H.E.L.W.A.will protest against the government on October 2 regarding their demands

Demokratic Front, Chandigarh, 30      September :

A press conference was organized at the Press Club, Chandigarh on Saturday regarding the protest to be held by Haryana Extension Lecturer Welfare Association on October 2 regarding their regularization and other demands, in which Dr. Charan Singh Grover, Dr.  Sumer Siwach, Dr. Ishwar Singh, Dr. Saroj Dahiya, Dr. Tanjum Kamboj, Dr. Radha Rathi, Dr. Sonu Bhardwaj, Dr. Sita Dagar and Dr. Sher Singh participated.

Speaking on the occasion, Dr. Sumer Siwach explained about the various demands of the Extension Lecturers and called for a peaceful demonstration on October 2 in Sector 5, Panchkula. Association repsentative has also declared to march towards Chief minister House in their protest. He said that a large number of his friends will participate in this peaceful demonstration.  On this occasion, Dr. Charan Singh Grover told that the extension lecturer, who are working in various colleges of Haryana, have given the essential days of their lives to the government in time of need.  He said that his colleagues who had joined as extension lecturers in 2010-2011 are no longer eligible to fill the forms for regular recruitment due to expiry maximum age limit requisite  for a government job as many of them have crooss this age limit. Now they have to constantly depend on the mercy of the principals.

On this occasion, Dr. Ishwar Singh said that apart from the higher education officials and the minister of the department, he has also talked to the Chief Minister many times regarding his demands, but every time he gets only assurance.  He said that we extension lecturers have never been against regular recruitment.  He said that currently about 4100 posts are lying vacant in the department and the number of our working extension lecturers is around 2000.  He said that the extension lecturers working earlier should be regularized and the government should make new recruitment on the remaining posts, so that the future of the new candidates also does not get spoiled.

On this occasion, Dr. Saroj Dahiya also expressed her views explaning  the pain of extension Lecturer and demanded job regularity for the top achievers of our academic persuit.

“मीडिया, संस्कृति और स्वतंत्रता: अतीत, वर्तमान और भविष्य” विषय पर एसडी कॉलेज में हुआ सेमिनार

नेशनल सेमिनार में वर्तमान मीडिया परिदृश्य के संदर्भ में पत्रकारिता के भविष्य पर किया गया मंथन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 सितम्बर :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के स्नातकोत्तर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से “मीडिया, संस्कृति और स्वतंत्रता: अतीत, वर्तमान और भविष्य” विषय पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। पंजाब यूनिवर्सिटी की डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शंस (डीयूआई) प्रो. रूमिना सेठी इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं जबकि आईआईएमसी, नई दिल्ली के डीन एकेडमिक अफेयर्स और कॉलेज के पूर्व छात्र सेमिनार में प्रो.गोविंद सिंह सम्मानित अतिथि थे। जीडीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महा सचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी भी इस मौके पर मौजूद थे।

इस नेशनल सेमिनार  का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन में समाचार पत्रों, रेडियो, टेलीविजन, सिनेमा और लोक मीडिया सहित विभिन्न मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डालना था। साथ ही वर्तमान में भारतीय मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र द्वारा हासिल की गई गौरवशाली ऊंचाइयों के साथ-साथ संस्कृति पर मीडिया के प्रभाव के बारे में मंथन करना भी एक अन्य उद्देश्य था। सेमिनार में पैनल डिस्कशन का आयोजन भी किया गया जिसमें द ट्रिब्यून की पूर्व सहायक संपादक आरुति नय्यर आकाशवाणी और दूरदर्शन (चंडीगढ़ और जम्मू) के कार्यक्रम प्रमुख संजीव दोसांझ, वरिष्ठ पत्रकार सौरभ दुग्गल व मयंक मिश्रा के अलावा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जनसंपर्क अधिकारी दीपकमल सहारण ने अपने विचार रखे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने मीडिया के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जानकारी देने के लिए मीडिया प्रोफेशनल्स का आभार व्यक्त किया। कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ.मधु शर्मा ने भी मीडिया से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और इस छात्रों को कई मंत्र दिए।

पैनल डिस्कशन में पत्रकारिता में नैतिकता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया। इस दौरान वर्तमान मीडिया परिदृश्य के संदर्भ में पत्रकारिता के भविष्य के बारे में चर्चा की दई। मीडिया प्रोफेशनल्स ने पत्रकारिता में आए बदलाव को लेकर अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस तरह से पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के आने के बाद से पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव आया है और खबरों की विश्वसनीयता को बनाए रखना कितना जरूरी है।

