उरी या एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर या फिर दोनों?

रिलीज से पहले जानें कि 11 जनवरी को रिलीज होने फिल्मों की कहानी और कैसा रहना वाला है बॉक्स ऑफिस पर इन जलवा.

नई दिल्ली : साल 2019 की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर दो ऐसी फिल्मों की भिड़त होने जा रही है जिसमें देशभक्ति और राजनीति टकराने वाली हैं. एक तरफ जहां साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी पहले ही दर्शकों के बीच छाई हुई है तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर विवाद गर्माता जा रहा है. दोनों ही फिल्में 11 जनवरी को रिलीज होने के लिए रेडी हैं. इन फिल्मों की रिलीज से पहले जानें कि कहानी और कैसा रहना वाला है बॉक्स ऑफिस पर इन जलवा. 

‘उरी’ में दिखेगा ‘देशभक्ति का दम’
18 सितंबर, 2016 को कश्‍मीर के उरी बेस कैंप पर हमला कर आतंकियों ने हमारे 19 जवानों को शहीद किया था. लेकिन यह शायद पहला ही मौका था कि पूरा देश अपने जवानों को खोने पर पूरी तरह आग-बबूला हो गया था जिसके बाद सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक जैसा कदम उठा कर अपने जवानों की शहादत का बदला लिया था. देश के इस ऐतिहासिक फैसले पर बनी फिल्‍म ‘उरी’ का ट्रेलर पहले ही लोगों का दिल जीत चुका है. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, यामी गौतम के साथ टीवी अभिनेता मोहित रैना भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है. 

BO पर चलेगा ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पावर 
भारतीय नीति विश्लेषक संजय बारू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित के बुक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, द मेकिंग एंड एनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ लिखी है. संजय बारू उनके मीडिया सलाहकार भी रहे हैं. हंसल मेहता ने इस किताब पर फिल्म बनाई है और डायरेक्शन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दिव्या सेठ शाह ने पीएम मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर का किरदार निभाया है. अर्जुन माथुर राहुल गांधी बने हैं और अहाना कुमरा प्रियंका गांधी के रूप में नजर आएंगी. सोनिया गांधी का किरदार निभाने के लिए जर्मनी की कलाकार सुजैन बर्नर्ट को चुना गया है. फिल्म रिलीज से पहले ही कोर्ट-कचहरी में पहुंच गई है. लेकिन कांग्रेस सरकार पर बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिल सकती है. 

पहले दिन की कमाई करेगी साबित 
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को वर्ल्डवाइड 1440 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. हिंदी और इंग्लिश के अलावा ये फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी. विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग से तैयार फिल्म ‘उरी’ के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रिव्यू देते हुए इसे एक शानदार फिल्म बताया है. अब देखना ये है कि साल की इस सबसे बड़े क्लैश में बॉक्स ऑफिस पर किसे सफलता मिलती है. 

मौसमी चैटर्जी ने भाजपा की सदस्यता ली

फिल्म इंडस्ट्री में शादी के बाद करियर शुरू करना एक हीरोइन के लिए बड़ी चुनौती होती है लेकिन मौसमी ने इस काम को बखूबी किया

फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. मौसमी चटर्जी का जन्म कलकत्ता में हुआ था. उनका करियर इसलिए खास है क्योंकि जयंत मुखर्जी से शादी के बाद उन्होंने फिल्मी करियर शुरू किया था.

फिल्म इंडस्ट्री में शादी के बाद करियर शुरू करना एक हीरोइन के लिए बड़ी चुनौती होती है लेकिन मौसमी ने इस काम को बखूबी किया. वह हिंदी और बंगाली सिनेमा की बड़ी अदाकारा रही हैं.

राजेश खन्ना, शशि कपूर, जितेंद्र, संजीव कुमार और विनोद मेहरा के साथ उन्होंने जो किरदार निभाए, वो काफी प्रसिद्ध हुए. वह हिंदी फिल्मों की छठवीं सबसे महंगी कलाकार थीं.

वह 2004 के बाद सक्रिय राजनीति में वापसी कर रही हैं. उन्होंने बंगाल कांग्रेस से चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं. बीजेपी में शामिल होने से पहले चटर्जी ने कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी.

Veteran Bollywood actor Kader Khan dies at 81, Bollywood loses a gem

The actor was put on a special ventilator on December 28 because of breathlessness.

NEW DELHI: Legendary actor, comedian, and screenwriter Kader Khan breathed his last on Tuesday after a prolonged illness at a hospital in Toronto in Canada, creating a huge void in the hearts of people who adored watching him on screen. The actor was put on a special ventilator on December 28 over breathlessness. He was under medical care for a long time. 

His demise comes as a shock to the entire nation, creating a huge void in the hearts of people who adored watching him on screen. 

