शुभकामना संदेश – हरियाणा महिला काँग्रेस

Sudha Bhardwaj,

It is with great pleasure that I extend my warmest greetings to Demokraticfront.com on the occasion of completing three years of dynamic journalism.
This special milestone offers us a chance to reflect upon their numerous achievements and to look to their future with confidence.I would like to commend Sareeka ji for her commitment,time and persistent efforts.
Please accept my best wishes for continued success in the years to come!
Sudha Bhardwaj,
State President
Mahila Congress Haryana

हरियाणा महिला कांग्रेस जब से स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आई है तभी से स्थानीय स्तर पर गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है । पार्टी की स्थानीय इकाइयों को भी महिला कांग्रेस का बड़ा सहारा रहता है।
देखने मे आया है कि महिला कार्यकर्ता और नेत्रियां जनसम्पर्क में ज़्यादा दक्ष हैं यही कारण हैं इनके कार्यक्रम और रैलियों की सफलता का श्रेय महिला कांग्रेस को मिलना चाहिए।
हरियाणा महिला कांग्रेस का नेतृत्व इस समय परिपक्व है
श्रीमती सुधा भारद्वाज संगठन की एक कुशल संचालिका हैं। काफी बार इनको इनके कार्यक्षेत्र में भी देखने का मौका मिलता है अपने व्यवहार, जनसम्पर्क, आत्मविश्वास के चलते अपने कार्य को बहुत ही कर्मठता और गरिमामयी तरीके से निभाती हैं। – सारिका तिवारी

.।

किरण मलिक

एक सभ्य सुदृढ समाज के निर्माण में भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ कहलाने वाला मीडिया जगत का विशेष योगदान है चंडीगढ़ क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम जागरूकता निष्ठा निष्पक्ष वह निर्भीकता से अपना फर्ज निभा रहा है।
मैं किरण मलिक, हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस , महासचिव डेमोक्रेटिकफ्रंट डॉट कॉम की तीसरी वर्षगांठ पर अपनी हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर रही हूं और इसी तरह आमजन की आवाज बनकर लोगों तक पहुंचाती रहे और निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का व्यक्तित्व रखने वाली सारिका तिवारी जी हमेशा अपनी लेखनी से लोगों का मार्ग प्रशस्त करती रहें मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं

.।

संजीदगी और कर्मठता ही पहचान है किरण की
बहुत ही संजीदा और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग महिला कांग्रेस की महासचिव श्रीमती किरण मलिक अकसर कार्यक्षेत्र में ही देखी जाती हैं। हरियाणा के किसी निकाय के चुनाव हो, विधानसभा के या फिर सांसदीय चुनाव किरण जी कार्य करने वालों की पहली पंक्ति में दिखाई देती हैं। पीड़ित और शोषित लोगों के हक़ में सरकार से भी टक्कर लेने से भी नहीं हिचकिचाती । किसान आंदोलन में व्यक्तिगत तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार किसानों का समर्थन कर रही है। – सारिका तिवारी

रुचि शर्मा

प्रिय सारिका तिवारी जी सफलता पाने का कोई मंत्र नही होता यह तो सिर्फ कड़ी मेहनत और कडे संघर्ष का नतीजा होता है वो अपने किया और कर रहे हो यह निश्चय ही प्रसन्ता की बात है कि “डेमोक्रेटिक फ्रंट” ने अपने प्रकाशन के तीन वर्ष सफलता पूर्वक पूरे कर लिए है . निसंदेह इस सफलता के पीछे आपकी कर्मठता ,योग्यता ,दूरदृष्टि और अच्छी नीतियों का योगदान है.इससे पहले हम आपकी इन तमाम विशेषताओं को आप के लोकप्रिय www.demokraticfront.com वेब पोर्टल के माध्यम से देख चुके हैं,जिसे आप पिछले 3 वर्षों से कुशलता के साथ चला रहे हो
मैं इस ख़ुशी के मौके पर आपको अपनी असीम शुभ कामनाएं देती हूँ . साथ ही सर्व शक्तिमान प्रभु से प्राथना है कि आपका https://www.demokraticfront.com वेब पोर्टल दिन दुनी रात चौगिनी तरक्की करे .मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की https://www.demokraticfront.com समाचार पत्र की सफलता का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा. पुनः शुभकामना और बधाई के साथ हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव व सोशल वर्कर रुचि शर्मा

पार्टी के प्रति समर्पित रूचि शर्मा का जनसम्पर्क और वाक कौशल है कमाल
बहुत ही मिलनसार और हँसमुख श्रीमती रुचि शर्मा महिला कांग्रेस की हैं इनको जनसम्पर्क की श्रेष्ठ विभूति कहा जाए तो अतिशयोक्ति न होगी। देश विदेश में होने वाली हर घटना पर नज़र रखना और उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करना इनकी खासियत में शामिल है। – सारिका तिवारी

.

.

.