डी. एन. कॉलेज के 101 प्लेयर को मिला अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

डी. एन. कॉलेज में हुआ आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स का सम्मान

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 19 सितम्बर :

सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के तत्वावधान में दयानंद महाविद्यालय के 101 इंटर कॉलेज, नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने की, जबकि मुख्यअतिथि के तौर पर राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ मौजूद रहे। इस दौरान अति विशिष्ठ अतिथि के तौर पर समाजसेवी सोनू विसरवाल एवं सतीश सरोहा मौजूद रहे।

यह जानकारी देते हुए दयानन्द महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष सुरजीत कौर व राह ग्रुप फाउंउेशन के सचिव सोनू विसरवाल ने बताया कि राह संस्था के इस अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस होनहार खिलाड़ी सम्मान समारोह में कॉलेज के वालीवाल, हैडबाल, कुश्ती, क्रिकेट, वुशु, जूडो, पेंचिग सिलात, एथलेेटिक्स, आइस स्केटिंग, बैडमिन्टन, कबड्डी, कुश्ती, शतरंज, वॉस्केटवाल, शूटिंग सहित विभिन्न खेलों के 101 इंटर कॉलेज, नार्थ जोन यूनिवर्सिटीज, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटीज एवं इंटरनेशनल प्लेयर्स को राह संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह में इंटर यूनिवर्सिटी में पोजीशन होल्डर के साथ-साथ दूसरी प्रतियोगिताओं में स्टेट एवं नेशनल लेवल पर उपलब्धियों के आधार पर खिलाडिय़ों को चयनित किया गया है। खिलाडिय़ों को यह सम्मान वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों के आधार पर दिया गया है। इस दौरान राह संस्था के चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने खिलाडिय़ों को हर संभंव सहयोग करने एवं मार्गदर्शन करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के सीनियर आइस स्केटिंग प्लयेर्स को उनकी संस्था पचास फीसदी तक खर्च वहन करेगी। इससे पहले डी.एन. कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह ने फूलों के गमले भेंट करके मेहमानों का स्वागत किया। 

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 सितम्बर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जीएनजी कॉलेज  डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी एंव कॉलेज प्राचार्या  डॉ इंदु शर्मा   ने दीप प्रज्वलित कर किया।  बीएड फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई ।

गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल, द्वितीय जैसिका एवं काशी  ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्रिया, द्वितीय स्थान अक्षिता  एवं तनीषा और तृतीय स्थान मेघा ने प्राप्त किया । मोनो एक्टिंग में प्रथम स्थान सिमरन व जेसिका ने प्राप्त किया। 

कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने विजेताओं को प्रोत्साहित किया उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं  को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है जहां से वह अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा शर्मा एवं श्रीमती जसप्रीत कौर  की देखरेख में हुआ।

खालसा कॉलेज में टैलेंट हंट-2023 आयोजित

प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी आत्मविश्वास को बढ़ाती है : प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 15 सितम्बर :

खालसा कॉलेज(अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में टैलेंट हंट-2023 प्रतियोगितका आयोजन कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्ण तरीके से भाग लिया और अपनी कला को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों से प्रशंसा बटोरी।

कॉलेज परिसर में आयोजित टैलेंट हंट-2023 के अंतर्गत कॉलेज विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की रोचक व मनोरंजक प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर व उत्साहपूर्ण ढंग से भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, मौके पर ही पेंटिंग बनाना, क्वीज कॉन्टेस्ट, भाषण प्रतियोगिता, नेचर फोटोग्राफी, स्पीच, कविता जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी। 

कार्यक्रम का समापन सामाजिक मुद्दे पर आधारित नुक्कड़ नाटक के साथ किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी  ने सराहना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता छोटी हो या बड़ी आत्मविश्वास को बढ़ाती है जिससे विद्यार्थीगण किसी भी मंच पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी के कुछ निश्चित सपने होते हैं और इन्हें हम तभी हासिल कर सकते हैं जब हम दूसरों के साथ प्रतियोगिता करते हैं। इसलिए, हम ये कह सकते हैं कि प्रतियोगिता हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने जानकारी दी कि कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान टैलेंट हंट-2023 में विजेता रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

पोस्टर में सानवी व निबंध लेखन में सान्या ने मारी बाजी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितम्बर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से विश्व हिंदी दिवस पर नारा लेखन, निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ विश्व प्रभा की देखरेख में हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ किरण शर्मा, डॉ गुरशरन कौर, पारूल, डॉ मुकेश शर्मा शामिल रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की सानवी ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की रागिनी ने दूसरा तथा बीए अंग्रेजी ऑनर्स तृतीय वर्ष की गुरलीन कौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। नारा लेखन में बी कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष की रोशनी ने पहला स्थान अर्जित किया।