इससे पहले प्रो. रुमिना सेठी ने पत्रकारिता और जनसंचार में करियर की संभावनाएं तलाश रहे छात्र-छात्राओं को पत्रकारिता की नैतिकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि किस तरह से आज पत्रकारिता का दौर बदला है और सोशल मीडिया पर खबरें तेजी से फैलती हैं।  प्रो. गोविंद सिंह ने कॉलेज में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया और पत्रकारिता से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र के बदलते परिदृश्य में बदलाव पर भी प्रकाश डाला।  कॉलेज के इंग्लिश विभाग की  डॉ. अर्चना वर्मा सिंह, गगनप्रीत वालिया, रितिका सिन्हा की अध्यक्षता में तकनीकी सत्र आयोजित किया गया। समापन सत्र की अध्यक्षता पंजाब यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज की चेयरपर्सन डॉ. भवनीत भट्टी ने की। कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ. प्रिय चड्ढा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मोहित पुंज ने छात्रों को फिल्म निर्माण की कला से करवाया रूबरू

एसडी कॉलेज में ‘लाइट्स, कैमरा, करियर’ शीर्षक से टॉक का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 26सितम्बर :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब द्वारा मंगलवार को ‘लाइट्स, कैमरा, करियर’ शीर्षक से टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता कॉलेज के पूर्व छात्र और वर्तमान में बॉलीवुड उद्योग में फिल्म निर्माता के रूप में काम कर रहे मोहित पुंज थे। उन्होंने ‘टूथ परी’, ‘सोरारई पोटरू रीमेक’ और ‘बारामूला’ जैसी प्रमुख प्रोजेक्ट्स में अनिल कपूर, अजय देवगन, यामी गौतम, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और तब्बू जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया है।

सत्र की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के स्वागत भाषण से हुई और मोहित पुंज ने फिल्म निर्माण की गतिशीलता पर प्रकाश डाला और छात्रों को अपने रचनात्मक दिमाग को फिल्म निर्माण और निर्माण की कला की ओर मोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। पुंज ने छात्रों को फिल्म निर्माण की कला के साथ-साथ फिल्म उद्योग में रोजगार के अवसरों से रूबरू कराने के उद्देश्य से छात्रों के साथ बातचीत की। छात्रों ने फिल्म उद्योग की गतिशीलता की व्यापक समझ के लिए फिल्म निर्माण, पटकथा लेखन और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया सीखी। उन्होंने फिल्म निर्माण के पेशे में अपने प्रयास और कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में अपने पहले कार्य अनुभव के बारे में बताया।

बातचीत के बाद सवालों का दौर शुरू हुआ  जहां छात्रों को उनसे सीधे बातचीत करने का अवसर मिला। टॉक में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्होंने फिल्म निर्माण के पहलुओं के अध्ययन के लिए छात्रों के साथ ऑनलाइन संसाधनों पर भी चर्चा की। रीडर्स क्लब के संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह ने अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया और फिल्म निर्माण पर व्यावहारिक और यादगार बातचीत की सराहना की।

सोशल मीडिया पर वायरल झूठी खबरें पत्रकारिता व समाज के लिए चुनौती : डॉ पंकज गर्ग

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 सितम्बर :

सोशल मीडिया (फेसबुक तथा वट्सएप) में आए दिन वायरल हो रही झूठी खबरें पत्रकारिता तथा समाज के लिए आज चुनौती बन चुकी है। सोशल मीडिया पर फैली झूठी खबरों की वजह से लोगों को बहुत बडा नुकसान उठाना पड रहा है। जब तक खबरों की प्रमाणिकता का सही प्रकार से मूल्याकंन नहीं किया जाएगा, तब तक इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगना संभव नहीं है। उक्त शब्द चितकारा यूनिवर्सिटी राजपुरा पंजाब से आए एसोसिएट प्रोफेसर एवं फैक्टसशाला ट्रेनर डॉ पंकज गर्ग ने कहे। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, वुमेन स्टडी सेंटर व वुमेन सेल के संयुक्त तत्वावधान में फैक्टस चौकिंग एवं इंफोरमेशन लिट्रेसी विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्यक्ष परमेश कुमार की देखरेख में हुआ।