Kader Khan was born on October 22, 1937, in Kabul, Afghanistan to Abdul Rahman Khan and  Iqbal Begum. Before he ventured into films in the 1970s, he taught at M. H. Saboo Siddik College of Engineering, Mumbai as a Civil Engineering professor. The actor began his film career by playing the role of a Prosecuting attorney in Yash Chopra’s ‘Daag’.

When he took part in a play during the annual day function of the college, his performance was highly praised by everyone. After veteran actor Dilip Kumar came to know about this, he insisted on watching the play. Kader then acted the play for him and Dilip Sahab was so impressed by his performance that he signed the budding actor for his upcoming two films—Sagina Mahato and Bairaag.

Some of the most memorable performances of the actor are Daag, Anari, Judwaa, Judaai, Mr. Natwarlal, Suhag, Mujhse Shaadi Karogi, Lucky: No Time for Love, Haseena Maan Jayegi, Dulhe Raja, Saajan Chale Sasural, Main Khiladi Tu Anari, and Coolie No. 1.

Khan wasn’t just an actor, he was a screenwriter as well. Actor Rajesh Khanna gave him his breakthrough as a screenwriter by asking him to write dialogues for the iconic film ‘Roti’. After that, Khan wrote dialogues for some of the most epic films such as Natwarlal, Satte Pe Satta, Inquilab, Do Aur Do Paanch, Giraftaar, Hum, Khoon Pasina and  Agneepath to name a few.

In the year 2013, Kader was awarded the Sahitya Shiromani Award for his work and contributions to Cinema. In 1982, Kader won the Filmfare Award for Best Dialogue for the film Meri Awaaz Suno. Also, in 1993, he bagged the same award for the film ‘Angaar’. Recognizing his talent as a comedian, he was bestowed upon with Filmfare Best Comedian Award for Baap Numbri Beta Dus Numbri in the year 1991. 

Each time he appeared in a comic-role on screen, the audience was thrown into a fit of laughter. It is heartbreaking to know that such waves of laughter shall never be heard again.

Goodbye, Khan Sahab. May your soul rest in peace.

सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत 278 बसों का निरीक्षण किया-मुकुल कुमार।

सभी वाहनों का थर्ड पार्टी बीमा होना अनिवार्य।
एनएच पर जलौली व नग्गल में अवैध कट तुरन्त बंद करवाएं।

पंचकूला 1 जनवरी। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि रोड़ सेफ्टी के मध्येनजर जिला में नये ब्लेक स्पोट की पहचान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम 3 जनवरी को जिला के विभिन्न सड़क मार्गो का दौरा करेगी। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि इन स्थानों पर यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित हो और सभी प्रकार संकेत बोर्ड भी लगाए जाए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में डिस्ट्रिक रोड़ सेफ्टी की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस एवं कमेटी ऐसे स्थानों की पहचान करके उन पर आवश्यक यातायात नियमों संबधी सुविधाएं मुहैया करवाए ताकि किसी प्रकार की जान व माल की हानि न हो सके। इसके साथ ही सभी सड़क मार्गो पर रेफलेक्टर लगवाना भी सुनिश्चित किया जाए। विशेषकर धूंध के कारण स्पष्ट विजिबिलटी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी सैक्टरों में वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों को दोपहिया वाहन व गाडियों के लिए अलग अलग स्थल निर्धारित करके उन पर संकेत बोर्ड लगाए जाए। यदि कोई वाहन मालिक निर्धारित स्थल पर अपने वाहन नहीं खड़ा करते तो उनके चालान किए जाए। उन्होंने सड़कों पर विभिन्न प्रकार के सकेंत बोर्ड लगवाने की अनुमति भी नगर निगम से लेने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा दो माह के दौरान ओवर स्पीड, लाईट जम्प, बिना सीट बैल्ट आदि के 16678 वाहनों के चालान किए गए हैं। इनमें बिना हैलमेट पहने वाहन चालकों के 3156 चालान शामिल है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो वाहन चालक शराब पीकर गाडी चलाते पाए जाते है तथा टैªफिक लाईटों को जम्प करते है। ऐसे वाहन चालकों के लाईसेंस संस्पेंड करने की सिफारिश आरटीए को अवश्य भेजी जाए। उन्होंने बताया कि अब 522 वाहन चालकों के लाईसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने कार्यकारी अभियंता एनएच को गांव जलोली व नग्गल के अवैध तुरंत प्रभाव से बंद करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सुरक्षित वाहन पोलिस की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन सचिव जगदीप ढांडा ने बताया कि पुलिस व क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा इस माह के दौरान 278 स्कूल बसों की चैकिंग की गई। इनमें से 60 बसों के चालान किए गए तथा जुर्माना भी लगाया गया। उन्होंने बताया कि प्रायः देखने में आया है कि स्कूल मालिक हल्के वाहन लाईसेंसधारक को बड़ी बसें चलाने का कार्य करवाते हैं जो कि बहुत ही खतरनाक है। ऐसे चालकों को बिना लाईसेंस के मानकर उन पर कार्यवाही की जाए। सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत जिला शिक्षा अधिकारी व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम बसों को नियमित जांच करने का कार्य करें।
जिला स्तरीय बैठक डीसीपी कमलदीप गोयल ने भी अपने सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर कई सुझाव देते हुए बताया कि सभी वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेस कानूनी जुर्म है। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, डीईईओ उर्मिल बांगड, एसीपी ओमप्रकाश, सडक संगठन के सुभाष कपूर सहित सड़क यातायात से जुडे हुए कई अधिकारी मौजूद रहे।

