अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देवेन सारसा ने देश का नाम रोशन किया । थाईलैंड के बैंकाक में कुरुक्षेत्र के देवेन सारसा ने ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया।
कुरुक्षेत्र से 20 किमी दूर सारसा गांव के देवेन सारसा ने थाईलैंड में आयोजित मुकाबले मेत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले देवेन सारसा ने ताइक्वांडो की चंडीगढ़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया था |
पांचवी कक्षा के छात्र देवेन सारसा पुत्र शिव कुमार ने बैंकाक की 2 दिवसीय ताइक्वांडो इंटरनेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया है। बैंकाक में चली इस प्रतियोगिता में अलग अलग देशों की विभिन्न टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।
मुकाबले में देवेन सारसा ने अंडर 10 की 29 किलोग्राम श्रेणी में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। विजेता छात्रा देवेन सारसा को स्कूल के अध्यक्ष गुरचरण सिंह ने भी स्कूल में सम्मानित किया और उनको बधाई दी व बताया कि विद्यार्थी के व्यक्तिगत एवं मानसिक विकास में खेलकूद का अपना अलग ही महत्व होता है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को भी इसी प्रकार मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0124.jpg880934adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-14 13:09:432024-10-14 13:09:49हरियाणा के बेटे देवेन सारसा ने बैंकाक में दिखाया दम
अंबाला शहर में विश्व हिन्दू तख्त और एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य के खिलाफ कट्टरपंथियों ने एक गंभीर साजिश रची है, जिससे माहौल गरमा गया है। बता दें कट्टरपंथियों ने कुछ दिन पहले गुरुद्वारा मंजी साहिब में शांडिल्य के करीबी स्वतंत्रता सेनानी जोध सिंह के बेटे त्रिलोचन सिंह की अंतिम अरदास में उन्हें श्रद्धांजलि देने से कट्टरपंथियों ने मना कर दिया और गुरुद्वारा में आकर मंच पर कब्जा कर लिया। परिवार द्वारा कहने के बावजूद भी कट्टरपंथियों ने गुरुद्वारा साहिब में ही माहौल को खराब कर दिया और गुरु घर में गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में गंदी राजनीति की। इस घटनाक्रम से नाराज शिव सेना हिंदुस्तान के प्रमुख पवन गुप्ता ने अंबाला शहर वीरेश शांडिल्य के निवास पर पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस घिनौनी राजनीति की कड़ी शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि खालिस्तान और भिंडरावाला समर्थकों की ऐसी गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और।
पवन गुप्ता ने कहा वीरेश शांडिल्य के साथ यह कृत्य निंदनीय है और कहा कि शांडिल्य पर गुरुद्वारा साहिब में यह कट्टरपंथी हमला तक कर सकते है इसलिए हरियाणा सरकार इसको लेकर उचित कदम उठाए। पवन गुप्ता ने हरियाणा सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि वह इस मामले में विश्व हिन्दु तख्त व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ बाबा सिद्दीकी जैसे हालात तक न पहुंचने दे। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार को तत्काल कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शांडिल्य जैसे हिन्दू नेता कैसे सुरक्षित रहें। पवन गुप्ता ने कहा पाकिस्तान हथियार तस्कर भी शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकी दे चुके है इसलिए पुलिस कोई भी कोताही ना बरते।
पवन गुप्ता और वीरेश शांडिल्य दोनों ने स्पष्ट किया कि सिख धर्म के दस गुरुओं का वे हमेशा सम्मान करते आए हैं और उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए वे अपने खून का कतरा-कतरा कुर्बान कर देंगे। हालांकि, उन्होंने कहा खालिस्तान और जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों से उन्हें किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं है और ना ही कट्टरपंथी हमारे रिश्तेदार है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। वहीं शिव सेना हिंदुस्तान प्रमुख ने खालिस्तान समर्थकों को भाई कन्हैया जी की कहानी सुनाई जिसमें कन्हैया जी दुश्मनों का उपचार करते थे। उन्होंने कहा वह हमेशा दुश्मनों के लिए भी भाई कन्हैया की तरह व्यवहार करेंगे भले ही उनकी कैसी भी सोच हमारे लिए हों।