निबंध लेखन में बीसीए प्रथम वर्ष की सान्या लूथरा ने पहला, बीए अंग्रेजी ऑनर्स द्वितीय वर्ष की तान्या ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की विपाशा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए द्वितीय वर्ष की काजल देवी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में हिंदी दिवस मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितम्बर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन , संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा निर्देशन में हिन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  कार्यक्रम संयोजिका रेणु पंजेटा ने सभी का स्वागत किया व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हिंदी हम सभी भारतीयों की मातृ भाषाव अभिमान है। हिंदी भाषा भारत के लिए सेतु भाषा है जैसे अंग्रेजी विश्व के लिए । इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। श्रीमती रेनू पंजेटा ने कार्यक्रम की शुरुआत इन पंक्तियों के साथ की “आओ करें मातृ भाषा का सम्मान” । कार्यक्रम में सभी छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लिया निर्णायक मंडल की भूमिका सुश्री सुदेश पंजेटा एवं सुश्री शालिनी भांबरी ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हिंदी भाषा को भावात्मक भाषा बताते हुए कहा कि इसी से हमारी संस्कृति संस्कार एवं सभ्यता जीवित हैं।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्याशी, द्वितीय स्थान सलोनी तृतीय स्थान कणिका ने प्राप्त किया।इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरंजीत कौर, द्वितीय स्थान काशी एवं तृतीय स्थान तनु ने प्राप्त किया। कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह सहानी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार ए. एस ओबरॉय ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।

चण्डीगढ़ अग्निशमन विभाग ने लाइव अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन कर संभावित अग्निकांड की आपात स्थितियों के लिए विद्यार्थियों को शिक्षित किया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 13 सितम्बर :

रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सेक्टर-46 के एनसीसी नौसेना विंग ने अग्नि सुरक्षा पर चण्डीगढ़ अग्निशमन विभाग के सहयोग से एक व्याख्यान और प्रदर्शन का आयोजन किया। संभावित अग्निकांड की आपात स्थितियों के लिए युवाओं को शिक्षित और तैयार करने के एक सक्रिय प्रयास में, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए अग्नि सुरक्षा पर एक सूचनात्मक व्याख्यान और प्रदर्शन दिया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि ये अनुभव विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा तकनीकों की प्रभावशीलता, त्वरित सोच के महत्व और पहले उत्तरदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को जानने में मदद करेगा। यह आयोजन सामुदायिक सुरक्षा और तैयारियों को बढ़ाने के लिए चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा था। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक लाइव अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन था, जहां उपस्थित लोगों को कार्रवाई में अग्निशामकों का निरीक्षण करने का अवसर मिला।

कॉलेज के डॉ. राजेश कुमार (डीन) और डॉ. बलजीत सिंह (उप प्रधानाचार्य) भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

आरकेएसडी काॅलेज, कैथल के राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा जारी एड ऑन कोर्स ‘ साईबर सुरक्षा ‘ के दूसरे बैच का समापन

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 12सितम्बर :

स्थानीय आरकेएसडी काॅलेज, कैथल के राजनीति शास्त्र विभाग के द्वारा जारी एड ऑन कोर्स ‘ साईबर सुरक्षा ‘ के दूसरे बैच का समापन सार्टिफिकेट वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। डिजिटल क्रांति के दौर में बढ़ते साईबर क्राईम को रोकने में साईबर सूरक्षा की मांग बढ़ी है। विभिन्न विश्वविद्यालय इस विषय पर रोज़गार परक डिग्री एवं डिप्लोमा करवा रहे हैं । यह कोर्स इसी उद्देश्य को लेकर करवाया जा रहा है। कुल 13 विद्यार्थियों ने सफलता के साथ निर्धारित 30 कक्षाओं एवं 50 अंकों की परीक्षा को पास करके निर्धारित अहर्ता हासिल की।

तीन विद्यार्थियों ने 3 ने ए+ 8 ने ए एवं 2 ने बी ग्रेड प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में उभरती सम्भावनाओं को तलाशने की सलाह दी।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो श्रीओम, कोर्स कोर्डिनेटर डॉ विनोद मान, डॉ अशोक अत्रि, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ विरेंद्र सिंह, डॉ अनुकृति भी उपस्थित रहे।

भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा उच्च शिक्षा के माध्यम से जीवन में अवसर पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11 सितम्बर :

स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय, सैक्टर-42, चण्डीगढ़ के भौतिकी विज्ञान विभाग ने 11 सितंबर, 2023 को “उच्च शिक्षा के माध्यम से जीवन में अवसर” पर एक इंटरैक्टिव (संवादात्मक) सत्र का आयोजन किया।इस टॉक को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट और आईआईटी, दिल्ली के पूर्व छात्र डॉ. विजयेंद्र ठाकुर ने संबोधित किया।