New Zealand welcomes New year

Roxanne Waipouri with her three-year-old son Dallas at Rotorua’s GLO Festival fireworks display

Cities around the world prepared to welcome the New Year on Monday, from traditional ceremonies in Japan to fireworks displays in Sydney, Dubai, London, Edinburgh and Rio de Janeiro.

At 6 a.m. ET, Auckland, New Zealand, became the first major city to ring in 2019. Celebrations will follow in Sydney, Australia, two hours later and Tokyo two hours after that.


Fireworks explode from the Sky Tower during Auckland New Year’s Eve celebrations.

Russian President Vladimir Putin’s annual New Year message will be transmitted in the Moscow subway system at midnight — 4 p.m. ET — for the first time. The video message will be seen on almost 9,000 screens in 1,820 train cars.

In the Vatican, Pope Francis planned to lead the “Te Deum” to thank God for 2018.

Not all was set to be a celebration, however. Across Europe, security has been stepped up.

In Paris, “yellow vest” protesters were calling for more demonstrations on the famed Champs-Elysees, where fireworks, lights and sound show was planned. President Emmanuel Macron was to deliver a televised message.

In London, about 110,000 revelers were expected to gather in official viewing areas for a fireworks display.

But the revelry was being accompanied by a dollop of politics, with the British capital’s fireworks celebrating London’s “relationship with Europe,” according to the office of Mayor Sadiq Khan.

“The mayor of London’s sold-out event will mark the New Year with a spectacular firework display and soundtrack inspired by the continent,” according to a statement, reflecting Khan’s strongly pro-Europe stance in the run-up to Britain leaving the European Union on March 29.

‘The Accidental Prime Minister’ is BJP’s propaganda against our party, say Congress leaders

It’s a ‘riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years,’ says BJP

“The Accidental Prime Minister”, a film starring Anupam Kher as Manmohan Singh, is BJP’s propaganda against their party, Congress leaders said on Friday as the former Prime Minister evaded comment on the growing controversy over the film on him.

The trailer of the film, based on the book of the same name by Sanjay Baru who served as Mr. Singh’s media advisor from 2004 to 2008, was released in Mumbai on Thursday.

The trailer shows Mr. Singh as a victim of the Congress’ internal politics ahead of the 2014 general election.

“Riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years. Was Dr Singh just a regent who was holding on to the PM’s chair till the time heir was ready? Watch the official trailer of ‘TheAccidentalPrimeMinister’, based on an insider’s account, releasing on 11 January,” the BJP said on Thursday night.

Congress chief spokesperson Randeep Surjewala said on Twitter that such fake propaganda by the party would not stop it from asking the Modi government questions on “rural distress, rampant unemployment, demonetisation disaster, flawed GST, failed Modinomics, all pervading corruption.”

Asked by journalists to comment on the film at the Congress’s foundation day function at the party headquarters on Friday, Dr. Singh walked away without saying anything.

Truth shall prevail, says Gehlot

Congress leader and Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said propaganda against the Congress and its leaders would not work and the truth shall prevail.

Mr. Gehlot’s party colleague PL Punia accused the BJP of evading answers on its ”misgovernance” after having ”failed” on all fronts.

“This is the handiwork of the BJP. They know that time has come to give answers after completion of five years and they are now trying to divert attention by raising such issues and evade answering to the public after its government failed on all fronts,” he said.

National Conference leader Omar Abdullah tweeted, saying, “Can’t wait for when they make The Insensitive Prime Minister. So much worse than being the accidental one.”

Youth Congress threatens to stall release ‘Accidental Prime Minister’only if….

The trailer of political drama ‘The Accidental Prime Minister’ starring Anupam Kher in the lead role was unveiled, earlier in the day.

New Delhi: Soon after the trailer of ‘The Accidental Prime Minister’ was released, Maharashtra Youth Congress on Thursday wrote to the makers of the political drama, demanding the screening of the film before its release.

