Sunday, January 5

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 31        दिसंबर :

अंबाला छावनी में आयोजित कार्यक्रम में आज चेयरमैन विजय कुमार ने बताया कि एमएसएमई प्रोमोशन काउंसिल इंडिया का वत्सलया बंगा को हरियाणा का वाईस चेयरमैन हरियाणा नियुक्त किया गया। इसके साथ ही अर्चना अनेजा को जिला डायरेक्ट फोरम अंबाला, पवन अनेजा नेशनल अध्यक्ष, डिप्टी वाइस चेयरमैन यशपाल आटवल नीरज मल्होत्रा सोनीपता सनी नागपाल , भावना डिप्टी  भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि लोग एमएसएमई लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना है। एमएसएमई गवर्नमेंट व बैंकों के बीच एक ब्रिज का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद बैंकों का स्तर बढ़ा है। एमएसएमई के बारे में लोग सिर्फ एक छोटा सा लोन समझते हैं। एमएसएमई में 1074 सरकारी योजनाओं के तहत सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता है। देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत योगदान एमएसएमई का है। पीएम मोदी ने जनता के यह स्कीम श् शुरू की है। हमारी टीम जनता के बीच जाकर प्रचार कर रही है, ताकि लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।

इस दौरान वत्सलया बंगा  ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे दी गई है उसे पूरी ईमानदारी  से किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाई जाएगी जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सके और अपना रोजगार अपना सके।