उन्होंने अनुसंधान और उद्योगों सहित भौतिकी के क्षेत्र से संबंधित विस्तृत ज्ञान की संभावनाएं और कैरियर के अवसर प्रदान किए।उन्होंने विभिन्न तरीकों पर जोर दिया जिससे हमारे स्नातक के विद्यार्थी समय और पैसा बचा सकते हैं और अपने क्षेत्र में सही विकल्प चुनकर आसानी से भारत और विदेश दोनों में उच्च अध्ययन कर सकते हैं। इस वार्ता में लगभग 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अन्त में श्री सुरेश कुमार, कॉलेज के डीन और भौतिकी विभाग के अध्यक्ष ने सभी स्नातकों को मार्गदर्शन देने के लिए मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की 150वीं जयंती व गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकूला के 75 वर्ष पूरे होने पर भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजित

चंडीगढ़ 8 सितम्बर 2023ः 

शास्त्रीय संगीत के महान दिग्गज पं. विष्णु दिगंबर पलुस्कर की 150वीं जयंती तथा गंधर्व महा-विद्यालय,  पंचकूला  के स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकुला द्वारा टैगोर थिएटर में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे। संगीत संध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित तबला वादक पंडित योगेश समसी ने अपने तबले के थाप व हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक डॉ. आदित्य शर्मा ने अपने मधुर गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके उपरांत गंधर्व महा-विद्यालय, पंचकूला के संगीत विद्यार्थियों ने राग हंसध्वनि में दो रचनाएं ’मां शारदे वुड्यादानी’ और ’मंगला नारायणी’ सुंदर प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया। जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर द्वारा रचित गुरबाणी का एक प्रसिद्ध शबद ’साधो मन का मान त्यागो’ श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। इन वस्तुओं को प्रस्तुत करने वाले महा-विद्यालय के छात्र थे- त्रिष्या, हिमांगी, मीनाक्षी, ऋतविक, प्रबल, वाणी। गायन के दौरान साथ हारमोनियम पर राहुल और तबले पर अमन ने संगत की। 

इस अवसर पर हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक डॉ. आदित्य शर्मा, जो महा-विद्यालय परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने राग भूपाली में पंडित विष्णु दिगंबर पलुस्कर की पारंपरिक रचना ’जब ही सब निरपात भयी’ को धीमी ख्याल में प्रस्तुत किया और जिसके बाद उन्होंने ताल तिलवाड़ा में निबद्ध रचना ’जब से तुम संग लगी’ सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने अपने गायन का समापन तराना के साथ किया। इस दौरान उनके साथ हारमोनियम पर आदर्श सक्सेना और तबले पर रजनीश धीमान ने संगत की। 
वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित योगेश समसी ने श्रोताओं के समक्ष तीन ताल की विस्तृत प्रस्तुति व जटिल और सूक्ष्म विविधताओं ने श्रोताओं को आनंदित करने के साथ मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान हारमोनियम पर उनके साथ जाने-माने हारमोनियम वादक डॉ. विनय मिश्रा ने बहुत ही कुशलता से संगत की।

कार्यक्रम का समापन वर्तमान संगीत की गिरती गुणवत्ता और हमारी समृद्ध संगीत विरासत को संरक्षित करने की आवश्यकता पर महा-विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अरविंद शर्मा के धन्यवाद और टिप्पणियों के साथ हुआ।

शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो अपने प्रकाश से पूरे समाज में शिक्षा की फैलाता है रोशनी : सुरेश रानी व रेखा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 05  सितम्बर :

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला इंस्ट्रक्टर सुरेश रानी व रेखा ने शिक्षक दिवस पर बोलते हुए कहा कि शिक्षक एक ऐसा दीपक है जो कि अपने प्रकाश से पूरे समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाता है| उसके दिखाए हुए मार्ग पर ही चलकर विद्यार्थी समाज और देश को एक नई दशा और दिशा देता है|

उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है| प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है| जो कि देश के दूसरे राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधा कृष्णन का जन्मदिन है| इंस्ट्रक्टर सुरेश रानी व रेखा ने कहा कि शिक्षकों की यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों में शिक्षा की नींव को बहुत ही मजबूती के साथ रखें|

उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर की उत्सुकता को हमें कभी खत्म नहीं करनी चाहिए| शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति लगन को बनाए रखना चाहिए| प्राइमरी के शिक्षकों को बच्चों को सही और गलत की पहचान जरूर करानी चाहिए| उन्हें बच्चों की समस्या को अलग से हल करने की कोशिश करनी चाहिए| हमें बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से आगे बढ़ाना चाहिए| बच्चों के अंदर की झिझक को अगर कोई दूर कर सकता है तो वो सिर्फ शिक्षक ही है|

उन्होंने कहा कि शिक्षक को सदैव ही ज्ञान की रोशनी फैलानी चाहिए| हमें शिक्षा को नौकरी समझकर नहीं बल्कि सेवा के रूप में लेना चाहिए|