The youth wing added that if some of the scenes are found to be unfactual, those will have to be deleted else they would not let the movie to be screened anywhere in the country.

The trailer of political drama ‘The Accidental Prime Minister’ starring Anupam Kher in the lead role was unveiled, earlier in the day. The film, which is scheduled to hit the screens on January 11, 2019, is based on a book written by Sanjaya Baru by the same name.

The film has already created an immense buzz amongst the audience owing to its controversial subject. It aims to focus on the tenure of the former prime minister Dr Manmohan Singh, who ruled the country from 2004 to 2014.

सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा रात्रि दरबार लगाकर योजनाओं की जानकारी दी

file photo

गांव काजमपुर में रात्रि दरबार आयोजित कर ग्रामीणों से तालमेल बढाया।बरवाला,/रायपुररानी

27 दिसम्बर             

सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से सभी जिलों में प्रत्येक माह दो रात्रि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग पंचकूला द्वारा बरवाला खण्ड के गांव काजमपुर में रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया।     रात्रि कार्यक्रम के दौरान पैनल भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।

इसके अलावा कलाकारों ने गीतों एवं भजनों के माध्यम सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से दी जा रही नवीनतम कृषि उपकरणों एवं सबसिडी के बारे में जागरूक किया और उन्हेांने किसानों को यह भी संदेश दिया कि वे फसल अवशेषों को न जलाएं बल्कि उन्हें मिट्टी में ही मिलाने की सलाह दी ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढे। इसके साथ साथ उन्होंने अपने खेत की मिट्टी का  परीक्षण करवाकर उसकी पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने बारे भी सचेत किया।     

इसी तरह सरकार द्वारा सामाजिक पैंशनों की बढौतरी के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मास नवम्बर की बढी हुई  पैंशन 2 हजार रुपए मिलेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास विभाग की ओर से लोगों को अपना कार्य करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इनमें पशुपालन, भेड़ बकरी  पालन व अन्य कार्यो के साथ साथ छोटे छोटे लघु उद्योग लगवाने के लिए अलावा डीजल वाहन खरीदने के लिए भी ऋण मुहैया करवाया जाता है।           

कार्यक्रम में चलचित्र के माध्यम से सरकार की एक ओर सुधार कार्यक्रम की फिल्म भी दिखाई जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। सर्जिकल स्ट्राईक की फिल्म में जवानों की वीरता एवं बहादुरी को देखकर युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्र  प्रेम की भावना के मजबूत किया। सहायक सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी सीतेन्द्र राणा ने लोगों को उज्जवला योजना, भावान्तर भरपाई योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, बिजली बिल माफी एवं कम रेट करने, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, भ्रष्टाचार मुक्त  प्रशासन, जन धन योजना, मुद्रा लोन, इत्यादि योजनाअेां के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ साथ  सर्दी के मौसम में लोगों को अपने बचाव बारे भी अवगत करवाया।     

इस अवसर पर ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों, किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है वही कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित होता है और लोग समय पर इनका लाभ लेने के लिए आगे आएगें। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं, बच्चों ने शिरकत की।

इस बार शनिवार 29 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-पंकज सेतिया

इस बार शनिवार 29 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-पंकज सेतिया

पंचकूला, 27 दिसम्बर:

एसडीएम पंकज सेतिया ने बताया कि इस शनिवार 29 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से ही सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में आमजनों की भीड़ लगेगी और पंचकूला की जनता हंसी के फुहारों के साथ साथ हरियाणवी संस्कृति का भरपूर आनन्द उठाएगें।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनता व अधिकारियों की विशेषकर थकान व तनाव से मुक्ति दिलवाने के लिए किया जा रहा है। इसलिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का भी दायित्व बनता है कि वे इसमें बढचढ कर भाग लें। एसडीएम ने बताया कि राहगिरी कार्यक्रम का  मुख्य ध्येय ही प्रशासनिक अधिकारियों का जनता के साथ पूर्ण तालमेल व समन्वय स्थापित करके उन्हें किसी प्रकार के तनाव, भय से निजात दिलवाना है। जिस प्रकार लोग अपने परिवार के साथ मौज मस्ती एवं आनन्द करते हैं उसी प्रकार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बिना हिचकिचाहट के भव्य एवं शानदार सलीके से आनन्द उठाएं।     

उन्होने कहा कि राहगिरी में बचपन के खेलों को भी शामिल करके हंसी से लोटपोट बनाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी जनता का भरपूर मनोरंजन करवाएगें। उन्होंने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम से पंचकूला की राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलवाने के लिए सभी अधिकारी निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। जिस प्रकार स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल है उसी  प्रकार मनोरंजन के क्षेत्र में भी पंचकूला ट्राईसिटी शहरों की अग्रणीय पंक्ति में है।