है

एएसपी नें बताया कि दोनो आरोपियो से पुछताछ की गई है और मामलें में छानबीन की जा रही है और आगे सलिप्त आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

एएसपी नें बताया कि किसी अन्जान व्यक्ति के बहकावें में ना आए, अगर कोई व्यकित खुद का आपका निजी बताता है उसके नंबर पर काल करके पहले कन्फर्म कर लें । क्योकि साइबर अपराधी खुद को आपका निजी बताकर या आपके किसी सगे संबधी की फोटो लगाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे साइबर अपराधियो से खुद को सावधान रखें और किसी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें । अगर आपके साथ किसी प्रकार की कोई घटना घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

एक और पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन

डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत (पूर्व विधायक, बेरी), सुभाष खिलेरी (पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष हजकां, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष) रानी नागर (बहादुरगढ़ सिटी महिला अध्यक्ष, INLD), मनदीप बिश्नोई (प्रदेश प्रवक्ता, JJP) ने थामा कांग्रेस का दामन

  •       एक और पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन, डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत कांग्रेस में शामिल
  •       पूर्व विधायक के साथ इनेलो, जेजेपी नेताओं व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने ज्वाइन की कांग्रेस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 12 अप्रैल :

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, बीजेपी, जेजेपी व इनेलो से नेताओं व जनता का लगातार मोहभंग हो रहा है। विभिन्न दलों को छोड़कर नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में विभिन्न दलों के नेताओं, पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे।

कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ. वीरेंद्र पाल अहलावत (पूर्व विधायक, बेरी), सुभाष खिलेरी (पूर्व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष हजकां, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष) रानी नागर (बहादुरगढ़ सिटी महिला अध्यक्ष, INLD), मनदीप बिश्नोई (प्रदेश प्रवक्ता, JJP) शामिल थे।

इस मौके पर बड़े सामाजिक संगठनों के प्रमुखों ने भी कांग्रेस की नीतियों के प्रति आस्था व्यक्त की। इनमें सुमेर चंद्र सैनी (अध्यक्ष, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), रामकुमार (प्रधान, प्रजापति समाज), गुलशन डंग (प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन), अभय सिंह, पूर्व सरपंच (औलांत), रमेश कुमार, पूर्व सरपंच (असरावा), मनिराम (उपप्रधान, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), रामपाल (उपप्रधान, क्षत्रिय सैनी समाज संस्था, करनाल), मुख्य रूप से शामिल रहे।

हुड्डा ने सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान व स्थान का भरोसा दिलाया। चौधरी उदयभान ने कहा कि नई ज्वाइनिंग से कांग्रेस को प्रदेश में और मजबूती मिलेगी। उन्हें उम्मीद है कि नए साथी नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे व कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। दीपेंद्र हुड्डा ने नेताओं से जनता के बीच रहकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ाव ही कांग्रेस की नीति है और जनता का प्यार उसकी ताकत। नए नेता इस जुड़ाव को और मजबूत करेंगे।

आज कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में संदीप, दयानंद शर्मा (कबलाना), जय सिंह शर्मा (कबलाना), कृष्ण बेनीवाल, जगशेर सिंह (पूर्व पंच), विक्रम सिंह, महिपालसिंह चौहान, छोटे लाल, राजकरण चौधरी (पूर्व पंच), विजय कुमार, समेर सिंह, पदम सिंह, बलजीत, महा सिंह, शेर सिंह, स्वामी, ओमप्रकाश, बलवीर, मामराज, चंद्रपाल, रामधारी, दलबीर, जलराज, सचिन, जय भगवान, जितेंद्र, मोहित, सोनू, प्रवीन, राजकुमार, नरेश, रोहित, पवन, देवराज, विद्या रानी, देवेन्द्र नागर, सतीश शर्मा, रूप किशोर, उज्जवल सोलंकी, मनोज कुमार, निखिल, चिंटू, सतबीर सिंह आदि नेतागण भी खास तौर पर शामिल रहे।

गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्राओं ने उत्थान संस्थान का भ्रमण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अप्रैल    :

