विकट परिस्थितियों में हौसला खोने की बजाए हुनर निखारने पर करें काम : मोनिका शर्मा

  • हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी देखने उमडी छात्राओं की भीड

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप वीररवार को संपन्न हो गई। माउथ आर्टिस्ट मोनिका शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यशाला में छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया गया।  कार्यक्रम फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ। छात्राओं द्वारा तैयार हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे देखने के लिए छात्राओं की भीड उमडी नजर आई।

मोनिका शर्मा ने बताया कि बचपन में बीमारी की वजह से उनका शरीर अधरंग हो गया था। पूरी तरह से बिस्तर पर होने के बावजुद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने परिस्थितियों के सामने घूटने न टेक कर उनका डटकर सामना किया। पढाई के दौरान जब हाथ पांव नहीं चलते थे, तो उन्होंने मुंह से ब्रश पकड कर पेटिंग करने का अभ्यास किया। समाज में अलग पहचान बनाई। विकट परिस्थियों में हौसला खोने की बजाए हुनर को निखारने पर काम करना चाहिए।

डॉ मीनू जैन ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे मोनिका शर्मा से प्रेरणा लें। जिन्होंने अपने हुनर को निखारने के लिए अथक मेहनत की और समाज में अलग मुकाम हासिल किया। उन्होंने मोनिका शर्मा व हस्तकला कार्यशाला में परीक्षक लक्ष्मी, स्मृति धीमान व आयुषी राणा, नेहा , रीतिका, हरप्रीत, सोनिया को स्मृति चिंह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम, अमनप्रीत कौर  ने सहयोग दिया।

अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति और उनके समग्र विकास के बारे में चर्चा की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिस का आयोजन प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन के मार्गदर्शन में किया गया। इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी का पूरा मूल्यांकन करना था, जिसमें उसके शैक्षणिक प्रदर्शन, सामाजिक व्यवहार, पाठ्येतर गतिविधियों और अनुशासन के प्रति रुचि शामिल थी। माता-पिता के साथ चर्चा किए गए विभिन्न मुद्दों में कक्षाओं में उपस्थिति और विद्यार्थियों का समग्र विकास शामिल था।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने कहा कि माता-पिता के साथ इस बैठक को आयोजित करने का उद्देश्य एक छात्र के प्रदर्शन के बारे में माता-पिता और शिक्षकों के बीच किसी भी संचार अंतर को पाटना है। माता-पिता ने संबंधित विषय के शिक्षकों से मुलाकात की और बातचीत की।

उप प्रधानाचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रगति को अभिभावकों को दिखाया गया और उनके सुझावों को फीडबैक फॉर्म के माध्यम से नोट किया गया। पीटीएम समिति के संयोजक डॉ. मुकेश चौहान ने कहा कि माता-पिता की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक थी।

हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं बनेंगी स्वावलंबी : डॉ मीनू जैन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09   अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग व गांधी स्टडी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय हस्तकला वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को ज्वैलरी आर्ट, मोल्ड आर्ट, लिपनआर्ट, मैकरम आर्ट, टाई एंड डाई, हैंड एंब्रायड्री का प्रशिक्षण दिया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन फैशन विभाग की इंचार्ज मंजीत व गांधी स्टडी सेंटर इंचार्ज नीलम की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं गृह क्षेत्र व नौकरी दोनों कार्य बखूबी कर रही है। लेकिन कई बार परिस्थितिवश महिलाएं बाहर जाकर नौकरी नहीं कर पाती। ऐसे में हाथ का हुनर से वे जीविकापार्जन का साधन शुरू कर सकती है। वर्कशाप में छात्राओं को अलग-अलग कलाओं की पूर्ण जानकारी मुहैया करवाई जा रही है। ताकि वे भविष्य में स्वरोजगार शुरू कर सकें। कार्यशाला में कॉलेज की एल्युमिनी छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में लक्ष्मी ने ज्वैलरी आर्ट, स्मृति धीमान व आयुषी राणा ने मोल्डआर्ट, नेहा व रीतिका ने मैकरम आर्ट, हरप्रीत ने एंब्रॉयड्री व टाई एंड डाई में सोनिया ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को छात्राओं द्वारा तैयार वस्तुओं की प्रदर्शनी  लगाई जाएगी।

वर्कशाप के सफल आयोजन में सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, हरप्रीत, उर्वशी कांबोज व पूनम ने सहयोग दिया।

छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू होने की जरूरत : सौरभ तिवारी