डॉ पंकज गर्ग ने कहा कि कहा कि लोगों की सोच को तब्दील करने के लिए आज सोशल मीडिया को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल झूठी फोटोज़ व विडियों को हम वैरीफाई किए बैगर आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वट्सअप पर हर रोज 100 बिलियन मैसेज सांझा होते है। अन्य सोशन नेटवर्किंग साइट का भी यही हाल है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बहुत सारी विडियो व फोटो दिखाकर उसकी प्रमाणिकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुलग क्रोम में गुगल रिवर्स इमेज सर्च, सर्च बाई इमेज, टीनआई इत्यादि के जरिए फोटो व विडियो को वैरीफाई किया जा सकता है। टाइम टूल के जरिए पता लगाया जा सकता है कि वह फोटो कब खिंची गई। ऑब्जर्वेशन के जरिए भी सही गलत का पता लगाया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि झूठी व सच्ची खबर में क्या अंतर है, आज इसे समझने की बेहद जरूरत है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे खबरों व फोटो की प्रमाणिकता को जांचें बिना आगे फारवर्ड न करें। परमेश कुमार ने कहा कि हमें ज्यादातर सूचना सोशल मीडिया से मिलती है। ये सूचनाएं कितनी सही या गलत है, इसकी हमें जानकारी नहीं होती। सभी को फैक्टस चेकिंग की नॉलेज होना बेहद जरूरी है। ताकि झूठी खबरों को वायरल होने से रोका जा सकें।  

हमें जिस भी प्लेटफॉर्म मिल रही सूचना मिल रही है, उसकी प्रमाणिकता जांचना बेहद जरूरी है। झूठी खबरें चंद सेकिंड्स में वायरल हो जाती है। जिसका समाज व लोगां पर विपरित असर पडता है।  

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वुमेन सेल इंचार्ज डॉ मीनाक्षी सैनी, वुमेन स्टडी सेंटर इंचार्ज डॉ मीनू गुलाटी, पत्रकारिता विभाग की प्राध्यापिका पायल व वंशिका गुप्ता ने सहयोग दिया।   

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

  • जिला यमुनानगर को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ
  • लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से 30 माह में बनकर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज,
  • प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को पूरा करेंगे हर जिले में बनने वाले मेडिकल कॉलेज-मनोहर लाल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 सितम्बर :

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यमुनानगर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए गांव पांजुपुर में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को लगभग 30 माह में पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय की ले-आउट प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और परिसर में पौधा रोपण भी किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चारण के बीच राजकीय मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज परियोजना की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत 100 सीटों का मेडिकल कालेज, 500 बैड का अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी संस्थान का भी निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना की घोषणा वर्ष 2021 में की गई थी और वर्ष 2022 में इस कॉलेज का नामकरण किया गया था। अब इस कॉलेज का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को स्वस्थ रहने का प्रयास करना चाहिए, इसके लिए नियमित रूप से योगा, सैर, साइकिलिंग करने के साथ-साथ खानपान पर नियंत्रण रखना चाहिए। राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोल रही है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जितनी भी घोषणाएं की थी उनको धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। सरकार ने निरोगी योजना के तहत प्रथम चरण में 1 लाख 80 हजार रुपए तक आय वाले प्रदेश के 1 करोड़ 41 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभी तक 21 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है और आने वाले 1.5 साल में इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की और प्रदेश सरकार ने इसे आगे बढ़ाकर चिरायु योजना को लागू किया है। सरकार ने अभी हाल में ही 3 लाख की आय वाले व्यक्ति को भी 1500 रुपए प्रीमियम देने के बाद योजना का लाभ देने का निर्णय लिया। इस योजना के तहत 15 हजार परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है और जल्द ही यह संख्या 50 हजार पहुंच जाएगी।

इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं में हुई है बढ़ोतरी – कंवर पाल

हरियाणा के वन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से यमुनानगर के साथ-साथ आस-पास के राज्यों के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी। इस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल सेवाओं को दोगुना किया गया है और डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का काम किया जा रहा है। इस हल्का में भी 12 बेड के 2 अस्पतालों को 30-30 बेड का और डिस्पेंसरी को अस्पताल बनाया गया है। इस सरकार के कार्यकाल में पिछली सरकार के कार्यकाल से 3 गुणा से ज्यादा स्वास्थ्य क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, एसएस बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन भोपाल खदरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर मदन चौहान,  जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम अमित गुलिया, रोजी मलिक आनन्द, राम निवास गर्ग सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज ने साइक्लोथॉन यात्रा का किया स्वागत