पवन गुप्ता व शांडिल्य ने कहा कट्टरपंथी भिंडरावला की सोच पर चल रहे है और हम दस गुरुओं की सोच पर। समाज हमारी व उनकी सोच में फर्क देखेगा और फैंसला करेगा कि कौन गलत है व कौन सही। वीरेश शांडिल्य ने कट्टरपंथियों द्वारा की इस हरकत को भारत के लोकतांत्रिक और सांप्रदायिक सौहार्द्र के खिलाफ एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक तत्त्व उन्हें डराने या झुकाने में कभी सफल नहीं होंगे। शिव सेना हिन्दुस्तान प्रमुख पवन गुप्ता ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करे कि शांडिल्य के खिलाफ इस तरह के हमले फिर न हों। गुप्ता ने हरियाणा सरकार से मांग की कि वह कट्टरपंथी तत्त्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे ताकि प्रदेश में शांति और सद्भाव बनाए रखा जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/18dc2cdb-b119-4840-8a30-104e627f7add.jpeg9141600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-14 13:06:052024-10-14 13:06:07अंबाला में गुरुद्वारा में वीरेश शांडिल्य के साथ हुई घिनौनी राजनीति
नगर की प्राचीन धार्मिक संस्था श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला ग्राउंड में गत 30 सितम्बर से लगातार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जीवन पर आधारित लीलाओं का मंचन बाखूबी से किया जा रहा था। गत रात्रि रामलीला के मंच पर प्रभु श्री रामचंद्र जी के राजतिलक के साथ ही रामलीला मंचन का समापन हो गया। श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब रजि जैतो के प्रधान ईश्वर जिंदल, सरपरस्त दर्शन मित्तल चौधरी , चेयरमैन मानक शाह, सचिव नरेश मित्तल, उप सचिव सोनू फैटी व मीडिया प्रभारी पंकज जिंदल ने संयुक्त रूप से कहा कि इस लीला के मुख्य अतिथि एफ.सी. डोड इंडस्ट्रीज के मालिक विशाल डोड व राजीव कुमार थे जबकि सैशन जज बठिंडा श्री एम.के. शर्मा राजतिलक के विशेष अतिथि थे। आज के लीला मंचन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर श्री राम , माता सीता, लक्ष्मण आदि सहित राजतिलक के मंचन को आनंद और उत्साह के साथ देखा और सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर सराहना की। नगर के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चारण करके प्रभु श्री राम माता सीता आदि को सिंहासन पर बैठाया गया एवं राजतिलक किया गया । इस अवसर पर मोनू लूंबा टिंकू ढला, बिंदु सदियोडा, जीवन सिंह विक्की सदाबरतीय संजय जिंदल, नवीन गर्ग, हितेश शेरू गर्ग, विकास गुरु, विपिन अरोड़ा नंदी शर्मा अमनदीप बांसल, अंकुर गर्ग, पंकज जिंदल भावित गोयल एवं क्लब के समूह सदस्य उपस्थित हुए। इस 13 दिवसीय रामलीला मंचन में राम का किरदार अमनदीप बांसल, सीता का किरदार विवेक गोयल, हनुमान का किरदार पंकज जिंदल, रावण का किरदार हितेश शेरू गर्ग, दशरथ का किरदार खुशहाल तनेजा,बाली का किरदार आशीष बरगाडी, सुग्रीव का किरदार विपन अरोड़ा,जनक का किरदार नवीन गर्ग,सुख का किरदार बिंदू सदियोडा, विभीषण मानक शाह, सरूप नखा शिवा कुमार व सुषैन वैद्य संदीप शर्मा टोनी पाटिल ने बाखूबी से निभाया। रामलीला के दौरान सभी अभिनय ने अपने शानदार प्रदर्शन पर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों सैशन जज बठिंडा श्री एम के शर्मा व परिवार तथा विशाल डोड व राजीव डोड के परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के समूह कलाकारों व अन्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।मंच संचालन संदीप शर्मा टोनी पाटिल व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया। इसके अलावा रामलीला मंचन के सभी कलाकारों, पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ रामलीला के दौरान मानवता की निष्काम सेवा करने वालों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जज बठिंडा श्री एम. के.शर्मा अपने परिवार के साथ श्री राम दरबार में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया व अन्य।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0106.jpg12001600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-14 13:02:432024-10-14 13:02:45सैशन जज बठिंडा प्रभु श्री राम जी के राजतिलक समारोह में हुए शामिल
गायक बी प्राक ने चंडीगढ़ के लोगों से दोबारा जल्द ऐसा कार्यक्रम करवाने का वादा किया