327 छात्राओं ने आईटी फेस्ट मेें दिखाई प्रतिभा

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 06 अक्टूबर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से रीबूट आईटी फेस्ट का आयोजन किया गया। 327 छात्राओं ने आईटी प्रश्नोत्तरी, पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, पीपीटी प्रजेंटेशन व डीबगिंग में भाग लिया। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हरियाणा के डायरेक्टर सौरभ तिवारी मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ रचना सोनी की देखरेख में हुआ। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सौरभ तिवारी ने कहा कि आईटी फेस्ट के जरिए छात्राओं को नई चीजें सीखने का अवसर मिला है। जो कि उनके करियर में मील का पत्थर साबित होगा। छात्राओं ने कंप्यूटर क्राइम: बचाओ और रोकथाम, समाज पर टेक्नोलॉजी का प्रभाव व हेल्थ केयर एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन कंप्यूटिंग, इंपेक्ट ऑफ कंप्यूटर बेस कम्यूनिकेशन सहित अन्य विषयों पर पीपीटी प्रजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग व  निबंध लेखन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईटी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की शीतल, बी-वॉक द्वितीय वर्ष की शीतल व बीसीए अंतिम वर्ष की सिमरनजीत की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। बीसीए प्रथम वर्ष की इशिका खुराना, बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की ज्योति ने पहला, बीसीए द्वितीय वर्ष की अनुराधा ने दूसरा तथा बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की लक्षिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीबगिंग में बीसीए द्वितीय वर्ष की महक ने पहला व वंशिका ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बीसीए अंतिम वर्ष की महक व बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। पीपीटी प्रेजेंटेशन में बीएससी मैथ ऑनर्स अंतिम वर्ष की साक्षी ने पहला, बीएससी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की हरकीरत कौर व बी कॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन अंतिम वर्ष की सिमरन ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा बीसीएम अंतिम वर्ष की रूपाली व एमएससी अंतिम वर्ष की नीतू ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। निबंध लेखन में बीए कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष शीतल ने पहला, एमएससी प्रथम वर्ष की सपना राणा ने दूसरा तथा बीसीए प्रथम वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया।  

एस.डी. काॅलेज कैथल की छात्राओं ने इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 06 अक्टूबर :

स्थानीय आर.के.एस.डी. काॅलेज कैथल के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय जारी परिणामों में इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। दीपक शाक्य ने तीसरा एवं सपना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने इन उदीयमान विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो राजेश देशवाल, प्रो भावना सिंधवानी एवं डॉ रघुबीर लाम्बा भी उपस्थित रहे।

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 11 में पर्यावरण बचाओ और जीवन बचाओ पर हुआ चर्चा परिचर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 अक्टूबर :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 11 चंडीगढ़ में विश्व वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम में पर्यावरण बचाओ, जीवन बचाओ विषय पर चर्चा और परिचर्चा हुई।

                                 महाविद्यालय की पर्यावरण विभाग प्रमुख डॉक्टर जगदीश कौर ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संस्थापक और हरियावल पंजाब चंडीगढ़ महानगर के संयोजक प्रभुनाथ  शाही उपस्थित हुए और विद्यार्थियों के बीच बहुत ही सरल शब्दों में हम सभी के जीवन में पर्यावरण के महत्व को स्पष्ट किए। विद्यार्थियों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक पूरे चर्चा परिचर्चा में सहभागिता करते हुए पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया।

         एनवायरमेंट नोडल ऑफिसर और एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शाखा शारदा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अमृत कलश में पवित्र मिट्टी एकत्रित की गई और महाविद्यालय प्रांगण में पौधा रोपण करते हुए भारत माता के महान सपूतों को याद किया गया।

         प्रभुनाथ शाही ने बताया की आज सेक्टर 11 कॉलेज के छात्रों और अध्यापकों के बीच पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की चर्चा करते हुए बहुत ही सुखद अनुभव हुआ और आगे भी पर्यावरण, स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रमों में सदैव सहभागिता करते रहेंगे। अपने चर्चा के दौरान शाही ने सभी से आग्रह किया कि अपने दिनचर्या से सिंगल यूज प्लास्टिक को अवश्य दूर करें और जूट तथा कपड़े के थैले का उपयोग हमेशा करें जिससे पर्यावरण की रक्षा की जा सके। पेड़ लगाने के बाद इसकी समुचित देखभाल करें और पानी बचाने का विशेष संकल्प अपने जीवन में परिलक्षित करें।

          महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम अग्रवाल ने आज इस  कार्यक्रम के लिए सभी आयोजकों, विद्यार्थियों और मुख्य  वक्ता श्री प्रभुनाथ शाही का विशेष धन्यवाद किये।

खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 54 रक्तदानी विद्यार्थियों सहित फैकल्टी मेंबर्स ने किया महादान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 05 अक्टूबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस स्टडीज फेज 3 ए के रोटरी क्लब द्वारा रोटरी क्लब ऑफ मोहाली मिडटाउन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी की अध्यक्षता में आआयोजित किया गया था जिसमें 54 विद्यार्थियों सहित कॉलेज की फैकल्टी मेंबर्स, एन एन एस वालंटियर्स ने रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी तथा रोटरी क्लब ऑफ मोहाली मिडटाउन के प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह विर्क द्वारा डीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में डॉक्टर्स की टीम रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर से डॉ रोली अगरवाल के नेतृत्व में आई हुई थी।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने कॉलेज क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना की और विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नही। विद्यार्थियों द्वारा शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेना सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम उन लोगों की सहायता कर सकते है जिनको रक्त आपूर्ति के लियर अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए एक रक्तदानी को अन्यों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करना भी अपना पहला कर्तव्य समझना चाहिए।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं ने श्रमदान किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर के प्रांगण में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वेच्छा श्रमदान विद्यालय की अध्यापिकाओ और छात्राओं के द्वारा किया गया ।जिसमें कॉलेज कैंपस की सफाई की गई,  पौधों की  कटाई छँटाई की गई और छात्राओं ने कंप्यूटर लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट लैब की सफाई की ।इसी तहत ” गार्बेज फ्री इंडियन थीम” पर पोस्टर मेकिंग  प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर 1 घंटा श्रमदान करके इस अभियान को सफल बनाया गया। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है इसके महत्व को समझा और समाज को संदेश दिया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनीता सूद और श्रीमती शालिनी भांबरी ने किया और कहा कि इन श्रमदान क्रियाओं द्वारा इन्होंने जन आंदोलन की शुरुआत की एवं छात्राओं और अध्यापिकाओं की भागीदारी के द्वारा सभी लोग इसके महत्व को समझें और स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करें ।

कॉलेज प्राचार्या  डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रमदान के साथ” स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक पहल है यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154 वी जयंती पर श्रद्धांजलि एवं स्वच्छाजंली देने का प्रयास है।

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में शिक्षा के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग, इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी व एनसीआरटी दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना यमुनानगर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कैनेडा स्थित त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ इमबेंजी जॉर्ज  व एनसीआरटी डीडीयूजीकेवाई के सीईओ डॉ अश्वनी चौधरी मुख्य वक्ता रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर व इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी कनवीनर रीतिका भोला की देखरेख में हुआ। कॉलेज की 300 छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।  

डॉ जॉर्ज ने त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में संचालित एमबीए, नर्सिंग, साइक्लोजी, मेडिकल रिसर्च, फॉर्मेसी इत्यिादि विषयों में स्नातक व स्नतकोत्तर डिग्री की उपयोगिता बताई। स्कोलरशिप के जरिए कैनेडा में किस प्रकार से पढाई की जा सकती है, इसकी भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को पीआर  के लिए आवेदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विदेश में पढाई को लेकर छात्राओं की शंकाओं का निवारण किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत, लगन व एकाग्रता से सफलता अर्जित की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। पढाई के साथ-साथ काम करके विद्यार्थी आत्मनिर्भर भी बन सकते है। कार्यक्रम के दौरान  डॉ मीनू गुलाटी ने मंच संचालन किया।

पीजीजीसीजी-42 महाविद्यालय चण्डीगढ़ में मिलेट्स कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  04       अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42, चंडीगढ़ के गृह विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह – 2023 का उत्सव मनाने के लिए एक “मिलेट्स कुकरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने पूरे दिल से भाग लिया और वफ़ल जैसे विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों को पकाने की अपनी अभिनव प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिनमें रागी गोलगप्पे, ज्वार ढोकला, बार्नयार्ड कटलेट, ज्वार इडली, रागी चॉकलेट केला केक, ज्वार खीर, ज्वार नूडल्स और बाजरा मफिन आदि कुछ नाम बड़े प्रसिद्ध हैं।

प्रिंसिपल और मुख्य अतिथि, प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल ने आयोजकों और छात्राओं को उनकी प्रविष्टियों के लिए बधाई दी और उन्हें बाजरा के नए व्यंजनों को आजमाते रहने और जनता के बीच बाजरा की खपत के बारे में जागरूकता पैदा करने की सलाह दी। कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर डॉ. दीपिका कंसल, प्रमुख, रसायन विज्ञान विभाग और डॉ. श्वेता बाली, प्रमुख, कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग। इस कार्यक्रम में डीन, श्री सुरेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल, श्री जगनाथ उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की। निर्णायकमण्डल ने छात्राओं की प्रशंसा की और उल्लेख किया कि ये प्रतियोगिताएं उन्हें स्वस्थ और पोषण समृद्ध जीवन शैली अपनाने में मदद करती हैं, जिससे पोषण अभियान का महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा होता है, जो कि सुपोषित भारत, साक्षर भारत और सशक्त भारत बनाना है।

पहला पुरस्कार बीए तृतीय की सुश्री सुखमन को पपीते और रागी के लड्डू के साथ फॉक्सटेल बाजरा सलाद की अनूठी प्रविष्टि के लिए मिला। दूसरा पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की सुश्री अंजलि कौशिक को उनकी स्वास्थ्यवर्धक ज्वार इडली के लिए मिला। तृतीय पुरस्कार बी.ए. तृतीय वर्ष की सुश्री ख़ुशी को उनके तीखे रागी गोलगप्पों के लिए प्रदान किया गया। दो सांत्वना पुरस्कार सुश्री अवलीन कौर बीए तृतीय को उनकी डिश ज्वार खीर के लिए और बीए तृतीय वर्ष की सुश्री अंकिता को ज्वार वफ़ल के लिए प्रदान किए गए।

गृह विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. मनप्रीत कौर ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपना उत्साह बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।