गुरु नानक खालसा कॉलेज की  ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट की छात्राए उत्थान संस्थान मे आकर  दिव्यांग बच्चो से मिले व उनके साथ सभी एक्टिविटी में शामिल हुए। बच्चो के साथ मिलकर सभी छात्राओ  को बहुत अच्छा लगा।मौके पर  उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपई ने सभी छात्राओ को उत्थान संस्थान की सभी इकाइयों के बारे मे जानकारी दी जिसमे उन्होंने कोशिश ईकाई के  दिव्यांग  बच्चो के बारे में जानकारी दी और काउंसलिंग सेंटर परिवार परामर्श केंद्र के बारे मे बताया।साथ ही उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संस्थान 1992 से बच्चो को शिक्षा व प्रशिक्षण देकर समाज  में मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है।परिवार परामर्श केंद्र  में काउंसलिंग  के माध्यम से टूटते परिवारों को जोड़ने का निरंतर प्रयास प्रोफेशनल काउंसलर  द्वारा किया जाता है। उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी  ने आए हुए सभी छात्राओ को कोशिश ईकाई में आ रहे दिव्यांग बच्चो  के बारे में बताते हुए कहा की  हमारे पास दो तरह के दिव्यांग  छात्र छात्राए शिक्षा व्यवस्था व पुनर्वास हेतु आते है।जिन्हे विशेष शिक्षको के माध्यम से शिक्षा व प्रशिक्षण  देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाता है।कॉलेज की टीचर निरुपमा और वंदना ने उत्थान संस्थान के कार्यों की सराहना की व आगे भी इन बच्चो के साथ निरंतर गतिविधियों मे जुड़े रहने व सहयोग देते रहने की बात कही।एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने आए हुए टीचर्स का धन्यवाद किया।मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर,सुमित सोनी, राजेश मौजूद रहे।

स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती की धूम

विश्वास स्कूल में बैसाखी पर्व,  स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अप्रैल    :

बी.के.एम .विश्वास स्कूल , सेक्टर- 9, पंचकूला में आज (12 अप्रैल) परम पूज्य स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर  स्कूल की  डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने परम पूज्य गुरू श्री विश्वास जी का जीवन परिचय दिया व बताया कि किस प्रकार स्वामी जी ने अपना जीवन ध्यान, साधना और मानव सेवा में समर्पित  किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को  प्रातः व सांय मैडिटेशन करने और मानव सेवा के लिए प्रेरित किया । साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल माननीय अंजू सिंगला जी ने अपने भाषण के अंतर्गत विद्यार्थियों को जीवन में गुरु की महत्ता व आत्मिक विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा  जहां सब कुछ बाहर  पाने की इच्छा हो वहां क्रांति होती है परंतु  जहां अंदर खोजने का प्रयास होता है वहां क्रांति नहीं संक्रांति होती है।

सभी अध्यापिकाओं  ने स्वामी  विश्वास जी के जन्मदिन के अवसर पर भजन गायन मे भाग लिया।

दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। स्पेशल असेंबली के अंतर्गत  बैसाखी और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती के बारे में जानकारी दी।

 कक्षा नर्सरी  से लेकर  के .जी कक्षा तक के सभी बच्चे  पंजाबी पोशाक पहने अत्यधिक मनमोहक लग रहे थे।  सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने बैसाखी के उपलक्ष में पंजाबी  गानों पर नृत्य करके कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।  कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरण भी किया गया।

Panchang

पंचांग, 12 अप्रैल 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 12 अप्रैल 2024

नोटः आज श्री दमनक चतुर्थी व्रत हैं, तथा श्री लक्ष्मी पंचमी व्रत है।

श्री दमनक चतुर्थी व्रत : भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिये दमनक चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को यह पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 12 अप्रैल 2024 को दमनक चतुर्थी का उत्सव मनाया जाएगा। भगवान श्री गणेश जी को दमनक नाम से भी पुकारा जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः  चतुर्थी दोपहर काल 01.12 तक है, 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी रात्रि काल 12.51 तक है, 

योगः सौभाग्य रात्रि काल 02.13 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.03, सूर्यास्तः 06.42 बजे।