Wednesday, September 10

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 11 अप्रैल :

चंडीगढ़: निसान मोटर इंडिया ने हैट्रिक कार्निवल लॉन्च करने का एलान किया है। देशभर में 1 से 30 अप्रैल, 2025 तक चलने वाले इस कार्निवल के तहत लिमिटेड टाइम ऑफर्स प्रदान किए जाएंगे। इससे देशभर में मौजूदा क्रिकेट सीजन और नवरात्रि के उत्सव का उत्साह बढ़ेगा। इस अनूठे कैंपेन के तहत बेनिफिट्स की हैट्रिक का मौका मिलेगा। इस ऑफर के साथ यह निसान की गाड़ियों को घर लाने का सबसे शानदार मौका है।

हैट्रिक कार्निवल के दौरान निसान की खरीद पर ग्राहकों को हर खरीद के साथ एक सोने का सिक्का व 10,000 रुपये तक के कार्निवल बेनिफिट के साथ कुल 55,000 रुपये तक के लाभ मिल सकते हैं

इस घोषणा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए निसान मोटर इंडिया डिजिटल, प्रिंट, इन्फ्लूएंसर आउटरीच और ओओएच के माध्यम से 360 डिग्री मीडिया कैंपेन भी चला रही है। इससे अधिकतम विजिबिलिटी एवं एंगेजमेंट सुनिश्चित होगा।

नवरात्रि के त्योहारी उत्साह और क्रिकेट के जुनून के साथ निसान इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ फेस्टिव बेनिफिट दे रही है। इससे यह ग्राहकों के लिए निसान डीलरशिप पर आने और अपनी पसंदीदा कार को घर ले जाने का सबसे शानदार मौका है।