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25  सितम्बर :

नशा मुक्त यात्रा के दौरान कॉलेज प्रिंसिपल एवं छात्राएं



 नशामुक्त हरियाणा के संदेश को लेकर निकाली गई साइक्लोथॉन यात्रा का डीएवी गर्ल्स प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों व छात्राओं ने कॉलेज के बाहर जोरदार अभिनंदन किया। टीचर्स व छात्राओं ने हाथों में झंडे व पोस्टर के साथ यात्रा में शामिल लोगों को उत्साहवृर्द्धन किया।  एनएसएस यूनिट -1 व 2 की स्वयंसेविकाओं , एंटी तंबाकू सेल व खेल विभाग की छात्राएं अग्रसेन चौक से ही यात्रा में शामिल हुई।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिहाज से प्रदेश सरकार ने जो साइक्लोथॉन यात्रा निकाली है, वह सराहनीय कदम है। जागरूकता के द्वारा ही नशे को जड से खतम किया जा सकता है। यात्रा का अभिनंदन करने के लिए कॉलेज स्टाफ व छात्राओं मे ंउत्साह देखा गया। सुबह छह बजे ही स्टाफ व छात्राएं कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गई। जब यात्रा कॉलेज के बाहर से गुजरी तो छात्राओं ने वंदे मातरम व भारत मां की जय के नारों को उद्घोष किया। यात्रा में शामिल युवाओं व बच्चों का हौसला बढाया। 

जीजीडीएसडी कॉलेज को नैक ग्रेडिंग में मिला ए+ ग्रेड

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  – 23       सितम्बर :

 सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज को मूल्यांकन के बाद नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) की ओर से ए+ ग्रेड दिया गया है। नैक असेसमेंट के चौथे साइकिल में कॉलेज ने 4 में से 3.33 का स्कोर किया है। शनिवार को कॉलेज में शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। यह उपलब्धि जीजीडीएसडी कॉलेज को चौथे साइकिल में मूल्यांकन किए गए भारतीय कॉलेजों के चुनिंदा समूह में रखती है।


इस महीने 12 और 13 सितंबर को नैक की पीयर टीम ने कॉलेज कैंपस का दौरा किया था। यूजीसी द्वारा दो दिवसीय ऑन-साइट विजिट पर भेजी गई नैक टीम के अध्यक्ष डॉ. पीए इनामदार यूनिवर्सिटी, पुणे के वाइस चांसलर  डॉ. एमडी लॉरेंस थे। जेएनयू, नई दिल्ली के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के डीन और इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश के चेयरपर्सन डॉ. मनुकोंडा रवीन्द्रनाथ और श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के डॉ.रवींद्र कुमार टीम के सदस्य थे।


पीयर टीम ने विभिन्न मानदंडों के आधार पर कॉलेज के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया था। नैक ने 7 मानदंडों के तहत कॉलेज का मूल्यांकन किया जिसमें पाठ्यचर्या संबंधी पहलू, टीचिंग लर्निंग एंड इवेल्युशन, रिसर्च, नवाचार और विस्तार, बुनियादी ढांचे और सीखने के संसाधन, छात्र समर्थन और प्रगति, शासन, नेतृत्व और प्रबंधन और संस्थागत मूल्य और सर्वोत्तम अभ्यास शामिल थे।


जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने डाटा की गहन समीक्षा और मूल्यवान सुझावों के लिए नैक पीयर टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने इस उल्लेखनीय उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान के लिए फैकल्टी, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों का धन्यवाद किया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की प्रेसिडेंट डॉ. वैशाली शर्मा ने समय-समय पर उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रिंसिपल, छात्रों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों के प्रयासों की सराहना की।

खालसा कॉलेज मोहाली में आरंभिक अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र  की शुरुआत 

कॉलेज प्रिंसीपल ने बताया कॉलेज के रूल्स रेगुलेशन, कहा, अनुशासन में रहकर करें शिक्षा ग्रहण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23 सितम्बर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस-3ए, मोहाली में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के शुभारंभ के अवसर पर आरंभिक अरदास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखवाया गया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई।