बागेश्वर सरकार ने राधा रस का गायन कर भत्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 अक्टूबर:
श्री कृष्ण प्रिया जू संकीर्तन मंडल के तत्वाधान में सेक्टर 34 के मेला ग्राउंड में चल रहा वृन्दावन प्राक्टय उत्सव और श्री मद भागवत कथा का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।
विश्व विख्यात कथा व्यास परम पूज्य श्री इंद्रेश महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस यानी सातवें दिन कथा वर्णन में वृंदावन का वर्णन करते हुए उद्धव महाराज का वृंदावन के प्रति अपना भाव प्रकट किया। उन्होंने बताया कि उद्धव महाराज ने प्रभु से अगले जन्म में वृंदावन में एक वृक्ष रूप में आने का वर मांगा, क्योंकि ब्रजवासियों के चरण की धूल जब मुझ पौधा रूप पर उड़ कर आएगी, तो मैं उसी में निहाल हो जाऊंगा। उन्होंने बताया कि वृंदावन में आने के लिए देवी देवता भी तरसते है।
इद्रेश महाराज जी ने 7 दिन की श्रीमद् भागवत कथा के वर्णन रस के जरिए चंडीगढ़ की हवा और समृति में वृंदावन का रस घोल दिया। महाराज जी ने कहा कि आज कथा का विश्राम दिवस है और मेरा मन यहीं चंडीगढ़ में है। ऐसा लग रहा है जैसे वृंदावन छोड़ कर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि सैक्टर 34 की यह भूमि, जहा कथा हुई और कई पूजनीय संत यहां पधारे है, तो यह सामान्य भूमि नहीं है, यहां गिरिराज की किरपा है। उन्होंने शहरवासियों को कहा कि अब आप लोग जब जब सैक्टर 34 के पास से गुजरेंगे, तो इस भूमि को नतमस्तक जरूर कीजिएगा।
आज कथा के आखिरी दिन देवी चित्रलेखा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, (जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार या महाराज के नाम से भी जाना जाता है), भजन गायक चित्र विचित्र, गुजरात के भारतीय गायक कीर्तिदान गढ़वी ने कार्यक्रम में शिरकत की और अपने भजनों से भत्तों को निहाल किया। बागेश्वर सरकार ने राधा रस का गायन कर भत्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस विशाल भागवत कथा के आयोजक बालीवुड के प्रसिद्ध गायक बी प्राक और मुनीश बजाज ने कार्यक्रम में आने के लिए चंडीगढ़ के लोगों का धन्यवाद किया और दोबारा जल्द ऐसा कार्यक्रम करवाने का वादा किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241013-WA0058.jpg8641296adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-14 12:59:222024-10-14 12:59:25श्री मद भागवत कथा और वृन्दावन प्राक्टय उत्सव धूमधाम से संपन्न
साईं इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सुधीर स्वामी की बेटी मान्या स्वामी के जन्मदिन पर बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में एक भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 11 लड़कियों ने भाग लिया जिसमें अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान शीतल व राखी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पुजा व दीपा ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल व प्रयास संगठन अध्यक्ष नवीन दहिया जी रहे व जज के रूप में सुनीता दहिया,नवीन खांडा, बिजेंद्र जांगडा, रोहित राठोड़ भी इस प्रतियोगिता में शामिल रहे नवीन दहिया जी ने बताया की हमें बेटीयों को पढ़ाना चाहिये ओर उनको आगे बढ़ाना चाहिये ओर हमें ग्रामीण मानसिकता से अपना चाहिए बेटा व बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। भाषण प्रतियोगिता के बाद एक सामूहिक चर्चा भी छात्राओं के साथ की गई जिसमें उनकी जिन्दगी के व्यक्तिगत अनुभवों पर बात की गई। सभी छात्राओं ने बताया के आज के माहौल में और पहले के माहौल में काफी अंतर है और अब उन्हें परिवार की तरफ़ से किसी खास भेदभाव का सामना नही करना पड़ रहा। सभी सरकारें भी समय समय पर इस दिशा में कार्य कर रही हैं ताकी समाज की लड़कियों को लेकर मानसिकता में बदलाव आ सके,इस कार्यक्रम में साई इंस्टीट्यूट संचालिका चेतना स्वामी व स्टाफ और सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0093.jpg9601280adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-14 12:55:382024-10-14 12:55:43बेटी बचाओ बेटी बचाओ के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता करवाई गई
शहरवासियों को शुद्व और हाइजीन फ़ूड आइटम्स उपलब्ध करवाने का किया वादा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, नवांशहर, 14 अक्टूबर:
मिठाई, डेयरी उत्पाद, फास्ट फूड और भारतीय व्यंजनों में जाना माना नाम गोपालज ने अपने व्यवसाय क्षेत्र का विस्तार करते हुए अपने नए आउटलेट का शुभारंभ किया है। गोपालज के इस 20वें आउटलेट का आज से नवांशहर में चंडीगढ़ चौक में शुरू किया गया है। गोपालज का नवांशहर में यह आउटलेट स्वाद प्रेमियों को न केवल खुशी प्रदान करेगा, बल्कि अपनी मिठाइयों, बहु- व्यंजन भोजन और शादी व पार्टी के उपहार पैकिंग के साथ खुशियां की सौगात फैलाएगा। इस मौके पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सरदार लाल सिंह और डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर राजेश धीमान सहित शहर के गणमान्य शख्सियत भी उपस्थित थे। इनके अलावा गोपालज के डायरेक्टर शमशेर सिंह, अवतार सिंह, शरणजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, सनी, कनुप्रिया, मनिंदर कौर, भावना बत्रा सहित आमरा भी मौजूद थे।
गोपालज के डायरेक्टर मनिंदर सिंह ने बताया कि 6200 स्क्वायर फ़ीट एरिया में आकर्षक और मनलुभावन डिज़ाइन से तैयार यह आउटलेट नवांशहर के बेहद पॉश एरिया में शुरू किया गया है। यह आउटलेट लगभग 140 लोगों को को कैटर करेगा। उन्होंने बताया कि वो जिला प्रशासन और बिल्डिंग ओनर गगनदीप सिंह के आभारी हैं, जिन्होंने नवांशहर में उनके आउटलेट को स्थापित करने में भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने शहरवासियों से वादा किया कि अपने व्यंजनों, मिठाई और स्नैक्स के लिए मशहूर गोपालज उन्हें वही प्योर और हाइजीन फ़ूड आइटम्स उपलब्ध करवाएगा जिसके लिए वो जाना जाता है। उन्होंने बताया कि गोपाल स्वीट्स पिछले 60 साल से ज्यादा समय से लोगों की सेवा करता है। यह लोगों का प्यार ही है, जो आज गोपाल घर घर मे एक जाना पहचाना नाम है। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा से एक ही लक्ष्य रहा है लोगों को शुद्ध और हाईजेनिक मिठाई उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि जल्द ही खरड़ कुराली रोड, पटियाला संगरूर रोड और जीरकपुर में भी एक अन्य आउटलेट की शुरुआत होने जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि आने वाले एक साल में गोपाल स्वीट्स पंजाब और हरियाणा में अपने 09 नए और आउटलेट की शुरुआत करने जा रहा है।
गोपाल के डायरेक्टर शरणजीत सिंह ने कहा कि हमने क्वालिटी से कभी भी कंप्रोमाइज नहीं किया। यही वजह है कि कस्टमर्स गोपाल स्वीट्स के स्वीट्स व अन्य प्रोडक्ट्स पसंद करते हैं। शरणजीत सिंह ने कहा कि यहां तक खाेये की मिठाई का सवाल है तो हम अपना खोया खुद बनाते हैं, जिसके चलते खोये वाली मिठाई पर उन्हें पूरा विश्वास है कि वो जल्दी खराब नही होगी।
उन्होंने बताया कि चाहे मिठाई हो या स्नेक्स हर चीज को बनाने में हम क्वालिटी के साथ कभी समझौता नहीं करते। यही वजह है कि वर्षों से कस्टमर्स हमारे से जुड़े हुए हैं। लोगों का भरोसा जीतने के साथ ही ट्राईसिटी में 10 स्टोर हो गए हैं। इसके अलावा 4 पटियाला में, लुधियाना में 03 हो गए है। 1 धर्मपुर- हिमाचल और 1 अम्बाला और अब 1 नवांशहर में हो गया है। अब कुल 20 स्टोर हैं। अब जल्द ही अन्य शहरों में भी स्टोर खोलने की तैयारी है। जल्द ही जीरकपुर, कुराली, पटियाला और बरनाला में भी गोपालज के अन्य आउटलेट खुलने जा रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0337.jpg9601280adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-10-14 12:51:502024-10-14 12:51:53नवांशहर में गोपालज ने खोला अपना 20वां आउटलेट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। शाम के वक़्त अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार की ख़ुशी और उत्साह की वजह साबित होगी। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अक्टूबर:
अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अक्टूबर:
ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अक्टूबर:
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अक्टूबर:
किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
14 अक्टूबर:
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। अपने जरुरी कामों को निपटाकर आज आप अपने लिए समय तो अवश्य निकालेंगे लेकिन इस समय का उपयोग आप अपने हिसाब से नहीं कर पाएंगे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327