आयोजन में मुख्यातिथि के तौर पर खालसा कॉलेज गवर्निंग काउंसिल, अमृतसर के मेंबर जे एस गिल,  फेज 3 ए मोहाली की पार्षद जसप्रीत कौर, राजा कंवरजोत सिंह, अनहद फाउंडेशन मोहाली के डायरेक्टर अमनदीप सिंह व अन्य मेहमानों ने शिरकत की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी और कॉलेज फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने खालसा कॉलेज अमृतसर के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया और  खालसा कॉलेज मोहाली के विकास कार्यों की प्रशंसा की। प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को कॉलेज के रूल्स रेगुलेशन  तथा कॉलेज से सम्बधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रह कर शिक्षण कार्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ( ABRSM)

विनोद कुमार/परमजीत कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 सितम्बर :

 इस वर्ष का शिक्षा भूषण सम्मान प्रो मीनाक्षी जैन, प्रो कुलदीप चंद अग्निहोत्री एवं डॉ संजीवनी केलकर को दिया जाएगा ।

शैक्षिक फाउंडेशन और अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से शिक्षा और समाज जीवन के क्षेत्र में असाधारण और उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन शिक्षाविदों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाला प्रतिष्ठित शिक्षा भूषण सम्मान इस वर्ष प्रो मीनाक्षी जैन दिल्ली, प्रो कुलदीप चंद अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश एवं डॉ संजीवनी केलकर महाराष्ट्र को देने की घोषणा की गई है , यह सम्मान 2 अक्टूबर को नागपुर में आयोज्य एक भव्य समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबले एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद मुनि द्वारा प्रदान किया जाएगा , कार्यक्रम में शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री श्री महेंद्र कपूर, सह संगठन मंत्री श्री गुंथा लक्ष्मण , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार एवं देश के विभिन्न राज्यों से विद्यालय एवं उच्च शिक्षा के शिक्षक उपस्थित रहेंगे,

उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राष्ट्रीय विचारों से प्रेरणा ले कर पूर्व प्राथमिक से विश्वविद्यालय तक के 12 लाख से अधिक शिक्षकों का 35 वर्षो से निरंतर कार्यरत संगठन है, 2015 से महासंघ के द्वारा शिक्षा और समाज  हेतु प्रेरणीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षाविदों का सम्मान करने हेतु ‘ शिक्षा भूषण ‘ अखिल भारतीय शिक्षक  सम्मान के अंतर्गत प्रशस्तिपत्र, रजत चिन्ह और 1 लाख की राशि देने की परंपरा बनी हुई है , इस सम्मान हेतु  देशभर से ऐसे शिक्षाविदों की खोजबीन कर नामित किया जाता है जिन्होंने संपूर्ण जीवन शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए भारतीय गुरु परंपरा के प्रकाश में समर्पित किया है ,

इस वर्ष के शिक्षा भूषण सम्मान हेतु चयनित व्यक्तित्व*

व्यवसाय से मूलतः चिकित्सक डॉ. संजीवनी केलकर ने दलित बस्तियों के गरीब बच्चों के पठन-पाठन की सामग्री का वितरण कर ,उनमें शिक्षा, स्वच्छता और कर्म योग की अलख जगाकर नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सर्वोतम कार्य किया है, डॉ. केलकर का संपूर्ण जीवन शिक्षा से वंचित वर्ग के बालकों को बेहतर शिक्षा दिलाकर बेहतर नागरिक बनाने में ही समर्पित रहा है, शिक्षा को ही जीवन का आधार मानने तथा शिक्षा को  अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का जीवनसूत्र मानने वाली डॉ. केलकर ने जीवन भर अपने विचार और व्यवहार में समानता प्रदर्शित की है, संजीवनी केलकर ने ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण में भागीदारी करते हुए आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्रों में लगभग 12000 विद्यार्थियों का स्थानीय भाषा (मराठी) माध्यम से शिक्षा व्यवस्था, जल संकट से ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 45000 लोगों को क्षमता के जल संरक्षण हेतु टैंकों का निर्माण और टैंकों में जल भराव की समुचित व्यवस्था का बीड़ा उठाया है, 

डॉ. मीनाक्षी जैन मध्यकालीन और औपनिवेशिक भारत की एक प्रसिद्ध इतिहासकार हैं, भारतीय संस्कृति के आधार राम और उनकी साकेत नगरी अयोध्या पर सूक्ष्म और परिष्कृत कार्य करने वाली राजनीतिक विज्ञान की शिक्षिका तथा इतिहासकार, औपनिवेशिक भारत में सती प्रथा के उन्मूलन के साथ सुधारवाद की साधिका, डॉ जैन ने अनेक पुस्तकों का लेखन किया है, डा जैन ने सती प्रथा पर असाधारण कार्य किया और निष्कर्ष दिया कि ब्रिटिश सरकार ने भारत में सती प्रथा को बढ़ा चढ़ा कर गलत ढंग से प्रस्तुत किया, 2020 में भारत सरकार ने भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्मश्री’ से  डा जैन को सम्मानित किया, भारतीय जीवन दृष्टि, भारतीय सभ्यता और भारतीय चिंतन पर मौलिक विचारों को डा मीनाक्षी जैन ने स्थापित किया है,

प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री  सीमांत तथा पर्वतीय प्रदेशों के समग्र अध्येता, हिंदी भाषा और साहित्य के मूर्धन्य मनीष, सचेतन साहित्यकार, भारतीय संस्कृति के प्रबल साधक, राष्ट्रवादी विचारक, प्रखर विधि विशेषज्ञ और मानवता के प्रबल पक्षधर रहें हैं, प्रो. अग्निहोत्री को भारत तिब्बत सहयोग मंच के संयोजक के रूप में ‘ तिब्बत को चीन से मुक्ति’ आंदोलन का नेतृत्व करने पर एवं आपातकाल में बंदी बनाया गया था, आपने पूर्व में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में अंबेडकर पीठ के चेयरपर्सन, विश्वविद्यालय के धर्मशाला स्थित केंद्र में निदेशक और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में अनुकरणीय कार्य किया है, अब तक उनकी 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, प्रो. अग्निहोत्री को केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा द्वारा साहित्य सेवाओं के लिए सम्मान, उत्तर प्रदेश के हिंदी संस्थान द्वारा  ‘साहित्य भूषण सम्मान,’ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के साहित्य और जीवन पर लिखी पुस्तक के लिए विष्णु प्रभाकर पुरस्कार तथा भारत सरकार एवं फिजी सरकार द्वारा विश्व हिंदी सम्मेलन में ‘विश्व हिंदी सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।

25 सित्मबर को मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर जिला यमुनानगर को मुख्यमंत्री देंगे मनोहर सौगात : शिक्षा मंत्री 

लगभग 997 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा मेडिकल कॉलेज : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 सितम्बर :

हरियाणा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने का हरियाणा सरकार ने फैसला अभी कुछ समय पहले किया था, मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन भी उपलब्ध कर ली गई है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 25 सितंबर को सुबह 10:00 बजे जिला यमुनानगर के पांजूपूरा गांव में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज का नाम श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी के नाम पर रखा गया है ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में लगभग 997 करोड रुपए की लागत आएगी और यह कॉलेज बनने से जिला यमुनानगर में रहने वाले नागरिकों सहित इसके आसपास के क्षेत्र के नागरिकों को भी अत्यधिक लाभ पहुंचेगा,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि नशे के खिलाफ हरियाणा सरकार ने जबरदस्त मुहिम चला रखी है ,इसी को लेकर साईक्लोथोन यात्रा 1 सितंबर से पूरे हरियाणा में घूम रही है, यह साईक्लोथोन यात्रा 24 सितंबर को जिला यमुनानगर में सढौरा क्षेत्र के पहाड़ीपुर नाके से प्रवेश करेगी और उसके बाद बिलासपुर होते हुए जगाधरी जेल,जगाधरी रेस्ट हाउस मोड़, जगाधरी बस स्टैंड,जगाधरी मटका चौक होते हुए जगाधरी अग्रसेन चौक पहुंचेगी, रात्रिकालीन विश्राम के बाद 25 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 7:00 बजे साईक्लोथोन यात्रा को जगाधरी अग्रसेन चौक से हरी झंडी दिखाकर आगे की लिए रवाना करेंगे ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा की नशे के खिलाफ वर्तमान हरियाणा सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, कड़े कानून बनाए जा रहे हैं ,युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह साईक्लोथोन यात्रा कारगर कदम साबित होगी, ज्यादा से ज्यादा युवाओं सहित सभी नागरिकों को इस साईक्लोथोन यात्रा का हिस्सा बनकर नशे के खिलाफ मुहिम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए ,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि हजारों भाजपा कार्यकर्ता इस साईक्लोथोन यात्रा में आम नागरिकों के साथ शामिल हो। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।